बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रहली दूसरा औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है जिले का : मंत्री गोपाल भार्गव◾ 23 करोड़ से निर्मित होगा औद्योगिक क्षेत्र

रहली दूसरा औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है जिले का : मंत्री गोपाल भार्गव

◾ 23 करोड़ से निर्मित होगा औद्योगिक क्षेत्र

सागर, 29 सितंबर 2022।
नौकरी लेने वाले नही बल्कि देने वाले बने। शासन सबको नौकरी नही दे सकता है। एक लाख पदों पर एक वर्ष में भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराए जायगे। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यान विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पटना, ककरी, रहली अधोसंरचना विकास कार्य एवं रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिरोलिया, पूर्व विधायक श्री भानु राणा, श्री सुरेश कपासिया, श्री अमित नायक, श्री पवन नायक, श्री पी सी मिश्रा, श्री संजय दुबे, श्री भरत सेमरा, डॉ. मनोज जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य,  विभागीय अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांड,े मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश पटेरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत श्रीमती ज्योति शिवहरे सहित गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे।


लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में पटना ककरी में औद्योगिक क्षेत्र के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि सभी नौजवानों को शासन सरकारी नौकरी प्रदान नहीं कर सकता। आप अपने स्टार्टअप से एवं आइडिया अपना उद्योग प्रारंभ करें एवं नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने। जिससे न केवल आपको बल्कि शासन को भी लाभ होगा ।
उन्होंने कहा कि  रहली में 55 एकड़ जमीन पर 23 करोड़ से अधिक की राशि से 137 बड़े उद्योग बनाने के लिए जगह स्थापित की जा रही है जिसपर शीघ्र ही बड़े-बड़े उद्योग लगाए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि रहली सहित अन्य क्षेत्रों के व्यक्ति यहां आकर उद्योग लगाएं एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करे।ं उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुत से कार्य होते हैं और उन कार्यों को करने के लिए अत्यधिक धन की आवश्यकता होती है ।


उन्होंने कहा कि सभी युवा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की स्टार्टअप योजनाओं का लाभ लेकर अपने उद्योग प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि यह जिले का दूसरा औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है पहला औद्योगिक क्षेत्र सागर में सिद्धगुवा में बन रहा है।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा नवरात्रि और गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर आज इस औद्योगिक नगरी की शुरुआत हो रही है इसलिए सभी अपनी पूरी शक्ति के साथ अपने-अपने उद्योग को प्रारंभ करें।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन शीघ्र ही 1 वर्ष में एक लाख सरकारी नौकरियां भरने के लिए भर्ती प्रारंभ कर रहा है उन्होंने कहा कि रहली की पटना काकरी उद्योग क्षेत्र में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपने माता-पिता पर बोझ न बने बल्कि उनके सहायक बन कर सहयोग करें ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र महानगर की तर्ज पर विकास कर रहा है। यहां से निकलने पर यह नहीं लगता कि यह छोटा विकासखंड है बल्कि यहां महानगरों की तर्ज पर स्विमिंग पूल बड़े-बड़े ब्रिज एवं शादी घर अच्छी सड़कें कॉलेज सब कुछ उपलब्ध है। अब उद्योग के लिए भी जगह मिल गई है ।उन्होंने कहा कि अपने-अपने उद्योग पूर्ण विकसित जगह पर लगाकर अपना उद्योग प्रारंभ करें एवं रोजगार के साथ स्वरोजगार प्रदान करें ।


कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री की प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से अपने रोजगार प्रारंभ करें और सब्सिडी प्राप्त कर अपने उद्योग को आगे बढ़ाएं । श्री आर्य ने कहा कि आप लोगों को आप कहीं भी किसी भी अनापत्ति की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सब कुछ एक ही जगह पर एक ही काउंटर पर मिलेगा।
उद्योग विभाग की  महा प्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने  कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। पूर्व में मंत्री श्री भार्गव द्वारा गणेश पूजन एवं कन्या पूजा की गई। कार्यक्रम में आजीविका मिशन ग्रामीण हथकरघा एवं खादी ग्रामोद्योग  द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने एवं आभार अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेन्द्र पटेल ने माना।                             
Share:

SAGAR ::धान भुगतानमें फर्जीवाड़ा, कंप्यूटर आपरेटर पर FIR दर्ज

SAGAR ::धान भुगतानमें फर्जीवाड़ा, कंप्यूटर आपरेटर पर FIR दर्ज 

सागर, 29 सितंबर 2022।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में धान भुगतान से संबंधित सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों जॉच की गई। जॉच में सेवा सहकारी समिति जमुनिया पंडित देवरी द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र से संबंधित शिकायतों में आवेदकों से संपर्क किया गया। समिति प्रबंधक रामस्वरूप आठिया से जानकारी प्राप्त की गई। समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि दो किसानों की फर्जी एन्ट्री तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन द्वारा की गई जबकि संबंधित किसानों की धान विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र पर प्राप्त नहीं हुई थी।
 उक्त किसानों द्वारा राशि की मांग की गई, जिसकी एन्ट्री समिति के रजिस्टर में भी दर्ज नहीं पाई गई। उक्त संबंध में विस्तृति जॉच की गई, जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन द्वारा समिति के 7 कृषकों के खातों में संषोधन कर अपने परिजनो एवं परिचितों के बैंक खाते संबंधित किसानो के पंजीयन नंबर पर दर्ज कर 346.4 कुवटंल धान की कुल राशि 6,72,009 रूपये का भुगतान कराकर फर्जीवाडा किया गया है ।
इस संबंध में कलेक्टर के निर्देश पर धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी सेवा सहकारी समिति जमुनिया पंडित के समिति प्रबंधक रामस्वरूप आठिया द्वारा थाना देवरी में अनावेदक तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन पिता प्रमोद जैन निवासी जवाहर वार्ड देवरी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया है । कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे फर्जीवाडा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये।          
Share:

🫀वर्ल्ड हार्ट डे🫀हार्ट अटैक से कैसे बचे और क्या करे ? जानिए डॉ राजेन्द्र चउदा, मेडिसिन विशेषज्ञ से◾आज आकाशवाणी सागर पर भी प्रसारण सुने

🫀वर्ल्ड हार्ट डे🫀

हार्ट अटैक से कैसे बचे और क्या करे ? जानिए डॉ राजेन्द्र चउदा, मेडिसिन विशेषज्ञ से

आज आकाशवाणी सागर पर भी प्रसारण सुने

WHO एवं World heart Federation ने वर्ष 2000 में मिलकर इसे मनाने की शुरुआत की, इसका मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया में हार्ट की बीमारी की प्रति जागरूकता फैलाना एवं हार्ट की बीमारी से होने वाली मृत्युदर को कम करना है..*
हार्ट अटेक से कैसे बचना है ?
१.. वजन को संतुलित रखें।
 BMI 18.5 से 25 तक रखें
पुरुषों में कमर का नाप 102cm से कम एवं महिलाओं में 88 cm से कम होना चाहिए 
२…व्यायाम …प्रतिदिन 30 से 40 मिनिट व्यायाम अवश्य करें..सायकिल चलाना , बेडमिंटन खेलना एवं जोगिंग करना लाभप्रद है।
३…बीड़ी , सिगरेट एवं तंबाखू  का सेवन ना करें
४..अपना BP को नियंत्रित रखें।
५…ख़ाली पेट शुगर की मात्रा  65  से 110 mg% एवं खाना खाने के बाद 140 mg% तक होना चाहिये।
६.. अपने कोलेस्ट्रोल की जाँच कराते रहें..LDL की मात्रा 100 mg% से कम एवं TG की मात्रा 150 mg% से कम होना चाहिए ,,, साथ ही HDL की मात्रा 40 mg% से ज़्यादा होना चाहिये।
७..नींद : व्यर्थ की चिंता ना करें एवं ७ घण्टे की पर्याप्त नींद ज़रूर करें।

हार्ट अटैक होने पर तुरंत क्या करें 

हार्ट के लक्षण होने पर आप रुक जाएँ एवं अपने निकटतम डॉक्टर / निकटतम अस्पताल में सम्पर्क  करें 
▪️हॉर्ट अटैक का दर्द हार्ट की नस में खून का थक्का बनने से होता है , अतः दर्द होने के 90 मिनिट के अन्दर अगर थक्का घोलने वाला  इंजेक्शन लगा दिया जाये अथवा ऐंजीयोप्लास्टी  कर दी जाये तो मरीज़ को तुरंत आराम मिल जाता है ..इसलिये घर पर पड़े पड़े घरेलु इलाज ना करें।
▪️अस्पताल पहुँचने के पहिले ही अगर निम्न इमर्जेन्सी दवाइयाँ डॉक्टर की निगरानी में मरीज़ को दे दी जायें तो हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है.
▪️Aspirin 325 mg
▪️Clopidrogel 300 mg*
▪️Atorvastatin 40-80 mg एवं
▪️Isosorbide ( जीभ के नीचे )*

Sudden Death 
(जब तकलीफ़ होने के एक घण्टे के अंदर मरीज़ की मृत्यु हो जाये)
अभी कुछ दिनों से sudden death के कई मामले सामने आये ।स्वास्थ्य विभाग के मेरे डॉक्टर मित्र भी अचानक बिना किसी तकलीफ़ के हम सब को अलविदा कह गये।अतः इस विषय पर बात करना एवं इसे समझना बेहद ज़रूरी है।
▪️अचानक होने वाली मौत के अधिकांश मरीज़ों को या तो BP नियंत्रित नहीं रहता या फिर पहिले कभी हार्ट अटैक हो चुका होता है , बड़ा अटैक आने पर या तो हार्ट रुक जाता है ( Cardiac Arrest) या फिर हार्ट अटैक के बाद  VT / Ventricular Fibrillation हो जाता है.

▪️अन्य कारणों में कार्डियोमायोपेथी , हार्ट फ़ेल्यर की परेशानी ,  aortic वाल्व की सिकुड़न . QT interval का बढ़ना , Brugada  syndrome मुख्य हैं।
*अच्छी बात यह है कि सभी बीमारियों को जाँच कर पहिले से पता कर सकते हैं

▪️आप सभी स्वस्थ्य रहें एवं आपका दिल जवान रहे 
इन्ही शुभकामनाओं के साथ
आज आकाशवाणी सागर पर भी सुने


◾डॉ॰राजेन्द्र चउदा, मेडिसिन विशेषज्ञ
सागर
Share:

युगांतक ग्रुप का 20वा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरबा महोत्सव शुरू

युगांतक ग्रुप का 20वा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरबा महोत्सव शुरू
 
सागर । युगांतक ग्रुप का 20 वा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरबा महोत्सव आज से सरोज सागर पेलेस में धार्मिक परंपराओं के साथ शुरू हुआ। गरबा प्रतिभागियों ने पहले दिन ही आकर्षक प्रस्तुति दी और दर्शकों की तालिया बटोरी।



आयोजन मे गरबा समिति द्वारा 40 दिन पहले से तैयारी करके कठोर परिश्रम के बाद बहुत ही मेहनत के साथ तैयार किया। इसमें करीब दो सौ युवा भाग ले रहे है। आयोजको के अनुसार गरबा में सरकार की गाईड लाईन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सांस्कृतिक गुजराती गीतों पर आधारित गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। 



गरबा की आयोजन समिति में हिमांशु कटारे ,शैलेन्द्र तिवारी,पंकज भट्ट ,लखन यादव अनिरुद्ध सोनी,चंदन सुहाने,आलोक जड़िया शशी नागवानी रुचि कुलहरा सुनील सोनी अर्जुन भट्ट,शालिनी जैन,आशीष जाडिया आदित्य शर्मा आदि शामिल ही। इस मौके पर नितिन पचोरी, कार्तिक नागार्च,सत्यम  नागार्च ,गौरव पचोरी, गोपाल पचोरी आदि मोजूद रहे।

( युगांतक ग्रुप के गरबा महोत्सव के रोजाना फोटो/ वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पेज से)


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

एनसीसी कैडेट्स ने किया डा गौर विवि का नाम रोशन

एनसीसी कैडेट्स ने किया डा गौर विवि का नाम रोशन

सागर। ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप(T S C ) 2022 जिसका आयोजन 13 सितम्बर से 25 सितम्बर 2022 तक  डी. जी. एन. सी. सी. दिल्ली में हुआ। इस कैम्प में भारत के सभी 17 डायरेक्टोरेट ( प्रत्येक से 88 कैडेट्स) ने विभिन्न कंपटीशन्स  में भाग लिया। इस आयोजन में  मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट की मैप रीडिंग टीम ने ऑल इण्डिया थल सैनिक कैंप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।                          
                  सबसे  महत्वपूर्ण और गर्व की बात  यह है कि ,मैप रीडिंग टीम  में कुल 9 सदस्यों में  से 8 कैडेट्स डॉ. हरीसिंह गौर  विश्वविद्यालय, सागर  और  3- एमपी सिग्नल कंपनी सागर के कैडेट्स हैं। मैप रीडिंग टीम के कैडेट्स अक्षत जैन, अभिषेक सोनी , आयुष्मान सिंह , मृत्युंजय सिंह , शिवांशु चौबे, हर्ष सोलंकी, रवि लोधी तथा नरेंद्र कुर्मी ने बहुत बढिया प्रदर्शन कर यह उपलब्धि पायी हैं ! इन्हें  एन. सी. सी. के डायरेक्टर जनरल ,लैफ्टिनेंट  जनरल गुरवीर पाल सिंह जी  , एवीएसएम  वीएसएम के  द्वारा   द्वारा ब्रॉन्ज  मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


कैंप में गये सदस्यों की इस उपलब्धि पर उनके मित्रों और सहयोगियों ने बधाईयाँ दीं हैं! गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo विवेक तिवारी ने कहा कि  सागर और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को फोरम  विशेष रूप से सम्मानित करेगा !
Share:

तय समयावधि में पूरे कराएं सभी निर्माण कार्य◾ सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की

तय समयावधि में पूरे कराएं सभी निर्माण कार्य
◾ सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की


सागर। 28 सितंबर 2022। सभी साइट इंजीनियर्स परियोजना कार्यों की प्राथमिकता अनुसार टूर डायरी बनाएं व अपनी-अपनी साइटों का सतत निरीक्षण करें। परियोजना स्थल पर आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के साथ ही निर्माण एजेंसी ने तेज गति से निर्माण कार्यों को कराते हुए निर्धारित समयावधि में परियोजना कार्यों को पूर्ण कराएं। उक्त निर्देश निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सागर स्मार्ट सिटी सीईओ का अतिरिक्त प्रभार लेने के बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रथम समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की विभिन्न प्रगतिरत परियोजनाओं के बिंदुवार प्रजेंटेशन देखे और कहा कि लाखा बंजारा झील, स्मार्ट रोड कॉरिडोर, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ जैसी परियोजनाओं का कार्य समयसीमा में पूरा कराने के लिए संबंधित इंजीनियर्स प्रतिदिनवार कार्यों की सूची तैयार करें और मॉनिटरिंग कर युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही सूची अनुसार प्रतिदिन किए गए कार्यों की शाम को समीक्षा करें। आज का कार्य कल पर न टालें तभी सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जा सकता है। उन्होंने एनर्जी इफिसिएंट स्ट्रीट लाइट, विभिन्न वार्डों में आंगनवाड़ी भवन निर्माण, पार्क एंड प्ले एरिया निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मेकेनिकल कॉम्प्लेक्स, पेरीफेरी बस टर्मिनल, सिटी स्टेडियम, खेल परिसर, संजय ड्राइव सड़क, कनेरादेव फीडर कैनाल, जिला हॉस्पिटल रेट्रोफिटिंग, फायर स्टेशन बिल्डिंग, ओल्ड आरटीओ कैंपस डेवलपमेंट एवं इनक्यूबेशन बिल्डिंग का निर्माण आदि प्रगतिरत परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की व प्राथमिकता अनुसार सभी निर्माणकार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में स्मार्ट सिटी प्रशासनिक अधिकारी श्री केपी श्रीवास्तव, कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्रीमती आकांक्षा जुनेजा, ईई श्री अभिषेक राजपूत सहित स्मार्ट सिटी और पीएमसी के सभी इंजीनियर्स व एक्सपर्टस आदि मौजूद थे।
Share:

डायल हंड्रेड टीम ने 3 वर्ष के बच्चे को मिलवाया माता-पिता से◾बच्चा घर से रास्ता भटक कर पहुंचा था MPEB पावर हाउस

डायल हंड्रेड टीम ने 3 वर्ष के बच्चे को मिलवाया माता-पिता से
◾बच्चा घर से रास्ता भटक कर पहुंचा था MPEB पावर हाउस

सागर। आज पावर हाउस एम पी ई बी पर एक 3 वर्ष के बच्चे को लावारिस रोते हुए घूमते मिलने की सूचना डायल हंड्रेड पर प्राप्त हुई । तुरंत डायल हंड्रेड एफ आर व्ही को बच्चे के पास भेजा गया एवं पुलिस कंट्रोल रूम डायल हंड्रेड प्रभारी आर के एस चौहान द्वारा बच्चे का फोटो मंगवा कर सभी पुलिस ग्रुप्स एवं प्राइवेट, मीडिया ग्रुप्स में वायरल कर के बच्चे के माता-पिता के बारे में जानकारी हेतु निवेदन किया गया था साथ ही सभी पुलिस मोबाइल एंव थानों को बच्चे के घर क पता लगाने फ़ोटो भेजकर सूचना दी गई ।

बच्चा अपने परिजन एंव घर के बारे में कुछ भी नही बता पा रहा था ।बच्चे की स्थिति देखकर डायल 100 frv 02 से आरक्षक दीपक जैन एंव पायलेट शरद ढेकला को बच्चे को लेकर संभावित आसपास की गलियों में भेजा गया ।शायद बच्चे का परिवार मिल सके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित ए एस आई अजय सिंह  राठौर ,महिला आरक्षक   प्रीति चढ़ार, द्रोपती, प्रीति उपाध्याय द्वारा बच्चे का परिवार ढूंढने के सारे प्रयास किये जाते रहे । लगभग 03 घंटे बाद फोन से सूचना मिली कि यह बच्चा शनिचरी स्थित नावेद खान का है।


 उनका पता लगाकर फोन से सूचना दी तो उन्होंने बताया हम लोग 03 घंटे से बहुत परेशान हैं बच्चे को सभी जगह ढूंढ रहे हैं नहीं मिल रहा था बच्चे के पिता को कंट्रोल रूम बुलवाया गया पिता को देखकर बच्चा तुरंत खुश हो गया बच्चे को पिता एवं डायल हंड्रेड से उसके घर भेजा गया । बच्चे के माता-पिता ने डायल हंड्रेड एवं सागर पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस को बहुत धन्यवाद दिया एवं खुशी-खुशी अपने पिता के साथ डायल 100 से वापस अपने घर गया।
Share:

SAGAR: भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजको एवं पदाधिकारीयों की घोषणा


SAGAR: भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजको एवं पदाधिकारीयों की घोषणा


सागर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर की सहमति से एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष  श्री गौरव सिरोठिया  की अनुशंसा पर सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वीरेन्द्र पाठक ने जिला सह संयोजक एवं पदाधिकारीयों की घोषणा की है।


Share:

Archive