बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जैसीनगर जनपद पंचायत के सीईओ सुरेन्द्र खरे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

जैसीनगर जनपद पंचायत के सीईओ सुरेन्द्र खरे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश


सागर 30 सितंबर 2022।
जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जैसीनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे के विरूद्व विभागीय जांच के आदेष दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेष में श्री खरे पर हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं में रूचि न लेने तथा शासन की मंषा के अनुरूप योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने में असफल होने को मुख्य बिंदु के रूप में शामिल किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे के विरूद्व की जाने वाली विभागीय जांच जिन बिंदुओं पर आधारित होगी उनमें महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं और अभियानों की नियमित समीक्षा/मॉनीटरिंग न करने के कारण योजनाओं की प्रगति प्रभावित होना शामिल है। विगत 17 सितंबर से प्रांरभ हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में श्री खरे द्वारा रूचि न लेने के कारण औसतन आवेदनों की संख्या 25 से भी कम है। 30 सितंबर तक हुए 57 षिविरों के आयोजन में 1393 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए एवं आज दिनांक तक केवल 195 स्वीकृत किए गए। इसी प्रकार 25 षिविरों में ऑनलाइन एंट्री शून्य एवं 6 षिविरों में 10 से कम आवेदन प्राप्त हुए।
विगत 29 सितंबर को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की महत्वूपर्ण वीडियों कान्फ्रेंस में वे बिना अनुमति अनुपस्थित रहे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत 30 जून तक 6 अमृत सरोवर पूर्ण किए जाने थे जबकि अब तक केवल एक अमृत सरोवर का निमार्ण कार्य पूरा किया गया। केवल दो अमृत सरोवर में पौधरोपण किया गया। जनपद पंचायत जैसीनगर अंतर्गत स्वीकृत 20,113 कार्यो में से 15112 कार्य ही पूर्ण किए गए। जिसका प्रतिषत 75.14 है जबकि जिले का कार्य पूर्णता का प्रतिषत 79.20 है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2020 के पहले के 22, 2021-22 के 94 एवं आवास प्लस के 53 हितग्राहियों को आज दिनांक तक पहली किष्त जारी नहीं की गई। 2021-22 के 37 आवास प्लस के 58 हितग्राहियों की स्वीकृति हेतु प्रकरण लंबित है। पहली किष्त वाले लंबित 83 हितग्रहियों के खाते अब तक फ्रीज होने की कार्यवाही लंबित है। डिले आवास श्रेणी में से 822 हितगा्रहियों को 45 दिन से अधिक होने के बाद भी दूसरी किष्त की राषि नहीं जारी की गई। इसी प्रकार 1276 हितगा्रहियों को 45 दिन बीतने के बाद भी तीसरी किष्त जारी नहीं की गई।
 
दीनदयाल उपाध्यय राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन  के अंतर्गत वर्ष 2022-23 हेतु 350 स्व सहायता समूह के गठन के लक्ष्य के विरूद्व अब तक केवल 59 समूहों का गठन किया गया। बैंक लिंकेज हेतु जनपद पंचायत जैसीनगर को 8.25 करोड के लक्ष्य के विरूद्व आज दिनांक तक की प्रगति केवल 2.41 करोड़ है। स्वच्छ भारत मिषन योजना ग्रामीण में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 15 सामुदायिक स्वच्छता परिसर को 31 मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना था। किंतु उस तिथि तक केवल 7 परिसर ही पूर्ण किए गए। वर्ष 2021-22 में 500 से कम आबादी वाले एवं 2000 से अधिक आबादी वाले कुल 45 गा्रमों को ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित किया जाना था किंतु वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर केवल 12 ग्रामों को ओडीएफ प्लस राईजिंग श्रेणी में घोषित किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में आज दिनांक तक कुल 25 ग्रामों को ओडीएफ ग्राम घोषित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री खरे द्वारा योजनांतर्गत  रूचि न लिए जाने के कारण आज दिनांक तक केवल 25 ग्राम ही ओडीएफ प्लस घोषित हुए है।
इन तथ्यों एवं आंकडों से स्पष्ट होंता है कि जनपद पंचायत जैसीनगर में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे शासन की मंषा के अनुरूप योजनाओं के तहत दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रहे है। उनका यह कृत्य मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों की श्रेणी में आता है जो सिविल सेवा नियम 1965 के तहत दंडनीय है। इसी क्रम में श्री सुरेन्द्र खरे के विरूद्व अनुषासानात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
                                                









Share:

SAGAR: युगांतक ग्रुप का सांस्कृतिक गरबा महोत्सव: विधायक और महापौर ने सराहा

SAGAR: युगांतक ग्रुप का सांस्कृतिक गरबा महोत्सव: विधायक और महापौर ने सराहा

 सागर । युगांतक ग्रुप का 20 वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में आज विधायक शैलेंद्र जैन और महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 
इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि गरबा हमारी संस्कृति का प्रतीक है। देवी भक्ति के रूपों को देखन मिलता है। गरबा महोत्सव के आयोजको और प्रतिभागियों को शुभकामनाए देता हू। जिनकी  मेहनत से इतना बढ़िया आयोजन हो रहा है। 





महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि  नवरात्रि पर्व पर धार्मिक उत्सव हमारी परंपराओं को आगे बढ़ाते है। मेरी आप सभी को शुभकामनाएं है। विधायक और महापौर ने कुछ समय तक गरबा की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और सराहना की। इस मौके पार्षद धर्मेंद्र खटीक, प्रासुक जैन, विशाल खटीक, रितेश मिश्रा सहित अनेक लोग मोजूद रहे।  


मेयर संगीता तिवारी के साथ प्रतिभागी प्रियांश आर्य

 सरोज सागर पेलेस में आयोजित महोत्सव में  सामूहिक गरबा के साथ ही एकल और ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जा रही है। 


गरबा की आयोजन समिति में हिमांशु कटारे , आशीष जाडिया,शैलेन्द्र तिवारी, योगेश जैन,  दीपक जैन, पंकज भट्ट ,लखन यादव अनिरुद्ध सोनी,चंदन सुहाने,आलोक जड़िया शशी नागवानी रुचि कुलहरा सुनील सोनी,, अर्जुन भट्ट, शालवी जैन आदित्य शर्मा आदि शामिल है। सभी ने अतिथियों का स्वागत किया। 

युगांतक ग्रुप के गरबा महोत्सव के रोजाना फोटो/ वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पेज से)


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR: ट्रेन से यात्रा कर रही महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक स्टेशन पर ,दूसरा हॉस्पिटल में

SAGAR: ट्रेन से यात्रा कर रही महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक स्टेशन पर ,दूसरा हॉस्पिटल में


सागर।  जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12550 से सफर कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर प्रसव कराया गया। देर रात्रि में जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म पर मोजूद महिलाओ की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया और बच्ची ने जन्म दिया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया । यहां पर महिला ने एक दूसरे बच्चे को भी जन्म दिया है। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे है। करीब आधा घंटा ट्रेन रुकी भी रही। रेलवे पुलिस की इस मानवीय मदद की तारीफ हो रही है। 

जम्मू से छत्तीसगढ़ जा रहे थे पति–पत्नी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के थाना नवागढ़ के निवासी लकेश कश्यप और उसकी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी देवी और पड़ोसी सुनील के साथ जम्मू के कटवा पठानकोट से जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से घर के लिए गुरुवार को निकले थे। सफर के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई। कुछ लोगो ने रेलवे हेल्पलाइन को फोन किए। 
सागर रेलवे जीआरपी पुलिस को  यह सूचना दी गई।  रात्रि कालीन ड्यूटी पर जीआरपी के प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह परमार ने  थाना प्रभारी पी के अहिरवार को सूचना दी  पीड़ित महिला की मदद के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने लगे।

प्लेटफार्म पर मोजूद महिलाओ ने की मदद

प्रधानआरक्षक रघुवीर सिंह परमार ने बताया कि करीब डेढ़ बजे रात को जम्मू तवी ट्रेन आई। इसके कोच  नंबर S–5 को अटेंड किया।  महिला की हालत खराब थी वह दर्द से कराह रही थी। उसे तत्काल सागर के प्लेटफार्म पर उतारा। रेल्वे स्टेशन पर अन्य ट्रेन का इंतजार कर रही यात्री महिलाओ को बुलाकर के उस महिला की मदद के लिए चारो तरफ से साड़ी लगवाकर परदा जैसा बनवाया। महिला की ओट  डिलिवरी कराई। लक्ष्मी देवी ने एक बेटी को जन्म दिया। उसे और दर्द हो रहा था और वह  वेहोश हो गई । आरपीएफ के ASI बी पी पांडे भी आए। उन्होंने मौके पर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी । यहा पर डीएचआई जननी एक्सप्रेस आई । इसके चालक अभयराज और लोगो की मदद से  बेहोसी हालात में महिला एवं बच्ची दोनो को जिला अस्पताल डफरिन में ले जाकर भर्ती कराया । हॉस्पिटल में थोड़ी देर बाद दुसरे बच्चे ने जन्म लिया कुछ देर बाद महिला को होश आ गया।
स्टेशन पर प्रसव के दौरान ट्रेन करीब आधा घंटे रुकी रही। उसके पति लोकेश ने सामान आदि उतारा। जम्मू में साथ में मजदूरी कर रहे और पड़ोसी सुनील ने बताया कि हम लोग छत्तीसगढ़ साथ जा रहे थे। एक बेटी पहले से है। सागर में डिलेवरी के बाद जिला  हॉस्पिटल में सभी स्वस्थ्य है। दूसरा बच्चा थोड़ा कमजोर है। फिलहाल रेलवे की इस मानवीयता की लोग सराहना कर रहे है। 


Share:

SAGAR : 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की बैठक संपन्न

SAGAR :  108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की बैठक संपन्न


सागर। जिला अस्पताल परिसर में सागर जिला के 108 एंबुलेंस प्रभारी राजीव द्विवेदी एवं रविंद्र खरे के द्वारा जिले के सभी 108 एंबुलेंस  एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट  स्टाफ की बैठक ली, बैठक में जिला प्रभारी राजीव  द्विवेदी ने सभी कर्मचारियों को  इमरजेंसी सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही कोई केस आपके पास आता है तो केस को बिना देर किए लेना है और केस को लेने के बाद तत्काल एंबुलेंस को मूव करना है और जल्द से जल्द मरीज के पास पहुंचकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार करना है और मरीज को सावधानीपूर्वक अस्पताल में शिफ्ट करवाना है साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों एम डी टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । अन्य दिशा-निर्देश भी दिए ।

बैठक में जितेन्द्र नाहर जीवन साहू विनोद यादव नीरज कौशिक जानकी सौर अमीन खान दीपक संजय सेन आशीष उमरे राजभान आदि स्टाफ मौजूद रहे
Share:

SAGAR: बाइक चोर गिरोह पकड़ा, 13 मोटर साइकिल बरामद, 06 आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: बाइक चोर गिरोह पकड़ा, 13 मोटर साइकिल बरामद, 06 आरोपी गिरफ्तार

सागर। थाना शाहगढ पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का फर्दापाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कुल 13 मोटर साइकिल बरामदगी की है। लंबे समय से जिला सागर एवं सीमावर्ती जिलो में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओ को गम्भीरता से लेते श्पलिस अधीक्षक म सागर श्री तरूण नायक के निर्देशन में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह जी के नेतृत्व में, एवं  एसडीओपी बण्डा श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगढ द्वारा हमराह स्टाफ के साथ वाहन चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल चोर 01 राघवेन्द्र उर्फ मोटूराजा पिता वीर सिंह राजा उम्र 32 साल नि. ग्राम खैरी थाना भगवा जिला छतरपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में अपने अन्य साथी 02, संदीप राजा पिता राजा जी राजा उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोरखपुरा थाना भगवा जिला छतरपुर, 03 हाकिम सिंह पिता रघुवीर सिंह बुन्देला उम्र 45 साल नि. ग्राम गोरखपुरा थाना भगवा जिला छतरपुर, 04 छोटेराजा पिता भगवत सिंह बुन्देला उम्र 24 साल नि. ग्राम मझपुरा नरवा थाना शाहगढ जिला सागर, 05 विशाल पिता मनका यादव उम्र 20 साल नि. ग्राम लुडयारा थाना शाहगढ जिला सागर, 06 गजराज पिता बहादुर सिह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम सादपुर थाना शाहगढ जिला सागर उक्त सभी आरोपियो से सागर, छतरपुर, टीकमगढ, दमोह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी गई 13 मोटर साइकिल कीमति करीबन 5 लाख 45000 हजार रूपये की बरामद की गई है। मोटर साइकिल सूची निम्नानुसार है।
क्र. मोटर साइकिल इंजन नम्बर चेचिस नम्बर
01 सिल्वर रंग की होण्डा साइन MP15MH6189 ME4JC36CJB8312725 JC36E2480253
02 एच एफ डीलक्स सिल्वर रंग MP15MR9516 HA11EJF9E18285 MBLHA11ATF9E38052
03 काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर MP15ND1723 HA10AGK5E24023 MBLHAW096K5E10361
04 लाल रंग की बजाज प्लेटिना DZZPEB12522 MD2A18AZ6EPB12897
05 लाल काले रंग की टीवीएस स्पोर्ट CF5DF1157014 MD625MF54F1D85856
06 हीरो होण्डा एनएक्सजी HA12EEB9J01026 MBLHA12TAB9J01040
07 नीले रंग हीरो स्प्लेण्डर आई स्मार्ट MP15MV3751 रजि. नं.  MP15MV3751
08 लाल काले रंग की बजाज प्लेटिना DZZRCJ20667 MD2A18AZ0DRK20859
09 काले रंग की बजाज प्लेटिना PFYRH97247 MD2A76AY7HRF67057
10 हीरो एचएफ डीलक्स HA11ENK5C02101 MBLHAW026K5C01088
11 बजाज डिस्कवर काले रंग DSGBMC03492 DSVVMC04282
12 काले नीले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स HA11EJF9K23550 MBLHA11ATF9K52394
13 डिस्कवर मोनस्टर बिना नम्बर

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी शाहगढ उनि0 उमेश यादव, चौकी प्रभारी हीरापुर उनि0 धनेन्द्र यादव, सउनि0 लोक ‍विजय सिंह, आर0 1251 अरविन्द्र पाण्डेय, आर0 314 हल्काई यादव, आर0 548 राशिद खान, आर0 755 बृजनंदन, आर0 214 प्रताप चन्द्र, आर0 311 गोविंद, आर0 1082 देवी सिंह, आर0 373 सुन्दर सिंह, आर0 1459 शिवराज, आर0 855 कुरेश, आर0 311 मुकेश, सायबर सेल के आर0 अमित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Share:

नगरीय प्रशासन मंत्री और लोकनिर्माण मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस का सफाया, सभी पार्षद भाजपा के जीते

नगरीय प्रशासन मंत्री और लोकनिर्माण मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस का सफाया, सभी पार्षद भाजपा के जीते



सागर। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में लोगो की निगाहे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के क्षेत्रों के नतीजों पर टिकी थी। इन दोनो मंत्रियों के क्षेत्रों में पूरे पार्षद भाजपा के जीते।कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।
सागर जिले में दूसरे चरण में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई की  खुरई नगरपालिका ,पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली की गढ़ाकोटा नगरपालिका और नवगठित कर्रापुर नगर परिषद में चुनाव सम्पन्न हुए। इन तीनों में भाजपा का दबदबा रहा।

खुरई नपा के सभी 32 वार्ड भाजपा की झोली में 21 निर्विरोध, सिर्फ 3 विपक्षी प्रत्याशी जमानत बचा सके

खुरई नगरपालिका परिषद चुनाव के परिणामों में सभी 32 वार्ड भाजपा के खाते में आए हैं। यहां के 21 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 11 वार्डों में हुए चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 19 प्रत्याशियों में से 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, सिर्फ तीन वार्डों के प्रत्याशी बमुश्किल जमानत बचा सके। 

खुरई में भाजपा ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों और हितग्राही मूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चुनाव लड़ा था।  नगरपालिका परिषद के 32 वार्डों में कांग्रेस सिर्फ तीन प्रत्याशी खड़े कर सकी। इन तीन में से भी दो प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आंकड़ों की दृष्टि से देखें तो खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी चारों नगरीय निकायों के सभी 77 वार्डों में भाजपा का ध्वज लहरा गया है। इनमें से 75 फीसदी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। इस तरह आंकड़ों व तथ्यों के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त कहा जा सकता है।
खुरई नगरपालिका के 32 वार्डों में से 14 वार्डों में भाजपा ने ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिया था जो अब पार्षद बन चुके हैं। इस तरह 44 प्रतिशत आरक्षण यहां ओबीसी वर्ग को मिला है। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगरपालिका परिषद चुनाव में भाजपा की इस महाविजय को केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों व हितग्राही मूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जीत बताया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई नगर की जनता विकास की पक्षधर है। कोई दूसरा मुद्दा या कोई अन्य दल यहां की जनता को विकास के लक्ष्य से भ्रमित नहीं कर सकता।
 नगर पालिका चुनाव के परिणाम उपरांत सभी भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों ने विजय जुलूस निकाला एवं किला स्थित मां बिजासन मंदिर महाकाली मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। भारतीय जनता पार्टी के नेता गब्बर सिंह ठाकुर ने सभी नव निर्वाचित पार्षदों का मां बिजासन मंदिर परिसर में स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

पीडब्ल्यूडीमंत्री के क्षेत्र में अधिकाश कांग्रेसियों की जमानत जब्त

एमपी के कद्दावर नेता और लगातार आठ विधानसभा चुनाव जीतने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा नगरपालिका में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। इसके सभी 23 वार्डो में भाजपा के उमीदवार चुनाव जीते। एक दफा फिर भाजपा को बहुमत मिला। 

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने जीत पर कहा कि मेरे गृह नगर गढ़ाकोटा में सम्पन्न हुए नगर पालिका चुनाव के आज घोषित हुए परिणामों में सभी 23 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को एकतरफा प्रचंड विजय प्राप्त हुई है। तथा कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है । मतदाताओं ने नगर विकास को प्राथमिकता से अपना मत दिया औr सभी 23 उम्मीदवारों को विजयी बनाया है। जिसके लिए मैं अपने नगर की जनता का हृदय से आभारी हूँ । अब हम सभी पार्षदों के साथ नगर विकास एवं नगर की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रयास करेंगे ।

कर्रापुर में भाजपा ने लहराया परचम

 नगर परिषद कर्रापुर में 15 सीटों पर भाजपा ने 09 सीटों पर विजय हासिल की। सभी भाजपा प्रत्याशियो ंने विधायक कार्यालय रजाखेड़ी में विधायक श्री लारिया से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। वही विधायक श्री लारिया ने सभी भाजपा प्रत्याशियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं बधाई दी। कर्रापुर नगर परिषद के वार्ड क्र 06 के निर्दलीय प्रत्याशी माधव सींग एवं वार्ड क्र. 07 के निर्दलीय प्रत्याशी वर्षा शैलेन्द्र सिंह ने विधायक कार्यालय रजाखेड़ी में विधायक श्री लारिया के समक्ष भाजपा को समर्थन दिया। विधायक श्री लारिया ने दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों का साल श्रीफल एवं पुष्पमाला से भाजपा परिवार में स्वागत किया।उधर नवगठित कर्रापुर नगर परिषद में भी भाजपा को बहुमत मिला। वहा  15 वार्ड में 9 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। 2 वार्ड में कांग्रेस, 1 वार्ड में बसपा और 3 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।







Share:

SAGAR : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : लापरवाही बरतने पर जिला खाद्य आपूर्ति और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित चार को नोटिस

SAGAR : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : लापरवाही बरतने पर जिला खाद्य आपूर्ति और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित चार को नोटिस


सागर, 30 सितंबर 2022
सागर जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित षिविरों के प्रति घोर लापरवाही , स्वेच्छाचारिता एवं निर्देषों की अवेहलना करने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र वांयगकर, जनपद पंचायत देवरी की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कु. पलक खरे , जनपद पंचायत केसली के सहायक यंत्री श्री अरविंद मिश्रा, विकास विस्तार अधिकारी श्री योगेन्द्र तिवारी, डोमा ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक श्री मनोज राजपूत और आंगनवाडी कार्यकार्ता श्रीमती जानकी लोधी को नोटिस जारी किया है।
इन सभी को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए है। जबाव अप्राप्त होने अथवा संतोषप्रद न होने की स्थिति में उनके विरूद्व एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जिला खाद्य अधिकारी और केसली के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को जारी नोटिस के अनुसार जिला पंचायत के सीईओ के दिनांक 27 सितंबर के जनपद पंचायत केसली के अंर्तगत ग्राम पंचायत केसली एवं

भुसौदा के भ्रमण के दौरान पाया गया कि जनसेवा अभियान के षिविर में खाद्य विभाग से कोई अधिकारी व कर्मचारी और न ही सेल्समेन पहुंच रहा है। इससे राषन वितरण संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जबकि पूर्व में भी निर्देष जारी किए गए थे। किन्तु षिविर में खाद्य विभाग से संबंधित अधिकारियों - कर्मचारियों की उपस्थ्ति सुनिष्चित कराने में इन अधिकारियों द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई, जो राज्य शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजना के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेच्छचारिता एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों- निर्देषों की अवेहलना को प्रदषि्र्ात करता है ।
श्री अरविंद मिश्रा सहा.यंत्री , श्री मनोज राजपूत ग्राम रोजगार सहायक, श्री योगेन्द्र तिवारी विकास विस्तार अधिकारी और श्रीमती जानकी लोधी आंगनवाडी कार्यकर्ता केसली जनपद पंचायत की ग्र्राम पंचायत डोमा के षिविर से अनुपस्थित पाए गए थे। उनका यह कृत्य भी पदीय दायित्वों के साथ-साथ  शासन की अति महत्वपूर्ण योजना के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेच्छचारिता एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों - निर्देषों की अवेहलना को प्रदर्षित करता हुआ पाया गया। उन सभी को भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत के लिए आदेषित किया गया है।
Share:

पांच लाख से अधिक की कीमत की 90 क्विंटल मूंग को जब्त

पांच लाख से अधिक की कीमत की 90 क्विंटल मूंग को जब्त


सागर 30 सितंबर 2022।
पाँच लाख से अधिक की कीमत की 90 क्विंटल से अधिक मूंग को जब्त किया गया। मूंग दाल करेली नरसिंहपुर से लाई जा रही थी जिसे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी एवं तहसीलदार एवं कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती चारू जैन द्वारा ट्रक सहित  बहेलिया थाने में जब्ती कराई गई।


अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि “एक मिनी ट्रक एमपी20 जी ए 6852 निम्न गुणवत्ता युक्त सड़ी हुई मूंग भरकर करेली से सागर आया है एवम् रात्रि से शासकीय मूंग खरीदी केंद्र खैजरा के नजदीक फोरलेन पर ढाबे के पास रुका है। ट्रक अवैध तरीके से प्रातः खरीद केंद्र पहुंचकर किसानों से अन्यत्र लाई गई मूंग को वेयर हाउस में जमा कराने की फिराक में था।
उक्त मूंग का ट्रक प्रहलाद सिंह सरपंच सेमरा अंगद द्वारा मंगवाया गया, जो किसानों के पंजीयन पर उक्त ट्रक की मूंग को खरीदी केंद्र प्रभारी पर दवाब बनाकर तुलाई करवाना चाहता था। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर एवं नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी को जांच और कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में टीम द्वारा त्वरित मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई जहां उक्त ट्रक के रात्रि में खड़े होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई आस पास भ्रमण उपरांत एक ढाबे पर उक्त ट्रक खड़ा पाया गयाजिसके चालक से पूछताछ करने पर प्राप्त सूचना के ज्यादातर तथ्यों की पुष्टि हुई । ट्रक में मूंग होना पाया गया एवम् कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए।
पूछताछ में संदिग्ध होने के कारण उक्त ट्रक को मौके से जब्त किया जाकर थाना बहेरिया को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया एवं मंडी विभाग व खाद्य को अग्रिम जांच एवं कार्यवाही हेतु सूचित किया गया । थाने में खाद्य अधिकारी श्रीमती चारु जैन एवं मंडी द्वारा गहन स्तर पर जांच व कार्यवाही जारी हैं
जांच में निम्न गुणवत्ता की 90 क्विंटल मूंग नरसिंहपुर से लाया जाना पाया गया है।् उक्त ट्रक प्रहलाद सिंह द्वारा मंगवाया गया है, उक्त कथन वाहन चालक द्वारा दिए गए हैं। जिसकी विधिवत जांच जारी है ।
राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बिहारी ढाबा पर एक ट्रक मूंग को पकड़ा गया, जिसे बहेरिया थाना में जांच हेतु रखा गया। मौके पर कृषि उपज मंडी सागर एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रक की जांच की गई। मौके पर ट्रक ड्राइवर के बयान लिए गए जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि ट्रक में मूंग राजमार्ग से भरकर लाई गई एवं ट्रक को बिहारी ढाबा में खड़े होने को बोला गया है। ट्रक में लगभग 90 क्विंटल मूंग होना बताया गया। ट्रक ड्राइवर के पास मंडी का अनुज्ञा पत्र एवं मूंग से संबंधित अन्य दस्तावेज नहीं पाए गए। मंडी अधिकारियों द्वारा मूंग एवं ट्रक को जप्त कर थाना बहेरिया की सुपुर्दगी में दिया गया।
                     

Share:

Archive