बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

स्टूडेंट पुलिस योजना के तहत स्कूलो में दिया सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण

स्टूडेंट पुलिस योजना  के तहत स्कूलो में दिया सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण
सागर ।  पुलिस द्वारा संचालित स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना के अंतर्गत जिले के कुल 16 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है ।जिसमें एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके  ट्रेनिंग की प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू की गई है । यह  17 जनवरी 2020 तक चलेगी। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  ने बताया कि 
स्टूडेन्ट पुलिस केडिट योजना केजरिये चुने गये विद्यार्थियों को पुलिस विभाग से जुडने एवं उसे जानने का अवसर प्राप्त होगा एवं इस योजना
के अंतर्गत एक विद्यार्थी समाज सुरक्षा के प्रति पुलिस के साथ अपनी सक्रिय साझेदारी को समझ सकेगा। उन्होंने बताया कि इसमे महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देने हेतुसागर पुलिस द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना ,पिक निर्भया मोबाइल एवं 03 शक्ति मोबाइल  संचालित की जा रही है।
भैसा और विठ्ठल नगर स्कूल में पहुची टीम
 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसा नाका सागर एवं शासकीय हाईस्कूलविठ्ठलनगर सागर में एस.पी.सी.के सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में ASP राजेश व्यास एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को "भारतीय संविधान की प्रस्तावना" के जरिये आम नागरिकों को प्राप्त अधिकार एवं उसके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर द्वारा एसपीसी के सदस्य केडिट्स को महिला अपराधों के संबंध में एवं उसकीरोकथाम के बारे में बताया गया एवं उनि.कमल किशोर मौर्य थाना कोतवाली द्वारा केडिट्स को पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया गया। नए स्वरूप में आई  पिंक निर्भया मोबाइल द्वारा एमएलबी स्कूलमें छात्राओं को संबोधित किया गया एवं महिला संबंधी अपराधों एवं उसकी रोकथाम के संबंध में विस्तार सेबताया गया। शक्ति मोबाइल 02 द्वारा शासकीय कन्या शाला बाघराज वार्ड सागर एवं ज्ञानोदय छात्रावास मेंबालिकाओं से चर्चा कर महिला संबंधी अपराधों के संबंध में बताया गया। उप निरी.ऋचा गर्ग थाना
कोतवाली द्वारा निर्भया मोबाइल एवं शक्ति मोबाइल के साथ निगम मार्केट कटरा बाजार में महिला जनचौपाल आयोजित कर महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व हेल्पलाईन नंबरों के संबंध मेंविस्तृत जानकारी दी गई।
इन स्कूलो में हो चुका प्रशिक्षण 
चयनित स्कूलो में प्रशिक्षण के तहत  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरनगर सागर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोराजी लक्ष्मीपरा सागर में मंगलवार को एस.पी.सी.के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । ।शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय गौरनगर में प्रशिक्षण दौरान प्राचार्य जी पी. सक्सेना एवं स्टाफ एवंएस.पी.सी. के केडिटस व शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय मोराजी लक्ष्मीपुरा सागर में प्राचार्य ए.के.जैन एवं स्टाफ व एन.पी.सी.के केडिट उपस्थित रहे। । प्रशिक्षण दौरान आरक्षक रजनी मिश्रा, महिला थाना
सीसीटीव्ही कंट्रोल रुम सागर के सचित व आर विशाल भी उपस्थित रहे।
Share:

प्रदूषित शहरों में शामिल सागर में पर्यावरण सुधारने प्रशासन सतर्क,झील में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निःर्देश दिये कमिश्नर ने

प्रदूषित शहरों में शामिल सागर में पर्यावरण सुधारने प्रशासन सतर्क,झील में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निःर्देश दिये कमिश्नर ने
सागर । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट आने पर प्रदेश के सबसे प्रदूषित छह शहरों में शामिल सागर  में प्रदूषण नियंत्रण करने   और पर्यावरण के सुधार हेतु  संभागायुक्त आनंद शर्मा ने  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  की बैठक ली।
कमिश्नर ने निःर्देश दिए कि लाखा बंजारा झील किनारे बने प्रतिष्ठानों द्वारा की जा रही गंदगी फैलाने पर सख्त कार्यवाही करें । इस अवसर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
उक्त बैठक का आयोजन केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भारत के विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता हेतु सर्वे कराया गया था। जिसमें देष के 103 शहरों में वायु प्रदूषण अधिक पाया गया। जिनमें मध्यप्रदेष के 6 शहर सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास शामिल थे। वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के उद्देष्य से विभाग को कमिष्नर श्री शर्मा ने निम्न निर्देष दिए। जिनमें प्रमुख रूप से व्यावसायिक डीजल वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए। वाहनों के प्रदूषण की नियमित जांच, पैट्रोल पंपों पर पैट्रोल, डीजल की नियमित जांच, मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण, रोड डस्ट मषीन के द्वारा सफाई, शहर में खाली पड़ी जगहों पर हरी घांस एवं वृक्षारोपण करना। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कोयला, डीजल भट्टी का पूर्णतः प्रतिबंध कर सीएनजी एवं गैस का उपयोग करने के निर्देष, मकान निर्माण के समय पर्दा लगाकर कार्य कराएं, ई-वाहनों को प्रोत्साहित किया जाए एवं ई-वाहनों की चार्जिंग हेतु सर्विस स्टेषन निर्मित किए जाए।
झील में  गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही 
श्री शर्मा ने विभाग को निर्देष देते हुए कहा कि लाखा बंजारा झील किनारे बने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं निजी आवासों के द्वारा झील में सीधे तौर पर सीवरेज का गंदा पानी मिलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने साथ ही कहा कि आवष्यकतानुसार उनको बंद करने की कार्यवाही भी करें। उन्होंने सड़क निर्माण के समय जल छिड़काव करने के भी निर्देष दिए।

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने निर्देष दिए कि वायु, ध्वनि, जल एवं अन्य प्रदूषण करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें जिससे प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभी शहर में प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों की नो-एन्ट्री रहती है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फैल रहे प्रदूषण को लेकर चर्चा कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि शहर के प्रमुख स्थानों पर पीयूसी वैन के द्वारा वाहनों के प्रदूषण को मापा जाए।  इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  एसपी झा, श्री प्रदीप शर्मा,  एसके जैन,  हरिषंकर जयसवाल उपस्थित थे।
Share:

परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए स्कूलो में पहुच रही है ज्ञानपुंज टीम, सौ से अधिक को नॉटिस हुए जारी

परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए स्कूलो में पहुच रही है ज्ञानपुंज टीम, सौ से अधिक को नॉटिस हुए जारी
सागर । सागर जिले की शालाओं को बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम लाने वाली शालाओं में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल के निर्देष पर जिला षिक्षा अधिकारी डा महेन्द्र प्रताप तिवारी ने आठ सदस्यीय ज्ञानपुंज टीम एवं  चार सदस्यीय प्राचार्यों की टीम बनाई ।जो शालाओं में जाकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की कठिनाईयों का सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका निराकरण किया जा रहा है।
जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने बताया कि गठित टीमों द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। गठित टीमें शाला में पहुंचकर शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ प्रयोगषाला में भी प्रायोगिक कार्य कराती है। उन्होंने बताया कि टीम में प्रत्येेक विषय के विषय विषेषज्ञ शामिल है।  गठित टीम में प्राचार्य  अनिल मिश्रा,  गजेन्द्र सोनी,  यूीवएस गौर,  विष्वनाथ मिश्रा,  बीएस ठाकुर,  अनिल लोधी, सी डी कोरी, हितेंद्र जैन, संगीता गर्ग व संजय श्रीवास्तव, राजेंद्र अहिरवार, बृजमोहन त्रिवेदी एवं आलोक बलैया शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र तिवारी ने बताया कि इस अभियान में कमियां पाए जाने पर 100 से अधिक प्राचार्यो को कमियां दूर करने सम्बन्धी नोटिस जारी किए गए थे। जिनका समय सीमा में निराकरण भी हुआ।
अब तक 314 शालाओं में पहुची टीम
ज्ञानपुंज एवं प्राचार्यों की टीम ने जिले की अबतक 314 शालाओं में पहुंचकर अध्ययन कार्य के साथ-साथ बच्चों की होमवर्क कापियां भी जांची। साथ ही षिक्षकों की डेली डायरी एवं शैक्षणिक कार्य कराने का कलेण्डर पर चर्चा की। ज्ञानपुंज टीम के प्रभारी  संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिन शालाओं में षिक्षकों का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। प्राचार्यों के टीम प्रभारी  अनिल मिश्रा ने बताया कि शालओं में पहुंचकर न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान दिया। साथ ही शालेय अभिलेखों के संधारण की व्यवस्था देखकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।टीम द्वारा शालाओं का चयन कर बोर्ड परीक्षा में 30 फीसदी से कम परिणाम वाली शाला, मिशन 1000 वाली शालाएं अधिक दर्ज छात्र संख्या वाली शालाएं ,शिक्षक विहीन शालाएं आदि का चयन प्राथमिकता से कर उनमें शैक्षणिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान दल द्वारा शाला के विभिन्न अकादमिक बिंदुओं जैसे विषय शिक्षक उपलब्धता की स्थिति, निदानात्मक कक्षाओं के संचालन की स्थिति, बालिका शौचालय की उपलब्धता व साफ सफाई व्यवस्था, प्रयोगशाला की स्थिति, यूथ क्लब उमंग जीवन कौशल आदि कार्यक्रमों का नियमित संचालन की स्थिति, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था की स्थिति, पुस्तकालय की स्थिति आदि बिंदुओं से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अकादमिक सेल को अवगत कराया जाता है तथा इन कमियों को स्वयं के स्तर पर दूर करने का प्रयास किया जाता है। साथ ही दल के विषय विशेषज्ञ 10वी के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम लाने हेतु शैक्षिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। शिक्षकों से उनके विषय अधयापन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा कर उन्हें निराकृत करते हैं।
टीम द्वारा बुधवार को शासकीय हाईस्कूल मेनपानी का निरीक्षण किया जहां उन्होंने प्रार्थनाकाल से ही उपस्थित होकर शैक्षणिक कार्य कराया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अंजु श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित था।
Share:

स्कूल में चोरी,मध्यान्ह भोजन के बर्तन,नल,टयूब लाईट पंखे आदि चोरी

स्कूल में चोरी,मध्यान्ह भोजन के बर्तन,नल,ट्यूब लाईट ,पंखे आदि चोरी
सागर।सागर शहर में चोर स्कूलो को भी नही बक्श रहे है।  सिंधी केम्प स्थित सुभाष नगर स्कूल से अज्ञात चोर दो दफा चोरी की । इसमे मध्यान्ह भोजन के बर्तन,पंखे ,ट्यूबलाईट और नल आदि चुरा ले गए।
 संत कंवर राम वार्ड स्थित एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सिंधी कैंप सुभाष नगर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सुभाष नगर में विगत दो  दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को भी दी गई है ।
शिक्षकों ने बताया कि दोनों रातों में चोरों के द्वारा चैनल गेट के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया फिर कार्यालय का दरवाजा छतिग्रस्त करते हुए अंदर प्रवेश करके दोनों तीनों अलमारियों को तोड़ा गया ।उसमें से शासकीय दस्तावेजों को तितर-बितर करते हुए उनकी चोरी की गई ।मध्यान भोजन के बर्तनों को चुराया गया। तथा प्रांगण में स्थित शाला के दो पंखे और लगभग 6 ट्यूब लाइट भी चोरी की गई। इसके अतिरिक्त नल निकाले गए। जिनकी फिटिंग अभी अभी हुई थी लगभग 15 नल भी संस्था से चुराए गए हैं। माध्यमिक शाला के प्राचार्य विनीत सिंह चौहान और प्राथमिक स्कूल के रवि शंकर सोनी ने मोतीनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना भी दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share:

बाईक -ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर,बाइक सवार दो की मौत

बाईक -ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर,बाइक सवार दो की मौत
सागर। सागर जिले के सागर -रहली में स्टेट हाइवे पर कडता ग्राम के पास सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना मंगलवार की रात में है। 
जानकारी के मुताबिक  एक तेज रफ्तार से बाईक चली आ रही थी वह टैक्टर ट्राली से पीछे से टकरा गई । टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक सवार दोनो युवकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।सड़क हादसे की सूचना डायल 100 को दी गई।मौके पर पायलट पंकज यादव और ASI बी के यादव पहुच गए। पुलिस के अनुसार मृतको की जेब से मिले आधार कार्ड और फोन से मृतको की शिनाख्त जितेंद्र सिंह दांगी निवासी डोंगर सलैया एवं मूलचंद राजपूत निवासी बीना बारह के रूप में की गई।पुलिस द्वारा टैक्टर को जब्त कर ।शवो का पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। रहली थाने ने मर्ग  कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Share:

डॉ गौर विवि के नए कुलपति की चयन प्रक्रिया शुरू,विज्ञापन जारी, कुलपति प्रो तिवारी का कार्यकाल तीन माह का बचा

डॉ गौर विवि के नए कुलपति की चयन प्रक्रिया शुरू,विज्ञापन जारी, कुलपति प्रो तिवारी का कार्यकाल तीन माह का बचा

सागर। मध्यप्रदेश के एक मात्र केंद्रीय  विवि डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर के नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मॉनव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के नए कुलपति के चयन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।  प्रो आर पी तिवारी ने18 मार्च  2015 को डॉ गौर विवि के कुलपति पद संभाला था। प्रो तिवारी ने इसी विवि के पूर्व छात्र रहे है । नई नियुक्ति तक कुलपति प्रो तिवारी  अहम फैसला नही ले सकते है। कुलपति अपने कार्यकाल के आखिरी साल में विवादों में आये। विवि में रिक्त पदों की भर्ती और कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर शिकायते हुई है। तीन माह से भी कम बचे कार्यकाल में अहम निर्णयों को लेकर उनकी भूमिका पर चर्चाएं बनी है। 
30 दिनों के भीतर करे आवेदन
मॉनव संसाधन विभाग के विज्ञापन के मुताबिक
नियुक्ति हेतु प्रक्रिया यह नियुक्ति केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अंतर्गत गठित एक समिति द्वारा सिफारिश किए गए नामों के एक पैनल में से की जाएगी।

• यह विज्ञापन और आवेदन का प्रपत्र वेबसाइट http://mhrd.gov.in और

http://www.dhsgsu.ac.in पर उपलब्ध है।
• निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथ से 30 दिन के भीतर
रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट द्वारा निम्न पते पर पहुंचने चाहिए।

Share:

नौरादेही में बाघिन कैमरे में कैद हुई अपने तीन शावकों के साथ

नौरादेही में बाघिन कैमरे में कैद हुई अपने तीन शावकों के साथ
सागर। सागर जिले के नौरादेही अभयारण्य के कर्मचारियों ने अपनी गश्त के दौरान कैमरा के डेटा की चेकिंग की तो उन्हें एक ऐसा चित्र मिला जिसकी तलाश उन्हें पिछले कई महीनों
थी. बाधिन अपने 3 शावकों के साथ !
उप वन संरक्षक (वन्यप्राणी)रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के 8 टाइगर रिजर्स एवं अन्य वन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 526 बाघों का आकलन 2018 में किया गया है। वर्ष 2014 में प्रदेश में 306आंकलित थे। निःसंदेह प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ रही है और इस दृष्टि से जंगल मेंविभागीय कैमरा ट्रेप्स में बार्चा के चित्र आना सामान्य सी बात है। नोरादेही में बाधिन के शावकों की  के लिए। किन्तु विगत कई माह से प्रयासरत नौरादेही प्रबंधन के लिये यह अत्यंत खास और गौरवकी बात है।
 नोरादेही अभ्यारण में ऐसे बढ़ा कुनबा
नौरादेही अभयारण्य मध्य प्रदेश के सागर, दमोह एवं नरसिंहपुर जिले में अवस्थित है।900 वर्ग कि.मी. से बड़े क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में तेन्दए, नीलगाय चीतल,लकडब्घहे ,भालू आदि प्रजातियों के वन्यप्राणी बहुतायत से पाये जाते हैं किन्तु लगभग कान्हा के क्षेत्रफल के बराबार
क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में विगत कई वर्षों से बाघों की उपस्थिति नहीं थी। विगत वर्षों
नौरादही अभयारण्य को एक श्रेष्ठ वन्यप्राणी रहवास क्षेत्र के रूप में विकास करने के सतत् प्रयासकिये जा रहे हैं। ग्रामों का पुनर्स्थापन, जल स्रोतों का विकास, मैदानों का विकास और अ
समस्त प्रबंधकीय उपाय जो किसी वन क्षेत्र को श्रेष्ठ वन्यप्राणी आवास बनाते हैं ।वे विगत वर्षों
नौरादेही में किये गये हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत और नौरादेही अभयारण्य को परिपूर्णता प्रद
करने की दृष्टि से अप्रैल 2018 के नौरादेही अभयारण्य में एक नर एवं एक मादा बाघिन लाकर छोड़े गये थे। नर बाघ को पहचान के लिये N-2 नाम दिया गया और मादा को N-1 | नएआवास में सहज होने में इन बाधों को कुछ समय लगा और कुछ अवधि के उपरांत मादा बाघ ने वर्ष 2019 में 3 शावकों को जन्म दिया। पहले पन्ना और फिर नौरादेही अभयारण्य में बाधों  को बसाना और उन बाघों के द्वारा अपनी वंश वृद्धि करना प्रदेश के लिये अत्यंत गौरव एवं हर्षकारण बना।
बांधवगढ़ का बाघ
इस तथ्य के कारण यह गौरव और हर्ष कई गुणा बद जाता है कि बांधवगढ़ से लाया ।नर बाघ तो पूर्णतः प्राकृतिक परिवेश में पला बढ़ा बाघ था जबकि मादा बाघिन जंगली परिस्थितियों से इतर एक 35 हेक्टेयर के बाड़े में पली बढ़ी थी।  जो नौरादेही अभयारण्य में छोड़ी।बाघिन पेंच टाइगर रिजर्व की प्रख्यात बाधिन नाला बाघिन की पुत्री है। जिसे उसकी मां की मौत के उपरांत लगभग 3 माह की आयु से ही कान्हा के घोरेला इन्क्लोजर में लालन-पालन कियागया था। लगभग 2 वर्ष घोरेला इन्क्लोजर में रहने उपरांत 2 वर्ष 3 माह की उम्र में उसे नौरादेहीमें छोड़ा गया था एवं उसने वर्ष 2019 में 3 शायकों को जन्म दिया था। खुद मानवों के द्वारा परवरिश पाई बाधिन द्वारा अपने तीनों शावकों का एक अनुभवी जंगली बाघिन के जैसालालन-पालन करते हुए इस आयु तक ला पाना एक बड़ी उपलब्धि है। उक्त बाधिन अपीने शावकों की सुरक्षा के लिये अत्यंत सजग है। इसी कारण से विगत अवधि में तमाम प्रयासोंबाद भी उक्त शावकों के चित्र नौरादेही प्रबंधन को नहीं मिल पा रहे थे। जनवरी प्रथम सप्ताहशायकों के मिले चित्र से स्पष्ट होता है कि तीनों शावक पूर्णतः स्वस्थ हैं और अपनी मां से जंगली जीवन में सफलता के गुर सीख रहे हैं।

Share:

लाखा बंजारा झील का काम शुरू करने की मंजूरी दी, स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने

 लाखा बंजारा झील का काम शुरू करने की मंजूरी दी, स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 
सागर ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बारहवीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मैथिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बारहवीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लााखा बंजारा झील के कार्य को प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई एवं स्मार्ट रोडस् के निर्माण कार्य में तिली तिराहा से राजघाट तिराहा तक की रोड को शामिल किया गया।
उक्त बैठक में शहर की प्राचीन लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास एवं जीर्णोद्धार के कार्य हेतु चयनित एजेंसी मेसर्स  अस्वथ इंफ्राट्रेक प्रा लिमिटेड द्वारा कोड  की  वित्तीय दरों पर 13 फीसदी ब्लो पर  बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी एवं चयनित एजेंसी को कार्य प्रारंभ करने हेतु कार्यादेश जारी करने और अनुबंध किये जाने का निर्णय लिया गया। झील के पानी को भी खाली करने हेतु निर्देशित किया गया।
चार स्कूलो में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चार शासकीय विद्यालयो को स्मार्ट क्लास रूम बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं उक्त कार्य में शहर की प्रमुख चार शासकीय विद्यालयो को सम्मिलित किया गया है, जैस एक्सीलेंस स्कूल, एम.एल.बी नं.1, पं.रविशंकर स्कूल एवं लक्ष्मीपुरा में स्थित मौराजी स्कूल सम्मिलित है।
सागर शहर के अंतर्गत निर्माण की जाने वाली 5  स्मार्ट रोड के कार्य में सिविल लाईन चैराहे से तिली तिराहा तक रोड निर्माण के प्रस्तावित कार्य में राजघाट तिराहा तक की रोड को उक्त कार्य में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया एवं उक्त कार्य हेतु शीघ्र निविदा जारी किये जाने का निर्देश दिये गये।

यह भी रहे अन्य महत्वपूर्ण विषय

 शहर की धरोहर डफरिन हाॅस्पिटल को हेरिटेज कन्जर्वेशन के अंतर्गत सौंदर्यीकरण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

 शहर में इंक्यूवेशन सेंटर के निर्माण करने हेतु चर्चा की गई।

 नगर निगम स्टेडियम पर इंटीग्रेटिड स्पोर्टस् काॅम्पलेक्स का निर्माण किये हेतु कंसल्टैंट को जल्द से जल्द डी.पी.आर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्रीमति प्रीति मैथिल नायक, आयुक्त सह कार्यकारी निदेश  आर.पी.अहिरवार, अन्य निदेशको में  जी.एस.सलूजा (अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल), श्री जी.पी.सिंह (मुख्य अभियंता, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि.), स्वतंत्र निदेशक  नबरून भट्टाचार्य, श्रीमति बिंदु नायर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता एवं पी.एम.सी. के टीम लीडर व एक्सपर्ट की उपस्थिती रही। 
Share:

Archive