बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कोविड-19 पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के नाकारापन के कारण संकट में आया प्रदेश:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

कोविड-19 पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के नाकारापन के कारण संकट में आया प्रदेश:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

भोपाल ।मध्यपदेश भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि  विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने से बहुत पहले, 08 जनवरी, 2020 को भारत में इसके लिए कार्रवाई की शुरुआत की गई थी। 17 जनवरी, 2020 को,  राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया था। उसी दिन इसकी निगरानी की भी शुरूआत की गई थी।
 उन्होंने जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को सबसे पहले १७ जनवरी  को अन्य राज्यों के साथ आवश्यक परामर्श कर दिशा निर्देश दिए। तब से लेकर कमलनाथ जी की सरकार के साथ लगभग हर दूसरे दिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मात्र  कोविड-19  के बारे में  संसाधनो की उपलब्धता से लेकर तमाम चिकित्सा प्रबंध परआवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। दुर्भाग्य से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए, जिस कारण इंदौर समेत कई स्थान चपेट में आ गए। जब प्रधानमंत्री कर्यालय की देखरेख में स्वस्थ्य मंत्रालय समेत कई विभाग राज्यों के साथ विमर्श करने ४ फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे ठीक उसी दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व् मुख्यसचिव समेत कई शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोग सलमान और जैकलीन के साथ आइफा 2020 के आयोजन के रंगों में डूबे थे। कमलनाथ जी केंद्र की गाइडलाइंस के तहत आपने विदेश आने जाने वालों खासकर जमातियों पर भी घोर लापरवाही बरतने के कार्य किया। समय समय जारी किए दिशा निर्देश का सीधा उल्लंघन किया। यहां तक कि स्वयं मीडिया में बयान दिया कि उन्हें कोरोना से नहीं पॉलिटिकल कोरोना से लड़ना है।कमल नाथजी अपनी सरकार की पाप की गठरी भाजपा सरकार पर रखकर बरी नहीं हो सकते आपको जवाबदेही लेकर क्षमा मांगनी होगी।

पढ़े ; विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल

20 मार्च तक राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार का कुछ जरूरी संवाद  
हालांकि हर 2 से 3 दिन के बीच हुई है वीडियो कॉन्फ्रेंस 

17  जनवरी 
# स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने प्रयोगशाला जांच, निगरानी, संक्रमण रोकथाम तथा नियंत्रण (आईपीसी) और जोखिम संचार पर सभी सम्‍बन्धित को आवश्‍यक निर्देश जारी किया। सामुदायिक निगरानी के लिए एकीकृत बीमारी निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) बनाया गया।  एनआईवी पुणे, आईसीएमआर प्रयोगशाला देश में एनसीओवी के लिए नमूने की जांच में समन्‍वय कर रहे हैं। उच्‍चस्‍तरीय बैठकों में अस्‍पतालों में प्रबन्‍धन तथा संक्रमण रोकथाम नियंत्रण सुविधाओं के बारे में तैयारी की समीक्षा की गई। आईपीसी दिशा-निर्देश साझा किए गए। राज्‍य सरकार को आवश्‍यक एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई। 
20 जनवरी   
# स्वास्थ्य सचिव ने निगरानी, जांच, संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण, लॉजिस्टिक तथा अति गंभीर श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मरीजों को पृथक वार्ड में रखने तथा वेंटिलेटर उपलब्ध कराने के संदर्भ में पत्र लिखा है। निगरानी के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि वे यात्रा संबंधित मामलों को चिन्हित कर सकें।

23 जनवरी 
#स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखा है कि वे अपनी तैयारियों और खामियों की समीक्षा करें तथा निगरानी, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रयोगशालाओं की तैयारी सहित एसएआरआई के गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के वेंटीलेटर तथा उन्हें पृथक वार्डों में रखने के लिए अस्पतालों की क्षमता को मजबूत बनाएं।
#एकीकृत रोग सतर्कता कार्यक्रम ने सलाह जारी की है कि वे एसएआरआई के प्रति सतर्क रहें, यात्रा संबंधी मामलों की रिपोर्ट करें और संदिग्ध/पुष्ट मामलों की लगातार निगरानी करें।

पढ़े : कक्षा 10 वी और 12 वी की कापियां घर से जचेंगी,  22 अप्रैल से

25 जनवरी 
सुचना दी गई कि पूरे देश में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की प्रयोगशालाएं वायरस का परीक्षण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है।
27 जनवरी 
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तैयारियों की स्थि‍ति पर निकटता से नियमित रूप से नजर रखे हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री ने मुख्यमंत्री जी से भी अनुरोध किया कि वे इस मामले में व्‍यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा करे। उन्‍होंने कहा कि कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपकरण, मास्‍क आदि तथा पर्याप्‍त सप्‍लाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक खरीदारी करने की आवश्‍यकता है। वे राज्‍य के अन्‍दर विभिन्‍न एजेंसियों के कार्यों में तालमेल के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात करें और नियमित रूप से केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को प्रगति की ताजा जानकारी दें।

4 फरवरी 

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से कोरोनावायरस की रोकथाम और प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की।  
रोजाना स्थिति की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री तथा कैबिनेट सचिव द्वारा की जा रही है। ताजा स्थिति, तैयारी की स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी से संबंधित निगरानी की जा रही है। उन्‍होंने पूरे विश्‍व में कोरोनावायरस के फैलने के मद्देनजर नए वीजा प्रतिबंधों/ परामर्शों को दोहराया।

 7 फरवरी 

#स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोवेल कोरोनावायरस पर तैयारी की समीक्षा की। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि केन्द्रीय स्तर पर संबंधित मंत्रालयों के नजदीकी सहयोग के जरिए रोकथाम के विभिन्न उपाय किए गए हैं। नए वीज़ा प्रतिबंध / परामर्श विश्व की स्थिति के मद्देनज़र जारी किए गए हैं। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वह परामर्शों के आधार पर निगरानी गतिविधियां बढ़ाएं। हिदायत दी कि वें अलर्ट रहें और अधिक चौकसी से काम करें। उन्होंने बताया कि वास्तविक आधार पर ऐसे मामलों की निगरानी के लिए एक विशेष निगरानी वेब टूल से लैस पोर्टल शुरु कर दिया गया है। वे समय-समय पर सटीक आंकड़े पोर्टल पर उपलब्ध कराते रहें।

11  फरवरी 
स्वास्थ्य परिवार कल्याण सचिव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश को लगातार सतर्क और जागरूक रहना चाहिए। राज्यों को अद्यतन सलाह, मार्गनिर्देशन, प्रोटोकॉल आदि के बारे में समुदाय स्तर की जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

पढ़े : आडियो कांफ्रेस के माध्यम से विधायक प्रदीप लारिया की हुई मुख्यमंत्री से चर्चा, आमजन की सुविधाओं के लिए रखे निम्न सुझाव

6 मार्च
डॉ. हर्षवर्धन ने बिस्‍तरों, पृथक वार्डों की उपलब्‍धता, विशेष जांच के लिए प्रयोगशालाओं की तैयारियों आदि की स्थिति की समीक्षा की। उन्‍होंने दोहराते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्‍यक है कि अपने कर्तव्‍य के निष्‍पादन के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल सुनिश्चित हो तथा वे संक्रमण से विधिवत सुरक्षित हों। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए सावधानी के उपायों एवं आत्‍म-सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए  इसके बारे में एक कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करने की सलाह दी गई।
जो कि मध्यप्रदेश में नहीं की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


11 मार्च
केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने परिवहन क्षेत्र में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने सलाह दी है कि सार्वजनिक वाहनों में सीट हैंडल तथा अवरोधकों की साफ-सफाई रखने की सलाह दी है। सभी बस टर्मिनलों पर स्वच्छता बढ़ाने और सार्वजनिक वाहनों, बस टर्मिनलों तथा बस अड्डों पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के संदेश दिखाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने इस संबंध में सभी आवश्यक समर्थन के लिए तेजी और सक्रियता से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। 

------------------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

सागर में 19 इलेक्ट्राॅनिक दुकानों को मिली होम डिलेवरी की अनुमति, 15 ऑटो रिक्शा भी मिलेंगे अस्पताल के लिए

सागर में 19 इलेक्ट्राॅनिक दुकानों को मिली
होम डिलेवरी की अनुमति, 15 ऑटो रिक्शा भी मिलेंगे अस्पताल के लिए

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लाॅकडाउन के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा घरों में इलेक्ट्राॅनिक संबंधी सुधार कार्य कराने एवं अन्य कार्य कराने हेतु इलेक्ट्राॅनिक दुकानों को होम डिलेवरी के रूप में कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें एमआर ट्रेडर्स, गुजराती बाजार सागर 9425171965, पंजाब विधुत केन्द्र, सिविल लाईन सागर 9039488991, महाराजा इलेक्ट्रोनिक, मकरोनिया 9422480015, जैन इलेक्ट्रिक, साबूलाल मार्केट, सागर, 8871200320, शांति इलेक्ट्रिक, गुजराती बाजार, सागर 9977684161,  विद्यासागर इलेक्ट्रीकल्स , रामपुरा , सागर 9826121920, श्री मारूति इलेक्ट्रीकल्स, गुजराती बाजार सागर 9827386181, गुनगुन इलेक्ट्रिक . शिवाजी वार्ड 9770817978, ज्योति इलेक्ट्रिक एण्ड हार्डवेयर, 5 सिविल लाईन, 9926853931, राधे इलेक्ट्रीकल्स. 5 सिविल लाईन 9575601683, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक , मकरोनिया 9425655530, आर . आर . ट्रेडर्स , गोपालगंज 9806204744, शगन इलेक्ट्रीकल . सिविल लाईन 9425178873, अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर , भगवानगंज 9425171466, सोनी इलेक्ट्रिक , बड़ा बाजार 9754560997, दुबे इलेक्ट्रिक , सदर 7389526454, स्वास्तिक इलेक्ट्रिकल्स , भगवानगंज 9907029718, ठाकुर इलेक्ट्रिक बड़ा बाजार 9393400603, एम . के . इलेक्ट्रोनिक्स मकरोनिया चैराहा 7415290010 पर संपर्क कर सकते है।

पढ़े : विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल

सागर शहर में चिकित्सीय सहायता, आवश्यकता हेतु आटो रिक्शा की व्यवस्था शुरू 

सागर। सागर शहर में चिकित्सीय सहायता, आवश्यकता हेतु परिवहन व्यवस्था शुरू, 15 ऑटो थाना क्षेत्र में रहेंगे उपलब्ध। उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर बुलाया जा सकता है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, परिवहन न मिलने पर कार्यालय संपर्क कर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कंट्रोल रूम नंबर 07582 224578 पर संपर्क कर सकते है।
अध्यक्ष, ऑटो रिक्शा यूनियन सागर के माध्यम से प्राप्त सूची के आधार पर ऑटो रिक्शा चालकों को जनसामान्य की चिकित्सीय सहायता एवं आवश्यकता हेतु कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। 

पढ़े : सागर जिले में नई आदेश जारी, किराना दुकान खुलेंगी सिर्फ होम डिलीवरी के लिए,नही निकलेगें घर से बाहर,पंखा कूलर सुधारने वालो के  बनेंगे पास, आदेश  20 अप्रैल तक के लिए

जिसमें गोपालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आटो क्रमांक एम0पी015 आर0 1877, श्री भगवान दास प्रजापति, 8882145909, एम0पी015 आर0 2950 श्री सुंदर यादव, 9425991237 एवं एम0पी015 आर0 1258 श्री मनोज पटेल , 7804992394 हेतु, कोतवाली थाना क्षेत्र में एम0पी015 आर० 1841 श्री योगेश प्रजापति, 9039302842 एम0पी015 आर0 2079 श्री मुरली यादव, 9425991237, एम0पी0 15 आर0 3378 श्री अजय छोटू कोरी, 7803988051, सिविल लाईन थाना क्षेत्र में एम0पी0 15 आर0 3182 श्री देवराज पाण्डेय . 9755052433, एम0पी0 15 आर0 2824 श्री सूरज तिवारी , 9893434508, केन्ट थाना क्षेत्र में एम0पी015 आर0 1364 श्री सुन्दर पटैल , 9691398445, एम0पी0 15 आर0 9965 श्री पवन खटीक, 9301347526, मोतीनगर थाना क्षेत्र में एम0पी015 आर० 1820 श्री प्रहलाद कोरी . 9300595801 12 एम0पी015 आर0 1909 - श्री राजकुमार प्रजापति, 7000596701, एम०प10 15 आर0 2446 श्री कमलेश ताम्रकार, 9713154588।

पढ़े : सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त
एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

मकरोनिया थाना क्षेत्र एम0पी0 15 आर0 2748 श्री मन्नू जैन , 7694905301, एम0पी0 15 आर0 1514  श्री पम्मी सरदार, 8358981315 के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते है।
उपरोक्त आटो रिक्शा चालकों को निर्देशों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। रिक्शा चालक को अपने मुंह को मास्क से ढकना तथा हाथों को सेनेटाईज करना अनिवार्य रहेगा। ऑटो रिक्शा की अगली सीट पर सवारी को बैठाना पूर्णतः वर्जित रहेगा । ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा निर्धारित किराया ही सवारी से वसूल किया जायें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह में हुआ था शामिल


विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल

#COVID19_SAGAR


सागर । सागर के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के ट्रेवल हिस्ट्री  का पता एक हफ्ते से लगा रही है।इसी दौरान  लेकिन विदिशा के गंज बासौदा का  कोरोना पॉजिटिव मरीज अरमान वहीद सागर के मछरयाई इलाके में 4 घंटे एक निकाह  में बिताकर चला गया । विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन और विदिशा एसपी ने सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और सागर एसपी अमित सांघी से इस जानकारी को साझा किया। इसके  बाद  सागर पुलिस ने टीआई मोतीनगर सतीश सिंह और डॉक्टरों की टीम पहुची।
निकाह में शामिल होने वाले करीब 70  लोगों को होम कवारेंटायन किया है । वही  22 लोगो को  प्रीआईसोलेट  कर दिया  है । इनके सैंपल भी जांच के लिए ले लिए भेजे  हैं ।

पढ़े : सागर जिले में 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण 
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/148-22.html


सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि 23 मार्च को 28 साल का एक युवक मछरयायी में शादी में आया था और वो 4 घंटे बाद यहां से वापस चला गया । ये कोरोना पॉजिटिव इस समय विदिशा में इलाज करवा रहा है । इसके यहां आये हुए 16 अप्रैल को 24 दिन हो गए है जिसके बाद एहतियात के तौर पर सभी की जांच करवायी जा रही है । लॉक डाऊन का उल्लंघन कर शादी करने वालो के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है।वहीं इस 28 साल के युवक का विदिशा में कुछ अन्य लोगों से संपर्क में आने की जानकारी भी मिली है जिनसे उसमें ये वायरस आया है मगर अभी इसके बारें में और मालूमात की जा रही है । मोतीनगर पुलिस के अनुसार एक एक शख्स से शादी में शामिल लोगों की बारीकी से पूछताछ कर लगभग सभी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है । 

पढ़े : होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी एस.डी.आर.एफ़./  होमगार्ड की स्पेशल फोर्स
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_862.html


अब इन सभी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है ।वहीं इस मामले के संबंध में सागर के पहले कोरोना पॉजिटिव के संबंध में एसपी सागर से पूछने पर फिलहाल कोई साफ संबंध नहीं मिला है। 
राहत हैं कि लक्षण नही 
सागर के मचरयाई में सम्पर्क में आई ईंन लोगो मे 24 दिन बाद भी लक्षण नही मिले है। यह राहत भरी जानकारी है । बाकी सेम्पल रिपोर्ट आने के बाद स्प्ष्ट होगा। 

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------
--
Share:

विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह में हुआ था शामिल

विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल

#COVID19_SAGAR

सागर । सागर के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के ट्रेवल हिस्ट्री  का पता एक हफ्ते से लगा रही है।इसी दौरान  लेकिन विदिशा के गंज बासौदा का  कोरोना पॉजिटिव मरीज अरमान वहीद सागर के मछरयाई इलाके में 4 घंटे एक निकाह  में बिताकर चला गया । विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन और विदिशा एसपी ने सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और सागर एसपी अमित सांघी से इस जानकारी को साझा किया। इसके  बाद  सागर पुलिस ने टीआई मोतीनगर सतीश सिंह और डॉक्टरों की टीम पहुची।
निकाह में शामिल होने वाले करीब 70  लोगों को होम कवारेंटायन किया है । वही  22 लोगो को  प्रीआईसोलेट  कर दिया  है । इनके सैंपल भी जांच के लिए ले लिए भेजे  हैं ।

पढ़े : सागर जिले में 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण 

सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि 23 मार्च को 28 साल का एक युवक मछरयायी में शादी में आया था और वो 4 घंटे बाद यहां से वापस चला गया । ये कोरोना पॉजिटिव इस समय विदिशा में इलाज करवा रहा है । इसके यहां आये हुए 16 अप्रैल को 24 दिन हो गए है जिसके बाद एहतियात के तौर पर सभी की जांच करवायी जा रही है । लॉक डाऊन का उल्लंघन कर शादी करने वालो के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है।वहीं इस 28 साल के युवक का विदिशा में कुछ अन्य लोगों से संपर्क में आने की जानकारी भी मिली है जिनसे उसमें ये वायरस आया है मगर अभी इसके बारें में और मालूमात की जा रही है । मोतीनगर पुलिस के अनुसार एक एक शख्स से शादी में शामिल लोगों की बारीकी से पूछताछ कर लगभग सभी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है । 

पढ़े : होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी एस.डी.आर.एफ़./  होमगार्ड की स्पेशल फोर्स

अब इन सभी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है ।वहीं इस मामले के संबंध में सागर के पहले कोरोना पॉजिटिव के संबंध में एसपी सागर से पूछने पर फिलहाल कोई साफ संबंध नहीं मिला है। 
राहत हैं कि लक्षण नही 
सागर के मचरयाई में सम्पर्क में आई ईंन लोगो मे 24 दिन बाद भी लक्षण नही मिले है। यह राहत भरी जानकारी है । बाकी सेम्पल रिपोर्ट आने के बाद स्प्ष्ट होगा। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में रात में भी 108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में

सागर में रात में भी 108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में

#COVID19_SAGAR


सागर। कोरोना आपदा के चलते सागर जिले में आज से टोटल लॉक डाऊन भी शुरू हो गया है । एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सख्ती बढ़ गई है । ऐसे में खाने पीने को लेकर परेशानी है । इसी संकट को देख 24 घण्टे ड्यूटी करने में जुटे 108 एम्बुलेंस वालो ने एक सराहनीय  पहल की है।

सागर के जिला अस्पताल में  मरीजों की भीड़ बढ़ने और परिजन के पहुच ने वालो की संख्या बढ़ गई। खाने पीने की दुकान यहां बन्द है। इस्कू देख 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने मिलकर लोगो को भोजन की व्यवस्था करना शुरू की। सुबह 5 बजे से खाना बनाया और पैकेट बांटे। खाना 
बांटते समय सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। काफी लंबी कतारें लगी थी। यहीी नही  हो या रात दोोनो समय यह सेेवा जारी रहती है। 

पढ़े : सागर जिले में 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण

एम्बुलेंस के स्टाफ ने जिला चिकित्सालय में मरीजो, उनके परिजनों व बाहर के रुके हुए लोगों को 108 के स्टाफ ने भोजन कराकर मानव धर्म भी निभाया। अपना एक और धर्म को निभाया।  108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी  तबरेज खान बताते है कि हम भी बाहरी है। खाने की परेशानी को समझते है । इसलिए सभी  मिलकर पैकेट बनाते और बांटते है। पिछले चार पाँच दिनों  से यह व्यवस्था चल रही है।
Share:

महिला स्वाभिमान मंडल समिति ने सरोकर योजना के तहत जरूर तमन्दों को राशन वितरित किया

महिला स्वाभिमान मंडल समिति ने  सरोकर योजना के तहत जरूर तमन्दों को राशन वितरित किया

सागर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के राहतगढ़ बस स्टेण्ड के पास भगतसिंह वार्ड स्थित झुग्गी झोपड़ी के पास गरीबों को भोजन, राशन व मास्क एवं व लेहदरा नाका के पास करीब 50 गरीब परिवारों को राशन व किराना सामग्री उपलब्ध कराई गई। 
फोर व्हीलर वाहन मंे बैठकर ग्राम खजुरिया से डिंडोरी जा रहे मजदूरों के साथ उनका परिवार जिसमें करीब 55 लोग सवार थे, समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें रोककर कोरोना जैसी गंभीर महामारी के प्रति जागरूक किया गया व उनके लिए भोजन की व्यवस्था के साथ मास्क भी उपलब्ध कराये गये। और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया। 

पढ़े : सागर में जरूरतमंदों को राशन पहुचाया सेवादल ने
समिति के मप्र राज्य समन्वयक राजेश रिंकू नामदेव ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के लिए हमारी संस्था द्वारा यह व्यवस्था निशुल्क प्रदान की जा रही है। सागर जिले में हमारी संस्था बड़ी लगन और हिम्मत के साथ कार्य में साधवानी रखते हुए गरीबों को मदद पहुंचाने में दृढ़ संकल्पित है।  

पढ़े : सागर जिले में 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण


समिति के सदस्यों में श्रीमति उर्मिला नामदेव, रिचा सिंह नामदेव, रोशनी नामदेव, आशा नामदेव, कल्पना नामदेव, किरण, पूजा, सुधारानी, संगीता, संध्या, नीलू सहित समिति की महिलाएं शामिल है। इस अवसर पर अशोक सोनी, किस्सी नेमा, रत्नेश नामदेव, शैलू नेमा, पीयूष साहू, गुड्डू सोनी सानेट, हरिओम नामदेव, नितिन नामदेव, सचिन नामदेव, लखन नामदेव, नानू सोनी, आदि बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा लोगों की मदद की जा रही है। 

Share:

सागर में जरूरतमंदों को राशन पहुचाया सेवादल ने

सागर में जरूरतमंदों को राशन पहुचाया सेवादल ने

#COVID19_SAGAR

सागर। कांग्रेस सेवादल कांग्रेस जन के सच्चे मन का दर्पण है सेवा है ।अनुशासन निष्ठा और समर्पण है ।इसी निष्ठा और समर्पण की भावना से सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे लाकडाउन मे लगातार जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उलपब्ध करा रहे है। इसमे जहा  आटा दाल भाई नेवी जैन  के सौजन्य से और चावल दूध बिस्कुट आज प्रदेश सचिव राम जी दुबे के सौजन्य से मुहैया कराया गया।

पढ़े : सागर जिले में 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण
 इसे आज सूबेदार वाड॔ में पहुंचकर शासन की गाईड  का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर वितरित किया गया ।इस कार्य में सेवादल के साथ पं राम जी दुबे सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, द्वा रका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव मोंटू साहू विट्टू मिश्रा प्रवीण यादव अंकुर यादव संजू अहिरवार आदि उपस्थित थे।
---------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर जिले में 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण

सागर जिले मे 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण


#COVID19_SAGAR

सागर । सागर  जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । सागर के टिकटाक वीडियो बनाने वाले कोरोना पाजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट में भी पाजिटिव आया है। संक्रमण प्रभावित  क्षेत्रो का कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी ने निरीक्षण भी किया और जरूरी निःर्देश भी दिए। पूरे कंटेन्मेंट क्षेत्र  और शहर में सेनेटाजेशन जारी है। प्रशासन किराना दूध  सब्जी आदि का  शुरू किया है।
जिले में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के  बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले में अभी तक एक रिपोर्ट  पाजिटिव निकली है। अभी तक  148   रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  अभी 22 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी  है ।  इनको  आज ही जांच के लिए भेजा है।

पढ़े : होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी एस.डी.आर.एफ़./  होमगार्ड की स्पेशल फोर्स

इस समय आईशोलेशन वार्ड में अभी  23 मरीजों को रखा गया है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 134 है। बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज में  522 पीपीई किट और 1842 N 95 मास्क उपलब्ध है। 
सागर जिले में लॉक डाऊन  का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। अभी  तक 280  लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।इसके अलावा जिले में 613 लोगो को होम कवारेन्टीन किया गया है।

पढ़े : आडियो कांफ्रेस के माध्यम से विधायक प्रदीप लारिया की हुई मुख्यमंत्री से चर्चा, आमजन की सुविधाओं के लिए रखे निम्न सुझाव

नगर निगम कमिश्नर ने कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण

सागर ।  नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श् प्रवीण भूरिया,नगरदण्डाधिकारी श्री पवन बारिया एवं उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं नगर निगम की स्वास्थ्य टीम के साथ कन्टेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां पाया गया कि किराना,  दूध, सब्जी आदि सामग्री की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य भी सुचारू रूप से लगातार जारी है। नगर निगम कमिश्नर ने समस्त  क्रय विक्रय करने वाले नागरिकों को समझाइश दी है की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं जिला प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करें । 

पढ़े : कक्षा 10 वी और 12 वी की कापियां घर से जचेंगी,  22 अप्रैल से

वार्ड वासियों ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बताया कि सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से प्रारंभ हो गई है। सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है । पानी की आपूर्ति भी निगम द्वारा टंकी के माध्यम से की जा रही है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

Archive