बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में 19 इलेक्ट्राॅनिक दुकानों को मिली होम डिलेवरी की अनुमति, 15 ऑटो रिक्शा भी मिलेंगे अस्पताल के लिए

सागर में 19 इलेक्ट्राॅनिक दुकानों को मिली
होम डिलेवरी की अनुमति, 15 ऑटो रिक्शा भी मिलेंगे अस्पताल के लिए

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लाॅकडाउन के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा घरों में इलेक्ट्राॅनिक संबंधी सुधार कार्य कराने एवं अन्य कार्य कराने हेतु इलेक्ट्राॅनिक दुकानों को होम डिलेवरी के रूप में कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें एमआर ट्रेडर्स, गुजराती बाजार सागर 9425171965, पंजाब विधुत केन्द्र, सिविल लाईन सागर 9039488991, महाराजा इलेक्ट्रोनिक, मकरोनिया 9422480015, जैन इलेक्ट्रिक, साबूलाल मार्केट, सागर, 8871200320, शांति इलेक्ट्रिक, गुजराती बाजार, सागर 9977684161,  विद्यासागर इलेक्ट्रीकल्स , रामपुरा , सागर 9826121920, श्री मारूति इलेक्ट्रीकल्स, गुजराती बाजार सागर 9827386181, गुनगुन इलेक्ट्रिक . शिवाजी वार्ड 9770817978, ज्योति इलेक्ट्रिक एण्ड हार्डवेयर, 5 सिविल लाईन, 9926853931, राधे इलेक्ट्रीकल्स. 5 सिविल लाईन 9575601683, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक , मकरोनिया 9425655530, आर . आर . ट्रेडर्स , गोपालगंज 9806204744, शगन इलेक्ट्रीकल . सिविल लाईन 9425178873, अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर , भगवानगंज 9425171466, सोनी इलेक्ट्रिक , बड़ा बाजार 9754560997, दुबे इलेक्ट्रिक , सदर 7389526454, स्वास्तिक इलेक्ट्रिकल्स , भगवानगंज 9907029718, ठाकुर इलेक्ट्रिक बड़ा बाजार 9393400603, एम . के . इलेक्ट्रोनिक्स मकरोनिया चैराहा 7415290010 पर संपर्क कर सकते है।

पढ़े : विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल

सागर शहर में चिकित्सीय सहायता, आवश्यकता हेतु आटो रिक्शा की व्यवस्था शुरू 

सागर। सागर शहर में चिकित्सीय सहायता, आवश्यकता हेतु परिवहन व्यवस्था शुरू, 15 ऑटो थाना क्षेत्र में रहेंगे उपलब्ध। उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर बुलाया जा सकता है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, परिवहन न मिलने पर कार्यालय संपर्क कर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कंट्रोल रूम नंबर 07582 224578 पर संपर्क कर सकते है।
अध्यक्ष, ऑटो रिक्शा यूनियन सागर के माध्यम से प्राप्त सूची के आधार पर ऑटो रिक्शा चालकों को जनसामान्य की चिकित्सीय सहायता एवं आवश्यकता हेतु कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। 

पढ़े : सागर जिले में नई आदेश जारी, किराना दुकान खुलेंगी सिर्फ होम डिलीवरी के लिए,नही निकलेगें घर से बाहर,पंखा कूलर सुधारने वालो के  बनेंगे पास, आदेश  20 अप्रैल तक के लिए

जिसमें गोपालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आटो क्रमांक एम0पी015 आर0 1877, श्री भगवान दास प्रजापति, 8882145909, एम0पी015 आर0 2950 श्री सुंदर यादव, 9425991237 एवं एम0पी015 आर0 1258 श्री मनोज पटेल , 7804992394 हेतु, कोतवाली थाना क्षेत्र में एम0पी015 आर० 1841 श्री योगेश प्रजापति, 9039302842 एम0पी015 आर0 2079 श्री मुरली यादव, 9425991237, एम0पी0 15 आर0 3378 श्री अजय छोटू कोरी, 7803988051, सिविल लाईन थाना क्षेत्र में एम0पी0 15 आर0 3182 श्री देवराज पाण्डेय . 9755052433, एम0पी0 15 आर0 2824 श्री सूरज तिवारी , 9893434508, केन्ट थाना क्षेत्र में एम0पी015 आर0 1364 श्री सुन्दर पटैल , 9691398445, एम0पी0 15 आर0 9965 श्री पवन खटीक, 9301347526, मोतीनगर थाना क्षेत्र में एम0पी015 आर० 1820 श्री प्रहलाद कोरी . 9300595801 12 एम0पी015 आर0 1909 - श्री राजकुमार प्रजापति, 7000596701, एम०प10 15 आर0 2446 श्री कमलेश ताम्रकार, 9713154588।

पढ़े : सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त
एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

मकरोनिया थाना क्षेत्र एम0पी0 15 आर0 2748 श्री मन्नू जैन , 7694905301, एम0पी0 15 आर0 1514  श्री पम्मी सरदार, 8358981315 के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते है।
उपरोक्त आटो रिक्शा चालकों को निर्देशों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। रिक्शा चालक को अपने मुंह को मास्क से ढकना तथा हाथों को सेनेटाईज करना अनिवार्य रहेगा। ऑटो रिक्शा की अगली सीट पर सवारी को बैठाना पूर्णतः वर्जित रहेगा । ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा निर्धारित किराया ही सवारी से वसूल किया जायें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive