बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज भोपाल रिफर

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज  भोपाल रिफर

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले तीन दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज शुक्रवार को दो मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। सुबह सदर के एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली।सदर-केंट क्षेत्र  में पांच मरीज मिल चुके है। दोपहर में  पुणे से आया 20 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया । बायरोलॉजी लेब से मिली रिपोर्ट के अनुसार ये युवक 14 मई गुरूवार को पुणे से अपने गांव बम्होरी डूडर , सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र नयाखेड़ा आया था।

पढ़े : लॉक डाऊन में मनाया जन्मदिन, बर्थ डे बॉय सहित छह हवालात में
खाली शराब की बोतल और बर्थ डे केक जब्त*

मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी एस पटेल के मुताबिक  सदर इलाके के कोरोना पॉजिटिव भाईयों ने अच्छे इलाज के लिए भोपाल का रेफर मांगा है ।दोनों भाइयों को एंबूलेंस से भोपाल भेज दिया गया है । बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि दोनों भाईयों का आगे का इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में होगा । इस संबंध में भोपाल के कलेक्टर और डॉक्टरों से बात कर ली गई है । उन्होंने भी दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करना स्वीकर कर लिया है । एंबुलेंस में सभी व्यवस्थाएं की गई थी ताकि दोनों को भोपाल पहुंचने में कोई परेशानी न हो। सागर में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है । एक मरीज की मौत हुई है । जबकि 5 की इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई । जिनमे 12 एक्टिव केस है। । पाँच ठीक हो चुके है। वही एक मरीज मौत का शिकार बना। सागर पिछले तीन दिनों में ग्राफ तेजी से बढ़ा है। उधर कलेक्टर प्रीती मैथिल और एसपी अमित सांघी ने कण्टेन्मेंट क्षेत्रो का निरीक्षण कर आवश्यक  निःर्देश  दिए है। 


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive