बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: दादी बोली बारात लौटी तो आत्महत्या कर लूंगी,बड़ी मुश्किलों में रुकी नाबालिग की शादी

सागर: दादी बोली बारात लौटी तो आत्महत्या कर लूंगी,बड़ी मुश्किलों में रुकी नाबालिग की शादी

सागर। (तीनबत्ती न्यूज)।सागर के जिले के बण्डा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के  की शादी रुकवाने गए दल को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ा। लड़का लड़की वाले लड़ने झगड़ने के लिए आमादा हो गए। पुलिस के हस्तक्षेप और समझाईश के बाद शादी रुकी। इस दौरान लड़की की दादी ने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली। दादी के अनुसार बारात वापिस हुई तो वह मर जाएगी। 
सागर जिले के बण्डा थाना क्षेत्र के बरेठी में एक नाबालिक बालक की शादी होने जा रही थी । 

पढ़े : सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165


जिसकी सूचना  विशेष पुलिस इकाई सागर को दी गई ।सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक सागर को सूचना देते हुए तुरंत ही टीम थाना बंडा ग्राम बरेठी रवाना हुई।  थाना बंडा का स्टाफ साथ लेकर  दल बाल विवाह स्थल पर पहुंचा जहां पर द्वारचार  चल रहा था । विशेष किशोर ईकाई सागर की प्रभारी ज्योति तिवारी जैसे ही अपने  दल के साथ वहां पहुची  तो बहुत भीड़ इकट्ठी हो गई।  और सभी लोग पूछने लगे कि आप लोग यहां क्यों आए हो तब हम ने लड़के को बुलवाया और पूछा कि उसकी उम्र कितनी है तो कहने लगा कि मैं तो 21 वर्ष का हूं ।तब हमने उससे पूछा कि तुम्हारी जन्म तारीख क्या है 10 5 2000 जन्म तिथि है तब हमने उसे बताया कि अभी तुम्हारी उम्र 20 वर्ष है और  शादी करने की उम्र 21 वर्ष है।  तब सभी लोग कहने लगे कि शादी होगी और से कोई नहीं रोक सकता ।

पढ़े : फॉर हर फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दिए सांसद को 10 हजार सैनेटरी पैड , होगा निशुल्क वितरण


 वहां पर करीब  600 लोग थे और ज्यादातर नशे में थे।  इस दौरान  लोग गाली गलौज देकर बात करने लगे । वहां गुंडागर्दी दिखाने लगे।  इसके चलते पुलिस ने बल प्रयोग भी किया।  जब टीम ने  दूल्हे और उसके पिता को अपनी गाड़ी में बैठा लिया तो लड़की पक्ष के लोग लड़ने को आमादा खड़े हो गए । सभी गाड़ी के सामने आकर खड़े हो गए कि अगर दूल्हा यहां से जाएगा तो हमारी लाश पर निकाल कर जाना होगा तब टीम को  पुलिसवाला रूल अपनाना पड़ा ।सभी को वहां से बड़ी मुश्किल से हटाया बा बहुत चिल्ला चोट हुई बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गांव पूरा इकठ्ठा हो गया था ।सरपंच को बोला गया कि सभी को आप समझाएं नहीं तो हम सब पर अपराध कायम करवा देंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


दादी बोली आत्महत्या कर लूंगी,बारात लौटी तो

इसी दौरान लड़की की दादी आकर  टीम की ज्योति तिवारी से  बोली कि अगर बारात वापस गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और आपका नाम लगा दूंगी । तब ज्योति तिवारी ने  उन्हें समझाया कि अगर यह शादी हो गई तो आपके साथ साथ सभी पर अपराध कायम होगा। सभी लोग आकर के बहस बाजी करने लगे तब हमने दूल्हे और उसके पिता को लेकर वहां से आगे जाकर रुके पर सभी लोग हमारे पीछे-पीछे आ रहे थे ।चार-पांच घंटे की मशक्कत के बाद हम बारात वापस कर पाए और यह बाल विवाह रोक पाए ।पूरी कार्यवाही में प्रभारी  ज्योति तिवारी ,साजिद हुसैन, महिला बाल विकास से सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर योगेश राठौर ,बण्डा पुलिस का स्टाफ और बस ड्राइवर शामिल रहा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------२
Share:

अब क्वारेन्टीन हो सकेंगे, होटल /लॉज में,सदर में सख्ती,होम डिलीवरी जरूरी सामानों की ,आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

अब क्वारेन्टीन हो सकेंगे, होटल /लॉज में,सदर में सख्ती,होम डिलीवरी जरूरी सामानों की , सागर आपदा प्रबंधन समूह की  बैठक 

#COVID19_SAGAR

सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण मददेनजर शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर  दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। समूह के सदस्यों से कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों के संबंध में सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया गया।
बैठक में यह विषय सामने आने पर कि बीना में कुछ डाक्टर बिना अनुमति अनुपस्थित है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने कहा कि यदि कोई चिकित्सक या पैरामेडीकल स्टॉफ बिना अवकाष स्वीकृति के अनुपस्थित है ।तो वह तत्काल ज्वाईन करें अन्यथा उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज की जायेगी।

पढ़े : सागर: खुलेंगे  फीवर क्लीनिक,राजसात वाहन  होंगे तब्दील एम्बुलेंस में,
बीएमओ से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

बैठक में सदस्यों द्वारा सदर क्षेत्र में संक्रमण रोकने के लिये और ज्यादा सख्ती की किये जाने परन्तु आवष्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने की बात कही गई। सदर क्षेत्र में दवाई, दूध की होम डिलेवरी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देष दिये गए है। इसी प्रकार खाद्यान के संबंध में भी होम डिलेवरी कराने के लिये कहा गया है। जो व्यक्ति पॉजिटिव निकलता है तो उसके फर्स्ट कांटेक्ट को होम की वजाय 14 दिन संस्थागत कोरेनटाईन करने का सुझाव आया। सदस्यों की ओर कहा गया कि कोरनटाईन स्थानों पर सभी मूलभूत सुविधाएं अच्छे स्तर की हो। 

पढ़े : सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165
बैठक में नगर निगम कमिष्नर ने बताया कि इस पर भी विचार किया जा रहा है कि जो व्यक्ति अफोर्ड कर सकते हैं उनको कोरोनटाइन के लिये ऐसे होटल और लॉज में व्यवस्था की जा सकती है। ऐसे होटल लॉज चिन्हित किये जा रहे हैं।बैठक के प्रारंभ में बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल ने मेडीकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं, वैंटीलेटर, आईसीयू, उपलब्ध पलग आदि के संबंध में अवगत कराया।  उन्होंने बताया कि 200 तक सेंपल की जांच की रिपोर्ट 24 से 48 घण्टे में दे देते हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आईएस ठाकुर ने उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम बनाकर घर-घर सर्वें किया जाता है।       

इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, महेश राय,  तरवर सिंह लोधी, महापौर  अभय दरे, भजपा अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया,  प्रभुदयाल पटेल,  सुधीर यादव, श्रीमती रेखा चौधरी,  संदीप सबलोक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, छावनी परिषद के सीईओ  राजीव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट  पवन वारिया, बीएमसी डीन डा. जीएस पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आईएस ठाकुर, आरटीओ  प्रदीप शर्मा, जिला आदि मौजूद थे।

 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: खुलेंगे फीवर क्लीनिक,राजसात वाहन होंगे तब्दील एम्बुलेंस में, बीएमओ से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

सागर: खुलेंगे  फीवर क्लीनिक,राजसात वाहन  होंगे तब्दील एम्बुलेंस में, बीएमओ से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

#COVID19_SAGAR

सागर ।(तीनबत्ती न्यूज़)। 
सागर जिले में तेजी से फेल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने कई कदम उठाए  है। अभी तक 165 पाजिटिव मरीज मिल चुके है। कलेक्टर  दीपक सिंह ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना मरीजों को अच्छे से अच्छा ईलाज हो जिससे वे शीघ्र स्वस्थ्य हो। संक्रमण रोकने के लिये सभी आवष्यक कदम उठाये जायें। उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर फीवर क्लीनिक प्रारंभ करने के निर्देष दिये। क्लीनिक में सभी आवष्यक व्यवस्थाएं हो ताकि मरीजों की प्रारंभिक स्तर पर भी स्वास्थ्य जांच हो सके। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में भी 50 हजार से 1 लाख की आबादी पर फीवर क्लीनिक प्रारंभ करने के निर्देष दिये।

पढ़े : सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165
फीवर क्लीनिक पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिसे सर्दी, जुकाम, फ्लू आदि के लक्षण दिखाई देते हैं, अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेगा। फीवर क्लीनिक में उसके स्वास्थ्य की जाँच कर लक्षणों के आधार पर उसे कोविड केयर सेंटर आदि में भेजा जा सकेगा। उन्होंने चलित वाहनों के माध्यम से कोरोना सेम्पिल कलेक्षन करने के लिये कहा।
बैठक में कलेक्टर ने कोरोना से मृत्यु के एक-एक प्रकरण में डिटेल एनालिसिस रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने निजी अस्पताल प्रारंभ किये जाने के निर्देष भी दिये। ये निजी अस्पताल गैर कोरोना मरीजों का ईलाज कर सकेंगे। यदि इन्हें कोई मरीज संदिग्ध लगता है तो उसे मेडीकल कॉलेज या अन्य शासकीय चिकित्सालय को रेफर कर सकेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचातय सीईओ  इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आईएस ठाकुर, सिविल सर्जन डा. व्ही के तोमर, डा. मनीष जैन, आरआरटी के नोडल अधिकारी श्री रत्नेष भदोरिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पढ़े : सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया

राजसात वाहनों को एम्बुलेंस में तब्दील कर अस्पतालों को दिये जाएंगे

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आबकारी विभाग की कार्यवाही में राजसात हुये वाहनों को एम्बुलेंस के रूप में उपयोग करने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि जिन अस्पातालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जहां एम्बुलेंस की कमी या आवष्यकता है। वाहनों को एम्बुलेंस में तब्दील कराकर अस्पतालों को उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे अस्पतालों की कार्य क्षमता में वृद्वि होगी। कलेक्टर श्री सिंह इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त  आरपी अहिरवार और अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन को निर्देष दिये है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि नगर निगम की वर्कषाप या अन्य कहीं के फ्रेबीकेटर से राजसात वाहनों को एम्बुलेंस में शीघ्र तब्दील करवाकर अस्पताल को उपलब्ध करायें, ताकि अस्पतालों में मरीजों को लाने-ले जाने हेतु वाहन उपलब्ध रहे।        

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

                                
वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से बीएमओ से सम्पर्क करें
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आईएस ठाकुर से कहा कि स्वास्थ्य विभाग में वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम को चालू करवायें। जिससे कि बीएमओ को जिला मुख्यालय पर न बुलाना पड़े। स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जो भी  निर्देष देना हो वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दे। आने-जाने में लगने वाले समय बचे। कलेक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय के डीपीएम को निर्देष दिये कि वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम ठीक करवायें। स्वास्थ्य के संबंध में भेजे जाने वाले डाटा की अद्यतन स्थिति से प्रतिदिन अवगत करायें।                

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165

सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165

सागर।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 24 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
इनमें 35 वर्षीय पुरुष नोबल कॉलेज के पास रजाखेड़ी, 50 वर्षीय महिला मढ़िया विठ्ठल नगर, 17 वर्षीय युवा सदर बाजार, 30 वर्षीय पुरूष भैंसा मुहाल तपा कुआ के पास, 45 वर्षीय महिला सदर मुहाल लाल बीडी ब्रांच के सामने, 36 वर्षीय पुरूष गौर नगर वार्ड, 48 वर्षीय पुरूष लाल बीडी ब्रांच सदर बाजार, 31 वर्षीय पुरूष खेमचंद अस्पताल के पीछे मोतीनगर, 16 वर्षीय युवती सदर बाजार, 57 वर्षीय पुरूष मढ़िया विठ्ठल नगर केंट, 20 वर्षीय युवती मढिया विठ्ठल नगर, 5 वर्षीय बालक सदर बाजार, 10 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 8 वर्षीय बालिका मढिया विठ्ठल नगर, 35 वर्षीय पुरूष सदर बाजार कल्लू हलवाई के वाजू में, 35 वर्षीय महिला सदर बाजार, 6 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 11 वर्षीय बालक सदर बाजार, 14 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 35 वर्षीय महिला सदर बाजार, 6 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 44 वर्षीय महिला सदर बाजार, 65 वर्षीय वृद्व महिला सदर बाजार, 20 वर्षीय युवती सदर बाजर शामिल हैं।  
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। कुल सात मौत हो चुकी है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
                                                 
Share:

सेवा के साथ जागरूकता भी ला रही है सेवादल कांग्रेस

सेवा के साथ जागरूकता भी ला रही है सेवादल कांग्रेस

सागर। कोरोना महासंकट में दो महीने से बेरोजगार छोटे-छोटे व्यवसायियों,कामकाजी महिलाओं की राशन से मदद आज कांग्रेस सेवादल ने जारी रखी, अभियान का आज 62वां दिन था,आज सेवादल ने चंद्रशेखर वार्ड 8 परिवारों की और विठ्ठलनगर वार्ड के योगेश की सूचना पर तत्काल ही सेवादल ने 4 गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं को राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के
साथ-साथ ही कांग्रेस शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मजदूरों की तुरंत सहायता के लिये केन्द्र सरकार से 10000₹ की तत्काल मदद की मांग की।आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,आर्यन,शैलेन्द्र, हनी आदि सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फॉर हर फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दिए सांसद को 10 हजार सैनेटरी पैड , होगा निशुल्क वितरण

फॉर हर फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दिए सांसद को 10 हजार सैनेटरी पैड , होगा निशुल्क वितरण



सागर। 28 मई अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर फॉर हर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सशक्त करने हेतु सागर के सांसद राजबहादुर सिंह को 10 हजार सैनेटरी पैड िन:शुल्क िवतरण हेतु दिए गए। इस अवसर पर  सांसद ने कहा कि आज भी समाज माहवारी के प्रति न जागरूक है न सजगता है। अभी हमें इस विषय और क्षेत्र में और कार्य करने होंगे। उन्होंने फॉर हर फाउंडेशन के इस काम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहयोग हेतु कहा।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता फॉर हर फाउंडेशन की सदस्य डॉ. भावना यादव ने कहा कि फॉर हर फाउंडेशन के संस्थापक अनुपम तिवारी एवं देवल व्यास के प्रयास से महिलाओं की स्वच्छता, शिक्षा और सम्मान हेतु संस्था  अिस्तत्व में आई ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


संस्था  विगत वर्षों से लगातार न केवल मप्र वरन उप्र, झारखंड, गुजरात आदि प्रदेशों में नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर, नि:शुल्क पैड वितरण कार्यक्रम तथा नि:शुल्क वेडिंग मशीन देने का कार्य संस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां देश विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है। ऐसे समय में महिलाओं की महत्वपूर्ण आवश्यकता और स्वच्छता भी प्रभावित हो रही है। वास्तव में स्त्री है तो कल है क्योंकि नारी शक्ति है सृजन की शक्ति। 

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के  समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

नारी ही है जो मानव सृजन में प्रकृति के साथ मिलकर एक नए युग और नये जीवन की शुरूआत करती है। यही प्राकृतिक और सामाजिक रूकावटें कहीं न कहीं स्त्री को बाधित भी कर रही है। इन्हीं प्राकृतिक बाधाओं को दूर करने हेतु आज 10 हजार सैनेटरी नैपकिन संस्था द्वारा दिए जा रहे हैं साथ ही संस्था ने आज "संगच्छत्वं' प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी किया है जिसका अर्थ है यदि कोई फॉर हर फाउंडेशन को 10 रूपये देता है तो फाउंडेशन अपनी तरफ से 10 रूपये लगाकर कुल 20 रुपए मूल्य के 10 पैड गरीब बालिका या महिला को देगी अर्थात " आओ मिलकर साथ चलें हम, एक नई शुरूआत करें हम'। उन्होंने कहा आज विचार संस्था ने इस अिभयान में 11 हजार रुपये देकर अपना हाथ महिला सशक्तिकरण हेतु बढ़ाया है जिसके फलस्वरूप "फार हर फ़ाउंडेशन"  विचार संस्था को निःशुल्क वितरण के लिए 11000 पेड देगी। 

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के

 इसी  श्रंखला में फार हर फ़ाउंडेशन" के  संस्थापक अनुपम तिवारी जोकि एन.एस.एस. के पूर्व स्वयंसेवकभी रह चुके हैं ने एन.एस.एस. के राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश अंशुमालि शर्मा को गरीब किशोरियों / महिलाओं  के बीच वितरण हेतु 10000 सेनीटरी पैड्स सौंपे|  इस अवसर पर उन्होने कहा कि एन.एस.एस. से ही उन्हें समाज सेवा कि प्रेरणा मिली इसीलिए कोरोना के इस संकट काल में जब गरीबों के भोजन एवं दवा आदि का ध्यान बहुत लोग रखते हैं परंतु किशोरियों/ महिलाओं  की माहवारी स्वच्छता का ध्यान रखना मुश्किल होता है | महिलायें भी आर्थिक तंगी  के समय अपनी जरूरतों को मार कर कार्य चलाती हैं ऐसे में महिलाओं के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ता है | राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश अंशुमालि शर्मा  ने कहा कि शीघ्र ही गावों का चयन कर एन.एस.एस. के  स्वयंसेवक फार हर फ़ाउंडेशन के साथ जाकर जरूरतमंदों के बीच इनका वितरण करेंगे |

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत के समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत के  समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

सागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के  उपाध्यक्ष थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगो पर भी कार्यवाहि हो सकती है। 

 पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की 

 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_130.html


अध्यक्ष नरेश जैन के अनुसार पार्टी  बघेल की गतिविधियां पार्टी विरोधी थी। प्रदेशाध्यक्ष  कमलनाथ जी की अनुशंसा के बाद उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। आज संगठन की एक बैठक भी हुई।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के

सागर में कोरोना विस्फोट 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के 

सागर । सागर जिले में कोरोना का आज कोरोना विस्फोट हुआ। बीएमसी की रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले । इनमे सत्रह सदर के और साथ मढिया विट्ठल  नगर के  है। सागर जिले में अभी तक 141 मरीज  मिले है। जिसमे से 36 स्वस्थ्य होकर जा चुके है। छह की मौत हो चुकी है। 

मेडीकल कालेज के डीन डॉ जी एस चोबे के अनुसार  आज 28 मई की देर शाम तक सागर में कोरोना की 27 पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिंसमे 17 सदर क्षेत्र के सभी एक ही परिवार जे है। मढिया विठ्ठल नगर के एक ही परिवार के सात मरीज संक्रमित निकले। इसके साथ हो दो नरयावली और एक सागर के भगतसिंह वार्ड का है। 

पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की


हाट स्पॉट सदर में कोरोना का कहर जारी है। अभी तक यहां पर 75 मरीज मिल चुके है।  हालांकि सदर में   स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या यहां की ज्यादा है। आज केंट और जिला प्रशासन की बैठक भी केंट सदर के  मामलो को लेकर हुई।।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

सागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के  उपाध्यक्ष थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगो पर भी कार्यवाहि हो सकती है। 

 पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की 


अध्यक्ष नरेश जैन के अनुसार पार्टी  बघेल की गतिविधियां पार्टी विरोधी थी। प्रदेशाध्यक्ष ज़हरी कमलनाथ जी की अनुशंसा के बाद उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। आज संगठन की एक बैठक भी हुई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना संक्रमण को लेकर केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

सागर। सागर कैंट के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने आज केंट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर 
नवागत कलेक्टर दीपक सिंह से मुलाकात की । पीसीबी बिग्रेडियर संजय ठाकरान ने सागर कैंट के सदर बाजार में कोविड-19 के प्रबंधन के लिये नई रणनीति पर चर्चा की। जिसमें अभी 58 से अधिक पॉजिटिव कोविड मरीज है। बैठक में कर्नल मुनीष गुप्ता एडम कमान्डेंट सागर, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, सीईओ केन्ट श्री राजीव कुमार उपस्थित थे।
सैना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध कोविड व्यक्तियों के लिये डीएनसीबी स्कूल और कजलीवन सकूलों में केंट में बनाई गई। आईसोलेषन सुविधाओं की चर्चा की। सदर बाजार क्षेत्र में कोविड-19 को रोकने के लिये सभी संभव उपाए को लागू करने का निर्णय लिया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



सीईओ श्री राजीव कुमार ने कहा कि केंट बोर्ड के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है। ताकि पूरा क्षेत्र क्लीन हो सकें। सदर बाजार क्षेत्र में रसायनों और फगिंग का नियमित छिडकाव भी किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन के कार्यान्वयन की निगरानी के लिये एक विषेष सेल बनाया गया है।
सैन्य अधिकारियों ने इसके साथ हो स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर को देखा और स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह से चर्चा की। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive