बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

NSUI जिला महासचिव हत्याकांड को लेकर सीएम का पुतला जलाया एनएसयूआई ने

NSUI जिला महासचिव हत्याकांड को लेकर सीएम का पुतला जलाया एनएसयूआई ने 

सागर। विगत दिवस एनएसयूआई मण्डला के जिला महासचिव सोनू परोचिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अक्षय दुबे के नेतृत्व में सागर जिला के बहेरिया चौराहा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियो पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गयीं । 

पढ़े : सागर :कोरोना का कहर 19 नए मरीज मिले, जिले में 21 वी मोत ,आंकड़ा बढ़कर हुआ 356

एनएसयूआई प्रदेश सचिव अक्षय दुबे ने  कहा कि  सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है पिछले दिनों भोपाल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष यादव, विदिशा विधायक भार्गब पर जानलेवा हमले के आरोपी भाजपा से जुड़े हुए है तो वही एनएसयूआई जिला महासचिव मण्डला सोनू परोचिया के हत्यारे भी भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन से जुड़े हुए हैं। 

पढ़े : बीएमसी में नही होगी डॉक्टर्स की  हड़ताल ,कमिश्नर-कलेक्टर ने की चर्चा

तीनो आपराधिक घटनाओं पर कठोर कार्यवही नही की जाती हैं तो राज्य सरकार के खिलाफ एनएसयूआई द्वारा प्रदेश व्यापी उग्र आन्दोलन किया जाएगा ।पुतला दहन में नगर अध्यक्ष शाहरुख खान, जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश भट्ट,मयंक कटारे, आयुष पटेरिया, उमाकशर वैद, गौरव दुबे,सौरभ दुबे, शिवांश आठिया, दीपक गोस्वामी, प्रशांत राय, आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर :कोरोना का कहर 19 नए मरीज मिले, जिले में 21 वी मोत ,आंकड़ा बढ़कर हुआ 356

सागर :कोरोना का कहर 19 नए मरीज मिले, जिले में 21 वी मोत ,आंकड़ा बढ़कर हुआ 356

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर पिछले एक हफ्ते में  तेजी से बढ़ा है।  आज 19 मरीज नए पॉजिटिव केस  मिले।  वही एक मरीज की मौत हो गई।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 19 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 69 वर्षीय पुरुष चमेली चोक बड़ा बाजार, 38 वर्षीय पुरुष चमेली चोक बड़ा बाजार, 50 वर्षीय पुरुष गुरुगोविंद सिंह वार्ड, 54 वर्षीय पुरुष सनराइजटाउन कॉलोनी तीली, 28 वर्षीय पुरुष काकागंज वार्ड, 25 वर्षीय पुरुष शिवविहार काॅलोनी, 47 वर्षीय पुरुष इंदिरानगर वार्ड सिविल लाइन, 25 वर्षीय पुरुष पगारा रोड भैंसा, 42 वर्षीय महिला पगारा रोड भैंैसा, 30 वर्षीय महिला दयानंद वार्ड, 58 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 28 वर्षीय महिला पंतनगर वार्ड, 59 वर्षीय पुरुष छत्रसाल अखाड़ा के पास रामपुरा वार्ड, 38 वर्षीय पुरुष काकागंज वार्ड, 25 वर्षीय महिला 10 बटालियन मकरोनिया, 55 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड मोती नगर, 54 वर्षीय महिला 10 बटालियन मकरोनिया, 39 वर्षीय पुरुष भगवान गंज एवं 54 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 16 ढाना जिला सागर निवासी शामिल हैं।आज ढाने से आये इस मरीज की मौत हो गई। वह कल ही भर्ती हुआ था। 
सागर जिले में अभी तक 356 मरीज मिल चुके है। जिनमे 21 की मौत हो चुकी है। अभी तक स्वथ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 243 है। 

पढ़े: सागर:  किल कोरोना अभियान के सर्वे हेतु प्रशिक्षण, गैरहाजिर सीएमओ को नोटिस

एसव्हीएन में बने सीसीसी का डिप्टी कलेक्टर श्री वर्मा ने किया निरीक्षण
 स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में बने कोरोना केयर सेंटर का रविवार को डिप्टी कलेक्टर श्री सीएल वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन, पानी सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही क्वारंटाईन व्यक्तियों से बातचीत कर प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान प्रभारी डॉ विपिन पटेल बीएमसी, ड़ा प्रियंका (आयुष) और एसव्हीएन से मनीष शुक्ला मौजूद थे।
Share:

बीएमसी में नही होगी डॉक्टर्स की हड़ताल ,कमिश्नर-कलेक्टर ने की चर्चा

बीएमसी में नही होगी डॉक्टर्स की  हड़ताल ,कमिश्नर-कलेक्टर ने की चर्चा 

सागर। बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में डॉक्टर्स सोमवार से हड़ताल पर नही जाएंगे। आज कमिश्नर जे के जैन और कलेक्टर दीपक सिंह ,बीएमसी प्रबन्धन और डॉक्टर्स की बैठक हुई। जिसमें डॉक्टर्स ने अपना फैसला वापिस ले लिया। 
 मेडिकल टीचर एसोसिएशन बीएमसी सागर के प्रोफेसर डॉ. सर्वेश जैन और सचिव एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राघवेंद्र चौबे ने इसकी जानकारी दी। जिसके अनुसार बीएमसी के चिकित्सकों पर लगातार हो रही एकतरफा कार्रवाई एवं हाल ही में  अधिष्ठाता एवं अन्य के वेतन रोके जाने के विरोध स्वरूप बीएमसी के सभी चिकित्सक लामबंद हो गए थे एवं प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई वापस ना लेने की स्थिति में सभी ने सोमवार से सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। 

पढ़े : सागर  के बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में लापरवाही,
मुख्यमंत्री ने दिए दोषी डाक्टरो के खिलाफ  सख्त कार्यवाही के निर्देश

जिसके परिणाम स्वरूप संभाग कमिश्नर आज रविवार को सुबह सभी नाराज चिकित्सकों से मिलने बीएमसी पहुंचे। उन्होंने बीएमसी के कॉन्फ्रेंस रूम में सौहार्द पूर्ण वातावरण में सभी चिकित्सकों के सामने अपने विचार रखे एवं चिकित्सकों पर की गई कार्रवाई पर अपना  पक्ष रखा साथ ही भरोसा दिलाया कि किसी का अहित नहीं होगा जो भी कार्रवाई है नियमानुसार ही होगी सभी को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा बीएमसी के सभी चिकित्सकों  ओर से अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ने संभागायुक्त को भरोसा दिलाया कि हम सभी चिकित्सक इस महामारी में पूरे सेवा भाव के साथ कार्य करेंगे.

पढ़े :सागर:  किल कोरोना अभियान के सर्वे हेतु प्रशिक्षण, गैरहाजिर सीएमओ को नोटिस

संभाग आयुक्त के आश्वासन के पश्चात मेडिकल टीचर एसोसिएशन मै सहमति बनाई गई है की कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एवं प्रशासन का सहयोगात्मक रवैया देखते हुए एवं इस आशा के साथ  कि प्रशासन द्वारा चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव  नहीं बनाया जाएगा । सामूहिक हड़ताल पर जाने के फैसले को वापस लिया गया। 


Share:

सागर: किल कोरोना अभियान के सर्वे हेतु प्रशिक्षण, गैरहाजिर सीएमओ को नोटिस

सागर:  किल कोरोना अभियान के सर्वे हेतु प्रशिक्षण, गैरहाजिर सीएमओ को नोटिस

सागर । कलेक्टर  दीपकसिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, नगरदण्डाधिकारी श्री पवन बारिया,सी.एम.एच.ओ.डाॅ.इंद्रराजसिंह, बी.एम.सी.डाॅ.मनीष जैन, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे की उपस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियत्रंण हेतु मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान के निर्देषानुसार म.प्र.शासन द्वारा संपूर्ण म.प्र.में 1 से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान के तहत् किये जाने वाले सर्वे हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों का प्रषिक्षण नगर निगम सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर श्री दीपकसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देष पर म.प्र.शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि  1 से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया जाना है, इस अभियान को संजीदगी एवं पूर्ण मेहनत से करने की आवष्यकता है, क्यांेकि शहरी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कोरोना के पाॅजीटिव मरीज आ रहे है, आज जो प्रषिक्षण दिया जा रहा है, उस प्रषिक्षण को फील्ड में जाकर देना है, उन्होने कहा कि समय कम है, इसलिये इस अभियान को मेहनत के साथ पूर्ण करना है। इस अभियान के साथ बच्चों का टीकाकरण एवं विटामिन ए की दवाई पिलाना, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं टीकाकरण भी किया जाना है, जिसके लिये सभी दल तैयारी कर लें एवं आवष्यक सामग्री प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान यह ध्यान रखना है कि किसी भी परिवार का कोई भी सदस्य न छूटे तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जानकारी लेकर प्राथमिकता से उनकी जांच की जाय, सर्वे के दौरान अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो उसे चिन्हित कर शीघ्र ही उपचार के लिये भेजें जिससे उस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। इसके साथ ही सर्वेदल के सदस्यों को सार्थक एप डाऊन लोड कर पूरी जानकारी अपलोड करना है। प्रषिक्षण में शाहगढ नगर पालिका के सी.एम.ओ.के अनुपस्थित होने पर नोटिस देने के निर्देष दिये है।
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने कहा कि सभी सर्वेदलों को थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स आस्कीमीटर, सर्जीकल मास्क सहित सभी आवष्यक सामग्री प्राप्त कर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे करना है, एक परिवार के सर्वे उपरांत पल्स आक्सीमीटर को सेनेटाईज करें उसके उपरांत दूसरे परिवार की जांच की जाय। किल कोरोना अभियान का उद्देष्य कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की श्रंखला को तोड़ना है, आम जन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करना, संभावित रोगी की समय पर पहचान कर तत्काल अस्पताल भेजना जिससे आगे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। शत-प्रषित घरों तक पहुॅचकर कोरोना की जांच करना, घर-घर में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति व सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों में अंतर कर खोज कर जानकारी एकत्रित कर सार्थक एप में अपलोड करना।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


 इस संबंध में सी.एम.एच.ओ.डाॅ.इंद्रराजसिंह ने बताया कि प्रत्येक दल में ए.एन.एम., बहु उद्देष्यीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, महिला पर्यवेक्षक, आषा कार्यकर्ता वं आंगनबाडी कार्यकर्ता दल के साथ कार्य करेंगी। प्रत्येक दल द्वारा प्रतिदिन लगभग 100 घर प्रतिदिन भ्रमण कर सर्वेकर करेंगे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बुखार, कोरोना संक्रमण सहित बच्चों में डायरिया व टीकाकरण से संबंधित जानकारी, सार्थक एप पर एंट्री करेंगें। जिले में 373 सर्वे दल कार्य करेंगे, थर्मल स्क्रीनिंग करते समय 2 मीटर की दूरी बनाये रखें। नाॅन कान्टेक्ट थर्मामीटर मरीज के शरीर से सीधा 90 डिग्री पर रखें, संेसर वाले भाग को शरीर से स्पर्ष न करें। इसके अलावा डाॅ. मनीष जैन ने नाॅन कान्टेक्ट थर्मामीटर एवं पल्स आक्सी मीटर के उपयोग के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, समस्त बीएमओ, सीएमओ, सागर जिले के जिला शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी श्री बी.एस.चैहान, सभी नगर पालिका के सी.एम.ओ., महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग, जन अभियान परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नगर निगम में बनाये गये बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के साथ नगर निगम कार्यालय में बनाये गये बांढ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया एवं आवष्यक निर्देष दिये। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

लोक अभियोजन की मीडिया सेल की समीक्षा ,प्रदेश में रहा शाजापुर जिला प्रथम

लोक अभियोजन की मीडिया सेल की समीक्षा ,प्रदेश में रहा शाजापुर जिला प्रथम

शाजापुर। मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग की मीडिया सेल के कार्यों की  प्रदेश स्तरीय  समीक्षा बैठक को  मध्यप्रदेश लोक अभियोजन विभाग के प्रमुख  संचालक पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक भोपाल  द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  ली गई। उक्त समीक्षा बैठक का सफल आयोजन मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग की राज्य प्रमुख जनसंपर्क  अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा किया गया। 

पढ़े : सागर  के बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में लापरवाही,
मुख्यमंत्री ने दिए दोषी डाक्टरो के खिलाफ  सख्त कार्यवाही के निर्देश

उज्जैन संभाग का श्रेष्ठतम प्रतिनिधित्व सुश्री सीमा शर्मा संभागीय जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा किया गया। समीक्षा के दौरान मध्य प्रदेश के सभी जिलों से  प्रकाशन हेतु जारी प्रेस नोट एवं प्रिंट मीडिया-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित समाचार  की संख्यात्मक समीक्षा भी की गई जिसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश में शाजापुर जिला मीडिया सेल का प्रथम स्थान रहा और  उज्जैन संभाग प्रदेश में शीर्ष पर रहा। 

जिला मीडिया प्रभारी श्री सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर द्वारा किये जा रहे निरंतर उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए संचालक  श्री पुरुषोत्तम शर्मा  महानिदेशक भोपाल के द्वारा सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर को एक अधिक स्टोरेज क्षमता वाला एंड्राइड फोन विभाग की और से प्रदत्त किए जाने की अनुशंसा की गई, साथ ही न्यूज़ प्रकाशन में सहयोग करने वाले प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी पत्रकारगण को प्रशंसा प्रमाण पत्र लोक अभियोजन विभाग मध्यप्रदेश की ओर से सम्मान स्वरूप प्रदत्त किए जाने की योजना भी बनाए जाने हेतु निर्देश प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी को दिए गए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



मीडिया में उत्कृष्ठ कार्यो हेतु प्रदेश के सभी मिडिया प्रभारियो को सुझाव दिए जाने हेतु सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर जिला मिडिया प्रभारी को श्रीमती मोसमी तिवारी राज्य प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी  द्वारा संबोधन हेतु निर्देशित करने पर श्री सचिन रायकवार द्वारा सभी जिलों के मीडिया प्रभारीयों को उपयोगी सुझाव देते हुए प्रेस नोट समय पर त्वरित जारी किये जाने सहित सुझाव दिए गये। श्री सचिन रायकवार द्वारा  अनुरोध किया गया कि,  मीडिया की लोकप्रियता को दृष्टिगत रखते हुए न्यूज़ प्रकाशन हेतु प्रदेश स्तर से सभी जिला मिडिया प्रभारियों को मिडिया संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी जावें ताकि प्रकाशन अधिक से अधिक हो सकें।
 इसके साथ ही कई मांगों व सुझावों को समीक्षा बैठक में  संचालक  द्वारा स्वीकार कर उनके संबंध में दिशा निर्देश जारी करने के भी निर्देश दिए गए। समस्त अभियोजन अधिकारियों और उनके परिवार को  संचालक द्वारा कोविड-19 में सुरक्षा के साथ कार्य और परिवार सहित स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। समीक्षा बैठक में जिला शाजापुर से जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ , सहायक  मीडिया प्रभारी श्री रमेश सोलंकी अति.डीपीओ तथा  उनिल धाकड़ सहायक ग्रेड तीन  उपस्थित रहे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर के बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में लापरवाही, मुख्यमंत्री ने दिए दोषी डाक्टरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश

सागर  के बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में लापरवाही, मुख्यमंत्री ने दिए दोषी डाक्टरो के खिलाफ  सख्त कार्यवाही के निर्देश


★"किल कोरोना" में एक जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में होगा कोरोना का डोर-टू-डोर सर्वे

भोपाल। CM Madhya Pradesh श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किया जाएगा। हमें प्रदेश के हर नागरिक का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

15 दिन में होंगे 2.5 से 3 लाख टेस्ट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन में लगभग 2.5 से 3 लाख टेस्ट किए जाएंगे। प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार सैम्पल लिए जाएंगे। वर्तमान में हमारी प्रति दस लाख टेस्टिंग लगभग 4 हजार है, जो बढ़कर लगभग दोगुनी हो जाएगी।

सागर जिले को सख्त चेतावनी

सागर जिले की समीक्षा में मेडिकल कॉलेज में लापरवाही पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुए दोषी चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। सागर जिले में कोरोना के 328 पॉजीटिव मरीज थे, जिनमें 240 स्वस्थ हो गए हैं, 68 एक्टिव हैं, 20 की मृत्यु हुई है।

पढ़े : बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन के  आहरण पर लगी रोक हटी



रिकवरी रेट 76.9, ग्रोथ रेट 1.44

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 76.9 प्रतिशत हो गई है, जबकि भारत की 58.1 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 1.44 है जो कि भारत की कोरोना ग्रोथ रेट 3.69 से आधी से भी कम है। मध्यप्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.85 प्रतिशत है, जबकि भारत की 6.54 प्रतिशत है।

भोपाल उदाहरण बनेगा पूरे प्रदेश के लिए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल में सघन कोरोना सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शनिवार एवं रविवार को भोपाल की 52 बस्तियों में सर्वे किया जा रहा है। भोपाल पूरे प्रदेश के लिए इस कार्य में उदाहरण बनेगा


पढ़े : बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स,
29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी


कोरोना ने कुल प्रकरणों में मध्यप्रदेश 9 वें स्थान पर आया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की दृष्टि से मध्यप्रदेश भारत में 13 वें स्थान पर चल रहा है। अब कुल प्रकरणों की संख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश 9 वें स्थान पर आ गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल प्रकरण 26 जून की स्थिति में 12 हजार 798 हैं, जबकि हरियाणा में 12 हजार 884 हैं। पहले मध्यप्रदेश भारत में 8वें स्थान पर एवं हरियाणा 9वें स्थान पर था।
Share:

Archive