तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर :कोरोना का कहर 19 नए मरीज मिले, जिले में 21 वी मोत ,आंकड़ा बढ़कर हुआ 356

सागर :कोरोना का कहर 19 नए मरीज मिले, जिले में 21 वी मोत ,आंकड़ा बढ़कर हुआ 356

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर पिछले एक हफ्ते में  तेजी से बढ़ा है।  आज 19 मरीज नए पॉजिटिव केस  मिले।  वही एक मरीज की मौत हो गई।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 19 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 69 वर्षीय पुरुष चमेली चोक बड़ा बाजार, 38 वर्षीय पुरुष चमेली चोक बड़ा बाजार, 50 वर्षीय पुरुष गुरुगोविंद सिंह वार्ड, 54 वर्षीय पुरुष सनराइजटाउन कॉलोनी तीली, 28 वर्षीय पुरुष काकागंज वार्ड, 25 वर्षीय पुरुष शिवविहार काॅलोनी, 47 वर्षीय पुरुष इंदिरानगर वार्ड सिविल लाइन, 25 वर्षीय पुरुष पगारा रोड भैंसा, 42 वर्षीय महिला पगारा रोड भैंैसा, 30 वर्षीय महिला दयानंद वार्ड, 58 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 28 वर्षीय महिला पंतनगर वार्ड, 59 वर्षीय पुरुष छत्रसाल अखाड़ा के पास रामपुरा वार्ड, 38 वर्षीय पुरुष काकागंज वार्ड, 25 वर्षीय महिला 10 बटालियन मकरोनिया, 55 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड मोती नगर, 54 वर्षीय महिला 10 बटालियन मकरोनिया, 39 वर्षीय पुरुष भगवान गंज एवं 54 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 16 ढाना जिला सागर निवासी शामिल हैं।आज ढाने से आये इस मरीज की मौत हो गई। वह कल ही भर्ती हुआ था। 
सागर जिले में अभी तक 356 मरीज मिल चुके है। जिनमे 21 की मौत हो चुकी है। अभी तक स्वथ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 243 है। 

पढ़े: सागर:  किल कोरोना अभियान के सर्वे हेतु प्रशिक्षण, गैरहाजिर सीएमओ को नोटिस

एसव्हीएन में बने सीसीसी का डिप्टी कलेक्टर श्री वर्मा ने किया निरीक्षण
 स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में बने कोरोना केयर सेंटर का रविवार को डिप्टी कलेक्टर श्री सीएल वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन, पानी सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही क्वारंटाईन व्यक्तियों से बातचीत कर प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान प्रभारी डॉ विपिन पटेल बीएमसी, ड़ा प्रियंका (आयुष) और एसव्हीएन से मनीष शुक्ला मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive