बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: किल कोरोना अभियान के सर्वे हेतु प्रशिक्षण, गैरहाजिर सीएमओ को नोटिस

सागर:  किल कोरोना अभियान के सर्वे हेतु प्रशिक्षण, गैरहाजिर सीएमओ को नोटिस

सागर । कलेक्टर  दीपकसिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, नगरदण्डाधिकारी श्री पवन बारिया,सी.एम.एच.ओ.डाॅ.इंद्रराजसिंह, बी.एम.सी.डाॅ.मनीष जैन, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे की उपस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियत्रंण हेतु मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान के निर्देषानुसार म.प्र.शासन द्वारा संपूर्ण म.प्र.में 1 से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान के तहत् किये जाने वाले सर्वे हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों का प्रषिक्षण नगर निगम सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर श्री दीपकसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देष पर म.प्र.शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि  1 से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया जाना है, इस अभियान को संजीदगी एवं पूर्ण मेहनत से करने की आवष्यकता है, क्यांेकि शहरी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कोरोना के पाॅजीटिव मरीज आ रहे है, आज जो प्रषिक्षण दिया जा रहा है, उस प्रषिक्षण को फील्ड में जाकर देना है, उन्होने कहा कि समय कम है, इसलिये इस अभियान को मेहनत के साथ पूर्ण करना है। इस अभियान के साथ बच्चों का टीकाकरण एवं विटामिन ए की दवाई पिलाना, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं टीकाकरण भी किया जाना है, जिसके लिये सभी दल तैयारी कर लें एवं आवष्यक सामग्री प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान यह ध्यान रखना है कि किसी भी परिवार का कोई भी सदस्य न छूटे तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जानकारी लेकर प्राथमिकता से उनकी जांच की जाय, सर्वे के दौरान अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो उसे चिन्हित कर शीघ्र ही उपचार के लिये भेजें जिससे उस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। इसके साथ ही सर्वेदल के सदस्यों को सार्थक एप डाऊन लोड कर पूरी जानकारी अपलोड करना है। प्रषिक्षण में शाहगढ नगर पालिका के सी.एम.ओ.के अनुपस्थित होने पर नोटिस देने के निर्देष दिये है।
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने कहा कि सभी सर्वेदलों को थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स आस्कीमीटर, सर्जीकल मास्क सहित सभी आवष्यक सामग्री प्राप्त कर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे करना है, एक परिवार के सर्वे उपरांत पल्स आक्सीमीटर को सेनेटाईज करें उसके उपरांत दूसरे परिवार की जांच की जाय। किल कोरोना अभियान का उद्देष्य कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की श्रंखला को तोड़ना है, आम जन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करना, संभावित रोगी की समय पर पहचान कर तत्काल अस्पताल भेजना जिससे आगे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। शत-प्रषित घरों तक पहुॅचकर कोरोना की जांच करना, घर-घर में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति व सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों में अंतर कर खोज कर जानकारी एकत्रित कर सार्थक एप में अपलोड करना।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


 इस संबंध में सी.एम.एच.ओ.डाॅ.इंद्रराजसिंह ने बताया कि प्रत्येक दल में ए.एन.एम., बहु उद्देष्यीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, महिला पर्यवेक्षक, आषा कार्यकर्ता वं आंगनबाडी कार्यकर्ता दल के साथ कार्य करेंगी। प्रत्येक दल द्वारा प्रतिदिन लगभग 100 घर प्रतिदिन भ्रमण कर सर्वेकर करेंगे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बुखार, कोरोना संक्रमण सहित बच्चों में डायरिया व टीकाकरण से संबंधित जानकारी, सार्थक एप पर एंट्री करेंगें। जिले में 373 सर्वे दल कार्य करेंगे, थर्मल स्क्रीनिंग करते समय 2 मीटर की दूरी बनाये रखें। नाॅन कान्टेक्ट थर्मामीटर मरीज के शरीर से सीधा 90 डिग्री पर रखें, संेसर वाले भाग को शरीर से स्पर्ष न करें। इसके अलावा डाॅ. मनीष जैन ने नाॅन कान्टेक्ट थर्मामीटर एवं पल्स आक्सी मीटर के उपयोग के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, समस्त बीएमओ, सीएमओ, सागर जिले के जिला शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी श्री बी.एस.चैहान, सभी नगर पालिका के सी.एम.ओ., महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग, जन अभियान परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नगर निगम में बनाये गये बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के साथ नगर निगम कार्यालय में बनाये गये बांढ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया एवं आवष्यक निर्देष दिये। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive