बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिनों तक होम क्वारटाईन रहें ★ कंटेनमेंट क्षेत्रों पर निगरानी होगी सी.सी.टी.व्ही कैमरों से : कलेक्टर


डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिनों तक होम क्वारटाईन रहें

★ कंटेनमेंट क्षेत्रों पर निगरानी होगी सी.सी.टी.व्ही कैमरों से : कलेक्टर  


सागर। कोरोना के संक्रमण पर नियत्रंण हेतु जरूरी है कि जो मरीज अस्पताल या कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे है तो कम से कम 14 दिनों तक घर में आईसोलेट रहे और उनकी मॉनीटिरिंग की जाय।
यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपकसिंह ने वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से ली गई कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के समस्त एस.डी.एम., जनपद सी.ई.ओ.सी.एम.ओ. और बी.एम.ओ. को दिये।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि पिछले 14 दिन में जितने भी मरीज निलके है, उन क्षेत्रों का लगातार सेनेटाईज कराया जाये और सर्वे और जांच उरांत दवा वितरण का कार्य कराया जाये साथ ही उस मरीज की कान्टेक ट्रेसिंग की जाये और सर्वप्रथम फर्स्ट कान्टेक को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जावे ,सैपलिंग कार्य की समीक्षा करते हुये कहा कि लक्ष्य से अधिक सैपलिंग की जाये ताकि हम अगर कोई व्यक्ति पॉजीटिव होता है तो तत्काल उसका पता लग सकें और उसे अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में लाकर उपचार शुरू हो सके ताकि वह अन्यो को संक्रमित ना कर सकें।
किल कोरोना की समीक्षा कतरे हुये कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कंटेनमेंट क्षेत्रों के अलावा रेड, येलो जोन में सर्वे और जॉच कराने के साथ दवा वितरण का काम निरंतर जारी रहे, जिससे कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त किया जा सकें। इस दौरान उन्हें फील्ड में कार्य करने वाले दलों से भी वर्चुअल चर्चा कर उन्हें मार्गदर्शन दिया।

कंटेनमेंट क्षेत्रों पर निगरानी रखने लगाये जा रहे सी.सी.टी.व्ही कैमरे

सागर।  कलेक्टर श्री दीपकसिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल.वर्मा, सी.एस.पी.श्री अमित कुमार बट्टी, निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, महिला बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-1 अधिकारी श्रीमति सोनम नामदेम के साथ मधुकरशाह वार्ड, शिवाजीनगर वार्ड और तिली वार्ड में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र अवलोकन करते हुये निर्देश दिये कि जहॉ-जहॉ कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये गये है उनमें किसी प्रकार की आवाजही ना हो, इस पर निगरानी रखने  हेतु पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियो द्वारा की जा रही निगरानी के साथ-साथ सी.सी.टी.व्ही.कैमरे लगाये जाये जिससे कंट्रोल रूम में माध्यम से निगरानी रखी जा सकें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इस मौके पर आगे उन्होने निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों के नक्शे में भी इस क्षेत्र को चिन्हित करें ताकि इनका रिकार्ड रहें साथ ही इन क्षेत्रों में लगातार सेनेटाईजेशन कार्य के साथ कीटनाशक पाऊडर का छिड़काव भी कराया जाये व महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार की डोर-टू-डोर जांच और दवा वितरण का कार्य होता रहे साथ ही उन्होने वार्ड समिति के सदस्यों से अपील कि वह जांच, दवा वितरण कार्य और सैपपिंग कार्य में शासकीय कर्मचारियों के साथ मिलकर सहयोग करें और कंटेनमेंट क्षेत्र से जो बाहर या अंदर जाता है तो उसकी सूचना भी पुलिस को दे।
इस निरीक्षण के दौरान उन्होने सर्वे दल की कार्यकर्ताओ से भी चर्चा कर उन्हें मार्गदर्शन और उनके कार्य की सराहना भी की।     

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

संक्रमित व्यक्तियों को विधायक की मौजूदगी में कलेक्टर -एसपी ने भेजा अस्पताल

संक्रमित व्यक्तियों को विधायक की मौजूदगी में कलेक्टर -एसपी ने  भेजा अस्पताल
सागर ।नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की मौजूदगी में नरयावली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में कोरोना संकेत व्यक्तियों को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ आज सागर में निकले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उनके घरों से अस्पताल भेजने की कार्यवाही की गई ।
कलेक्टर श्री  दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने गुरुवार को मकरोनिया क्षेत्र में निकलेंगे  कोरोना संक्रमित व्यक्ति एवं कैंट क्षेत्र सदर एवं तिली  मधु कर शाह वार्ड में निकले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों  को घर-घर जाकर एंबुलेंस के माध्यम से ट्रिपल सी और आवश्यकतानुसार उनको अस्पतालों में भेजा गया और संबंधित  के घरों  को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घरों में कंटेनमेंट क्षेत्र बनवाए गए।
विधायक श्री प्रदीप लारिया ने समस्त लोगों से अपील की कि वह कोरोना संक्रमण की चयन को तोड़ने के लिए अपने घरों पर रहे एव लॉक डाउन  का शत-प्रतिशत पालन करें।कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने समस्त  नगर वासियों से अपील की है कि  कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करें और घरों से ना निकले ।उन्होंने समस्त लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी तब तक कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं होगा और हमें कोरोना कर्फ्यू से भी निजात नहीं मिल पाएगी अतः सभी लोग अपने घरों पर रहकर गाइडलाइन का पालन करें ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा गुरुवार को क्रिस्चियन कॉलोनी ,स्नेह नगर, वैशाली नगर ,तिली वार्ड ,मकरोनिया, राजा खेड़ी, गंभीरया क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों  में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से ट्रिपल सी में भेजा गया ।
उन्होंने  ज्ञानोदय छात्रावास में बनी ट्रिपल सी ,मकरोनिया में संत रविदास भवन में बनाई गई ट्रिपल सी एवं सदर क्षेत्र में बनाए गए ट्रिपल सी का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर से दीपक सिंह ने निर्देश दिया कि समस्त कंटेनमेंट क्षेत्र में तत्काल सर्वे कराया जाए एवं मेडिकल किट का वितरण किया जावे साथ में प्रतिदिन सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया जाए।

Share:

पं.नेहरू की पुण्यतिथि पर राशन सेवा अभियान के साथ याद किया सेवादल ने


 पं.नेहरू की पुण्यतिथि पर राशन सेवा अभियान के साथ याद किया सेवादल ने

साग़र। हर दिन के साथ हर नई तारीख अपने आप में कोई न कोई किस्सा जरूर अपने साथ लेकर आती है. आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि है. पंडित नेहरू आजाद भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान रखते हैं.  नेहरू जी16 साल 9 महीने और 12 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे है।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने भारतरत्न प्रथम प्रधानमंत्री को याद करते हुये कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत को दुनिया के सामने लाया और हमारी अर्थव्यवस्था, हमारी संस्कृति और हमारी मेहनती प्रकृति को सफलता के रास्ते पर बढ़ाया. वे आधुनिक भारत के निर्माता हैं।
वरिष्ट कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि नेहरू जी के कार्यकाल कई योजनाओं मे आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान की स्थापना, भाखड़ा-नांगल बांध परियोजना, 1956 की औद्योगिक नीति संकल्प प्रमुख है,इनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पं जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगातार 27 वे दिन दीन-हीन जनों को भोजन सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज चमेली चौक  रामबाग मंदिर के पास वितरित किया गया, आज सेवादल द्वारा विकंलाग,दिव्यांग और नेत्रहीनों को राशन वितरण किया गया

सिंटू कटारे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल ,वरिष्ट कांग्रेसी रामकुमार.पचौरी, द्वारका चौधरी,कल्लू पटैल,रामगोपाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी 
जयदीप यादव, प्रवीण यादव, रोहित,अंकुर, हनी,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,मयंक तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए
 
Share:

कलेक्टर की फेंक फेसबुकआईडी बनाई और मांगे लोगो से पैसे, ★ कलेक्टर दीपक सिंह ने सतर्क रहने की अपील की और साईबर सेल में सौंपा मामला

कलेक्टर की फेंक फेसबुकआईडी बनाई और मांगे लोगो से पैसे, 
★ कलेक्टर दीपक सिंह  ने सतर्क रहने की अपील की और साईबर सेल में सौंपा मामला

साग़र। ( तीनबत्ती न्यूज़)  । फेसबुक आईडी हैक करके पैसे मांगने की घटनाएं खूब हो रही है। ऐसा ही एक मामला साग़र जिले के कलेक्टर दीपक सिंह का सामने आया। किसी ने उनकी निजी फेंक फेसबुक आईडी बनाकर लोगो से पैसे मांगने शुरू कर दिया। कलेक्टर 
दीपक सिंह के जैसे ही आता चला तो 
तत्काल साईबर सेल को मामला सौंपा और लोगो से सतर्क रहने की अपील की।

कलेक्टर ने अपनी फेसबुक आईडी पर मेसेजे भी पोस्ट किया कि

फेक आईडी से रहे सावधान ! 
कतिपय अज्ञात तत्वों द्वारा मेरा फेक फेसबुक आईडी बनाया गया है.
आप सभी मित्रों की जानकारी में लाना चाहता हूं, कि ऐसे किसी भी तत्वों का मैसेज आए, तो उनके झांसे में ना आए वरन तत्काल ब्लॉक अथवा रिपोर्ट करें.
मामला साइबर सेल के संज्ञान में है, वह इसकी जांच कर रहें है.

दीपक सिंह (IAS)
कलेक्टर, सागर.

Share:

SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, नगर निगम सागर , छावनी बोर्ड केंट , जनपद पंचायत सागर एवं नगरीय पालिका बीना में एक जून तक बढा कर्फ्यू, छूट हुई खत्म, ★ अस्थायी थोक फल सब्जी मंडी बन्द, ★ प्रशासन हुआ सख्त, कलेक्टर-एसपी और विधायक उतरे सड़को पर

SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण,
नगर निगम सागर , छावनी बोर्ड केंट , जनपद पंचायत सागर एवं नगरीय पालिका बीना में एक जून तक बढा कर्फ्यू, छूट हुई खत्म,
★ अस्थायी  थोक फल सब्जी मंडी बन्द,
★ प्रशासन हुआ सख्त, कलेक्टर-एसपी और विधायक उतरे सड़को पर

सागर। साग़र जिले के कुछ क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के नियन्त्रण  के लिए आज प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए। कोरोना कर्फ्यू की सख्ती तो बढाई वही वार्डवार क्राईसेइस मैनेजमेंट की बैठक हुई। अधिकारि कोविड मरीजो के घर तक पहुचे। कन्टेनमेंट क्षेत्रो का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। आज साग़र ,केंट और मकरोनिया क्षेत्र में कलेक्टर दीपकसिंह, एसपी अतुल सिंह, विधायक शेलेन्द्र जैन, निगमायुक्त आर पी अहिरवार सहित पूरा अमला घूमा और कोविड गाईड लाईनों का पालन कराया। कई दुकाने भी सील की गई। 

चार इलाको में टोटल लाकडाउन की स्थिति

कलेक्टर ने आज कोरोना कर्फ्यू के नए आदेश जारी किए है। इसके अनुसार
न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के 15 मई को जारी आदेश द्वारा सागर जिले में " कोराना कफ्यू लागू किया गया है । वर्तमान में नगर निगम सागर , छावनी बोर्ड केंट , जनपद पंचायत सागर एवं नगरीय पालिका बीना में कोरोना के बढ़ते हुये केसों को देखते हुये  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दीपक सिंह द्वारा 1 जून को प्रातः 6 बजे तक निम्नलिखित छूटों के अलावा उपरोक्त आदेश के तहत दी गई सभी छूटों को समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है।

सिर्फ इनको रहेगी छूट

जारी आदेशानुसार अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालय यथा जिला कलेक्ट्रेट , पुलिस , होमगार्ड , सिविल डिफेंस , अग्निशमन एवं आपात कालीन सेवायें , आपदा प्रबंधन , स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा , जेल , कोषालय , राजस्व , विद्युत आपूर्ति , पेयजल आपूर्ति नगरीय प्रशासन , ग्रामीण विकास , सार्वजनिक परिवहन आदि को छोड़कर शेष कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेगें ।
अस्पताल , नर्सिग होम , केमिस्ट दुकाने , अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं ।  पेट्रोल पम्प , बैंक एवं एटीएम इनमें कैश डिलीवर करने वाले वाहन व स्टॉफ ।  बीमा कम्पनीज , वित्तीय संस्थान ( जैसे मुथूट फायनेंस आदि ) ।  वितरित करने वाले विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में घर - घर दूध का वितरण कर सकेंगे । एम्बुलेंस , फायर बिग्रेड , टेली कम्युनिकेशन , विद्युत प्रदाय , रसोई गैस , होम डिलेवरी सेवायें , दूध एकत्रीकरण एवं वितरण के लिये परिवहन । कार्यालयों / घरों में पानी के कैनन / कैम्पर का वितरण करने वाले वाहन आदि ।  
समाचार पत्र वितरण करने वाले हॉकर्स । प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में कार्यरत पत्रकारगण । इस हेतु वे अपने संस्थान द्वारा जारी अधिकृत परिचय पत्र साथ रखेगे । शव यात्रा में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकेगें ।   मेडिकल इमरजेंसी हेतु दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन । दो पहिया वाहन पर 02 व्यक्ति रहेगें व चार पहिया वाहन में वाहन चालक सहित अधिकतम 03 व्यक्ति रहेगें ।
रेलवे स्टेशन / बस स्टेण्ड / अस्पताल / नर्सिंग होम से केवल यात्री / मरीजों को घर / अस्पताल तक लाने ले जाने के लिये आटो / ई - रिक्शा चालन की अनुमति उपरोक्त स्थानों पर ही होगी । 

इनमें वाहन चालक सहित अधिकतम 03 व्यक्ति रहेगें । धार्मिक स्थलों पर प्रातः काल अधिकतम 05 व्यक्ति अपने रीति रिवाज अनुसार उपासना कार्य संपादित कर सकेगें । उपरोक्त छूट प्राप्त विभाग / संस्थान / दुकानदार / प्रतिष्ठान / नागरिक अनिवार्यतः सोशल डिस्टेंसिंग के नियम , मास्क आदि का कडाई से पालन करेंगे । सभी अपने संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र अनिवार्यतः साथ रखते हुए गले में प्रदर्शित करेगें ।
यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है । आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।      

अस्थाई रूप से संचालित थोक फल मण्डियों पर प्रतिबंध

न्यायालय जिला दण्याधिकारी के 15 मई को जारी आदेश द्वारा सागर जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। वर्तमान में जिले में कोविद्ध -19 के प्रकरणों की संख्या विगत दिनों में हो रही बढोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुये कोविट -19 के संक्रमण के प्रसार की आशंका को निर्मूल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दीपक सिंह , द्वारा  दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सागर नगरीय क्षेत्र में खेल परिसर के बाजू में , टी 0 एन 0 सी 0 वी 0 , दीनदयाल नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 के सामने वाला मैदान , खुरई रोड स्थित गल्ला मण्डी का प्रांगण में -2 में संचालित थोक फल मण्डी को 1 जून 2021 तक के लिए प्रतिबंधित प्रतिबंधित किया गया है। शेष आदेश यथावत रहेगा 

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को भेजा अस्पताल, बनवाए गए कंटेंटमेंट

कलेक्टर  दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह के साथ आज सागर में निकले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उनके घरों से अस्पताल भेजने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर श्री  दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने गुरुवार को मकरोनिया क्षेत्र में निकलेंगे  कोरोना संक्रमित व्यक्ति एवं कैंट क्षेत्र सदर में निकले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों  को घर-घर जाकर एंबुलेंस के माध्यम से ट्रिपल सी और आवश्यकतानुसार उनको अस्पतालों में भेजा गया और संबंधित  के घरों  को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घरों में कंटेनमेंट क्षेत्र बनवाए गए।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने समस्त  नगर वासियों से अपील की है कि  कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करें और घरों से ना निकले ।उन्होंने समस्त लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी तब तक कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं होगा और हमें कोरोना कर्फ्यू से भी निजात नहीं मिल पाएगी अतः सभी लोग अपने घरों पर रहकर गाइडलाइन का पालन करें ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा गुरुवार को मकरोनिया गंभीरया क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों  में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से ट्रिपल सी में भेजा गया ।
उन्होंने मकरोनिया में संत रविदास भवन में बनाई गई ट्रिपल सी एवं सदर क्षेत्र में बनाए गए ट्रिपल सी का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर से कममचां सिंह ने निर्देश दिया कि समस्त कंटेनमेंट क्षेत्र में तत्काल सर्वे कराया जाए एवं मेडिकल किट का वितरण किया जावे साथ में प्रतिदिन सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


स्व-अनुशासित व्यवहार से रुकेगा संक्रमण
-विधायक श्री जैन

आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट, टेस्टिंग और आपदा प्रबंधन समूह की सक्रियता है आवश्यक
-कलेक्टर श्री सिंह

गुरुवार को गोपालगंज वार्ड की आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि, यह संकट की घड़ी है और हम सभी के सामने एक चुनौती है कि, हम सागर ज़िले को संक्रमण से कैसे मुक्त करें? उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश के क़रीब 45 ज़िले ऐसे हैं जहाँ एक जून से धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी परंतु, सागर उन ज़िलों में शामिल नहीं है। यह हमारे लिए एक प्रकार से अपमानित होने जैसी बात है।
उन्होंने कहा कि, यह शासन/ प्रशासन की असफलता नहीं बल्कि हमारी सबकी असफलता है। क्योंकि, हम स्व-अनुशासित नहीं हैं। वर्तमान में भी यही आवश्यक है कि, हम सभी स्वयं अनुशासित रहते हुए समस्त आवश्यक सावधानियां बरतें और कोविड संक्रमण को जागरूक रहते हुए ख़त्म करें।

उन्होंने कहा कि, सागर ज़िले में भी कोरोना संक्रमितों की पॉज़िटिविटी दर 22 से घटकर क़रीब पाँच प्रतिशत हो गई है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। परंतु, अनलॉक के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार पॉज़िटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि, यह सख़्ती से ही संभव है। जैसा कि, आज ज़िले में संक्रमित क्षेत्रों में सख़्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जा रहा है, उससे अगले कुछ दिनों में बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आएँगे। और हम सभी के सहयोग से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि, आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट, टेस्टिंग और आपदा प्रबंधन समूह की सक्रियता से कोरोना के नए प्रकरण मिलना बंद होंगे। उन्होंने कहा कि, इन पाँच सिद्धान्तों के आधार पर बेहतर कोरोना प्रबंधन किया जा सकता है। जैसे ही करोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होता है उसे कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इन कोविड केयर सेंटर में समस्त प्रकार की सुविधाएँ हैं। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर उस से संबंधित व्यक्तियों को भी आइसोलेशन में रखा जाता है साथ ही उस क्षेत्र को कंटेन्मैंट क्षेत्र घोषित कर प्रतिबंधित किया जाता है। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति को आवश्यक ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जाता है और ऐसे क्षेत्र जहाँ कोरोना के नए प्रकरण मिल रहे हैं वहाँ आवश्यक टेस्टिंग की जाती है। इस प्रकार आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट और टेस्टिंग के द्वारा कोरोना संक्रमण पर क़ाबू पाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, इस सब के लिए आपदा प्रबंधन समूह की सक्रियता बेहद आवश्यक है। क्योंकि, समूह के सक्रिय सहयोग से ही लोगों को जागरूक किया जा सकता है एवं कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, यदि इन सिद्धांतों का हम कड़ाई से पालन करें तो अगले कुछ ही दिनों में नए प्रकरण मिलना बंद हो जाएंगे और हम कोरोना पर क़ाबू पा सकेंगे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------         
Share:

SAGAR: कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन, एक शासकीय बैंक एवं दो निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालयों को किया सील किया

SAGAR: कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन,  एक शासकीय बैंक एवं दो निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालयों को किया सील किया


सागर। कलेक्टर  दीपकसिंह के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, सी.एस.पी.श्री अजय कुमार बट्टी, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, जिला प्रशसन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बड़ी कार्यवाही करते हुये सेंट्रल बैंक शाखा गोपालगंज, बजाज एलियांज लाईफ बीमा लिमिटेड, गोपालगंज एवं एक प्रायवेट फायनेंस बैंक को कोरोना गाईड लाईन का पालन न करते पाये जाने पर सील किया गया। इसके अलावा कई क्षेत्रों में कटेंनमेंट क्षेत्र बनाये गये और लोगों को समझाईस दी गई कि कंटेनमेंट क्षेत्र से अंदर एवं बाहर बिल्कुल भी न निकले साथ ही सड़क पर घूम रहे लोगों को भी सख्त हिदायत दी गई कि सड़क पर घूमते पाये गये तो कोविड-19 के अंतर्गत उनके विरूद्व धारा 188 के तहत् एफ.आई.आर. करायी जायेगी।
गोपालगंज वार्ड में अधिकारियों की टीम पहुॅची तो पाया कि सेंट्रल बैंक गोपालगंज शाखा में पदस्थ कर्मचारी बिना मास्क के कार्य करते पाये उसी प्रकार बैंक में आने वाले ग्राहकों की भीड़ भी थी जिससे ना सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा था और कई लोग मास्क भी नहीं लगाये थे, जो कोरोना गाईड लाईन का उल्लघन है इसी प्रकार सेंट्रल बैंक के सामने प्रायवेट फायनेंस बैंक में भी यही स्थिति पायी गई जिसको देखते हुये जनता की सुरक्षा हेतु निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बैंकों को सील करने की त्वरित कार्यवाही गई।

उसके पश्चात मधुकरशाह वार्ड में पार्क के पास बनी कालोनी में एक महिला पाॅजीटिव मिलने से बड़ा कंटेनमेंट क्षेत्र समक्ष में बनवाया गया और उस क्षेत्र के रहने वाले लोगों की महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई तथा सेपिंलिंग भी की गई उसके पश्चात् अधिकारियों की यह टीम तिलकगंज वार्ड पहुॅची जहाॅ आटा चक्की और मेडीकल संचालित करने वाले लोगों सहित अन्य लोगों की समक्ष में संैपलिंग करायी और पहिले से बने कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहाॅ रहने वाले लोगों को हिदायत दी कि यह कार्य आप सभी के हित में है और 4-5 दिन अपने व्यवहार में परिवर्तन लाते हुये शासन द्वारा बनाये गये कोरोना गाईड लाईन के नियमों का पालन करें तो हम अपने वार्ड को कोरोना मुक्त वार्ड कर सकते है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इसी प्रकार अम्बेडकर वार्ड में पहुॅचकर निगमायुक्त सहित सी.एस.पी.श्री बट्टी और उपायुक्त के समक्ष वार्ड के लोगांे की कोरोना की सैपंिलंग करायी गई इस सैपलिंग कराने हेतु लोगों में उत्साह भी देखा गया और उन्होने माना कि यह सब कार्य हम ही नहीं पूरे शहरवासियों के हित में है और शासन द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह हमारे हित में ही इसलिये हम सभी मिलकर कोरोना की चैन तोड़ने के लिये कार्य करें। निगमायुक्त श्री अहिरवार एवं सी.एस.पी.श्री बट्टी ने रास्ते में घूमते पाये जाने वाले लोगों को समझाईस दी कि वह अपने घरों में रहे तो ही वे सुरक्षित रहें , क्योंकि कोरोना से निपटने में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है इसलिये बेवजह नागरिक घर के बाहर न घूमे।
इस दौरान निगमायुक्त ने आमजन से अपील की है कि कोरोना को समाप्त करने में जनता का सहयोग अपेक्षित है इसलिये महिला बाल बिकास एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने आपके घर आती है तो उससे कोई जानकारी छुपाये न बल्कि सही-सही जानकारी दें जो आपके ही हित में है और कोरोना की जंग में विजय हासिल करने हेतु वार्ड प्रबंधन समिति के सदस्य और वार्ड के नागरिक यह तय करें कि इस महामारी को अपने वार्ड से समाप्त करने के लिये अपने व्यवहार को सयंमित करें बेवजह घर से न जाय, घर में और यदि आवश्यक हो तो बाहर जाते समय मास्क लगाये, घर में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें जैसे उपायो से शीघ्र ही हम अपने शहर को कोरोना मुक्त कर सकते है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कंटेनमेंट क्षेत्र में बरती लापरवाही , प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक निलंबित

कंटेनमेंट क्षेत्र में बरती लापरवाही , प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक निलंबित


सागर।  नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार द्वारा कोविड-19 जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण आशुतोष सोलंकी प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक जोन क्रमांक 8 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
27 मई को कलेक्टर श्री दीपकसिंह के द्वारा जोन क्रमंाक 8 अंतर्गत बाघराज वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के तहत् जो कंटेनमेंट बनाये गये है । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

वे सही तरीके से नहीं बनाये गये है और ना ही इनकी माॅनीटियरिंग की गई जो इस कार्य के प्रति घोर लापरवाही है इसी को देखते हुये श्री आशुतोष सोलंकी प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक जोन क्रमांक 8 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये जोन का प्रभार श्री शशांक रावत स्वच्छता निरीक्षक को अपने-अपने कार्यो के साथ-साथ संपादित करने हेतु आदेशित किया गया है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में देरी पर नोटिस दे, यदि काम मे नही आया सुधार तो निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट करे, ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की समीक्षा


  
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में देरी पर नोटिस दे, यदि काम मे नही आया सुधार तो निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट करे,
★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की समीक्षा

सागर।  साग़र स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कई सेकड़ो करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो में काम काज की गति धीमी होने और गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने का कारण जमकर आलोचना हो रही है । इसके चलते आज नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने भ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कामों की समीक्षा की।  जिसमें सांसद राजबहादुर सिंह,   विधायक शैलेन्द्र जैन मौजूद रहे।

इन प्रोजेक्ट्स की हुई समीक्षा

बैठक में मंत्री भूपेन्द्र सिंह  ने सभी वर्तमान प्रगतिशील प्रोजेक्ट्स मुख्यतः लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम, स्मार्ट रोड कॉरिडोर, लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेक फ्रंट डेवलपमेंट, इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के लिए सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर मैदान का कार्य, यूनिवर्सिटी रोड पुनर्निर्माण कार्य सहित अन्य आदि की विस्तार से समीक्षा कर निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर का टेंडर किया जा चुका है इसके लिए सर्वे कार्य जारी है इसकी प्रस्तुत ड्राइंग डिजाइन अनुसार चकराघाट से तीनमढ़िया तक लगभग एक किलोमीटर लम्बाई का 14 मीटर चौड़ा एलीवेटेड कॉरीडोर निर्माण किया जाना है। इसी प्रकार शहर के ऐंसे घनी आबादी वाले क्षेत्र जहां सड़को को चौड़ा नही किया जा सकता वहां सर्वे कार्य आदि करा कर फ्लाई ओवर बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार करें। इसके साथ ही ओल्ड आरटीओ परिसर में पीपीपी मोड पर कमर्शियल बिल्डिंग निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिये, यहां बनाए जा रहे इन्क्यूबेसन सेंटर बिल्डिंग निर्माण कार्यों सहित यूनिवर्सिटी रोड पुनर्निमाण कार्य एवं सिटी स्टेडियम निर्माण कार्यों की प्रगति को और तेजी से करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम के साथ प्लांटेशन कराने के भी निर्देश दिये। 

साग़र झील: काम नही सुधरा तो कम्पनी टर्मिनेट होगी

लाखा बंजारा झील के महत्वपूर्ण कार्य डिसिल्टिंग, मोंगा बधान निर्माण एवं नाला टैपिंग को बारिस आने से पहले पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।  लाखा बंजारा झील एवं स्मार्ट रोड कॉरीडोर सहित जिन प्रोजेक्ट्स का कार्य समयसीमा अनुसार विलम्ब से चल रहा है उन्हे एक माह में तेजी से कार्य प्रगति में सुधार कर निर्धारित कार्य को पूर्ण करने का नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। एक माह में संतोषजनक कार्य प्रगति न दिखने पर संबंधित ऐजेंसी को टर्मिनेट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएफओ  के पी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, ईई  पूरनलाल अहिरवार, ईई  अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, एई श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी, पीएमसी टीम लीडर  संजय केड़िया सहित विभिन्न प्रोजेक्ट्स संबंधित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

लगातार तीन दिन से बंद वैक्सीनेशन केन्द्र पर जनाक्रोश को संभाला सेवादल ने

लगातार तीन दिन से बंद वैक्सीनेशन केन्द्र पर जनाक्रोश को संभाला सेवादल ने

सागर। सरकार पर लगातार हमलावर रहना ही विपक्ष का काम होता है लेकिन कोरोना महामारी से जूझ रही जनता जब नाराज होकर सरकार के खिलाफ हंगामा करने पर उतारू हुई तो  विपक्ष ने इस मौके को भुनाने की जगह मिशाल कायम करते हुए जनता को समझाइश देकर हंगामा शांत करवाया दरअसल सागर के रविशंकर स्कूल में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर लगातार तीन दिन से बंद है जिससे कारण बैक्सीनेशन कराने आ रहे लोगो को रोजाना निराश होकर लौटना पड़ रहा था  ।
स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग से जब इसका कारण  पता किया तो पता चला कि इस केन्द्र पर वैक्सीन ही उपलब्ध नही हो रही ।
आज बुधवार को सुबह से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगो की भीड थी, अधिक इतंजार और सटीक जबाव ना मिलने पर लोग आक्रोशित होने लगे, सेवादल अध्यक्ष और उनकी टीम ने आराम से समझा बुझाकर लोगो को वापस घर पहुंचाया और सेवादल ने प्रशासन से मांग की है रविशंकर स्कूल में अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता कराये जिससे आसपास के जुडे 20 वार्डों के जनमानस को वैक्सीन का लाभ मिल सके। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,सुशील सोनी आदि उपस्थित रहे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

MP: चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर के लिए 40 लाख रुपए की मंजूरी, साग़र में बनेगा हॉकी का सेंटर

MP:  चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर के लिए 40 लाख रुपए की मंजूरी, साग़र में बनेगा हॉकी का सेंटर

★ प्रदेश को छह खेलो इण्डिया सेंटर की मिल चुकी है स्वीकृति



भोपाल प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेलों के विकास में ली जा रही रूचि और सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप भारत सरकार के युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय, नई दिल्‍ली द्वारा मध्य प्रदेश को चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर बनाने के लिए 40  लाख रुपयों की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अन्तर्गत दतिया में रोईंग, मुरैना में एथलेटिक्‍स, सागर में हॉकी एवं देवास में बैडमिंटन खेल के सेंटर स्‍थापित किए जाएंगें। इससे पूर्व प्रदेश के छह जिलों में खेलो इंडिया सेंटर की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है। इनमें सिवनी, मंदसौर, बैतूल, दमोह होशंगाबाद और शिवपुरी में एक एक हॉकी का खेलो इंडिया सेंटर शामिल है।
खेलो इंडिया भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत सभी राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 1000 खेलो इण्डिया स्‍मॉल सेन्टर स्‍थापित किए जाना है। इस योजना को विकसित करने का निर्णय जून, 2020 में लिया गया था जिसमें मध्‍य प्रदेश राज्‍य भी शामिल है।देश में खेलो इण्डिया स्‍मॉल सेंटर की संख्‍या 360 हो गई है ।
जमीनी स्‍तर पर खेल अधोसंरचना की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा खेलो इण्डिया सेंटर प्रारंभ किए जा रहे हैं। इस योजना के सम्बन्ध में केन्‍द्रीय खेल मंत्री.श्री किरेन रिजिजू ने बताया कि वर्ष 2028 के ओलंपिक में भारत को शीर्ष 10 देशों में से एक बनाने का हमारा प्रयास है । इस लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए कम उम्र से ही बड़ी संख्‍या में प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करना और उनकी पहचान कर प्रतिभा को निखारना है । उन्होंने विश्‍वास व्यक्त किया कि जिला स्‍तरीय खेलो इण्डिया सेंटर्स में अच्‍छे प्रशिक्षकों, उपकरणों और बेहतर खेल सुविधाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित कर हम सही समय पर सही खिलाड़ियों को खोजने में सक्षम होंगे।

ओलम्पियन अंकित शर्मा ने की सराहना

संपूर्ण देश में विशेषकर मध्‍य प्रदेश में स्‍पोर्ट्स इको सिस्‍टम को मजबूत करने के लिए भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना की सराहना करते हुए रियो ओलम्पियन श्री अंकित शर्मा ने कहा कि खेलों में इस तरह के विकास को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश खेलों के विकास के लिए बहुमूल्‍य कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना से निश्चित ही प्रदेश के अधिकतम खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि मैं चंबल संभाग से हूं जहॉं पूर्व में कम खेल सुविधाएं थीं परंतु प्रदेश की खेल मंत्री जी के प्रयासों से खेलों के विकास में महत्‍वपूर्ण कदम उठाए गए, जिससे संभाग में खेलों को बढ़ावा मिला। प्रदेश में स्थापित खेल अकादमियों के माध्यम से अनेक एथलीट उच्च स्‍तर पर अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
         
स्माल सेन्टर से निकलेंगी खेल प्रतिभाएं*

        भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत प्रत्‍येक जिले में विभिन्न खेलों के स्‍मॉल सेंटर बनाए जाएंगे जहां से खेल प्रतिभाएं और स्टार खिलाड़ी उभरेंगे। भारत सरकार की यह योजना उन खिलाड़ियों को भी रोजगार देगी जो वर्तमान में सक्रिय नहीं हैं तथा जो खेल को ही अपना भविष्‍य और कैरियर बनाना चाहते हैं । 
     भारत सरकार द्वारा प्रत्‍येक सेंटर के लिए वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई जावेगी, जिसमें प्रशिक्षकों का मानदेय, उपकरण खरीदी, खेल किट व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल होगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive