तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

कलेक्टर की फेंक फेसबुकआईडी बनाई और मांगे लोगो से पैसे, ★ कलेक्टर दीपक सिंह ने सतर्क रहने की अपील की और साईबर सेल में सौंपा मामला

कलेक्टर की फेंक फेसबुकआईडी बनाई और मांगे लोगो से पैसे, 
★ कलेक्टर दीपक सिंह  ने सतर्क रहने की अपील की और साईबर सेल में सौंपा मामला

साग़र। ( तीनबत्ती न्यूज़)  । फेसबुक आईडी हैक करके पैसे मांगने की घटनाएं खूब हो रही है। ऐसा ही एक मामला साग़र जिले के कलेक्टर दीपक सिंह का सामने आया। किसी ने उनकी निजी फेंक फेसबुक आईडी बनाकर लोगो से पैसे मांगने शुरू कर दिया। कलेक्टर 
दीपक सिंह के जैसे ही आता चला तो 
तत्काल साईबर सेल को मामला सौंपा और लोगो से सतर्क रहने की अपील की।

कलेक्टर ने अपनी फेसबुक आईडी पर मेसेजे भी पोस्ट किया कि

फेक आईडी से रहे सावधान ! 
कतिपय अज्ञात तत्वों द्वारा मेरा फेक फेसबुक आईडी बनाया गया है.
आप सभी मित्रों की जानकारी में लाना चाहता हूं, कि ऐसे किसी भी तत्वों का मैसेज आए, तो उनके झांसे में ना आए वरन तत्काल ब्लॉक अथवा रिपोर्ट करें.
मामला साइबर सेल के संज्ञान में है, वह इसकी जांच कर रहें है.

दीपक सिंह (IAS)
कलेक्टर, सागर.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive