बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सभी लोग कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएंः मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

सभी लोग कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएंः मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

★ ग्राम झींकनी में अस्पताल, निःशुल्क भोजनशाला, संस्कृत गुरूकुल एवं अर्द्धनारीश्वर मूर्ति निर्माण का भूमिपूजन

★ इस तरह के स्थान बनने से मिलती है आध्यात्मिक शांतिः भूपेन्द्र सिंह


साग़र। आज यहां पर आकर बहुत प्रसन्नता हुई कि क्षेत्र में एक अच्छा काम होने जा रहा है। इससे हमारे क्षेत्र के लोगों को जहां धर्मलाभ मिलेगा, वहीं पर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। अस्पताल के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। यह बात शनिवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के ग्राम झीकनी में श्री अर्द्धनारीश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित अस्पताल, निःशुल्क भोजनशाला, संस्कृत गुरूकुल एवं अर्द्धनारीश्वर मूर्ति के नींव पूजन कार्यक्रम अवसर पर कही।

मंत्री श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि, मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि, क्षेत्रीय विधायक होने के नाते इस सेवा संस्थान में जो भी मदद मुझसे होगी मैं करूंगा। यह स्थान अच्छा बने और सरकार के स्तर पर जो भी कार्य होगा वो हम पूर्ण कराएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के स्थान बनने से जहां आध्यात्मिक शांति मिलती है, वहीं अपने जीवन में धर्म के मार्ग पर चलते हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि ये सेवा संस्थान अच्छा चले, लोगों के जीवन में इसका लाभ हो।
     कार्यक्रम को दुर्गाप्रसाद मुड़ोतिया ने भी संबोधित किया। श्री मुड़ोतिया ने इस इस कार्य के लिए अर्द्धनारीश्वर सेवा संस्थान के जितेन्द्र दास जी महाराज का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र सिंह ने ठाना है कि, क्षेत्र हर गरीब परिवार को आवास दिया जाएगा। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि, बांदरी को हमने पहले नगर पंचायत बनवाया था कि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिले, लेकिन बीच में सरकार बदली तो नगर पंचायत खत्म कर दी। पुनः भाजपा सरकार बनने पर हमने इसको नगर पंचायत बनवाया और नगर पंचायत के माध्यम से पहली बार में ही लगभग 1300 मकान स्वीकृत किए थे, जिसमें झींकनी में 74 मकान थे। दूसरी लिस्ट तैयार हो रही है, उसमें भी लगभग 90-95 मकान फिर से स्वीकृत होंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। कि आने वाले समय में ऐसा कोई भी परिवार नहीं होगा जिसका खुद का मकान न हो, हर परिवार का अपना मकान होगा। 



सभी लोग कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएंः भूपेन्द्र सिंह

 खुरई विधायक एवं प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी की उपमंडी परिसर में वृक्षारोपण किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, सरकार के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम तय किया गया है, जिसके अंतर्गत हम लोगों को सभी जगह वृक्षारोपण करना है। शहरी क्षेत्र में सरकार ने नियम बना दिया है कि, मकान की मंजूरी तभी मिलेगी जब उसमे वृक्षारोपण होगा।

     मंत्री श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि, वृक्ष हमारा जीवन हैं, वृक्षों से हमें आक्सीजन मिलती है जिससे हमारा जीवन चलता है, वृक्षों से भूमि की जल क्षमता बढ़ती है, इसलिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि हम फलदार वृक्ष लगाएं जिससे हमें फल भी मिलते हैं। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि, पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में जहां-जहां भी हम वृक्षारोपण कर सकते हैं करें, वृक्ष नगर पंचायत, जनपद की ओर से उपलब्ध कराएंगे। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक वृक्ष प्रतिदिन लगाते हैं, पिछले लगभग तीन महीने से ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन पर वृक्षारोपण न करते हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान हर रोज पहले एक वृक्ष लगाते हैं और बाद में दूसरा कोई कार्य। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, बांदरी में जहां भी सरकारी जमीन हैं वहां पर वृक्षारोपण करें। वन विभाग की जो जमीन हमें बांदरी के विकास के लिए मिली है उसमें मुक्तिधाम की जमीन में वृक्षारोपण, स्टेडियम की जमीन में एवं नगर परिषद के भवन निर्माण की जमीन में वृक्षारोपण किया जाएगा। नगर पंचायत बनने से बांदरी का विकास तेजी से हो रहा है। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा, हमें बड़ा दुख है कि, कोरोना के कारण अनेक लोग हमारे बीच से चले गए, अनेक लोगों को हमने खोया है। कोरोना से किस तरह नुकसान होता है वह हम सबने देखा है। इसका एक ही इलाज है, वैक्सिनेशन और मास्क। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, 21 जून से कोरोना का निःशुल्क वैक्सिनेशन महाअभियान शुरू होगा आप सभी से आग्रह है कि, सभी लोग वैक्सिनेशन जरूर कराएं, अगर वैक्सिनेशन आपने करा लिया, तो कोरोना से आपको नुकसान नहीं होगा। हमने भी वैक्सिनेशन कराया है, वैक्सिनेशन से कोई खतरा नहीं है, यह हमारा जीवन सुरक्षित करती है। 
मंत्री श्री सिंह ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे, चिंता करके अपने ग्राम और वार्ड में जिनका वैक्सिनेशन नहीं हुआ है, उनका वैक्सिनेशन अवश्य कराएं। इस अवसर पर उनके साथ गणमान्य नागरिक, भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। 


 
Share:

वैक्सीनेशन महाअभियान ★ वोटर पर्ची की तरह वैक्सीनेशन पर्ची का करें वितरण ★ वैक्सीनेशन कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति का तिलक टीका करें ★ 11 विकासखंड में 11 आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर कराए गए तैयार कलेक्टर दीपक सिंह

वैक्सीनेशन महाअभियान
★ वोटर पर्ची की तरह वैक्सीनेशन पर्ची का करें वितरण
 ★ वैक्सीनेशन कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति का तिलक टीका करें
★ 11 विकासखंड  में 11 आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर कराए गए तैयार
कलेक्टर दीपक सिंह

सागर। वैक्सीनेशन महा अभियान में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु  बनाए गये 242  सेंटर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 21 जून से कोरोना टीकाकरण वैक्सीनेशन हेतु महा अभियान जिले के 255 वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रारंभ किया जा रहा है इस वैक्सीनेशन महा अभियान  के महायज्ञ  में समस्त मीडिया के समस्त साथी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके अपनी आहुति अवश्य प्रदान करें साथ ही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए वोटर पर्ची के तर्ज पर वैक्सीनेशन पर्ची भी वितरित करें जिसके साथ पीले चावल भी समस्त वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों को प्रदान किए जाएं ।
उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वैक्सीनेशन महा अभियान की समीक्षा बैठक में वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से समस्त अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन महा अभियान मैं अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए मतदान चुनाव प्रक्रिया की तर्ज पर जोनल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं , वह लगातार 30 जून तक  मानिटरिंग करेंगे और प्रत्येक घंटे की जानकारी जिला स्तर पर स्थापित वैक्सीन कंट्रोल रूम को देंगे। उन्होंने बताया कि अधिक से  अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए जिले में 255 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 242 एवं नगर निगम क्षेत्र में 13 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले एवं नगर निगम क्षेत्र के लिए नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो समस्त विभागों से समन्वय करते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करेंगे।
  कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन सेंटर  पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में जिला स्तर पर वैक्सीन कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए जिसमें प्रति घंटे की जानकारी अध्ययन की जाए कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण करने वाले वैक्सीनेशन सेंटर पुरस्कृत  किए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण कराने के लिए आए उसका तिलक टीका करें । कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में  255 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं उन सभी में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराई जाए और प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रेरक नियुक्त करें उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रेरकों के साथ फोटो क्लिक करने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है उस पर जाकर अपनी सेल्फी भी ले।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के 11 विकासखंड में 11 आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराई जा रहे हैं जिनमें समस्त आदर्श मतदान केंद्र की तर्ज पर आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर पर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी ।उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए माइक्रो प्लान के तहत कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जोनल अधिकारी स्तर पर एक-एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 
Share:

योगाचार्य डॉ विष्णु आर्य होंगे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) योग दिवस के मुख्य अतिथि होंगे

योगाचार्य डॉ विष्णु आर्य होंगे  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) योग दिवस के मुख्य अतिथि होंगे

सागर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत मानसिक स्वास्थ्य के लिए गठित कोविड़ टास्क फोर्स काशी हिंदू विश्वविद्यालय
21 जून 2021 समय 7 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शांति सद्भाव और खुशहाली की कुंजी विषय पर वेबिनार आयोजित कर रहा है। मुख्य अतिथि जानेमाने योगाचार्य और योग निकेतन - योग प्रशिक्षण संस्थान सागर  के संचालक  योगाचार्य डॉक्टर विष्णु कुमारआर्य होगे। यह जानकारी बी एच यू के प्रो संजय कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि योग सिर्फ आसान और प्राणायाम तक सीमित नहीं हैं बल्कि यह जीवन जीने की कला है और सम्पूर्ण जीवन शैली है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पीएम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल लाखा बंजारा झील ★ जल शक्ति अभियान के तहत शामिल लाखा बंजारा झील का प्रोजेक्ट संभवत: एक मात्र


पीएम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल लाखा बंजारा झील
★ जल शक्ति अभियान के तहत शामिल लाखा बंजारा झील का प्रोजेक्ट संभवत: एक मात्र


साग़र।  लाखा बंजारा झील के जीर्णाेद्धार एवं पुर्नविकास तथा सौंद्रयीकरण कार्य को प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट (नेशनल इंपार्टेंट प्रोजेक्ट्स )की सूची में शामिल किया गया है जो कि जलशक्ति अभियान के तहत संभवत: प्रदेश के साथ-साथ देश का एकमात्र प्रोजेक्ट होगा.
स्मार्ट सिटी सागर के सीईओ राहुल सिंह ने बताया कि लगभग 92 करोड़ रूपए की लागत से स्मार्ट सिटी द्वारा लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार एवं पुर्नविकास था सौंद्रयीकरण कार्य कराया जा रहा है जो कि जलशक्ति अभियान के तहत लिया गया है.  देशभर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से कई तरह के कार्य चल रहे हैं। कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स भी है जो लीक से हटकर है। ऐसा ही साग़र झील का है। 
जलशक्ति अभियान के तहत सागर का यह प्रोजेक्ट संभवत: एक मात्र प्रोजेक्ट होगा. यह प्रोजेक्ट पूर्ण होने के बाद सागर की तस्वीर बदली हुई नजर आयेगी.
 92 करोड़ रूपए की लागत से सागर झील के जीर्णोद्धार के साथ पुर्नविकास एवं सौंद्रयीकरण कार्य कराया जा रहा है.  प्रोजेक्ट में डिसिल्टिंग सहित अन्य कार्यों पर केवल 23 करोड़ जबकि 70 करोड़ रूपए लेक फ्रंट डेवलपमेंट पर खर्च होगें. जिसमें 16 घाटों का सौंद्रयीकरण होगा. वहीं साढ़े पांच किमी के पॉथवे वॉक वे तीन मीटर चौड़े बनेगें. यहाँ तक कि मौंगा बंधान पर भी पॉथवे बनाया जायेगा.  
वर्तमान में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 428 करोड़ के 22 प्रोजेक्ट शुरू हो चुके है. वहीं 170 करोड़ के कार्यों के टेंडर भी प्रक्रिया में हैं. तिली तिराहे से सिविल लाईन चौराहे तक बन रही 2 किमी की स्मार्ट रोड का काम भी नवंबर अंत तक पूर्ण हो जायेगा और दिसंबर में लोकार्पण होगा.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

एलिवेटेड कॉरिडोर का काम भी सितंबर में शुरू होगा

चकराघाट से दीनदयाल उपाध्याय मूर्ति बस स्टैंड तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर कार्य का निर्माण भी प्रारंभ होगा. सितंबर माह से इसके निर्माण में तेजी आ जायेगी.  सागर झील पर बनने वाली लगभग 1 किमी का कॉरिडोर 14 मी. चौड़ा होगा. जिसमें लोग पैदल भी घूम सकेगें.

साढ़े 3 करोड़ में खाली हो गया था सागर तालाब

झील के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान सर्व प्रथम तलाब को खाली कराया गया था जिसके लिए 10 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया था मगर सागर तालाब का पानी केवल साढ़े तीन करोड़ रूपए में खाली करा दिया गया था. वहीं आज दिनांक तक झील का कार्य कर रही कंपनी को लगभग 16 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है. 



 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दुष्कर्म के कैदियों को पेरोल पर छोड़ने की तैयारी ,महिला सुरक्षा के लिए खतरा: अरुण यादव

दुष्कर्म के कैदियों को पेरोल पर छोड़ने की तैयारी ,महिला सुरक्षा के लिए खतरा: अरुण यादव


सागर।   भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  अरुण यादव ने अपने एक दिवसीय  सागर प्रवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा है प्रदेश की शिवराज सरकार जैलो मे बंद बलात्कार के गंभीर कैदियों को पेरोल पर छोड़ने की तैयारी कर रही है इसके लिए नया कानून बनाने जा रही है जो माहिला सुरक्षा के लिए खतरा है ।अभी मध्यप्रदेश महिला उत्पीड़न में बहुत आगे हैं।अपने को भांजियों का मामा कहलाने बाले मुख्यमंत्री प्रदेश की महिलाओ ओर बच्चियों को खतरा पैदा कर रहे है मै इसकी निदा करता हूँ।उन्होंने आगे कहा कि हो सकता कि जैलो मे बंद ये बलात्कारी भाजपा से जुड़े हो ओर उनपर भाजपा का दवाब हो । 
 इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी , प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पं त्रिलोकी नाथ कटारे व वीरसिह् यादव प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डाँ संदीप सबलोक एवं मो असदउद्दीन, प्रदेश महासचिव विकास शर्मा जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे रवि राय सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कुपोषण से मुक्त हुआ मासूम घनश्याम, माता-पिता के चेहरे पर आई ख़ुशियाँ

कुपोषण से मुक्त हुआ मासूम घनश्याम,
 माता-पिता के चेहरे पर आई ख़ुशियाँ

सागर ।  राज्य शासन के द्वारा कुपोषण मुक्त मध्य प्रदेश की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। हर बच्चे के लिए उचित पोषण, गंभीर और कमजोर बच्चों की देखभाल के लिए सामुदायिक और स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सागर के बाल विकास परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री गीता ठाकुर द्वारा सागर के तिली वार्ड आंगनवाड़ी केन्द्र में घनश्याम पटेल नामक बच्चे का सैम ग्रेड अति कुपोषित में भर्ती हुआ। भर्ती के समय घनश्याम का वज़न 7.130 किलोग्राम पंजीयन किया गया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि, घनश्याम को 18 जनवरी 2021 को जिला चिकित्सालय स्थित एनआरसी में भर्ती किया गया और वह चौदह दिन पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती रहा। इसके बाद 31 जनवरी 2021 को उसे डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के समय बालक का वज़न 8 किलोग्राम था। 14 दिनों में ही उचित निगरानी के कारण बच्चे की सेहत में लगातार सुधार हुआ और वह धीरे-धीरे कुपोषण मुक्त होता गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


वर्तमान में बालक का बालक का वजन 9.10 किलोग्राम है और अब वह सामान्य श्रेणी में आ गया है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि, बालक की स्थिति पहले से बहुत अच्छी है। बच्चे के पिता श्री राम पटेल ने बताया कि, जन्म के समय बच्चे का वज़न 2.5 किलोग्राम था। वे घनश्याम के स्वास्थ्य में इस प्रकार सुधार देखकर बेहद ख़ुश हैं। और पोषण पुनर्वास केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित समस्त प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं। बता दें कि, घनश्याम के पिता श्री राम पटेल मज़दूरी करते हैं और माँ श्रीमती पूजा पटेल गृहणी हैं।
उन्होंने कहा कि, वे अब आवश्यकता पढ़ने पर अन्य व्यक्तियों को भी आंगनवाड़ी और पोषण पुनर्वास केंद्र जाने की सलाह देंगे। राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे ये पोषण पुनर्वास केंद्र किसी वरदान से कम नहीं अपने बच्चे की सेहत में इस प्रकार सुधार देखकर माता पिता बेहद ख़ुश हैं। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive