बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 1 जुलाई को इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन ★ विशेष प्रयास कर टीकाकरण अभियान को बनाएँ सफल: कलेक्टर श्री सिंह

SAGAR : कोविड-19 टीकाकरण  महाअभियान 1 जुलाई  को इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

★ विशेष प्रयास कर टीकाकरण अभियान को बनाएँ सफल: कलेक्टर श्री सिंह

सागर । एक से तीन जुलाई तक चलने वाले टीकाकरण विशेष अभियान के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ज़िले के सभी एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों , खंड चिकित्सा अधिकारियों , महिला एवं बाल विकास के अमले के साथ कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के इस विशेष अभियान में भी शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। टीकाकरण के विशेष अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर जो किन्ही कारणवश पूर्व में टीकाकरण नहीं करा पाए थे अथवा उन्हें टीकाकरण का द्वितीय डोज़ नहीं लगा उनका भी टीकाकरण किया जाना है।  

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, टीकाकरण को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता ज़रूरी है। इसके लिए समाज सेवी, स्वयं सेवी संस्थाएँ, मीडियाकर्मी क्राइसिस मैनेजमेंट का सहयोग आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि, राज्य शासन के निर्देशानुसार समस्त पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है। अतः जन जागरूकता के साथ ज़िले वासियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास कर इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाएँ।
टीकाकरण संबंधी बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई जिसमें नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, एडीएम श्री अखिलेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आयी एस ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आर एस रोशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया, डॉक्टर हरिसिंह ग़ौर विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार श्री संतोष सोहगुरा सहित समस्त एसडीएम, खंड चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि ने भाग लिया। 


कोविड-19 टीकाकरण विषेष महाअभियान 1 जुलाई  दिन  गुरूवार
को आयोजन होने वाले सत्रों की जानकारी


जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि  कोविड -19 टीकाकरण विषेष महाअभियान 1 जुलाई 2021 दिन गुरूवार को कोविड -19 टीकाकरण विषेष महाअभियान सत्र निम्नानुसार  आयोजित किया जावेगा ।
एक जुलाई 2021 को केवल कोवीषील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित किये जावेगे इसके अन्तर्गत कोवीषील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज दिये जायेंगे । इस दिवस में कोवीषील्ड के छूटे हुये द्वितीय डोज को पूर्ण करने हेतु अथक प्रयास किये जायें इसमें यह भी सुनिष्चित किया जावेगा कि षत-प्रतिषत  षासकीय विभागों के हेल्थ-फ्रंटलाईन  वर्कर्स टीकाकृत हो । द्वितीय डोज से बंचित उच्च जोखिम वाले समूहो को विषेष रूप से टीकाकृत करना हैं ।  दो जुलाई  षुक्रवार को नियमित टीकाकरण दिवस आयोजित होगें कोविड-19 वैक्सीन का कोई भी सत्र आयोजित नही होगा । कोविड टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं इसमें किसी भी प्रकार के  भ्रम से दूर रहें और अफवाहों पर विष्वास न करें । कोविड-19 के दोनो टीके अवष्य लगवाये और पूर्ण सुरक्षा पायें ।

नगरीय क्षेत्र  :-
क्र. ब्लाक/नगर वैक्सीनेशन सत्र स्थल  का नाम
1 सागर शहरी एम.एल.बी.स्कूल 1 बस स्टेण्ड के पास सागर
2 सागर शहरी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर
3 सागर शहरी पं.रविशंकर उ.मा.वि.सागर
4 सागर शहरी शा.कन्या मा.वि. हुलासीराम सदर सागर
5 सागर शहरी न्यू केन्द्र प्रा.शा. सागर
6 सागर शहरी आर्य समाज उ.मा.वि.कटरा सागर
7 सागर शहरी पुलिस लाईन सागर
8 सागर शहरी सेन समाज धर्मषाला विजय टॉकीज चौराहा इतवारी वार्ड
9 सागर शहरी आयुष जिला जिला चिकि. मधुकरशाह वार्ड सागर
10 सागर शहरी लाल स्कूल गोपालगंज सागर
11 सागर शहरी मोराजी स्कूल, लक्ष्मीपुरा वार्ड सागर
12 सागर शहरी कोरी धर्मशाला शीतला माता मंदिर के पास संतकबीर बार्ड सागर
13 सागर शहरी अनिल साहू बिल्डिंग नाचनदास के सामने, विजय टाकीज मोतीनगर बार्ड सागर
14 सागर शहरी एम.एस.गार्डन के सामने मनोहर साहू के मकान तिलकगंज, सागर
15 सागर शहरी शुक्रवारी मस्जिद, शुक्रवारी बार्ड सागर
16 सागर शहरी गुरूद्वारा, गुरूगोविन्दसिंह वार्ड सागर
17 सागर शहरी पं.मोतीलाल नेहरू उ.मा. विद्यालय, मुनिस्पल स्कूल, जवाहरगंज बार्ड सागर
18 सागर शहरी चमेली चौक हाइ्र्र स्कूल, नरयावली नाका बार्ड सागर
19 सागर शहरी सामुदायिक भवन, लाजपतपुरा बार्ड, सागर
जनपद मुख्यालय सत्र
क्र. जनपद पंचायत   वैक्सीनेशन सेंटर का नाम
1 राहतगढ़ उत्कृष्ट विधालय
2 शाहगढ़ एक्सीलेंस स्कूल शाहगढ़
3 शाहगढ़ ग्वालबाबा मैदान
4 बिलहरा कन्या उ.मा.शाला बिलहरा
5 खुरई पं. क. शर्मा स्कूल
6 खुरई ललिता शास्त्री स्कूल
7 खुरई जे. वाय एस. अस्पताल खुरई
8 खुरई शासकीय शिवाजी प्राथ. शाला खुरई
9 बण्डा कन्या शाला बण्डा
10 बण्डा सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा
11 बण्डा डेनिडा भवन बण्डा
12 देवरी मानस भवन महाकाली वार्ड देवरी
13 देवरी बेसिक शाला बाजार वार्ड देवरी
14 देवरी श्शास. कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्षीर देवरी
15 मालथौन उत्कृष्ट स्कूल मालथौन
16 बांदरी उत्कृष्ट स्कूल मालथौन
17 रहली कन्या शाला रहली
18 रहली वार्ड 13 सामु. भावन रहली
19 रहली तकिया मस्जिद रहली
20 गढ़़ाकोटा साबूलाल वार्ड गढाकोटा
21 गढ़़ाकोटा नगर पालिका गढाकोटा गढाकोटा
22 गढ़़ाकोटा कन्या शाला गढाकोटा
23 शाहपुर शास.क.उच्च.मा.विद्या.शाहपुर
24 सुरखी शास.माध्य.शाला सुरखी
25 मकरोनिया रजाखेडी स्कूल
26 मकरोनिया दीपक मेमोरियल
27 मकरोनिया मकरोनिया स्कूल
28 मकरोनिया अंकुर स्कूल
29 मकरोनिया शैंलेष मेमोरियल
30 बीना एक्सीलेस स्कूल नं.  1
31 बीना शा. गर्ल्स कॉलेज
32 बीना बीना पब्लिक स्कूल बीना
33 बीना कृषि उपज मंडी बीना
34 बीना पुत्री शाला स्कूल बीना
35 बीना डीएव्ही स्कूल  मस्जिद वार्ड
36 बीना कोविड अस्पताल चक्क आगासौद
37 बीना विवेकानन्द बी.ओ.आर.एल. अस्पताल केन्द्र बीना
38 बीना रेल्वे हॉस्पिटल
39 बीना आगासौद

जनपद पंचायत क्षेत्र
क्र. जनपद पंचायत   वैक्सीनेशन सेंटर का नाम
1 राहतगढ़ एस.एच.सी. झिला विनायकी
2 राहतगढ़ एस.एच.सी. चंद्रपुर बहादुरपुर
3 राहतगढ़ एस.एच.सी. बटयाबदा रजवांस
4 राहतगढ़ एस.एच.सी. शिकारपुर शिकारपुर
5 राहतगढ़ एस.एच.सी. मीरखेडी मीरखेडी
6 राहतगढ़ एस.एच.सी. हिरनखेड़ा हिरनखेडा
7 राहतगढ़ एस.एच.सी. मानकी सलैया मानकीसलैया
8 राहतगढ़ एस.एच.सी. खैजरामाफी खैजरामाफी
9 राहतगढ़ एस.एच.सी. सीहोरा सुमरेडी
10 राहतगढ़ एस.एच.सी. भैंसा पडारसोई
11 राहतगढ़ एस.एच.सी. पाटन  भापेल
12 राहतगढ़ एस.एच.सी. मरदानपुर  विचपुरी
13 राहतगढ़ एस.एच.सी. नरयावली जेरई
14 राहतगढ़ एस.एच.सी. लुहारी लिहारी
15 राहतगढ़ एस.एच.सी. मैहर  देवरी
16 राहतगढ़ एस.एच.सी. पीपरा बसियागंगे
17 राहतगढ़ एस.एच.सी. मोठी मोठी
18 राहतगढ़ एस.एच.सी. सेमराहाट  इकपनाबसोना
19 राहतगढ़ एस.एच.सी. जरूवाखेड़ा  खैराई
20 राहतगढ़ एस.एच.सी. ईशुरवारा
21 राहतगढ़ एस.एच.सी. जलंधर
22 राहतगढ़ एस.एच.सी. सेमराचरखरा
23 राहतगढ़ एस.एच.सी. खाकरोंन गडरिया ढोगा
24 जैसीनगर हीरापुर
25 जैसीनगर सेवन
26 जैसीनगर तेंदूडाबर
27 जैसीनगर मडखेरा जागीर
28 जैसीनगर बरोदासागर
29 जैसीनगर सोठिया
30 जैसीनगर बांसा
31 जैसीनगर ढकरई
32 जैसीनगर विजौरा
33 जैसीनगर सोमला
34 जैसीनगर जैसीनगर
35 जैसीनगर केवलारी
36 जैसीनगर गेहूरासबुजुर्ग
37 जैसीनगर जेरा
38 शाहगढ़ अमरमऊ
39 शाहगढ़ लुड़यारा
40 शाहगढ़ रामपुर
41 शाहगढ़ तिगौडा
42 शाहगढ़ कानीखेडीकलां
43 शाहगढ़ तारपोह
44 शाहगढ़ जासौडा
45 शाहगढ़ अदावन
46 शाहगढ़ बरायठा
47 शाहगढ़ उजनेठी
48 शाहगढ़ खटौराखुर्द
49 शाहगढ़ पापेट
50 शाहगढ़ बसौना
51 शाहगढ़ मुडारीबुजुर्ग
52 शाहगढ़ बरखेरा
53 शाहगढ़ बमनौरा
54 खुरई भरछा
55 खुरई खिमलासा
56 खुरई पथरिया जेगन
57 खुरई तलापार
58 खुरई नाउखेड़ा
59 खुरई बरोदिया नौनागिर
60 खुरई कठैली
61 खुरई महूनाजाट
62 खुरई करैयागूजर
63 खुरई मगरधा
64 खुरई खैरा
65 खुरई लाखनखेडा
66 खुरई बहरोल
67 खुरई कनउ
68 खुरई सिंगपुर
69 खुरई नारधा
70 खुरई ढिकुआ
71 खुरई चौकापठारी
72 खुरई विनायठा
73 खुरई कौरासा
74 बण्डा भडराना
75 बण्डा बम्होरी ख्ुर्द
76 बण्डा सिंगरावन
77 बण्डा कंदवा
78 बण्डा पिपरिया चमारी
79 बण्डा खोजमपुर
80 बण्डा रीछई सागर
81 बण्डा हनौता उवारी
82 बण्डा नैनधरा
83 बण्डा धबोली
84 बण्डा नाहरमउ
85 देवरी गौरझामर
86 देवरी खामखेड़ा
87 देवरी मुआर खास
88 देवरी समनापुर सेठ
89 देवरी रीछई
90 देवरी सिमरिया (डोभी)
91 देवरी समनापुर साहजू
92 देवरी सिंगपुर गंजन
93 देवरी गुगवारा
94 देवरी पिपरिया नंदे
95 देवरी रसेना
96 देवरी कोपरा
97 देवरी सुना रहली
98 देवरी अनंतपुरा
99 देवरी महाराजपुर
100 मालथौन विसराहा
101 मालथौन हडुआ
102 मालथौन उजनेट
103 मालथौन कोलुआ
104 मालथौन बीजरी
105 मालथौन पथरियाचिंताई
106 मालथौन सागोनी
107 मालथौन नाउढाना
108 केसली ऐक्सीलेंस स्कूल केसली
109 केसली झिरियाअधारपुर
110 केसली पुत्तर्रा
111 केसली गुटोरीपाना
112 केसली बांकौरी
113 केसली सहजपुर
114 केसली नांदिया
115 केसली कुसमी
116 केसली सिंगपुर  
117 केसली अनघौरी
118 केसली नबलपुर
119 केसली जैतपुर
120 केसली देवरी नाहरमउ
121 केसली मोहासा
122 केसली बम्हनी
123 केसली बरकोटीखुर्द
124 केसली थांवरी भिलैया
125 केसली पीएचसी टड़ा
126 केसली थांवरी उमरिया
127 केसली खैरीकलां
128 केसली केवलांरी कलां
129 केसली तूमरी
130 रहली रानीपुरा
131 रहली काछी पिपरिया
132 रहली छिरारी
133 रहली पटना बुजुर्ग
134 रहली पिपरिया गोपाल
135 रहली रोन
136 रहली बेलई
137 शाहपुर ढाना
138 शाहपुर कर्रापुर
139 शाहपुर परसोरिया
140 शाहपुर सानौधा
141 शाहपुर दीपाली
142 बीना बामौरा
143 बीना भानगढ़
144 बीना जोध
145 बीना नौगांव


Share:

जल संरक्षण के कार्यों में ग्रामीण जनों की सहभागिता तय करें : जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय

 जल संरक्षण के कार्यों में ग्रामीण जनों की सहभागिता तय करें : जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय

सागर । मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने अटल भू-जल योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में परिषद के जिला एवं विकासखण्ड समन्वयकों को निर्देष दिए कि जल संरक्षण के कार्यों में ग्रामीण जनों की सहभागिता सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले ग्राम सभा की बैठक में अटल भू-जल योजना जानकारी की दें। ग्रामीण जनों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें।  लोगों को जल संरक्षण के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराएं।
बैठक में जन अभियान परिषद के महानिदेषक श्री बीआर नायडू, संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, कार्यपालिक निदेषक जन अभियान परिषद श्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डे, परियोजना निदेषक डा. जितेन्द्र जैन, टास्क मैनेजर श्री प्रवीण कुमार संभाग समन्वयक श्री दिनेष कुमार और संभाग के सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी तथा छतरपुर जिले के जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक मौजूद थे।
श्री विभाष उपाध्याय ने कहा कि चयनित विकासखण्डों में ग्राम पंचायत अंतर्गत अटल भू-जल योजनांतर्गत कार्य किया जाना है। उनकी ग्राम स्तरीय जल सुरक्षा योजना शीघ्रता से तैयार करें। उन्होंने संभागीय समन्वयक को निर्देष दिए कि प्रत्येक सप्ताह कार्यों की वर्चुअली समीक्षा करें।
परिषद के महानिदेषक श्री बीआर नायडू ने कहा कि परिषद द्वारा ग्राम स्तर पर स्वैच्छिक संगठनों एवं सामुदायिक नेतृत्व का नेटवर्क तैयार किया गया। इस नेटवर्क के माध्यम से अटल भू-जल योजना का कार्य प्रभावी रूप से किया जाए। सतही एवं भू-जल  की कमी से निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली विषम स्थिति से निपटने के लिए समय रहते इस दिषा में कार्य किया जाना आवष्यक है। 
बैठक में बताया गया कि भू-जल संकट से प्रभावित सागर संभाग के 6 जिलों के 9 विकासखण्डों की 672 ग्राम पंचायतों में अटल भू-जल योजनांतर्गत जनभागीदारी से भू-जल स्तर बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने कहा कि ग्राम स्तरीय जल सुरक्षा योजना तैयार करने के लिए संबंधित विभागों का सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन विकासखण्डों का भू-जल योजनांतर्गत चयन किया गया है। वहां जल स्तर बढ़ाने के लिए विकासखण्ड स्तर पर कार्यषालाओं का आयोजन किया जाएगा। कुछ कार्यषालाओं में वे स्वयं भी शामिल होंगे। कार्यषाला में जन अभियान परिषद के साथ कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन आदि विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। डा. जितेन्द्र जैन ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण अपै्रल और मई माह में कार्य प्रभावित हुआ है। अतः सितबंर माह में लक्ष्य के 60 प्रतिषत ग्राम पंचायतों में जल सुरक्षा योजना तैयार कर ली जाए।  शेष 40 प्रतिषत पंचायतों के कार्य सितबंर के बाद किए जाएं।
बैठक में प्रत्येक ग्राम की जल सुरक्षा योजना बनाये जाने के संबंध में पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेषन के माध्यम से शामिल किये जाने वाले विभिन्न बिन्दुओं फसलों, खरीफ, रबी, समर के सिंचाई और जनसंख्या, पशुओं के लिए जल की आवष्यकता, तथा उनके साधन  सतही जल और भू-जल की उपलब्धता पर प्रकाष डाला गया। पन्ना जिले में अजयगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिंहपुर में बनाए गए वॉटर सिक्योरिटी का प्रेजेन्टेषन भी किया गया। लोगों के जल संरक्षण के अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित करने, फसलों का डायवर्सन पर भी जोर दिया गया। 
Share:

संभागायुक्त ने लाखा बंजारा झील अंतर्गत मोंगा बंधान का किया निरीक्षण

संभागायुक्त ने लाखा बंजारा झील अंतर्गत मोंगा बंधान का किया निरीक्षण

★ वर्षा ऋतु में नालों का पानी न रुके इसका पूर्ण प्रबंध करें : संभागायुक्त श्री शुक्ला 


सागर ।  सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने निगमयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री आर पी अहिरवार एवं अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में बुधवार को लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य अंतर्गत मोंगा बधान निर्माण कार्य का जायजा लिया। संभागायुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारीयों  एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारीयों से आगामी बारिस के दौरान झील में मिलने वाले नालो से आने वाले वर्षा जल की निकासी हेतु किये गये नाला टैपिंग कार्यों एवं अन्य प्रबंधों की जानकारी ली। एवं वर्षा ऋतु में नालों का पानी झील में न रुके इसके लिए पूर्ण व्यवस्था पहले से ही तैयार रखने के निर्देश दिये।
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने निगम अधिकारियों की बैठक ली विधायक शेलेन्द्र जैन ने

 प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने निगम अधिकारियों की बैठक ली विधायक शेलेन्द्र जैन ने

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने नगर निगम के अधिकारियों की एक बैठक प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वीएलसी घटक की दूसरी किस्त जारी करने के संबंध में ली। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा एक लंबे समय के बाद लगभग ₹12 करोड़ 75 लाख रु की राशि नगर निगम को दूसरी किस्त जारी करने के लिए प्राप्त हुई है ।इसके संबंध है विधायक जैन ने निर्देशित करते हुए कहा कि अनेकों लोगों ने पहली किस्त का प्रयोग करते हुए अपने अधूरे मकान डाले हुए हैं उनकी जांच कर उनको अभिलंब दूसरी किस्त प्रदान की जाए उन्होंने बताया कि अनेकों ऐसे लोग हैं जो अपना मकान छोड़करव किराए के मकान में रह रहे हैं क्योंकि एक लंबे समय से उन्हें दूसरी किस्त प्राप्त नहीं हुई है
  उन्होंने कुछ जानकारी दी की 3337 की सूची में से हम उन अधिकारियों को चिन्हित कर रहे हैं जो प्रथम पृष्ठ का पूर्ण उपयोग कर चुके हैं उनकी जियो टैगिंग पूरी हो चुकी उन्हें आगामी एक-दो दिनों में ही दूसरी किस्त जारी करेंगे। आज की यह महत्वपूर्ण बैठक हमने हितग्राहियों के चयन के संबंध में ली है ।उन्होंने बताया कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना मैं अनेकों शिकायतें भी प्राप्त हुई है इसके संबंध में मैंने भी दो बार संभागायुक्त को अपनी शिकायत दर्ज कराई है और यह मांग की है कि इस महत्वपूर्ण योजना में जिन लोगों द्वारा गड़बड़ी की गई है उनकी निष्पक्ष जांच कर उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को हुआ लगभग 18 लाख रुपए का फायदा

सागर विधायक शैलेंद्र जैन लगातार विद्युत उपभोक्ताओं की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर 25 जून को विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे और वहां पर उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों की उपस्थिति में उनका निराकरण करने हेतु अधिकारियों को 2 दिन का समय दिया था तथा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिल भरने हेतु 2 दिन की रियायत देने की बात कही थी। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि कुछ दिनों से दूरभाष पर लगातार लोगों की शिकायत प्राप्त हो रही थी कि उन्हें विगत 2 माह से औषत बिल दिया जा रहा है और इस बार का बिल एकदम से बढ़कर आ गया है उन्होंने कहा कि 2 माह से औषत बल दिया जा रहा था और तीसरे माह एक साथ रीडिंग की गणना के कारण बिजली का रीडिंग टैरिफ बढ़ गया है जिससे बिल में भी बढ़ोतरी हुई है उन्होंने 2 दिनों के अंदर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे ।
जांच के उपरांत क्या जानकारी सामने आई की विद्युत विभाग की त्रुटि के कारण वक्ताओं को बड़े हुए विद्युत बिल प्रदान किए गए थे जांच के पश्चात अब उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में एक बड़ी राहत प्रदान की गई है । विद्युत मंडल के अनुसार पूर्व में उपभोक्ताओं को 308027 यूनिट के विरुद्ध लगभग 3173680/- कि राशि के बिल जारी किए गए थे और सुधार के बाद यही बिल 222666 यूनिट के विरुद्ध 1397190/- मतलब उपभोक्ताओं को 1776490/-की राशि का फायदा होगा और उन्हें नए बिल उपलब्ध कराए जाएंगे और जो उपभोक्ता अपने पुराने बिलों को भर चुके हैं उनकी जांच उपरांत उनके अधिक आए हुए बिल को आगामी बिलों में समायोजित किया जाएगा।
   इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया ऐसे अनेकों लोग हैं जो जागरूकता के अभाव में अपना बिल सुधार करवाने विद्युत मंडल नहीं पहुंच पाए हैं उनके लिए क्षेत्रवाद बिल सुधार शिविर आयोजित किए जाएं और मौके पर ही अधिकारियों द्वारा बिलों की जांच कर उनमें सुधार कर नए बिल जारी किए जाएं । इस संबंध में आगामी 5 जुलाई से क्षेत्रवार बिल सुधार शिविर लगाए जाएंगे।
Share:

आचार्य श्री का ससंघ बाबई होकर जबलपुर की ओर होगा विहार

आचार्य श्री का ससंघ बाबई होकर जबलपुर की ओर होगा विहार

सागर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का बिहार लगातार नौवें दिन जारी रहा नेमावर से अब तक आचार्य श्री लगभग 105 किलोमीटर का बिहार कर चुके हैं रात्रि विश्राम होशंगाबाद के बाईपास पर स्थित स्वयंवर पैलेस में हो रहा है 2 जुलाई को बाबई पहुंचने की संभावना है। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य श्री के वर्षाकालीन चातुर्मास के लिए सागर और जबलपुर की संभावना थी लेकिन आज के बिहार के बाद यह संभावना समाप्त हो गई और आचार्य संघ अब बाबई से सेमरी हरचंद, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, गोटेगांव, शाहपुरा भिटोनी, के रास्ते दयोदय गौशाला जबलपुर पहुंचेंगे जहां पर वर्षा कालीन चातुर्मास होने की संभावना है।
 उल्लेखनीय है 75 वर्ष की आयु में आचार्य श्री का मंगल विहार चल रहा है जबलपुर में पूर्णायु आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माणकार्य भी आचार्य श्री के आशीर्वाद से जारी है। जैन समाज की इच्छा है कि पूर्णायु आर्युवेदिक का बड़ा सेंटर बने इसके लिए आचार्य श्री ने आशीर्वाद भी दिया है और इस सेंटर के बनने से बडी महामारी जैसी बीमारियों से लोगों को राहत मिलेगी अब सागर की समाज 2 जुलाई को बाबई पहुंचकर आचार्य श्री को श्रीफल समर्पित कर भाग्योदय सागर में विराजमान निर्यापक मुनि श्री समय सागर महाराज का चातुर्मास सागर में ही हो ऐसा निवेदन करेगी। उल्लेखनीय है मकरोनिया नेहा नगर के लिए आर्यिका अनंतमति माताजी का संघ वर्षा कालीन चतुर्मास के लिए मिल चुका है इसके अलावा सागर जिले में आर्यिका पूर्णमति माताजी को रहली से बिहार कर शाहपुर में चातुर्मास करना है ऋजुमति माताजी का बिहार खुरई की ओर चल रहा है जहां चातुर्मास करेंगी।
Share:

कृषि सुधार कानून कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा : नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री

कृषि सुधार कानून कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा : नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री

सागर। आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सागर में प्रदेश कार्यसमिति ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में केन्द्रीय कृषि मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर  ने कृषि क्षेत्र में सुधार एवं उपलब्धियां विषय पर वर्चुअल के माध्यम से मुख्य वक्ता के रूप में  कहा कि नए कृषि कानून से किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता रहेगा जो राजनीतिक दल और उनके नेता न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करने का भ्रम फैला रहे हैं, ऐसे लोग किसानों के दुश्मन हैं l पहली बार देश में अन्नदाता को अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र बाजार, नया कृषि कानून उपलब्ध कराएगा l उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून की आधारशिला देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई ने रखी थी मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के हित में नए कृषि कानून को आमली जामा पहनाने का कार्य किया है किसानों के  संपूर्ण हितों को ध्यान को रखकर नया कृषि कानून लाया गया है l जो निश्चित रूप से किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय है और किसानों को नया कृषि कानून मील का पत्थर सिद्ध होगा l

सागर भाजपा कार्यालय में ई प्रशिक्षण वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से सागर सांसद  राजबहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, प्रभुदयाल पटेल, जाहर सिंह,  श्रीमती डॉ.विनोद पंथी, प्रदेश  शशि कैथोरिया, जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार कार्यक्रम प्रभारी  लक्ष्मण सिंह,  नीकेश गुप्ता, देवेंद्र कटारे सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

अनु.जाति वित्त विकास निगम बंद करने के निर्णय पर जताया पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने विरोध

अनु.जाति वित्त विकास निगम बंद करने के निर्णय पर जताया पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने विरोध

★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले साबित......... सुरेन्द्र चौधरी

★ अनु. जाति वित्त विकास निगम को पूर्वत चालू रखने की उठाई माँग,दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

सागर। प्रदेश की शिवराज सरकार के अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम को बंद करने के निर्णय का तीखा विरोध करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान का एकमात्र उपक्रम राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम को प्रदेश की भाजपा सरकार सुनियोजित रणनीति के तहत प्रशासन के माध्यम से प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रस्ताव वुलाया जिससे की उक्त निगम को आसानी से बंद किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहले शासकीय पद समाप्त कर निजी क्षेत्रों में आरक्षण का लाभ न देकर बेरोजगारों को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जाता रहा और अब स्वरोजगार उपलब्ध कराने वाले एकमात्र उपक्रम को बंद किया जा रहा है जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के प्रभावित होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश भर में उक्त निगम में लगे कर्मचारी भी प्रभावित होंगे। श्री चौधरी ने कहा कि एक तरफ यह देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के पैर धोकर उनके घर खाना खाने का पाखंड करते दिखाई पड़ते हैं वहीं दूसरी ओर इस समाज की आर्थिक उन्नति को बंद करना चाहते हैं। जो भाजपा सरकार के चाल चरित्र चेहरे को उजागर करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के शासन को भेजे प्रस्ताव को तत्काल निरस्त कर पूर्वत संचालित अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का संचालन किया जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और  उक्त निगम को बंद होने से बचाने और अनु. जाति वर्ग के लोगों के सम्मान में चरणबद्ध आंदोलन को वाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।
Share:

शहर कांग्रेस सेवादल का महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

शहर कांग्रेस सेवादल का महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान 


सागर।शहर कांग्रेस सेवादल का कमरतोड़ मंहगाई को लेकर कुशासन मुक्ति आंदोलन के तहत् हस्ताक्षर अभियान के आज तीसरे दिन तीन बत्ती से लेकर मस्जिद तक के दोनो तरफ के व्यापारियों से हस्ताक्षर कराके अपने आंदोलन को आगे बढाया। 
आज करीब 950 लोगो के हस्ताक्षर कराये गये जिनमें महिलाओं ने भी बढ चढ कर भागीदारी निभाई 
इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि समाज का हर एक वर्ग चाहे वह साधन संपन्न हो मध्य वर्गीय हो या आर्थिक रूप से पिछडा हो इस समय हर कोई मंहगाई से जमके परेशान है पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य तेल, रसोई गैस, सब्जियों ने हर वर्ग का बजट बिगाड दिया है जनता सरकार के प्रति आक्रोशित है पर यह सरकार तानाशाही पर आमदा है
आज के हस्ताक्षर आंदोलन में सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, आनंद हैला,कल्लू पटैल,चंद्रभान अहिरवार,जयदीप यादव, द्वारका चौधरी, वसीम खान, रामगोपाल यादव,अरविंद राजपूत, मिथुन घारू, विक्की यादव, प्रिंस सोनी आदि उपस्थित रहे।
Share:

मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 4000 करोड़ रुपये : मंत्री गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 4000 करोड़ रुपये : मंत्री गोपाल भार्गव

नईदिल्ली । मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श गोपाल भार्गव नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार की सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की एवं मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार एवं अन्य चंद्री परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की एवं राशि स्वीकृत करने की मांग भी रखी केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने चर्चा के उपरांत कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं की विस्तार के लिए तत्काल रुप से ₹4000 की राशि स्वीकृति की सहमति प्रदान की।
 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क,परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी  से उनके निवास पर मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद निवास पर ही श्री नितिन गडकरी  एवं भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। बैठक में मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य केंद्रीय परियोजना से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी  ने मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए 4000 करोड़ के प्रस्तावों को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए मैं श्री नितिन गडकरी  का हृदय से आभार ज्ञापित किया आज की बैठक में  लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई भी उपस्थित थे 
Share:

लापता एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव खेत से बरामद, हत्या कर 10 फीट गहरी जमीन में गाड़ा

लापता एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव खेत से बरामद, हत्या कर 10 फीट गहरी जमीन में गाड़ा

★ नितिन गुप्ता

देवास।  मप्र के देवास जिले केU नेमावर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने दो माह से गायब  एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कांकाल एक खेत से बरामद किये है। सभी लोगों की हत्या कर खेत में 10 फीट का गड्ढा खोद कर दफन दिया गया था। इस मामले में दो भाईयो को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है। हत्या क्यों कि यह अभी पता नहीं चला है। 
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 13 मई को नेमावर बस स्टैंड के पीछे रहने वाले मोहन लाल कास्ते की पत्नी ममता बाई  कास्ते (45) बेटी रूपाली (21 ) दिव्या (14) पूजा पिता रवि ओसवाल उम्र 15 वर्ष, पवन पिता रवि ओसवाल उम्र 14 साल लापता हो गए थे।
 पुलिस गुमशुदा दर्ज कर परिवार की तलाश सरगर्मी से कर रही थी। 
मुखबिर से पुलिस को एक सूचना मिली की  नेमावर निवासी हुकुम सिंह चौहान के आत्माराम बाबा मेला मार्ग पर स्थित खेत में हाली का काम कर रहे व्यक्ति को इस संबंध में कुछ जानकारी है।पुलिस उसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने खेत मालिक के पोते सुरेन्द्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह चौहान उसके छोटे भाई भुरू के बारे में जानकारी दी।पुलिस दोनों भाईयों को थाने लाई और कड़ाई से पूछताछ करी तो वे टूट गए।

उन्होंने बताया कि पांचों को मारकर उनकी लाश खुद के खेत में गढ्डा खोदकर गाड़ दी है।दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस   मौके पर पहुंची और जेसीबी की एवं नगर परिषद के सफाई कर्मियों कि मदद से गड्डे की मिट्टी निकालकर पांचो के कंकाल बाहर निकले।सभी कंकाल फॉरेंसिक जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस मामले में जांच कर रही है। हत्या कांड में अन्य आरोपियों के होने की सम्भावना जताई जा रही है।
हत्या क्यों हुई इसके बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive