बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रेलवे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

 रेलवे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया 

कोटा. राजस्थान में भरतपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार की रात बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) अजय पाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार अजय पाल ने यह रिश्वत अपने कर्मचारी की चार्जशीट माफ करने के एवज में ली थी. मामले में एसीबी ने एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है. एसीबी की यह कार्रवाई तड़के 3 बजे तक चलती रही. अजय पाल को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

MP : शराबबंदी : सागर ,विदिशा और रीवा आदि में शराब दुकानों में तोड़फोड़ की खबरे★ पूर्व सीएम उमा भारती ने फिर दिखाए तेवर , ट्वीट किया...महिला- बेटियों की इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं ★ BJP विधायक के पी त्रिपाठी ने किया शराब दुकान पर प्रदर्शन

एसीबी ने बताया कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर खानपान निरीक्षक पद पर कार्यरत हेमराज मीणा ने मंगलवार को शिकायत दी थी कि अजय पाल ने उसे 16 मार्च को एक चार्जशीट थमाई थी. इस चार्जशीट का जवाब उसने 28 मार्च को दे दिया था, लेकिन इसके बाद हिंडोन स्टेशन पर कार्यरत एक खानपान वेंडर महेश कुमार शर्मा ने फोन कर उससे कहा कि वह अजय पाल से उसकी चार्जशीट माफ करवा देगा. लेकिन इसके लिए उसे 20 हजार रुपए देने होंगे. हेमराज इस पर राजी हो गया. लेकिन इसके बाद हेमराज ने मामले की शिकायत भरतपुर एसीबी से कर दी.

वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

SAGAR : किराए पर ट्रैक्टर लेकर धोखाधड़ी कर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया ★ कुल 17 ट्रेक्टर और एक लोडिंग वाहन जब्त , कीमत डेढ़ करोड़ रुपये

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने अजय पाल को रंगे हाथों पकडऩे का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक हेमराज महेश को लेकर कोटा डीआरएम ऑफिस पहुंचा. यहां शाम करीब 7:30 बजे महेश ने हेमराज से पैसे लेकर ऑफिस में ही अजय पाल को सौंप दिए. महेश के अजय पाल को पैसे देते ही हेमराज ने एसीबी को इशारा कर दिया. इशारा मिलते ही मौके की तलाश में खड़े एसीबी के अधिकारी धड़धड़ते हुए अजय के चेंबर में घुस गए. यहां तलाशी में एसीबी को अजय की टेबल की दराज से रिश्वत के 20 हजार रुपए बरामद हो गए. रकम बरामद होते ही एसीबी ने मौके पर ही अजय पाल और महेश को गिरफ्तार कर लिया.


अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई तड़के करीब 3 बजे तक चलती रही. रात करीब 11:30 बजे तक तो अजय पाल के चेंबर में ही यह कार्रवाई चलती रही. इसके बाद अजय की घर की तलाशी ली गई. घर पर यह कार्यवाही रात करीब 2:30 बजे तक चलती रही. घर की तलाशी में एसीबी को अजय पाल के घर से नोटों के कई बंडल मिले हैं. अधिकतर नोट लिफाफों में रखे हुए थे. ऐसे में एसीबी को शक है कि यह राशि भी रिश्वत की हो सकती है. इसके अलावा अजय के घर से सोने-चांदी की ज्वेलरी भी मिली है. कुछ काले बैग में भी सामान मिला है. इसकी जांच की जा रही है

Share:

नवरात्रि : कलेक्टर, एसपी ने रानगिर धाम, टिकीटोरिया का निरीक्षण किया★नवरात्र में लगने वाले मेले में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश

नवरात्रि : कलेक्टर, एसपी ने रानगिर धाम, टिकीटोरिया का निरीक्षण किया

★नवरात्र में लगने वाले मेले में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश
 
सागर । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्रि के साथ नव वर्ष (विक्रम संवत 2079) के अवसर पर लगने वाले मेले में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश रानगिर धाम एवं टिकीटोरिया मंदिर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए।  इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री जितेंद्र पटेल, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, सीईओ राजेश पटैरिया,

एसडीओपी श्री अनुराग पाण्डेय एवं टीआई श्री रोहित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक  सहित अन्य अधिकारियों के साथ रानगिर धाम में मां हरसिद्धि देवी एवं टिकीटोरिया में देवी मां  की पूजा अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा  कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि नवरात्रि में लगने वाले मेले में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाएं। रानगिर धाम  के संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की जाए। साथ ही रानगिर धाम में निकली नदी में गोताखोर, नाव एवं पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था भी की जावे। उन्होंने विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे समय पुलिस व्यवस्था स्वास्थ्य की दृष्टि से डॉक्टर एवं एंबुलेंस, ऑक्सीजन एवं दवाओं के साथ मेला स्थलपर तैनात रहे। कलेक्टर श्री रानगिर धाम एवं टिकीटोरिया में मेला में दुकान लगाने वाले व्यक्तियों से चर्चा कर हर संभव मदद करने अपील की।




पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि  मेला परिसर में अस्थाई चौकी बनाई जा रही है, जिसमें 24 घंटे पुलिस बल मौजूद रहेगा। अस्थाई चौकी में  कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है, जिसमें सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी । मेला स्थल में फायर ब्रिगेड की 24 घंटे मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आवागमन को सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए मार्ग निर्धारित करने की भी निर्देश दिए। उन्होंने नदी में भी पुलिस गोताखोर के साथ अन्य स्थानीय गोताखोर भी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा बैरिकेटिंग के निर्देश दिए एवं नदी के घाटों पर सूचना बोर्ड लगान के लिए कहा।
 पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि सागर एवं रहली से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग बड़ी पार्किंग बनाएं एवं पार्किंग में कोटवारों की ड्यूटी लगाएं।
Share:

MP : शराबबंदी : सागर ,विदिशा और रीवा आदि में शराब दुकानों में तोड़फोड़ की खबरे★ पूर्व सीएम उमा भारती ने फिर दिखाए तेवर , ट्वीट किया...महिला- बेटियों की इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं ★ BJP विधायक के पी त्रिपाठी ने किया शराब दुकान पर प्रदर्शन

MP : शराबबंदी : सागर ,विदिशा और रीवा आदि में शराब दुकानों में तोड़फोड़ की खबरे

★ पूर्व सीएम उमा भारती ने फिर दिखाए तेवर , ट्वीट किया...महिला- बेटियों की इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं

★ BJP विधायक के पी त्रिपाठी ने किया शराब दुकान पर प्रदर्शन

भोपाल।  एमपी में शराबबंदी को लेकर मामला लगातार गर्माता जा रहा है। आज से नई  नीति के साथ शराब दुकान खुल रही है। उधर इनके खिलाफ लगातार प्रदेश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आज कई शराब दुकानों पर तोड़फोड़ भी हुई। सागर, विदिशा और रीवा से ऐसी खबरे सामने आई। पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा पिछले दिनों भोपाल में एक शराब दुकान में पथराव की घटना के बाद। कई जगह उमा के इस तरीके को महिलाएं अन्जाम देते दिखी। आज फिर उमा भारती ने तवेटर पर अपने तेवर दिखाए।



उमा भारती का ट्वीट 
कल से चैत्र की नवरात्रि है यह नौ दिन नारी शक्ति की पूजा का पर्व है। आज हमने मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू की है इसमें लोगों को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके, अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके इस व्यवस्था को निश्चित किया है। मध्यप्रदेश में जिसका सर्वत्र नारी शक्ति द्वारा विरोध हो रहा है।
 छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की राज्य की इकाइयां इसी प्रकार की शराब की नीति के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं।
 मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं, शराब खोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए भी चिंतित हूं, उनकी इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं।


सागर जिले के देवरी में महिलाओं का उग्र प्रदर्शन शराब दुकान हटाने के लिए महिलाओं  ने फेंके पत्थर की नारेबाजी




 पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा शराबबंदी को लेकर शराब दुकान में कई गई तोड़फोड़ का असर दिखने लगा है। इससे महिलाए उत्साहित है। आज सागर जिले के देवरी में बस स्टैंड ओर देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में महिलाओं ने घुसकर तोड़फोड़ की। दुकानदारो  ने ताले लगा लिए। पुलिस की समझाईश के बाद महिलाएं मानी। 
देवरी  बस स्टैंड स्तिथ अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान को हटाने के एवं खुलने वाली अंग्रेजी शराब दुकान लिए क्षेत्र की महिलाओं ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में पहुंचकर शराब दुकान पर जमकर पथराव किया। 



महिलाओं के साथ-साथ बड़ी मात्रा में बच्चों  ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर शराब दुकान हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। विरोध कर रही महिलाओं ने कहा आगामी समय में शराब दुकान नहीं हटी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ये महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए थी। महिलाओं के मुताबिकबाजार में खरीदी करने आते है तो स्टैंड पर दारुखोर परेशान करते है। 




थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया है की  घटना की पूरी  जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचा दी है। 

भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी ने किया प्रदर्शन

रीवा जिले के सेमरिया से भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने आज रीवा में शराब दुकान खोलने को लेकर प्रदर्शन किया। विधायक अपने समर्थकों के साथ अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर बैठे। इस दौरान तोड़फोड़ भी हुई। आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना भी रही।मोके पर पुलिस अमल मौजूद रहा। 




Share:

कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन :★ महंगाई संबंधी कार्टून और नारे लिखे हुए जैकेट पहनी★ साईकिल, ट्रैक्टर, स्कूटर की आरती उतारकर जताया विरोध★ सेवादल ने जनता के साथ मिलकर गणपति भगवान को सौपा ज्ञापन

कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन :
★ महंगाई संबंधी कार्टून और नारे लिखे हुए जैकेट पहनी
★ साईकिल, ट्रैक्टर, स्कूटर की आरती उतारकर  जताया विरोध
★  सेवादल ने जनता के साथ मिलकर गणपति भगवान को सौपा ज्ञापन

सागर ।  पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे भारत में एक साथ शुरू किए गये महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के तहत सागर जिले में कांग्रेसियों ने व्यापक प्रदर्शन किया। कई तरह अनोखे प्रदर्शन भी हुए। जिन्होंने जनता का ध्यान आकर्षित किया।

नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने किया नेतृत्व
नरयावली विधानसभा क्षेत्र में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में की गई। जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया एवं युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में स्थानीय  मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेसजनो ने खाली गैस सिलेण्डरों और मोटर साइकिलो को सड़क पर रखकर फूल माला पहनाकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल,अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत कार्यक्रम में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एन. एस. यू. आई. के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक गौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय रोहिदास ,निर्वाण सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, आर.आर. पारासर, वीरेन्द्र गौतम, राजू डिस्क, अमोल  सिंह, अनिल कुर्मी, कमल जैन, डॉ. वी. एम तिवारी, मोतीलाल पटेल,सन्दीप चौधरी, पवन केशरवानी, निशांत आठिया,बबलू केशरवानी, राजेन्द्र साहनी,  रोहित वर्मा, सुभाष रोहित, वीरेन्द्र जैन, चंदन रैदास, प्रेम अहिरवार, सौरभ शुक्ला आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन।


साईकिल, ट्रैक्टर, स्कूटर की आरती उतारकर महंगाई के खिलाफ जताया विरोध
नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में अनोखा प्रदर्शन किया गया। जहां  म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा आदि कांग्रेसजनो ने साईकिल, ट्रैक्टर, स्कूटर की आरती उतारकर महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इस दौरान मुख्य रूप से देवेन्द्र पटैल, अशरफ खान, पुष्पेन्द्र सिंह, राकेश राय,अनिल कुर्मी, मोतीलाल पटेल, संजय सिंह,एम.आई. खान, अफजल खान, खिलान सिंह आदि मौजूद थे



गली मोहल्लों और चौक चौराहों तक पहुंचकर किया अलग-अलग तरह से प्रदर्शन
 शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के कई हिस्सों में अलग अलग तरह से ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ की शुरूआत कर जन आंदोलन का शंखनाद किया। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारियों ने तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यालय के पास हुए इस प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस जन महंगाई संबंधी कार्टून और नारे लिखे हुए जैकेट पहने हुए थे। कांग्रेसजनों ने रसोई गैस के सिलेंडर पर माला चढ़ाकर तथा थाली, ताली, घंटा बजाकर जोरदार नारेबाजी के साथ देश-प्रदेश में व्याप्त महंगाई की ओर ध्यान आकृष्ट कर भाजपा सरकार का विरोध किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे महिला अध्यक्ष रजिया खान ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित गोवर्धन रैकवार दीनदयाल तिवारी भैयन पटेल साजिद राइन वसीम खान सुनील पावा आदिल राइन प्रियंका तिवारी अलीम खान शुभम उपाध्याय प्रदीप जैन कुल्फी रवि केशरी जाहिद ठेकेदार  समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने  महंगाई मुक्त भारत अभियान का आगाज किया।



 अध्यक्ष रेखा चौधरी ने चूल्हे पर पकोड़े तले

महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कटरा बाजार में नगर निगम मार्केट के बाहर युवाओं ने गैस की बढ़ती हुई दामों के विरोध स्वरूप चूल्हे पर पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रीता चौधरी में शामिल होकर खुद ही चूल्हे पर कढ़ाई रखकर पकोड़े तले और जनता तथा सरकार को महंगी गैस का संदेश दिया।
महंगाई मुक्त भारत अभियान की आवाज के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा सागर संभाग की प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने कई युवाओं और छात्रों के साथ  गैस सिलेंडर खाने के तेल के डिब्बे दाल चावल और आटे की पूरियां तथा दोपहिया वाहन रखकर ताली और ताली बजाते हुए महंगाई का विरोध किया।सिविल लाइन चौराहे पर किया गया। यह प्रदर्शन यहां से निकलने वाले राहगीरों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा और लोग इस प्रदर्शन को रास्ते में रुक कर देखे बिना नहीं निकल सके। एनएसयूआई नेता अक्षत कोठरी के नेतृत्व में युवाओं के दल के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी पूर्व पार्षद रूपनारायण तोता यादव व अजय भारद्वाज के अलावा सुजीत ठाकुर आकाश जाट तशु गौतम राहुल टुटेजा सुधांशु साहू युवराज ठाकुर देशराज यादव राहुल बाबा श्रेष्ठ साहू प्रयंकर तिवारी आदि के साथ महंगाई मुक्त भारत अभियान का आगाज किया। 
 शहर के संत रविदास वार्ड में सेवादल नेत्री रेखा ठाकुर विशाल अहिरवार आदि ने झाड़ू और बेलन के साथ महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। तुलसी नगर वार्ड में पार्षद भजन पटेल ने हाथों में पोस्टर लेकर महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष रजिया खान ने भी महिलाओं के साथ महंगाई को जमकर कोसा महिला नेत्री महजबीन अली वार रोशनी खान ने गोपालगंज में घंटी झालर बजाकर तेल के खाली डिब्बे बजाकर महंगाई के विरोध में आवाज उठाई। काकागंज क्षेत्र में पुष्पा रैकवार द्वारका चौधरी गोवर्धन रैकवार लक्ष्मीनारायण सोनाकिया आदि ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ गैस का सिलेंडर दो पहिया वाहन और खाली डिब्बे रखकर प्रदर्शन किया लक्ष्मीपुरा में प्रदीप जैन कुल्फी ने मोटरसाइकिल को हथेली पर रखकर वार्ड में घुमाया तथा मधुकरशाह वार्ड में महेश अहिरवार ने महिलाओं के साथ चूल्हे पर खाना पका कर महंगी गैस का संदेश दिया इसी तरह का प्रदर्शन नगर निगम मार्केट में भूरे खटीक और आदिल राय ने चूल्हे पर पकौड़े तल कर किया। बड़ा बाजार में सेवादल अध्यक्ष चिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ महंगाई के खिलाफ गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश को प्रार्थना पत्र सौंपा और महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। सिविल लाइन वार्ड में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अंकलेश्वर दुबे सुनील बाबा अनिल दक्षिण अभी दो पहिया वाहन और खाली सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया। 



ब्लॉक क्रमांक 1 के अध्यक्ष शरद पुरोहित ने कटरा भीतर बाजार में सेवा दल के नेता विजय साहू पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष शरद राजा सेन रवि केसरवानी आदि के साथ प्रदर्शन किया। भगवान गंज में धर्मेंद्र चौधरी ने महिलाओं के साथ खाली सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। सदर ब्लॉक क्रमांक 4 में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदोष कुरैशी आनंद हेला अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर आदि ने गैस सिलेंडर को फूल माला पहनाकर महंगाई मुक्त भारत अभियान को शुरू किया।
                 
मंहगाई से त्रस्त होकर सेवादल ने जनता के साथ मिलकर गणपति भगवान को सौपा ज्ञापन

रोजमर्रा और दैनिक वस्तुओं की आसमान छूती हुई कीमतों से त्रस्त होकर आज शहर सेवादल परिवार ने आम जनता को लेकर रामबाग मंदिर प्रागंण स्थित भगवान गणेश मंदिर में ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार पचौरी ने कहा कि हमारे लगातार विरोध के बाद सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगती इसलिये आज प्रथम पूज्य देव गणपति के दरवार में अर्जी लगाने आये है
ईश्वर से हमारी कोई भी समस्या छिपी तो नही है, फिर भी आज इस पत्र के माध्यम से सामूहिक रूप से ईश्वर के दरवार में अर्जी लगायी है कि मंहगाई के कारण हम लोगो की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है,पेट्रोलियम पदार्थों पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस,खाद्य तेल और भी दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमते आसमान छू रही है।


भारत सरकार और प्रदेश सरकार जो हमारे वोटों से सत्ता पर सुषोभित है, हमारी दुर्दशा को सुधारने की दशा में सरकार कोई काम नही कर रही है। थक हारकर आज हम गणपति जी के दर पर आये है कि वो सरकार को सद्बुध्दि प्रदान करे।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार को ईश्वर सुनने की शक्ति प्रदान करे ताकि  वो हमारी करूण पुकार सुन सके और सरकार की दृष्टि को ईश्वर तेज करे ताकि वह हमारी दुर्दशा देख सके और इस सरकार का अहंकार दूर करे। 
ज्ञापन का गणपति मंदिर के पुजारी विनोद नागार्च को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नितिन पचौरी,जीतेंद्र चाचोंदिया,प्रकाश यादव,सतीश जैन,रामगोपाल यादव,राहुल व्यास,अंकुर यादव,मिथुन घारू,श्रीराम,राहुल,निक्की यादव,अरविंद राजपूत,विक्की यादव,मोंटी चंदेल,संजू सेन,छुट्टन,रवि तिवारी,संतोष यादव,करन,रोहित आदि उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR: एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स और पानी पाउच की बोरिया कराई नष्ट

SAGAR: एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स और पानी पाउच की बोरिया कराई नष्ट 
 
सागर 31 मार्च 2022 मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश राय के द्वारा बंडा नगर में खाद्य प्रतिष्ठान दीपक ट्रेडर्स पर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि 15 कैरेट कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट की है। 22 बोरी पानी पाउच भी संग्रहित है। जिस पर निर्माण तिथिऑब्लिक पैकिंग तिथि अंकित नहीं है साथ ही साथ भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक्स भी संग्रह है।
SAGAR : 200 किलो मिलावटी सिंघाड़ा आटा व सेंधा नमक जब्त


किताबे/ ड्रेस खरीदने अभिभावकों को बाध्य नही करे विशेष दुकान से खरीदने, स्कूल संचालक★ 5 5 दुकानो के नाम बताना पड़ेंगे कलेक्टर ने दिए निःर्देश

 कोल्ड ड्रिंक्स के दो ब्रांड के नमूने लिए गए तथा उक्त एक्सपायरी डेट की सामग्री एवं बिना पैकिंग तिथि वाले पानी पाउच मात्रा 22 बोरी नष्ट कराए गए।
Share:

SAGAR : 200 किलो मिलावटी सिंघाड़ा आटा व सेंधा नमक जब्त

SAGAR : 200 किलो  मिलावटी सिंघाड़ा आटा व सेंधा नमक जब्त

सागर 31 मार्च 2022। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला सुरक्षा खाद्य अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा नवरात्रि त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सागर में फलाहारी खाद्य पदार्थों की जांच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  


जिला सुरक्षा खाद्य अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि अभियान के अंतर्गत नया बाजार स्थित अंकित अनिल एजेंसी मथुरा मल मैं जांच के दौरा दौरान संदेहास्पद सिंघाड़ा आटा व सेंधा नमक करीब 2 क्विंटल पाया गया। मौके पर नमूना लेकर के समस्त सिंघाड़ा आटा व सेंधा नमक जप्त कर लिया गया है। जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रूपए आंकी गई है।


Share:

SAGAR : हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

 
SAGAR : हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
 
सागर। न्यायालय- श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश जिला सागर के न्यायालय ने सभी आरोपीगण दीपेश चौधरी, गुड्डू चौधरी, पप्पू उर्फ भगवानदास चौधरी एवं राजकुमार चौधरी सभी निवासी सूबेदार वार्ड, जिला सागर को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 449 भादवि में 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000 रूपए के अर्थदण्ड ,धारा  427 भादवि में 1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्ड    से दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से उप-संचालक अभियोजन अनिल कुमार कटारे ने शासन का पक्ष रखा एवं सहा. जिला अभियोज अधिकारी सौरभ डिम्हा  ने प्रकरण में सहयोग किया!
(आरोपी नारायण चौधरी की विचारण के दौरान मृत्यु हो गई।)



मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि थाना कोतवाली में दिनांक 29.04.2019 को जिला अस्पताल से देहाती नालसी लाकर थाना में अभियुक्तगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसमें फरियादी ने बताया कि दिनांक 28.04.19 को
रात्रि 10.30 बजे अपने घर पर था पास मेे ही मेरा भाई रहता है उसके घर की तरफ से गाली गलौच की आवाज आई तो मैं और मेरी मां ने बाहर आकर देखा तो दीपेश चैधी और गुड्डू चैधरी हाथ में लोहे की पाईप लिये थे और मेरे भाई को गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे । भाई ने गालियां देने से मना किया तो दोनो अभियुक्तगण ने पैर पर राड मारी। जिससे मेरा भाई जमुना जमीन पर गिर गया। मेरे भाई ने अपने बीच-बचाव मे पत्थर फेंके थे तब पत्थर दीपेश और गुड्डू को लगे। फिर मेरा भाई बचने के लिये अपने मकान पर घुस गया औ अंदर से दरवाजा लगा लिया तो दीपेश, गुड्डू गाली देते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगे। तो नारायण दास चैधरी, राजकुमार चैघरी, पप्पू चैधरी तीनो आ गये और दरवाजे पर पत्थर ईंट मारने लगे। पंाचे अभियुक्तगण कह रहे थे आज साले को जान से खत्म करना है। और पांचो ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया और डंडे और ईंट पत्थर से मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे। राजकुमार  केंची जैसा हथियार जिसमें मेरे भाई के सिर पर मारी और खींच कर घर के बाहर पटक दिया। सारी घटना मेरी मां ने पडोसियों को बतायी थी फिर पांचो धमकी देते हुए वहां से चले गये। जमुना को आॅटो से ईलाज के लिये अस्पताल ले कर गये जहां डाॅक्टर ने बताया कि वह खत्म हो गया। उक्त घटना के संबंध में प्रकरण को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये।



माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर सभी आरोपीगण दीपेश चौधरी,  गुड्डू चौधरी, पप्पू उर्फ भगवानदास चौधरी एवं राजकुमार चौधरी जिला सागर को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 449 भादवि में 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000 रूपए के अर्थदण्ड ,धारा  427 भादवि में 1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्ड   से दण्डित करने का आदेश दिया गया।
Share:

SAGAR : किराए पर ट्रैक्टर लेकर धोखाधड़ी कर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया ★ कुल 17 ट्रेक्टर और एक लोडिंग वाहन जब्त , कीमत डेढ़ करोड़ रुपये


SAGAR : किराए पर ट्रैक्टर लेकर धोखाधड़ी कर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया 
★ अभी तक  17 ट्रेक्टर और एक लोडिंग वाहन जब्त , कीमत डेढ़ करोड़ रुपये

सागर । पुलिस ने किराए पर ट्रैक्टर लेकर धोखाधड़ी कर बेचने वाले गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 17 ट्रैक्टर और एक लोडिंग वाहन जब्त किया है। वाहनों की कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी तरुण नायक ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा किया। फरियादी रणवीर लोधी समेत अन्य 10 लोगों ने मामले में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि नीरज साहू, महेंद्र गौर को किराए पर ट्रैक्टर दिए थे। 18 हजार रुपए प्रतिमाह किराए की बात पक्की हुई थी। 100 रुपए के स्टांप पर लिखापढ़ी हुई थी। आरोपियों ने कुछ महीने किराया दिया। लेकिन बाद में न तो किराया दिया और न ही वाहन लौटा रहे थे। मामले में जांच करते हुए गोपालगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।
प्रकरण में तफ्तीश करते हुए पुलिस ने आरोपी नीरज साहू निवासी कटरा बाजार और सौरभ सोनी निवासी पुरव्याऊ टौरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ की तो उन्होंने िकराए पर लिए ट्रैक्टर अलग-अलग स्थानों पर बेचने की बात कबूली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रैक्टरों को बरामद कर लिया है। आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर किराए पर लिए ट्रैक्टर बेच दिया करते थे। मामले में आरोपी महेंद्र गौर फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है
 

गोपालगंज थाने हुई थी शिकायत दर्ज

थाना गोपालगंज जिला सागर मे दिनांक 28.3.2022 को आवेदक रणवीर पिता गनेश लोधी उम्र 60 साल निवासी
नयाखेडा धाना सानौधा जिला सागर के द्वारा अनावेदक नीरज साहू पिता मगन साहू उम्र 35 साल निवासी कटरा बाजार थाना
कोतवाली जिला सागर एवं महेन्द्र गौर पिता राजेन्द्र गौर निवासी शाहपुर थाना सानीधा जिला सागर के द्वारा आवेदक का ट्रेक्टर किराये से लेना किराया न देना, गंदी-गंदी गालिया देना, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एवं इसी प्रकार की घटना अन्य 10 व्यक्तियो के साथ भी करने के आशय का एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जो आवेदन पत्र के मजबून से  धारा
406,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




आवेदक एवं गवाहो के कथन एवं विवेचना के आधार पर पाया गया कि नीरज साह पिता मगन साह निवासी कटरा बाजार थाना कोतवाली सागर द्वारा महेन्द्र गौर पिता राजेन्द्र गौर निवासी शाहपुर थाना सानीधा जिला सागर तथा सौरभ सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 33 साल नि. पुरव्याऊ टौरी थाना कोतवाली सागर के साथ मिलकर धोखाधडी एवं छल पूर्वक आवेदक रणवीर लोधी एवं । रमाकांत तिवारी, 2. दिनेश यादव, 3. नंदराम यादव, 4. गजेन्द्र सिंह, 5. मदन सेन, 6. चंदू यादव, 7. डोमन प्रजापति, 8.पुष्पेन्द्र सिह ठाकुर, 9. पुष्पेन्द्र लोधी, 10. जसपाल लोधी एवं अन्य लोगो सहित सागर जिले मे कई जगहो पर लोगो से किराये के नाम पर ट्रेक्टर लिये तथा ट्रेक्टर मालिको को एक या दो महिने के बाद ना ही कोई किराया दिया
और ना ही ट्रेक्टर वापिस किया, विवेचना के दौरान पाया गया कि नीरज साहू, महेन्द्र गौर एवं सौरभ सोनी द्वारा इन ट्रेक्टरी को फर्जी तरीके से अन्य लोगो को फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध लाभ प्राप्त करने के लिये बेच दिया गया है। जिससे प्रकरण मे धारा 420 ताहि. का इजाफा आरोपीगणो नीरज साहू, सौरभ सोनी एवं महेन्द्र गौर के विरूद्ध किया गया है। बाद मामले मे नीरज साहू की पता तलाश की गई जिससे पूछताछ पर आज दिनाँक तक कुल 17 ट्रेक्टर एवं एक पिकअप गाडी आरोपी नीरज  साहू एवं सौरभ सोनी की निशादेही पर जप्त किये जा चुके है जिसका कुल मशरूका करीबन 01 करोड 45 लाख के लगभग है।



और भी हो सकता है खुलासा
आरोपीगणो से लगातार पूछताछ की जा रही है एवं दस्तावेजी साक्ष्यो को एकत्रित किया जा रहा है जिसमे अन्य और ट्रेक्टर जप्त होने की संभावना है, इस प्रकार संगठित रूप से आरोपीगणो द्वारा बडे स्तर पर धोखाधडी की गई है, इसके सम्बंध मे
जिले के अन्य थानो से भी आवेदकगणो की सूची अपेक्षित है । जिसके सम्बंध मे सभी थानो को सूचित किया जा चुका है।
सराहनीय कार्य:-  इसमें थाना प्रभारी
थाना गोपालगंज निरी, सतीश सिंह, उनि, नेहा गुर्जर थाना सिविल लाईन सागर, उनि, देव सिंह मरावी, का.वा.प्र.आर. 190 असार
खान, का.वा.प्र.आर. 1652 रणवीर सिंह, का वा.प्र.आर. 1275 मुकेश, प्र.आर. अमित चौबे, आर. 759 रमेश गुरू, आर. 286 प्रदीप गोस्वामी, आर. 165 विनोद, आर. 1083 अभिषेक रघुवंशी, आर. आशीष,  आर, प्रदीप शर्मा, आर. पवन ठाकुर एवं सायबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।



बरामदशुदा ट्रेक्टरो की सूची : 

1). फार्मा ट्रेक नीले रंग का एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी मय ट्राली के।
2). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी । 5 एबी 0359
3). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी । 5 एबी 44।। मय ट्राली के
4). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी । 6 एसी 5104
5). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 1517 मय ट्राली
6). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एसी 6505 मय ट्राली
7). एएलटी पीले रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर मय ट्राली के
8). आयसर कम्पनी का सिल्वर रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर 485
9). आयसर कम्पनी का सिल्वर रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर 380
10). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 4012 मय ट्राली के
11). सोनालिका डी आई 740 नीले रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर
12). पावर ट्रेक 439 नीले रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर
13). स्वराज ट्रेक्टर रजि. क्रमांक एमपी 34 एए 3873 मय ट्राली
14). जान डियर 5105 हरे रंग का बिना नम्बरी मय ट्राली के
15). स्वराज 834 नीले रंग का बिना नम्बरी मय ट्राली के
16). मैसी 7235 लाल रंग का बिना नम्बरी मय ट्राली के
17). आयसर सिल्वर रंग का 548 बिना नम्बरी ट्रेक्टर
18). पिकअप रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 34 0914


Share:

Archive