बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP : पंचायत चुनाव की तारीखो का एलान, तीन चरणों मे होंगे चुनाव, नगरीय निकायों की घोषणा बाद में, आदर्श चुनाव आचार सहिंता लागू★देखे पूरी सूची

MP : पंचायत चुनाव की तारीखो का एलान, तीन चरणों मे होंगे चुनाव,  नगरीय निकायों की घोषणा बाद में, आदर्श चुनाव आचार सहिंता लागू

★देखे पूरी सूची

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनावों की तारीखों का राज्य चुनाव आयेग ने एलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त  बसंत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि 25 तारीख तक राज्य शासन ने हमें रिजर्वेशन करके दे दिया था। 26 तारीख से हमारा हफता शुरू हुआ। 26 से 1 जून के बीच पंचायत और नगरनिगम के चुनाव डिक्लेयर करने ही हैं।



चार लाख चुने जाएंगे
 
प्रदेश में लगभग चार लाख लोगों का इस पंचायत चुनाव में हम करने जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य 875,52 जिलों के जनपद पंचायत सदस्य 313 जनपदों के। सरपंच 22 हजार 921, पंच 3 लाख 63 हजार। 
91 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनका कार्यकाल नवंबर 2022 तक पूरा होगा। इसके बाद की पंचायतों को हम चुनाव में नहीं लेंगे। इन पंचायतों का बाद मे अलग से होगा। मतदाता सूची के हिसाब से प्रदेश में मतदाता 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार 5 सौ 2 हैं। 71 हजार 643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां भी मतदाताओं की संख्या 750 से अधिक होगी वहां हम अतिरिक्त मतदान कर्मी देंगे। 


तीन चरणों मे होंगे चुनाव

पेटी के माध्यम से इलेक्शन होगा, मतदान का समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। पहचान पत्र लाना जरूरी है। 
निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न होंगे। 30 तारीख को सभी कलेक्टर एक साथ निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन करेंगे। समस्त चरणों के नाम निर्देशन पत्र भी दिनांक 30 से ही लिए जाएंगे। 


देखे सूची कब कहा होंगे चुनाव

Share:

SAGAR : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में NSUI का राष्ट्रीय पदाधिकारी दुबारा शादी कराते पकड़ा गया

SAGAR : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में NSUI का राष्ट्रीय पदाधिकारी दुबारा शादी कराते पकड़ा गया


सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55 हजार की राशि प्रतेयक जोड़े को दी जा रही है राशि बढ़ने के बाद इसके लालच में दुबारा शादियों के मामले भी सामने आ रहे है। ताजा मामला सागर में सामने आया। 
सागर में भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन ने  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया था। करीब 135 जोड़ो की शादियां सम्पन्न हुई। इस योजना के तहत होने वाले जोड़ो की छानबीन आदि की जाती है। 


नगरनिगम द्वारा इसका पंजीयन आदि कराया गया। आज शादी समारोह में जोड़ो पर नजर भी रखी जा रही थी। इसी दौरान मंडप में एक जोड़े पर नजर पड़ी। जैसे ही विधायक शेलेन्द्र जैन वहां पहुचे और पूछताछ की तो मामला खुल गया। 

यहां कांग्रेस संगठन NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक और आईटी सेल में प्रदेश सचिव  और  विवाहित नैतिक चौधरी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दोबारा शादी कर रहे थे।मोके पर  मौजूद मोतीनगर थाना पुलिस दोनों को पकड़ कर ले गई।  नैतिक चौधरी की इसी मई के महीने मे धूमधाम से शादी हुई थी।


विधायक शेलेन्द्र जैन ने बताया कि इस तरह ग्घटना सामने आई है। इस तरह से शादी करना गलत है। चाहे अपराधी किसी भी दल का हो।  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि का दुरुपयोग नही होना चाहिए। मेने FIR दर्ज कराने के निःर्देश दिये है ।
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक सोने के मंगलसूत्र से पांव पखारकर किया कन्यादान★ मंत्री गोविंद राजपूत और सांसद राजबहादुर सिंह ने दिया वरबधु को आशीर्वाद★मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 135 विवाह संपन्न

विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक सोने के मंगलसूत्र से पांव पखारकर किया कन्यादान

★ मंत्री गोविंद राजपूत और सांसद राजबहादुर सिंह ने दिया वरबधु को आशीर्वाद

★मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 135 विवाह संपन्न

सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाय योजना के अंतर्गत सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने अपनी धर्मपत्नी अनु जैन के साथ आज बालाजी मंदिर परिसर में 135 वर-वधुओं के  विवाह का कार्यक्रम आयोजित कराया। जिसमें विधायक श्री जैन दंपत्ति ने शादी मंडप में वर-वधुओं का पैर पखारकर कन्यादान किया। नव दंपतियों ने विवाह स्थल पर लगे विशाल पंडाल में बनी भोजनशाला में अतिथियों एवं जन सामान्य को छप्पन भोग परोस कर उनका स्वागत किया। विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनु  जैन ने सोने का मंगलसूत्र नव दंपति को प्रदान कर उनके पैर पखारे ।


विधायक श्री जैन ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मंगलसूत्र ,बिछिया, वेंदी ,पायल प्रदान की जाती है, किंतु उनकी इच्छा अनुसार मंगलसूत्र सोने का होना चाहिए उनकी इच्छा में मैं शामिल होते हुए चांदी के मंगलसूत्र को सोने का मंगलसूत्र में परिवर्तित कराते हुए 135 बेटा बेटियों को सोने का मंगलसूत्र प्रदान किया।  विधायक श्री जैन ने बताया कि यह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह कार्यक्रम हमारे लिए मेरी बेटी के विवाह समारोह से कम नहीं है क्योंकि मेरी धर्मपत्नी अनू जैन ने बेटी की शादी की तरह पूरी रस्मे घर पर ही आयोजित कर नव वधुओं को समस्त रस्मों में शामिल कराया । उन्होंने कहा कि गत दिवस हल्दी की रस्म मेरे निवास पर नव वधुओं की उपस्थिति में आयोजित की गई, जिसमें कि नववधु को समस्त सौभाग्य सामग्री प्रदान की गई एवं हल्दी लगाई गई । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शादी समारोह के बाद सत्यनारायण की कथा एवं सुहागलो का कार्यक्रम भी मेरी धर्मपत्नी की इच्छा अनुसार आयोजित किया जाएगा


बुंदेली परम्परा से हुए कार्यक्रम


विवाह कार्यक्रम में जहां एक तरफ बेटा-बेटी नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने के लिए सात फेरे ले रहे थे, वही कुछ नव दंपतियों ने विवाह स्थल पर बनी भोजन शाला में पहुंचकर मुख्य अतिथियों एवं अन्य उपस्थितों को भोजन शाला में भोजन परोस कर बुंदेलखंड की पुरानी कहावत को चरितार्थ किया बुंदेलखंड की पुरानी कहावत के अनुसार नई बहु शादी के बाद परिजनों को भोजन परोस कर अपना ससुराल का जीवन आरंभ करती है। जब नई बहु परिजनों को खाना परोस दी है तब परिजन नई बहू को उपहार स्वरूप कुछ जरा सी या उपहार प्रदान करते हैं। इसी कहावत में को  अतिथियों द्वारा भी आज चरितार्थ किया गया और नव दंपत्ति वधु को उपहार स्वरूप राशि भी तत्काल प्रदान की गई।

भाव समर्पण के साथ किए गए कार्य हमेशा भव्य होते हैं : मंत्री श्री राजपूत
 

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाय कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जब पूरे भाव समर्पण एवं ईमानदारी हो तो वह कार्यक्रम अपने आप भव्य बन जाता है । आज यह कार्यक्रम देख कर लग रहा है कि इसमें पूरा समर्पण एवं भाव लगा हुआ है उन्होंने कहा कि विधायक श्री शैलेंद्र जैन द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वह किसी पारिवारिक कार्यक्रम से कम नहीं है क्योंकि जब मैं आज अखबार पढ़ रहा था तब मैंने देखा कि विधायक श्री जैन अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अनु जैन के साथ विवाह के पूर्व समस्त मांगलिक कार्यक्रम में अपने निवास पर आयोजित कर रहे हैं।

बेटियों के लिए वरदान ऐसे आयोजन : सांसद
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का कार्यक्रम आज बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि पूर्व में जब बेटियां घर में जन्म लेती थी तो पूरा घर चिंता में रहता था कि बेटी की शादी कैसे होगी लेकिन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की गई। जिसके माध्यम से अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं रह गई हैं। आज बेटियों की शादी निशुल्क एवं खुशी-खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि विधायक श्री जैन द्वारा जो आज कार्यक्रम आयोजित किया गया वह पूरा पारिवारिक कार्यक्रम जैसा लग रहा है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम सभी बेटा बेटी बहुत ही खुश एवं आनंदित होकर अपने नव जीवन की शुरुआत कर रहे हैं उनके लिए शुभ आशीष एवं शुभकामनाएं ।

इस अवसर पर आयोजक एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने  कहा कि 2 वर्ष कोविड काल में गुजर जाने के कारण वैवाहिक सम्मेलन संपन्न नहीं करा सके इस बार हमने यह आयोजन भव्य रुप से करने का निर्णय लिया है और इसमें हमारे 135 बेटा-बेटी वैवाहिक बंधन में बध रहे हैं। इनका कन्यादान लेकर मैं और मेरी पत्नी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं ।यह सभी बेटियां मेरी अपनी बेटियां हैं और उनके भविष्य की चिंता भी मैं व्यक्तिगत रूप से करूंगा । 

कार से विदा हुई बेटियां

 वैवाहिक कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री जैन ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अनु जैन के साथ वर-वधु को अपनी कारों के माध्यम से उनके घरों तक पूरे सा सम्मान विदा किया और उनको गृहस्थी का सामान भी अपनी वाहनों के माध्यम से घरों तक पहुंचाया।

श्रीमती जैन ने सहयोगियों के साथ गाये बन्ना-बन्नी

विधायक श्री जैन की पत्नी श्रीमती अनु जैन ने अपनी सहयोगी बहनों के साथ विवाह स्थल पर बैठकर बुंदेली भाषा में बन्ना बन्नी गीतों का गायन भी किया विधायक श्री जैन ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी आज अत्यंत प्रसन्न है। उन्होंने कहा था कि इस अवसर पर समस्त कार्यक्रम अपनी बेटी की शादी के अनुसार ही आयोजित होंगे। जिसमें बुंदेली मांगलिक गीत का आयोजन भी शामिल है। स्वयं बुंदेली गीतों को गाकर समस्त वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

सभी ने दिया आशीर्वाद

इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन , संभाग आयुक्त श
 मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया आदि ने अभी को आशीर्वाद दिया । इस मौके पर  गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि , सहित 135 नव दंपत्ति एवं उनकी परिजन मौजूद थे।



Share:

पिता का साया खो चुकी बेटी और माँ मूक बधिर से मंत्री गोपाल भार्गव ने किया वादा, कराएंगे छोटी बहनों की भी शादी★ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुई शादी ,पिता तुल्य माना मंत्री को

पिता का साया खो चुकी बेटी और माँ मूक बधिर से  मंत्री गोपाल भार्गव ने किया वादा, कराएंगे छोटी बहनों की भी शादी
★ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुई शादी ,पिता तुल्य माना मंत्री को

सागर 26 मई 2022।  पिता का साया खो चुकी बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना किसी फरिश्ते या वरदान से कम नहीं है। यही बात लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव पर भी सटीक बैठती है। जिन्होंने ऐसी बेटियों को पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। पूर्व में भी ऐसी तीन बेटियों की पूरे रीति रिवाज से शादी कराई और आज चौथी बेटी राधा का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत संपन्न करवाया। आज गढाकोटा में हुए लघु विवाह में 153 शादियां सम्पन्न हुई। पिछले हफ्ते 800 शादियां हुई थी। मंत्री गोपाल भार्गव 21 हजार कन्यादान करने का संकल्प पूरा करने के नजदीक है। 



संजरा गांव की निवासी राधा बताती हैं कि श्री गोपाल भार्गव मेरे लिए पिता तुल्य हैं। आज मेरे विवाह में भी उन्होंने ही पिता का फर्ज निभाया। मेरी मां मूक हैं और पिता गुजर चुके हैं। ऐसे में पिता तुल्य श्री गोपाल भार्गव ने ही हमारे नवजीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। राधा का विवाह परासिया , देवरी निवासी श्री लखन पटेल के साथ संपन्न हुआ है, जिनके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। दोनों वर-वधु को मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने पिता के समान ही आशीर्वाद प्रदान किया। राधा की छोटी बहिनों के जीवन को सवारने और आने वाले समय में विवाह संपन्न कराने का वादा किया।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव

बेटियों की शादी की जिम्मेदारी मेरी

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इन बेटियों की जिम्मेदारी मेरी है, उनका विवाह भी अच्छे परिवारों में पूरे रीति-रिवाजों के साथ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज राधा बेटी के चेहरे पर खुशी देख कर मन आनंदित है। राधा बेटी को उसके जीवन में सभी खुशियां मिले, ऐसा आशीर्वाद देते हुए उसे विदा कर रहा हूँ।

लघु विवाह समारोह में 153 जोड़ों का विवाह  एवं 3 जोड़ों का निकाह हुआ

जिले के गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में आयोजित लघु पुण्य विवाह समारोह में 153  जोड़ों के  विवाह  एवं 3 जोड़ो का  निकाह हुआ। 19 मई को भी  गढ़ाकोटा में कन्यादान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें एक हजार से भी अधिक जोड़ों के  विवाह संपन्न हुए थे । समारोह के आयोजक एवं स्वागताकांक्षी लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि दांपत्य सूत्र में बंध रहे । अपना वैवाहिक जीवन प्रारंभ कर नव-दम्पतियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनका दांपत्य जीवन सफल हो । आनंदमय हो, गृह शांति रहे, प्रभु से यही प्रार्थना है । 19 मई को  आयोजित हुए कन्यादान समारोह में जो कागजी खानापूर्ति की वजह से रह गए थे, उनके आग्रह पर आज यह लघु पुण्य विवाह का आयोजन किया गया है।


  श्री भार्गव ने बताया कि कन्यादान समारोह की परंपरा मेरे द्वारा 2001 से चल रही है। 2001 मे छिरारी गांव मे अहिरवार समाज के कन्याओं का कन्यादान लिया था । इसके बाद लगातार मैंने 19 विवाह समारोह आयोजित करवाए । 2005 से कन्यादान योजना बनी। योजना की जनक कोई है तो रहली विधानसभा है। ऐसे परिवार जो पैसे के अभाव के कारण, गरीबी  के कारण माता-पिता कर्जदार न बने और धन के अभाव में किसी का विवाह न रुके इसलिए घर से शादी कर लेते हैं बाद में शादी करने के बाद लोग कहते हैं कि भैया हमने तो कर ली। जमीन बेच दी जमीन गिरवी रख दी। चुकाते चुकाते सिर के बाल भी झड़ जाते हैं और बुढ़ापा आ जाता है । जब चुका पाते हैं।  

उन्होंने कहा कि मैंने अपने इकलौते पुत्र एवं डॉ. बेटी का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से कराया था।  शादी सम्मेलन में कहीं किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहती और इस शादी को हजारों लोग देखते हैं ।हजारों लोग तो बड़े-बड़े लोगों की शादी में नहीं आते  परन्तु गरीबों की शादी में हजारों लोग आते हैं। इसलिए हमें उस परंपरा के लिए और आगे बढ़ाना है। अगले वर्ष जब भी मुहूर्त हो तो हम शादी की तारीख निश्चित कर देंगे। मैं आज के दिन आप सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि हमें इस परंपरा को आगे बढ़ाना और यही सामाजिक समरसता हैं।  

19 वें सम्मेलन मे भी   कुशवाहा , कुर्मी ,  लोधी , ठाकुर, ब्राह्मण, जैन समाज  सहित  के सभी 38 समाजों के बेटे- बेटियों के विवाह हुए। हमारी सामाजिक संस्कृति यही कहती है  कि कोई नीचा नही है कोई ऊंचा नहीं है ।भगवान ने सबको बराबर बनाया है ।सबके लिए वही अंग ,शरीर वही सब कुछ दिया है । इसलिए   आपस में भेदभाव नहीं रखना चाहिए।

  सारी चीजें खरीदना बड़ा कठिन होता है । 50 लोगों की घोषणा की थी लेकिन  150 से ज्यादा  जोड़े हो गए। हमने सामान का ऑर्डर दे दिया है। कुछ सामान हम लुधियाना से लगाते हैं कुछ सामान हम दिल्ली से मंगाते हैं कुछ सामान भोपाल और इंदौर से मंगाते हैं ।साड़ी  सूरत से मंगाते हैं। इस प्रकार से सामान इकट्ठा करना पड़ता है ।आप लोगों को घरों में   1 दिन की शादी के पीछे कितनी तैयारी करना पड़ती है।  

  श्री भार्गव ने विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी प्रकार सभी लोग सहयोग करते रहे। कन्यादान विवाह निकाह योजना के तहत मध्य लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा आज पुनः लघु विवाह उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें 150 से अधिक बेटा बेटी परिणय सूत्र में बंधे ।मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा समस्त नव दंपतियों को शुभाशीष प्रदान कर उनके नवजीवन हेतु शुभकामनाएं दी।

समारोह में जनपद अध्यक्ष संजय दुबे,लघु वनोपज संघ के पूर्व चेयरमैन महेश कोरी, एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल , नपा सीएमओ गढ़ाकोटा धनंजय गुमाष्ता , शहर मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष नासिर खान, जनपद सीईओ राजेश पटेरया,  नपा पूर्व अध्यक्ष भरत चौरसिया, सहायक अभियंता राहुल शाह, पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू,  रहली सीएमओ ज्योति शिवहरे ,थाना प्रभारी आर के दुबे, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

 


Share:

SAGAR :रिटायरमेंट के बाद चढ़ा पावर लिफ्टिंग का जुनून , जीते कई मेडल★ भगवान दास कश्यप की कहानी

SAGAR :रिटायरमेंट के बाद चढ़ा पावर लिफ्टिंग का जुनून , जीते कई मेडल
★ भगवान दास कश्यप की कहानी


सागर । मध्यप्रदेश के सागर शहर के भगवानदास कश्यप को जिम में कसरत  और वेट लिफ्टिंग करते नोजवान भी शरमा जाते है।इसकी वजह है वन महकमे से रिटायर होने के बाद भगवानदास को जिम का शौक के तौर पर अपनाया। फिर जमकर मेहनत की। और अब गोल्ड मैडल जीत रहे है। पिछले महीने भगवानदास ने केरल में आयोजित पॉवर लिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 59 कि.ग्रा भार वर्ग में " मास्टर श्री" केटेगिरी में ऑल ओवर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर मध्यप्रदेश को महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलावाई।



सागर के गोपालगंज निवासी 66 वर्ष की आयु के  भगवान दास कश्यप को 8 साल पहले खेल के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल परिसर के जिम प्रशिक्षण केन्द्र में पॉवर लिफ्टिंग के निःशुल्क अभ्यास की अनुमति दी गई थी। उन्होंने पावर लिफ्टिंग का निःशुल्क अभ्यास प्राप्त कर स्वर्ण पदक लेकर अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है।


66 वर्षीय श्री भगवान दास कश्यप को खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर के जिम ट्रेनर श्री सुशील ( नीलू पहलवान ) गुप्ता द्वारा मार्गदर्शन एवं नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसके परिणाम स्वरूप श्री कश्यप ने विगत 8 वर्ष से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया। कड़ी मेहनत कर 9 अपै्रल से 13 अपै्रल 2022 तक अलपुषा केरल में आयोजित पॉवर लिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 59 कि.ग्र भार वर्ग में मास्टर श्री केटेगिरी में ऑल ओवर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर मध्यप्रदेश को महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलावाई। यहां स्कवायड में 110 कि.ग्रा. भार लिफ्ट गोल्ड मेडल, बॅचप्रेस में 62.5 कि.ग्रा . लिफ्ट कर ब्रांस मेडल, डेड लिफ्ट में 150 कि.ग्रा . लिफ्ट कर सिल्वर मेडल, आल ओवर में 322.5 कि.ग्रा .लिफ्ट कर . गोल्ड मेडल हसिल किया है।


श्री भगवान कश्यप द्वारा 66 वर्ष की आयु में अर्जित की गई उपलब्धि सागर तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के लिये निश्चित ही एक महत्वपूर्ण सफलता और उपलब्धि है । उनकी इस उपलब्धि पर खेल विभाग द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया । श्री भगवान दास कश्यप द्वारा 66 वर्ष की आयु में पॉवर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक अर्जित करना खेल के प्रति समर्पण भावना एवं युवाओं के लिये प्रेरणादायी है ।


गुड -चना  खाते है भगवानदास

नोकरी के दौरान हॉकी खेलने  वाले भगवानदास फिट रहने के लिए रोजाना  दो घण्टे  जिम में कसरत करते हैं। शाकाहारी भोजन के साथ ही गुड़ और चना खाते है। इस समय एशिया की ओपन चेम्पियनशिप स्पर्धा की तैयारियों में जुटे है। उसमें गोल्ड मैडल जितने का लक्ष्य है। 
Share:

महापौर का जनता से सीधे चुनाव, नगरपालिका व परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे, राज्यपाल ने अध्यादेश के दी मंजूरी★ नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयांन

महापौर का जनता से सीधे चुनाव, नगरपालिका व परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष  का चुनाव पार्षद करेंगे, राज्यपाल ने अध्यादेश के दी मंजूरी
★ नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयांन

सागर।  नगरीय निकायों के चुनावों को लेकर महापौर और नगरपालिका के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रणाली को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा असमंजस की स्थिति खत्म हो गई  है। अब  प्रदेश में नगरनिगम के महापौर का चुनाव सीधे जनता करेगी। वही नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के जरिये होगा। शिवराज सरकार ने एक अध्यादेश राज्यपाल को इस आशय का भेजा । जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर दिया। 


प्गरीय निकाय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब महापौर को जनता सीधे चुनेगी। प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा। नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन पार्षद करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।।गजट नोटिफिकेशन होने के बाद प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।


यहां बता दे पहले कमलनाथ सरकार ने  महापौर/ नगरपालिका के अध्यक्ष  के चुनाव अप्रत्यक्ष यानी  पार्षदों के जरिये किये जाने का संसोधन किया था।  शिवराज सरकार ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का एक और फैसला पलट दिया। लेकिन आधा ही पलटा है। शिवराज सरकार सिर्फ महापौर के चुनाव जनता से करा रही है। लेकिन नगरपालिका और नगरपरिष्दों के अध्यक्षो के निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होंगे। 




Share:

सबके है राम : जज अरुण कुमार सिंह

सबके है राम : जज अरुण कुमार सिंह

वाराणसी। वाराणसी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में वार्षिक संगीतमय दिव्य सुंदरकांड महोत्सव का आयोजन संकट मोचन महंत प्रो विशंभर नाथ मिश्र के आशीर्वाद से और जिला जज सागर श्री अरुण कुमार सिंह के मुख्य अतिथि के द्वारा सम्पन हुआ। 
इस अवसर पर अपने आध्यात्मिक व्याख्यान में श्री सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम तो सबके है और हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका यश संसार के सभी दुखों को दूर करता है। श्रीराम अपने विविध रूपों में खरे उतरते है, चाहे पुत्र हो या राजा। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा गया है। 


आपने कहा की हमें अपनी आवश्यकता को सीमित रखना चाहिए क्योंकि यही दुख का कारण है।इस अवसर पर ख्याति लब्ध संगीतकारो द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।
 बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी श्रीराम कथा समिति द्वारा गत पांच वर्षों से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ नवल किशोर मिश्र और डॉ राम कुमार दांगी ने बताया की आयोजन समाज मे स्वस्थ नैतिक मूल्यों और सदाचरण की स्थापना हेतु लोक मंगल की कामना हेतु किया गया हैं।

इस अवसर पर सागर जिला जज श्री अरुण कुमार सिंह और चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे का स्वागत बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी गौर परिवार के डॉ संजीव सराफ ने किया।
Share:

SAGAR :ऑटो रिक्शा में छूटा सिक्को से भरा थैला, सीसीटीवी की मदद से तलाशा पुलिस ने , वापिस मिले 20 हजार के सिक्के

SAGAR :ऑटो रिक्शा में छूटा सिक्को से भरा थैला, सीसीटीवी की मदद से तलाशा पुलिस ने , वापिस मिले 20 हजार के सिक्के

सागर। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के जरिये  कई तरह के मामले सुलझाने में मदद मिल रही है।  पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा में छूट गए पेसो से भरे थैले को cctv कैमरे मि मदद से ऑटो को तलाश लिया और पैसे से भरा थैला वापिस कराया। 



सागर जिले के बिलहरा निवासी विवेक साहू जो एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं दिनांक 23 मई को बिलहरा से सागर किसी का पैसा वापस करने  आए थे । उनके पास नगद रुपए नहीं होने से एक थैले में 5 और 10 के सिक्के कुल ₹20000 के लेकर आ रहे थे । सागर में बस से उतरकर ऑटो पकड़ कर जिसके पैसे देना थे वहां जाना था परंतु जब वह ऑटो से उतरे तो उनका सिक्कों से भरा थैला ऑटो में ही छूट गया । उनको ऑटो की कोई भी जानकारी नहीं थी । किसी के बताने पर वह थाना गोपालगंज पहुंचे जहां से थाना गोपालगंज द्वारा उनको सीसीटीवी कंट्रोल रूम भेजा गया । सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उपस्थित स्टाफ ने काफी मेहनत करने के बाद ऑटो एवं ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ निकाला ऑटो शाहगढ़ निवासी के नाम पर था। 



 सागर थाने के माध्यम से ऑटो ड्राइवर के बारे में जानकारी हासिल करके आज दिनांक को ऑटो ड्राइवर को बुलाकर श्री साहू को उनका सिक्कों से भरा ₹20000 सहित  वापस करवाया गया ।
उक्त कार्य में सीसीटीवी कंट्रोल रूम से आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति cctv इंजीनियर एवं थाना गोपालगंज से आरक्षक देवेंद्र लोधी , प्रवीण जाट क सराहनीय कार्य रहा।
Share:

Archive