तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सबके है राम : जज अरुण कुमार सिंह

सबके है राम : जज अरुण कुमार सिंह

वाराणसी। वाराणसी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में वार्षिक संगीतमय दिव्य सुंदरकांड महोत्सव का आयोजन संकट मोचन महंत प्रो विशंभर नाथ मिश्र के आशीर्वाद से और जिला जज सागर श्री अरुण कुमार सिंह के मुख्य अतिथि के द्वारा सम्पन हुआ। 
इस अवसर पर अपने आध्यात्मिक व्याख्यान में श्री सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम तो सबके है और हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका यश संसार के सभी दुखों को दूर करता है। श्रीराम अपने विविध रूपों में खरे उतरते है, चाहे पुत्र हो या राजा। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा गया है। 


आपने कहा की हमें अपनी आवश्यकता को सीमित रखना चाहिए क्योंकि यही दुख का कारण है।इस अवसर पर ख्याति लब्ध संगीतकारो द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।
 बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी श्रीराम कथा समिति द्वारा गत पांच वर्षों से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ नवल किशोर मिश्र और डॉ राम कुमार दांगी ने बताया की आयोजन समाज मे स्वस्थ नैतिक मूल्यों और सदाचरण की स्थापना हेतु लोक मंगल की कामना हेतु किया गया हैं।

इस अवसर पर सागर जिला जज श्री अरुण कुमार सिंह और चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे का स्वागत बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी गौर परिवार के डॉ संजीव सराफ ने किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive