बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : BJP की पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू★ पूर्ण समन्वय उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ भाजपा करेगी ऐतिहासिक जीत दर्ज : मंत्री गोविंद राजपूत

SAGAR : BJP की पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू

★ पूर्ण समन्वय उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ भाजपा करेगी ऐतिहासिक जीत दर्ज : मंत्री गोविंद राजपूत


सागर । आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सेवा,सुशासन व गरीब कल्याण के कार्यक्रमों की तैयारियों हेतु  जिला भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री. गोविद सिंह राजपूत सागर , पूर्व महापौर जिला प्रभारी  प्रभात साहू, प्रदेश मंत्री  आशीष दुबे, श्रीमती लता वानखेड़े, प्रभुदयाल पटेल , जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया विधायक श्री शैलेंद्र जैन,प्रदीप लारिया ,खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ,पूर्व विधायक सुधा जैन भानू राणा हरवंश सिंह राठौर प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह सुशील तिवारी ,सुधीर यादव ,शैलेश केशरवानी शशि कैथोरिया वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह बामोरा जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह कार्यक्रम समिति जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह मंत्री प्रतिनिधि अभिषेक भार्गव मंचासीन रहें ।


सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यर्पण कर बैठक की विधिवत शुरुवात की  बैठक में विषय प्रस्तावना रखते हुए भाजपा जिला गौरव सिरोठिया ने कहा कि आज ही पंचायत चुनाव कार्यक्रम जारी हुए हैं और चुनाव की तैयारियों हेतु हमने बैठक आहूत की है यह हमारी सक्रियता को दर्शाती है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता निरंतर ही किसी न किसी माध्यम से आम जन के सम्पर्क में रहकर सक्रिय रहता है जिसका लाभ हमें आगमी चुनावों में प्राप्त होगा और निश्चित ही कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से आगामी चुनावों में भाजपा ऐतिहासिक विजय श्री प्राप्त करेगी। साथ श्री सिरोठिया ने उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से 30 मई 15 जून तक चलने वाले सेवा,सुशासन व गरीब कल्याण के कार्यकर्मो को वूथ स्तर पर प्रभावी रूप से संपन्न कराने का आग्रह किया।


भाजपा प्रदेश मंत्री सागर जिला प्रभारी   आशीष दुबे ने कहा की हम सभी कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए आपस में समन्वय बनाकर पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना है प्रत्येक कार्यकर्ता को जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं पंचायत स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है तभी हमारा संकल्प पूरा होगा। 

पूर्व महापौर प्रभात साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है विकास की यह गति अनवरत जारी रहे और इसका लाभ जन जन तक पहुंचता रहे इसके लिए आवश्यक है कि आगमी स्थानीय चुनावों भाजपा  ऐतिहासिक जीत दर्ज करें जिसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को एक एकजुटता के साथ पूरे प्राण प्रण से कार्य करने का संकल्प लेना होगा।


मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्थानीय चुनाव पिछड़ा  वर्ग आरक्षण के साथ होंगे यह हम सभी के लिए गौरव की बात और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा  का आभार व्यक्त करते है साथ श्री राजपूत ने कहा कि आगमी चुनावो के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है 
निश्चित ही भाजपा पूर्ण समन्वय उत्कृष्ट प्रबंधन एवं कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, शक्ति और समर्पण के साथ आगमी चुनावों ऐतिहासिक जीत हासिल कर एक नया इतिहास रचेगी।
सेवा,सुशासन व गरीब कल्याण कार्यक्रम हेतु समिति के जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह ने 30 मई से 15 जून तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला मंत्री श्री मनीष गुरु ने किया।


ये रहे मौजूद

बैठक में हरि राम सिंह ठाकुर डॉ वीरेंद्र पाठक , वृंदावन अहिरवार मोनू चौहान जगन्नाथ गुरैया कमलेश बघेल वैभव कुकरेले चैन सिंह अनिल ढिमोले रामेश्वर नामदेव राजकुमार धनोरा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल , श्रीमती संध्या भार्गव  आबिद पठान , राहुल नामदेव , देवेंद्र फुसकेले सुषमा यादव सविता साहू कीर्ति जैन प्रीति जैन जयंती मौर्य पूनम पटेल देवेंद्र कटारे श्रीकान्त जैन आलोक केशरवानी अर्पित पांडे प्रासुक जैन मेघा दुबे अंशुल परिहार बालकिशन सोनी राजेश पंडित सिंथिल पडेले मनोज रैकवार रोशन खरे देवी पटेल दशरथ मालवीय मनीष चौबे विक्रम सोनी रितेश मिश्रा सौरभ केशरवानी विवेक मिश्रा,अमित नायक, काशीराम यादव वैभव जैन नीरज चौरासिया उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।
Share:

संदली चादर के साथ धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स प्रारम्भ

संदली चादर के साथ धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स प्रारम्भ

★ शनिवार और रविवार की तमाम रात चलेगा कव्वालियों का जंगी मुकाबला

सागर।सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के पहले दिन शुक्रवार को बाद नमाज जुमा दरगाह प्रबंध कमेटी,उर्स कमेटी और बाबा के श्रद्धालुओं, अकीदतमंदो द्वारा पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ  बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश की जाकर नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता, अमन, चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया। बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश होने के साथ ही सदियों से चले आ रहे तीन दिवसीय सालाना उर्स प्रारम्भ हुआ और बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ हुई। 

धामोनी वाले बाबा के सालान तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन 28 मई शनिवार को रात 8 बजे कब्बाली प्रोग्राम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बन्टू भैया ) एवं आमंत्रित अतिथिगणों के द्वारा किया जावेगा। उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत हिंदुस्तान के मशहूर फनकार अमान अफजल कव्वाल पार्टी मुजफ्फर नगर और शाहिद साबरी कव्वाल पार्टी कोटा राजिस्थान के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी, उर्स कमेटी ने बाबा के श्रद्धालुओं से उर्स में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर उर्स आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।




इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून बन्डा बाले, उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज,कोषाध्यक्ष मो.इरशाद रंगरेज, अशरफ खान, हाजी अब्दुल मजीद, मो. ताहिर, रफीक सिद्दीकी, परसोत्तम मास्टर,अनवर खान,चांद खान, राजू खान, परसोत्तम मास्टर,जमना प्रसाद, बल्ली भाई, मुहम्मद नफीस, जिबरील खान, आमिर बाबा, मुह.अय्यूब सहित नायब तहसीलदार बन्डा, बहरोल थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।
Share:

डिप्टी रेंजर और दो बीट गार्ड 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई★ एक लाख नगद और अवैध पिस्टल मिली

डिप्टी रेंजर और दो बीट गार्ड 20 हजार  की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई
★ एक लाख नगद और अवैध पिस्टल मिली

सतना। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सतना जिले के परसानिया वन चौकी के डिप्टी रेंजर और उसके दो बीट गार्ड को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त की छापामार कार्यवाई में एक लाख नगद रुपये और एक अवैध पिस्टल डिप्टी रेंजर के घर से बरामद हुई है। 

लोकायुक्त ने सतना के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी को दो बीट गार्ड अनिल मांझी और बीट गार्ड नीरज दुबे के साथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने डिप्टी रेंजर के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। जिसका लायसेंस डिप्टी रेंजर के पास नहीं था। ऐसे में लोकायुक्त टीम के सन्न रह गई। इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है। जंगल में सरकारी योजना के तहत डलने वाली पाइपलाइन की मंजूरी के ऐवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी, बीट गार्ड अनिल मांझी और बीट गार्ड नीरज दुबे को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।


             * मुन्नू पांडेय
शिकायतकर्ता  मुन्नू पांडे  निवासी उचेहरा तहसील ने रीवा लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।  मुन्नू पांडे के मुताबिक हर घर नल जल योजना के तहत उसकी गणेश नामक फर्म जंगल में खुदाई का काम कर रही थी। इस दौरान बीती 25 मई को परसमानिया वन चौकी के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी अपने साथियों के साथ आए, और कहने लगे कि तुम लोग वन क्षेत्र में खुदाई कर रहे हो, पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए झूठा पंचनामा बना लिया और खुदाई कर रही जेसीबी को जब्त कर लिया। 


 इस बात का डर दिखाकर पहले 5 लाख रुपये की  रिश्वत की मांग की गई थी । बाद में ₹30000 देना तय किया गया था । शिकायत सत्यापन के दौरान ₹5000 ले लिए गए थे ।शेष ₹20000 आज लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है ।
आज शुक्रवार को डिप्टी रेंजर के सरकारी आवास पर DSP राजेश पाठक  प्रमेन्द्र कुमार और टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा। 

एक लाख नगद और अवेध पिस्टल मिली

ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से ₹100000 नगद और एक पिस्टल भी बरामद हुई है।  इनको भी प्रकरण में जप्त किया गया है प्रकरण में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की जा रही है।






Share:

MP : पंचायत चुनाव की तारीखो का एलान, तीन चरणों मे होंगे चुनाव, नगरीय निकायों की घोषणा बाद में, आदर्श चुनाव आचार सहिंता लागू★देखे पूरी सूची

MP : पंचायत चुनाव की तारीखो का एलान, तीन चरणों मे होंगे चुनाव,  नगरीय निकायों की घोषणा बाद में, आदर्श चुनाव आचार सहिंता लागू

★देखे पूरी सूची

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनावों की तारीखों का राज्य चुनाव आयेग ने एलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त  बसंत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि 25 तारीख तक राज्य शासन ने हमें रिजर्वेशन करके दे दिया था। 26 तारीख से हमारा हफता शुरू हुआ। 26 से 1 जून के बीच पंचायत और नगरनिगम के चुनाव डिक्लेयर करने ही हैं।



चार लाख चुने जाएंगे
 
प्रदेश में लगभग चार लाख लोगों का इस पंचायत चुनाव में हम करने जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य 875,52 जिलों के जनपद पंचायत सदस्य 313 जनपदों के। सरपंच 22 हजार 921, पंच 3 लाख 63 हजार। 
91 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनका कार्यकाल नवंबर 2022 तक पूरा होगा। इसके बाद की पंचायतों को हम चुनाव में नहीं लेंगे। इन पंचायतों का बाद मे अलग से होगा। मतदाता सूची के हिसाब से प्रदेश में मतदाता 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार 5 सौ 2 हैं। 71 हजार 643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां भी मतदाताओं की संख्या 750 से अधिक होगी वहां हम अतिरिक्त मतदान कर्मी देंगे। 


तीन चरणों मे होंगे चुनाव

पेटी के माध्यम से इलेक्शन होगा, मतदान का समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। पहचान पत्र लाना जरूरी है। 
निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न होंगे। 30 तारीख को सभी कलेक्टर एक साथ निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन करेंगे। समस्त चरणों के नाम निर्देशन पत्र भी दिनांक 30 से ही लिए जाएंगे। 


देखे सूची कब कहा होंगे चुनाव

Share:

SAGAR : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में NSUI का राष्ट्रीय पदाधिकारी दुबारा शादी कराते पकड़ा गया

SAGAR : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में NSUI का राष्ट्रीय पदाधिकारी दुबारा शादी कराते पकड़ा गया


सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55 हजार की राशि प्रतेयक जोड़े को दी जा रही है राशि बढ़ने के बाद इसके लालच में दुबारा शादियों के मामले भी सामने आ रहे है। ताजा मामला सागर में सामने आया। 
सागर में भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन ने  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया था। करीब 135 जोड़ो की शादियां सम्पन्न हुई। इस योजना के तहत होने वाले जोड़ो की छानबीन आदि की जाती है। 


नगरनिगम द्वारा इसका पंजीयन आदि कराया गया। आज शादी समारोह में जोड़ो पर नजर भी रखी जा रही थी। इसी दौरान मंडप में एक जोड़े पर नजर पड़ी। जैसे ही विधायक शेलेन्द्र जैन वहां पहुचे और पूछताछ की तो मामला खुल गया। 

यहां कांग्रेस संगठन NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक और आईटी सेल में प्रदेश सचिव  और  विवाहित नैतिक चौधरी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दोबारा शादी कर रहे थे।मोके पर  मौजूद मोतीनगर थाना पुलिस दोनों को पकड़ कर ले गई।  नैतिक चौधरी की इसी मई के महीने मे धूमधाम से शादी हुई थी।


विधायक शेलेन्द्र जैन ने बताया कि इस तरह ग्घटना सामने आई है। इस तरह से शादी करना गलत है। चाहे अपराधी किसी भी दल का हो।  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि का दुरुपयोग नही होना चाहिए। मेने FIR दर्ज कराने के निःर्देश दिये है ।
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक सोने के मंगलसूत्र से पांव पखारकर किया कन्यादान★ मंत्री गोविंद राजपूत और सांसद राजबहादुर सिंह ने दिया वरबधु को आशीर्वाद★मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 135 विवाह संपन्न

विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक सोने के मंगलसूत्र से पांव पखारकर किया कन्यादान

★ मंत्री गोविंद राजपूत और सांसद राजबहादुर सिंह ने दिया वरबधु को आशीर्वाद

★मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 135 विवाह संपन्न

सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाय योजना के अंतर्गत सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने अपनी धर्मपत्नी अनु जैन के साथ आज बालाजी मंदिर परिसर में 135 वर-वधुओं के  विवाह का कार्यक्रम आयोजित कराया। जिसमें विधायक श्री जैन दंपत्ति ने शादी मंडप में वर-वधुओं का पैर पखारकर कन्यादान किया। नव दंपतियों ने विवाह स्थल पर लगे विशाल पंडाल में बनी भोजनशाला में अतिथियों एवं जन सामान्य को छप्पन भोग परोस कर उनका स्वागत किया। विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनु  जैन ने सोने का मंगलसूत्र नव दंपति को प्रदान कर उनके पैर पखारे ।


विधायक श्री जैन ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मंगलसूत्र ,बिछिया, वेंदी ,पायल प्रदान की जाती है, किंतु उनकी इच्छा अनुसार मंगलसूत्र सोने का होना चाहिए उनकी इच्छा में मैं शामिल होते हुए चांदी के मंगलसूत्र को सोने का मंगलसूत्र में परिवर्तित कराते हुए 135 बेटा बेटियों को सोने का मंगलसूत्र प्रदान किया।  विधायक श्री जैन ने बताया कि यह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह कार्यक्रम हमारे लिए मेरी बेटी के विवाह समारोह से कम नहीं है क्योंकि मेरी धर्मपत्नी अनू जैन ने बेटी की शादी की तरह पूरी रस्मे घर पर ही आयोजित कर नव वधुओं को समस्त रस्मों में शामिल कराया । उन्होंने कहा कि गत दिवस हल्दी की रस्म मेरे निवास पर नव वधुओं की उपस्थिति में आयोजित की गई, जिसमें कि नववधु को समस्त सौभाग्य सामग्री प्रदान की गई एवं हल्दी लगाई गई । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शादी समारोह के बाद सत्यनारायण की कथा एवं सुहागलो का कार्यक्रम भी मेरी धर्मपत्नी की इच्छा अनुसार आयोजित किया जाएगा


बुंदेली परम्परा से हुए कार्यक्रम


विवाह कार्यक्रम में जहां एक तरफ बेटा-बेटी नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने के लिए सात फेरे ले रहे थे, वही कुछ नव दंपतियों ने विवाह स्थल पर बनी भोजन शाला में पहुंचकर मुख्य अतिथियों एवं अन्य उपस्थितों को भोजन शाला में भोजन परोस कर बुंदेलखंड की पुरानी कहावत को चरितार्थ किया बुंदेलखंड की पुरानी कहावत के अनुसार नई बहु शादी के बाद परिजनों को भोजन परोस कर अपना ससुराल का जीवन आरंभ करती है। जब नई बहु परिजनों को खाना परोस दी है तब परिजन नई बहू को उपहार स्वरूप कुछ जरा सी या उपहार प्रदान करते हैं। इसी कहावत में को  अतिथियों द्वारा भी आज चरितार्थ किया गया और नव दंपत्ति वधु को उपहार स्वरूप राशि भी तत्काल प्रदान की गई।

भाव समर्पण के साथ किए गए कार्य हमेशा भव्य होते हैं : मंत्री श्री राजपूत
 

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाय कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जब पूरे भाव समर्पण एवं ईमानदारी हो तो वह कार्यक्रम अपने आप भव्य बन जाता है । आज यह कार्यक्रम देख कर लग रहा है कि इसमें पूरा समर्पण एवं भाव लगा हुआ है उन्होंने कहा कि विधायक श्री शैलेंद्र जैन द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वह किसी पारिवारिक कार्यक्रम से कम नहीं है क्योंकि जब मैं आज अखबार पढ़ रहा था तब मैंने देखा कि विधायक श्री जैन अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अनु जैन के साथ विवाह के पूर्व समस्त मांगलिक कार्यक्रम में अपने निवास पर आयोजित कर रहे हैं।

बेटियों के लिए वरदान ऐसे आयोजन : सांसद
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का कार्यक्रम आज बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि पूर्व में जब बेटियां घर में जन्म लेती थी तो पूरा घर चिंता में रहता था कि बेटी की शादी कैसे होगी लेकिन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की गई। जिसके माध्यम से अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं रह गई हैं। आज बेटियों की शादी निशुल्क एवं खुशी-खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि विधायक श्री जैन द्वारा जो आज कार्यक्रम आयोजित किया गया वह पूरा पारिवारिक कार्यक्रम जैसा लग रहा है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम सभी बेटा बेटी बहुत ही खुश एवं आनंदित होकर अपने नव जीवन की शुरुआत कर रहे हैं उनके लिए शुभ आशीष एवं शुभकामनाएं ।

इस अवसर पर आयोजक एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने  कहा कि 2 वर्ष कोविड काल में गुजर जाने के कारण वैवाहिक सम्मेलन संपन्न नहीं करा सके इस बार हमने यह आयोजन भव्य रुप से करने का निर्णय लिया है और इसमें हमारे 135 बेटा-बेटी वैवाहिक बंधन में बध रहे हैं। इनका कन्यादान लेकर मैं और मेरी पत्नी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं ।यह सभी बेटियां मेरी अपनी बेटियां हैं और उनके भविष्य की चिंता भी मैं व्यक्तिगत रूप से करूंगा । 

कार से विदा हुई बेटियां

 वैवाहिक कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री जैन ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अनु जैन के साथ वर-वधु को अपनी कारों के माध्यम से उनके घरों तक पूरे सा सम्मान विदा किया और उनको गृहस्थी का सामान भी अपनी वाहनों के माध्यम से घरों तक पहुंचाया।

श्रीमती जैन ने सहयोगियों के साथ गाये बन्ना-बन्नी

विधायक श्री जैन की पत्नी श्रीमती अनु जैन ने अपनी सहयोगी बहनों के साथ विवाह स्थल पर बैठकर बुंदेली भाषा में बन्ना बन्नी गीतों का गायन भी किया विधायक श्री जैन ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी आज अत्यंत प्रसन्न है। उन्होंने कहा था कि इस अवसर पर समस्त कार्यक्रम अपनी बेटी की शादी के अनुसार ही आयोजित होंगे। जिसमें बुंदेली मांगलिक गीत का आयोजन भी शामिल है। स्वयं बुंदेली गीतों को गाकर समस्त वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

सभी ने दिया आशीर्वाद

इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन , संभाग आयुक्त श
 मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया आदि ने अभी को आशीर्वाद दिया । इस मौके पर  गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि , सहित 135 नव दंपत्ति एवं उनकी परिजन मौजूद थे।



Share:

Archive