बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

स्वर्णकार समाज के चौधरी का पद महेंद्र कुमार सोनी को सौंपा गया

स्वर्णकार समाज के चौधरी का पद महेंद्र कुमार सोनी को सौंपा गया


सागर। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर द्वारा  समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति  में समाज के चौधरी के रिक्त स्थान पर स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी चौधरी के पुत्र  महेंद्र कुमार सोनी को बाघराज मंदिर में पगड़ी बांधकर समाज के मुखिया चौधरी पद का पदभार सौंपा गया।
 उपरोक्त कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध श्री दुर्गा प्रसाद  बखरी वाले ,श्अमृतलाल  श्री बाबूलाल , हरगोविन्द  पनारी वाले, श्री पुरुषोत्तम,राजकुमार बसंत महादेव बखरी वाले ,श्री गणेश प्रसाद जी पलोटन  चौधरी गोपाल दास जी एवं मंडल के अध्यक्ष भैया लाल तामोट,  मंत्री हरि शंकर जी बखरी  कोषाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ पनारी,  रमेश जी राहतगढ़ वाले, श्रीकांत जी जैसीनगर वाले हरिराम जी गढ़ौला वाले ,श्री बिहारी केथ वाले राजू झांसी , कमल जी पलोटन  ,बद्री विदिशा वाले अभिषेक जी  पलोटन  ,श्री शंकर लाल जी स्टेनो सुनील कुमार जी संध्या ज्वेलर्स तुलसीराम जी दलपतपुर वाले एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं समस्त स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में  कार्यक्रम संपन्न किया गया।
Share:

शासकीय छात्रावास बना तालाब, कालोनी हुई जलमग्न, फंसे छात्रों ने जमकर नारेबाजी★ कलेक्टर ने किया मुआयना ,बरसाती पानी की निकासी के दिये निःर्देश★ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर जताया तीखा आक्रोश।★नाले पर बना मकान है बाधक पानी की निकासी में

शासकीय छात्रावास बना तालाब, कालोनी हुई जलमग्न,  फंसे छात्रों ने  जमकर नारेबाजी

★ कलेक्टर ने किया मुआयना ,बरसाती पानी की निकासी के दिये निःर्देश

★ पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर जताया तीखा आक्रोश।

★नाले पर बना मकान है बाधक पानी की निकासी में




सागर। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। वही निचली बस्तियों मे जलमग्न है।  सागर के उपनगर मकरोनिया की विधापुरम कालोनी में जल भराव की स्थिति बन गयी। यहां बना सरकारी छात्रावास का परिसर तालाब में बदल गया। अंदर पानी घुस गया। इन हालातों में दलित छात्रों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  वही मौके पर पहुचे कलेक्टर दीपक आर्य ने पानी निकासी की व्यवस्था के निःर्देश दिये और नाले पर बने मकान को लवकर कार्यवाही के निःर्देश दिये। इस दोराम पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने वहां पहुचकर अधिकारियों से चर्चा की और अव्यवस्था के पर नाराजगी जताई।


 मकरोनिया क्षेत्र में भूमाफियों के बिना नियमो के निर्माण और मनमाने तरीके से हुई विकसित कालोनियों के कारण जरा से बारिश में  कालोनियों में पानी भरता है। 
मकरोनिया नगरपालिका की विद्या पुरम कालोनी स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में पानी भरने से अव्यवस्थाये फेल गई और छात्रावास में रह रहे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां करीब 40 छात्र रहते है। कल रात से पूरे परिसर में घुटनो घुटनो तक पानी भर गया। आज दूसरे दिन छात्रों ने आंदोलन कर घुटनो घुटनो तक भरे पानी मे खूब नारेबाजी की। दरअसल एक नाले के पास बना मकान के कारण छात्रावास और कालोनी में पानी भर रहा है। जिसकी शिकायत कलेक्टर दीपक आर्य से क्षेत्र के रहवासियों ने की। 



कलेक्टर ने दिए जांच के निःर्देश

कालोनी में पानी के भराव की खबर लगते ही कलेक्टर दीपक आर्य , एसडीएम सपना त्रिपाठी और प्रसाशनिक अमला पहुचा। पूरे क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया ।स्थानीय लोगों की माने तो अवैध निर्माण की वजह से पानी का निकास अवरुद्ध हुआ है। नतीजतन जलभराव की स्थिति निर्मित होने लगी है। कलेक्टर दीपक आर्य के अनुसार जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है। जिस नाले पर मकान बना है उसकी अनुमति देने वाले अफसरों को तलब किया जा रहा है। उन पर कार्यवाई की जाएगी। इसकी जांच कराई जा रही है। उधर कलेक्टर ने छात्रावास  में रह रहे छात्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया है। 


पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर जताया तीखा आक्रोश।
नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मकरोनिया स्थित शास. अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास विद्यापुरम परिसर व कालोनी में प्रशासनिक लापरवाही से जलभराव होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास पहुँचकर छात्रों तथा कॉलोनी वासियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर मौके पर उपस्थित प्रशानिक अधिकारियों से तीखा आक्रोश जताया। 




उन्होंने ह कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही छात्रावास और कॉलोनी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हैं।उन्होंने कहा कि छात्रावास और कॉलोनी में सार्वजनिक नाले का पानी भरने की विधिवत सूचना छात्रावास अधीक्षक व  कॉलोनी वासियों के द्वारा मकरोनिया नगर पालिका और आदिम जाति कल्याण विभाग को देने के वावजूद भी कोई कार्यवाही न होने के परिणाम स्वरूप जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हैं जिसकी जबाबदेही से मकरोनिया नगर पालिका व आदिम जाति कल्याण विभाग बच नह सकता हैं। 




श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यापुरम कालोनी के सार्वजनिक नाले के पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था तथा जलभराव की उत्पन्न स्थिति के लिए जबाबदारो पर भी कार्यवाही की जावे अन्यथा कांग्रेस पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन /प्रशासन का होगा। इस तरह दौरान श्री चौधरी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,मदन सेन, रोहित वर्मा,एम.आई खान,संदीप चौधरी,कल्याण सिंह आदि मौजूद थे।


Share:

लाखा बंजारा झील में मोंगा बंधान गेट के लेवल पर आया जलस्तर

लाखा बंजारा झील में मोंगा बंधान गेट के लेवल पर आया जलस्तर

सागर। 16 अगस्त 2022। विगत कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से लाखा बंजारा झील का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। झील में वर्षा जल कनेरादेव कैनाल एवं इनलेट चैबरों आदि से आने वाला स्वच्छ जल एकत्र होने लगा है। सोमवार को कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील का निरीक्षण किया।


 उन्होंने मोंगा बंधान की ओर जलभराव स्तर की जानकारी ली। मोंगा बंधान में लगे स्लूज गेटों की ओर 520.50 लेवल तक जल स्तर पहुंच चुका है। उन्होंने मोंगा बंधान में लगे स्लूज गेटों को खुलवाकर इनका भी परीक्षण कराया। वर्तमान में 520.50 लेवल पर जल स्तर पहुंचने पर गेटों को खोला गया है। पूर्व में किये गए निर्णयानुसार 520.50 लेवल तक अर्थात कुल क्षमता का 50 प्रतिशत ही प्रथम वर्ष में झील को भरा जाना है। 



स्लूज गेटों को खोले जाने पर देखा गया की झील का स्वच्छ जल मोंगा बधान से बाहर निकल रहा है। जिससे ज्ञात होता है की झील में शुद्धत्म जल का एकत्रीकरण होने लगा है। स्वच्छ जल एकत्रीकरण एवं  जल संवर्धन के मुख्य उद्देश्य के साथ शहर के मध्य स्थित सबसे बड़ी वॉटर बॉडी का कायाकल्प लाखा बंजारा लेक रिजूवनेशन एंड लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है।


 उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों तक झील में मिलने वाले विभिन्न छोटे-बड़े नाले-नालियों का एवं घरों से सीधे झील में मिलने वाले सीवरेज आदि के कारण झील में अत्यधिक प्रदूषित हरा पानी एकत्र हो रहा था और मोंगा बधान से भी हरा प्रदूषित पानी ही बहकर खेतों आदि में पहुंचता था लैब रिपोर्ट के अनुसार यह गंदा पानी किसी भी उपयोग हेतु उपयुक्त नहीं था। वर्तमान में इस परियोजना के तहत झील के चारों ओर परिधि में पाइपलाईन बिछाकर उक्त सभी नाले-नालियों को टैप करने के बाद इनके गंदे पानी व सीवरेज आदि को झील में मिलने से रोकते हुए सीधे मोंगा बधान से बाहर निकाला जा रहा है।

 मोंगा बधान से एवं इस पाइपलाईन से आने वाले पानी में स्पष्ट अंतर देखने को मिल रहा है। पूर्व में झील का हरा प्रदूषित पानी मोंगा बधान से बाहर निकलता था आज झील में एकत्र स्वच्छ पानी मोंगा बधान के स्लूज गेटों से निकल रहा है।
Share:

स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में महापौर ने ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में महापौर ने  ध्वजारोहण


सागर ।  स्वतंत्रता दिवस की वर्षगॉठ नगर निगम कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई, जहॉ नगर निगम महापौर श्रीमति संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् महापौर श्रीमति तिवारी सहित निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी निगमायुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. 
राहुल सिंह, समस्त एम.आई.सी. सदस्यों, पार्षदों और स्मार्ट सिटी और निगम अधिकारियों/कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीत डॉ. सुशील तिवारी ने पार्षदों, अधिकारियों/कर्मचारियों और नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के आह्वान पर ‘‘हर-घर तिरंगा’’ लहरा रहा है, इसलिये आज हम संकल्प ले, कि नगर के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुये मिलकर कार्य करें।

निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कोरोना काल में निगम कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुये कहा कर्मचारी और पार्षद कार्य करें।
निगमायुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि वर्षो के संघर्ष के बाद हमे आजादी मिली है, इसलिये राष्ट्र भक्ति की भावना में कमी ना आने दें, और जनता के सेवा कार्य तत्परता से करें, और कर्मचारियों की जो भी मांगे होगी उन्हें शासन के नियम अनुरूप हल किया जायेगा।
महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि पार्षद वार्डो में जाकर जनता की समस्याऐं सुने, और पार्षद/कर्मचारी अपना नैतिक दायित्व समझते हुये जनता की समस्याऐं हल करने का संकल्प लें, और नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नं-01 लाने हेतु प्रयास करें।
कार्यक्रम को पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार चौरसिया ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जोन प्रभारी श्री कुलदीप वाल्मिकी ने किया, जबकि आभार सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर निगम पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री धमेन्द्र गुड्डा खटीक, श्री रूपेश यादव, श्री शिवशंकर यादव, श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री नईम खान, श्रीमति किश्वर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, सोना कनई पटैल, गीता संजय दुबे, रोमा कैलाश हसानी, रानी अहिरवार, रश्मि नरेश धानक, सुश्री मेघा दुबे, सुमन रामराकेश साहू, रानी घोषी बजाज, पूजा राधेश्याम सोनी, सूरज घोषी, अशोक साहू, प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, रूबी कृष्णकुमार पटैल, डॉली जयकुमार सोनी, आशारानी नंदन जैन, आयुषी अमन चौरसिया, भरत कुमार अहिरवार, नीरज कोरी गोलू, मनोज कुमार चोरसिया, राजकुमार पटेल, सरिता विशाल खटीक सहित अन्य अधिकारी जन प्रतिनिधि गण ओर निगम कर्मचारी और स्मार्ट सिटी कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने किया पदभार ग्रहण ,वाहन स्वागत रैली से पहुचे निगम

निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने किया पदभार ग्रहण ,वाहन स्वागत रैली से पहुचे निगम 


सागर। . नगर निगम सागर की अध्यक्ष श्री वृंदावन हर बार ने मंगलवार को विशाल रैली के रूप में निगम कार्यालय पहुंच कर सांसद  राजबहादुर सिंह ,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ,महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी की उपस्थिति में अध्यक्ष कक्ष में नोटसीट पर हस्ताक्षर कर विधिवत पदभार ग्रहण किया । तत्पश्चात निगम सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में उनका स्वागत किया गया!


इस अवसर पर सांसद  राज बहादुर सिंह ने  वृन्दावन अहिरवार को बधाई देते हुये कहा कि जिस प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग ने भाजपा की नीति रीति पर विष्वास किया है, उस पर हम खरा उतरेगे, इसलिये बाजपा ने एक छोटे कार्यकर्ता को निगम अध्यक्ष के पद पर असीन किया है, आपके द्वारा इसी प्रकार जो प्रेम और स्नहे पार्टी पर व्यक्त किया है, उसी का नतीजा है कि भाजपा ने निगम की 48 सीटों में 40 सीटों पर षानदार जीत दर्ज की है, चॅूकि भाजपा विकासवादी पार्टी है, और अब हम सब सामूहिक रूप से मिलकर नगर का विकास करेगें।






महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार को बधाई देते हुये कहॉ कि हम सब का संकल्प नगर का विकास है जिसे हम एक साथ मिलकर पूरा करेगें।
महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुषील तिवारी ने इस दिन को खुषी का दिन बताते हुये कहा कि एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता ने पार्टी की रीति-नीति पर चलते हुये निगम अध्यक्ष की कुर्सी पाई है, सागर में हुई जीत पर मुख्यमंत्री  एवं विभागीय मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी ने प्रसंन्नता व्यक्त की है।




निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि में  मुख्यमंत्री  सहित जिले के तीनों मंत्रीगणों, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, विधायक श्री षैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुषील तिवारी सहित समस्त पार्टी जनों एवं समाज का आभार व्यक्त करते है।
क्योकि नगर निगम के चुनाव में 10 अनुसूचित जाति वार्डो में भाजपा की जीत हुई है। भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से सबसे ज्यादा लाभांवित होने वाली अनुसूचित जाति ही है। कार्यक्रम में भाजपा के पार्शद गण, बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

दहलीज को किया नमन, रैली से पहुचे निगम

इसके पूर्व  सागर नगर निगम नवनिर्वाचित निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार  ने गणेश पूजन कर पदभार ग्रहण किया एवं कक्ष की दहलीज को नमन कर प्रवेश किया। पदभार ग्रहण करने के पहले एक विशाल वाहन रैली निकाली और महापुरषो को नमन करते हुए नगर निगम पहुचे। 




Share:

सांसद एवं महापौर ने निर्माण कार्य की समीक्षा, कामो में देरी करने वाले ठेकेदारों को होंगे नोटिस जारी

सांसद एवं महापौर ने निर्माण कार्य की समीक्षा, कामो में देरी करने वाले ठेकेदारों को होंगे नोटिस जारी

सागर ।  सांसद  राजबहादुर सिंह एवं महापौर श्रीमती संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने नगर निगम द्वारा शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये की जो कार्य चल रहे उनकी कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाये साथ ही जो कार्य लंबित है, ओर पूर्ण करने में संबंधित ठेकेदार  रूचि नही ले रहे है, तो ऐसे ठेकेदारों को नोटिस दिया जाये उसके बाजवूद कार्य न करने पर ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।  


बैठक में सांसद एवं महापौर ने क्रमबार चल रहे निर्माण कार्य, लंबित कार्य, कार्य लंबित होने के कारण की बिन्दुबार संबंधित वार्ड के इंजीनियर से जानकारी ली और निर्देश दिये जो कार्य समय सीमा समाप्त होने जाने के बाद भी पूर्ण नही किये गये है, ऐेसे ठेकेदारों को नोटिस दिया जाये उसके बाद कार्य पूर्ण ना होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायें, साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जिनको पूर्ण करने में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो ऐसे कार्यो की सूची बनाकर तत्काल निगम आयुक्त को जानकारी दी जाये ताकि उस बाधा को दूर किया जा सकें।



अटल पार्क में स्थापित की जाने वाली भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल विहारी बाजपेयी जी प्रतिमा एवं सागर झील में स्थापित की जाने वाली लाखा बंजारा की प्रतिमा को स्थापित करने की कार्यवाही शीघ्र की जाये, बैठक मे उन्होने यह भी निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को औचक निरीक्षण भी किया जायेगा, और निरीक्षण के दौरान कोई कमी पाये जाने पर संबंधित सब इंजीनियर पर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में सांसद, महापौर एवं नगर निगम कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शासन निर्देशानुसार तकनीकी मापदण्डों के अनुसार कार्य कराये तथा वारिश के मौसम में वृक्षारोपण हेतु स्थल चिन्हित कर वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाकर तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करें।



Share:

गौ सेवा संघ सागर रजिस्‍टर्ड पब्लिक ट्रस्‍ट के चुनाव सम्‍पन्‍न

गौ सेवा संघ सागर रजिस्‍टर्ड पब्लिक ट्रस्‍ट के चुनाव सम्‍पन्‍न 

सागर। गौ सेवा संघ रजिस्‍टर्ड पब्लिक ट्रस्‍ट क्र 48 के चुनाव 15 अगस्‍त दिन सोमवार को सम्‍पन्‍न हुए । गौ सेवा संघ कार्यालय में चुनाव अधिकारी श्री पवन नन्‍होरिया एडव्‍होकेट ने चुनाव सम्‍पन्‍न कराये जिसमें सर्व सहमति से लालचंद घोषी को अध्‍यक्ष निर्वाचित किया गया । उपाध्‍यक्ष पद पर नेवी जैन एवं कोषाध्‍यक्ष पद पर कार्तिक साहू, सचिव पद हेतु रूप किशोर अग्रवाल, सहसचिव पद हेतु सचिन पटैल एवं प्रबंध कार्यकारिणी  सदस्‍य हेतु अनिल रजक, राजा ठाकुर (मनु)  संतोष नामदेव, प्‍यारेलाल अहिरवार को निर्वाचित किया गया । 

आमसभा के सदस्‍य श्री सुरेश सोनी एडव्‍होकेट, आशुतोष सराफ, प्रदीप राजौरिया, राजकुमार यादव, लवेश चौधरी, प्रभात मिश्रा, राजेन्‍द्र घोषी, प्रेमनारायण घोषी, सचिन घोषी, बद्रीविशाल रावत कमलेश सेन, कौशल घोषी सहित अनेक ट्रस्‍टीगण उपस्थित रहे । सभी ट्रस्टियों ने  नव निर्वाचित सदस्‍यों को पुष्‍पमाला पहनाकर शुभकामनायें दीं ।
Share:

SAGAR : मडिया बांध के डूब ग्राम परासरी खुर्द में पहुचे कलेक्टर, ★ शेष बचे ग्रामवासी तत्काल गांव छोड़ने की अपील की

SAGAR : मडिया बांध के डूब ग्राम परासरी खुर्द में पहुचे कलेक्टर, 
★ शेष बचे ग्रामवासी तत्काल गांव छोड़ने की अपील की 


सागर, 16 अगस्त 2022
कलेक्टर श्री दीपक आर्य और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंगल, अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह, के साथ मडिया बांध में डूब में आए ग्राम परासरी खुर्द पैदल चलकर पहुंचे, जहां शेष बचे ग्राम वासियों से उन्होंने शीघ्र ही ग्राम छोड़ने हेतु अपील की।
  कलेक्टर श्री आर्य राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम परासरी खुर्द पहुंचे जहां मडिया डैम से डूब में आने वाले व्यक्तियों से मुलाकात की एवं चौपाल लगाकर समझाइश भी दी ।
उन्होंने कहा कि आप लोगों को मुआवजे की राशि एवं विस्थापन स्थल पहले से ही मिल चुका है। आप शीघ्र ही अपना सामान एवं पशुओं के साथ ग्राम को छोड़कर विस्थापन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मड़िया डैम में लगातार पानी भराव हो रहा है जिससे परासरी खुर्द गांव भी पानी भराव की स्थिति में है ।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर ग्राम परासरी खुर्द पहुंचे जहां उन्होंने शेष रहे ग्राम वासियों से विस्तार से चर्चा की एवं उनकी परेशानियों के समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि आप लोगों को खेजरा माफी में जमीन प्रदान की गई है आप सभी अपना सामान लेकर तत्काल ग्राम छोड़कर खेजरा माफी पहुंचे एवं सुरक्षित रहें उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में यह गांव अब रहने लायक नहीं है क्योंकि निरंतर पानी बढ़ रहा है और आप असुरक्षित हैं आप सभी सुरक्षित स्थल पर पहुंचे ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह ने बताया कि मडिया डैम में रूम में आने वाले समस्त ग्राम वासियों को मुआवजा एवं विस्थापन हेतु जमीन आवंटित की गई है किंतु परसदी खुर्द की कुछ ग्राम वासियों ने अभी तक ग्राम नहीं छोड़ा है जिस कारण यह स्थिति निर्मित हुई है उन्होंने कहा कि तत्काल सभी लोग सुरक्षित स्थल पर पहुंचे।
Share:

कलेक्टर के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ धरना खत्म ★ सागर स्मार्ट सिटी के संविदा उपयंत्री पर हुई FIR को निरस्त करने था धरना

कलेक्टर  के आश्वासन  के बाद स्थगित हुआ धरना खत्म 
★ सागर स्मार्ट सिटी के संविदा उपयंत्री पर हुई फर्जी FIR  को  निरस्त करने था धरना

सागर दिनांक 16 अगस्त 2022 । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत उपयंत्री पद पर कार्यरत श्री राघव शर्मा के खिलाफ दिनांक 27-07-2022 को गोपालगंज थाने में एससीएसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर कर्ता द्वारा रिपोर्ट में लिखाया गया की श्री राघव शर्मा ने स्मार्ट सिटी कार्यालय परिसर पार्किंग में 11 बजे के आसपास उनके साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुए जाती सूचक शब्दों के साथ अभद्रता की थी। जो की पूर्णतः असत्य है। इसके साक्ष्य राघव शर्मा द्वारा पुलिस विभाग के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। 27 जुलाई को राघव शर्मा लगभग सुबह 10:30 से दोपहर लगभग 12:30 तक स्मार्ट सिटी कार्यालय में उपस्थित थे। जिसकी पुष्टि सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा सकती है। यह राघव शर्मा के खिलाफ किसी के द्वारा षड्यंत्र किया गया है एवं द्वेष वश राघव शर्मा के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है। गोपालगंज थाने में की गई उक्त फर्जी एफआईआर (FIR No. 0394) को तत्काल निरस्त किए जाने की माँग के साथ 12 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी संविदा यूनियन के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने नारे बाजी करते हुए धरना दिया था और कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के साथ-साथ निगमयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ को दिया था। दिनांक 16 अगस्त 2022 तक संतोषजनक कार्यवाही न होने पर संविदा यूनियन के कर्मचारियों द्वारा कार्यालयीन कार्यों का बहिस्कार करते हुए स्मार्ट सिटी कार्यालय के सामने धरना अनवरत जारी किया गया। सभी कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को पुनः कलेक्टर श्री दीपक आर्य को इस संदर्भ में शीघ्र यथोचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर श्री आर्य द्वारा ज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद धरना स्थगित किया गया है।

सागर स्मार्ट सिटी अधिकारी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी ने बताया की हमारे साथी उपयंत्री श्री राघव शर्मा पर पुलिस विभाग ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की है इस संदर्भ में हमारी मांगे -
1 कार्यरत संविदा कर्मचारी श्री राघव शर्मा (उपयंत्री) के विरूद्ध SC/ST Act के अंतर्गत की गई फर्जी FIR विलोपित हो।
2 कार्यरत संविदा कर्मचारी श्री राघव शर्मा (उपयंत्री) के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्यवाही की गई है, जिसकी निष्पक्षरूप से जाँच हो।
3 जांच पूर्ण होने उपरांत फर्जी FIR दर्ज करने वाले व्यक्ति एवं इस सडयंत्र में शामिल व्यक्तियों पर तत्काल FIR की जाए।
माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा हमारी मांगों पर शीघ्रअतिशीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद यह धरना स्थगित किया गया है।
Share:

SAGAR' आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक को मिला राष्ट्रपति पदक

SAGAR' आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक को मिला राष्ट्रपति पदक

सागर। संभागीय मुख्यालय है, जहां पुलिस महानिरीक्षक (IG)और पुलिस अधीक्षक (SP) को एक साथ राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में पदस्थ दोनों अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सेवा के लिए पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग हुए सम्मानित
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस सराहनीय सेवा के लिए पुरस्कार सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह  कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग 2003 के आईपीएस हैं । पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग विगत वर्षों में टीकमगढ़, सिंगरौली ,भिंड, हरदा, उज्जैन में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करने के बाद 5 वर्ष तक सीबीआई में कार्यरत रहे ।श्री अनुराग एक वर्ष सीआईडी में भी रहे ,श्री अनुराग सीआईडी मैं कार्य करने के पश्चात सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग को राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सम्मान प्राप्त करने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक राज सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बधाई प्रेषित की है।

एसपी तरुण नायक को मिला वीरता का राष्ट्रपति पदक


 पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री नायक को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भोपाल के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। श्री नायक को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बधाई दी है।
                    

बालाघाट के पुजारी टोला में दो माओवादियों को मार गिराया था


उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कमान्डेट हॉक फोर्स जिला बालाघाट पदस्थापना दौरान 9 एवं 10 जुलाई 2019 की रात नक्सल दलम के सदस्यों के पुजारीटौला गांव में जाने की सूचना मिलने पर तत्कालीन कमान्डेट तरुण नायक हॉक फोर्स द्वारा ग्राम पुजारीटौला के सर्चिंग ऑपरेशन के लिए पार्टियों को विधिवत् ब्रीफ कर स्वयं पार्टी का नेतृत्व करते हुए पुजारीटौला में नक्सल दलम के माओवादियों को आत्मसमर्पण चुनौती दी थी, लेकिन नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी थी। भागने का प्रयास किया तो कमान्डेट तरुण नायक की नेतृत्व वाली टीम द्वारा भागते हुए नक्सलियों को रोकने का प्रयास किया, पर माओवादी नक्सली द्वारा तरुण नायक के नेतृत्व वाली पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की गई। कुछ नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए । फायरिंग रुकने के बाद आसपास के क्षेत्र की सर्चिंग किए जाने पर दो इनामी नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मृत पाए गए थे।

Share:

Archive