तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

कलेक्टर के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ धरना खत्म ★ सागर स्मार्ट सिटी के संविदा उपयंत्री पर हुई FIR को निरस्त करने था धरना

कलेक्टर  के आश्वासन  के बाद स्थगित हुआ धरना खत्म 
★ सागर स्मार्ट सिटी के संविदा उपयंत्री पर हुई फर्जी FIR  को  निरस्त करने था धरना

सागर दिनांक 16 अगस्त 2022 । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत उपयंत्री पद पर कार्यरत श्री राघव शर्मा के खिलाफ दिनांक 27-07-2022 को गोपालगंज थाने में एससीएसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर कर्ता द्वारा रिपोर्ट में लिखाया गया की श्री राघव शर्मा ने स्मार्ट सिटी कार्यालय परिसर पार्किंग में 11 बजे के आसपास उनके साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुए जाती सूचक शब्दों के साथ अभद्रता की थी। जो की पूर्णतः असत्य है। इसके साक्ष्य राघव शर्मा द्वारा पुलिस विभाग के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। 27 जुलाई को राघव शर्मा लगभग सुबह 10:30 से दोपहर लगभग 12:30 तक स्मार्ट सिटी कार्यालय में उपस्थित थे। जिसकी पुष्टि सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा सकती है। यह राघव शर्मा के खिलाफ किसी के द्वारा षड्यंत्र किया गया है एवं द्वेष वश राघव शर्मा के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है। गोपालगंज थाने में की गई उक्त फर्जी एफआईआर (FIR No. 0394) को तत्काल निरस्त किए जाने की माँग के साथ 12 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी संविदा यूनियन के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने नारे बाजी करते हुए धरना दिया था और कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के साथ-साथ निगमयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ को दिया था। दिनांक 16 अगस्त 2022 तक संतोषजनक कार्यवाही न होने पर संविदा यूनियन के कर्मचारियों द्वारा कार्यालयीन कार्यों का बहिस्कार करते हुए स्मार्ट सिटी कार्यालय के सामने धरना अनवरत जारी किया गया। सभी कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को पुनः कलेक्टर श्री दीपक आर्य को इस संदर्भ में शीघ्र यथोचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर श्री आर्य द्वारा ज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद धरना स्थगित किया गया है।

सागर स्मार्ट सिटी अधिकारी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी ने बताया की हमारे साथी उपयंत्री श्री राघव शर्मा पर पुलिस विभाग ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की है इस संदर्भ में हमारी मांगे -
1 कार्यरत संविदा कर्मचारी श्री राघव शर्मा (उपयंत्री) के विरूद्ध SC/ST Act के अंतर्गत की गई फर्जी FIR विलोपित हो।
2 कार्यरत संविदा कर्मचारी श्री राघव शर्मा (उपयंत्री) के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्यवाही की गई है, जिसकी निष्पक्षरूप से जाँच हो।
3 जांच पूर्ण होने उपरांत फर्जी FIR दर्ज करने वाले व्यक्ति एवं इस सडयंत्र में शामिल व्यक्तियों पर तत्काल FIR की जाए।
माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा हमारी मांगों पर शीघ्रअतिशीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद यह धरना स्थगित किया गया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive