बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रदेश भर में बिजली पेंशनरों की मांगों के मुद्दा गर्म ▪️लंबित मांगों को लेकर 17 नवंबर को धरना

प्रदेश भर में बिजली पेंशनरों की मांगों के मुद्दा गर्म 
▪️लंबित मांगों को लेकर 17 नवंबर को धरना


सागर, 15 नवम्बर, म.प्र.रा.वि.मं.पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक स्थानीय पहलवान बब्बा मंदिर में सम्पन्न हुई । बैठक में।सागर जिले के एक सौ से अधिक पेंशनर्स ने भाग लिया । प्रदेश बिजली कर्मचारियों के पेंशनर्स एसोसिएशन के आव्हान पर जहाँ प्रदेश सभी जिलों में पेंशनर्स अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं । इसी क्रम में विगत 14 नवम्बर को ग्वालियर पेंशनर्स ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मांग पत्र सौंप कर लंबित मांगों के संबंध में चर्चा चर्चा की गई है । शेष जिलों में भी पेंशनरों के धरना प्रदर्शन।

कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं । पेंशनरों की प्रमुख मांगों में बिजली पेंशनरों को कम से कम राज्य पेंशनरों की महंगाई राहत 28% और केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 38% के जितनी महंगाई राहत और हर माह समय पर पेंशन भुगतान के।लिए राज्य शासन की गारंटी दिलाये जाने की है ।

बिजली कर्मचारी पेंशनरों के चल रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिए म.प्र.राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के सम्भागीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी उपाध्याय बैठक में उपस्थित हुए और बिजली पेंशनरों के संघर्ष में पूरा समर्थन और सहयोग प्रदान करने की घोषणा अपने सम्बोधन में की । उनके साथ राज्य पेंशनर्स के सर्व श्री हरिओम पांडेय ने अपने।सम्बोधन में पेंशनर्स के हितों पर कुठाराघात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर्स के जुट संघर्ष का आव्हान किया । राज्य पेंशनर्स के श्री सुदामा  रायकवार भी बैठक में उपस्थित हुए । बैठक में इनके सभी के साथ नए पेंशनर्स का सम्मान औऱ अभिनंदन किया गया ।


राज्य विद्युत मंडल एसोसिएशन आगामी 17 नवम्बर को विद्युत मंडल परिसर के पास धरना प्रदर्शन कर क्षेत्र के मुख्य अभियंता को अपना मांग पत्र सौंपेंगे । एसोसिएशन का क्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन 15 दिसम्बर को सागर में आयोजित है जिसमें बिजली पेंशनर्स अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्ष की रणनीति तय करेंगे ।
बैठक में सर्व श्री सी.एल.स्वर्णकार, महाराज सिंह राजपूत, रामेश्वर रम्मू तिवारी, अरविंद जैन, र.एन. जोशी,के.एल.कटारिया,गोपाल प्रसाद सैनी, सी.एस. तिवारी,अशोक गोपीचंद रायकवार,राजकुमार भट्ट,जी.एस. साहू,पी.एस. ठाकुर,विजय कुमार सेन,महेश कुमार अहिरवार,मुन्ना खान,राजेन्द्र कुमार पटेल,बी.पी.तिवारी, अरविंद बलैया, हेमराज कोरी,मुन्ना लाल विश्वकर्मा,शेख मुबीन,बलराम सेन,मंगल सिंह खंगार,राम किशन पटेल,एस. के.श्रीवास्तव,एम.पी.ठाकुर, राम सिंह पटेल,परमानंद पटेल, बलराम,अशोक विश्वकर्मा, मुनीर खान, बड़ेलाल ठाकुर, डी. के.जैन, व्ही. के.जैन, ए. के.चन्देरिया, आर.एस. खरे,कु.शमीम बानो,श्रीमती नीलम कपूर, श्रीमती सुनीता राजपूत, अनूप कुमार जैन,प्रवीण सिंघई, सहित सौ से अधिक की संख्या में विद्युत पेंशनर्स शामिल हुए ।
Share:

भगवान बिरसा मुंडा के नाम से बनेगा35 लाख रु का मंगल भवन : शैलेंद्र जैन

भगवान बिरसा मुंडा के नाम से बनेगा35 लाख रु का मंगल भवन : शैलेंद्र जैन


सागर। आदिवासी गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर अंबेडकर वार्ड के कनेरादेव में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधायक जैन और अतिथियों द्वारा आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नागरिक सूरज मसाब,प्राणसिंह दाऊ का सम्मान भी किया गया। समाज के लोगों की मांग पर विधायक शैलेंद्र जैन ने भगवान बिरसा मुंडा के नाम से क्षेत्र में 35 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन निर्माण करने की भी घोषणा की। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज हम सभी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आदिवासी गौरव दिवस मना रहे हैं, उनका जन्म 1875 में झारखंड में हुआ वह एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने अपने समाज के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ी।उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम प्रदेश के  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान जी द्वारा आदिवासी समुदाय के भाई बहनों को और अधिकार संपन्न बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में पैसा एक्ट में संशोधन करते हुए इसे मध्य प्रदेश में भी लागू किया है जिसके तहत अब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में ग्राम सभा द्वारा जो निर्णय किए जाएंगे वह राज्य शासन में मान्य होंगे और जल जंगल और जमीन पर अब आदिवासियों का पूरा अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि  इस कानून का उद्देश्य है कि अनूसूचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लिए ग्राम सभाओं के माध्यम से स्वशासन सुनिश्चित करना। 
कार्यक्रम का संचालन विशाल खटीक ने किया आभार झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजू तिवारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खड़क सिंह घोसी निर्भय घोसी देवी पटेल राहुल नामदेव कमल चैरसिया जयदीप घोषि दिलीप विश्वकर्मा राजेश कुशवाहा नितिन पटेल मनोज कुशवाहा अशोक सैनी दीपांशु साहू अशोक पटेल आशीष दीक्षित गोलू साहू त्रिलोकी शर्मा उपस्थित थे। 




Share:

कांग्रेस की भारत जोड़ो उपयात्रा बम्होरी से सुरखी के लिये हुई रवाना

कांग्रेस की भारत जोड़ो उपयात्रा बम्होरी से सुरखी के लिये हुई रवाना 


सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन पहुंचने वाली उपयात्रा मंगलवार तड़के नयावली विधानसभा क्षेत्र के बम्होरी रेंगवा पीतल फेक्ट्री से भारत जोड़ो यात्रा के नरयावली विधानसभा समन्वयक अशरफ खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,संजय सिंह की अगवाई में शुरू हुई यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। यात्रा के ग्राम रतोना पहुंचने पर भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश सह समन्वयक एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने आदिवासी समुदाय के लोगों का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत कर भगवान विरसा मुण्डा जी का पुण्य स्मरण किया। 

संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि यात्रा में भारत जोड़ो यात्रा के पूर्व विधायक सुनील जैन,जिला समन्वयक मुकुल पुरोहित,वरिष्ठ कांग्रेस सुरेन्द्र सुहाने, शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी,कांग्रेस नेत्री माधवी चौधरी,निधि सुनील जैन,प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र रोहण, राकेश राय,राम कुमार पचौरी, मुकेश खटीक,महेश जाटव आदि कांग्रेसजन हाथों में तिरंगा ध्वज व भारतीय संविधान थामकर भगवान विरसा मुण्डा अमर रहे के नारों के साथ कदम ताल करते हुये शामिल हुये।तथा सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी सदर क्षेत्र से उप यात्रा निकल कर यात्रा में शामिल हुये। उप यात्रा के सोमला टिगड्डा सुरखी विधान सभा की सीमा में पहुंच कर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, बुन्देल सिंह बुन्देला, विनोद यादव, प्रहलाद पटेल, अनिल सोनी, बाबू सिंह लोधी, हाजी मुन्ना चौधरी,राहुल गर्ग आदि को भारतीय संविधान व तिरंगा ध्वज सोंपकर कर उप यात्रा को सुरखी विधान सभा के लिए रवाना किया गया। यात्रा में विष्णु तिवारी,श्री पारासर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,मनोज पवार, ठाकुर दास कोरी, मनीष लड़िया,सुरेन्द्र करोसिया, गोपाल तिवारी, अबरार सौदागर,राजेश श्रीवास, संदीप चौधरी,दीपक कुर्मी आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में धनश्याम ठाकुर, मंगल पटेल,रामसेवक अहिरवार, महेन्द्र पटेल,अफजल खान,रघु बंसल,हिमांशु चौधरी, रवि श्यामनानी,बबलु पवार, सुदामा यादव, कमलेश यादव, कमलेश पटेल, सुनील प्रजापति, दिनेश कबीरपंथी,बबलू पंथी, रोहित यादव, गोविन्द विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, धनीराम बाबा, रोहित लड़िया,पीतम अहिरवार, संदीप कुमार अजय चौधरी,राजा,आदित्य चौधरी, असलम मंसूरी, सलीम चाचा, मनीष नगेले आदि काँग्रेसजन शामिल हैं हुये।


Share:

24 हजार शासकीय पदों पर भर्ती होगी आदिवासी समाज के बेटे-बेटियों की : मंत्री गोपाल भार्गव

24 हजार शासकीय पदों पर भर्ती होगी आदिवासी समाज के बेटे-बेटियों की : मंत्री गोपाल भार्गव


सागर 15 नवंबर 2022
आदिवासी वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सरकार का प्रथम कार्य है, जिसको सरकार पूरी शिद्दत के साथ कर रही है। साथ ही 24 हजार शासकीय पदों पर आदिवासी समाज के बेटा, बेटियों की भर्ती भी 1 वर्ष में की जाएगी। अपने बच्चों को पढ़ाने का कार्य आप करें। नौकरी दिलाने का कार्य गोपाल भार्गव करेगा ।
उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर रहली विधानसभा क्षेत्र के 5 मील में आयोजित आदिवासी जनजाति समाज के विशाल सम्मेलन में व्यक्त किए।
इस अवसर पर आदिवासी समाज के श्री धीरज सिंह, श्री पन्नालाल, श्री कमल सिंह, श्री राजेश शाह, श्री गौरव सिरोठिया, श्री राजेंद्र जरौलिया, श्री अभिषेक दीपू भार्गव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, सहित जनप्रतिनिधि, जनजाति समाज की विशाल संख्या के रूप में समाज के जन मौजूद थे।


आदिवासी जनजाति समूह के बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल सम्मेलन में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यह मेला नहीं आदिवासियों समाज का सैलाब है। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर  अभिभूत हो रहा हूं कि आप सभी का सम्मान करने का मौका प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर देश के मुख्य पटल पर उनकी पहचान स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि आपकी संस्कृति की रक्षा करना हमारा धर्म एवं कर्म है।
  मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आप अपने-अपने बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें, नौकरी दिलाने का कार्य आपका गोपाल भार्गव करेगा। उन्होंने कहा कि जो आदिवासी बेटी कक्षा 12वीं पास करेगी, उसको नौकरी दिलाने का कार्य मैं करूंगा। उन्होंने कहा कि खूब पढ़ो, खूब बढ़ो, इसके लिए रहली में सी.एमत्र. राइज स्कूल प्रारंभ किया गया है। जिसमें आप सभी को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आदिवासी बच्चों की पढ़ाई निशुल्क होगी और आप समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जनजातीय वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार विदेश तक में निशुल्क पढ़ाई कराने के लिए संकल्पित है।
  मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि यह मेरा संकल्प है कि आपको कभी भी कर्जदार, चौकीदार नहीं बनने देंगे। इसके लिए जो भी होगा, वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समाज के व्यक्तियों के लिए अनेक हितकारीमूलक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं, जिसके माध्यम से अनेक लाभ प्राप्त होंगे ।


उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 लाख पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। जिसमें से 24000 पदों पर मात्र आदिवासी बेटा-बेटियों की नियुक्ति होगी। उन्होंने सम्मेलन में आदिवासी भाइयों, बहनों से अपील की कि वे सभी आयुष्मान कार्ड बनवाएं और 5 लाख तक का  निशुल्क इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन आपकी हितों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की हैं। जिसमें संबल कार्ड योजना के माध्यम से अनेक लाभ दिए जा रहे हैं। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि 2006 की पूर्व जिन भाइयों के पट्टे थे, उनको स्थाई मालिकाना हक दिया जा रहा है।
  मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जनजाति समाज के लोगों ने जंगलों में रहकर तपस्या की और देश के लिए बलिदान दिया, अब समय आ गया है कि आपकी संस्कृति और आपको को सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के संग्रहालय भी ग्राम कड़ता में लोकार्पण किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि यह जनजाति आदिवासी समाज का ऐतिहासिक सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जहां शहडोल में देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू आदिवासी समाज को सम्मानित कर रही हैं, वही दूसरा सम्मेलन मध्यप्रदेश शासन के मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल भार्गव द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मेलन के प्रभारी अभिषेक दीपू भार्गव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Share:

डेली, सिंधिया पब्लिक स्कूल से ज्यादा उच्च गुणवत्ता युक्त होंगे सीएम राइज स्कूल : मंत्री गोपाल भार्गव▪️38 करोड़ की लागत से तैयार होगी सीएम राइज स्कूल

डेली, सिंधिया पब्लिक स्कूल से ज्यादा उच्च गुणवत्ता युक्त होंगे सीएम राइज स्कूल : मंत्री गोपाल भार्गव

▪️38 करोड़ की लागत से तैयार होगी सीएम राइज स्कूल

सागर 15 नवंबर 2022 । डेली, सिंधिया पब्लिक स्कूल से ज्यादा उच्च गुणवत्ता युक्त होंगे सीएम राइज स्कूल। यह विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज रहली में 38 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सी. एम. राइज के भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए।
श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सी.एम. राइज स्कूल से कलेक्टर जैसी प्रतिभाये निकलेंगी अब गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए जमीन जेवर गिरवी नहीं रखना पड़ेंगी। इस अवसर पर श्री राजेंद्र जारोलिया, श्रीमती दीपा दिनेश लहरिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, श्री संदीप तिवारी, श्री राजेश पटेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, श्री प्राचीश जैन, डॉ. आशुतोष गोस्वामी, डॉ. इंदु नाथ तिवारी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्राचार्य, शिक्षक, छात्र- छात्राएं मौजूद थे।


लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सी.एम. राइस स्कूल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज देश की में दो प्रकार की शिक्षा दी जाती है एक अमीर बच्चों के लिए और एक गरीब मध्यमवर्गीय बच्चों के लिए किंतु सीएम राइज स्कूल डेली स्कूल एवं सिंधिया पब्लिक स्कूल जैसी अनेक निजी विद्यालयों से अच्छी गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा प्रदान करेगी। 



उन्होंने कहा कि अब हमारी मध्यम वर्ग एवं गरीब तबके के व्यक्तियों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जेवर, जमीन गिरवी नहीं रखना पड़ेगी इस स्कूल के माध्यम से अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी।
 उन्होंने कहा कि यही स्कूल डेढ़ वर्ष में अपना मूर्त रूप ले लेगी जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर हाई सेकेंडरी तक की शिक्षा प्रदान की जावेगी। उन्होंने कहा कि हमारे सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और उन्होंने भी अपनी शिक्षा दीक्षा शासकीय एवं नवोदय विद्यालय से पूर्ण कर कलेक्टर का पद प्राप्त किया है आप जैसे स्कूल के माध्यम से भी सागर कलेक्टर जैसी प्रतिमाएं निकलेंगी।


 कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।जबकि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग के सहायक संचालक श्री आशुतोष गोस्वामी ने सीएम राइज स्कूल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री भार्गव ने अटल टिंकरिंग लैब का अवलोकन किया एवं विद्यालय का भूमि पूजन किया कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मंत्री श्री भार्गव ने छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित भी की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री घनश्याम दुबे द्वारा किया गया जबकि आभार खंड स्रोत समन्वयका श्री आर.डी. अहिरवार द्वारा माना गया।
Share:

बिरसा मुण्डा जयंती : जनजाति गौरव दिवस पर विधायक प्रदीप लारिया ने किया सम्मान

 बिरसा मुण्डा जयंती : जनजाति  गौरव दिवस पर विधायक प्रदीप लारिया ने किया सम्मान

सागर:-नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहर में विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा बिरसा मुण्डा जयंती एवं जनजाति गौरव दिवस आयोजित किया गया। क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों से जनजाति परिवार गौरव दिवस अवसर पर सम्मिलित हुये। समारोह एंव गौरव दिवस का आयोजन कन्यापूजन से हुआ। विधायक श्री लारिया ने कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत कि एवं जनजाति समाज द्वारा भजनो की प्रस्तुति की गई। समारोह को सबोंधित करते हुये विधायक लारिया ने कहा कि जनजाति के उत्थान के लिए मान. प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी एवं मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा हर संभव प्रयास एवं योजनायें चलाई जा रही है। 


श्री लारिया जनजातिय समाज के लिए चलाई जा रही योजना के संबंध में भी प्रकाश डाला है श्री लारिया समाज के मुखिया सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं समाजसेवीयों का मूमेंटो एवं तोलिया श्रीफल से स्वागत किया। गौरव दिवस को भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमति लता बानखेडे प्रभुदयाल जी पटेल न.पा. अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने भी संबोधित किया । 

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मीना राजू आदिवासी, जिला मंत्री चेंनसिंह ठाकुर मंण्डल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कपिल कुशवाहा, दिलीप नायक, आफीसर यादव, सौरभ केशरवानी, कैलाश यादव, मोरारी यादव, रामजी सिंह राजपूत, कुवर सिंह राजपूत, भाजपा जिला पंचायत के सदस्य, सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता क्षेत्र के संरपच गण एवं क्षेंत्र के ग्राम वासियों सहित बडी संख्या में उपस्थित थे। समारोह गौरव दिवस उपरांत सहभोज का आयोजन हुआ जिसमें सभी लोग सम्मिलित हुये। 

Share:

गौरव दिवस : तैयारियों को लेकर विधायक व्यापारियों की बैठक ली

गौरव दिवस : तैयारियों को लेकर विधायक व्यापारियों की बैठक ली


सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर कटरा के व्यापारियों की बैठक ली बैठक में व्यापारियों से उनके सुझाव दिए गए और उनसे आयोजन के संबंध में चर्चा की गई उल्लेखनीय है कि डॉ हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर 26 नवंबर को सागर गौरव दिवस का आयोजन तीन बत्ती पर आयोजित किया जाएगा इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी उपस्थित रहेंगे,इस आयोजन को दीपावली की तरह मनाने की अपील विधायक जेल ने व्यापारियों से की सभी व्यापारियों ने एक सुर में अपनी अपनी सहमति दी और स्वयं अपनी ओर से अपने अपने मकानों और दुकानों पर मुख्यमंत्री जी के स्वागत तथा गौर साहब की जयंती के अवसर पर अपने-अपने घरों में लाइटिंग करने, दीप जलाने रंगोली बनाने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफल बनाने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से कैट के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, देवेंद्र जैन, अजित समैया, अन्नी शाह, संजीव सराफ,संजीव  दिवाकर, रज्जन अग्रवाल,वीरेंद्र जैन,सोमानी जी,सुधीर जैन,दीपक जैन,पंकज तिवारी,श्रीकांत जैन,अमित बैसाखिया,पराग बजाज, प्रासुख जैन उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

PMAY योजनान्तर्गत हितग्राहियों के खातें सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली किश्त पहुंची

PMAY योजनान्तर्गत हितग्राहियों के खातें सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली किश्त पहुंची



सागर। नगर निगम महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी.घटक के तहत् लगभग 308 हितग्राहियों के खाते में योजना की पहली किश्त के रूप में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1-1 लाख रूपये की राशि उनके खातांे हस्तांतरित की।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जिस वार्ड के जो हितग्राही है उनके नामों की सूची संबंधित वार्ड पार्षदों को भेजी गई है ताकि हितग्राही द्वारा किये जाने वाले कार्य का वह भी अवलोकन कर सकें।



इस अवसर पर पं.श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेष केशरवानी, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री रूपेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक,  श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती आशारानी श्री नंदन जैन,  श्री शिवशंकर यादव(गुड्डू), श्री रितेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, श्री देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमती सोना कनई पटैल, श्रीमती गीता संजय दुबे, श्रीमती रोमा कैलाश हसानी, श्रीमती रानी अहिरवार, श्रीमती रश्मि नरेश धानक, श्रीमती सुमन रामराकेश साहू, श्रीमती सुमन रामराकेश साहू, श्रीमती रानी घोषी बजाज, श्री सूरज घोषी,, श्रीमती रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमती आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज गोलू कोरी, श्री राजकुमार हरीशचंद्र पटैल, श्रीमती सरिता विशाल खटीक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गौर विश्वविद्यालय में बाल दिवस पर डे-केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ

गौर विश्वविद्यालय में बाल दिवस पर डे-केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ 


सागर 14 नवम्बर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवम्बर, बाल दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर बी-4, में विश्वविद्यालय के डे-केयर सेन्टर का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में सागर के विधायक माननीय शैलेन्द्र जैन एवं श्रीमती अनु जैन इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारत में महिलाओं के बारे में यह समझा जाता है कि नौकरीपेशा होने के बावजूद घर संभालना और बच्चे की परवरिश करना उसी का काम है। कामकाजी महिलाओं के सामने काम करते हुए बच्चे का लालन पालन करना एक चुनौती है। ऐसी महिलाओं के बच्चों को केयर फ्री वातावरण और सुरक्षा के साथ कार्यालयीन समय में देख रेख हो सके इसके किये यह सेंटर महत्त्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि अभी इसकी नींव रखी गई है। आधुनिक विशेष सुविधाओं के साथ यह सेंटर और विकसित किया जाएगा।


विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि डे केयर की शुरुआत सबसे पहले फ्रांस में हुई और इसके बाद इस तरह की सुविधा यूरोपीय देशों में दी जाने लगी। भारत में इस तरह की अवधारणा बाद में आई जब काम करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ने लगी। आज मातृशक्ति हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। इसके लिए आवश्यक है कि वे कार्य करने के समय में अपने बच्चों के पालन की चिंता से मुक्त रहें। यह एक बेहतर शुरुआत है। विश्विद्यालय से मेरा शैक्षणिक एवं आत्मीय जुड़ाव रहा है। सेंटर के विकास में जो भी योगदान हो सकेगा मैं उसके लिए सहर्ष तैयार हूं।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनु जैन ने कहा कि महिलाएं काम के समय यदि बच्चों की सुरक्षा और देख रेख की चिंता से मुक्त रहें तो ज्यादा सक्रिय और उत्पादक कार्य कर पाएंगी। इसके लिए यह सेंटर काफी उपयोगी सिद्ध होगा। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में बच्चों से द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।


डे केयर सेंटर की नोडल अधिकारी प्रो. वर्षा शर्मा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए सेंटर के उद्देश्यों एवं उसकी रूपरेखा बतलाई। समन्वयक डॉ. रश्मि सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार डॉ. पूनम डहेरिया ने दिया। इस अवसर पर प्रो जनक दुलारी आही, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, डॉ राकेश शर्मा, डॉ राकेश सोनी, डॉ. सुषमा यादव, रेणु शुक्ला, डॉ हिमांशु, डॉ दीपक सिंहई, राहुल गिरी, डॉ वीरेंद्र, डॉ बेंद्रे सहित विवि परिवार के अन्य सदस्य एवं शिक्षक-अधिकारी परिवार के बच्चे उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर शहर में पूरे उत्साह से निकली भारत जोड़ो उप यात्रा


सागर शहर में पूरे उत्साह से निकली भारत जोड़ो उप यात्रा



सागर।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन पहुंचने वाली उपयात्रा नरयावली क्षेत्र से होती हुई सागर पहुंची।  आज भगवानगंज डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद भारत जोड़ो उप यात्रा प्रारंभ हुई सभी कांग्रेस जनों ने भारी उत्साह के साथ यात्रा में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सागर शहर कांग्रेस की संगठन प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने  कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आम गरीब मजदूर किसान व्यापारी सब परेशान हैं। आज किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं जिस कारण किसान आत्मा हत्या कर रहे है केंद्र की मोदी सरकार भाई भाई को लड़ाने का कार्य कर रही है हम सबको  एकता की भावना के साथ रहना होगा,तभी राष्ट्र का कल्याण होगा।


सागर जिले के प्रभारी श्री अवनीश भार्गव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांतो के अनुरूप काम करने वाली पार्टी है स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के इतिहास को भारतीय जनता पार्टी मिटाने का काम कर रही है आज हम कांग्रेस जन ऐसी यात्रा के माध्यम से भाईचारे की भावना को बढ़ाने का कार्य कर रहे है। यात्रा के संयोजक मुकुल पुरोहित ने कहा कि यात्रा को लेकर पूरे जिले में बहुत उत्साह है लोग बढ़–चढ़कर भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सेदारी कर रहे हैं मैं,सभी कांग्रेस जनों का तहे दिल से आभारी हूं जिन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने का कार्य किया है।  हमारे जिले की उप यात्राएं आगे जाकर  राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी और हम सभी उनके साथ शामिल होंगे। हम सभी कॉन्ग्रेस जनों को यात्रा में शामिल होकर जिम्मेदारी निभाना है।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के डेढ़ साल के कार्यकाल की सफलता के कामों को भारत छोड़ो यात्रा से हर कांग्रेस जन जनता के बीच में ले जाने का काम कर रहा है 18 महीने की सरकार में किसानो का कर्जा माफ,गौशालाओं का निर्माण के साथ साथ युवाओं को रोजगार देने जैसे जन हितैषी  कार्य किए हैं,यात्रा का मुस्लिम एकता मंच, अनुसूचित जाति के भाइयों बहनों,स्वर्णकार समाज,ब्राह्मण समाज सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भारत जोड़ो यात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया यात्रा के प्रबंधन और सहयोग में रामकुमार पचौरी ने जिम्मेदारी संभाली सहयोग महेश जाटव ने किया। सभी का आभार जिला कांग्रेस के पूर्व प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने माना।


सेवादल के शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ समस्त स्वयं सेवकों ने पैदल मार्च करते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया एवं सभी अमर शहीदों को याद किया।
 संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि भारत छोड़ो यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल होने वाले मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सुरेंद्र चौधरी,जिला संगठन के सह प्रभारीअजय दात्रे,जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन,शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी वा जगदीश यादव पूर्व सांसद आनंद अहिरवार,पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष पांडे एवं त्रिलोकी कटारे, महापौर प्रत्याशी,श्रीमती निधि जैन,वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव,नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, भोलेश्वर तिवारी,भूपेन्द्र मुहासा,बुंदेलसिंह बुंदेला,विमल जैन,सोकत अली,कैलाश सिंघई, गढ़ाकोटा से कमलेश साहू ,पप्पू गुप्ता, पुरषोत्तम चौबे,अमित दुबे रामजी,राजकुमार कोरी,अंकलेश्वर दुबे, राजकूमार पचौरी,जितेन्द्र चावला,जितेंद्र रोहन,श्रीमती भावना रोहन, अब्दुल रफीक गनी,विजय साहू,
पूर्व पार्षद राकेश राय, पार्षद सुलेखा राय, प्रभात जैन,बंटू मुखारया,समीर खान,पार्षद रोशनी वसीम खान, नीलूफर चमन अंसारी,राजा सेन,अखिलेश मोनी केशरवानी, अशरफ खान,


ब्रिजेंद्र नगरिया,राजेश उपाध्याय, जितेंद्र चौधरी, देवेंद्र तोमर,चक्रेश सिंघई सुल्तान कुरैशी, मदन सोनी,रवि सोनी,नरेंद्र सोनी,अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर,आनंद तोमर,सुनील सिंह,युवराज कोरी,विनोद कोरी, मानसिंह चौधरी उत्तम तायड़े
डॉ दिनेश पटेरिया, गोवर्धन रैकवार, राहुल चौबे,महजबीं अली,शरद पुरोहित,श्रीदास रैकवार,मनोज पवार, जैद खान, राजिया खान, सुधा रजक,महेंद्र दुबे,अंकुर यादव,मार्शल खान, गोपाल पचोरी,सुनील ठाकुर, आशीष चौबे,आशीष ज्योतिषी शिवा राजपूत,मधुर पुरोहित अजय दुबे,राशिद भाई जान अनिल जैन,साजिद भाई जान, नितिन पचोरी, गोपाल पचोरी,
आनंद हेला,कलू पटेल,प्रीतम यादव,लालू कपूर,मनीष पुरोहित,अकरम खान,फिरदोष कुरैशी, जमील पठान, द्वारका चौधरी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,गोपाल तिवारी, डा सी बी तिवारी,सागर साहू,अंशु अग्रवाल, समीर खान,दुर्गेश सेन,पप्पू मिश्रा, नरेन्द्र मिश्रा,प्रदीप पाण्डे सहित,पप्पू पठान,सैकड़ों कांग्रेसजन एवं सागर के नागरिक शामिल थे, अन्त में यात्रा मोतीनगर चौराहा पहुंची।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive