बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गौर विश्वविद्यालय: दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु महार रेजीमेंट में कार्यशाला का आयोजन

गौर विश्वविद्यालय: दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु महार रेजीमेंट में कार्यशाला का आयोजन



तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
सागर: भारतीय सेना के अग्निवीरों,  सैनिकों के परिवारों, सैन्य अधिकारियों के शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी कौशल को विकसित करने हेतु डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और महार रेजिमेंट केंद्र के साथ  दूरस्थ शिक्षा के लिए किए गए अकादमिक समझौते के तहत  पाठ्यक्रम उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया. 
कार्यशाला में  वक्तव्य देते हुए दूरस्थ शिक्षा संस्थान के समन्वयक डॉ. संजय शर्मा ने विश्वविद्यालय के आयोजित किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों, उनकी  संरचना, परीक्षा, रोजगार संभावना आदि के विषय में सैनिकों को उन्मुख किया। भारतीय सेना की एक इकाई के रूप में महार रेजीमेंट जहां जाबाज एवं कुशल सैनिक तैयार कर रही है वहीं एक विश्वविद्यालय के रूप में दूरस्थ शिक्षा संस्थान अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए उन्हें शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी दक्षता के साथ डिग्री भी प्रदान करेंगे.

इस कार्यशाला में पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ ज्ञानेश तिवारी ने मनोविज्ञान , परामर्श एवम् निदर्शन विषयक पाठ्यक्रम तथा डॉ शालिनी चौईथरानी ने वैयक्तिक प्रबंधन विषय पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन महार रेजिमेंट केंद्र के श्री बरूण सिंह ने किया।

_____
____________
___________
______
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

वोट डालने के बाद स्वीप आइकॉन सारिका घारू ने की सबसे मतदान करने की अपील

वोट डालने के बाद स्वीप आइकॉन सारिका घारू ने की सबसे मतदान करने की अपील



तीनबत्ती न्यूज: 26 अप्रैल,2024
होशंगाबाद : मध्यप्रदेश की स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने आज मतदान के दिन विभिन्‍न्‍ ग्रामों , कस्‍बों तथा नगरों में की गई मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतिम चरण में मतदान के दौरान शुक्रवार को "शादी विवाह खूब मनाना ,पर मतदान को भूल न जाना जैसे संदेश के साथ मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित किया । इसके पहले आज सारिका ने सबसे पहले होशंगाबाद लोकसभा सीट के सोहागपुर में अपना वोट डाला और लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिया निकली।



सारिका घारू द्वारा मतदान के द्वितीय चरण में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई  । इसमें सभी मतदाताओं विशेषकर दिव्यांग, बुजुर्ग, और गर्भवती महिलाओं को मतदान केंद्र तक लाने का प्रयास और मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । इसके अलावा विवाह कार्यक्रम मे शामिल मतदाताओं के बीच जाकर भी पहले मतदान करने को तैयार किया गया ।
_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

दमोह लोकसभा : सागर जिले केतीन विधानसभा क्षेत्र में 53.57 फीसदी मतदान▪️दूल्हा दुल्हन वोट डालते दिखे,बुजुर्ग और दिव्यांग भी▪️पुलिस आरक्षक को आया अटैक,सीपीआर देकर बचाई जिंदगी

दमोह लोकसभा :  सागर जिले के
तीन विधानसभा क्षेत्र में 53.57 फीसदी मतदान
▪️दूल्हा दुल्हन वोट डालते दिखे,बुजुर्ग और दिव्यांग भी
▪️पुलिस आरक्षक को आया अटैक,सीपीआर देकर बचाई जिंदगी


Damoh Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
सागर: 
लोकसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण में आज दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा में 53.57 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें देवरी में 53.25 प्रतिशत, रहली  50.65 प्रतिशत और बंडा में 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ।  तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहली देवरी और बंडा में आज जिला प्रशासन और पुलिस की बेहतर व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ। मतदान के दौरान युवा, बुजुर्ग ,महिला, दिव्यांग और अन्य मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। लोगों ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रातः 5ः30 बजे मतदान दल के द्वारा मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न कराई गई और प्रातः 7ः00 बजे से मतदान केन्द्रों  में मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला।

सागर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखीं गईं। भीषण गर्मी को देखते हुए भी लोग सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। तेज गर्मी और शादियों के मौसम में भी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे थे। कई नव विवाहितों ने भी बड़े ही उत्साह के साथ वोट देकर लोकतंत्र के इस पर्व को मनाया। कुछ ने विवाह के पूर्व तो कुछ ने विवाह के तुरंत पश्चात मतदान केंद्र पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।


देवरी, रहली, बंडा में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सभी 846 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रही। पुलिस बल के अलावा स्पेशल पुलिस ऑफीसर्स और सीपीए कंपनी के जवान भी तैनात रहे। इसके अतिरिक्त 637 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकासि्ंटग के माध्यम से भी नजर रखी गई। सेक्टर मजिस्ट्र्रेट और पुलिस बल समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों की प्रवेश सीमा में वाहनों की तलाशी भी जारी रही।



मतदान के दौरान कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आईजी श्री प्रमोद वर्मा के साथ बंडा विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों का लगातार दौरा किया। उन्होंने वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वे विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान दल और वहां सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल से भी जानकारी लेते रहे।  
इसी प्रकार जिले की तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी भी लगातार तीनों विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी ने सागर के स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनाए गए वेबकास्टिंग केंद्र के द्वारा भी मतदान केंद्र तथा सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी।
2019 में मतदान प्रतिशत
लोकसभा निर्वाचन 2019 में दमोह संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सागर जिले के देवरी, बंडा, रहली में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा था -
देवरी  -  65.42 प्रतिशत
रहली  -  55.77 प्रतिशत
बंडा  -  64.31 प्रतिशत

तस्वीर: बुजुर्ग, दिव्यांग और दूल्हा दुल्हन ने डाले वोट, पुलिस ने निभाई पोलिंग बूथों पर जिम्मेदारी



रहली ,बंडा और देवरी में मतदान के पार्टी लोगो में उत्साह नजर आया।तो मतदान केंद्र तक लानेले जाने में पुलिस कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। बुजुर्ग और दिव्यांगों को केंद्र तक पहुंचने में मदद की। 
बंडा के वार्ड क्रमांक 9 के निवासी इंद्र कुमार जैन की उम्र 82 वर्ष है ,लेकिन वे अपने आप को नौजवान बुजुर्ग मानते हैं । श्री जैन अन्य बुजुर्गों से भी मतदान करने की अपील करते हैं । इंद्र कुमार जैन  वर्षों पूर्व बैंक में सुपरवाइजर थे। नौकरी छोड़कर  वे ग्राम पंचायत के सरपंच  का भी  चुनाव लड़ चुके हैं। मतदान क्यों जरूरी है, पूछने पर ,कहते हैं  - यह हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है । वे अपना उत्साह बनाए रखना चाहते हैं और दूसरों से भी कहते हैं कि लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग करना न भूले। छड़ी लेकर साथ चलते हैं, लेकिन उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ती।
शरीर में पैरालिसिस लेकिन वोट देने का उत्साह दोगुन



 सागर के बंडा में वार्ड आठ निवासी उमावि मगरधा के पूर्व प्राचार्य केसी जैन यूं तो शरीर में पैरालिसिस होने से व्हीलचेयर पर चलते हैं ,लेकिन लोकतंत्र के महा पर्व पर आज वोट डालने से नहीं चूके। श्री जैन ने अपने 38 साल की सेवा काल में  शिक्षक और प्राचार्य की नौकरी करते हुए  स्वयं भी कई बार चुनाव ड्यूटी की। कुछ समय पहले उनके शरीर के  कुछ हिस्से में पैरालिसिस हो गया था, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव  सामने आता गया ,उनमें उत्साह बढ़ता गया और वह मतदाता पर्ची ,आधार कार्ड वगैरह संभालकर रखने लगे । निर्वाचन अमला दिव्यांगों के लिए जब घर पर वोट डलवाने पहुंचा तो उन्होंने मना कर दिया और यह कहा कि मैं स्वयं वोट डालने मतदान केंद्र जाऊंगा। हुआ भी यही , आज वे पुत्र अरविंद जैन, पत्नी विद्या  जैन के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 149 शासकीय  उमावि बंडा  व्हीलचेयर पर पहुंचे और मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान किया।

पहले सात फेरे लेकर शादी से बंधन अब वोट डालकर लोकतंत्र से वंदन
दुल्हन भी पहुंची मतदान करने बोली अब आपकी बारी
किसी ने विदाई के पहले और किसी ने विदाई के बाद किया मतदान


छतरपुर जिले में अभी शादियों का दौर चल रहा है। साथ ही लोकतंत्र का महापर्व भी, तो फिर मतदान से कैसे रहें पीछे। सात फेरे लेकर जीवन भर के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध जाने के साथ ही दुल्हनों ने मतदान कर लोकतंत्र का वंदन किया है। पूरे उत्साह के साथ किसी ने विदाई के बाद तो किसी ने फेरे लेकर मतदान कर जागरूकता की अनूठी मिशाल पेश की। लोकसभा आम निर्वाचन में आज छतरपुर जिले के ग्राम कैड़ी में दुल्हन मनीषा कुशवाहा एवं छतरपुर शहर के वार्ड नं 32 की रश्मि सेन ने अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग कर शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों से मतदान करने की अपील की।

नवविवाहितो ने किया मतदान



सागर के रहली, देवरी और बंडा विधानसभा क्षेत्र के कई नवविवाहितों ने मतदान जैसे महत्वपूर्ण कर्तव्य को निभाते हुए न केवल औरों को मतदान के लिए प्रेरित किया बल्कि यह सिद्ध कर दिया कि वे भी जागरूक नागरिक हैं। वे जानते है कि मजबूत लोकतंत्र में मतदान का कितना महत्वपूर्ण योगदान है। दमोह लोकसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 निवासी श्री पप्पू साहू (साइकिल वाले) के बेटे श्री सोनू साहू ने बारात रवानगी से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया। इसी प्रकार ग्राम बिजोरा के पोलिंग बूथ क्रमांक 231 पर बारात निकलने के पहले श्री नीरज पिता श्री अशोक अहिरवार ने भी मतदान कर अपना फर्ज़ निभाया। ऐसा ही एक वाक्या दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंडा विधानसभा क्षेत्र में तिन्सुया मतदान केंद्र पर हुआ। जब दूल्हा दुल्हन शादी रचाकर सबसे पहले मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र पहुंचे।



रहली विधानसभा के सागौनी बुंदेला मतदान केन्द्र क्रमांक 254 में दूल्हे ने बारात रवाना होने के पहले मतदान किया। रहली विधानसभा के ही काछी पिपरिया मतदान केन्द्र क्रमांक 251 में दूल्हे ने बारात रवाना होने के पहले मतदान किया।  इसी प्रकार खैरी कला में भी दूल्हे ने गाजे बाजे के साथ मतदान किया।




साथी पुलिस आरक्षक की सूझबूझ और सीपीआर देने की समझ से श्रीराम पांडे को मिली नई जिंदगी



लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान के दिन प्रातः ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक श्री राम पांडे को अचानक हार्ट अटैक आ गया। उनकी तबीयत बिगड़ते की जानकारी मिलते ही साथी पुलिस आरक्षक ने बिना समय गवाते हुए उन्हें सीपीआर देना शुरू किया और श्री राम की सांसें वापस आ गईं। इसके उपरांत उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तत्पश्चात हालात स्थिर होने पर उन्हें सागर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब उनकी हालत स्थिर है और आगे का उपचार जारी है।

बता दें कि, पुलिस सेक्टर मोबाइल क्रमांक 24 में तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे को काछी पिपरिया मतदान केन्द्र पर हार्ट अटैक आ गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस आरक्षक श्री सुधीर गोस्वामी की सूझबूझ काम आई और  श्रीराम को सीपीआर दिया गया जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
सीपीआर के उपरांत तुरंत सेक्टर मोबाइल 24 से थाना प्रभारी रहली को अवगत कराकर उपचार के लिए रहली स्वास्थ केन्द्र  रवाना किया गया।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य , पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने भी श्री राम के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और उनका बेहतर इलाज कराने के लिए  संबंधित डॉक्टर को निर्देश दिए।
निर्वाचन के दौरान अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिस आरक्षक श्री राम को संभाग आयुक्त श्री डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं।



संभाग कमिश्नर, आईजी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
आई ट्रिपल सी से भी की मॉनिटरिंग

संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने बंडा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार और अन्य अधिकारी मौजूद थे। संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत बंडा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमुनिया बांदा सहित अन्य मतदान केंद्रों पर पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान कर्मियों, मतदाताओं, सुरक्षा कर्मियों से चर्चा की एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील भी कि आप सभी मतदान केंद्र पर आकर मतदान करें।



संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपल सी पहुंचकर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में हो रही निर्वाचन की वेबकास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की। उन्होंने मौके पर भी मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों से चर्चा की।

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मतदान केंद्रों को किया निरीक्षण



दमोह लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन में सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें रहली , देवरी और बंडा शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने देवरी विधानसभा एवं रहली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदाताओं एवं मतदान अधिकारी, कर्मचारियों से चर्चा की एवं मतदान अधिक से अधिक कराने की अपील भी की। उन्होंने मतदान में संलग्न सुरक्षा कर्मियों से भी चर्चा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ देवरी विकासखंड के दूरस्थ ग्रामों में पहुंचे जहां लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होना पाया गया।  इसी प्रकार वे रहली के विभिन्न मतदान केंद्र पर भी पहुंचे एवं मतदान के समाप्ति के बाद  सीलिंग का कार्य भी देखा। उन्होंने मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम मशीनों की सीलिंग के पश्चात मतदान दलों को स्ट्रांग रूम सागर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए रवाना कराया।

_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए मोदी सरकार संकल्पबद्ध : डॉ लता वानखेड़े, भाजपा प्रत्याशी▪️विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर सहित अनेक नेता जुटे प्रचार अभियान में

खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए मोदी सरकार संकल्पबद्ध :  डॉ लता वानखेड़े, भाजपा प्रत्याशी
▪️विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर सहित अनेक नेता जुटे प्रचार अभियान में


Sagar Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज: 26 अप्रैल,2024
सागर : सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े ने आज़ जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह के साथ में  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरा गोपाल मन ,करैया , बिलहरा,आदि शक्ति केंद्रों पर पहुंच कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विजय श्री का आशीर्वाद लिया. 
मतदाताओं से जन संपर्क एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सहित सभी वर्ग के लोगों को सक्षम और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं  किसानों को समृद्ध एवं सक्षम बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर सिंचाई परियोजनाओं निर्माण किया जा रहा है जिससे आज किसानों की  खेती का सिंचाई रकबा बड़ा है किसान हित में मोदी सरकार द्वारा किसान सम्मन निधि के साथ ही बड़े पैमाने पर किसानों के लिए योजनाएं चलाकर किसानों को सक्षम एवं समृद्ध बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहे है. किसानों की खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए मोदी सरकार संकल्पबद्ध है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत बनाने की दिशा में हम सभी को अपने-अपने बूथ पर लक्ष्य मानकर भारतीय जनता पार्टी को 370 वोटो की वृद्धि करने का संकल्प लेकर कार्य करना है जिससे निश्चित रूप से भाजपा को प्रत्येक बूथ पर 370 वोटो की वृद्धि के साथ विजयी श्री बनाने के लिए कमर कस कर कार्य करना है।

भाजपा नेता अरुणोदय चौबे खुरई ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के प्रत्येक कार्य के पूर्ण होने की गारंटी रहती है जिससे आज जनमानस भाजपा के पक्ष में है आप सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से मतदाताओं को अवगत कराकर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े को विजयी बनाने के लिए कार्य करें । इस अवसर पर प्रमुख रूप से हम बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं आम मतदाता साथ में रहे ।

डॉ. लता वानखेड़े को वोट देकर विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करें : मेयर संगीता सुशील तिवारी



संसदीय क्षेत्र सागर से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े के साथ महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं डॉ. सुशील तिवारी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने कारसदेव मंदिर में दर्शन कर शहर के बाघराज वार्ड से राजघाट चौराहा होते हुए तिली वार्ड तथा संजय नगर में जनसंपर्क कर, चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भाजपा सांसद प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े  ने भावविभोर होकर जनता का अभिनंदन किया एवं वार्डवासियों द्वारा घर - घर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। 

प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं जो मुझे, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने आप सभी की सेवा करने का मौका दिया है, और आप सभी के प्रेम तथा आशीर्वाद को पाकर मैं अभिभूत हूं। वहीं महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में डॉ. लता वानखेड़े जी को सांसद बनाकर हम सब मोदी जी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करेंगे।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि हमारी भावी सांसद डॉ. लता वानखेड़े जी, देश में महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं। इस दौरान सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेस नेता श्री रत्नेश जाटव जी सहित सैंकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली, जिनका डॉ. लता वानखेड़े ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर, स्वागत किया।


ये रहे मोजूद
जनसंपर्क के दौरान एमआईसी सदस्य  राजकुमार पटेल, पार्षद मनोज चौरसिया  एमआईसी सदस्य  अनूप उर्मिल पार्षद  सूरज घोषी जी, पार्षद प्रतिनिधि  नरेश यादव , रिशांक तिवारी, रामू ठेकेदार  कनई पटेल, सोमेश जडिया , पार्षद श्री भरत माते , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव , श्रीमती आशा सिलाकारी, जिला महामंत्री श्री भानु राजपूत , जिला मीडिया प्रभारी शुभम नामदेव, जिला आईटी सेल प्रभारी  प्रज्ज्वल भारद्वाज,  नरेंद्र अहिरवार  टिंकू साहू  गणेश सेन रवि ठाकु अमित रावत शुभम पहलवान, स्वराज उपाध्याय  सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं एवं वार्डवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

चिंता की बात नहीं उनके यहां गुड्डू हैं, तो भाजपा में डा. लता गुड्डू  : प्रदीप लारिया




नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी डाॅ. लता वानखेड़े के पक्ष में नगर पालिका क्षेत्र के रामलला वार्ड और महावीर वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव आने वाले पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने और भारत को विकसित बनाने का चुनाव है। कांगे्रस ने गरीब की कभी चिंता नहीं की, बल्कि उन्हें वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस के लोग आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे है। लेकिन जनता अच्छे से जानती है कि विकास किसने किया है। वह इनके झांसे आने वाली नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी कहा आप बूथ स्तर पर जाकर भाजपा को मजबूत करें। चिंता करने की बात नहीं कांग्रेस में यदि गुड्डू हैं, तो भाजपा में डा. लता गुड्डू है। कोरोनाकाल में जब जनता को मदद की जरूरत थी, तब यह गुड्डू और कांगे्रस कहां थी। 
ये रहे मोजूद
जनसंपर्क के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, मण्डल अध्यक्ष कपिल कुषवाह, पूर्व एल्डरमेन श्रीमती सुधा शर्मा, जिला मंत्री श्रीमती जयंती मौर्य, नरेन्द्र तिवारी, पार्षद नरेन्द्र सिंह ठाकुर, विवेक सक्सेना, जित्तू खटीक, कमलेष पटेल, कमल राठौर, नीकेष गुप्ता, महेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि दिनेष दक्ष, भागीरथ सब्जी वाले, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती मोनिका प्रजापति, पूर्व पार्षद हरलाल साहू, पूनम बद्री प्रसाद साहू, राजकुमार बाथरे, प्रमोद पटेल, गोकल ठाकुर, मधुकर जाटव, गोस्वामी दादा, विमला बाथरे, रेखा अहिरवार, राहुल शर्मा, प्रियंका यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।   

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य केसरवानी ने किया जनसंपर्क




भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने सागर लोकसभा की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े के समर्थन में सागर जिले के तिलकगंज वार्ड,शुक्रवारी वार्ड एवं वल्लभनगर वार्ड में जनसंपर्क किया। 
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2014 से महिलाओं को सशक्त बनाने और गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। आजादी के बाद देश में कई सरकारें आईं,लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को जितना मान-सम्मान मिला उतना पहले कभी नहीं मिला। 
इस अवसर पर नरेश अहिरवार,अजय माली,गोलू पटेल,विभास केसरवानी,पवन ठाकुर,केसव लाहौरिया,रज्जन पटेल,गौरव पटेल,राजा कोरी,संजय सेन,रामसेवक,अमृत पटेल,गोलू लंबरदार सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

Share:

गणित के नवाचारी शोध कर रहे हैं दुनिया की जटिल समस्याओं का समाधान: कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️गणित और सांख्यिकी विभाग में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला

गणित के नवाचारी शोध कर रहे हैं दुनिया की जटिल समस्याओं का समाधान: कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता
 ▪️गणित और सांख्यिकी विभाग में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला 


तीनबत्ती न्यूज: 26अप्रैल,2024
सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के रामानुजन संगोष्ठी कक्ष में ‘एप्रॉक्सीमेशन टेक्निक टू सॉल्व प्रॉब्लम इन कंप्यूटेशनल फाइनेंस’ विषय पर पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ देवी सरस्वती एवं डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. डॉ. शैलेश चौबे के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी. उदघाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्टर्न केप साउथ अफ्रीका के प्रो. के. पाटीदार, विशिष्ट अतिथि आईआईटी इंदौर की डॉ. देवोप्रिया मुखर्जी, अधिष्ठाता प्रो. आर. के. गंगेले, भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष वर्मा, गणित एवं सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. दिवाकर शुक्ला मंचासीन थे. 

अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि हम सब अपनी जिन्दगी में एप्रॉक्सीमेशन पद्धति का उपयोग करते हैं. गणित एक ऐसा विषय है जिसके आधारभूत सिद्धांत से हर व्यक्ति परिचित होता है. किसी भी गणितीय सूत्र में जाने के पहले हमें सबसे पहले खुद का एप्रॉक्सीमेशन करना होता है. यह एक ऐसी पद्धति है जिसमें हम अपनी क्षमता, कार्यकुशलता, ऊर्जा का आंकलन करते हुए कार्य की सफलता के बारे में अनुमान लगाते हैं. इसी की गणितीय पद्धति एप्रॉक्सीमेशन है. यह आज के समय का ज्वलंत और उभरता हुआ विषय क्षेत्र है जिस पर दुनिया के बहुत सारे विशेषज्ञ कार्य कर रहे हैं क्योंकि यह भविष्य में क्या घटित होगा, इसका आंकलन है. इसमें गणित, भौतिक शास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, सांख्यिकी, डाटा साइंस जैसे ज्ञान-विज्ञान के कई अनुशासनों का समावेश है. इस पद्धति से कई सॉफ्टवेयर भी विकसित किये जा रहे हैं. आज गणित के नवाचारी शोध दुनिया की कई जटिल समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. इस कार्यशाला में सम्मिलित होने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे इस क्षेत्र में कार्य करते हुए अपना बेहतर योगदान दें. 


मुख्य अतिथि प्रो. पाटीदार ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान और परिणाम का आंकलन करते हुए उसकी पद्धति विकसित करना सबसे कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है. दुनिया के कई वैज्ञानिक एप्रॉक्सीमेशन के विषय पर कार्य करते हुए इस सिद्धांत को आगे बढ़ाया है. यह एक ऐसा विषय है जिसमें कई तरह के विषयों का समावेश है. इस सिद्धांत में डाटा कलेक्शन, डाटा सेट्स, सांख्यिकी जैसे चीजों का उपयोग किया जाता है तब जाकर हम इसके अनुप्रयोग पर कार्य कर सकते हैं. यह कार्यशाला एक अवसर है जिसमें विद्यार्थी अपने आइडिया को साझा करते हुए शोध की दिशा को तय कर सकते हैं.    

विशिष्ट अतिथि डॉ. देवोप्रिया मुखर्जी ने कहा कि इस विषय पर चर्चा 1950 के दशक से ही शुरू हो गई थी लेकिन कम्प्यूटर विज्ञान के आगमन के बाद 2014 और 2020 में इस विषय पर गहराई से अध्ययन किया गया. आज यह सबसे आवश्यक विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि गणित में महिलाओं की भूमिका और योगदान पर भी चर्चा आवश्यक है और उनकी सशक्त भूमिका और योगदान के लिए भी वे कार्य कर रही हैं. 



प्रो. आशीष वर्मा ने विषय के महत्त्व को रेखांकित किया और मौजूदा समय में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस सिद्धांत को आगे बधान एमें कई भौतिक शास्त्रियों का भी योगदान है. आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जमाने में इस विषय का महत्त्व और अधिक बढ़ गया है. स्वागत वक्तव्य में प्रो. दिवाकर शुक्ला ने पांच दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की और विषय को मनुष्य की दैनंदिन जरूरतों के उदाहरण के माध्यम से प्रस्तुत किया. स्टॉक एक्सचेंज, वित्त प्रबंधन, इंश्योरेंश, म्यूचुअल फंड इत्यादि ऐसे क्षेत्र हैं जहां इस पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है.   
वैदिक अध्ययन विभाग की शिवानी खरे ने कार्यक्रम का संचालन किया. प्रो. आर. के गंगेले ने आभार वक्तव्य देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में देश-विदेश के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है जिसमें मुख्य रूप से मलेशिया, स्कॉटलैंड, वेस्ट-इंडीज आईआईटी इंदौर, आईआईटी धनबाद, मुंबई यूनिवर्सिटी, मेरठ कानपुर, अमेठी, पटना, बिलासपुर, पूना, बैंगलोर, कोयंबटूर इत्यादि प्रमुख संस्थानों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. यह कार्यशाला हाइब्रिड मोड मे आयोजित की जा रही है. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों में मैथमेटिकल फाइनेंशियल मॉडलिंग की विशेष ट्रेनिंग दी जानी है जिससे उनके शोध में विशेष दिशा के नए आयाम खुलेंगे एवं उनको किसी विशिष्ट फाइनेंशियल रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे. इससे कॉरपोरेट जगत में फंड मैनेजर, इक्विटी एनालिस्ट, टेक्निकल एनालिस्ट इत्यादि जगहों में बेहतर रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.
इस अवसर पर प्रो. पी. के. कठल, प्रो. ए.पी. मिश्रा, प्रो. रणवीर कुमार, प्रो. राजेश गौतम, प्रो. अजीत जायसवाल, डॉ. अभिषेक बंसल, डॉ. आर. के. पाण्डेय सहित कई शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

मैं बुंदेला हूं, बुंदेलखंड का हूं, आपके सुख—दुख में सदा साथ रहूंगा: गुड्डू राजा▪️शमशाबाद, सिरोंज, कुरवाई ,बीना और खुरई में जनसभाएं ▪️ सागर में किया जनसंपर्क कांग्रेसजनो के साथ

मैं बुंदेला हूं, बुंदेलखंड का हूं, आपके सुख—दुख में सदा साथ रहूंगा: गुड्डू राजा
▪️शमशाबाद, सिरोंज, कुरवाई ,बीना और खुरई में जनसभाएं 
▪️ सागर में किया जनसंपर्क कांग्रेसजनो के साथ




S
agar Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल 2024
सागर/विदिशा :  मैं बुंदेला हूं, बुंदेलखंड का ही रहने वाला हूं। आपके सुख-दुख में हमेशा, हरदम साथ रहूंगा। यह बात सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, गुड्डू राजा ने कही। वे शमशाबाद विधानसभा के नटेरन ब्लॉक के महू में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गुड्डू राजा ने कहा कि जैसा कहा जाता है, जो व्यक्ति सांसद बनते हैं अपनी जेब भरने के लिए बनते हैं, गुड्डू राजा अपनी जेब से पैसा खर्च करने के लिए सांसद बनेगा। बुंदेला बुंदेलखंड के लिए मर-मिटना भी जानता है, अपने लोगों के लिए काम करना जानता है। गुड्डू राजा ने शुक्रवार को शमशाबाद के नटेरन, सिंरोंज के अलीगढ़, कुरवाई के उदयपुर, बीना के भानगढ़, खुरई के रजवांस में जनसभाओं को संबोधित किया और क्षेत्र में जनता के बीच जाकर जनसंपर्क किया और अपनी रखी। 
_____
____
कांग्रेस की सरकार बनने पर ये गारंटी रहेंगी
कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डु राजा ने लोगों को कांग्रेस की तरफ से गारंटी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वचन दिया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। बेरोजगार युवाओं को एक लाख रुपया साल का देंगे। बेरोजगार युवाओं को एक लाख रुपए दिया जाएगा। मनरेगा में काम करने वालों की मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन की जाएगी। 



भाजपा राज में आपके बैंक खातों से हर महीने थोड़े-थोड़े निकल रहे पैसे: सुरेंद्र चौधरी
मप्र कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कुरवाई के उदयपुर में कहा कि भाजपा ने कहा था कि आपके खातों में 15—15 लाख रुपए आएंगे, क्या किसी के खाते में आए? उन्होंने कहा कि खातों में पैसा तो नहीं आया, लेकिन आप यदि बैंक में पैसा रखे हैं तो खातों से हर रोज, हर महीने थोड़ा—थोड़ा पैसा कट रहा है। भाजपा के राज में आपके बैंक अकाउंट में रखा आपका पैसा भी सुरक्षित नहीं है। भाजपा ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी, लेकिन क्या यहां उदयपुर में किसी को रोजगार मिला क्या? मजदूर मजदूरी के लिए दर—दर भटकता है, व्यापारी भटकता है,  किसान भटकता है, कारोबारी भटकता है।
 हर वर्ग परेशान हैं। अब आप सब को भाजपा का हिसाब—किताब करना हूं, आगामी 7 मई को पंजे का बटन दबाकर भाजपा के झूठ और अत्याचार से मुक्ति दिलाएं और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाए। जनसभा को कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन ने भी संबोधित किया। उन्होंने उदयपुर सहित आसपास की पत्थर व्यवसाय से जुड़े लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यक्ति को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। 



*जनसभा और प्रचार में यह मौजूद रहे*
कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा के साथ जनसभा और प्रचार के दौरान विदिशा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन, ​पूर्व एसडीएम महेंद्र सिंह, इंदर ठाकुर,  इंदर यादव, इंद्रभूषण तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रानी अहिरवार, सीमा अहिरवार, पूर्व एसडीएम महेंद्र सिंह, सुनील वारसे, लक्ष्म्ण सिंह गुर्जर, शिवनारायण दुबे, आबिद, कल्लूजी, दीवान सिंह रघुवंशी, प्रकाश प्रजापति, गुलशन सोलंकी, मोहित, विजय सोनी, हरिओमपाल, ब्रिजेंद्र पाल, कुनाल राणा, रवि जैन बड्डे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण बुंदेला गुड्डू राजा ने बाघराज वार्ड में किया जनसम्पर्क




कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला (गुड्डू राजा) ने शुक्रवार को सागर के बाघराज वार्ड में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसम्पर्क किया और लोगों से जनसमर्थन माँगा।  जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में लगातार चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान में आज लोकसभा के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा शामिल हुए और जनसंपर्क किया। 



ज्ञात हो कि गुड्डू राजा बुंदेला लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जी जान से जुटे हैं। शुक्रवार को उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के शमशाबाद, कुरवाई, बीना, खुरई सहित सागर शहर में जनसभाएँ और जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्हें जनता का असीम स्नेह और आशीर्वाद मिला। शाम को वे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बाघराज वार्ड पहुंचे और यहां सोमनाथ पुरम, तिली तिराहा, छत्रसाल कॉलोनी, मुख्य मार्ग, बीड़ी कॉलोनी सहित आसपास से इलाकों में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया की मैं आपके हर दुःख सुख में साथ रहूँगा। जनता की मदद के लिए हरदम खड़ा रहूँगा।



जनसम्पर्क में यह कांग्रेस नेता शामिल रहे
पूर्व मंत्री एवं स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी,विधानसभा समन्वयक सुनील जैन,चुनाव अभिकर्ता मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र चौबे,अमितराम जी दुबे,रमाकांत यादव,राकेश राय, प्रवक्ता आशीष  ज्योतिषी,अवधेश तोमर,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,चक्रेश सिंघई,विजय साहू,शैलेन्द्र तोमर,अंकलेश्वर दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,शरद राजा सेन, प्रदीप पाण्डेय महेश जाटव,पवन पटेल , मीना पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष गण  योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान ,आशीष चौबे,ओमकार साहू, जगदीश साहू,सुरेश पंजवानी,राजाराम सरवैया,दीपू कोरी,,पार्षद  वसीम खान, भावना जितेंद्र रोहण, विनोद कोरी,ठाकुरदास कोरी,दीनदयाल तिवारी,वीरेंद्र राजे,  धनीराम पटेल,भैयन पटेल,लीलाधर सूर्यवंशी , रजिया खान,रेखा सोनी महेश अहिरवार, पवन जाटव ,ऋषब जैन,श्रीदास रैकवार,वीरेंद्र राजे,बाबू मछन्दर,राजेश कोरी , आनंद हेला, रोहित जाटव,सुनील पावा,रजिया खान,गीता कुशवाहा, जाहिद ठेकेदार,शेरू खान,रामगोपाल खटीक,निलेश अहिरवार,पप्पू सेन,बेबी भारद्वाज,गब्बर राज,धर्मेंद्र यादव अनिकेत पवार,राजा भैया यादव, हेमराज रजक,हरिओम शर्मा,वीरू चौधरी नंदकिशोर संजय अहिरवार सहित अनेक कांग्रेस जनों ने जनसंपर्क अभियान  में भागीदारी कीएवं कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की हैँ।

_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


         

Share:

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी


तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
सागर : सागर जिले के बहुचर्चित  वारदात जैसीनगर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब दो हफ्ते में पुलिस आरोपी का सुराग लगा पाई और गिरफ्तार किया। इसको लेकर क्षेत्र और समाज के लोगो ने प्रशासन को आरोपी को पकड़ने के लिया ज्ञापन आदि दिए थे।  पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट की मदद से आरोपी पकड़ा गया ।


8 अप्रैल की रात की घटना

पुलिस के मुताबिक फरियादी  निवासी ग्राम चांदौनी थाना जैसीनगर ने थाना हाजिर ने आकर रिपोर्ट लेख कराई कि  8 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि मे फरियादी की 4 साल की बच्ची का सोते समय कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है।  रिपोर्ट पर से अपराध क्र 93/24 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस और परिजनों ने तलाश किया। नाबालिग  दूसरे दिन बच्ची का शव परिचित के खेत में बनी टपरिया के पास मिला। पोस्टमार्टम में पाया गया कि मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई ।

पुलिस ने बनाई टीम 

मामले की गंभीरता  देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा मौके पर पहुंचे। अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु एसपी अभिषेक तिवारी ने टीम गठित की गई   जिसमें एएसपी लोकेश सिन्हा , एसडीओपी  देवरी  शशिकांत सरयाम ,उनि उमेश यादव, आर प्रिंस जोशी, आर. लखन यादव  सागर तथा निरी. शिवमंगल सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर प्रआर अखिलेश शुक्ला, आर काजी सईदउद्दीन, आर जितेन्द्र रजक को लगाया गया।  
निर्देशानुसार टीम द्वारा अपहर्ता  
की तलाश खेतों एवं जंगल में तथा घटनास्थल के आस पास की गई।
गठित टीम द्वारा अपहर्ता नाबालिग उम्र 4 साल की तलाश पतासाजी के दौरान दिनांक 10.04.2024 के सुबह 10.00 बजे अपहर्ता का शव घर से दूर एक खेत की मेड पर मिला जो मौके पर मर्ग सदर कायम कर मृतिका का पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें पीएम कर्ता डाक्टर द्वारा अपहर्ता के साथ बलात्कार एवं हत्या की पुष्टि हुई जिससे प्रकरण में धारा 366A,376 (A-B), 302 ताहि 5M/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई। इस मामले में डीएनए भी कराया गया 
गांव का ही निकला आरोपी
प्रकरण में गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर संदेहियों से पूछताछ कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु समस्त प्रयास किए गए साथ ही  मुखविरी लगाकर घटना घटित करने वाले आरोपी का पता लगाने हर संभव प्रयास किया गया जिसके परिणाम में एकत्र हुई जानकारी 
पर  ग्राम चांदौनी निवासी नीलेश पिता कलू उर्फ कल्याण प्रजापति से संदेह के आधार पर हिकमतअमली से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किए जाने पर  आज शुक्रवार को 10.15 बजे गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l
इनका योगदान सराहनीय, एसपी ने इनाम की घोषणा
उक्त प्रकरण का  खुलासा  एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिन्हा  एसडीओपी देवरी  शशिकांत सरयाम थाना प्रभारी जैसीनगर श्री शिवमंगल सिंह राठौर उपनिरीक्षक उमेश यादव, उपनिरीक्षक रामदीन सिंह, प्र.आर 398 सौरभ रैकवार ( साइबर सेल)आरक्षक प्रिंस जोशी आरक्षक लखन यादव, प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला आरक्षक काजी, सईदउदीन, आरक्षक  जितेंद्र रजक आर अजय मालवीय, आर गोपाल सिंह तोमर का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का खुलासा कर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा।
Share:

Archive