बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रामसरोज समूह द्वारा कराई जा रही निःशुल्क तीर्थ दर्शन यात्रा : गणतंत्र दिवस पर सम्मानित

रामसरोज समूह द्वारा कराई जा रही निःशुल्क तीर्थ दर्शन यात्रा :  गणतंत्र दिवस पर सम्मानित


सागर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर राम सरोज समूह द्वारा किए जा रहे धर्मार्थ प्रकल्प तीर्थ दर्शन योजना जो राम सरोज समूह द्वारा अपने पिता श्री स्वर्गीय रामशंकर केसरवानी जी की स्मृति में क्रियान्वित कर रहे हैं को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव और जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य  पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा समूह के प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी को सम्मानित किया गया।  राम सरोज समूह की मातृशक्ति श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी, संजीव, शैलेश, अखिलेश  मोनी केसरवानी एवं समूह के सभी सदस्य और परिवार जन इस जनहित के कार्य में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
अखिलेश केशरवानी ने बताया कि सागर जिले के वासियों के लिए एक अनोखी पहल राम सरोज समूह द्वारा तीर्थ दर्शन योजना क्रियान्वयन में है। पिछले वर्ष सागर जिले के नागरिकों को जत्थे के रूप में श्री राम लला की जन्मस्थली अयोध्या भेजा गया था। 16 जनवरी को  नगर की जनता को जगन्नाथ पुरी यात्रा पर भेजा गया।  और आगामी समय में नगर की जनता को बहुत शीघ्र मथुरा वृंदावन भेजा जाएगा।  संकल्प और जनसेवा को बताना अपने स्वयं के ऊपर होता है शास्त्रों में धर्म को और सहयोग को गुप्त करने का वर्णन है लेकिन परिवार में चर्चा उपरांत बात सामने आई की किसी की प्रेरणा और अच्छे कार्यों से कोई दूसरा व्यक्ति इस तरह कार्यों  को करेगा तो आम नागरिक और जनता का ही भला होगा
राम सरोज समूह के प्रमुख सदस्य और नगर निगम सागर के सभापति शैलेश केशरवानी ने बताया की रामसरोज समूह द्वारा नागरिकों को तीर्थ दर्शन योजना में आने जाने की व्यवस्था के साथ-साथ रहने रुकने और तीर्थ यात्रियों को जरूरत में आने वाली उपयोगी अन्य सामग्री की व्यवस्था भी समूह द्वारा कर  यात्रा में भेजा जाता है। ताकि नागरिकों और श्रद्धालुओं को दर्शन कर धर्म लाभ अर्जित करने में कोई परेशानी ना हो सके।
समूह के मुखिया संजीव केशरवानी ने बताया की उक्त नेक कार्य करने के बाद प्रचार प्रसार करने का जनमानस और मीडिया के समक्ष रखने का मन में भाव नहीं था। लेकिन खयाल आया की प्रेरणा और कर्तव्य लोगों को इस तरह के कार्य करने में आगे का रास्ता दिखाते हैं इसलिए अपने समूह के साथियों सहित मैंने इस प्रकल्प के प्रचार प्रसार को उचित माना इस प्रकल्प में किसी भी अन्य व्यक्ति समूह शासन या प्रशासन से आर्थिक सहयोग नहीं लिया जाता। लेकिन सभी प्रबुद्ध जनों से प्रकल्प को सुचारू और व्यवस्थित करने के लिए उनके अनुभव और सुझाव जरूर संकलित किए जाते हैं प्रकल्प और संकल्प को निरंतर चलाया जा कर लोगों की सेवा जारी रहेगी।





Share:

मंदिर में चोरियों करने वाले चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

मंदिर में चोरियों  करने वाले चोर गिरफ्तार, सामान बरामद


सागर। सागर जिले में मंदिरों में चोरी करने वालो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक
दिनांक 21.01.23 की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार जरूवाखेडा हनुमान मंदिर में घुसकर चांदी का मुकुट एवं दो नेत्र कीमती करीब 3000 रुपये, नरयावली तलाब किनारे धर्मशाला के मंदिर से दो नेत्र एवं चांदी का मुकुट, एम्पलीफायर कीमती करीब 15000 रुपये, नरयावली नाके वाले मंदिर से चांदी के लाकेट, चांदी के नेत्र दान पेटी की नगदी कुल कीमती 15000 रुपये एवं नरयावली शनि मंदिर से एम्पलीफायर कीमती 5000 रुपये का अज्ञात चोर चोरी कर ले गये, क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लिया जा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीना) श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ को मार्गदर्शन देते हुए आदेशित किया गया था कि उक्त मामलों का निकाल तत्काल टीम बनाकर एवं सभी संभावित योजनायें बनाकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं मशरूका जप्त किया जावे ।

थाना प्रभारी नरयावली द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम रवाना की गई। दिनांक 26.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर सागर शहर में अलग अलग स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें आरोपी सत्यम पिता उमेश सोनी उम्र 23 साल निवासी दुबे तलाब के पीछे सूबेदार वार्ड मोतीनगर सागर, राहुल उर्फ अमन पिता मदनगोपाल सोनी उम्र 25 साल लक्ष्मीपुरा वार्ड मोतीनगर सागर (चोरी का सामान खरीदने वाला ) संतोष पिता हरिनारायण लडिया उम्र 22 सल निवासी गुलाब बाबा मंदिर के सामने मोतीनगर सागर से पूछताछ की गई जिन्होने जुर्म स्वीकार किया उक्त 03 आरोपीगणों के कब्जे से चोरी किये माल -मशरूका में से राहुल उर्फ अमन सोनी के पास लगभग 310 ग्राम चांदी (गली हुई अवस्था में), सत्यम सोनी के पास एक एम्पलीफायर 800 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर साईकिल, मंदिर के ताला तोड़ने में प्रयुक्त एक लोहे की राड, एवं आरोपी संतोष लडिया से 700 रुपये बरामद किये गये आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर चोरी गये माल को खरीदने एवं साक्ष्य छुपाने पर प्रकरण में धारा 411, 201 ताहि० का इजाफा किया गया है चौथा आरोपी चंदन आठया निवासी गोला कुंआ के पास सागर (एम्पिलीफायर खरीदने वाला) की गिरफतारी होना शेष है उक्त अरोपियों में से सत्यम सोनी पहले भी थाना मोतीनगर क्षेत्र में चोरी के कई अपराधों में जेल जा चुका है। थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा उक्त आरोपी एवं माल मशरूका रिपोर्ट सूचना के महज 04 दिन के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे आज ही माननीय न्यायालय पेश किया जाकर माननीय न्यायालय से पीआर लेने की अपील की जायेगी जिससे अन्य अपराधों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा सके ।

इनका रहा योगदान सराहनीय

इस कार्य में थाना नरयावली से कार्या० निरीक्षक कपिल कुमार लाक्षाकार, उनि० विद्यानंद यादव, उनि० जे०जे० चौधरी, प्रआर, 412 बी.डी. नामदेव, प्रआर 949 जितेन्द्र दुबे, आर. 991 दिलीप गुर्जर, आर. 1452 रविशंकर सुमेरिया, एवं सायबर सेल सागर से प्रआर 398 सौरभ का विशेष योगदान रहा हैं ।
Share:

ग्रामों में खोले जाएंगे स्वास्थ्य केंद्रजिला चिकित्सालयो में डॉक्टरों की पूर्ति होगी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

ग्रामों में खोले जाएंगे स्वास्थ्य केंद्र
जिला चिकित्सालयो में डॉक्टरों की पूर्ति होगी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

सागर 27 जनवरी 2023 ।मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सुविधा विहीन ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, साथ ही जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी की पूर्ति की जाएगी एवं सेवानिवृत्त डाक्टरों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से प्रारंभ की गई है। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने सागर जिला चिकित्सालय परिसर में  7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 100 बिस्तर की अतिरिक्त भवन के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर.एस. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए मध्यप्रदेश लगातार कार्य कर रहा है, और इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के स्वास्थ सुविधा विहीन ग्रामों में शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी, साथ में भवन भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भवन बनाए जाएंगे उनमें डॉक्टरों को रहने के लिए निवास भी तैयार होंगे।


डॉ. चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की जो कमी है उसको शीघ्र ही पूरा किया जा रहा है। जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से कार्य प्रारंभ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त डाक्टरों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रत्येक बुधवार को आवेदन किए जाते हैं जिससे कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी पूर्ति हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की रफ्तार पकड़ चुका है। उन्होंने कहा कि सागर में तीन वरिष्ठ मंत्री हैं जो लगातार सागर में अन्य विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि तीनों वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ सागर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि लगातार संपर्क में रहकर स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 85 स्नातकोत्तर की सीटों को बढ़ाया गया और 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं ।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सागर से हमारा पारिवारिक संबंध है, और सागर की स्वास्थ सुविधाएं बढ़ाना हमारा नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे कार्य कर कोरोना से जंग जीती है। उन्होंने कहा कि आज हम वैक्सीनेशन में पूरे देश में अव्वल हैं उसी प्रकार ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गए हैं।


  मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित समस्त ग्राम स्तर के अस्पतालों में जाचां की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों 226 नवीन स्वास्थ्य केंद्रो में से 12 स्वास्थ्य केंद्र सागर में स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री डॉ चौधरी ने कहा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाने में मध्यप्रदेश भारत में सबसे आगे है ।
उन्होंने कहा कि दस हजार से ज्यादा और स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया जा रहा है जिनमें 96 प्रकार की दवाएं 12 प्रकार की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 184 ग्रामों में और उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे ।
मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय को सुंदर बनाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जिनसे कि शीघ्र ही समस्त जिला चिकित्सालय अत्याधुनिक होंगे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय को अत्याधिक अच्छा बनाने के लिए कायाकल्प योजना के माध्यम से कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत भारत में प्रथम नंबर पर है।
 इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर में स्वास्थ सुविधा विस्तार की यह प्रथम कड़ी है आने वाले समय में और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर में महिला सशक्तिकरण का जीता जागता प्रमाण है जहां स्वास्थ्य विभाग की 4 जिला महिला अधिकारी अपने कर्तव्यों पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार जिला चिकित्सालय के साथ-साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही केथ लेब एवं ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी। इसके लिए शासन ने 100 करोड़ रुपए स्वीकृत भी कर दिए हैं।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अब स्वावलंबी बनने की ओर है। जहां समस्त प्रकारों का इलाज प्रारंभ किया जा रहा है। विधायक श्री जैन ने मंत्री डॉ. चौधरी से मांग की, कि सेवानिवृत्त डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति खाली पदों पर की जाए जिसपर उन्होंने सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति व्यक्त की।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरी प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की दूर दृष्टि से ही सागर स्वास्थ्य की दृष्टि में विकास कर रहा है, और आने वाले समय में और स्वास्थ्य विधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं मंत्री श्री सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 8 मुख्यमंत्री संजीवनी अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जिला चिकित्सालय, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स भर्ती में जिले की बेरोजगार युवक-युवतियों को प्राथमिकता मिले, ऐसे हमें प्रयास करना चाहिए। जिससे कि जिले की बेरोजगारी युवक-युवती  रोजगार प्राप्त कर सकें। श्री राजपूत ने कहा कि सागर में मध्यप्रदेश शासन की द्वारा लगातार स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा।
 कार्यक्रम के पूर्व में सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री विक्रम सोनी, श्रीमती लवप्रीत गुरोंन, श्री जगन्नाथ गुरैया, श्री पप्पू फुसकेले, जे.डी. श्रीमती नीना गीड़ियन, डॉ. बीके खरे, डॉ. सुनील पिप्पल, डॉ राजुल सिघई, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. जितेंद्र सराफ, डॉ. आदित्य दुबे, श्री के.एस. परस्ते, श्री ईशान श्रीवास्तव, डॉ. श्याम मनोहर, डॉ. ललिता पाटील सहित डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
 कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद्र जैन द्वारा किया गया, जबकि आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने माना।
Share:

गणतंत्र की शान में कांग्रेस ने जगह-जगह फहराए तिरंगे▪️नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने पहली बार फहराया तिरंगा

गणतंत्र की शान में कांग्रेस ने जगह-जगह  फहराए तिरंगे
▪️नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने पहली बार फहराया  तिरंगा

सागर । 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर - शहर ने गणतंत्र की शान में जगह-जगह तिरंगे फहराए। मुख्य कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान शहीदों की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों व वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री  श्री कमलनाथ  के संदेश का वाचन कर गणतंत्र की रक्षा का आह्वान किया।


              74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनबत्ती स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के समीप पारंपरिक ध्वजस्थल पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के रूप में  राजकुमार पचौरी ने गणतंत्र की शान में पहली बार तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि देश के महान नेताओं ने संविधान बनाकर आज ही के दिन भारत को पूरी दुनिया के सामने शक्ति संपन्न गणतंत्र के रूप में स्थापित किया था। लेकिन सत्ता में बैठी विचारधारा देश की जनता को संविधान के लाभ से वंचित कर गणतंत्र की ताकत को ही कमज़ोर कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के संदेश का वाचन जिला ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने किया। ध्वज परेड का संचालन सेवादल के द्वारका चौधरी ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों व वरिष्ठ कांग्रेसजनों का फूलमाला, श्रीफल व रोरी तिलक से सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक,  प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, देवेंद्र तोमर, वरिष्ठ गांधीवादी पं. शुकदेव प्रसाद तिवारी,  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित, ओंकार साहू, देवेंद्र कुर्मी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली, नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, ऋचा सिंह गौर, सुरेखा राय, माधवी चौधरी, शारदा खटीक, पप्पू गुप्ता, दीनदयाल तिवारी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, महिला ब्रिगेड रजिया खान, यंग ब्रिगेड सागर साहू, जितेंद्र रोहण, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, पंकज सिंघई, राजा सेन, डॉ सीबी तिवारी, प्रभात जैन, गोपाल तिवारी, रमाकांत यादव, किरण सोनी, जमना प्रसाद सोनी, शाहरुख खान, कमलेश तिवारी, धर्मेंद्र चौधरी, आदित्य चौधरी, भूरे खटीक, जय रैकवार, चंचल तिवारी, आयुष खटीक, शिवा राजपूत, आयुष जैन, मानसींग चौधरी, विद्याभूषण तिवारी, विनीत तालेवाले, फिरदोष कुरेशी, जाहिद ठेकेदार, कल्लू पटेल, भूरे खटीक, आदिल राईन, योगराज कोरी, भैयन पटेल, साजिद राईन, वीरेंद्र राजे, गब्बर पठान, अलीम खान तज्जू, लीलाधर सूर्यवंशी, नीलू दीवान, राशिद खान, मदन सोनी, इम्तियाज अली, अनिल सोनी,  वीरू चौधरी, रूपेश जडिया, संजय सहारा, आदि वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों, ब्लॉक, मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी विभाग, प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों समेत  कांग्रेसजनों व आम जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। संचालन आशीष ज्योतिषी ने किया।

                  शहर - जिला कांग्रेस द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों के अंतर्गत कटरा जयस्तंभ पर जिला ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने ध्वज फहराया तथा उपस्थित समूह ने पैदल प्रभातफेरी के रूप में तीनबती पहुचकर मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अन्य कार्यक्रमों में बीएस जैन धर्मशाला के पास गांधी चौक पर बड़ा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष ओमकार साहू, काकागंज स्थित झंडा चौक पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली, गांधी मंदिर मछरयाई में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने ध्वजारोहण किया। बाद में सभी कांग्रेसजनों ने सामूहिक रूप से मोतीनगर चौराहा स्थित अमर शहीद महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा, भोपाल रोड स्थित शहीद साबूलाल जैन व सेंट्रल जेल परिसर गोपालगंज स्थित शहीद मधुकर शाह बुंदेला की समाधि के समक्ष पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तथा सामूहिक सलामी देकर राष्ट्र के प्रति उनकी कुरबानी को याद किया।     
                                
Share:

संजीवनी क्लीनिक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया महापौर ने

संजीवनी क्लीनिक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया महापौर ने 

सागर।  वृंदावन वार्ड स्थित एकता कॉलोनी में लगभग 22 लाख की लागत से बनाई जा रही मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता शैलेश जैन ,पार्षदों , सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीमती ज्योति चैहान, सीएमएचओ डॉक्टर श्रीमती ममता तिमोरे, डाॅ.अषीश जैन एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान की सोच का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से सागर नगर निगम क्षेत्र में 6 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक  का निर्माण किया जा रहा है।
  मैं माननीय मुख्यमंत्री जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने सागर के नागरिकों को मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के माध्यम से निशुल्क डॉक्टर दवाइयां तथा क्लीनिक में ही 72 प्रकार की जांचें निशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है ,इससे सागर नगर के गरीब लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों का निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त होगा।

महापौर ने कहा कि नागरिकों को सड़क, बिजली, मकान ,पानी एवं सफाई के साथ-साथ अगर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएं तो यह संपूर्ण विकास कहलाता है इसी विकास की सोच के कारण मुख्यमंत्री द्वारा संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया जा रहा है । वृंदावन वार्ड में लगभग  22 लाख रुपए की लागत से  मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया जा रहा है इसके निर्माण से आसपास के लगभग 6 से 8 वार्ड केनागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी , इसी तरह अन्य वार्ड में स्वीकृत संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संजीवनी क्लीनिक उसी तरह साबित होगी जिस प्रकार लक्ष्मण जी के उपचार हेतु  हनुमान जी द्वारा लाई गई संजीवनी बूटी थी।

महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि सागर नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए सागर नगर निगम क्षेत्र में 6 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि इन संजीवनी क्लीनिक में छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज हो सकेगा जिससे कोई भी बीमारी बड़ा रूप नहीं ले पाएगी। इस संजीवनी क्लीनिक के निर्माण से 6 से 8 वार्ड के नागरिकों को लाभ मिलेगा ,संजीवनी क्लीनिक में डॉक्टर निशुल्क इलाज करेंगे ,दवाइयां एवं जांचें भी निशुल्क होगी। सागर नगर के लिए संजीवनी क्लीनिक मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से नगर विकास में सागर भी आने वाले दिनों में महासागर का रूप ले लेगा। पहले लोग सागर को बड़ागांव व कस्बा कहते थे उस कलंक से भी अब मुक्ति मिलेगी।  महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने एकता कॉलोनी निवासियों की मांग पर एमएलबी स्कूल से जीवन बीमा निगम  के बाजू वाली सड़क के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि सागर के विकास के लिए हम कार्य कर रहे हैं जहां  जो भी आवश्यकता होगी उसको पूर्ण कराने का हम प्रयास करेंगे। वृंदावन वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता शैलेश जैन ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण के लिए मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह एवं महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 22 लाख रुपए की लागत से संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है इसके निर्माण से आसपास के 6 से 8 वार्ड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।
सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीमती ज्योति चैहान ने संजीवनी क्लीनिक की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है संजीवनी क्लीनिक के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा क्लीनिक में डॉक्टर नर्स दवाइयां ब जांच निशुल्क की जाएगी उन्होंने संजीवनी क्लीनिक निर्माण स्थल के चयन की सराहना की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे ने भी संजीवनी क्लीनिक के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों का दायित्व है कि वे हमेशा संजीवनी क्लीनिक की मॉनिटरिंग करें जिससे क्लीनिक में उपलब्ध नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सके। कार्यक्रम का संचालन पंडित दीपक दुबे ने किया एवं आभार कृपाल सिंह ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्रीमती कंचन सोमेश जडिया .श्री दिनेंद्र पांडे, उमेश मौर्य, राजेंद्र पांडे सहायक यंत्री संजय तिवारी संयम चतुर्वेदी अनुराग पटेरिया अक्षय बिलथरे,अश्विनी चैबे, श्रीमति षषि तिवारी, रिषांक तिवारी, नितिन केषरवानी, पूनम यादव धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, सानू चैबे, उदित मौर्य सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Share:

SAGAR: विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का भव्य शुभारंभ

SAGAR:   विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का भव्य शुभारंभ



सागर।सागर विधान सभा क्षेत्र में 27 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक चलने वाले विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का विधिवत भव्य रंगारंग शुभारंभ पी.टी.सी. मैदान से किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप से सांसद राजबहादुर सिंह जी, कार्यक्रम अध्यक्ष सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला एवं विशेष अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं जिला कलेक्टर दीपक आर्य उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् दीपक मेमोरियल के बैंड पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। एक अत्यंत सुंदर मनोरम दृश्य मैदान में दिखाई दे रहा था, इस दौरान मैदान में लगभग 2000 विद्यार्थी उपस्थित थे। अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सभी खेलों की औपचारिक शुरूआत हुई। विधायक शैलेन्द्र जैन एवं अतिथियों ने प्रत्येक खेल के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे परिचय कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। मुख्यातिथि राजबहादुर सिंह जी ने खिलाड़ियों खेल प्रतियोगिता अनुशासन की शपथ दिलाई एवं बहुत ही गरिमामय एवं भव्यता पूर्ण इस विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया गया। इस खेल महोत्सव में कबड्डी, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, हॉकी, एथलेटिक्स, राईफल शुटिंग, मलखम, रस्सा कसी, बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताईक्वांडो, टेबिल टेनिस आदि खेलों को शामिल किया गया है।  
  कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का विधिवत भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में हमारे विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता को प्रतिवर्ष आयोजित करने का उद्देश्य हमारे सागर नगर की वे खेल प्रतिभाएं जो मंच के अभाव में अपनी प्रतिभा को नहीं निखार पाती हैं, उनकी प्रतिभा समाज के सामने नहीं आ पाती है, उन्हें एक मंच उपलब्ध कराना है। विभिन्न विधाओं में पारंगत ऐसे विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त करते हैं। खेल आज के समय की मांग है। इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे प्रदेश एवं देश स्तर पर अपना हुनर दिखाते हुये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करते है। जितने भी खिलाड़ियों ने इस खेल महोत्सव में भाग लिया है, उनके लिये बहुत ही सुनहरा अवसर है अपने आप को खेल के प्रति साबित करने का, अपनी प्रतिभा को दिखाने का। सभी खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएँ हैं कि, वे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर सके। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राज बहादुर सिंह जी ने कहा कि, विधायक शैलेन्द्र जैन जी द्वारा प्रति वर्ष इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसका लाभ हमारे खिलाड़ियों को प्राप्त होता है। सागर के अनेकों खिलाड़ी जो विधायक कप खेल महोत्सव से निकलते वे देश प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। 
कार्यक्रम अध्यक्ष संभागीय आयुक्त मुकेश शुक्ला जी ने करते हुए अनेकों राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं परंतु खेल महोत्सव अलग ही आयोजन है, जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। मैं विधायक जी को एक अच्छे आयोजन के लिए बधाई देता हूं। ऐसे कोहरे में लिपटा हुआ मौसम है, बहुत सुंदर ग्राउंड है और जोश उर्जा से भरे हुए बच्चे सामने है। ऐसा अदभुत सुंदर दृश्य है और मौसम के प्रतिकूल है एवं युवाओं के लिए आनंदायी है। 
       इस अवसर पर खेल महोत्सव आयोजन समिती के अध्यक्ष एवं आर्ट कामर्स कॉलेज के जनभागीदारी समिती के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, मंगल सर, संजय दादर जी, महेन्द्र प्रताप तिवारी, प्रकाश चौबे, गोलू रिछारिया, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, यश अग्रवाल, प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, प्रासुक जैन, श्रीकांत जैन, पराग बजाज, नीलेश जैन, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, रामेश्वर नेमा, गोपी पंथी, कपिल नाहर, राकेश लारिया, शरद मोहन दुबे, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार नामदेव, अंशुल हर्षे, राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, विकास केशरवानी, शुभम गोस्वामी, विजय पांडे, पहलाद पटेल, राहुल नामदेव, गुड्डू यादव, अमित तिवारी, जावेद खान, राहुल राजा पवार, यशवंत अहिरवार, नरेंद्र पवार, जयराज जाटव, देवेंद्र अहिरवार, सूरज घोषी, चक्रेश अहिरवार, मोनू जैन, विशाल खटीक, प्रीतम पटेल, नीरज करोसिया, सोमेश जड़िया, नरेश धानक, जुगल प्रजापति, रूबी कृष्ण कुमार पटेल, निर्भय घोषी, राम सिंह अहिरवार, भरत अहिरवार, गोलू कोरी, मुकेश जैन, पराग जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं शालाओ के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Share:

टेक्नोलॉजी को सहयोगी बनाएं,उस पर निर्भर न रहें : मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️’परीक्षा पे चर्चा’ पर आधारित प्रतियोगिता के 61 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए

टेक्नोलॉजी को सहयोगी बनाएं,उस पर निर्भर न रहें : मंत्री  भूपेंद्र सिंह 

▪️’परीक्षा पे चर्चा’ पर आधारित प्रतियोगिता के 61 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए


खुरई। टेक्नोलॉजी को सहयोगी बनाओ लेकिन उस पर निर्भर होकर मत रह जाओ। बड़े लक्ष्य सोचो, उन्हें प्राप्त करने का संकल्प करो और संकल्प पूरा करने के लिए सदैव पवित्र मार्ग चुनो। सफलता और धन आपके पीछे भागेगा। यह प्रेरक संदेश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ’आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता’ में चयनित विद्यार्थियों से  “परीक्षा पे चर्चा“ कार्यक्रम के पश्चात संवाद करते हुए व्यक्त किए। इस समारोह में आठ संकुल केंद्रों के 61 विद्यार्थियों को नगद राशि, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। मंत्री व सागर कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का “ परीक्षा पे चर्चा “ विषय पर सीधा संवाद बड़ी स्क्रीन पर देखा।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सपने होते हैं, तभी पूरे होते हैं। जो सपने नहीं देखते वे वहीं खड़े रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी परीक्षा पे चर्चा का आयोजन करते हैं। इस प्रतियोगिता में खुरई विधानसभा क्षेत्र के 9 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आठों संकुल से विजेता छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। यह महज एक प्रोत्साहन था, मगर इसमें शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला रहा है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज क्षेत्र की सभी शालाओं में विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन सुना है। उन्होंने कहा कि बीते सात वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रयास किए हैं। मालथौन, बांदरी में महाविद्यालय और खुरई में कृषि महाविद्यालय खुलवाया। पॉलिटेक्निक में नये विषय खुलवायें। स्कूल भवन और शिक्षा के आधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की। प्रदेश सरकार ने बांदरी और गढौला जागीर में सीएम राइज स्कूल खोले हैं। सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्राइवेट स्कूलों से बेहतर व्यवस्था शासकीय स्कूलों में हों। खेल की आधुनिक सुविधाएं क्षेत्र के युवक-युवतियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई है। आगे चलकर खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी खेल शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को मनोरंजन के साथ ही रचनात्मक माहौल देने के लिए डोहेला महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजन किए जाते रहे हैं। 

     क्षेत्र के गरीब बच्चों को रोजगार दिलाने नये-नये ट्रेड में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों मेडीकल की पढ़ाई हिन्दी में किये जाने की शुरूआत की है। इंजीनियरिंग की पुस्तकें भी हिन्दी में आ गई है। सरकार बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्चा उठा रही है। आपको तो सिर्फ पढ़ने की आवश्यकता है। अतः यही आग्रह है कि आप सिर्फ पढ़ाई पर ही अपना फोकस करें। यह समझ लें कि शिक्षा पैसो से नहीं बल्कि परिश्रम से प्राप्त की जाती है। समय की अपनी गति होती है और शिक्षित व्यक्ति की मुट्ठी में ही समय रहता है। शिक्षा ही सबसे अमूल्य धन है। अतः पढ़ाई के लिए अधिकतम समय दें। 
     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा का अमीरी-गरीबी से कोई संबंध नहीं है। संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर और विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. सर हरीसिंह गौर की विद्वता का लोहा दुनिया मानती है और यह दोनों महानपुरूष गरीबी में पले-बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आपको कुछ बनना है तो संकल्प लेना होगा और संकल्प में पवित्रता होना चाहिए। 

     कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन जनों और छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुना। तदोपरांत मंत्री सिंह, कलेक्टर श्री आर्य और अभिराज सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के उद्बोधन से उत्प्रेरक अंशों का विशेष रूप से जिक्र किया। 

     कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी का युवाओं से ऐसा संवाद एक अभिनव प्रयोग है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी मेमोरी का अधिक उपयोग करें। आधुनिक तकनीक का अधिक प्रयोग करने से हमारी मेमोरी प्रभावित होती है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के अनेक टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि कुंजी से पढ़ाई करने की अपेक्षा टेक्स्ट बुक से पढ़ाई करने पर जो दें। इससे आपका आत्मविश्वास और ज्ञान मजबूत होगा। छात्र जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत और ईमानदारी बहुत जरूरी है। इससे आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी। 


     मंत्री श्री सिंह ने सुपुत्र अभिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी विश्व के इकलौते ऐसे नेता हैं जो जनता से सीधा संवाद करते हैं। वे युवाओं को कान्फीडेंस बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आत्म विश्वास सिर्फ परीक्षा ही नहीं, जीवन के हर पड़ाव पर जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा अपने देश के महापुरूषों की जीवन यात्रा को जरूर पढ़ें। इससे आपको सिर्फ प्रेरणा ही नहीं बल्कि जीवन की राह भी मिलेगी। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को उन्होंने बधाई दी। 
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनिवास माहेश्वरी, हेमचंद बजाज, विजय जैन बट्टी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, एसडीएम मनोज चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक सहित नगर पालिका पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्र के विद्यालयों से आये प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे। 

*परीक्षा पे चर्चा आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में ये हुए पुरस्कृत*

     परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में खुरई की पारखी समैया एवं महक कुर्मी, गढ़ौलाजागीर की रितिका, बरोदिया नौनागिर की सोनम अहिरवार, मालथौन से हर्षिता सोनी, रजवांस से संगीता चढ़ार, बरोदियाकलां से आयुष लोधी, सेवन से रामप्रकाश यादव को प्रथम स्थान। खुरई की निकिता राय एवं रिंकी अहिरवार, धनोरा से मोहिता राजपूत, बरोदिया नौनागिर से नेहा विश्वकर्मा, मालथौन से रूपल विश्वकर्मा, रजवांस से अंजली दांगी, बरोदियाकलां से कृष्णा साहू, बांदरी से सृष्टि साहू द्वितीय स्थान।

     खुरई से सिमरन इक्का एवं रूचि अहिरवार, गढ़ौला जागीर से तनुजा दांगी, बरोदिया नौनगिर से शिवानी प्रजापति, मालथौन से सेजल राय, ललोई से अंबिका दांगी, बरोदियाकलां से नीलम अहिरवार, इमलिया से उमा पटैल को तृतीय स्थान। खुरई से कशिश दांगी एवं वैष्णवी नेमा, गढ़ौला जागीर से शुभम प्रजापति, बरोदिया से गायत्री अहिरवार, मालथौन से पूर्वी तिवारी, रोड़ा से वैशाली दांगी, बरोदियाकलां से खुशी देवलिया, बांदरी से वैभव राजा राजपूत को चतुर्थ स्थान।


     खुरई से सुधांशु त्रिपाठी एवं राखी रैकवार, धनौरा से मोहिनी यादव, बरोदिया नौनागिर से सुदेशना विश्वास, मालथौन से निशी राय, रजवांस से दीपा यादव, बरोदियाकलां से अंजना कुशवाहा, सेवन से सीमा चढ़ार को पंचम स्थान। खुरई से सिद्धी रिछारिया एवं नदिनी अहिरवार, कुमरोल से सुजान काछी, मालथौन से आस्का उपाध्याय, रजवांस से मुस्कान चौरसिया, बांदरी से रानू सिंह गौंड़ को छटवां स्थान।

     खुरई से उदित नारायण राजपूत एवं श्रद्धा चक्रवर्ती, बाहरपुर से विनिता अहिरवार, मालथौन से श्रेयशी जैन, रोड़ा से आस्था मिश्रा, पिठोरिया से स्वाती रैकवार को सातवां स्थान। खुरई से आयुषी जैन एवं मनीषा प्रजापति, मालथौन से झलक नामदेव को आठवां स्थान। खुरई से स्मृति ठाकुर एवं मालती कुशवाहा, मालथौन से आर्यन साहू को नौवां स्थान। खुरई से गरिमा अहिरवार एवं मोनिका अहिरवार, मालथौन से सुरभि अहिरवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। 

Share:

Sagar: शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी का पुतला जलाने वाले चार कांग्रेसियो को अनुशासनहीनता संबंधी नोटिस

Sagar: शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी का पुतला जलाने वाले चार कांग्रेसियो को अनुशासनहीनता संबंधी नोटिस 

           ▪️राजकुमार पचोरी


सागर। सागर में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचोरी की नियुक्ति के विरोध में पुतला जलाने और पूर्व मंत्री प्रकाश जैन के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस हाई कमान  ने सख्त रवैया अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस ने चार नेताओं जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, श्री दास रैकवार और गोवर्धन रैकवार को अनुशासन हीनता संबंधी नोटिस जारी किया है। सात दिन के भीतर  जवाब मांगा है। 






प्रदेश उपाध्यक्ष अनुशासन समिति चंद्र प्रभाष शेखर के जारी पत्र के अनुसार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया था, नव मनोनीत अध्यक्ष के खिलाफ आपने शहर कांग्रेस कार्यालय सागर के सामने अनुचित नारे लगाए, कांग्रेस की रीति-नीति के खिलाफ आचरण किया और पुतला जलाया । आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है आप 7 दिवस में जवाब दें कि आपके इस अनुशासनहीन आचरण के कारण क्यों ना आपको पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाए ।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive