बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आकर्षक झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा▪️चल समारोह का कई जगह स्वागत :नगर निगम ने की साफ सफाई

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आकर्षक झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा
▪️चल समारोह का कई जगह स्वागत :नगर निगम ने की साफ सफाई


ती
नबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल,2023
सागर : जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2623 वे जन्म कल्याणक पर आज आकर्षक झांकियों के साथ श्रीजी की विमान शोभायात्रा चल समारोह के रुप में निकाली गई. शोभायात्रा मार्ग पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा अपने-अपने घरों के सामने रंगोली सजाई गई और श्रीजी की आरती उतारी गई. चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया.
 कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन प्रागंण में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज रविवार की सुबह जन्मकल्याणक की क्रियाएं संपन्न हुईं. आचार्य श्री विनम्र सागर महाराज के मंगल प्रवचनों के बाद आचार्य संघ के सानिध्य में श्रीजी की विमान शोभायात्रा शुरु हुई जो कीर्ति स्तंभ, पुरानी गल्ला मंडी रोड, लच्छू चौराहा से वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड, विजय टॉकीज, साबूलाल मार्केट से तीन बत्ती गौर मूर्ति होकर कोतवाली, सराफा बाजार, इतवारा बाजार, लक्ष्मीपुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंची. जहां पर मान स्तंभ में विराजमान भगवान महावीर स्वामी और विमान जी में विराजमान श्रीजी का अभिषेक संपन्न हुआ. जिसके पश्चात शोभायात्रा चकराघाट से तीन बत्ती, गौर टॉवर से वापिस कटरा पहुंची. जहां पर दोपहर में आचार्य श्री के सानिध्य में अभिषेक संपन्न हुआ. 

       विधायक शैलेंद्र जैन ने खींचा रथ,

____
ये हुए शामिल
 शोभायात्रा में विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुधा जैन, सुनील जैन, सुरेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद चके्रश सिंघई, राकेश राय, प्रभात जैन, संतोष घड़ी, पदमचंद जैन, मुकेश जैन ढाना, प्रमोद वारदाना, राजकुमार पड़ेले, संजय शास्त्री, अभिनय जैन, मनोज लालो, डॉ अरुण सराफ, राकेश जैन चच्चा जी, अशोक पिड़रुआ, अशोक शाह, महेंद्र जैन, सुनील पड़वार, कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा, स्वदेश जैन, देवेंद्र जैना, तरुण कोयला, प्रकाश जैन, जयकुमार जैन, राजकुमार मिनी आदि शामिल हुए.  

चल समारोह में शामिल हुई 20 से अधिक झांकियां

श्रीजी की विमान शोभायात्रा चल समारोह में 20 से अधिक झांकियां शामिल हुईं. जिनमें गौराबाई महिला मंडल, पगारा जैन मंदिर, बालक हिलव्यू, त्रिसला संभाग शांतिनाथ शाखा, बडक़ुल मंदिर, महिला जैन मिलन, शास्त्री वार्ड, भगवानगंज जैन मिलन शाखा, उदासीन आश्रम, वद्र्धमान कॉलोनी, मंगलगिरी, शैलेष मेमोरियल, सिद्धार्थ नंदन पाठशाला शामिल हैं. जिसमें उदासीन आश्रम की साधिका आश्रम की झांकी, आकर्षक रही. चल समारोह के दौरान कांग्रेस भाजपा के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों वैश्य महासम्मेलन आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. वहीं स्वागत के दौरान नगर निगम के सफाई मित्र और आयोजक की ओर से सडक़ पर सफाई हेतु कर्मचारी लगाए गए.



दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर ने चल समारोह मे शामिल श्रृद्धालुओ का मंच से स्वागत किया। इस अवसर पर मुकेश जैन ढाना, कपिल मलैया, अनिल जैन नैनधरा, मुकेश जैन लिटिल जंक्शन, राकेश जैन चच्चाजी मनीष नायक आदि उपस्थित रहे।

शोभायात्रा का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत 



शोभायात्रा का कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ स्वागत करते हुए भगवान महावीर की सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की उनकी शिक्षा को आत्मसात करने का आवाहन जन समुदाय से किया। शोभा यात्रा के कांग्रेस कार्यालय तीन बत्ती के पास पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने  मंच लगाकर पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया तथा विमान में विराजमान भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर देश में हिंसा अन्याय और अत्याचार की राजनीति का नाश करने की प्रार्थना की। 



कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, पूर्व विधायक  सुनील जैन, निधि जैन, सुरेंद्र चौधरी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, शरद पुरोहित, सिंटू कटारे, चक्रेश सिंघई, ऋषभ जैन गल्ला, राकेश राय, राहुल चौबे, अशरफी लाल जैन, कमलेश जैन धन्नू आदि ने मौजूद रहकर शोभा यात्रा में शामिल जैन समुदाय का स्वागत किया।
                  
महावीर जयंती शोभायात्रा के अवसर पर आज फिर 1 घंटे में शहर को किया साफ नगर निगम ने

महावीर जयंती शोभायात्रा के इस आयोजन के दौरान नगर निगम के सफाई मित्रों ने आज फिर 1 घंटे में शहर को साफ-स्वच्छ किया। शहर को साफ- स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छता की गागर -अपनों सागर अभियान के तहत नवाचार करते हुवे शोभा यात्रा के आगे और पीछे सफाई मित्रों ने साथ-साथ चलते हुऐ मार्गो की तुरंत सफाई की और अपने नगर को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प दोहराया।
50 से अधिक नगर निगम के सफाई मित्र और ४ कचरा गाडियां शोभा यात्रा के मार्ग को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए लगी रही।  कुछ सफाई मित्र हाथ में झाड़ू लिए यात्रा के आगे सड़क की सफाई करते चल रहे थे तो शोभा यात्रा के पीछे उससे अधिक संख्या में हाथों में झाड़ू और
सफाई सामाग्री लिए सफाई मित्र मौजूद थे जैसे ही किसी स्थान पर शोभायात्रा का स्वागत होता और खीर प्रसादी ,फल, पानी के पाउच,या अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता उसके पश्चात जैसे ही डिस्पोजल सामग्री सड़क पर दिखती तो उसे यह सफाई मित्र तुरंत साफ कर यात्रा के पीछे चल रही कचरा गाड़ी में डाल देते और रोड को साफ -स्वच्छ बना देते।


जुलूस में शामिल नागरिकों की सुविधा के लिए प्रेसर पंप वाहन से पानी का छिड़काव हुआ

इस शोभायात्रा के आगे नगर निगम का स्मार्ट प्रेसर पंप वाहन पानी का छिड़काव करते हुए चल रहा था जिससे सड़क मार्गों की धुलाई होने के साथ-साथ यात्रा में शामिल नागरिकों को भी आराम मिला क्योंकि बहुत से नागरिक बिना जूता-चप्पल के पैदल चल रहे थे।

डिस्पोजल की जगह स्टील के ग्लास उपयोग हुए
नगर निगम के नवाचार स्वच्छता की गागर-अपनों सागर अभियान से नागरिकों में स्वच्छता जागरूकता देखने मिली है। महावीर जयंती पर श्रीजी शोभायात्रा के दौरान कई स्वागत पंडालों में डिस्पोजल की जगह स्टील के ग्लास उपयोग हुए। यात्रा में शामिल नागरिकों ने प्यास लगने पर इन स्टील के ग्लासों में पानी पिया और स्वागतकर्ता द्वारा पुनः धोकर उन ग्लासों का उपयोग कई बार दोहराया गया। जिन पंडालों में डिस्पोजल उपयोग हुए वहाँ डस्टबिन की व्यवस्था पहले से की गई। अधिकांश नागरिकों ने डिस्पोजल उपयोग के बाद डस्टबिन में ही डाले।



निगमायुक्त ने कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन

शोभायात्रा के दौरान मार्गों की सफाई कर रहे सफाई मित्रों का नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने मौके पर पहुंचकर उत्साहवर्धन किया और लोगों से अपील की कि उन्हें इस पहल से प्रेरित होकर अपने नगर को साफ-स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना चाहिए कि हम सड़कों पर कचरा ना फेके और नगर को साफ सुथरा बनाने मे अपनी सहभागिता निभाएं।

महावीर स्वामी की जयंती  वृद्धाश्रम में मनाई



 एकता समिति ने भगवान महावीर स्वामी की जयंती  पर  वृद्धाश्रम   में फल एवं मिष्ठान बांटकर मनाई।  कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान महावीर स्वामी एवं सर्वधर्म चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों ने किया । राष्ट्रपति प्राप्त पुरस्कार शिक्षक कमलचंद जैन ने भगवान महावीर स्वामी के संदेश एवं जैन धर्म पर पर प्रकाश डाला । संस्थापक अब्दुल रशीद भाई 
  ने कहा कि  समिति सभी धर्म का सम्मान करती है । राजेंद्र सोनी मामा ने जैन धर्म का भजन गया।  इस अवसर पर सुधीर जैन , रमेश राजपूत, चंपक भाई जैन, संजय शास्त्री, अजीत जैन, प्रमोद चौरसिया, सुशील जैन, प्रमोद पटेल, नरेंद्र जैन, देवेंद्र सेन आदि उपस्थित थे ।



____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

छात्र की आत्महत्या के मामले में सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर,प्रोफेसर सहित अन्य पर केस दर्ज

छात्र की आत्महत्या के मामले में सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर,प्रोफेसर सहित अन्य पर केस दर्ज


SAGE University Indore
तीनबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल,2024
इंदौर : इंदौर की बेटमा पुलिस ने एक छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के दो साल बाद एफआईआर दर्ज यू की है। पुलिस ने सेज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, एनएसयूआई की प्रेसिडेंट सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। स्टूडेंट ने अपने यू ट्यूब चैनल पर सुसाइड नोट डालकर जान दे दी थी।


बेटमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अरुण पटेल निवासी प्रभातम कॉलोनी ने दो साल पहले सुसाइड कर लिया था। वह सेज यूनर्सिटी का स्टूडेंट था। मरने से पहले अरुण ने अपना सुसाइड नोट यूट्यूब पर अपलोड किया था। पुलिस के मुताबिक अरुण पटेल ने मई 2022 में सुसाइड किया था। पुलिस ने एक सुसाइड नोट जब्त किया था। इसमें अरुण ने अपने यू ट्यूब चैनल पर सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनिल पटवारी प्रोफेसर नीरज और स्टूडेंट वंदना, नीरज और रवि पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।

इन पर मामला दर्ज
पुलिस ने इस सुसाइड केस में सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनिल पटवारी, सेज यूनिवर्सिटी के नीरज डोंगरे वंदना, एनएसयूआई के प्रेसिडेंट रवि चौधरी व एक अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है।




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

सागर जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित : जिले से बाहर भूसा निर्यात पर लगी रोक प्रतिबंधित

सागर जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित : जिले से बाहर भूसा निर्यात पर लगी रोक प्रतिबंधित


ती
नबत्ती न्यूज: 21अप्रैल,2024
सागर :जिले में आगामी पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए कृषि / व्यवसायिक / औद्योगिक हेतु भू-जल स्त्रोतों का अतिदोहन होने से पेयजल स्त्रोतों / नलकूपों का जल स्तर तेजी से गिर रहा है। कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि जल स्तर गिरने से अधिकांश सतही जल स्त्रोत सूख जाने के कारण आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट की संभावना को देखते हुए सागर जिले की समस्त तहसीलों में “मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम के तहत पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए नवीन निजी नलकूपों के खनन पर प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक है।  स्थिति का परीक्षण ेकिये जाने पर यह परिलक्षित हुआ है कि यदि जिले में निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो ग्रीष्मकाल में जिले में पेयजल संकट उत्पन्न होने की संभावना है।
कलेक्टर दीपक आर्य आदेशानुसार मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम के अन्तर्गत सागर जिले के बाहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को 15 अप्रैल से 30 जून तक जल अभावग्रस्त घोषित किया है।
जिले में निरंतर भू जल स्तर की गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए अधिनियम की धारा 6 (1) के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। (4) सागर जिले के सीमा क्षेत्र की सीमा में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना (सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को छोडकर) न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी।

नलकूप खनन पर होगी एफआईआर 

प्रत्येक राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीनों को जो अवैध रूप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन / बोरिंग का प्रयास कर रही मशीनों को जप्त कर पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज कराने का अधिकार होगा।  समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को उनके क्षेत्रान्तर्गत इस निमित्त अपरिहार्य प्रकरणों के लिए व अन्य प्रयोजनों हेतु उचित जांच (संबंधित सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जांच) के पश्चात अनुज्ञा देने हेतु प्राधिकृत किया जाता है। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 9 के अनुसार दो वर्ष तक के कारावास या दो हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों से दण्डित करने का प्रावधान है।
उपरोक्त आदेश शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत किये जाने वाले नलकूप उत्खनन पर लागू नहीं होगा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कार्य योजनान्तर्गत नलकूप खनन का कार्य कराया जा सकेगा, इस हेतु उपरोक्त अनुज्ञा प्राप्त किया जाना आवश्यक नहीं होगा। नवीन खनित निजी नलकूप एवं विद्यमान निजी स्त्रोतों का आवश्यकता होने पर सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था हेतु अधिनियम की धारा 4 क (1) के अन्तर्गत अधिगृहण किया जा सकेगा।
 कोई भी व्यक्ति व्यक्ति जो पेयजल परिरक्षण अधिनियम की धारा 4 के अधीन कलेक्टर द्वारा पारित इस आदेश से व्यथित हो, संभायुक्त को आदेश तारीख से 30 दिवस के भीतर अपील कर सकेगा

जिले से बाहर भूसा निर्यात करने हेतु प्रतिबंधित

 जिले में पशुओं के भूसा एवं चारा आदि की कमी होने की आशंका है। जिले में पशुपालकों के पास लगभग 11.55 लाख गौवंशीय, भैंसवंशीय एंव अन्य पशु है। जिले में भूसा की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एवं संग्रहण को दृष्टिगत रखते हुए भूसा, चारा, ज्वार एवं धान के डंठल को जिले से बाहर निर्यात करने हेतु प्रतिबंधित किये जाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार एवं म.प्र. पशु चारा निर्यात नियंत्रण आदेश नियम में निहित प्रावधानों के अधीन प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पशुओं के आहार में आने वाले केवल गेहूं- भूसा को प्रदेश की सीमा से बाहर निर्यात करने एवं गेहूं भूसा का ॅभ्प्ज्म् ब्व्।स् के रूप में उद्द्योग एवं ईंट भट्टों में जलाने के लिए उपयोग को एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से दिनांक 30 जून 2024 तक के लिए प्रतिबंधित किया है।
उपरोक्तानुसार गेहूं भूसा को कोई भी कृषक, व्यापारी या व्यक्ति या निर्यातक संस्था किसी भी प्रकार के वाहन नाव, मोटर, ट्रक, बैलगाडी एवं रेल्वे अथवा अन्य साधन द्वारा जिले के बाहर बिना कार्यकारी मजिस्ट्रेट की लिखित अनुमति के निर्यात नहीं करेगें। यह आदेश केवल गेहूं भूसा निर्यात करने पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा। चना, मसूर, तेवडा आदि का भूसा तथा ज्वार एवं धान के डंठल के निर्यात पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा।




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

SAGAR NEWS: कीमती लैपटाप छूटा ऑटो में: पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से खोजा

SAGAR NEWS: कीमती लैपटाप छूटा ऑटो में:  पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से खोजा 



तीनबत्ती न्यूज : 21अप्रैल,2024
सागर:  सागर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस  अपराधियों को पकड़ने के अलावा कीमती वस्त्युओ के गुमने पर ढूढने में मददगार साबित हो रहे है। सागर में एक व्यक्ति का लैपटाप आटो में छूटने पर उसे पुलिस ने तलाश लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  20 अप्रैल की शाम आकाश रजक जो खुरई सिविल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन है खुरई से सागर बस द्वारा आकर भाग्योदय अस्पताल के सामने उतरकर ऑटो पड़कर रेलवे स्टेशन सागर पहुंचे। यहां वह अपना बैग ऑटो से उतारना भूल गए। जिसमें उनका कीमती लैपटॉप था लैपटॉप में अति आवश्यक डाटा था। जिसकी वजह से आकाश रजक बहुत अधिक परेशान हो गए काफी ढूंढने के बाद । जब बेग जिस ऑटो में रखा था नहीं मिला तो वह रात्रि 10:30 बजे करीब थाना कैंट पहुंचे यहां शिकायत दर्ज करवाई  । थाना प्रभारी केंट रावेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी आर के एस चौहान को  सीसीटीवी की मदद से ऑटो का पता लगाने हेतु बताकर केंट से आरक्षक के साथ भेजा।  ऑटो की जानकारी को सभी जगह भेज कर भाग्योदय के सामने जो ऑटो वाले खड़े रहते हैं उनसे तस्दीक  करने पर ज्ञात हुआ के ऑटो सौरव राय का है।

____________
किसी माध्यम से खबर सौरव राय तक भी पहुंची राय ने जब अपना ऑटो चेक किया तो बैग  ऑटो में रखा था सौरभ राय ने तत्काल पुलिस को सूचना दी की बैग मेरे पास है और उन्होंने स्वयं पुलिस के पास आकर यह बैग आकाश रजक को पुलिस के सामने सुपुर्द किया।
आकाश ने खुश होकर ऑटो चालक सौरभ राय एवं पुलिस कंट्रोल रूम तथा कैंट थाना पुलिस की सराहना करते हुए बहुत धन्यवाद देकर खुशी-खुशी अपना बैग लैपटॉप  लेकर वापस गए लैपटॉप सहित बैग वापस करवाने में ऑटो चालक सौरव राय की आरक्षक रोहित पाठक आरक्षक अमन का विशेष योगदान रहा। 




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

राजस्थान के झालावाड़ में बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत : एमपी से लौट रहे थे बाराती▪️सात दोस्तो की निकली एक साथ शवयात्रा

राजस्थान के झालावाड़ में बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत : एमपी से लौट रहे थे बाराती
▪️सात दोस्तो की निकली एक साथ शवयात्रा


तीनबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल,2024
झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक ट्रॉले और वैन की भिड़ंत में 9 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में 10 लोग सवार थे और मध्य प्रदेश के डूंगरी (खिलचीपुर) में शादी-समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। दैनिक भास्कर के मुताबिक हादसा जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 3 बजे भोपाल मार्ग पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल का इलाज किया जा रहा है। मृतकों में से 7 दोस्तों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गांव में जैसे ही 7 अर्थियां एकसाथ उठीं तो चीख-पुकार मच गई।
बारात से वापस लौट रहे थे सभी दोस्त 
एसचाओ बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा कस्बे में एक घर में विवाह समारोह था। बारात शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र में गई थी। बारातियों में से देर रात 10 दोस्त मारुति वैन से वापस अकलेरा लौट रहे थे। इस दौरान NH-52 पर खुरी पचोला (अकलेरा) के पास मारुति वैन और एक ट्रॉले की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।







हादसे में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र
प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी ,रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की मौत हो गई। इनमें से 7 लोगों को अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।




दुल्हन के गांव में शोक की लहर

डूंगरी में शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है।  जहां दूल्हे के दोस्त मौत से कुछ घंटे पहले खुशियां मना रहे थे। डूंगरी गांव के संजय बागरी के घर के बाहर तोरण लगा हुआ है। वहां बैठे सभी लोग मायूस नजर आ रहे हैं। घर के बाहर ही दुल्हन के बड़े पापा (ताऊ) भंवर लाल भी बैठे मिले। उन्होंने बताया- शनिवार को मेरी भतीजी आशा (19) की शादी राजस्थान के अकलेरा के रहने वाले विजय बागरी (21) से हुई। रात को 8 बजे अकलेरा से बारात हमारे डूंगरी गांव पहुंची थी। जिसमें 100 से अधिक बाराती थे।




____________
_______
____

____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

horoscope Weekly: साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

horoscope Weekly: साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक 
▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology    |  Horoscuope
Astrology Forecast 
horoscope Weekly TeenbattiNews

तीनबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल,2024

संस्कृत की एक उक्ति है, 'भाग्यं फलति सर्वत्र न च विद्या न पौरुषम्'  ।  इसका मतलब है  कि कोई भी कर्म महान नहीं होता, बल्कि उसका महत्व हमारी सोच, विचार और कर्तव्य के प्रति होता है  ।  
इसका मतलब यह भी है कि हर व्यक्ति को अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल भोगना पड़ता है । परंतु अच्छे और बुरे कर्मों का फल भोगने के समय को सूर्य से लेकर केतु  तक के सौरमंडल के ग्रह निश्चित करते हैं । इस सप्ताह इन ग्रहों ने आपके लिए क्या निश्चित किया है यह बताने के लिए आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपके सामने प्रस्तुत हूं ।  
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा   ।  23 तारीख को 8:59 दिन से तुला राशि का हो जाएगा  ।  25 तारीख को 7:06 रात से वृश्चिक राशि का और 27 तारीख को 2:53 रात से वह धनु राशि में गोचर करेगा । 
इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु मेष राशि में रहेंगे ।   शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में रहेंगे  ।  मंगल पहले कुंभ राशि में रहेगा 23 तारीख को 8:20 दिन से वह मीन राशि में प्रवेश करेगा  ।  बुद्ध प्रारंभ में मीन राशि में  वक्री रहेगा तथा 25 तारीख को 4:12 रात अंत से वह मीन राशि में मार्गी हो जाएगा  ।  शुक्र ग्रह प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा और 24 तारीख को 12:00 बजे रात से वह मेष राशि में प्रवेश करेगा ।
इस सप्ताह 22 तारीख को विवाह का मुहूर्त है ।  26 तारीख को अन्नप्राशन का और 26 तथा 28 तारीख को व्यापार का मुहूर्त है  ।  उपनयन ,नामकरण , मुंडन , और गृह प्रवेश के इस सप्ताह मुहूर्त नहीं हैं  ।
इस सप्ताह 23 अप्रैल को भक्त हनुमान का प्रकटोत्सव है ।
इस सप्ताह 25 अप्रैल को 1:28 रात से 26 के 2:26 रात अंत तक तथा 28 अप्रैल को सूर्योदय से 2:52  रात तक  सर्वार्थ सिद्ध योग है  ।
आइये अब हम  राशि के अनुसार राशिफल की चर्चा करते हैं  ।


मेष राशि
मेष राशि के लग्न में वर्तमान में सूर्य , गुरु और शुक्र बैठे हुए हैं ।  सूर्य अपनी उच्च की राशि में है तथा उसका मित्र गुरु उसके साथ है  ।  शुक्र कमजोर है  ।  इस योग के कारण आप इस समयावधि में प्रशासनिक रूप से अत्यंत मजबूत हो जाएंगे  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे  ।  अगर दशा और अंतर्दशा ठीक होगी तो विवाह हो जाएगा  ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं   ।  परंतु उसके लिए आपको बहुत ज्यादा प्रयास करना पड़ेगा  ।   कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  भाई बहनों के साथ में संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23,  24 और 25 अप्रैल उत्तम और लाभदायक है  ।  26 और 27 अप्रैल को आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे  ।  22 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
वृष राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है अगर आपका व्यापार मैकेनिकल या माइनिंग कार्य से संबंधित है तो उसमें और ज्यादा उन्नति होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत रहेगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं रहेंगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  । इस सप्ताह  आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।   शत्रुओं के ऊपर आप  विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।   सप्ताह के  सभी दिनों में आपको  सतर्क रहना चाहिए   ।  26 और 27 तारीख को आपके जीवनसाथी को कुछ परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए क्या प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।
____


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   संतान , पिताजी और माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती हैं  ।  पिताजी का स्वास्थ्य पहले से थोड़ा ठीक हो जाएगा  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका पूर्ण साथ देगा  ।   धन आने का बहुत अच्छा योग है  ।  इस सप्ताह आपके पास अच्छा धन आएगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 अप्रैल लाभदायक है  ।  22 और 28 अप्रैल को आपके सभी कार्य सफल रहेंगे  ।  26 और 27 अप्रैल को आपके शत्रुओं का विनाश हो सकता है  ।   अगर आप रोगी हैं तो रोग में कमी भी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर जाकर भिखारी को चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
कर्क राशि
इस सप्ताह  भाग्य आपका साथ देगा  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  छोटी मोटी दुर्घटना का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 अप्रैल उत्तम फलदायक हैं  ।  28 अप्रैल को आपको सतर्क होकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  26 और 27 अप्रैल को आपके बच्चों को कुछ कष्ट हो सकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तु का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
सिंह राशि
इस सप्ताह आपको भाग्य से अच्छी मदद प्राप्त होगी ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का  प्रयास करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा ।  धन आने के मार्ग में कई बाधाएं हैं ।  इस सप्ताह आपके पास धन की कमी रहेगी ।  इस सप्ताह 26 और 27 तारीख को आपके  सुख में कमी होगी  ।  प्रतिष्ठा में भी गिरावट हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।    सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है । 
कन्या राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके स्वास्थ्य में रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है  ।  राज्य के कार्यों में परेशानी हो सकती है  ।  धन की कमी रहेगी  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग भी है  ।  कचहरी के कार्यों में  आपके रिक्स नहीं लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 अप्रैल शुभ फलदायक है  ।  26 और 27 अप्रैल को आपका अपने भाइयों बहनों से कुछ विवाद हो सकता है  ।  इस सप्ताह   माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ के नीचे सायं काल  मिट्टी का दीपक जलाएं तथा शनिवार को शनि देव का पूजन करें  ।सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
तुला राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपके जीवनसाथी को कई क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं  ।  आपको व्यापार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी सी कमी हो सकती है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख परिणाम दायक है  और सफलता दायक है  ।   आपको 22 तारीख को सतर्क रहना चाहिए  ।  26 और 27 तारीख को आपको धन हानि हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आप ,आपके जीवनसाथी और आपके माता-पिता सभी स्वस्थ रहेंगे अर्थात पिछले सप्ताह से उनका स्वास्थ्य इस सप्ताह बेहतर रहेगा  ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आप अपने शत्रुओं को दबा देंगे  ।  आपके शत्रु आपके आगे सर  नहीं उठा पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको पूरे सप्ताह सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  26 और 27 को आपको अपने प्रति  विशेष सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  माता जी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको मान सम्मान प्राप्त होगा  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपको अपने कर्म पर विश्वास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 अप्रैल फलदायक है  ।  22 अप्रैल को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल रहेंगे   ।   इस सप्ताह आपको 26 और 27 तारीख को कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 
मकर राशि
इस सप्ताह आप दूर देश की यात्रा कर सकते हैं  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों से संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आप अपने शत्रुओं पर दबाव बना पाएंगे  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख उत्तम फलदायक है  ।  26 और 27 तारीख को आपको धन प्राप्ति हो सकती है ।  28 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  धन की प्राप्ति होगी  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  संतान से संबंध सामान्य रहेंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी  ।  आपकी एक भाई या बहन से लड़ाई हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22,  26 और 27 तारीख कष्टदायक हो सकते हैं  ।  इन तारीखों में आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  शिव पंचाक्षर मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मीन राशि
मीन राशि के अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह विवाह की उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं ।  आपको मानसिक क्लेश हो सकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने आप को मानसिक रूप से सुदृढ़ रखने का प्रयास करें ।  धन प्राप्ति की उम्मीद है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख उत्तम है  ।  22 तारीख को आपके सभी कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होंगे । 28 तारीख को भी आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । 23 , 24 और 25 तारीख को आपको सतर्क होकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  26 और 27 तारीख को आपको भाग्य के भरोसे कोई कार्य नहीं करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।




____________
_______
____
___________

ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

पीएम नरेन्‍द्र मोदी की 24 अप्रैल को सागर में सभा : प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद ने ली बैठक ▪️सीएम मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़

पीएम नरेन्‍द्र मोदी की 24 अप्रैल को सागर में सभा : प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद  ने ली बैठक 
▪️सीएम मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़


Sagar Loksabha Elecation 2024
Sagar Loksabha Seat
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024
Sagar News सागर:  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 अप्रैल को सागर के बड़तूमा में प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में चुनावी सभा का संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर एवं सागर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज  पार्टी कार्यालय में म.प्र.भाजपा चुनाव प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और प्रदेाश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सागर लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री जी के 24 अप्रैल को जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को व्‍यवस्‍था संबंधी जिम्‍मेदारी दी गई और प्रधानमंत्री की जनसभा सागर में अभूतपूर्व हो इसके लिये दिशा निर्देश दिये। 
____
बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी-अपनी तय जिम्‍मेदारी के अनुसार दायित्‍व का कर्मठता के साथ निर्वहन करे जिससे सागर में प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम अभूतपूर्व होगी।
बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया ,हरि सप्रे पभूदयाल पटेल जिलाध्यक्ष श्रीगौरव सीरोठिया हीरा सिंह राजपूत,महापौर  संगीता तिवारी वंदावन अहिरवार बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक में प्रमुख रूप से सुखदेव मिश्रा, हरिराम सिंह, शैलेष केशरवानी, वृंदावन अहिरवार, अनिल तिवारी, प्रदीप राजोरिया जगन्‍नाथ गुरैया, रामेश्‍वर नामदेव, नवीन भट्ट, संजीव दुबे, अनुराग प्‍यासी, देवेन्‍दे फुसकेले, संध्‍या भार्गव, सुशील तिवारी, रामकुमार साहू, श्‍याम सुंदर मिश्रा, बंटी राठौर, चैन सिंह ठाकुर, सुषमा यादव, विक्रम केशरवानी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, हरिओम केशरवानी, सौरभ केशरवानी, कपिल कुशवाहा, दिलीप नायक, बालकिशन सोनी, अंशुल परिहार, मिहीलाल अहिरवार सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बड़तूमा में सभास्‍थल का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोद की सभास्थल बड़तूमा में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सभा स्‍थल का निरीक्षण किया।  इस दौरान भाजपा के वरिष्‍ठ नेता संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भूपेन्‍द्र सिंह, शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया, हीरा सिंह राजपूत, श्रीमती संगीता तिवारी, प्रभुदयाल पटैल, गौरव सिरोठिया संजीव दुवे सहित बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता साथ में रहे। 
जनसभा के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह  एवं सह प्रभारी शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया होंगे 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की बड़तूमा में जनसभा को प्रभावी रूप से सफल बनाने की दृष्टि से सागर संभाग के प्रभारी भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने नरेन्‍द्र मोदी की जनसभा का प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बनाया गया है एवं सह प्रभारी सागर विधायक शैलेन्‍द्र जैन एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को सह प्रभारी बनाया।


लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े को विजयी बनाने के लिये जिला भाजपा द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर आज धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में सागर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने  बैठक ली। प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह ने कहा कि प्रत्‍येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर भाजपा को 370 वोटों की वृद्धि करने का लक्ष्‍य लेकर कार्य करे। लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने अभी तक के हुये कार्यो के संबंध में  समीक्षा कर आगामी कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्‍मेदारी पर खरा उतरकर चुनावी मैदान में जुटकर कार्य करे। जिससे भाजपा प्रचण्‍ड बहुमत से विजयी होगी। बैठक में संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, मंत्री म.प्र. शासन, गोविंद सिंह राजपूत पूर्व मंत्री भूपेन्‍द्र सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीगौरव सीरोठिया राकेश सिंह जादोन प्रभूदयाल पटैल, शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया, हीरा सिंह राजपूत, संगीता तिवारी, वृन्‍दावन अहिरवार सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

____________

मुख्यमंत्री मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़


मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सागर जिले के बंडा विधानसभा अंर्तगत शाहगढ़ में दमोह लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर  भाजपा द्वारा व्यापक तैयारिया की गई  है । मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने शाहगढ़ पहुंचकर सभा स्थल व तैयारियों का जायजा लिया व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  साथ ही जिला अध्यक्ष श्री सिरोठिया ने क्षेत्रीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। श्री सिरोठिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21 अप्रैल को दोपहर 01 बजे शाहगढ़ पहुचेंगे उन्होंने समस्त दमोह लोकसभा क्षेत्र वासियों से आम सभा में शामिल होने का आग्रह किया।




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

सागर लोकसभा चुनाव : स्कूटनी में सभी 14 उम्मीदवारों ने नामांकन सही मिले : 22 अप्रैल तक नाम वापसी

सागर लोकसभा चुनाव : स्कूटनी में 
सभी 14 उम्मीदवारों ने नामांकन सही मिले :  22 अप्रैल तक नाम वापसी


S
agar Loksbha Elecation
तीनबत्ती न्यूज :  20 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन-पत्रों की आज संवीक्षा (स्कूटनी) की गई, जिसमें सभी 14 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अंजलि सहरावत नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा में मौजूद रही।
____ये रहे 14 प्रत्याशी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जांच प्रक्रिया में एस.यू.सी.आई.के प्रत्याशी श्री रामावतार 299, मधुकर शाह वार्ड,  यादव कॉलोनी सागर,  भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े 16 संत रविदास वार्ड (एम.पी.ई.बी. रेस्ट हाउस के पास) मकरोनिया बुजुर्ग सागर,   इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गृह संख्या 125, प्रथम तल 1 मालवीय नगर भोपाल,  निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया टैगोर वार्ड, खुरई एवं श्री अमित कुमार दुबे जनता स्कूल के पास, पुरव्याऊ टौरी, सागर,   रामभजन बंसल ग्राम लुडयारा थाना शाहगढ जिला सागर,   भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश धानक ग्राम 384 डुंगासर तह. सागर,  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री भगवती प्रसाद जाटव 530 झांसी रोड गुरु गोविंद सिंह वार्ड सागर,  निर्दलीय प्रत्याशी श्री तोषमनी कटरा गली, सुखलाल सिरोंज, जिला विदिशा ,  निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामकुमार अहिरवार  एसओ परमा वार्ड कुरवाई जिला विदिशा,  निर्दलीय प्रत्याशी श्री संग्राम सिंह म.न. 13/1 ग्राम मेहमू लटेरी जिला विदिशा पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की प्रत्याशी लक्ष्मीबाई पटेल (कुशवाहा) 109/1 बाघराज वार्ड,  निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ मकरानी केंट वार्ड नं. 03 केंट सदर सागर तथा महान वादी पार्टी के श्री भीकम सिंह शिवनगर, तहसील जाटऊ फिरोजाबाद उ०प्र० के नामाकंन पत्र सही पाये गये है।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

Archive