बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

आकाशवाणी भोपाल के समाचार भी 'वर्क फ्रॉम होम' तरीके से घर से पढ़ेंगे समाचार, आज से शुरुआत

आकाशवाणी भोपाल के समाचार भी 'वर्क फ्रॉम होम' तरीके से घर से पढ़ेंगे समाचार, आज से शुरुआत

भोपाल। आकाशवाणी भोपाल से आज से समाचारों का प्रसारण  'वर्क फ्रॉम होम' तरीके से होगा। इसके तहत संपादक अपने घर से पूरी बुलेटिन बना रहे हैं और समाचार वाचक अपने घर से उस तैयार बुलेटिन को पढ़ेगे और श्यामला हिल्स स्थित आकाशवाणी के स्टूडियो से उसका लाइव प्रसारण किया जायेगा. यह आकाशवाणी भोपाल ही नहीं, संभवतः पूरे देश में आकाशवाणी से समाचार प्रसारण में यह पहला अवसर है जब समाचार घर से फोन के जरिये प्रसारित होंगे. आगामी कुछ दिनों तक प्रसारण इसी तरीके से जारी रहेगा. आज से इसकी शुरुआत भी हो गई। समाचार प्रमुख संजीव शर्मा ने स्क्रिप्ट  तैयार की और सयुंक्ता बनर्जी ने इसे पढा।
आकाशवाणी के समाचार प्रमुख संजीव शर्मा ने बताया कि  प्रादेशिक समाचार एकांश (RNU) में इस आपात स्थिति के बनने का कारण 20 मार्च को मुख्यमंत्री निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की पत्रकार वार्ता के बाद बनी स्थितियां हैं ।दरअसल इस पत्रकार वार्ता में मौजूद भोपाल के एक पत्रकार के के सक्सेना,बाद में, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद, प्रशासन ने पत्रकार वार्ता में मौजूद सभी पत्रकारों को self quarantine में जाने को कहा है. इस पत्रकार वार्ता में RNU Bhopal के प्रतिनिधि भी मौजूद थे और 20 मार्च से 25 मार्च तक RNU Bhopal का पूरा स्टाफ भी उनके संपर्क में रहा है. इस वजह से दिल्ली स्थित मुख्यालय का मानना था कि  RNU Bhopal के पूरे स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर सभी को 14 दिन के लिए self quarantine में रहना चाहिए. इससे समाचार बुलेटिन पूरीतरह से बंद हो जाती. आज सुबह की बुलेटिन का प्रसारण इसी वजह से नहीं हो पाया लेकिन अब तकनीकी और समाचार टीम के समर्पण से हम बुलेटिन जारी रखने में कामयाब हुए.।

यह भी पढ़े। आकाशवाणी भोपाल का क्यो स्थगित हुआ सुबह का बुलेटिन


उन्होंने बताया कि इसतरह आपदा के दौरान रेडियो तमाम बाधाओं के बाद भी अपने श्रोताओं के साथ खड़ा है और आकाशवाणी के जरिये प्रदेश के लोगों तक विश्वसनीय,तथ्यपरक और विशुद्ध समाचार पहुँचाने में जुटा है। 

★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
Share:

लॉक डाउन । आठ माह की बच्ची की हुई तबियत खराब, डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल

लॉक डाउन । आठ माह की बच्ची की हुई तबियत खराब, डायल-100  ने  पहुंचाया अस्पताल 
 सागर। लाकडाउन के दौरान बीमारों को असपताल पहुचाने में 100 डायल मददगार साबित हो रही है। बीती रात में  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला सागर थाना रेहली क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा मे आठ माह की एक बच्ची की तबियत खराब हो गई है। लॉक डाउन के कारण अस्पताल ले जाने का कोई  साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना मिलते ही तत्काल थाना रेहली एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर को सूचित करते हुये तत्काल डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को बच्ची  को अस्पताल पहुँचाने हेतु निर्देशित किया । डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) वाहन में तैनात पुलिस स्टाफ आरक्षक संतोष पटेल तथा पायलेट दिवाकर ने बीमार बच्ची को डायल-100 वाहन से शासकीय अस्पताल रेहली ले जया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मदनपुरा  निवासी लीलाधार की08 माह की बच्ची पूर्वी  की अचानक तबियत खराब हो गई थी , लॉक डाउन के कारण अस्पताल ले जाने का अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्ची को शासकीय अस्पताल रेहली पहुंचाया गया ।
Share:

सरोकार योजना लाकडाउन में निर्धनों को भोजन कराने में बनी मिसाल, राज्य शिक्षक संवर्ग देगा एक दिन का वेतन

सरोकार योजना लाकडाउन में निर्धनों को भोजन कराने में बनी मिसाल, राज्य शिक्षक संवर्ग देगा एक दिन का वेतन

सागर । लॉक  डाऊन के दौरान  के निर्धनों और किसी कारणों से सागर में ही रुके लोगो के लिए सरोकार योजना से खूब मदद मिल रही है। इसमे स्वयंसेवी सगठन भी मदद कर रहे है।
शुक्रवार  को कटरा स्थित क्यामगाय में उत्तरप्रदेश बाँदा के 32 व्यक्तियों को भोजन वितरण किया गया जो यहां रुके हुए हैं। इनके अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पीली कोठी, परेड मंदिर, शनि मंदिर जिला कोर्ट परिसर और राह चलते में जहां कही भोजन की आवश्यकता वाले लोग मिले उन्हें पैकेट दिए गए।
कलेक्टर  प्रीति मैथिल नायक  की इस पहल को अब स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इन संस्थाओं के द्वारा लगातार सरोकार अभियान के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए इस पुनीत कार्य मे भागीदारी के लिए चर्चा की जा रही है, उन्होंने बताया कि विगत 04 दिवस से दोनों टाइम पैकेट वितरण किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही  पैकेट उपलब्ध कराएगी। भोजन वितरण में समन्वयक श्री नीलेश चैबे, श्री सजय श्रीवास्तव, श्री लोकमन अहिरवार भी उपस्थित रहे।

पढ़े । सागर कलेक्टर ने  राहत राशि देने किया नम्बर जारी

राज्य षिक्षक संवर्ग एक दिन की वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देगा-मिश्रा
सागर । समस्त अध्यापक साथियों की 1 दिन की सैलरी देने के लिए प्रांत स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से बात की जा रही है इस मैटर को प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री  षिवराज सिंह के द्वारा समस्त शिक्षक साथियों की 1 दिन की सैलरी देने के लिए आदेश शीघ्र करने की अपील की है।
शासकीय अध्यापक संगठन के प्रतीय उपाध्यक्ष राममिलन मिश्रा ने मुख्य मंत्री के नाम पत्र के माध्यम से अपील की है। कि प्रदेष में कोरोना वायरस की महामारी के कारण हमारा षिक्षक संवर्ग प्रदेष के राहत कोष में एक दिन का वेतन देने के लिये तैयार है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र ही इस संबंध में आदेष जारी करने का निर्देष प्रदान करें।
Share:

सागर:आपदा राहत राषि रेडक्रास के खाते में जमा करें, आनेेेजानेे वालो को मंजूरी के लिए लगी कतारें,100 से अधिक को मिली मंजूरी

सागर:आपदा राहत राषि रेडक्रास के खाते में जमाकरें,  आनेेेजानेे वालो को मंजूरी के लिए लगी कतारें,100 से अधिक को मिली मंजूरी

सागर । कोरोना वायरस  के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने  प्रीति मैथिल  ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिले के नागरिक द्वारा आपदा राशि  देने सार्थक पहल की जा रही है। इसके लिये उन्होंने जिलेवासियों को धन्यवाद देते हुये जागरूकता जागरूक रहने की अपील की है।
उन्होंने आपदा राहत राषि बैंक ऑफ इंडिया कलेक्ट्रेट परिसर की शाखा के खाता क्रमांक 942410100025980 आई.एफ.सी. कोड क्रमांक  ठज्ञप्क्0009424 , सचिव रेडक्रास सोसायटी सागर के नाम चेक, ड्राफ्ट, नेफ्ट, आरटीजीएस एवं नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है। साथ ही अपील की है कि जो जागरूक नागरिक रेडक्रास के आपदा कोष में राषि जमा करेगा वह उसकी रसीद नाम मोबाईल नम्बर पता लिखकर उसी दिन मोबाईल 8770617263 पर वाटसएप करें। 

आपसी जागरूकता एवं सतर्कता से ही कोरोना को हरायें-कमिष्नर
सागर । जागरूकता एवं सतर्कता से ही कोरोना वायरस को हरा कर स्वच्छ रहे स्वस्थ्य रहे के साथ लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित अपने घरों में रहें। उक्त अपील कमिष्नर सागर संभाग अजय सिंह गंगवार ने संभागवासियों से की है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना वायरस को सोषल डिस्टेंस के माध्यम से हराया जा सकता है। उन्होंने समस्त कलेक्टरों को निर्देष दिये कि उनके जिलों में षासन द्वारा निर्धारित किये गए समस्त निर्देषों का पालन आमजनों तक सुनिष्चित करायें। उन्होंने कहा कि इस समय घरों में रहकर एवं दूरी बनाकर ही कोरोना वायरस से निजात पाई जा सकती है।  

पढ़े। सागर में लाकडाउन में निकले लोगो को पुलिस ने जमकर खदेड़ा

कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

सागर ।कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री आरपी अहिरवार सहित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर  ने निर्देष दिये कि सर्वप्रथम कंट्रोल कार्यरत अधिकारी कर्मचारी सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुये मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करें। साथ ही कंट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक सूचना को संबंधित अधिकारी तक तत्काल पहुचायें। उन्होंने कहा कि जिले एवं शहर की समस्त सीमाओं पर आने जाने वालां की पुलिस द्वारा पंजीयन कार्य प्रारंभ किया गया है। संदिग्ध मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाये।   

जिले में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को किया जा रहा है जागरूक -कलेक्टर

सागर । कोरोना वासयर के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये प्रचार-प्रसार समिति का गठन किया गया है जिसमें सहायक संचालक डा. धीरेन्द्र मिश्रा, उपायुक्त नगर निगम डा. प्रणय कमल खरे अपने दल के साथ जिले में विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करवाकर  जागरूक कर रहे है। नोडल अधिकारी डा. धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिले के प्रमुख चौराहों सार्वजनिक स्थानों पर पोस्ट बैनर लगाकर जागरूक किया जा रहा है। पोस्टर बैनर में कोरोना वायसर से बचने उपाय एवं सावधानिया दर्षयी गई हैं। डा. खरे ने बताया कि प्रचार-प्रसार हेतु नगर निगम, नगर पालिका एवं समस्त विकासखण्डों में आटो रिक्षा में माइक लगाकर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के उपाय प्रसारित किये जा रहे हैं।                
अतिआवश्यक होने पर ही मिल रही अनुमति

सागर । जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय सागर में सागर से बाहर जाने एवं आने हेतु अनुमति हेतु सोशल डिस्टेंस के साथ कतार बद्ध होकर अनुमति प्रदान की जा रही है । एसडीएम  संतोष चंदेल ने बताया कि जिले की सीमा में आने जाने हेतु उचित माध्ययम होने पर निर्धारित प्रपत्र भरकर ऑनलाइन या ऑफ लाइन भरकर प्रस्तुत करने पर अनुमति प्रदान की जा रही है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार तक 100 लोगों को शहर से बाहर जाने एवं आने की अनुमति प्रदान की जा चुकी है उन्होंने बताया कि आपको आवेदन के माध्यम से उचित माध्यम जिसमें स्पष्ट हो सकेगी आपको देसावर सत्ता कारण ही शहर से बाहर जाना पड़ रहा है तभी अनुमति प्राप्त होगी।

www.teenbattinews.com
                                   
Share:

सागर में लॉक डाऊन में सुबह से पुलिस ने दिखाई सख्ती, खदेड़ा लोगो को ,कलेक्टर -एसपी सुबह से निकले

सागर में लॉक डाऊन में सुबह से पुलिस ने दिखाई सख्ती, खदेड़ा लोगो को ,कलेक्टर -एसपी सुबह से निकले

★पुलिस ने इतवारा बाजार को कराया बन्द, वाहनों पर सवार लोगो को खदेड़ा

सागर। लॉक डाऊन  में लोगो की आवाजाही बरकरार है । वही सब्जी और  जरूरी वस्तुयों को खरीदने भीड़  उमड़ रही है । इससे निपटने प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। वही सोसल डिस्टेंस का ध्यान में रखकर  इसे व्यवस्थित करने प्रयास कर रही है।
सागर में प्रसासन सब्जी मंडी की बजाय हाथ ठेलों पर पूरे शहर में सब्जी बिकवाने का प्रबंध कर रही है ।वही किराना सामग्री  होम डिलीवरी और सोशल डिस्टेंस के साथ खरीदी का एलान भी निर्धारित समय  ही किया है। व्यवस्थाएं बनाने आज कलेक्टर प्रीति मैथिल, एसपी अमित सांघि और निगमायक्त आर पी अहिरवार ने कजलिवन मैदान और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। यहां से थोक सब्जी बिकवाने और हाथ ठेलों पर मुहल्लों में बिकवाने का प्रबंध किया । 

पढ़े:शराब के धोखे में पिया सेनेटाईजर ,कैदी की मौत, नीचे क्लिक करें

सागर के प्रमुख बाजार इतवारा बाजार में पिछले दो दिनों से लॉक डाऊन में  लोग सब्जी और अन्य सामान खरीदने भारी भीड़ उमड़ी। इस बाजार में सब्जी ,डेयरीऔर किराना की सर्वाधिक दुकाने है । घना इलाका भी है।एक फोटो भी खूब मीडिया में उछला। आज सुबह भी यही हाल दिखे।पुलिस ने दुकान ही नही खुलने दी।  आज जिस इलाके में भीड़ थी आज वह बाजार में सन्नाटा पसरा है। वही सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने लोगो को मारने की वाहनों पर लाठियां मारी । यह राहत भी दिखी। 
7
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★ 94244 37885

Share:

शराब समझकर पिया सेनिटाइजर कैदी की मौत

शराब समझकर पिया सेनिटाइजर कैदी की मौत

केरल। गलती से शराब समझकर कथित तौर पर सेनिटाइजर पीने वाले एक कैदी की जिला अस्पताल में मौत हो गयी। जेल अधिकारियों ने बताया कि 18 फरवरी से रिमांड कैदी के तौर पर यहां जेल में बंद रमनकुट्टी को मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जेल में बेहोश हो गया था।

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि, 'हमें संदेह है कि वह बोतल में भरा सेनिटाइजर पी गया जो राज्य सरकार के निर्देशानुसार जेल परिसर में (कैदियों द्वारा) बनाये जाता है।' अधिकारियों ने कहा कि वह मंगलवार रात को सामान्य था लेकिन अगली सुबह 10:30 बजे के करीब बेहोश हो गया।
जेल अधिकारी हाथों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सेनिटाइजर के तौर पर मुख्य रूप से आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा
Share:

कोरोना वायरस । आकाशवाणी भोपाल से सुबह का समाचार बुलेटिन स्थगित ,दो अन्य कार्यक्रम भी

कोरोना वायरस । आकाशवाणी भोपाल से सुबह  का समाचार बुलेटिन स्थगित ,दो अन्य कार्यक्रम भी

भोपाल।कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंशिंग की सलाह के मद्देनजर आकाशवाणी भोपाल के प्रादेशिक समाचार एकांश भोपाल द्वारा  प्रसारित सुबह 7.05 बजे का बुलेटिन आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है । कोरोना संकट निपटते ही  उसका पुनः प्रसारण शुरू किया जाएगा।

आकाशवाणी के समाचार प्रमुख  श्री संजीव शर्मा ने बताया कि केवल कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंशिंग की सलाह के मद्देनजर कारण  हम अपनी सुबह की शिफ्ट बंद करने के लिए मजबूर हैं। इसलिए सुबह 07.05 बजे से प्रसारित होने वाला समाचार बुलेटिन अगले आदेश तक प्रसारित नहीं होंगे। इसीतरह प्रति सोमवार रात्रि 08.00 बजे से प्रसारित होने वाला "प्रादेशिक समाचार दर्शन" और 08.20 बजे से प्रसारित होने वाला "आजकल" भी फिलहाल प्रसारित नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से प्रसारित होने वाले बुलेटिनों में मध्यप्रदेश के समाचार प्रमुखता से रहेंगे। इसके साथ ही भोपाल से प्रतिदिन प्रसारित होने वाले दोपहर और शाम के बुलेटिन नियमित रहेंगे। श्री शर्मा ने  आकाशवाणी के सभी श्रोताओं से आग्रह किया है कि  लॉक डाऊन के नियमो का पालन करे और घर पर ही रहे स्वस्थ्य रहे।
Share:

सागर में थोक सब्जी मिलेगी निगम स्टेडियम एवं कजली वन मैदान में,सोशल वॉलिंटियर्स हो रहे है अधिकृत

सागर में थोक सब्जी मिलेगी निगम स्टेडियम एवं कजली वन मैदान में,सोशल वॉलिंटियर्स हो रहे है  अधिकृत 

सागर । निगम स्टेडियम एवं कजली वन मैदान में थोक सब्जी विक्रेता खेरची या फुटकर विक्रेताओं को सब्जी विक्रय करेंगे। इस हेतु नगर निगम सागर द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। दोनों स्थलों को सैनिटाईजर किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस रखने की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शिव प्रकाश कौशिक डिप्टी कमिश्नर सहकारिता ने बताया कि सागर जिले की उचित मूल्य दुकानों पर शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सोषल डिस्टेंस का पालन कराते हुए राशन वितरण की व्यवस्था कराई जा रही है । 
   
पढ़े:सागर की अदालतों में बंद रहेगा कामकाज सिर्फ होगा जमानती सम्बन्धी काम


सोशल डिस्टेंसिग कार्य हेतु वालेंटियर्स को किया जा रहा है अधिकृत
सागर । नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने के लिये यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे । इसी उद्देश से यह आवश्यक है कि दैनिक उपयोग की वस्तुएँ कय करने के लिये किराना दुकानो पर भी सोशल डिस्टेंसिग रहे एवं प्रत्येक नागरिक, उपभोक्ता इसका पालन करे । अतः वार्डवार दुकान के सम्मुख वालेंटियर्स को इस कार्य हेतु अधिकृत किया जा रहा है । वॉलेंटियर्स दुकान खुलने के पूर्व पहुचेंगे । दुकान के सामने 4 - 4 फीट की दूरी पर चिन्ह लगवायेंगे एवं इसी दूरी पर उपभोगताओं को खडा करायेंगे । उपभोगताओं की भीड़ नही लगने देगें । प्रत्येक उपभोक्ता एवं दुकानदार, विकेता मॉस्क लगाकर रखेंगे ।  यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उपयोग लायक ही सामग्री कय की जाये । जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी सागर उक्त व्यवस्था के नोडल अधिकारी रहेंगे । वे अपने अधिनस्त खाद्यान्न निरीक्षको एवं सहकारिता निरीक्षको को वार्डवार अधिकृत करने का आदेश जारी करे ।                                        ★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम★www.teenbattinews.com        
Share:

Archive