बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पुलिस की सूचना पर सेवादल ने बांटा राशन

पुलिस की सूचना पर सेवादल ने बांटा राशन

सागर। कोरोना महामारी के चलते देश मे लाक डाऊन के दौरान सेवादल कांग्रेस ने कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस  की सूचना पर  परकोटा वार्ड और रविशंकर वार्ड में राशन का वितरण किया गया। इसके बाद  दयानंद वार्ड,क्रिस्चियन कालोनी सुबेदार वार्ड मे अत्यंत गरीब और निसहाय परिवारो को चिंहित कर उन्हे राशन ( आटा,दाल,चावल,दूध,बिस्किट) का वितरित किया गया । इसमे आटा और दाल भाई नेवी जैन की तरफ से और चावल ,बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा वितरित किया गया । 

पढ़े: महावीर जयंती पर मारपीट और शोभायात्रा निकालने  के दो मामलो में करीब 30 लोगो के खिलाफ मामले दर्ज ,लॉक डाउन का खुला उल्लंघन,सागर में
राशन वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग और हाथ को धुला के राशन वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागृत किया  इस सहयोग कार्यक्रम में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, प्रवीण यादव, मोंटी साहू, विष्णु अग्रवाल, आदित्य पटैरिया मिथुन घारू, कमलेश मछंदर, छोटू वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, जितेंद्र पटेल, बंटी ताम्रकार और अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

-----------------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------------------------------
Share:

महावीर जयंती पर मारपीट और शोभायात्रा निकालने के दो मामलो में करीब 30 लोगो के खिलाफ मामले दर्ज ,लॉक डाउन का खुला उल्लंघन

महावीर जयंती पर मारपीट और शोभायात्रा निकालने  के दो मामलो में करीब 30 लोगो के खिलाफ मामले  दर्ज , लॉक डाउन का खुला उल्लंघन 

सागर। कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन में सख्ती के वावजूद लोगो का बाहर निकलना जारी है ।लेकिन भगवान महावीर की जयंती पर जैन श्रद्धालु मंदिर में पहुच गए।  वहां मारपीट की घटना भी सामने आई  ।  वही एक अन्य घटना में श्रद्धालुओं ने मुहल्ले में  छोटी सी शोभायात्रा निकाली ।इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंस दिखा न मास्क। पुलिस प्रशासन ने करीब 30 लोगो के खिलाफ धारा 188 और 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि जैन सन्तो द्वारा लगातार  ने मंदिरों में पूजा पाठ नही करने और घर से ही पूजन का आव्हान किया था।

पढ़े : कोरोना के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हम सबको लड़ना है : पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह

मंदिर परिसर में मारपीट
सागर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक आदिनाथ दिगम्बर जैन  मंदिर मे पूजन को लेकर  दो पक्षो  के बीच मार पीट हो गई। मंदिर के बाहर सड़क पर  तमाशा बन गया।  दरअसल कुछ लोग चेनल के अंदर पूजा कर रहे थे। दूसरे लोग भी अंदर आना चाहते थे। यही विवाद की जड़ बना।इसकी खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुच गई।  इसके बाद लोग मंदिर के बाहर ताला लगाकर  चले गए।सागर  नगर पुलिस अधीक्षक एम पी प्रजापति ने बताया कि  गोदरे वाड़ा में  पर भीड़ इकठ्ठा होने और मारपीट की घटना आई थी । इसमे जिला दंडाधिकारी प्रीति मैथिल के निर्देशों के अनुसार  लेकर करीब 20 लोगो के खिलाफ किया धारा 188 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है । 

पढ़े: कोरोना आपदा में आपात स्थिति से निपटने सागर जिला प्रशासन अलर्ट,व्यापक तैयारियां, कोरोना पाजिटिव मिलने पर निपटने की  तैयारियों को बताया कलेक्टर-एसपी ने ,निजी क्लिनिक खुले,कोई रोक नही

शोभायात्रा निकाली ,मामला दर्ज
एक अन्य मामले में  महावीर जयंती पर एक मुहल्ले में कुछ लोगो ने शोभायात्रा छोटी सी निकाली । पुलिस ने  भीड़ इकट्ठा होने पर  जुलूस की शक्ल में घूमने वाले एक दर्जन पर धारा 188 के तहत मामले दर्ज कर लिया है । नगर पुलिस अधीक्षक एम पी प्रजापति ने बताया कि दोनों मॉमलो के वीडियो भी मिले है।


-----------------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-------------------------------------------
Share:

खाद्य सामग्री वितरण निरन्तर किया जायेगा :पूर्व मंत्री सुरेंद्रचौधरी , केन्ट क्षेत्र में कई खाद्य सामग्री वितरित

खाद्य सामग्री वितरण निरन्तर किया जायेगा :पूर्व मंत्री सुरेंद्रचौधरी ,  केन्ट क्षेत्र  में कई खाद्य सामग्री वितरित

सागर ।  कोरोना वायरस व  लाॅक डाउन के चलते  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर केन्ट क्षेत्र के गरीब, मजदूर, असहाय परिवारों की सहायतार्थ मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने सदर कजलीवन टपरियो,वार्ड नम्बर 3 व 4  आदि कैंट क्षेत्र के  विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री वितरित की।

 पढ़े: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आये,तो पहुचे नए भाजपाई गोविन्द राजपूत, मेल मुलाकात में लगे रहे*

श्री चौधरी ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के गरीब, मजदूर, असहाय परिवारों की सहायतार्थ खाद्य सामग्री आदि  का वितरण का कार्य निरंतर लाॅक डाउन होने तक किया जायेगा। सामग्री वितरण के दौरान मुख्य रुप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,सुनील सिंह,समीर मकरानी, वीरेंद्र कुमार, अबरार सौदागर,अज्जु सईद, शकील भाई आदि मौजूद थे।

Share:

कोरोना के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हम सबको लड़ना है : पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह

कोरोना के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हम सबको लड़ना है : पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह

सागर। प्रदेश के  पूर्व गृह मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने जिले की  खुरई में नगरपालिका सभाकक्ष में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की जिसमें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली सबसे पहले नगर पालिका प्रशासक व एसडीएम सी.एल. वर्मा ने विधायक को जानकारी दी कि पूरे नगर में निशुल्क अनाज वितरण किया जा रहा है। स्टेशन, बस स्टैंड व जानकारी मिलने पर बाहर से आये लोंगों को सुबह शाम भोजन वितरण किया जा रहा है। साथ ही करोना से बचाव के उपायों का दीवार लेखन भी किया गया है।
पूर्व गृह मंत्री व विधायक विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार तो अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है। अनाज के रूप में जनसहयोग भी लिया जाए और सही वितरण हो कोई भी भूखा न रहे इस विपदा से लड़ाई में हर सक्षम नागरिक सहयोग करे। विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जनसहयोग लेते हुए हर पात्र परिवार को अनाज जिसमें 1 किलो दाल, 2 किलो चावल, 10 किलो गेहूं व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण निर्धारित वार्ड समिति व प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। लॉक डाउन पर पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एस डी ओ पी व टी आई को विधानसभा की सभी सीमा सील कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए, अभी तक कोई कोरोना का मामला नहीं आया यह यहां के लोगों का अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता है। क्वारेन्टीन किये गए लोंगों पर नजर रखने के साथ उल्लंघन करने वालों पर एफ आई आर की जाए। 

पढ़े: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आये,तो पहुचे नए भाजपाई गोविन्द राजपूत, मेल मुलाकात में लगे रहे 
जनप्रतिनिधियों ने किराने दुकानदारों द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम लेने की शिकायत पर एस डी एम को ऐसी शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा कृषि उपकरण निर्माताओं को निर्माण व परिवहन में छूट देने का निर्देश देते हुए विधायक भूपेंद्र सिंह ने बड़े निर्माता 10 मजदूर व छोटे निर्माता 5 मजदूरों से सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए उद्योग चलाने की अनुमति दिए जाने के निर्देश एस डी एम को दिए मजदूरों के स्वास्थ्य की जवाबदारी उद्योगपति की होगी। पठार क्षेत्र की सब्जी आढ़त व बिक्री नई सब्जी मंडी में मंगलवार से शुरू करने के निर्देश भी दिए। विधायक भूपेन्द्र सिंह ने भूसा व्यापार की खरीदी बिक्री का समय 10 बजे सुबह तक बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी तरह की तैयारियां करने के निर्देश तहसीलदार संजय जैन व सी ई ओ जितेन्द जैन खुरई को दिए व जानकारी ली।

पढ़े : कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल

भूपेंद्र सिंह ने किया सिविल अस्पताल का दौरा
विधायक भूपेंद्र सिंह ने सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच, दवाई, आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया इस मौके पर बी एम ओ शेखर श्रीवास्तव ने विधायक भूपेन्द्र सिंह को बताया कि विधानसभा में इंदौर से आये 826 लोंगों की थर्मोस्कैनिंग से जांच की गई। मालथौन के दो व खुरई के एक व्यक्ति को शंका के आधार पर मेडिकल सागर में परीक्षण कराया गया वहां से उनकी नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। श्रीवास्तव ने बताया की 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। स्टाफ की कमी पर जानकारी मिलने पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में 15 माह पहले 11 डॉक्टर थे पर आज केवल 4 डॉक्टर काम कर रहे हैं, इस कमी को जल्दी दूर किया जाएगा। इस मौके पर कोरोना से आम जन की रक्षा में लगे नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, पुलिस की कार्यप्रणाली, स्थानीय प्रशासन, डॉक्टर, नर्स, वार्ड वॉय, समाजसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा की व लोंगों से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की ।
Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आये,तो पहुचे नए भाजपाई गोविन्द राजपूत, मेल मुलाकात में लगे रहे

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आये,तो पहुचे नए भाजपाई गोविन्द राजपूत, मेल मुलाकात में लगे रहे

सागर। एमपी में सत्ता परिवर्तन के बाद  भाजपा में  सिंधिया समर्थक पूर्व  विधायक शामिल हुए। दिल्ली और भोपाल में भाजपा के बड़े नेताओं से मेल मिलाप भी हो गया । लेकिन कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन में नए भाजपाई बने पूर्व विधायक अपने क्षेत्रों के स्थानीय नेताओं से नही मिल पाए। कोई कार्यक्रम भी नही हुए। ऐसे ही पूर्व राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत भी है । आज जब केंद्रीय राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल सागर में बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुचे तो गोविन्द राजपूत भी आमंत्रित थे। राजपूत पहुचे और पार्टी के नेताओं से मिलते जुलते रहे। फौरी तौर पर यह पहला मौका था राजपूत का कार्यक्रमो में पहुचने का। 

पढ़ें :कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल

इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन ,जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह  और सुरखी से पराजित प्रत्याशी सुधीर यादव भी थे।
सभी ने गर्मजोशी से मुलाकात की । वही हंसी मजाक का क्षण भी आया। पूर्व  राजस्व मन्त्री  राजपूत की सदस्यता को लेकर नेता कहने लगे भाई सागर में भी आयोजन कर ले। वही राजपूतनी अपने निकटतम सुधर यादव से भी बतियाते दिखे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मन्त्री पटेल ने कहा कि मैने फोन लगाया था आते समय तो राजपूत ने मोबाइल नम्बर भी मांगा। 
हालांकि सभी नेता एक दूसरे से परिचित रहे है । पहले दलीय फासले थे पर अब नही।

-------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------

Share:

दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को


दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को
 
सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को काफी परेशानियों को झेलना पड़ रहा है । ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कृष्णगंज वार्ड में जरूरतमंदों को घर-घर जाकर सब्जी वितरण की । इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की वे लॉकडाउन की परिस्थिति में धैर्य एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में रहे ।
वितरण कार्यक्रम में सर्व समाज समिति सागर के हाजी जाकिर,हाजी अख्तर, पप्पू, इकबाल, शाकिर राइन, अनवर, कमल यादव, आनंद यादव, रईस बाबा, नस्सू भाई, प्रेम यादव पूर्व पार्षद, सरू भाई, राशिद खान, इमरान अहमद, बंटी यादव, डब्बू यादव, गोलू यादव एवं राजू यादव ने पूरा सहयोग किया।

पढ़े: कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_78.html


नगर निगम  निराश्रित एवं गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की
सागर। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के चलते लाॅक डाउन की होने के कारण कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा निर्धन एवं निराश्रित एवं गरीब परिवारों एवं व्यक्तियों को शनिवार को विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यपालन यंत्री यंत्री पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि शनिवार को गरीब परिवारांे को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसके तहत् सुभाषनगर वार्ड एवं किशोर न्यायालय बस्ती में 100 परिवार, विठ्ठलनगर वार्ड में 100 परिवार, कंट्रोल से प्राप्त प्राप्त पर 4 परिवारों को एवं सी.एम.हेल्पलाईन के तहत् 50 परिवारो को कुल 254 परिवारों को 1270 किलोग्राम गेंहू, 254 किलोग्राम दाल का वितरण किया गया।  खाद्य सामग्री का वितरण का कार्य निरंतर लाॅक डाउन होने तक किया जायेगा। सामग्री वितरण के दौरान प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल, उपयंत्री महादेव सोनी, संयम चतुर्वेदी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे

पढ़े: कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम,  सागर में
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_15.html


असहाय, गरीबों को सरोकार योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन पैकेट  किए जा रहे वितरित

सागर ।  वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों जैसे शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पहलवान बाबा, दादा दरबार, बालाजी मंदिर, राहतगढ़ बस स्टैंड, बाईसा  मोहल्ला,  मोती नगर थाना चौराहा, गोला कुआं, गुलाब बाबा कॉलोनी, संजय नगर कॉलोनी, संजय ड्राइव, मकरोनिया के विभिन्न चिन्हित स्थान एवं सागर की सीमा पर लगे फोरलाइन,  भैंसा नाका बाईपास, नई गल्ला मंडी, गल्ला मंडी बम्होरी चौराहा पर वितरित किए जा रहे हैं।
उक्त वितरण का कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चौधरी, श्री अनुभव श्रीवास एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है।

Share:

दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को

दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को 
सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को काफी परेशानियों को झेलना पड़ रहा है । ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कृष्णगंज वार्ड में जरूरतमंदों को घर-घर जाकर सब्जी वितरण की । इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की वे लॉकडाउन की परिस्थिति में धैर्य एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में रहे ।
वितरण कार्यक्रम में सर्व समाज समिति सागर के हाजी जाकिर,हाजी अख्तर, पप्पू, इकबाल, शाकिर राइन, अनवर, कमल यादव, आनंद यादव, रईस बाबा, नस्सू भाई, प्रेम यादव पूर्व पार्षद, सरू भाई, राशिद खान, इमरान अहमद, बंटी यादव, डब्बू यादव, गोलू यादव एवं राजू यादव ने पूरा सहयोग किया।

पढ़े: कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल
नगर निगम  निराश्रित एवं गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की
सागर। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के चलते लाॅक डाउन की होने के कारण कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा निर्धन एवं निराश्रित एवं गरीब परिवारों एवं व्यक्तियों को शनिवार को विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यपालन यंत्री यंत्री पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि शनिवार को गरीब परिवारांे को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसके तहत् सुभाषनगर वार्ड एवं किशोर न्यायालय बस्ती में 100 परिवार, विठ्ठलनगर वार्ड में 100 परिवार, कंट्रोल से प्राप्त प्राप्त पर 4 परिवारों को एवं सी.एम.हेल्पलाईन के तहत् 50 परिवारो को कुल 254 परिवारों को 1270 किलोग्राम गेंहू, 254 किलोग्राम दाल का वितरण किया गया।  खाद्य सामग्री का वितरण का कार्य निरंतर लाॅक डाउन होने तक किया जायेगा। सामग्री वितरण के दौरान प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल, उपयंत्री महादेव सोनी, संयम चतुर्वेदी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे

पढ़े: कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम,  सागर में

असहाय, गरीबों को सरोकार योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन पैकेट  किए जा रहे वितरित
सागर ।  वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों जैसे शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पहलवान बाबा, दादा दरबार, बालाजी मंदिर, राहतगढ़ बस स्टैंड, बाईसा  मोहल्ला,  मोती नगर थाना चौराहा, गोला कुआं, गुलाब बाबा कॉलोनी, संजय नगर कॉलोनी, संजय ड्राइव, मकरोनिया के विभिन्न चिन्हित स्थान एवं सागर की सीमा पर लगे फोरलाइन,  भैंसा नाका बाईपास, नई गल्ला मंडी, गल्ला मंडी बम्होरी चौराहा पर वितरित किए जा रहे हैं।
उक्त वितरण का कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चौधरी, श्री अनुभव श्रीवास एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है।

Share:

100 डायल ने किया सम्पर्क तो सेवादल कांग्रेस पहुचा राशन बाटने

100 डायल ने किया सम्पर्क तो सेवादल कांग्रेस पहुचा राशन बाटने
सागर । कोरोना महामारी के चलते देश मे लाक डाऊन के दौरान लोगो का राशन बाटने  एफ.आर.व्ही.(100 डायल) ने सेवादल से संपर्क किया तो  100 डायल से सेवादल कार्यकर्ता अंबेडकर वार्ड में पहुचे और  गरीब और निसहाय को भोजन और राशन का वितरण कराया।

*कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल*

वही  इतवारी वार्ड और चंद्रशेखर वार्ड(पठा) मे अत्यंत गरीब और निसहाय परिवारो को चिंहित कर उन्ह राशन( आटा,दाल,चावल,दूध,बिस्किट) का वितरित किया गया। इसमे  आटा. और दाल भाई नेवी जैन की तरफ से सेवादल और चावल ,बिस्किट और दूध अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा वितरित किया गया । इस सहयोग में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, प्रवीण यादव , जयदीप यादव, आदर्श यादव, शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Share:

Archive