बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अजबसिंह बने सागर के नए जिला शिक्षा अधिकारी

अजबसिंह बने सागर के नए जिला शिक्षा अधिकारी

सागर। सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमण में लापरवाही के चलते हटाये भी गए है। बीएमसी के डीन हटाये गए। वही जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले का हटना तय है। 
उधर शिक्षा विभाग में बदलाव हुआ है।  स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल ने  जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी के स्थान पर  प्रचार्य जिला शिक्षा और प्रिशिक्षण संस्थान  अजब सिंह को बनाया है। इसके आदेश जारी कर दिये गए है।श्री तिवारी उत्कृष्ट उमावि नरयावली के प्राचार्य बनाये गए है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विशेष किशोर सागर पुलिस ईकाई ने रुकवाया बाल विवाह

विशेष किशोर सागर पुलिस ईकाई  ने रुकवाया बाल विवाह

सागर।  थाना सिविल लाइन के अंतर्गत किशोर न्यायालय के पास एक नाबालिग बालक का बाल विवाह होने जा रहा था ।जिसकी सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई को दी गई । सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टीम  तुरंत ही थाना सिविल लाइन के पुलिस बल के साथ किशोर न्यायालय पहुंची शादी की तैयारियां चल रही थी और बारात निकलने वाली थी ।यह बारात दमोह बटियागढ़ जा रही थी। जब हम वहां पहुंचे तो सभी लोग घबरा गए और पूछने लगे कि क्या हो गया तब हमने पूछा कि यह विवाह किस का हो रहा है तब यह मेरे लड़के का विवाह होने जा रहा है इसकी शादी दमोह बटियागढ़ के अंतर्गत हो रही है।
 सूचना के आधार पर लड़के की मार्कशीट मंगाई गई तो जिसकी उम्र 19 वर्ष थी यह रजक समाज की शादी जब घरवालों से या विवाह रोकने को कहा गया तो सभी लोग कहने लगे कि शादी हो जाने दो मेरा लड़का 18 के ऊपर है।

पढ़े : सागर : आठ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,कोरोना से जिले में 17 वीं मौत


पढ़े : वीडियो कॉल से कलेक्टर ने कोरोना पीड़ित युवती से स्वास्थ्य का हालचाल पूछा


 तब टीम ने  उन्हें बताया कि लड़के की सही उम्र 21 वर्ष मैं अभी विवाह के योग्य नहीं है। बाल विवाह अधिनियम के तहत सभी रिश्तेदारों को भी समझाया गया लड़की पक्ष वालों को भी फोन कर कर यह बताया गया कि यह भी नहीं होगा लड़के की उम्र कम है और पुलिस को भी सूचित किया गया कि वह लड़की की उम्र देखें ।

टीम में शामिल ज्योति तिवारी ,साजिद हुसैन मुकेश यादव चाइल्डलाइन टीम सोनम रजत पटेल एवं महिला बाल विकास सुपरवाइजर रजनी बलिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सिविल लाइन ,थाना स्टाफ डायल 100  शामिल रहा।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना संकट में सेवादल का सेवा अभियान का 81वां दिन

कोरोना संकट में सेवादल का सेवा अभियान का 81वां दिन


सागर । शहर सेवादल लाचार,गरीब और छोटे-छोटे धंधे करने वालों को,घरों में झाडू पोछा करके जीवन यापन करने वाली महिलाओं को राशन सामग्री वितरण करके अपने अभियान को आगे बढाया। आज अपने अभियान के 81 वें दिन पंतनगर और संतरविदास वार्ड के  16 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर : आठ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,कोरोना से जिले में 17 वीं मौत

पढ़े : सागर: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सदबुद्धि  यज्ञ

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये अन्य सावधानियों से भी इन परिवारों की महिलाओं को अवगत कराया।शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ कांग्रेस सेवादल के नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,पार्थ चाचोंदिया,आकाश नामदेव,अंकित यादव, शैलेन्द्र नामदेव,आर्यन,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सदबुद्धि यज्ञ

सागर: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सदबुद्धि  यज्ञ 

सागर । आपदा के दौर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाने के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए अषाढ़ माह के मंगलवार को तीनबत्ती स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ आयोजित किया। इस यज्ञ के द्वारा सरकार को जनहित में काम करने की सद्बुद्धि देने तथा कोरोना संक्रमण से देश को मुक्ति की प्रार्थना की गई। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

पढ़े : सागर : आठ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,कोरोना से जिले में 17 वीं मौत

पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नही,कमिश्नर ने की समीक्षा


कांग्रेस द्वारा आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के साथ ही देश को कोरोना मुक्त करने के लिए आहुतियां डालकर प्रार्थना की गई। इस दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का सामूहिक गायन कर भी सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई।
इस मौके पर  कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ,पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे  मुन्ना चौबे , प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक ,पप्पू गुप्ता, प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,राजेन्द्र चौबे, शरद पुरोहित, फ़िरदौस कुरेशी व ओंकार साहू ,दीनदयाल तिवारी अशोक जैन ,अतुल नेमा महेश जाटव ,भैयन पटेल राजाराम सरवैया मनोज पवार चैतन्य पांडे ताहिर खान कल्लू पटेल गोवर्धन रैकवार राकेश राय ओमप्रकाश पांडे अभिलाष जैन जितेंद्र रोहण बिल्ली रजक अभिषेक पाठक मानसिंह चौधरी हरिश्चंद्र सोनवार आदिल राईन ज़मील गब्बर पठान रूपेश जडिया मिथुन घारू कैलाश पवार विनोद घारू फहीम अंसारी वीरेंद्र राजे दुलीचंद सकवार शुभम उपाध्याय अशोक अहिरवार मुकेश खटीक अकरम खान श्रीदास रैकवार मनोज चौहान बलराम रैकवार आदि ने दामों में वृद्धि को तत्काल वापिस लेने की मांग सरकार से करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ में आहुतियां दी।                     
                    

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : आठ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,कोरोना से जिले में 17 वीं मौत

सागर : आठ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,कोरोना से जिले में 17 वीं मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। धीरे धीरे सागर शहर का हरेक इलाका  इसकी चपेट में  आ रहा है। सुखद यह भी है कि स्वस्थ्य होने वाले मरीजो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 
 बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 55 वर्षीय पुरूष, निवासी इतवारा बाजार सागर, 17 वर्षीय युवक विजय टाकीज, 43 वर्षीय महिला विजय टाकीज, 79 वर्षीय पुरूष विजय टाकीज, 46 वर्षीय महिला विजय टाकीज, 45 वर्षीय पुरूष विजय टाकीज, 35 वर्षीय पुरूष ग्राम कारव पोस्ट सिलोढ़ा खुरई एवं 39 वर्षीय महिला भैसा नाका केंट सागर शामिल है ।

पढ़े : वीडियो कॉल से कलेक्टर ने कोरोना पीड़ित युवती से स्वास्थ्य का हालचाल पूछा

पढ़े : जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

आज सागर के पथरिया जाट लोधीपुरा में एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई । यह 17 वी मौत है। जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 270 हो चुका है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले 201 मरीज है। इनमे पुलिस कर्मी भी शामिल है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

वीडियो कॉल से कलेक्टर ने कोरोना पीड़ित युवती से स्वास्थ्य का हालचाल पूछा

वीडियो कॉल से कलेक्टर ने कोरोना पीड़ित युवती से स्वास्थ्य का हालचाल पूछा

सागर ।  कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह ने मंगलवार की दोपहर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोनावायरस से पीड़ित 17 वर्षीय युवती से वीडियो कॉल के माध्यम से युवती से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली  ।  उक्त युवती कुछ दिन पहले कोरोनावायरस से पीड़ित गंभीर अवस्था में बीएमसी के आईसीयू वार्ड में भर्ती हुई थी । जिसको ऑक्सीजन सपोर्ट भी किया गया था ।  बीएमसी के स्टाफ के इलाज के पश्चात अब पूर्ण स्वस्थ है एवं डिस्चार्ज होने की स्थिति में है ।  

पढ़े : जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

जब कलेक्टर ने युवती से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की तो युवती ने बताया की बीएमसी के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके चलते ही हम स्वस्थ हो रहे हैं ।  युवती ने कलेक्टर को भोजन एवं अन्य चीजों की भी जानकारी दी उन्होंने प्रशासन के साथ-साथ बीएमसी के प्रबंधन का भी शुक्रिया अदा किया एवं कार्य को सराहा  । 

पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नही,कमिश्नर ने की समीक्षा

कलेक्टर ने आईसीयू में भर्ती युवती से पूछा कि और किसी चीज की आवश्यकता या असुविधा हो तो तत्काल मुझे फोन पर सूचित करें किंतु युवती ने बताया कि समस्त सुविधाएं मुझे प्राप्त हो रही हैं और मैं अब स्वस्थ होकर एवं एक-दो दिन में डिस्चार्ज होकर अपने घर जाऊंगी ।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

Archive