बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साप्ताहिक राशिफल : 15 मार्च से 21 मार्च तक ★पं. अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 15 मार्च से 21 मार्च तक
★पं. अनिल पांडेय

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 फाल्गुन  शुक्ल पक्ष की द्वितीया से फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । यह आपको बताएगा कि किस दिन कार्य करने में आपको सफलता की उम्मीद बहुत ज्यादा है । तथा  किस दिन काम करने में सफल होने की उम्मीद नहीं है । इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा । मै आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए   बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताऊंगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा व्हाट्सएप कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा 15 मार्च को मीन राशि में रहेंगे तथा 15 मार्च की है रात 3:46 से मेष राशि में गोचर करेंगे। चंद्रमा 18 मार्च को 3:26 दिल से वृष राशि के हो जाएंगे तथा 20 मार्च को रात 2:52 से मिथुन राशि में भ्रमण करेंगे। शुक्र प्रारंभ में  कुंभ राशि में रहेंगे तथा 16 मार्च को रात में 2:40 से मीन राशि में गोचर करेंगे । पूरे सप्ताह सूर्य मीन राशि मंगल और राहु वृष राशि बुध कुंभ राशि में गुरु और शनि मकर राशि गोचर करेंगे ।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मेष राशि के जातकों के लिए 15 तारीख खराब है । 16 17 और 18 तारीख बहुत अच्छी है ।19 20 और 21 तारीख भी ठीक है। आपको चाहिए कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य जो इस सप्ताह करने आवश्यक हैं उनको 16 ,17 और 18 तारीख को करने का प्रयास करें । इन प्रयासों में आपको 90% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की उम्मीद है। ।  राज्य से आपको एकाएक सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है ।इस तरह की कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप गुरुवार के दिन का व्रत रखें और गुरुवार को विष्णु भगवान   या उनके किसी  अवतार के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक  राशिफल 

वृष राशि के जातकों के लिए 15 तारीख ठीक है 16 17 एवं 18 तारीख बहुत खराब है। 19 और 20 तारीख अच्छी है। 21 तारीख भी ठीक है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय 19 एवं 20 तारीख को लेना चाहिए ।  अगर आप लॉटरी में पैसा लगाते हैं तो आप 19 एवं 20 तारीख को लगा सकते हैं ।आपके जीवनसाथी को या  प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है । वार्तालाप में सावधानी बरतें  अन्यथा  संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका  एकाएक साथ देगा । राज्य में आप की स्थिति सामान्य  रहेगी   । इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा संयोग बनेगा । आपको चाहिए कि आप इस  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर तथा हनुमान चालीसा का तीन बार जाप करें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 15 तारीख बहुत अच्छी है 16 ,17 में 18 तारीख भी ठीक है 19 और 20 तारीख बहुत खराब है 21 तारीख बहुत अच्छी।  आप द्वारा 15 तारीख और 21तारीख को किए गए कार्यों में से 95% के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी  । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे । वाहन बिजली या लोहे   इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपका भाग्य   बहुत अच्छारहेगा । कार्यालय में आपका बहुत अच्छा प्रभाव रहेगा वरिष्ठ अधिकारी आपकी  बात मानेंगे  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  घर से निकलने के पहले माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कर्क राशि के जातकों के लिए 15 तारीख ठीक  है। 16 17 एवं 18 तारीख बहुत अच्छी है। 19 और 20 तारीख ठीक है ।21 तारीख खराब है। 16, 17, एवं 18 तारीख को आपके द्वारा किए गए   कार्यों में से 95% से ऊपर कार्य सफल रहेंगे । आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो । आपके जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका के कमर या गर्दन में या पीठ पर दर्द होने की संभावना है । इस सप्ताह लड़कों से आपको कम सुख प्राप्त होगा परंतु आपकी  कन्या आपकी मदद करेगी।  इस सप्ताह प्रेम प्रसंगों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । उसका आवश्यक रूप से लाभ उठाएं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की पहली रोटी गौमाता को खिलाएं।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

सिंह राशि के जातकों के लिए 15 तारीख खराब है। 16 17 18 ,19, 20, एवं 21 तारीख ठीक है।इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । प्रेम प्रसंगों एवं शादी ब्याह के मामले में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है । प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है कृपया ध्यान रखें । आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे ।उन से सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें चावल और लाल रंग का पुष्प डालकर भगवान सूर्य को गायत्री मंत्र के साथ अर्पण करें। इस पूरे सप्ताह यह कार्य आपके लिए बहुत आवश्यक है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कन्या राशि के जातकों के लिए 15 तारीख बहुत अच्छी है ‌ । 16 ,17 का  18 तारीख खराब है ।19 और 20 तारीख अच्छी  है तथा 21 तारीख बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय तथा महत्वपूर्ण कार्य 15 और 21 तारीख  को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी  । आपके शत्रु आप पर हावी नहीं हो सकते हैं ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । परंतु  परीक्षा में आपके  अच्छे नंबर आएंगे। प्रेम प्रसंगों एवं शादी में कम सफलता का योग है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले माताजी और पिताजी का आशीर्वाद प्राप्त करें।


तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

तुला राशि के जातकों के लिए 15 तारीख खराब है । 16 17 एवं 18 तारीख बहुत अच्छी है । 19 और 20 तारीख बहुत खराब है ।21 तारीख अच्छी है।आपको  अपने महत्वपूर्ण कार्य  16 ,17 एवं 18 तारीख को आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए । इस समय आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे उनमें 95% कार्य में आपको सफलता मिलेगी  । आपको इस बात का प्रयास भी करना चाहिए आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों को 19 और 20 तारीख में करने का अवसर नहीं आए । बच्चों से आपको मदद  मिलेगी  । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा । प्रेम प्रसंग में आपको सफलता नहीं मिल सकती है ।आप भावुकता में कोई निर्णय न लें ।  । गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए ।अगर आप यह प्रयास करेंगे तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंदिर में जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को चावल का दान दें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक  राशिफल 

 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 15 तारीख ठीक है। 16 ,17 एवं अट्ठारह तारीख खराब है ।19 और 20 तारीख सामान्य है तथा 21 तारीख पुनः खराब है।आपको अपने भाई बहनों से इस सप्ताह  एकाएक मदद  मिलेगी ।दांपत्य जीवन में कष्ट होगा । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है । प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है । आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको  पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी । आपको चाहिए कि आप अपने जीवनसाथी का कष्ट दूर करने के लिए पूरे सप्ताह प्रतिदिन  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।
 

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 15 तारीख बहुत अच्छी है ।16 17 एवं 18 तारीख भी ठीक है ।19 और 20 तारीख खराब है । 21 तारीख पुनः बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य महत्वपूर्ण निर्णय 15 और 21 तारीख को करना चाहिए । आपको  बहनों से प्यार मिलेगा । आपकी माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। कार्यालय में भी आप के मान मर्यादा में वृद्धि होगी। आपके शत्रु शांत रहेंगे ।अगर आप प्रयास करेंगे  तो वे परास्त भी हो जाएंगे। । आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी । तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा ।आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह प्रतिदिन घर से निकलने से पहले माता पिता से आशीर्वाद ले । अगर माता पिता जी साथ में रहते हैं तो सुबह सुबह उठ के उनके पैर छुए।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए  15 तारीख ठीक है । 16 17 एवं 18 तारीख बहुत अच्छी है । 19 और  20 तारीख भी ठीक है । 21 तारीख खराब है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों को 16, 17 एवं 18 तारीख को पूर्ण करने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपको अपने गुस्से पर काबू रखना है अन्यथा आप किसी से भी लड़ाई कर सकते हैं । इस प्रयास में आपको 90% से ऊपर सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी ‌ । पूरे सप्ताह घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

कुंभ राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि जातकों के लिए  15 16 17 एवं 18 तारीख अच्छी है । 19 और 30 तारीख ठीक है 21 तारीख भी अच्छी है । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम गरम  रहेगा । प्रेम संबंधों के लिए सामान्य समय है । आपको दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल अर्पण करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 15 तारीख बहुत अच्छी है। 16 17 एवं18 तारीख भी ठीक है । 19 और 20 तारीख सामान्य है ।21तारीख बहुत अच्छी है ।अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके समस्त शत्रु परास्त हो जाएंगे । प्रेम प्रसंग बढ़ाने के लिए यह समय ठीक नहीं है  । आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार को रामचंद्र जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।  जैसे कि 

इस सप्ताह 21 तारीख को कालसर्प योग टूट रहा है।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर

यूट्यूब लिंक

Share:

सरलता और सहजता हरिश्चन्द्र नेताजी में कूट-कूट कर भरी थी : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद वीरेंद्र कुमार

सरलता और सहजता हरिश्चन्द्र नेताजी में कूट-कूट कर भरी थी : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद वीरेंद्र कुमार
 
सागर ।  नगर की सबसे पुरानी संस्था मोराजी के 35 वर्ष तक वर्ष तक प्रबंधक रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक श्री हरिश्चंद्र जैन नेताजी की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र कुमार ने कहा सहजता और सरलता के साथ पूर्णता इमानदारी से काम करना उनकी अलग शैली थी बे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सच्चे स्वयंसेवक थे। आपातकाल में जिले की तीन पिता-पुत्र 19 महीनों तक जेल में रहे हैं उनमें हरिश चंद जैन - अरुण जैन अमर सिह-वीरेंद्र कुमार सांसद तथा विद्याधर तिवारी-विनोद तिवारी रहली थे।

सांसद श्री कुमार ने बताया की जेल में जब सभी लोग बंद थे तो नेता जी के द्वारा स्वाध्याय करने के वाद जेल में ही शाखा लगाते थे वे सभी को समझाते थे और ज्ञान देते थे डांटते भी थे लेकिन उनकी डांट प्यार भरी डांट होती थी उन पर ईश्वर का वरद हस्त था एक बार पंजाब में उनके ऊपर प्रचारक के रूप में हमला हुआ था और मरा हुआ समझकर उन्हें रॉबी नदी में फेंक दिया गया था लेकिन उनकी आयु थी और वह बच गए सागर फिर आकर के वह संघ के कार्य में जुट गए हरीश चंद्र जी के सुपुत्र अरुण जी ने सागर का नाम पूरे भारत में ऊंचा किया है इस समय अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी हैं  भाजपा की सरकार बनने के बाद भी कभी इस परिवार में किसी को नौकरी मिले या अन्य सुविधाएं मिले इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया है ।अरुण जैन भी व्यापक विचार के धनी हैं और अपने पिताजी के आदर्श पर चलने वाले हैं 35 वर्षों के इतिहास में हरिश्चंद्र जी पर कभी कोई आरोप नहीं लगे इस परिवार के त्याग तपस्या और बलिदान का पूरे शहर को पता है। 
प्रो. केके सराफ ने कहा कि उन्होंने मोराजी के कार्य को कभी भार नही समझा। वे सम्पन्न नही थे। लेकिन उनका व्यक्ति के रूप में विश्वास अर्जित था। नेता जी के जीन्स उनके बेटे अरुण जी मे कूट कूट कर भरे हैं।

इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि हरिश्चंद्र जी लाहौर में प्रचारक थे। वहाँ पर उन्हें मारकर नदी में फेक दिया था लेकिन वे बच गए । उन्होंने कभी सिद्धातों से समझौता नही किया।
राजकुमार जैन सतना ने कहा हरिश्चंद्र जी वर्णी जी की बगिया के फूल थे। उन्होंने बुंदेलखंड के बच्चो को मोराजी में माता पिता जैसा स्नेह दिया।
महाकौशल प्रान्तकार्यवाह सुनील देव ने कहा कि डॉ हेडगेवार ने इसी मोराजी में आरएसएस की शाखा शुरू की थी। इस शाखा से 9 रत्न प्रचारक के रूप में निकले हैं।
 कार्यक्रमा में प्रचारक सुनील देव एवं जिला संघ चालक डॉ धीरेंद्र मिश्रा सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में "नेताजी की बगिया के फूल नामक " पुस्तिका का विमोचन मुनि श्री विलोक सागर महाराज और मुनि श्री विशोध सागर महाराज के सानिध्य में प्रमुख अतिथियों के द्वारा किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन पूर्व विधायक सुधा जैन, महेश बिलहरा, रिटायर्ड एएसपी महेन्द जैन,  मुकेश जैन ढाना,केवीएस ठाकुर, ज्ञानचंद जैन, कोमल चंद जैन,  अरविंद हार्डीकर, सुभाष कण्ड्या, प्रो. अमरकुमार जैन, सचिन जैन, विक्रम मौर्य, सतीश जोशी, जय मिश्रा, अनिल जैन, इंजी विनोद जैन, मुकेश जैन कवि, अरविंद जैन ,विवेक जैन, आदित्य जैन, श्रीमती रश्मि जैन, डॉ शक्ति जैन, भक्ति जैन शुकदेव मिश्रा, राजेश केशरवानी संध्या भार्गव,अनिल काजू, लालू घोषी उमेश सराफ आदि उपस्थित थे इस अवसर पर मंगलाचरण यामिनी जैन और मित्रा जैन ने किया। नेता जी के जीवन चरित्र पर उनकी बिटिया डॉ भारती जैन भोपाल ने अपने विचार रखे
कार्यक्रम को  प्रचारक नरेंद्र कुमार जैन, रिटायर्ड आईएएस सुरेश जैन, दयाचंद शास्री,हरीश जैन पाटन, नन्हे लाल शास्त्री, अरविन्द जैन, राजकुमार शास्त्री ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आजीविका मिशन से महिलाओं के जीवन में आया बदलाव : मंत्री गोपाल भार्गव


आजीविका मिशन से महिलाओं के जीवन में आया बदलाव : मंत्री गोपाल भार्गव

★ गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव
337 स्व सहायता महिला समूहों को 5  करोड़ 62 लाख   रूपए के   ऋण स्वीकृति के चेक बांटे

सागर । स्व सहायता समूह के माध्यम से हमारी  माताएं बहनों की जीवन में बड़ा बदलाव आया है एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं। साथी हमारी बेटियां दो परिवारों को संभालने में सेतु का काम करती हैं उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहस मेला के चौथे दिन अजीबिका मिशन  के माध्यम से महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में व्यक्त कीजिए।
मंत्री श्री भार्गव ने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में कहा कि शिक्षा गरीबी से लड़ने का मूल मंत्र है बेटियों को पढ़ाएं क्योंकि पढ़ाई से ही बेटियों में स्वास्थ्य संस्कार और स्वावलंबन की भावना का विकास होता है मध्यप्रदेश में आजीविका मिशन से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है मिशन की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। साथ ही उनकी सोच में भी बदलाव आया है ।
स्व सहायता समूहों को करोड़ों रुपए की राशि ऋण वितरण किया जा चुका है । आजीविका मिशन से 245 गांव में 27500 परिवारों को जोड़ा गया है। इसी मेला रहस से  3 साल पहले राज्यपाल आनंदीबेन ने माताओं बहनों बहुओं को सेनेटरी पैड बांटे थे।यह पहला उदाहरण  है  जो देश भर में बांटने का काम किया गया।अब यह महिला जागृति का युग है ।महिलाएं पिछड़ी नहीं रही ।महिलाओं को स्वलंबन एवं आत्मनिर्भर बनना है ।

कार्यक्रम में मंत्री भार्गव ने  महिला समूहों को ऋण स्वीकृति की राशि वितरित की। सीआईफ  1 करोड रुपए, बैंक लिंकेज 2 करोड़ रुपए, 10 लाख रिवाल्विंग फंड, 300 पशुसेड, 10 स्ट्रीट वेंडर  के हितग्राहियों सहित  स्व सहायता महिलाओ समूहों को ऋण चेक वितरण किया।जिला प्रबंधक आजीविका मिशन हरीश दुबे ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष अभिषेक भार्गव,पूर्व चेयरमैन लघु वनोपज संघ महेश कोरी, पूर्व  उपाध्यक्ष मनोज तिवारी सागर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छोटू आदिवासी,पूर्व पार्षद एमएल साहू ,जनपद अध्यक्ष संजय दुबे ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर, आजीविका मिशन जिला प्रबंधक हरीश दुबे,ब्लॉक समन्वयक ऋषि कांत खत्री , सहा.ब्लॉक समन्वयक लीलाधर अहिरवार, राधे तिवारी,अर्चना अहिरवार ,केशव विश्वकर्मा, उत्तम कोरी , भरत चौरसिया,सहित सभी संकुल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन श्री विक्की जैन ने किया एव आभार ब्लॉक समन्वयक ऋषिकांत खत्री ने माना।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, राजस्व मंत्री ने किया फसलों का मुआयना, सर्वे कर नुकसान की भरपाई के दिये निर्देश

ओलावृष्टि से फसलें  बर्बाद, राजस्व मंत्री ने किया फसलों का मुआयना, सर्वे कर नुकसान की भरपाई के दिये निर्देश


राजस्व मंत्री श्री गोविन्द राजपूत ने ग्रामों का भ्रमण कर

सागर । प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने शनिवार को राहतगढ़ तहसील के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआयना किया। उन्होंने मुगरयाऊ, जमुनिया हाट, मसुरयाई, बेरखेरी और बिचपुरी आदि ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से हुई गेहूं और चने को हुई नुकसानी को देखा। उन्होंने इन ग्रामों में किसानों के साथ चर्चा की और किसानों का आष्वस्त किया कि प्रदेष में जहां-जहां पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहां नुकसान का सर्वें कर क्षतिपूति दिलाई जायेगी। उन्होंने किसानों से कहा कि किसान चिंता न करें। सरकार किसानों के साथ है। इस संबंध में राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देषित किया जा चुका है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने ग्रामों के भ्रमण के दौरान एसडीएम राहतगढ़ श्री रमेष पाण्डे और तहसीलदार को निर्देष दिये कि तत्काल फसलों का सर्वें शुरू करें।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत के ग्रामों के भ्रमण के दौरान किसानों द्वारा एक पटवारी पूनम पाठक की शिकायत की जिस पर राजस्व मंत्री ने एसडीएम राहतगढ को निर्देष दिये कि पटवारी को उक्त हल्के से हटा दिया जाये। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : डेयरी विस्थापन के लिए राशि बाधा नहीं बनेगी, 14 मीटर एलिवेटेड कॉरिडोर से सुगम होगा यातायात ,शीघ्र ही पांच मल्टीलेवल पार्किंग भी आएँगी अस्तित्व में : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

SAGAR : डेयरी विस्थापन के लिए राशि बाधा नहीं बनेगी, 14 मीटर एलिवेटेड कॉरिडोर से सुगम होगा यातायात ,शीघ्र ही पांच मल्टीलेवल पार्किंग भी आएँगी अस्तित्व में :  मन्त्री भूपेंद्र सिंह 

सागर । सागर में बहुप्रतीक्षित डेयरी विस्थापन के लिए राशि बाधा नहीं बनेगी और शीघ्र ही सागर की माँग के अनुसार पाँच मल्टी लेवल पार्किंग भी अस्तित्व में आएंगी। उक्त जानकारी मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने नगर निगम सागर के पंचवर्षीय रोड मैप की समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी कार्यालय में शनिवार को दी।

नगर निगम की आगामी 5 वर्ष के रोडमैप की समीक्षा करते हुए मध्य प्रदेश शासन के विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर निर्देश दिये कि सागर के डेयरी विस्थापन का कार्य शीघ्रता से किया जाए और इसके लिए राशि बाधा नहीं बनेगी।उन्होंने बताया कि पार्किंग की समस्या का निराकरण करने के लिए शीघ्र ही 5 मल्टी लेवल पार्किंग अस्तित्व में आएंगी जिसके माध्यम से सागर की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त होगी। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सागर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए चकराघाट से बस स्टैंड तक बनने वाला एलिवेटेड कॉरिडोर जो कि 14 मीटर चैड़ाई का होगा, के माध्यम से यातायात सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराएँ और यह कार्य पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जावे।
मंत्री श्री ठाकुर ने डेयरी विस्थापन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर की 400 डेयरी को रतौना डेयरी फार्म में चिह्नित की गई 100 एकड़ भूमि पर डेरी विस्थापित की जाए। इसके लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि, पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बड़ा बाजार, कटरा बाजार, गोपालगंज, कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी। इसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्मार्ट पोल्स का निर्माण, नगर निगम के समस्त वार्डों में पार्क निर्माण , शौचालय निर्माण , जिम निर्माण आदि की भी समीक्षा की।
मंत्री श्री ठाकुर ने 14 किलोमीटर लंबी बन रही स्मार्ट रोड की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्मार्ट रोड का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से किया जाए।

मंत्री श्री ठाकुर ने निर्देश दिए कि चकरा घाट से बस स्टैंड तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए जिससे आवागमन को सुगम बनाया जा सके।

मंत्री श्री ठाकुर ने ओल्ड आरटीओ परिसर के री-डेवलपमेन्ट अंतर्गत ड्राइंग डिजाइन पर चर्चा कर प्रोजेक्ट की सराहना की। इस कैम्पस में लगभग 3 एकड़ जमीन पर विभिन्न प्रोजेक्ट क्रमशः इन्क्यूबेशन सेंटर, वर्किंग वुमन हॉस्टल, एक्टिविटी जोन, बिजनिस जोन, म्यूजियम, आर्ट एंड कल्चर सेंटर, लाइब्रेरी, पब्लिक एरिया आदि के साथ इकोफ्रेंडली एवं एनर्जी एफिसिएंट डिजाइन तैयार की गई है। उन्होंने बताया वर्किंग वुमन हॉस्टल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स निर्माण, बाबड़ी व कुओं सहित हैरिटेज कार्य, 48 वार्डों में पार्क निर्माण, स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट, आईटी एनविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, मल्टी लेविल पार्किंग, मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर, स्मार्ट रोड कॉरिडोर आदि पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की। 

इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह ठाकुर, सागर विधायक  शैलेंद्र जैन, कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार,  नगरीयनिकाय भोपाल केसरी आनंद सिंह स्मार्ट सिटी सीओ  राहुल सिंह राजपूत सहित अधिकारी मौजूद थे .।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अन्वेषण का पांच दिवसीय नाट्य समारोह 23 से 27 तक

अन्वेषण का पांच दिवसीय नाट्य समारोह 23 से 27 तक 

★ भोपाल, इंदौर और कटनी सहित सागर की टीमें करेंगी मंचन

सागर।  अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा अपने वार्षिक नाट्य उत्सव के क्रम में नाट्य समारोह 2021 का आयोजन 23 से 27 मार्च तक रविंद्र भवन सागर में किया जाएगा | पांच दिवसीय नाट्य उत्सव में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा | इसके लिये नि:शुल्क पास उपलब्ध रहेंगे ।
 उल्लेखनीय है कि अन्वेषण थिएटर ग्रुप अपने पिछले कई वर्षों के वार्षिक नाट्य समारोह के क्रम में इस बार भी 5 नाटकों का समारोह 23 मार्च से करेगा 27 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में भोपाल, इंदौर, कटनी के नाट्य दलों को अलग-अलग रंगों के नाटक की प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रित किया गया है । इन दलों द्वारा प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से रवींद्र भवन में अपनी- अपनी प्रस्तुतियां दी जाएंगी । एक नाटक की प्रस्तुति अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर के कलाकारों द्वारा दी जाएगी । 5 दिन के नाट्य समारोह में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क पास के माध्यम से रहेगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

अन्वेषण के निर्देशक श्री जगदीश शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल कि दो टीमों के साथ ही एक इंदौर तथा एक कटनी की टीम को आमंत्रण भेजे जा चुके हैं, साथ ही इन सभी टीमों की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है । उक्त दल जहां अपने-अपने शहरों में अपने नाटकों की तैयारी कर रहे हैं वहीं सागर में अन्वेषण भी अपनी प्रस्तुति की तैयारी में जुटा है । नाटक के कलाकारों की प्रतिदिन की रिहर्सल सतत् चल रही है, मंच पार्श्वं के कलाकार भी शेष व्यवस्थाओं में व्यस्त हैं । श्री शर्मा ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी नाट्य समारोह पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा और नाट्य दर्शकों को समारोह में पांच अलग-अलग रंगों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी ।
ज्ञात हो कि अन्वेषण थिएटर ग्रुप ने अपनी 29 वर्षों की रंगयात्रा में नाट्य समारोह की जो परंपरा स्थापित की है उसमें हर वर्ष नगर के दर्शकों को शीर्ष लेखकों और निर्देशकों के अच्छे नाटक देखने को मिलते हैं । अथग ने उस परंपरा को क़ायम रखने के वादे के साथ नगर के सभी दर्शकों से इस समारोह में उपस्थित होकर नाट्य प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाने की अपील की है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

समाज में माताओं से ही संस्कृति व संस्कार का ज्ञानोदय - निधि जैन, सम्पादक दैनिक आचरण

समाज में माताओं से ही संस्कृति व संस्कार का ज्ञानोदय - निधि जैन, सम्पादक दैनिक आचरण

सागर। समाज में पश्चिमी सभ्यता के द्वारा फैलाई जा रही विकृति के कारणों से समाज में सेवा कार्य समाप्त होकर जनमानस उन्माद की ओर बढ़ रहे हैं । जनमानस को सही दिशा व मार्गदर्शन हेतु विद्या भारती योजना के माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिरों में मातृशक्ति सम्मेलन के द्वारा माता समाज को किस प्रकार दिशा प्रदान करती है।  सरस्वती शिशु मंदिर 
मोतीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में 
मुख्य अतिथि  दैनिक आचरण की सम्पादक श्रीमती निधि जैन ने कहा कि समाज में माताओं के द्वारा ही संस्कृति व संस्कार का ज्ञानोदय हो सकता है । मां ही हमारी प्रथम पाठशाला होती है जो समाज का परिचय कराती है । मातृशक्ति अपने नौनिहालों को उसी तरह सम्हालती है जिस तरह बगीचे में माली पौधों को सम्हाल कर पुष्पों के माध्यम से सुगंध वायुमंडल में विस्तारित किया करती है ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निधि जैन समाज सेवी व संपादक आचरण , कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती वंदना गुप्ता सचिव शिशु मंदिर एवं विशिष्ट अतिथि अंजली दुबे सहायक प्रोफेसर रही। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष पूजन अर्चन मंत्रोचार के साथ किया गया तदोपरांत सरस्वती वंदना बहिन मेघा प्रजापति, योगिता ठाकुर,माही दांगी ने वाद्य यंत्रों के साथ की । अतिथि परिचय श्रीमती कांति चौकसे एवं स्वागत श्रीमती सिया दुबे ने किया ।महिलाओं के उत्थान एवं शोषण से बचाव हेतु महिलाओं का संगठन होना अति आवश्यक होना चाहिए इस पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की योजना का विस्तार पर जानकारी श्रीमती कांति चौकसे ने दी ।
अंजली दुबे ने कहा कि नारी प्रथम है क्योंकि यही जननी है जो लक्ष्मी बनकर परिवार को सम्हालती है वहीं दुर्गा के रूप में कष्टों का विनाश करती है वहीं किसी न किसी रूप में हमारे रिश्ते को धारण कर निभाती है । महिलाओं का संगठन अपने अधिकारों के प्रति किया क्योंकि बिना विरोध के अपनी बात एवं हिस्सेदारी को लेकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता।
श्रीमती वंदना गुप्ता ने कहा कि नारी के रूप अनेक होते हैं जिनके आधार पर ही वह अपने कार्य को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को पहचान कराती है । मां बनकर परिवार के साथ नौनिहाल को समाजिक जीवन में अग्रसर करती है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

बहिन सृष्टि प्रजापति एवं दीक्षा कोरी ने मां मुझे आंचल में छुपा ले पर गीत जिसमें बहिन हीरल सोनी द्वारा श्रीकृष्ण का रुप धारण किया गया तदोपरांत धानी चुनरिया पर नृत्य की भूमिका चेष्टा प्रजापति व अंगुली पकड़कर चलना सिखाया पर नृत्य तृप्ति दीक्षित ने कर माताओं की वाहवाही बटोरी। अंग्रेजी भाषा में 18 बहिनों एवं 2 भैया के द्वारा वार्तालाप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अतिथियों द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये इन्हें अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण महेश तिवारी द्वारा प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि निधि जैन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व  विदाई  पर   प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम  पं.विनोद दुबे प्राचार्य व बाबूलाल सेन प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मनोज नेमा मीडिया प्रभारी, स्वदेश तिवारी, हेमराज सिंह ठाकुर, संजय चौरसिया, धर्मेन्द्र सेन, अशोक पटेल, रामबाबू पाराशर, सोमकांत श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार ठाकुर, हरिशंकर दुबे,श्रीमती कविता बाजपेयी, श्रीमती मनीषा चौरसिया,श्रीमती वंदना कुशवाहा, श्रीमती वर्षा साहू, श्रीमती वर्षा पटेल, श्रीमती नेहा सैनी, अनुजा प्यासी दीप्ति प्रजापति व सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त आचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित थे ।
           
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
                                   
Share:

साग़र: बिजली बिल के 435 डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटेंगे ,तैयारी पूरी

साग़र: बिजली बिल के 435 डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं के कनेक्शन  कटेंगे ,तैयारी पूरी


साग़र। नगर संभाग सागर में शनिवार को  बिजली बिलों के डिफॉल्टर्स  के कनेक्शन के काटने जी तयारी पूरी कर ली है। सहायक अभियंता शुभम त्यागी  ने बताया कि महाडिस्कोननेक्शन 3.0 में सिटी 10टीमे 140 सदस्य के साथ पूरे शहर में डिफॉल्टर्स  के कनेक्शन काटने का कार्य करेगी।इसके साथ ही टीम अनाउंसमेंट स्पीकर के माध्यम से बिजली बिल भरने का संदेश भी देगी
सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि महाडिस्कोननेक्शन 3.0 के लिए जिन डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं के पोल से कनेक्शन काटने है उनके कनेक्शन को शुक्रवार के दिन पोल पर ट्रेस करके मार्क कर लिया गया ह । 13 तारीख को अब डायरेक्ट पोल पर चढ़ के इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन को डायरेक्ट काट दिया जाएगा । जिससे समय की बचत होगी और महाडिस्कोननेक्शन अभियान में डे उप भोक्ताओ के डिस्कोननेक्शन की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी और बिना पेमेंट किए मेंटेनेंस टीम के द्वारा भी बिल  राशि बकाया होने पर इनकी कंप्लेंट को भी अटेंड नहीं किया जाएगा। 
कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि शनिवार को 435 डिफॉल्टर्स ग्राहकों  को टारगेट करने के लिए स्पेशल टीम को गरूरी निर्देश और ट्रैंएड क्र दिया गया ह,सभी 10 टीमे पुलिस के लगातार कांटेक्ट में रहेगी ,किसी भी उपभोक्ता द्वारा लाइन काटने में व्यवधान पैदा कर्म या विवाद की स्तिथि खडी करने पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया जायेगा। 
रात में कटे हुए कनेक्शन होंगे वेरीफाई-
सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि रात म दिन में काटे हुए सभी कनेक्शन को रात म वेरीफाई किया जाएगा और कनेक्शन बिना पेमेंट के जुड़ा पायेजाने पर धारा 138 के तहत कार्यवाही की जाएँगी। त्यागी ने बताया कि इससे पहले सिन्हा एंड टीम द्वारा 3 मार्च और 8 मार्च को भी उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे गए थे । कल उन कनेक्शन को  भी वेरीफाई किया जाएगा कि कनेक्शन बिना पेमेंट के उपभोक्ता ने किस प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन से जुड़वाया  और उसके खिलाफ भी बिना परमिट के विद्युत् पोल पर चढ़ने का केस दर्ज किया जाएगा।
Share:

मन्त्री क्रिकेट कप: सुरखी क्रिकेट प्रतियोगिता विश्व बुक रिकाॅर्ड में दर्ज ,कार्तिकेय चौहान ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार


मन्त्री क्रिकेट कप: सुरखी क्रिकेट प्रतियोगिता विश्व बुक रिकाॅर्ड में दर्ज ,कार्तिकेय चौहान ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार



सागर। सुरखी क्रिकेट महाकुंभ 2021 मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता ने विश्व रिकाॅर्ड बना लिया है। सुरखी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच में दलवाना वर्ल्ड बुक आॅफ रिकाॅर्ड, लंदन, यू.के. से आये टीम ने वल्र्ड रिकाॅर्ड का सर्टिफिकेट राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में वल्र्ड आॅफ रिकार्ड के सेके्रटरी संजय पंजवानी, वाइस प्रेसीडेंट राजेश शुक्ला एवं एडजूडीकेटर आशीष मिश्रा ने आयोजक आकाश राजपूत को सौंपा। फाइनल में विजेता रही बरोदा की टीम को ट्राफी के साथ 1 लाख की राशि का चैक सौंपा गया। उपविजेता झिला को भी 51 हजार की राशि भेंट की गई। 
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कहा कि ऐसा अद्भुत टूर्नामेंट जो किसी का सपना हो सकता है, आज साकार होते देखा है। क्रिकेट हमारे यहां को धर्म और क्रिकेट को भगवान समझा जाता है, शहरों में तो बड़े टूर्नामेंट होते रहते हैं।
 लेकिन आकाश राजपूत ने ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच देकर उन्हें निखारने का अद्भुत काम किया है। युवा वो होता है, जो समय की धारा बदलने का काम करता है, आपदा को अवसर में बदल दे, वह युवा होता है, जिसके माथे पर बर्फ, मुंह में शकर, पैरों में रफतार और सीने में अंगार हो वह होता है। युवाओं में जोश, देश के निर्माण और समृद्धि के लिए होना चाहिए। 
राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस कार्यक्रम में कार्तिकेय के आने से सोने पे, सुहागा जैंसा काम हुआ है, उन्होंने कहा कि अभी-अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  से बात हुई है, सीएम ने कहा है कि घोषणा कर दो सुरखी के प्रत्येक पंचायत में स्टेडियम, खेल मैदान बनाए जाएंगें।  साथ ही घर-घर में दरवाजे पर नल की टोंटी से पानी मिलेगा। आकाश सिंह राजपूत ने कहा सुरखी का स्नेह है, बड़ा लक्ष्य सफलता पूर्वक प्राप्त किया है। इसके लिए मैं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूं। 
फाइनल मैच के महा मुकाबले में बरोदा व झिला के बीच मैच खेला गया। झिला की टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने बरोदा को आमंत्रित किया, बरोदा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 94 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राहतगढ़ झिला की टीम 12 ओवर में 87 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में बरोदा ने यह मैच 7 रन से जीतकर महाकुंभ का खिताब अपने नाम कर लिया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मिशन नगरोदय: विकास कार्यो में जनता अपनी सहभागिता निभाये और उनपर निगरानी भी रखे : सांसद राजबहादुरसिंह

मिशन नगरोदय: विकास कार्यो में जनता अपनी सहभागिता निभाये और उनपर निगरानी भी रखे : सांसद राजबहादुरसिंह

★ आगामी तीन वर्षो में सागर नगर की दशा और दिशा में परिवर्तन करना लक्ष्यःः विधायक -  शैलेन्द्र जैन


सागर ।  मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश में आज से मिशन नगरोदय अभियान की शुभारंभ करते हुये प्रदेश की समस्त 407 नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास को गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, 15 वॉ वित्त आयोग, हितग्राही मूलक योजनाआें सहित अन्य विकास कार्यो हेतु नगरीय निकायों तथा हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से करोड़ो की राशि सीधे उनके खाते भेजी गई।  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने हेतु नगर निगम सागर द्वारा रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
सागर सांसद  राजबहादुरसिंह ने कहा कि आज से.प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 सप्ताह पूर्व देश में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया गया है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले एवं अमर शहीदों के जन्मस्थली पर कार्यक्रम किये जायेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी को इन अमर शहीदों के बारे में जानकारी हो। 
उन्होने कहा कि 5 वर्ष के नगर विकास का मुख्यमंत्री  एवं नगरीय विकास मंत्री  द्वारा सागर नगर के विकास का 5 साल का रोडमेप बनाया गया है जिसमें नगर निगम और सागर स्मार्ट सिटी आदि मिलकर विकास के कार्यो को सम्पन्न करायेंगे लेकिन विकास कार्यो में जनता को भी अपनी सहभागिता निभाते हुये और उनपर निगरानी रखने जिम्मेवारी है ताकि काम पारदर्शिता से हो और उन्हें कोई नुकसान न पहुॅचा पाये।
आजादी के 75 वे वर्ष के अमृत महोत्सव पर मुख्य अतिथि माननीय श्री राजबहादुर सिंह जी संसद सागर द्वारा 75 दीपों का प्रज्वलन किया गया एवं गुब्बारे छोड़कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

 विधायक  शैलेन्द्र जैन ने भी आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हुये कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 सप्ताह पूर्व शहीदो की याद में कार्यक्रम आयोजन की शुरूआत हम सभी के समक्ष हो रही है, उन्होने कहा कि जनवरी माह में मान.मुख्यमंत्री जी के सागर आगमन के दौरान उनके समक्ष शहर विकास का जो 5 वर्ष का रोडमेप बनाया गया था । जिसमें शहर की आवश्यकताओं को देखते हुये किन-किन कार्यो की आवश्यकता होगी उसके हिसाब से शहर का विकास किया जाना है। सिंगल क्लिक के माध्यम से बी.एल.सी.के हितग्राहियों को जो लगभग 1602 करोड की राशि भेजी गई है उसमें 676 हितग्राही सागर नगर के भी है ।जिन्हें रू. 1 लाख की राशि उनके खातों में पहुॅच जायेगी। संबल योजना के तहत् रू. 2-2 लाख रूपये की राशि उनके खातों में भेजी गई है।

संभाग आयुक्त एवं प्रशासक  मुकेश शुक्ल ने कहा कि आज से ही .प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की शुरूआत की गई है ताकि आने वाली पीढ़ी देश की आजादी के लिये प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदो से परिचित हो जिसके तहत् शहर में कई कार्यक्रम हो रहे है। इसी प्रकार आज से प्रदेश में मिशन नगरोदय अभियान की शुरूआत हो रही है उन्होने किसी भी शहर विकास के लिये तीन कार्यो को आवश्यक  बताते हुये कहा कि उस नगर में रहने वाले लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाये, नागरिकों को मूलभूत सुविधायें जैसे पेयजल, सफाई, प्रकाश, रोड़ आदि की व्यवस्था हो तथा शहर का अधोसंरचनात्मक विकास जैसे पार्क, सड़के आदि हो इसलिये मिशन नगरोदय कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को यह मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराना उद्देष्य है और जो कार्य पीछे छूट गये है उन्हें पूरा कराना है तथा नागरिकों के जीवन स्तर को ऊॅचा उठाना है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि आज से प्रांरभ हो रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम और मिशन नगरोदय कार्यक्रम दोनों के उद्देश्य अलग-अलग है पहिले का उद्देश्य देश की आजादी के लिये अपना सर्वत्र न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करना और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में बताना ताकि वह ऐसे बलिदानियों को हमेशा याद करें और उनसे देश भक्ति की प्रेरणा ले और दूसरे कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे कार्यो और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करना जो नगर के लिये महत्वपूर्ण है और जिन योजनाआें से हितग्राहियों को लाभ दिया जा सकता है। 
 । उन्होंने रवीन्द्र भवन परिसर में महिला स्व सहायता समूह द्वारा आत्मनिर्भर म.प्र.अभियान के तहत् बनाये गये उत्वादों का अवलोकन किया और खरीददारी की।
जिसमें सागर सांसद  राजबहादुरसिंह, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं प्रशासक  मुकेश शुक्ल, नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों,  गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive