बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: 9 निजी अस्पतालों में फ्री इलाज आयुष्मान कार्डधारी कोरोना संक्रमितो का

SAGAR:  9 निजी अस्पतालों में फ्री इलाज  आयुष्मान कार्डधारी कोरोना संक्रमितो का 


★ निजी चिकित्सालय परिसर में भी बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड अपर कलेक्टर श्री जैन होंगे नोडल अधिकारी

सागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए कोरोना संक्रमण होने पर निशुल्क इलाज कराने की योजना के तहत सागर की 9 निजी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आयुष्मान योजना के संबंध  में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, केंट  सीईओ श्रीमती श्रीया जैन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध,डॉ अभिषेक ठाकुर , डॉक्टर विपिन खटीक ,श्री कपिल पाराशर ,आयुष्मान भारत योजना की जिला समन्वयक श्री कृष्णा गुरु सहित समस्त निजी चिकित्सालय की संचालक डॉक्टर अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण होने पर निशुल्क इलाज दिए जाने के संबंध में सागर की 9  निजी चिकित्सालय में इलाज किया जाएगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड योजना के पात्र हितग्राहियों का कोरोना संक्रमण का इलाज सागर की 9 निजी चिकित्सालयों जिसमें सागरश्री अस्पताल, राय अस्पताल, सूर्या लाइफ केयर अस्पताल ,आयुष्मान अस्पताल ,भाग्योदय अस्पताल,सुयस अस्पताल, सुकृत अस्पताल ,चेतनय अस्पताल एवं बालाजी अस्पताल में निशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है ।
 कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पात्र धारियों के लिए सीटी स्कैन से लेकर समस्त प्रकार की जांच एवं एंबुलेंस भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी श्री अखिलेश जैन अपर कलेक्टर को बनाया गया है । उन्होंने बताया कि पात्र आयुष्मान हितग्राही के पास यदि आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उनकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समस्त निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केंद्र भी स्थापित कराए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर समस्त कोरोना संक्रमण इलाज की कीमतों में 40ः की वृद्धि की गई है। सभी निजी चिकित्सालय शासन की द्वारा तय की गई कीमतों के अनुसार ही इलाज को सुनिश्चित करेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पृथ्वीपुर : शादी खाना परोसता रहा कोरोना पाजिटिव युवक, तीन दर्जन हुए संक्रमित, गांव रेड झोंन में

पृथ्वीपुर : शादी खाना परोसता रहा कोरोना पाजिटिव युवक, तीन दर्जन हुए संक्रमित, गांव रेड झोंन में

पृथ्वीपुर। कोरोना काल मे शादी विवाह या अन्य आयोजन कितने खतरनाक हो सकते है। इसका उदाहरण  निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर जनपद पंचायत में देखने मिला। यहां एक गांव में संक्रमित युवक ने खाना परोसा और आयोजन में हिस्सा लिया। नतीजतन तीन दर्जन लोग संक्रमित हुए। प्रशासन रेड झों घोषित कर दिया है। 
पृथ्वीपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुहरगुवा गांव में एक शादी समारोह में संक्रमित युक्क
शामिल हुआ। जिसने दूसरे लोगों को भी संक्रमित किया । जिससे गांव में 3 दर्जन से अधिक संक्रमित हो गए। जिसके
बाद  निवाड़ीकलेक्टर ने लुहरगुवां गांव
को रेड जोन घोषित कर दिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ग्राम पंचायत लुहरगुवां में हेमंत पिता रज्जन नायक की शादी का प्रीतिभोज 29 अप्रैल को हुआ था। जिसमें ग्राम का अरुण पिता महेश प्रसाद मिश्रा उम्र 24 वर्ष शामिल हुआ। जबकि 27 अप्रैल को उसकी जांचकोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके बाद स्वास्थ विभाग के द्वारा इन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया था। घर से बाहर नही निकलने की सलाह दी थी। उसके बाद भी अरुण नहीं माना  और वह 29 अप्रैल को गांव के प्रीतिभोज में शामिल हुआ। लोगों  शामिल होने के बाद सभी को खाना परोसकर एक दूसरे से अधिक  मिलता जुलता रहा। अगले दिन हेमंत की बारात में ग्राम भुचेरा थाना जिला ललितपुर भी गया। इस शादी से जुड़े तीन दर्जन लोगों की पाजिटिव रिपोर्ट आई। तव पता चला कि  अरुण मिश्रा पाजिटिव था। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: स्टेट प्लेन की क्रैश लेंडिंग, रेमडीसीवर ला रहा विमान ग्वालियर रनवे पर फिसला, तीन घायल

MP: स्टेट प्लेन की क्रैश लेंडिंग, रेमडीसीवर ला रहा विमान ग्वालियर रनवे पर फिसला, तीन घायल                                      
ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार का विमान कल  गुरुवार की रात में ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण स्टेट प्लेन पलट
गया। हादसे में सीनियर पायलट कैप्टन
सईद माजिद अख्तर, पायलट शिवशंकर
जायसवाल और एक नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी  घायल हो गए।  हो गए। सभी को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया था। यह प्लेन पहले अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर इंदौर पहुंचा था। वहां अनलोडिंग के बाद बचे हुए डोज लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन ग्वालियर में लैंडिंग से पहले ही प्लेन के तकनीकी खराबी आ गयी। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए लेंडिंग की।
इसकी खबर लगते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंच गए क्योंकि वे रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने वहां जा ही रहे थे । कलेक्टर तीनो घायलों को लेकर सीधे जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे ।घायलों का हाल जानने के लिए मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस छह सीटर विमान ग्वालियर और जबलपुर के लिए रेमडीसीवर रखें थे। गबालियर के 71 बॉक्स उतार लिए गए। जबलपुर ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : घर में पिता,छोटे भाई और बेटा पाजिटिव, नहीं रुके कलेक्टर जिम्मेदारी निभाने में

SAGAR : घर में पिता,छोटे भाई और बेटा पाजिटिव, नहीं रुके कलेक्टर जिम्मेदारी निभाने में 



सागर।  कोरोना संक्रमणकाल में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो संक्रमण के प्रभाव से बचा हो। कोरोना संक्रमण ने हर एक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है। ऐसा ही सागर कलेक्टर  दीपक सिंह के साथ हुआ जब उनके पिताजी, छोटे भाई एवं बेटा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कलेक्टर  दीपक सिंह ने तत्काल आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श लेकर गाइडलाइन के अनुसार उन्हें आयसोलेट किया एवं चिकित्सकीय उपचार चालू रखा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

दौर मुश्किल था परंतु, कर्तव्य परायणता का ऐसा उदाहरण दिया जिसमें वे एक दिन भी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे और लगातार अपना कर्तव्य निभाते रहे।कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बमुश्किल दो दिन घर से काम किया और तीसरे दिन ही कार्यालय उपस्थित होकर पुनः बागडोर संभाल ली। शासन, प्रशासन स्तर पर लगातार ऐसे कई उदाहरण सामने आ रहे हैं जो स्वयं अथवा अपने परिवार में किसी सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी लगातार अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। आज, जरूरत है कि, सभी एक साथ मिलकर काम करें।इसमें जनता का सहयोग और जागरूकता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। कोरोना संक्रमण को एक वर्ग अकेला परास्त नहीं कर सकता। समय की माँग है कि, सभी अपना-अपना दायित्व निभाएँ और जिम्मेदारी पूर्वक आवश्यक सावधानियां रखें।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में , कई परियोजनाओं को मंजूरी★ चार विधुत शवदाह गृह बनेंगे, दो नए शव वाहन आएंगे



सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में , कई परियोजनाओं को मंजूरी
★ चार विधुत शवदाह गृह बनेंगे, दो नए शव वाहन आएंगे

सागर।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 20वीं बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर एवं आरएफपी की समीक्षा कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। 

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।

# सागर शहर के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ने वाली परकोटा रोड के यातायात दबाव को  कम करते हुए ट्रेफिक जाम जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर (चकराघाट से तीनमाड़िया तक) हेतु निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। शीघ्र ही शहरवासियों को एक सुंदर और व्यवस्थित यातायात हेतु सुगम एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी। 
 
# कोरोना काल के चलते मुक्तिधामों में शवदाह हेतु बढ़ती आवश्यक्ताओ जैसे लकड़ी की आवश्यकता आदि को देखते हुए मोतीनगर मुक्तिधाम में 1 और विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की स्वीकृति दी गई, इसके साथ ही शहर के अलग-अलग मुक्तिधामों में 4 अन्य विद्युत शवदाह गृह बनाये जायेंगे।  

# नगर निगम स्टेडियम में भू-परिक्षण अंर्तगत मिट्टी की सेंपलिंग की जा चुकी है। खेल परिसर मैदान एवं नगर निगम स्टेडियम में बनने वाले इंटीग्रेटेड स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाये। 

# कोरोना काल के चलते शहर में शवों को सुरक्षित मुक्तिधाम तक पहुंचाने व अन्य दूरस्थ स्थलों से लाने-लेजाने हेतु शव वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए रेफ्रिजरेटर युक्त 2 शववाहन क्रय करने की स्वीकृति दी गई।


# नागरिकों को अटल पार्क के रूप में मिली सुन्दर सुविधाओं को और अच्छा एवं मनोरंजक बनाने हेतु सेकेण्ड फेस में लाइट एवं साउंड शो सर्विस लगाने हेतु स्वीकृति दी गई।   

# बड़े पेड़ों, औषधीय पौधो, फलदार पौधों सहित लगभग 1 लाख सुंदर पौधो को शहर में विभिन्न स्थलों पर लगा कर सघन वृक्षारोपरण कर शहर को पर्यावरणीय रूप से संमृद्ध  बनाया जाये। 

इसके अलावा बैठक में स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट, पब्लिक बाइक शेयरिंग सिस्टम, आई टी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, पब्लिक लाइब्रेरी, रैनबसेरा, वूमन हाॅस्टल आदि पर चर्चा की गई। 

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA, Delhi), स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, मुख्य अभियंता श्री के एल वर्मा, अधीक्षण यंत्री UADD श्री जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट सागर राजेंद्र सिंह ठाकुर, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएस श्री रजत गुप्ता, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, प्रोग्रामर श्री अमृतांश मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बंडा, शाहगढ़ के कोविड केयर सैंटर का किया निरीक्षण

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने 
बंडा, शाहगढ़ के कोविड केयर सैंटर का किया निरीक्षण

सागर । वैक्सीन के प्रति फैले भ्रम को हमें स्वयं सेवी संस्थाओं एवं युवा वर्ग के माध्यम से दूर करना होगा। बंडा , शाहगढ़ में संचालित हो रहे कोविड केअर सेंटरों में आवश्यक समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उक्त विचार केंद्रीय संस्कृति राज्य  मंत्री श्री पहलाद पटेल ने  बंडा शाहगढ़ के कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमें तीन बातों का विशेष ध्यान रखना है -दवाई भी कड़ाई भी और मास्क का प्रयोग भी जरूरी है। घबराने की जरूरत नहीं है जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन का प्रथम डोज लगवा लिया है वह दूसरा डोज लगवा लें।
 18 से 44 वर्ष के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। सारे काम त्याग कर अवश्य ही वैक्सीन लगवाएँ क्योंकि अगर वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं तो कोरोना से लड़ने की हम में पूर्ण क्षमता रहेगी।  इसके लिए समाजसेवी ,युवा वर्ग आगे आए और जो भ्रम फैलाया गया है कि वैक्सीन नुकसान करती है, इस कारण कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से घबरा रहे हैं, उनमें यह विश्वास पैदा करें कि वैक्सीन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उक्त कथन केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने बंडा ,शाहगढ़ कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर व्यक्त किए ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो ऑक्सीजन और इंजेक्शन पाने के लिए अराजकता का माहौल पैदा हो गया था। डॉक्टर की सलाह पर ही जिस व्यक्ति को ऑक्सीजन की जरूरत है, इंजेक्शन की जरूरत है उसे प्रयोग में लायें।कोविड केयर सेंटर की बेहतर व्यवस्था पर प्रशासन मेडिकल स्टाफ एवं जन सहयोग करने वाली समस्याओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री पटेल ने लगातार सेवाएँ देते आ रहे डॉक्टर कुरैशी के अस्वस्थ होने पर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर श्री सुधीर यादव, जिला पंचायत सीईओ  डॉ इच्छित गढपाले , अनुविभागीय अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा,  नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, बाबू सिंह मुड़िया ,नीतेश जैन ,अर्जुन सिंह राणा, महेंद्र सिंह भैया राम भरतपुर , सीएमओ ज्योति सुनेरे तहसीलदार संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी  डॉक्टर मौजूद थे। 
Share:

सागर की बिटिया वैष्णवी का होगा इलाज, 7 मई को सागर श्री में होगी भर्ती : विधायक शैलेंद्र जैन

सागर की बिटिया वैष्णवी का होगा  इलाज, 7 मई को सागर श्री में होगी भर्ती : विधायक शैलेंद्र जैन

साग़र। विधायक शैलेंद्र जैन आज बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी निवासी बिटिया वैष्णवी सोनी जो कि  किडनी की गंभीर बीमारी (पायलोनेफ्राइटिस) से पीड़ित के निवास पर पहुंचे और उसकी संपूर्ण स्वास्थ की जानकारी ली बिटिया के पिता एक ऑटो चालक है।विधायक श्री जैन ने बताया कि कल प्रातः 12:00 बजे बिटिया को उसके जांचो के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जब सागर विधायक शैलेंद्र जैन को इस बिटिया के बीमार होने की जानकारी मिली तब उन्होंने उनके परिजनों से संपर्क किया और अपने पास बुलाया। उनके कागज  संबंधित चिकित्सकों को भेजें तब जानकारी प्राप्त हुई कि बिटिया की कुछ और जांचें की जाना है जिनमें 40000 से ₹50000 का खर्च आएगा इन जांचों के आधार पर  तय किया जाएगा कि आगे बिटिया के इलाज में कितना खर्च आएगा तथा ऑपरेशन करना पड़ेगा अथवा नहीं। इसके लिए सागर श्री चिकित्सालय के वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट चंद्रकांत मुंजवाल इस बिटिया का इलाज करेंगे।
आज  विधायक जैन ने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया है कि उसकी जांच में जो भी खर्च आएगा उसमें वे भी सहयोग करेंगे और आग्रह किया कि अस्पताल प्रबंधन  भी अपनी ओर से रियायत दे। जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने अपनी ओर से रियायत देने का आश्वासन दिया है। विधायक जैन ने बताया कि जांच के उपरांत हमें जानकारी होगी कि बिटिया को किस तरह के इलाज की आवश्यकता है उसकी मुकम्मल व्यवस्था हम कर आएंगे। चूंकि बच्ची आयुष्मान कार्ड धारी है उसका जो भी खर्च आएगा उसे आयुष्मान के अंतर्गत तथा और आवश्यकता पड़ी तो माननीय मुख्यमंत्री जी से उसके इलाज के लिए राशि स्वीकृत कराई जाएगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

आत्मविश्वास से भरे बीएमसी के असिस्टेट प्रो सत्येंद्र मिश्रा की अस्पताल से हुई छुट्टी

आत्मविश्वास से भरे बीएमसी के असिस्टेट प्रो  सत्येंद्र मिश्रा की अस्पताल से हुई छुट्टी

सागर । कहते हैं जब हौसला बहुत मजबूत होता है.... तो बड़े-बड़े लक्ष्य छोटे दिखाई देते हैं पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी में सागर का एक ऐसा शख्स जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक करने में पूरे समर्पण से जुटा हुआ था और कोरोना वायरस ने उसे जकड़ लिया.... स्थिति ऐसी आई कि चारों ओर से आवाज निकली कि सागर के प्रसिद्ध चेस्ट विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र मिश्रा का इलाज विश्वप्रसिद्ध यशोदा अस्पताल हैदराबाद में होना चाहिए। सोशल मीडिया और जन प्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान तक यह बात पहुंची तो उन्होंने भी सरकारी खर्च पर इलाज होने की सहर्ष स्वीकृति दे दी... आनन-फानन में डॉ मिश्रा को हैदराबाद ले जाने का निर्णय हुआ बीच में रविवार (18 अप्रेल) आ गया एयर एंबुलेंस के लिए साढ़े 18 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर करवाना थी लेकिन कलेक्टर दीपक सिंह ने रविवार को बैंक खुलवा कर भुगतान किया . 19 अप्रेल सोमवार को सुबह 11 बजे डॉक्टरों की टीम मरीज डॉ मिश्रा को लेकर के हैदराबाद पहुंच गई  । 19 अप्रैल से 17 दिन तक उनका इलाज हुआ और लगभग 13.50 लाख रुपए का खर्च आया जिसे मध्य प्रदेश शासन ने भुगतान कर दिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ईश्वर की महती कृपा, और सारे नगर वासियों और शुभचिंतकों के द्वारा दी गई दुआओं के बाद डॉ मिश्रा बिना लंगस ट्रांसप्लांट किए खुद के आत्मविश्वास के चलते पूर्णता स्वस्थ हो गए। आज 6 मई को दोपहर 12 बजे उन्हें हैदराबाद की अस्पताल से छुट्टी मिल गई। डॉक्टरों के कहने पर वे 5-7 दिन वहां रुकेंगे। हालाँकि डॉ मिश्रा ने कहा तो मैं पूर्णता स्वस्थ हूं सिर्फ कमजोरी है तो घर जाकर आराम कर लूंगा और स्वस्थ होकर के पुनः मरीजों की सेवा में लग जाऊंगा।
लेकिन डॉ अपार जिंदल के कहने पर वह 12 मई तक किसी होटल में रुकेंगे और दोबारा चेक करा कर के वापस सागर आएंगे। गजब का आत्मविश्वास डॉ मिश्रा का, इतनी बडी बीमारी होने के बाद जज्बा आज भी मरीजों को स्वस्थ करने का है ऐसे आत्मविश्वास से लवरेज डॉ मिश्रा को बहुत- बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं वे दीर्घायु हो और सागर शहर को उनकी सेवाएं निरंतर मिलती रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

युवाओं की टोली बनी सहारा, कोविड केयर हेल्प ग्रुप रहली ने ऑक्सीजन कैंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य मशीनें की दान

युवाओं की टोली बनी सहारा, कोविड केयर हेल्प ग्रुप रहली ने ऑक्सीजन कैंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य मशीनें की दान

सागर । साग़र जिले के  रहली नगर के जागरूक युवाओं की टोली जिसमें प्राध्यापक  इरफान खान, शिक्षक  गोविंद सिंह ठाकुर, शिक्षा विभाग में लिपिक शिवशंकर रैकवार एवं पत्रकार पंकज शर्मा शामिल हैं, द्वारा सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया गया। इस ग्रुप में एक ही दिन में 400 से अधिक लोगों को जोड़कर एक लाख रूपये की राशि एकत्रित की। इस सहयोग राशि से रहली कोविड केयर सेंटर को एक ऑक्सीजन कैंसन्ट्रेटर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, दो बीपी मशीन,दो शुगर मशीन, 6 पल्स ऑक्सी मीटर,ग्लब्ज,हैड कवर,सेनेटाइजर,गर्म पानी के लिए दो इंडक्शन,दो पतीली सहित 100 किट और जीवन रक्षक दवाएं प्रदान की गई हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इसके अलावा ड्यूटी पर कार्य कर रही नर्सिंग स्टॉफ की प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था भी ग्रुप के द्वारा की जा रही है 6अभी तक ग्रुप द्वारा कुल 112 सहयोगियों, समाजसेवियों द्वारा लगभग 2 लाख रु की सहयोग राशि एकत्रित कर रहली कोविड सेंटर की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है।
इस पुनीत कार्य में स्वास्थ्य विभाग रहली की टीम, अनुविभागीय अधिकारी रहली की टीम, नगर पालिका रहली की टीम और तहसीलदार रहली के साथ कदम से कदम मिलाकर यह ग्रुप लगातार समाज हित के कार्य में संलग्न है।
श्री गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही हमारे ग्रुप के द्वारा एक और 10 लीटर का ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर कोविड केयर सेंटर रहली के लिए प्रदान किया जा रहा है। विश्व व्यापी महामारी के इस नाजुक समय में हम सभी साथीगण मानव सेवा के लिए तन-मन-धन से समर्पित हैं।इस विपत्ति के समय में राष्ट्र सेवा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए समर्पित समूह के हौसलों को सलाम ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका' की स्थापना, कुलपति प्रो. आर पी तिवारी ने किया उद्घाटन किया


पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका' की स्थापना, कुलपति प्रो. आर पी  तिवारी ने किया उद्घाटन किया


बठिंडा।  पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (सीयूपीबी) के घुद्दा परिसर में  कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में "ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका" की स्थापना हेतु वृक्षारोपण अभियान का
आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने सीयूपीबी घुद्दा परिसर में अतिथि गृह के समीप स्थित
वाटिका में ग्रह, नक्षत्र और राशि के पौधे लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस वाटिका में नौ ग्रहों, सत्ताईस
नक्षत्रों और बारह राशियों से संबंधित दिव्य पौधे लगाए गए। जिन महत्वपूर्ण दिव्य पौधों को इस वाटिका में लगाया
गया है उनमें बरगद, पीपल, आंवला, गूलर, जामुन, शमी, बेल, अर्जुन, नागकेसर, कटहल, कदम्ब, आम, नीम और महुआ सम्मिलित हैं। इस अवसर पर कुलसचिव  के.पी.एस. मुंदरा, डीन प्रभारी अकादमिक प्रो. आर.के.वुसिरिका, डीन छात्र कल्याण प्रो. विनोद कुमार गर्ग, आई.क्यू.ए.सी. निदेशक प्रो. एस.के. बावा, पूर्व डीन अकादमिक मामले प्रो. पी. रामाराव, और उप वित्त अधिकारी श्री चंदन मित्तल सहित सभी डीन, विभागाध्यक्षों और अधिकारियों ने भी दिव्य वृक्षों के पौधे लगाए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इस अवसर पर कुलपति प्रो. तिवारी ने कहा कि भारतीय सभ्यता के मूल्यों ने हमें हमेशा प्रकृति के सभी सजीव और
निर्जीव घटकों के साथ पूर्ण सामंजस्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रह, नक्षत्र और
राशि के अनुसार वृक्षारोपण को समग्र रूप से मानवता की समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण माना जाता
है। पर्यावरण की रक्षा करने के अलावा, व्यक्ति इस वाटिका में समय बिताकर सकारात्मक मानसिक और शारीरिक
ऊर्जा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह वाटिका छात्रों के लिए लाभदायक होगी, क्योंकि वे अपने दैनिक शैक्षणिक गतिविधियों के बाद यहां गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करके आनंदित हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि छात्रोंऔर आगंतुकों के लाभ के लिए इस वाटिका में लगाए गए पौधों के नाम पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में दर्शाए जाएंगे, जिनमें वानस्पतिक नाम भी शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रो. तिवारी ने शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पौधे भेंट किए और प्राकृतिक पर्यावरण
को संरक्षित करने के लिए उनसे अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, इस कार्यक्रम को विभिन्न सत्रों में आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत उद्घाटन सत्र के साथ हुई और इसके बाद विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्षों और अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक कुमार चौहान ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान में सभी ग्रहों, नक्षत्रों और
राशियों से संबंधित पौधे लगाए गए। उन्होंने इस अनूठे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों, शिक्षकों
और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive