बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में , कई परियोजनाओं को मंजूरी★ चार विधुत शवदाह गृह बनेंगे, दो नए शव वाहन आएंगे



सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में , कई परियोजनाओं को मंजूरी
★ चार विधुत शवदाह गृह बनेंगे, दो नए शव वाहन आएंगे

सागर।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 20वीं बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर एवं आरएफपी की समीक्षा कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। 

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।

# सागर शहर के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ने वाली परकोटा रोड के यातायात दबाव को  कम करते हुए ट्रेफिक जाम जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर (चकराघाट से तीनमाड़िया तक) हेतु निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। शीघ्र ही शहरवासियों को एक सुंदर और व्यवस्थित यातायात हेतु सुगम एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी। 
 
# कोरोना काल के चलते मुक्तिधामों में शवदाह हेतु बढ़ती आवश्यक्ताओ जैसे लकड़ी की आवश्यकता आदि को देखते हुए मोतीनगर मुक्तिधाम में 1 और विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की स्वीकृति दी गई, इसके साथ ही शहर के अलग-अलग मुक्तिधामों में 4 अन्य विद्युत शवदाह गृह बनाये जायेंगे।  

# नगर निगम स्टेडियम में भू-परिक्षण अंर्तगत मिट्टी की सेंपलिंग की जा चुकी है। खेल परिसर मैदान एवं नगर निगम स्टेडियम में बनने वाले इंटीग्रेटेड स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाये। 

# कोरोना काल के चलते शहर में शवों को सुरक्षित मुक्तिधाम तक पहुंचाने व अन्य दूरस्थ स्थलों से लाने-लेजाने हेतु शव वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए रेफ्रिजरेटर युक्त 2 शववाहन क्रय करने की स्वीकृति दी गई।


# नागरिकों को अटल पार्क के रूप में मिली सुन्दर सुविधाओं को और अच्छा एवं मनोरंजक बनाने हेतु सेकेण्ड फेस में लाइट एवं साउंड शो सर्विस लगाने हेतु स्वीकृति दी गई।   

# बड़े पेड़ों, औषधीय पौधो, फलदार पौधों सहित लगभग 1 लाख सुंदर पौधो को शहर में विभिन्न स्थलों पर लगा कर सघन वृक्षारोपरण कर शहर को पर्यावरणीय रूप से संमृद्ध  बनाया जाये। 

इसके अलावा बैठक में स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट, पब्लिक बाइक शेयरिंग सिस्टम, आई टी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, पब्लिक लाइब्रेरी, रैनबसेरा, वूमन हाॅस्टल आदि पर चर्चा की गई। 

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA, Delhi), स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, मुख्य अभियंता श्री के एल वर्मा, अधीक्षण यंत्री UADD श्री जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट सागर राजेंद्र सिंह ठाकुर, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएस श्री रजत गुप्ता, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, प्रोग्रामर श्री अमृतांश मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive