बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

तिरंगा यात्रा मे शामिल होने भोपाल रवाना हुआ ,शहर कांग्रेस सेवादल का जत्था

तिरंगा यात्रा मे शामिल होने भोपाल रवाना हुआ ,शहर कांग्रेस सेवादल का जत्था
सागर।भोपाल में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने शहर कांग्रेस सेवादल का जत्था सागर से भोपाल के लिये रवाना हुआ।
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य नवपीढी में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा आयोजित की गयी है।
सागर से शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में 45 सेवादल सदस्यों का एक जत्था भोपाल के लिये आज शाम रवाना हुआ।
जिसमें प्रदेश संगठक विजय साहू,प्रदेश पदाधिकारी द्वारका चौधरी, वसीम खान,मुकुल शर्मा,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल प्रीतम यादव,मिथुन घारू,अजय पारासर,पवन घोषी,अरविंद मछंदर,आदर्श यादव,विशाल,विनय,जयदीप यादव,विक्की यादव,अरविंद राजपूत,निलय सोनी ,निमिष, अक्षय,संजय साहू,राकेश, आदि भोपाल के लिये रवाना हुये है।
Share:

500 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट खुरई में स्थापित

500 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट  खुरई में स्थापित
सागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा खुरई में 500 मेट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए थे। 500 मीटर टन के ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट, प्लांट स्थल पर फिट कर दिया गया है और शीघ्र ही यह अपना कार्य करना प्रारंभ कर देगा। जिससे बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।

खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर 

खुरई के कृषि यंत्रों को एक जिला एक उत्पाद के प्लेटफार्म पर आने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित होगी । उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यक्त किए । इस अवसर पर एसडीएम श्री शैलेंद्र सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे सहित खुरई के युवा उद्यमी शामिल थे।
  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना प्रारंभ की गई है जिसमें सागर जिले से एक जिला एक उत्पाद में योजना में खुरई को कृषि यंत्र एवं टमाटर का चयन किया गया है ।
उन्होंने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना में आने से न केवल सागर जिले का नाम होगा बल्कि खुरई के कृषि यंत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि खुरई में कृषि यंत्र बनाने के 50 से ज्यादा उद्योग है।  
उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद में आने पर यहां के उद्यमी अपने संयंत्र पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने यंत्रों का निर्यात कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की कृषि  यंत्रों को और अपग्रेड किया जाए जिससे विदेशों में इसकी पहचान स्थापित की हो सके।
  उन्होंने कहा कि सागर में टमाटर का अत्याधिक उत्पादन होता है जिससे यहां टमाटर से खाद्य सामग्री निर्मित कर विक्रय की जा सकती है। आवश्यकता है टमाटर उत्पादकों को उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की।
 कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टमाटर उत्पादकां का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिससे उन्नत कृषि करके टमाटरां का उत्पादन बढ़ाया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि सागर वासियों में क्षमता है। आवश्यकता है उनको मार्गदर्शन की और उनकी क्षमता को परखने की। उन्होंने कहा कि सागर निवासियों की क्षमता को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 
Share:

लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,अनिल दिवाकर बने अध्यक्ष

लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,अनिल दिवाकर बने अध्यक्ष

सागर। लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम लायन सोमिता द्वारा ध्वज वन्दना की गई  संस्थापन अधिकारी के रूप में विदिशा से पधारे एम जे एफ लायन अतुल रतन शी शाह जी द्वारा क्लब के सभी पदाधिकारियों को कर्तब्य निष्ठा की शपथ दिलाई पूर्व अध्यक्ष लायन प्रकाश जी द्वारा नए अध्यक्ष को कार्यभार सोपा गया लायन शाह ने अपने उदबोधन में  कहा कि लायंस क्लब द्वारा जो भी गतिविधियों चलाई जाती है वह पूरी तरह निस्वार्थ होती है और जो भी शुल्क हमारे द्वारा  लायंस इंटरनेशनल में जाता है वह  हमे सेवा गतिविधियों के लिये वापस उससे अधिक प्राप्त होता सागर के सभी लॉयंस क्लब बेहतर कार्य कर रहे है  इसमे सदस्यता की व्रद्धि करने हेतु आपको आगे प्रयास करने होंगे 
क्लब सचिव लायन शशि जैन चैनपुरा ने बताया  इस अवसर शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ अमिताभ डॉ मधु डॉ मनीष एवम डॉ अखिलेश जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया कोषाध्यक्ष लायन संध्या सिंघई जी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ सम्मान किया ऐम जे एफ लायन मुकेश जी द्वारा क्रार्यक्रम का संचालन किया  इस अवसर पर लायन देवेंद्र जी श्रीलाल चक्रेश नीलेश मनीष  श्रीमती मंजू साधना अलका  सहित बड़ी संख्या में लायन साथी उपस्तिथ थे कार्यक्रम का आभार वंदना सेठ द्वारा व्यक्त किया गया
Share:

बाबा साहेब ने देश की संस्कृति को जोड़ने के लिये संविधान बनाया, भाजपा ने संविधान में छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या की: कमलनाथ ★ दलितों पर हो रहे अत्याचार पर शिवराज की चुप्पी क्यों?ः नितिन राउत ★ भाजपा सरकार में दलित वर्ग का भविष्य खतरे में: सुरेन्द्र चौधरी ★ विधानसभा का घेराव कर रहे कांगे्रसजनों पर ,पुलिस ने की बर्बरता ,किया गिरफ्तार


बाबा साहेब ने देश की संस्कृति को जोड़ने के लिये संविधान बनाया, भाजपा ने संविधान में छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या की: कमलनाथ

★ दलितों पर हो रहे अत्याचार पर शिवराज की चुप्पी क्यों?ः नितिन राउत
★ भाजपा सरकार में दलित वर्ग का भविष्य खतरे में: सुरेन्द्र चौधरी


★ विधानसभा का घेराव कर रहे कांगे्रसजनों पर ,पुलिस ने की बर्बरता ,किया गिरफ्तार

भोपाल। विश्व आदिवासी दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि संविधान को बचाने के लिए 9 अगस्त को बिगुल बजा और 9 अगस्त को ही आजाद हिंद फौज का गठन हुआ।बाबा साहेब ने संविधान केवल देश को नहीं पूरे विश्व को दिया।मै अफ्रीका गया तो वहां के राष्ट्रपति से मिला, उनके यहां भी बाबा साहब की तस्वीर लगी थी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए संविधान बनाया, मैं भी उनके संविधान का सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा कि भारत देश विभिन्नताओं का देश हैं। ऐसी विभिन्नता पूरे विश्व में देखने को नहीं मिलती है ,जहां अनेक धर्म, जाति, वेश भूसा के लोग रहते हैं।बाबा साहब के सामने राजतंत्र को प्रजातंत्र में बदलने की चुनौती थी, अनेकता को एकता में बदलने की चुनौती थी। अजा एवं अजजा को न्याय दिलाने की चुनौती थी, देश की संस्कृति बचाये रखने की चुनौती थी, भारत संस्कृति वाला देश है। बाबा साहब ने देश की संस्कृति सामने रखकर देश का संविधान बनाया। कांगे्रस ने देश की संस्कृति को जोड़ने का काम किया लेकिन आज कांग्रेस ही नहीं देश की संस्कृति पर हमला हुआ है। देश के संविधान को कुचला जा रहा है, उसकी हत्या की जा रही है। मप्र दलितों पर अत्याचार के मामले में नंबर एक पर है, बेरोजगारी में, महिला अपराध में, माफिया, गुडाराज में भी नंबर एक पर है। आज का युवा काम चाहता है, लेकिन आज सरकार के पास युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है। आज की युवा पीढ़ी कमीशन, ठेका नहीं चाहती, रोजगार चाहती है, हाथ में काम चाहती है। आज हर वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से असंतुष्ट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराजसिंह चैहान अपनी पार्टी के एक भी ऐसा नेता का नाम बता दें जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। जहां सालों से आरएसएस का हेड क्वाटर बना है, उस विधानसभा से भी कांगे्रस का ही विधायक चुनकर आता है। 
श्री नाथ ने कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के मैंने प्रयास किये, 15 महीने हमारी सरकार रही, साढ़े 11 महीने मुझे काम करने का मौका मिला, मैंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जो विधानसभा में भी इन्होंने स्वीकार भी किया। शिवराज सिंह ने प्रदेश को लाखों करोड़ के कर्ज के बोझ से ,गर्त में धकेलने का काम किया है, वे केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहते हैं। मैं शिवराज सिंह चैहान से कहना चाहता हूं कि केवल मुंह चलाने से सरकार नहीं चलती। दो साल और अपना मुँह चला लो, नौजवान ही आपकी जुबान बंद करवाकर आपको हमेशा के लिए घर बैठायेगा। देश की 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था किसानों से चलती है। जब किसान ही परेशान हो तो अर्थव्यवस्था कैसे सुधरेगी?
श्री नाथ ने कहा कि आज प्रदेश के सामने चुनौती है युवाआंे को रोजगार की, दुकानदार को व्यवसाय की और मजदूरों को दो वक्त की रोटी की। रोजगार बनाने के लिए आर्थिक नीतियां बनानी पड़ती हैं। मैंने अपनी सरकार के समय आर्थिक नीतियां बनाना शुरू की थी, लेकिन उनको पचा नहीं और सरकार गिराने की तिकड़बाजी में लग गये और खरीद-फरोख्त कर उसमें सफल हो गये।  
हमारी सरकार के समय कोरोना का एक ही केस था, हमने कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां शुरू की लेकिन शिवराजजी ने कोरोना का मजाक बनाया, वे कहते थे कोराना नहीं डरोना है। देश में जब कोरोना था तब ये आक्सीजन और दवाईयों का निर्यात कर रहे थे, आज कोरोना से लाखों मौतें हुई लेकिन सरकार मानने के लिए तैयार नहीं। अस्पतालों में मरीजों को लाखों के बिल लोगों को थमाये गये। मैं पूछता हूं आखिर मैंने कौन सी गलती की थी ,क्या माफिया के खिलाफ मुहिम चलाकर, मिलावट के खिलाफ युद्ध चलाकर ? मैंने प्रदेश में आर्थिक गतिविधिया बढ़ाने की ओर ध्यान दिया। मैं प्रदेश की जनता से कहता हूं कि मुझे विश्वास है आप कांगे्रस का साथ न दें, कमलनाथ का साथ न दें लेकिन सच्चाई का साथ अवश्यक देंगे। प्रदेश की भोली-भाली जनता बहुत समझदार है। आज 9 अगस्त के दिन आप सब संकल्प लें सच्चाई का साथ दंेगे, प्रदेश से इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेकेंगे और फिर 2023 में विधानसभा में कांगे्रस का परचम लहरायेगा।
अभा कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र शासन के केबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कांगे्रसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस धरा पर आदिवासियों का बहुत महत्व है। जल, जंगल, जमीन बचाने के लिये कई आदिवासियों ने अपने प्रणों को न्यौछावर किये हैं। उन्होंने नेमावर की घटना में मृत दलित परिवार और 2 अप्रैल को शहीद हुये दलितों के प्रति अपनी आदरांजलि अर्पित की।श्री राउत ने कहा कि शिवराजसिंह ने खरीद-फरोख्त कर सरकार तो बना ली, लेकिन लोगों के दिलांे में आज भी कमलनाथ जी ही है। प्रदेश की जनता कमलनाथ जी को फिर एक बार मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। कमलनाथ जी ने दलितों के उपर चल रहे प्रकरणों का खात्मा कराया। उन्होंने कहा कि वह समय गया जब पहले रानी के घर राजा पैदा होते थे अब तो मतदाता ही राजा बनाते हैं। दलितों पर अत्याचार को लेकर शिवराज ने चुप्पी क्यों साध रखी? भारत में एक समय था जब संविधान समिति में 99 प्रतिशत सदस्य कांगे्रस के थे, उसके बावजूद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को संविधान बनाने की जिम्मेदारी मिली। 
उन्होंने कहा कि आरएसएस ने कभी तिरंगा स्वीकार नहीं किया और अब तिरंगा यात्रा निकाल रही है। अनुसूचित जाति अत्याचार के खिलाफ कांगे्रस ने सख्त कानून बनाये लेकिन दिल्ली, हाथरस में दलितों के साथ घटित घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप रहे? वहीं कांगे्रस ने पदोन्नती, आरक्षण जैसी योजनाएं चलायी लेकिन मामू सरकार ने इसका खात्मा करने की कवायद शुरू कर प्रदेश की जनता के साथ कुठाराघात किया। 
कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भारत छोड़ो आंदोलन दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम में आये सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनविरोधी, दलित विरोधी भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने बाबा साहेब के संविधान की हत्या कर सरकार बनायी है। शिवराज ने दलितों के साथ कुठाराघात किया है, उनके हकों को कुचलने का काम किया जा रहा है।  
श्री चैधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की दलित और संविधान विरोधी नीतियों से आज अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोग प्रताड़ित व उपेक्षित हैं। प्रदेश के अनेकों जिलों में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और देश के महान नेताओं की प्रतिमाएं तोड़ने का काम भाजपा सरकार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी लोग लोकतंत्र की हत्या करने पर आमदा है, जिससे अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों का भविष्य खतरे में है। हमें अपने भविष्य को सुरक्षित करने कांग्रेस पार्टी को ओर अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। 

विधानसभा का किया घेराव

विश्व आदिवासी दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर भाजपा सरकार की दलित, संविधान, जनविरोधी नीतियों, दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार, अन्याय, उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर प्रदेश कांगे्रस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद हजारों की संख्या में मौजूद कांगे्रसजनों ने जैसे ही विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच किया तो पुलिस बल ने बर्बरतापूर्ण बलप्रयोग कर उन्हें रेडक्रास के आगे नहीं जाने दिया और प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चैधरी, विधायक जयवर्धनसिंह, कमलेश्वर पटेल, रामलाल मालवीय, सुरेश राजे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी , कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अभा कांगे्रस अजा विभाग के संयोजक प्रभारी मप्र राजकुमार कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, जीतू पटवारी, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, पी.सी. शर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, महिला कांगे्रस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, अजजा विभाग के अध्यक्ष अजय शाह, विधायकगण आरिफ समूद, रवि जोशी, कुणाल चैधरी, विपिन बानखेड़े, भोपाल जिला एवं शहर कांगे्रस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा एवं अरूण श्रीवास्तव, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, भूपेन्द्र गुप्ता, गुरूचरण खरे सहित प्रदेश कांगे्रस के पदाधिकारी, कांगे्रस अजा विभाग के प्रदेश भर से आये कार्यकर्ता, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मंे कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांगे्रस के महामंत्री राजीव सिंह एवं असरफ खान ने लिया। कांगे्रस अजा विभाग के जिला अध्यक्ष महेश नंद मेहर आभार व्यक्त किया।  



Share:

मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा एवं सत्कार समिति की बैठक संपन्न ★ पूर्व विधायकों को भी प्रोटोकॉल में किया जाए शामिल- शैलेंद्र जैन

मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा एवं सत्कार समिति की बैठक संपन्न

★ पूर्व विधायकों को भी प्रोटोकॉल में किया जाए शामिल- शैलेंद्र जैन

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा एवं सत्कार समिति की बैठक सोमवार को विधानसभा परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सभापति सागर विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक संदीप जयसवाल, सुनील सराफ, ग्यारसी लाल रावत, प्रभात पांडे उपस्थित रहे ।

 बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायकों को प्रोटोकॉल के अंतर्गत शामिल किए जाने को लेकर समिति ने अपना अभिमत दिया और शासन को लेख किया कि पूर्व विधायकों का भी प्रोटोकॉल तय किया जाए क्योंकि वह भी जनप्रतिनिधि रह चुके हैं और समाज सेवा के कार्य में  निरंतर लगे रहते हैं, इसके अतिरिक्त पूर्व विधायकों को अभी विधायक विश्राम गृह में ठहरने के लिए कुछ शुल्क देना होता है अब समिति ने यह तय किया है जी एक माह में 6 दिनों तक पूर्व विधायकों को ठहरने की निशुल्क व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त व्यवस्था में यह भी अभिमत दिया गया है की किसी भी परिस्थिति में प्रोटोकॉल के स्थान में बदलाव नहीं किया जाएगा प्रोटोकॉल में स्थान यथास्थिति रहेगा। समिति की बैठक में नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई और वर्तमान विधायक विश्रामगृह का निरीक्षण की भी चर्चा की गई।
Share:

हॉलमार्क व एचयूआईडी के संबंध में मंत्री सकलेचा से चर्चा कर बताई परेशानी

हॉलमार्क व एचयूआईडी के संबंध में मंत्री सकलेचा से चर्चा कर बताई परेशानी

 ★ मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सोनी ने मुलाकात कर जानकारी दी। 

सागर। प्रदेश सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश  सकलेचा से सागर सराफा अध्यक्ष एवं मप्र एसएएसएस के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सोनी ने मुलाकात कर हॉलमार्क व एचयूआईडी से होने वाली व्यवहारिक परेशानियों की जानकारी देकर सरकार के ध्यान में यह मामला लाने की बात की है। 
मप्र के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा रविवार को सागर आए थे। इस दौरान सागर सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी ने उनसे मुलाकात कर देश-प्रदेश के सरफा कारोबारियों द्वारा किए जा रहे एचयूआईडी के विरोध व इससे दुकानदारों और ग्राहकों को होने वाली परेशानियों की जानकारी दी कानून में संशोधन के लिए केंद्र सरकार और केन्द्रीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों से की गई चर्चा की जानकारी दी। मंत्री सकलेचा ने आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर पर सरकार के सामने इस मसले को उठाएंगे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : आरा मिलों को किया जायेगा विस्थापित, टिम्बर क्लस्टर बनेगा : उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ★ मंत्री ने मुनि संघ के दर्शनकर लिया आशीर्वाद

SAGAR :  आरा मिलों को किया जायेगा विस्थापित, टिम्बर क्लस्टर बनेगा : उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा


★ मंत्री ने मुनि संघ के दर्शनकर लिया आशीर्वाद
 

सागर। उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा  आज अल्प प्रवास पर सागर आये । श्री सखलेचा से टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में मुलाकात की एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
मंत्री ने  शहर की आरा मशीनों को विस्थापित करने तथा एक टिंबर क्लस्टर बनाने का आश्वासन दिया। 
शहर के यातायात के दबाव को कम करने के लिये भी पूर्व में स्थापित आरा मशीन को स्थानांतरित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। आरा मशीन मालिक शहर के नागरिकों को ध्यान में रखते हुये अपनी आरा मशीनों को एक जगह स्थानांतरित करने के लिये लगातार मांग करते आ रहे है।
रविवार को टिम्बर व्यापारी संघ ने मांग की कि सागर में पूर्व से स्थापित सभी आरा मशीनों को एक निश्चित एवं सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करते हुए एक टिम्बर कलस्टर बनाया जाये ।
मंत्री श्री सकलेचा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु सागर जिला कलेक्टर दीपक सिंह एवं सागर जिला उद्योग महाप्रबंधक मंदाकनी पाण्डेय को सागर औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवा में पानी की समस्या का अविलंब स्थाई निराकरण कर।  यहाँ सर्वसुविधायुक्त फर्नीचर क्लस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया।  ताकि सभी व्यापारी सुलभतापूर्वक अपने व्यापार को संचालित कर सके साथ ही  ।
मंत्री श्री सकलेचा द्वारा इसी क्षेत्र में फर्नीचर ट्रेड में रुचि रखने वाले लोगो के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ताकि अन्य लोग भी इस क्षेत्र व्यापार हेतु आगे आये।
टिम्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष  दिनेश भाई पटेल, सचिव  विजय भूषण ,सह सचिव श्री सुनील ,जनरल सेक्रेटरी विजय पटेल,  लक्ष्मी भाई पटेल,  देवेंद्र सिंह चावला, ईश्वर भाई पटेल , शरीफ उद्दीन,महेंश राय ,इंद्रप्रीत सिंह होरा,विजय भाई पटेल ,महेश राय,  राम अवतार पांडे ,श्री गब्बर अजवानी,  शैलेश केशरवानी, भीमसरिया,मोहन भाई पटेल,नरेंद्र पाल सिंह अजमानी, मनजीत भाटिया, आदि उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा ने मुनि संघ के दर्शनकर लिया आशीर्वाद

प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भाग्योदय पहुंचकर चातुर्मास कर रहे निर्यापक मुनिश्री समयसागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, शैलेश केसरवानी , चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैन स्टील, आनंद स्टील, सुरेंद्र जैन मालथौन, प्रकाश गिलास, अनिल नैनधरा मनोज स्टील, अरविंद जैन, सपन जैन, राजकुमार सतभैया आदि मौजूद थे। इस मौके पर  मंत्री श्री सकलेचा का स्वागत और सम्मान किया गया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

 
Share:

मध्यप्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की कार्यकारिणी जारी

मध्यप्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की कार्यकारिणी जारी 

भोपाल। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत यादगार  और संस्कारों को आगे बढ़ाने वाले सेनानियों के परिजनों का मेहंती संगठन है ।  संगठन के संयोजक भूपेंद्र गुप्ता ने आज संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए नई कार्यकारिणी जारी की ।जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्र सेनानी सेठ गोविंद दास के पड़पोते विश्व मोहन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष  बनाया गया कार्यकारिणी में कृष्ण गोपाल आजाद नरसिंहपुर, शंकर लाल सोनी छतरपुर, पीसी चौरे जबलपुर, जयप्रकाश अग्रवाल इटारसी ,सतीश कारनिक इंदौर को उपाध्यक्ष, एवं डॉ संजय त्रिवेदी दमोह ,सुनील विजयवर्गीय गुना, सुभाष बाथम भोपाल, दीपक गुप्ता छतरपुर, प्रदीप गुप्ता सागर, महेंद्र सिंघई बाबई,श्रीमति रेखा विचपुरिया बारासिवनी, मोहन पिपरसानिया डबरा को महामंत्री, अरविंद जैन नरसिंहपुर रविंद्र सिलाकारी सागर,  वैभव शंकर दुबे,सुरेंद्र अग्रवाल छतरपुर, प्रफुल्ल पस्तोर टीकमगढ़,  दिनेश गोयल मुरैना,  आशीष जैन जबलपुर,संजय जलखरे, आशीष ज्योतिषी,को संयुक्त सचिव,नित्य नूतन गुप्ता भोपाल,दीपक भुर्जी छतरपुर,मुकेश गुप्ता छतरपुर,कमलेश गुप्ता देवरी,कार्यकारिणी सदस्य बनााया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




वही प्रभात तिवारी,दिनेश गोयल को क्रमशः छतरपुर एवं मुरैना का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है। 
प्रदेश समन्वयक भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 9अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में दोपहर 1बजे अगस्त क्रांतिदिवस पर भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

बाढ के बाद जो बच गया वो हौसला है,, ★ ब्रजेश राजपूत ( एबीपी न्यूज़ के ब्लॉग से

बाढ के बाद जो बच गया वो हौसला है,,

★ ब्रजेश राजपूत
( एबीपी न्यूज़ के ब्लॉग से)

भोपाल से विदिशा होते हुये अशोकनगर जिले की सीमा आने से पहले ही रोड पर पडता है बिसनपुर गांव। तकरीबन डेढ़ सौ कच्चे पक्के मकानों वाला ये गांव बुरे हाल में दिखा। एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ बडे से नाले से घिरा ये गांव एक दिन तक पानी में डूबा रहा। अब जब पानी उतरा है तो पूरा गांव ऐसा गीला लग रहा है जैसे किसी ने हमारे आपके ऊपर बाल्टी भर कर पानी डाल दिया हो और फिर पोंछने को कुछ ना दिया हो। 
बाढ की तबाही सड़क से ही नजर आने लगती है। सड़क किनारे ही किसान श्रीदास का मकान था। था इसलिये कि वो शुक्रवार को उफनती नदी के पानी में तहस नहस हो गया। मकान के नाम पर अब बस मलबा बाकी है। इस बर्बाद मलबे को बरसते पानी में हटाकर घर गृहस्थी की चीजों को निकालने की कोशिश श्रीदास का पूरा परिवार कर रहा था। टूटे मकान के मलबे में कहीं टीवी दबा हुआ दिख रहा है तो कहीं पर रसोई में अनाज का सामान तो कहीं भीगे हुये गद्दे और रजाईयां। श्रीदास बताते हैं कि सुबह आठ बजे के करीब ऐसा पानी आया कि चाय नाश्ता छोड़कर बस किसी तरह हम ही घर के बाहर निकल कर खडे हो पाये और थोडी ही देर में ये चार कमरों का मकान हमारे सामने ही ढह गया। फिर हमें खबर आयी कमरे में बंद अपने ढोरों की तो वो बेचारे कमर कमर तक पानी में घिरे खडे थे तो उनको किसी तरह निकाल कर ऊंचाई पर पहुंचाया मगर अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है। सब या तो तहस नहस हो गया या फिर बुरी तरह गीला। 

श्रीदास की पत्नी रामबाई कहती हैं कि कल से ही ये गीले कपडे पहने हैं आटा दाल चावल सब गीला हो गया है कल शाम को कोई खाना दे गया था तो मुश्किल से गले से नीचे उतरा अब फिर सोच रहे हैं बच्चों को क्या खिलायें। श्रीदास से बात करते वक्त ही हरी कहार आ गये उघाडे बदन नीचे बस छोटा सा तौलिया लपेटे हुये। टीवी वाले भैया अंदर गांव में भी चलो हमारे घर भी देख लो ऐसे ही टूट गये हैं। अब देखो ना खाने बचा है ना पहनने ये तौलिया भी किसी और से मांग कर पहने हुये हैं। बच्चे भूखे हैं कल दिन भर से। पटवारी की राहत तो नहीं आयी मगर हमारे सरपंच कुछ पैकेट दे गये थे तो गुजारा हो रहा है। अब आप टीवी पर दिखा दोगे तो जल्दी मदद मिल जायेगी और टूटे घर बनाने के लिये पैसे भी। 
गांव वालों के मीडिया पर अभी तक के इस भरोसे पर कुर्बान जाने को मन करता है। 
बिसनपुर अशोकनगर की तरफ बढने पर ही सडक किनारे के खेतों में भारी पानी के आकर गुजर जाने के निशान दिखते हैं। सोयाबीन के छोटे छोटे पौधे पानी में या तो डूबे हैं या फिर ज्यादा पानी से मुरझाये हुये हैं। सडके किनारे के घरों में उपर तक से पानी जाने के सबूत दूर से ही दिखते हैं। विदिशा छोड घाट बमुरिया चौराहा आता है जो जहां से अशोकनगर जिले की सीमा शुरू हो जाती है। ये छोटा सा सडक किनारे के गांव पर भी बगल से गुजरने वाली कैथन नदी काल बनकर गुजरी। गांव के कच्चे मकान ढह गये हैं। 
बृजेश दांगी का मकान सडक पर ही दिखा जो बाढ में बुरी तरह तहस नहस हो गया था वो बताते हैं कि ज्यादा पानी आया तो हम खेत की तरफ भागे क्योंकि किसान की जान तो फसलों में फंसी रहती है। हमारी संपत्ति तो वही होती है मगर खेत मे तो पानी ने बर्बादी की है वहां से आया पानी यहां मकान में घुस गया और बाप दादों के इस पुराने मकान को गिरा। बच्चे पडोसी के घर में दो दिन से हैं वहीं खाना पीना और सोना हो रहा है। अब क्या होगा टीवी का ये सवाल सुनते ही वो चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट ला कर पचास साल के ब्रजेश कहते हैं हमारा क्या होगा साहब जो सबका होगा वो हमारा होगा कोई हमारा घर ही तो नहीं गिरा अंदर गांव में बहुत घर गिरे और अनाज बर्बाद हुया है तो क्या अब सरकारी मदद का भरोसा है अरे नहीं साहब भगवान का भरोसा है उसी ने जन्म दिया वही पालेगा हमें और हमारे बच्चों को भी। पानी का क्या है कल था आज नहीं है हम तो यहां हमेशा रहेंगे। 

किसान के हौसले की दाद देते हुये सडक पर आये तो देखा घाट बमुरिया से अशोकनगर जाने वाला पुल को लकडी के बडे ठूंठ रखकर रोका गया है उतर कर देखा तो पुल में कोई खराबी नहीं दिखी पानी भी पुल से बहुत नीचे से जा रहा था। ये क्यों बंद कर दिया रास्ता वहां खडे सिपाही से सवाल किया तो जवाब हमारे साथी स्वदेश शर्मा का आया जो हमसे मिलने मुंगावली से यहां आ गये थे। सर ये पुल उपर से ठीक है मगर थोडा नीचे चलकर देखिये असलियत समझ जायेगे। पुल के किनारे लगे पत्थरों पर डगमगाते हुये उतरे तो दिखा कि पुल जो सड़क से जोडने वाली मिट्टी कैथन नदी जब उफनी तो अपने साथ ले गयी। अब पुल के पाये तो सलामत है मगर किनारे की मिट्टी गायब है। थोडा सा भी बोझ पुल और सडक के बीच गहरी खाई बना देगा। पुल बंद होने से लोग अब कुनमुनाते हुये मुंगावली होते हुये अशोकनगर जाने को मजबूर हो रहे थे। 

सच है कि बाढ ना खेत देखती है ना मकान और ना ही बडे पुल और रास्ते। प्रदेश के छह जिले पिछले दिनों भारी बारिश और उसके बाद आयी बाढ की आपदा झेल रहे हैं। अशोकनगर भी उनमें से है जहां पानी ने जनता को परेशान भले ही कर दिया हो मगर हौसले पर जरा भी असर नहीं डाला है ये इतनी देर में ही मैं समझ गया था। 

★ब्रजेश राजपूत,  एबीपी न्यूज़, भोपाल
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 9 अगस्त से 15 अगस्त 21 ★ पण्डित अनिल पांडेय

 साप्ताहिक राशिफल  : 9 अगस्त से 15 अगस्त  21

★ पण्डित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम के सभी पाठकों को आपके ज्योतिषी एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री अनिल पांडे का नमस्कार। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
आज हम 9 अगस्त से 15 अगस्त 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 की श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की परिवा से शुक्ल पक्ष की सप्तमी तक  के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे।
इस समय सौर मंडल के दो मुख्य ग्रह शनि और बृहस्पति बक्री चल रहे हैं । इन दोनों ग्रहों के प्रत्येक राशि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में हमने अलग से वीडियो बनाया है । जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया गया है ।आप देख सकते हैं।
इस साप्ताहिक राशिफल में हम आपको आपके अच्छे दिनो के बारे में बताएंगे । आप इन दिनों में जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता की मात्रा बहुत ज्यादा होगी। यह आपको अन्य किसी राशिफल में नहीं मिलेगा।
आइए अब हम साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि भी हैं उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत मूल्यवान है । उनकी जनता में ख्याति बहुत तेजी से बढ़ेगी । जनसंपर्क में उनको अत्यंत फायदा होगा । मेष राशि के सभी जातकों को इस सप्ताह अपने संतान से बहुत सुख मिलेगा । यह भी संभव है कि आपकी बिटिया या तो आपके पास आए या आप उसके पास जाएं । कुछ बड़े लोगों से आप की शत्रुता हो सकती है । कृपया इसे बचाएं। नीच का शुक्र आपको सफलताएं दिलाएगा ।आपके लिए यह सप्ताह  उत्तम रहेगा । इस सप्ताह 14 और 15 अगस्त आपके लिए अत्यंत शुभ है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। आपके जीवनसाथी या आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके पराक्रम में अत्यंत वृद्धि होगी । भाग्य कम साथ देगा । परिश्रम ज्यादा करना होगा । थोड़ी बहुत धन की प्राप्ति होगी । व्यापार अच्छा चलेगा । नीच का शुक्र आपको और आपके संतान को सफलताएं दिलाएगा । आपके उधार दिए हुए पैसे आपके पास वापस आ सकते हैं। इस सप्ताह 9 ,10 और 11 अगस्त आपके लिए अत्यंत लाभकारी है। इन तारीखों में आपकी कुंडली के गोचर में कर्म सिद्धि योग बन रहा है । इस सप्ताह आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन वृद्धि योग है जिसके कारण धन आने की अत्यधिक संभावना है। इस सप्ताह आपके खर्चे में भी कमी आएगी । कचहरी के मुकदमों में आपकी विजय होगी । आपके रक्तचाप के बढ़ने की संभावना है। कृपया सतर्क रहें। व्यवसाय में वृद्धि होगी और धन लाभ भी होगा। अगर आप जनप्रतिनिधि हैं जनता में आपके खिलाफ आक्रोश बढेगा । इस सप्ताह के लिए 12 और  13 अगस्त शुभ फलदाई हैं । भाग्य आपका नरम गरम साथ देगा कार्यक्षेत्र में आपको कष्ट हो सकता है ध्यान रखें आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और रामचंद्र जी या कृष्ण जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन वृद्धि का योग है । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । उदर पीड़ा संभव है ।जनता में प्रतिष्ठा गिरेगी ।आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें । इसकी वजह से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं । मन चिड़चिड़ा सा महसूस करेगा । जीवन साथी से आपके संबंध नरम गरम रहेंगे । संतान से प्रेम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अगस्त अति उत्तम हैं। इस दिन आपके सारे कार्य संपन्न होंगे । आप इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर दे । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । आपके व्यापार में वृद्धि होगी । खर्चे में कमी आएगी । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । नीच के  शुक्र के कारण नीच भंग राजयोग बन रहा है। जिसके कारण आपके सभी कार्य आसानी से होंगे । आपके जीवन साथी को कष्ट रहेगा ।उत्तम धन प्राप्ति का योग है । भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह 9 ,10 और 11 अगस्त आप के लिए अत्यंत श्रेष्ठ है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार और मंगलवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के गोचर में इस सप्ताह शत्रुहंता  योग बन रहा है । थोड़ी परिश्रम में ही आपके शत्रु का समापन हो जाएगा। इस सप्ताह आपकी कुंडली में धन वृद्धि योग भी है । जिसके कारण आपके यहां धन की वृद्धि होगी । नीच का शुक्र आपके लग्न में बैठा हुआ है ‌ जिसके कारण आपको सिर दर्द माइग्रेन आदि बीमारियां हो सकती  है । अविवाहित जातकों के लिए शादी होने या तय होने का उत्तम योग है । जीवन साथी और परिजनों की सहयोग और सलाह आपके लिए फायदेमंद होगी प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेगी। इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अगस्त  अति उत्तम है । इन दिनों का अच्छा उपयोग करें। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता और पिता जी का आशीर्वाद प्राप्त करके ही निकले। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

तुला राशि के जातकों का कार्यालय में अत्यधिक सम्मान बढ़ेगा । व्यापार में लाभ होगा । साथ ही धन आने का भी योग है । नीच का शुक्र बारहवें भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है । जिसके कारण आप अधिकांश कार्यौं में सफल होंगे विशेषकर कचहरी मुकदमे बाजी आदि कार्य। आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपको अपने खर्चे पर नियंत्रण रखना आवश्यक है ।पति और पत्नी के संबंध ठीक रहेंगे । इस सप्ताह 14 और 15 अगस्त आपके लिए विशेष रुप से अत्यधिक अनुकूल हैं । इस समय का समुचित लाभ उठाने का प्रयास करें ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी कुंडली में शुक्र नीच भंग राजयोग बना रहा है । जिसके कारण आपके पास धन की आवक बढ़ेगी ।आपको अपने संतान से सुख मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी और उनको परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे । आपका व्यवसाय अच्छा चलेगा। अगर आप अगर आप नौकरी में हैं तो कार्यालय में आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। राज्य सप्ताह आपका बहुत साथ देगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। बहुत सारे काम आप आत्मविश्वास के बल पर कर डालेंगे । इस सप्ताह 9 ,10 और 11 अगस्त आपके लिए अत्यंत परिणाम दायक हैं । आपका और आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों का इस सप्ताह भाग्य बहुत अच्छा रहेगा। व्यापार बहुत अच्छा चलेगा । व्यापार में वृद्धि होगी तथा लाभ बढ़ेगा । कार्यालय में आप के मान सम्मान में कमी आ सकती है ।कृपया सावधान रहें । आर्थिक संकट बढ़ सकता है । खर्चे में वृद्धि होगी । कृपया कर खर्चे पर कंट्रोल करें । आपके यहां  या आपकी रिश्तेदारी में कहीं कोई मंगल प्रसंग हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख अत्यंत शुभ फल देने वाली है। परंतु यह सब प्राप्त करना आपके ऊपर निर्भर है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना खिलाए।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है ।उनका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा ।अगर उनके नाम पर कोई व्यापार चल रहा है कि उसमें लाभ प्राप्त होगा । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । अगर आपको क्रोध आता है तो धैर्य रखें । आपका आपके भाई बहनों के साथ विवाद की स्थिति  बन सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अगस्त अत्यंत लाभकारी हैं । समय का सदुपयोग करें । आपको अपने संतान पर इस सप्ताह ध्यान देने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जीवनसाथी  के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम है । उनके व्यापार में वृद्धि होगी । उनके यश में वृद्धि होगी । आपका अपने कार्यालय में कामकाज ठीक-ठाक चलेगा । नीच के शुक्र के कारण आपकी कुंडली के गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है । जिसके कारण आपके सभी कार्य अच्छे से हो सकते हैं बशर्ते आप परिश्रम  करें । इस सप्ताह आपके गोचर में शत्रुहंता  योग भी बन रहा है । शत्रु भी आपके द्वारा परास्त  किए जा सकते हैं ।इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 अगस्त अत्यंत शुभ फलदाई हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से बाहर निकलते समय अपने माता पिता जी का आवश्यक रूप से आशीर्वाद प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहंता योग है । इसका आप पूर्ण लाभ उठाएं और अपने सभी शत्रुओं को परास्त करने का कार्य करें । नीच का शुक्र आपके सप्तम भाव में विराजमान हैं। जिसके कारण आपके जीवन साथी को भारी कष्ट हो सकता है । उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके साथ संबंध भी खराब हो सकते हैं । आपका अपने जीवनसाथी या प्रेमी प्रेमिका  के व्यवहार से  नाराज होने की आवश्यकता नहीं है।इस सत्ता सप्ताह अविवाहितों के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं। 12 और 13 अगस्त आपके लिए अत्यंत उत्तम है इसका उपयोग करें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
मैं यही कहना चाहूंगा की समय बीतने के बाद फिर नहीं आता है । अतः आपको चाहिए कि आप अच्छे समय का भरपूर उपयोग करें और लाभ प्राप्त करें । मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि हमारे सभी दर्शक समृद्धि और स्वस्थ रहें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता।
एस्ट्रो साइंटिस्ट एवं वास्तु शास्त्री
 आरसीएम की गली ,डा. राय हॉस्पिटल के पास मकरोनिया ,सागर (मध्य प्रदेश)

यूट्यूब लिंक



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive