बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सरकारी स्कूलों में 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा एक से 9 अप्रैल तक

सरकारी स्कूलों में 5वीं एवं 8वीं की  परीक्षा एक से 9 अप्रैल तक  
सागर संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा सत्र 2021-22 में 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा एवं पुनः परीक्षा तथा परिणाम घोषित करने संबंधी निर्देशों का जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए है। जारी निर्देषों के अनुसार शासकीय विद्यालयों में एक से 9 अप्रैल तक 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जाना है।

सागर संभाग अन्तर्गत सभी जिलों में 17, 18, 19 फरवरी 2022 को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की सघन मॉनीटरिंग में कई विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक दर्ज विद्यार्थियों की शाला में न्यून उपस्थिति पाई गई तथा शिक्षकों द्वारा कक्षावार सुचारू रूप से अध्यापन कार्य करना सभी विद्यार्थियों से विषयवार अभ्यास कार्य कराना एवं 100 प्रतिशत सुधार के साथ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की अभ्यास कार्य जांचना नहीं पाया गया।

संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग ने संभाग के जिला षिक्षा केन्द्रों के सभी जिला परियोजना समन्वयक को निर्देष दिए है कि संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा मार्च माह में शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक दर्ज सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए शिक्षक द्वारा प्रभावी रूप से अध्यापन करना एवं अभ्यास कार्य कराया जावे। कक्षा 5वीं, 8वीं कक्षा की कक्षा पृथक कक्ष में प्रभावी रूप से संचालित कराते हुए वार्षिक परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अभ्यास प्रश्नों / प्रश्न बैंक के माध्यम से बेहतर तैयारी सुनिश्चित की जावे
Share:

रहस मेला का आयोजन लोककला और संस्कृति को जीवित रखने का सार्थक प्रयास : राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल★ जनजातीय संग्रहालय शुरू होगा : मंत्री गोपाल भार्गव ★ तीन दिवसीय रहस मेला और आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का शुभारंभ

  

रहस मेला का आयोजन लोककला और संस्कृति को जीवित रखने का सार्थक प्रयास : राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल

★ जनजातीय संग्रहालय शुरू होगा : मंत्री गोपाल भार्गव

 ★ तीन दिवसीय रहस मेला और आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का शुभारंभ

सागर । राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने आज सागर जिले के गढ़ाकोटा में वर्षों से आयोजित हो रहे रहस लोकोत्सव मेला और विशाल आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद कहा कि मेले लोक कला और संस्कृति को जीवित रखने का सार्थक प्रयास है। इस दिशा में रहस मेला का आयोजन एक सराहनीय पहल है । उन्होंने कहा कि रहस मेले जैसे आयोजन से युवा पीढ़ी तो लोक संस्कृति से परिचित होती  ही है, साथ ही हमारी संस्कृति, सभ्यता और परंपरा भी संरक्षित होती है ।  शुभारंभ कार्यक्रम में
आयोजक  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, खनिज साधन और श्रम मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर श्री  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।



राज्यपाल ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री द्वारा  गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव से  जनजातीय समाज को शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना भी अनुकरणीय पहल है ।  क्षेत्र के विकास के साथ ही बुंदेली परंपरा को सहेज कर रखना अकल्पनीय कार्य है, इसके लिए श्री भार्गव साधुवाद के पात्र है  । राज्यपाल श्री पटेल ने गढाकोटा को साधु-संतों सहित स्वतंत्रता सेनानियों का गढ़ भी बताया ।   उन्होंने कहा कि लोकोत्सव मेला प्रारंभ  कर  सागर क्षेत्र का विकास एवं बुंदेली परंपराओं को सहेज कर उसको आगे बढ़ाना अनुकरणीय कार्य है  ।  सभी को विशेषकर इस वर्ग के युवाओं को रहस मेले के माध्यम से जनजातीय समाज के व्यक्तियों को शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिये ।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि अपने कुल की वीर बलिदानियों को याद रखने के लिए यह मेला यादगार साबित होगा ।उन्होंने कहा कि महारानी दुर्गावती, शंकर शाह,  रघुनाथ शाह,  तात्या भीम , भीमा नायक सहित अनेक ऐसे बलिदानी रहे जिनको आज हमें याद रखना होगा।  श्री पटेल ने कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार  जो कार्य कर रही हैं, उसके माध्यम से जनजातीय समाज अवश्य आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई इसकी जानकारी देने के लिए हमें प्रयास करने होंगे ,जिससे आज की नई पीढ़ी स्वतंत्रता की महत्ता को समझ सके । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनेक  लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश की जनता को लाभान्वित किया जा रहा है । उन्होंने चूल्हे से निकलने वाले वाले धुएं  की पीड़ा को समझते हुए उज्जवला योजना बनाई और आज हमारी माताएं- बहने सभी गैस के माध्यम से खाना तैयार कर रही हैं । श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि संस्कृति और लोककला के इस मेले में जो व्ययस्थाएँ की गई हैं ,उसके लिए वे श्री गोपाल भार्गव एवं उनके सुपुत्र श्री अभिषेक भार्गव को मैं बधाई देता हूं । राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए जा रहे ,वे  सराहनीय है । बेहतर योजनाओं   के माध्यम से ही आज जनजातीय समाज को मूल धारा से जोड़ने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है ।उन्होंने गुजरात की वन बंधु कल्याण योजना के बारे में भी बताया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का  जो नारा दिया गया है, उसका हमें अक्षरशः  पालन करना होगा । सर्वप्रथम हमें  बेटी को बचाना है उसके बाद उसको पढ़ाकर आगे बढ़ाना होगा । उन्होंने समस्त लोगों से अपील की कि अपनी बेटियों को खूब बढ़ाएं और आगे बढ़ाएं । उन्होंने कहा कि सुशासन का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास है । इसी के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार कार्य कर रही हैं । उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में उनके बच्चों में  सिकल सेल एनीमिया बीमारी होती हैं, किंतु उनकी जांच नहीं हो पाती । इसके लिए  समस्त आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य  केंद्रों व स्कूलों  में जांच होनी चाहिए ।

इस अवसर पर  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने  लोगों से कहा कि रहस लोकोत्सव मेला में आनंद के साथ शासन की लोक कल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक आयोजन और होगा ,जिसमें मैं क्षेत्र की कन्याओं की पैर पखारूँगा । उन्होंने कहा कि हमें अपने उन वीर बलिदानियों को हमेशा याद रखना चाहिए ,जिनके कारण आज हम इस मुकाम पर हैं । उन्होंने कहा कि 214 वर्ष पुराने इस रहस मेले को सहेज कर रखने में सभी का सहयोग मिल रहा है ।
उन्होंने बताया कि   इस क्षेत्र के  आदिवासी बहुल क्षेत्र में शीघ्र ही  जनजातीय संग्रहालय प्रारंभ किया जाएगा । साथ ही रानी दुर्गावती ,शंकर शाह ,रघुनाथ शाह की प्रतिमाएं भी स्थापित होंगी।  श्री भार्गव ने  जनजातीय समाज का आव्हान किया कि वे जागरूक और  उत्साहपूर्वक  अपने बच्चों को पढ़ाएं और  किसी भी स्थिति में उनसे मजदूरी न कराएं । उन्होंने  बताया कि मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से संबल कार्ड के तहत सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख, दुर्घटना मृत्यु होने पर 4 लाख , प्रसूति के समय 16 हजार, कफन- दफन के लिए 5 हजार एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह के लिए 51 हजार रुपए की राशि सहित अन्य प्रकार के लाभ  लगातार प्रदान किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शीघ्र ही पुनः क्षेत्र में कन्यादान महोत्सव का आयोजन होगा । उन्होंने कहा कि इस मेले में शत प्रतिशत संबल कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड अवश्य बनावएं ।  आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज किया जाता है  ।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जनजातीय परिवार के लिए जन जागरण कर आगे बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि रहली - गढ़ाकोटा क्षेत्र के समस्त घरों  एवं आदिवासियों बहुल क्षेत्र में भी प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल  उपलब्ध करवाया जायेगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए आपचन्द ,कैथ  सहित अन्य परियोजनाएं भी प्रारंभ की गई हैं । उन्होंने कहा कि रहस मेले में दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ हितग्राही को उपकरण भी प्रदान किए जा रहे ।  दिव्यांग भाई- बहन अपने आप पर बोझ न समझे हम शीघ्र ही उनको इंजन लगी ट्राई साईकिल भी प्रदान करेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहस मेला के माध्यम से जंगलों में निवास करने वाले वनवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने का जो अभियान प्रारंभ किया गया है उससे समस्त जनजातीय बंधुओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।

खनिज साधन मंत्री श्री ब्रजेन्द्र  प्रताप सिंह ने कहा कि गढ़ाकोटा साधु संतों का ही नही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का  भी गढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भार्गव और श्री अभिषेक भार्गव के द्वारा जो प्राचीन एवं बुंदेली परंपरा को सहेज कर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, वह अद्भुत व अनुकरणीय है । उन्होंने कहा कि हमारे मांगलिक कार्यक्रमों में जो बुंदेली गीत गाए जाते हैं उसके सामने आज के आधुनिक गीत की कोई कीमत नहीं है । 
उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा में शीघ्र ही प्रसिद्ध कथा वाचक राजेंद्र दास जी की कथा भी आयोजित होगी । उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में गढ़ाकोटा बसारी एवं हटा में प्राचीन संस्कृति को बचाने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है ।  श्री सिंह ने कहा कि पुरानी परंपरा, व्यंजनों एवं संस्कृति को सहेज कर जो कार्य इस मेले के माध्यम से किया जा रहा है, वह अवश्य ही मील का पत्थर साबित होगा ।

प्रारंभ में राज्यपाल श्री  मंगु भाई पटेल ने मंत्रीद्वय श्री गोपाल भार्गव एवं  श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ गणेश पूजन किया । उन्होंने राजा मर्दन सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया ।  जनजातीय समुदाय के   गणमान्य नागरिकों द्वारा श्री मंगु भाई पटेल का स्वागत किया गया । श्री गोपाल भार्गव द्वारा राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल का शाल, श्रीफल एवं श्री गणेश की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया ।  श्री अभिषेक भार्गव द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । श्री अभिषेक भार्गव ने कहा कि आज रहस मेला के प्रथम दिन आदिवासी सम्मेलन आयोजित कर जनजातीय समाज को शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने  के साथ ही उसकी  जानकारी प्रदान की जाएगी । कार्यक्रम के अंत में आभार आदिवासी नेता श्री धैर्य प्रताप सिंह गोंड  ने माना ।  कार्यक्रम का  संचालन डॉक्टर अरविंद जैन एवं श्री विक्की जैन ने किया । रहस मेला में विभिन्न शासकीय विभागों की ओर से स्टॉल एवं  उत्पादों  की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी ।



कलेक्टर और सीईओ ने गढ़ाकोटा रहस मेला  में विभिन्न विभागों की स्टाल का अवलोकन किया

 रहस लोकोत्सव एवं विशाल सांस्कृतिक सम्मेलन स्थल पर विभिन शासकीय विभागों  द्वारा लगाई गईं  स्टॉल का कलेक्टर श्री दीपक आर्य और जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल ने अवलोकन किया। इन स्टॉल पर विभागों तथा स्व-सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। कलेक्टर  श्री आर्य ने स्टॉल पर प्रदर्शित सामग्री को देखा तथा हितग्राहियों व कर्मचारियों से चर्चा की। कई विभागों के द्वारा हितग्राहियों की सुविधा के लिए स्थल पर ही आयुष्मान,बीपीएल, राशन आदि कार्ड बनाने की व्यवस्था भी की गई है।

  प्रदर्शनी स्थल  पर स्वास्थ्य, वन, आयुष, स्कूल शिक्षा, खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति,राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उद्धानिकी, कृषि, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, जल जीवन  मिशन,श्रम, माटी कला बोर्ड,जिला केंद्रीय सहकारी बैंक आदि की ओर से स्टॉल लगाए गए है।

Share:

खेल समाजिक समरसता का सबसे बड़ा माध्यम : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार★ नवनिर्मित स्व. अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण★ चार दिवसीय वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ


खेल समाजिक समरसता का सबसे बड़ा माध्यम : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार
★ नवनिर्मित स्व. अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण
★ चार दिवसीय वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ 

सागर  । डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के नवनिर्मित स्व. अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र कुमार, कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग) के कुलपति प्रो. ए. डी. एन. वाजपेयी और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्व. अब्दुल गनी खान के पुत्र मोहम्मद रफीक गनी खान एवं परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. गौर एवं स्व. अब्दुल गनी खान की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

*

डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच स्थापित डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय डॉ. गौर के महान संकल्पों एवं सपनों की देन है। यहाँ के विद्यार्थी अपने कार्यों के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय नाम रोशन कर रहे हैं। डॉ. गौर के अवदान को नमन करते हुए उन्होंने कहा की डॉ. गौर केवल सागर के सपूत ही नहीं थे बल्कि वे देश के अनमोल रत्नों में से एक थे। उनका इस धरती पर बहुत बड़ा उपकार है। जब तक सागर अस्तित्व में रहेगा तब तक उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ और विश्वविद्यालय का ध्वजारोहण कर विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्ट केंद्र, बालिका छात्रावास और अम्बेडकर अध्ययन केंद्र के अनुदान की घोषणा

डॉ वीरेंद्र कुमार ने विश्विद्यालय के लिए 300 सीट की क्षमता के ओबीसी/अनुसूचित जाति/जनजाति कन्या छात्रावास और डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्ट केंद्र की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस समय 30 केंद्र संचालित हैं। इसमें एससी/एसटी/ओबीसी के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के निःशुल्क कोचिंग एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने 500 सीट की क्षमता के निर्माणाधीन बालक छात्रावास की अगली ग्रांट की भी घोषणा की , जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य पूरा किया जा सकेगा। इसी के साथ विश्वविद्यालय में स्थापित अम्बेडकर अध्ययन केंद्र की अनुदान राशि बढ़ाकर 75 लाख रूपये करने की घोषणा भी की
व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए खेल आवश्यक अंगचिव श्री संतोष सोहगौरा ने आभार ज्ञापन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व विधायक श्री धरमू राय, डॉ. भानू राणा, श्री प्रदीप पाठक, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी , विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित थे।

सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि दी, पौधारोपण भी किया
 

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने क्रान्तिज्योति सावित्रीबाई फुले की 125वीं पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान शिक्षण अधिगम केंद्र (टीएलसी) सावित्रीबाई फुले भवन जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने केंद्र के पुस्तकालय का निरीक्षण किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया।
Share:

BTIRT में विश्व महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम

BTIRT में विश्व महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम

सागर। जिस परिवार ,समाज एवं राष्ट्र में नारी  का सम्मान होता है वहाँ साक्षात  ईश्वर निवास करते है, खुशहाली  विकास एवं शांति सदैव वहां बनी  रहती है भारतीय संस्कृति से प्रेषित  इस महत्वपूर्ण श्लोक को चरितार्थ  करते हुए बीटीआईआरटी के सिंरोजा  स्थित शैक्षणिक परिसर में अन्तर्राराष्ट्रीय महिला दिवस का पावन  दिन पूरे सम्मान, उत्साह एवं उल्लास से मनाया गया। नारी शक्ति को समर्पित इस दिवस का आगाज संस्था के सभागार में नारी पर समर्पित वीडियो फिल्म के साथ हुआ,।
तत्पश्चात इस पर्व पर संस्था के  सचिव इंजी. सत्येनद्र जैन ने संस्था  की समस्त महिला सदस्यों का हार्दिक  अभिनंदन किया। महिलाओं को पुष्प  से सम्मानित किया उसके उपरांत संस्था के प्राचार्य डा. वीरेश
फुसकेले ने संबोधित किया। संस्था के रजिस्टार तरूण सिंह ने महिला एवं पुरुषों की तुलना से गुरेज किया, आपने कहा कि भारत में महिला एवं पुरुष में पुरातन काल से कोई भेद नहीं रहा है। सुश्री मेघा सोनी ने
कार्यक्रम के संदर्भ में आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं को अधिक शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनने की अपील की।

 उसके उपरांत संस्था के सचिव एवं प्राचार्य ने सभी महिला सदस्यों को उपहार भेंट किये। आभार प्रदर्शित बीटीआईआरटी डिप्लोमा
बिंग के प्राचार्य डा. सुजीत सिंह ने किया। कार्यकृम के सूत्रधार अनिल पाठक रहे। इस मौके पर मनीष जैन, प्रवीर भट्टाचार्य ,शेरव शाहिद राजेन्द्रसिंह, समर्थ जैन एवं आर. बी. चौबे का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का
छायांकन प्रांजल खरे ने किया।


Share:

ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह ( छोटे ठाकुर ) का निधन

ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह  ( छोटे ठाकुर ) का निधन 

सागर-: सहकारिता विभाग के सेवानिवृत सब आडिटर एवं पत्रकारिता से जुड़े रहे ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ छोटे ठाकुर 55 का मंगलवार देर रात निधन हो गया। बुधवार को उनकी अंतिम यात्रा पद्माकर नगर मकरोनिया स्थित निवास से निकली व रजाखेड़ी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, किसान नेता अजीतसिंह, संतोष रोहित, डा.पीएस ठाकुर, प्राचार्य यशवंतसिंह राजपूत, सुधीर तिवारी, अखिलेश पाठक, राजू सिसौदिया, रजनीश जैन, आलोक नायक, राजेश दुबे, कपिल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर श्रध्दांजलि अर्पित की। स्व. पुष्पेंद्र सिंह सागर विवि पत्रकारिता विभाग के 1991-92 सत्र के छात्र रहे और कुछ समय तक दैनिक पत्रों से जुडे़ रहे। बाद में शासकीय सेवा में आ गए स्व. सिंह दिव्यांग होने के बावजूद काफी जीवट, लोकप्रिय व संवेदनशील इंसान थे। वे इंजीनियर राघवेंद्र सिंह एवं शिक्षक डा. ध्रर्मेद्र सिंह के छोटे भाई थे।
Share:

विश्वविद्यालय: नवनिर्मित अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण 10 मार्च को,★ वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का भी होगा शुभारम्भ★ केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि

विश्वविद्यालय: नवनिर्मित अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण 10 मार्च को,

★ वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का भी होगा शुभारम्भ

★ केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि  

 

सागर. 09 मार्च. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के शारीरिक शिक्षा विभाग में नवनिर्मित अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण दिनांक 10 मार्च को अपरान्ह 1:45 बजे होगा. स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय डॉ. वीरेंद्र कुमार, कैबिनेट मंत्री (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली) होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग) के कुलपति प्रो. ए. डी. एन. वाजपेयी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी. कार्यक्रम में रतौना आन्दोलन के नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल गनी खान के परिवार के सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.

SAGAR : 5 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त,पटवारी निलंबित, कोटवार पद से पृथक


मंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला 'उत्कृष्ट मंत्री' का अवार्ड, संसदीय गतिविधियों के लिए लोकसभाध्यक्ष ने किया सम्मानित


तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव : राज्यपाल मंगुभाई पटेल 10 मार्च को करेंगे उद्घाटन ,11 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे

कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने बताया कि लोकार्पण के उपरांत वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा. शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक प्रो रत्नेश दास ने बताया कि विश्वविद्यालय खेल परिसर में पश्चिम क्षेत्र के अंतर-विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता दिनांक 10 से 13 मार्च 2022 तक आयोजित की गई है जिसमें 65 विश्वविद्यालय प्रतिभागिता कर रहे हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस महत्त्वपूर्व अवसर पर सागर शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है. 

 आध्यात्मिक अर्थशास्त्र की प्रावैगिकता विषय पर विशेष व्याख्यान 10 को

सागर 09 मार्च. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आध्यात्मिक अर्थशास्त्र की प्रावैगिकता (डायनमिक्स ऑफ़ स्प्रिचुअल इकोनॉमिक्स) विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन 10 मार्च को सुबह 10.45 बजे से विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार में किया गया है. मुख्य अतिथि अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग) के कुलपति प्रो. ए.डी.एन वाजपेयी होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता करेंगी. इस अवसर पर समाज विज्ञान अध्ययनशाला के अधिष्ठाता प्रो ए डी शर्मा और विभाग के समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे.

डोहेला महोत्सव : तैयारियां पूर्ण, 10 मार्च को प्रस्तुति देंगे भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी


7 लाख रुपए से अधिक की मिलावटी दाल जब्त, महालक्ष्मी दाल मिल पर प्रकरण दर्ज


रतौना सत्याग्रह के नायक अब्दुल गनी खान के परिजनों ने पिता के नाम स्टेडियम रखे जाने पर आभार जताया

 रतौना कसाईखना विरोधी सत्याग्रह के नायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल गनी खान के परिजनों ने उनके पिता के नाम से डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय स्टेडियम किए जाने पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह, समाजवादी विचारक रघुठाकुर तथा वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की है।

स्व अब्दुल गनी खान के परिजनों की ओर से उनके पुत्र अब्दुल रफीक गनी खान ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि विवि के स्टेडियम को स्व गनी खान के नाम पर रखने की घोषणा स्व अर्जुन सिंह जी ने फरवरी,2009 में सागर में आयोजित  उनके नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान रघुठाकुर जी की मांग पर की थी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह एक सकारात्मक और प्रशंसनीय पक्ष है दलगत भावनाओं से ऊपर उठ कर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार और कुलपति प्रोफे नीलिमा गुप्ता ने स्व अर्जुन सिंह जी की घोषणा के अनुरूप बिना किसी बदलाव के लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया है।  
इस लोकार्पण कार्यक्रम में स्व अब्दुल गनी खान के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।


Share:

Archive