बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

देवरी : विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेगी 21 हजार रुपये की राशि

देवरी : विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेगी 21 हजार रुपये की राशि

देवरीकलाँ। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय मण्डी प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के करकमलों से दीप प्रज्जवलन एवंफीता काटकर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे।
उद्घाटन सत्र के अवसर पर आयोजित प्रदर्शन मैचों में देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आई खेल प्रतिभाओं ने पूरे जोश के साथ अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित समुदाय को रोमांचित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने भी कबड्डी कोर्ट में उतरकर अपनादमखम दिख्या।

क्षेत्र में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से मण्डी परिसर में विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देवरी एवं केसली विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों सहित देवरी नगर की कबड्डी
टीमें भाग ले रही है। 24 मार्च से आरंभ होकर 29 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों के लिए पृथक पृथक पुरस्कार राशि का निर्धारण किया गया है। दोनो वर्गो में विजेता टीम के लिए 21000 रूपये एवं ट्राफी कप उपविजेता टीम के लिए 11000 एवं ट्राफी कप साथ में ही तृतीय स्थान प्राप्त
टीम के लिए 5100 रुपये एवं ट्राफी कप प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के लिए यह प्रतियोगिता निरूशुल्क है।

खेल प्रतिभाओं की जमावड़े में हुआ टूर्नामेंट का शुभारंभ

विगत 2 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में उत्साह व्याप्त है। युवा खेल प्रतिभाओं की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी प्रतियोगिता के आराध्य देव भगवान वीर बजरंग बली हनुमान जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजन अर्चन कर किया गया। इसके उपरान्त जिला क्रीडा अधिकारी व ब्लॉक खेल समन्वयक देवरी-केसली एवं अन्य उपस्थित अमले द्वारा
मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत फूलकृमालाओं से किया। अपने संबोधन में उपस्थित खेल प्रतिभाओं एवं जनसमुदाय को बधाई देते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने आयोजन में खिलपाड़ी भावना एवं आफसी भाईचारे की अपील की। बालक-बालिका वर्ग के उपस्थित खिलाडियों से परिचय उपरान्त उपस्थित सभी खिलाडियों को प्रतियोगिता के नियमकृनिर्देशों से अवगत कराया गया। प्रतियोगिता के मैच का शुभारंभ विधायक महादेय द्वारा रेड
डालकर किया गया, जिसमें सामने वाली टीम में शामिल कांग्रेस के जाबाज सिपाही रहे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, जनपद अध्यक्ष आंचल आठया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एव पदाधिकारियों ने शिरकत की।

प्रदर्शन मैचों में खिलाड़ियों ने दांव पेंच दिखाकर रोमांचित किया

उद्घाटन दिवस में आयोजित प्रदर्शन मैचों में खेल प्रतिभाओं ने अपने पेशेवर दांव पेंच और तकनीक का प्रदर्शन
करते हुए उपस्थित समुदाय को रोमाचिंत किया। बालिका एवं बालक वर्ग के प्रदर्शन मैचों के दौरान खिलाड़ियों
के जोश एवं अद्भुत प्रदर्शन ने उपस्थित समुदाय को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीण एवं नगरीय
क्षेत्र में लंबे समय से तैयारी कर रहे कबड्डी खिलाड़ियों के लिए इस आयोजन का लंबे समय से इंतजार था, आयोजन
के शुभारंभ के बाद अब क्षेत्र में खेल हलचल में इजाफा होगा।


 25 मार्च को आयोजित होगा क्वालीफायर राउंड
प्रतियोगिता के सभी क्वालीफायर मैच 25 मार्च को सुबह 10 से आयोजित होंगे जिसमें देवरी एवं केसली विकासखण्ड
के ग्रामीण क्षेत्रों सहित देवरी नगर की प्रतिभागी टीमों के मध्य मैच खेले जायेंगे। उपस्थित टीमों के मध्य प्रथम, द्वितीय व तृतीय
चक्र में मैच कराए जाएंगे। जिसमें सेमीफाइनल व फाइनल की टीम निकलकर आएगी। फाइनल मैच का आयोजन
निर्धारित दिनांक से पहले भी किया जा सकता है। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने खिलाडियों के उत्साह वर्धन हेतु
समस्त क्षेत्रवासियोें को आमंत्रित किया है। साथ ही समाचार पत्र के माध्यम से सभी को आमंत्रित होने का अनुरोध
किया है।
Share:

SAGAR : कल शुक्रवार से होगी जल सप्लाई सुचारू, विधायक शैलेंद्र जैन ने राजघाट का किया निरीक्षण

SAGAR : कल शुक्रवार से होगी जल सप्लाई सुचारू, विधायक शैलेंद्र जैन ने राजघाट का किया निरीक्षण


सागर ।विधायक शैलेंद्र जैन ने राजघाट पहुंचकर पेयजल सप्लाई के लिए चल रही जली हुई मोटरों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों से यथा स्थिति जानी, उल्लेखनीय है कि होली एवं पंचमी के अवसर पर लगातार 3 दिन के अंदर राजघाट जल आवर्धन योजना की दो मोटर जल गई थीं  और एक मोटर पूर्व में जल गई थी,अभी वर्तमान में सिर्फ एक मोटर संचालित है जिस पर 24 घंटे लगातार कार्य किया जा रहा है अभी वर्तमान में राजघाट पर चार मोटर रखी हुई है जिनमें दो मोटर चालू रहती हैं और दो मोटर स्टैंड बाय मोड पर होती हैं लगातार 3 मोटर जलने के कारण यह असुविधा उत्पन्न हुई है।






  विधायक जैन ने बताया कि विगत दो-तीन दिनों से लगातार दिन-रात मोटर सुधारने का कार्य चल रहा है हमने सिंगरौली से वाइंडिंग करने वाले लोगों को बुला लिया था जो लगातार कार्य कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद है कि आज रात तक एक मशीन की बाइंडिंग पूर्ण हो जाएगी और हम कल से सुचारू रूप से जल सप्लाई कर सकेंगे उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीन मोटर टाटा कंपनी के द्वारा लगाई जा रही हैं जिसकी कास्टिंग कंप्लीट हो गई है और लगभग 1 सप्ताह में हम इन मोटरों को भी शुरू कर लेंगे इसके बाद हमारे पास लगभग 7 मीटर हो जाएंगे यह हमारे लिए सुचारू जल सप्लाई के लिए पर्याप्त संसाधन होंगे उन्होंने एक सुखद खबर बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इसी अवधि में हमारा राजघाट 2 मीटर अधिक है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमें इस वर्ष भीषण गर्मी में भी  जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान विजय दुबे ,रामाधार तिवारी ,अकील खान , एई सुधीर मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

सागर स्मार्ट सिटी ने हासिल की देश में 28वीं रैंक, MP में तीसरी रैंक

सागर स्मार्ट सिटी ने हासिल की देश में 28वीं रैंक, MP में तीसरी रैंक

सागर। 24 मार्च 2022 देशभर की 100 स्मार्ट सिटीज के बीच जारी होने वाली रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी ने 28वीं रैंक हासिल की है। यह प्रदेश की सभी राउंड की सात स्मार्ट सिटी में भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश में तीसरे नंबर पर है।
विभिन्न मापदंडों पर जीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली जानकारी के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है। इन मापदंडों में पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं, फंड ट्रांसफर और फंड यूटिलाइजेशन, आउटपुट फ्रेमवर्क, एडवाइजरी मीटिंग, इंटर्नशिप पूर्ण कराना, प्रोजेक्ट वर्क आर्डर और परफार्मेंस आदि शामिल किया जाता है। गुरुवार को जारी की गई रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी की देशभर में रैंक 28वीं रही, जबकि इसी साल फरवरी में यह 42वीं रैंक पर था। एक साल पहले फरवरी 2021 में सागर की रैंक 71वीं थी। 





इसका मतलब है कि सागर स्मार्ट सिटी केन्द्र सरकार द्वारा तय मापदंडों पर तेजी से कार्य कर रही है। सभी प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया जा रहा है और उनकी नियमित मानिटरिंग विभिन्न स्तर पर हो रही है। रैंकिंग के मुताबिक देशभर की 100 स्मार्ट सिटी में लखनऊ और आगरा के साथ सागर ऐसी स्मार्ट सिटी है, जिसे एनआईपी, ओओएमएफ, एससीएएफ और ट्यूलिप इंटर्नशिप कैटेगरी में पूरे नंबर प्राप्त हुए हैं। 
गुरुवार को जारी नई रैंकिंग में उज्जैन की वर्तमान रैंक 35, जबलपुर 39, ग्वालियर की 71 और सतना की 85 रैंक है। वहीं भोपाल की रैंक 1 और इंदौर की रैंक 2 है।
Share:

लाखा बंजारा झील:दोनों झीलों में एक भी नाले से नहीं आएगा गंदा पानी★ 41 से अधिक छोटे- बड़े नालो को किया टैप

 लाखा बंजारा झील:दोनों झीलों में एक भी नाले से नहीं आएगा गंदा पानी
★  41 से अधिक छोटे- बड़े नालो को किया टैप 
सागर। सागर झील में मिलने वाले 41 छोटे- बड़े गंदे नालों के कारण दूषित होता था। सागर स्मार्ट सिटी ने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना के तहत इन सभी नालों को अब टैप कर दिया है। अब इनका गंदा पानी झील में मिलने के बजाय सीधा बाहर निकल जाएगा। लाखा बंजारा झील में चल रहा नाला टैपिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। छोटी झील एवं बड़ी झील में मिलने वाले सभी 41 से अधिक छोटे-बड़े नालों को टैप कर झील से बाहर करने के लिए पाइप लाइन से जोड़ा गया है, जिससे इन नालों के द्वारा बहकर आने वाले गंदे पानी को झील में मिलने रोका जा सके और झील का जल स्वच्छ रखा जा सके। 



झील के किनारे आवश्यकता अनुसार 700 एमएम, 900 एमएम और 1200 एमएम डाया के पाइपों की लाइन बिछाकर इन सभी नालों को टैप कर जोड़ा गया है। इस पाइप लाइन से होकर सारा गंदा पानी ग्रेविटी के माध्यम से बहता हुआ मोंगा बधान से बाहर निकलने लगा है।
बिछाई गई पाइप लाइन की सफाई के लिए निश्चित दूरी पर मैन होल चैम्बर बनाए गए हैं। साथ ही इनलेट चैम्बर भी बनाए गए हैं, जिससे इस पाइप लाइन की साफ-सफाई सुगमता से की जा सकेगी और नालों से बहकर आने वाला गंदा पानी निर्बाध पाइप लाइन से होकर बाहर निकलता रहेगा। झील स्वच्छ रहेगी और निर्मल नीर का उपयोग हम सब कर सकेंगे।
Share:

टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के काम तेजी से डबल शिफ्ट में करे : विधायक शेलेन्द्र जैन

 टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के काम तेजी से डबल शिफ्ट में करे :  विधायक शेलेन्द्र जैन

सागर । नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार की उपस्थिति में टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा हेतु ली गई बैठक में निर्देश दिये कि टाटा जब तक पुराने खोदे गये स्थानों पर पाईप लाईन बिछाकर उसकी टेस्टिंग और उसके बाद रि-स्टोरेशन नहीं कर देते तब तक नये स्थान पर खुदाई का कार्य प्रारंभ ना किया जाय।  कार्य में तेजी लाने हेतु दोनों एंजेसियॉं डबल शिफ्ट में कार्य करायें और परकोटा रोड पर पाईप लाईन बिछाये जाने के कार्य को रात्रि 10 से प्रारंभ कर सुबह तक किया जाय ताकि नागरिकों को यातायात में परेशानी ना हो।




बैठक में विधायक श्री जैन ने निर्देश देते हुये कहा कि टाटा रि-स्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता से करायें और कार्य के पश्चात् स्थान पर जो गिट्टी आदि छोड़ दी जाती है उसकी सफाई भी करायी जाये तथा जहॉ काम किया जा रहा है उसकी जानकारी से निगमायुक्त के साथ मुझे भी अवगत करायें ताकि यह पता रहे कि यह कार्य किस एंजेसी के द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में विधायक श्री जैन ने सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाये गये जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत पगारा रोड पर बन रहे पंपिंग स्टेशन जो लगभग बनकर तैयार है 10 अप्रैल तक ट्रायल रन करने और प्रति सप्ताह एक वार्ड के हाउस होल्ड कनेक्शन को सीवर लाईन से जोड़ने का लक्ष्य दिया है।




बैठक में निगमायुक्त श्री अहिरवार ने टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा है कि वर्तमान में मौसम में दिन में गर्मी बढ़ती जा रही है इसलिये दोनों शिफ्टों में कार्य किया जाय विशेषकर रि-स्टोरेशन का कार्य रात्रि में किया जाय ताकि वाहनों के आने जाने से उसमें क्षति ना पहुॅचे। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, टाटा कंपनी एवं सीवर प्रोजेक्ट के इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

MP: एक लाख 15 हजार 564 प्रधानमंत्री आवास (शहरी) मंजूर, हितग्राहियों के खाते में अंतरित होंगे 2889 करोड़ रुपये

MP:  एक लाख 15 हजार 564 प्रधानमंत्री आवास (शहरी) मंजूर,  हितग्राहियों के खाते में अंतरित होंगे 2889 करोड़ रुपये


सागर। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक में एक लाख 15 हजार 564 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आवासों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया है।




नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि इन आवासों के लिये केन्द्र और राज्य के अंश के रूप में आवास बनाने के लिये हितग्राहियों के खाते में 2889 करोड़ रुपये अंतरित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी) बनाने के लिये हितग्राहियों को ढाई लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाती है। श्री सिंह ने बताया है कि 197 नगरीय निकायों के हितग्राहियों के लिये यह आवास स्वीकृत किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने गत 17 मार्च को नई दिल्ली में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री पुरी से भेंट कर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लंबित प्रस्तावों को स्वीकृत करने का आग्रह किया था।


Share:

गौर विवि : EMRC की डॉक्यूमेंट्री ‘महायात्रा’ नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में चयनित

 

गौर विवि  : EMRC की डॉक्यूमेंट्री ‘महायात्रा’ नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में चयनित   


सागर. बुधवार ,23 मार्च. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के एजुकेशन मल्टीमीडिया रिसर्च सेन्टर (ईएमआरसी) द्वारा निर्मित लघु वृत्तचित्र (शार्ट डॉक्यूमेंट्री) ‘माहायात्रा : यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ सर्वश्रेष्ठ 100 में चयनित हुई है. फिल्म का प्रदर्शन नई दिल्ली में आयोजित 5वें फिल्म महोत्सव (एनडीएफएफ) में 18 मार्च, 2022 को किया गया था. इस फिल्म फेस्टिवल में 40 देशों की 607 फिल्मों एवं डॉक्यूमेंट्रीज को शामिल किया गया था. जिसमें से 30 देशों की 100 श्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया है. पटकथा लेखक एवं निर्देशक भरतेश जैन ने बताया कि 35 मिनट की अवधि की ‘महायात्रा’ शीर्षक से बनी डॉक्यूमेंट्री ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर बनी है और इसे फिल्म फेस्टिवल में प्रतियोगिता की श्रेणी में नामांकित किया गया है. प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा आयोजकों द्वारा 27 मार्च 2022 को की जाएगी. 




MP: एक लाख 15 हजार 564 प्रधानमंत्री आवास (शहरी) मंजूर, हितग्राहियों के खाते में अंतरित होंगे 2889 करोड़ रुपये

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन खजुराहों में 27-28 मार्च को, ★प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनील जैन को मिली आयोजन की जिम्मेदारी

केंद्र के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि पूर्व में भी ईएमआरसी को फिल्म निर्माण में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में विश्वविद्यालय और नागालैंड विश्वविद्यालय के बीच एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को शामिल करते हुए निर्मित किया गया है. यह सांस्कृतिक विविधता में एकता का संदेश देती है. केंद्र की पूरी टीम की लगन का परिणाम है कि हम श्रेष्ठ 100 इंट्री में अपनी जगह बना पाए हैं. अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा है. दिल्ली फिल्म महोत्सव-एनडीएफएफ 2022 समिति के सदस्यों एवं  प्रशासनिक परिषद ने फिल्म के निर्देशन हेतु बधाई दी है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सफलता हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

 

Share:

डा.राम मनोहर लोहिया की जयंती पर किया उन्हे स्मरण


डा.राम मनोहर लोहिया की जयंती पर किया उन्हे स्मरण

सागर । सागर के संजय ड्राइव रोड पर स्थित लोहिया पार्क पर आज डा.राममनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हे श्रृद्धासुमन अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया।नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डा.लोहिया अमर रहे के जयकारों के साथ-साथ आज ही के दिन शहीद हुये भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू और उनके साथियों को श्रृद्धासुमन अर्पित करके शहीदों की जय-जयकार के गगन भेदी नारे लगाये गये।
डा.राममनोहर लोहिया को याद करते हुये मोर्चा के संयोजक डा.बद्रीप्रसाद जैन ने कहा कि लोहिया जी का जीवन उच्चतम आदर्शों का जीवन था।उन्होने 57 वर्ष के जीवन मे ही स्वतंत्रता संग्राम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और साथ-साथ आजादी के बाद भी राजनीति के मूल्यों को स्थापित करने के लिये अपना अमूल्य योगदान दिया,लोहिया जी की सप्त क्रांतियों का उल्लेख भी इस अवसर पर किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि डा.लोहिया को आज हम.सब याद करते है और अपने श्रद्धा सुमन उनके चरणों मे अर्पित करते है, हम सभी लोहिया जी को उतना नही जा पाये जितना हम सबको जानना चाहिये था। रघु ठाकुर को धन्यवाद देते हुये कहा कि लोहिया पार्क की स्थापना के बाद लोहिया जी को नई पीढी के लोग जानने लगे है और यह सब हम सबके लिये प्रशंसा की बात है। आज का समय डा.लोहिया के आदर्शों पर चलने का समय है।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी और आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर विश्वविद्यालय से डा.जे.के.जैन,पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस सुरेन्द्र सुहाने,पप्पू गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता लालचंद घोषी,विनोद तिवारी,पकंज सिंघई, नितिन पचौरी,अतुल तोमर,चिकी एंथोनी ,कपिल पचौरी,अतुल मिश्रा,मुनीर भाईजान ,मनोज,कृष्णानंद द्विवेदी,कपिल शुक्ला, दुर्गेश रैकवार आदि उपस्थित रहे।

Share:

तिलकगंज अग्निकांड का असर, तीन माह के अंदर समस्त लकड़ी टाल होंगे शहर से बाहर★ विस्थापित नहीं होने पर नहीं कर सकेंगे कारोबार, प्रशासन करें लगातार लकड़ी टालों की मानिटरिंग : कलेक्टर

 
तिलकगंज अग्निकांड का असर,  तीन माह के अंदर समस्त लकड़ी टाल होंगे शहर से बाहर
★ विस्थापित नहीं होने पर नहीं कर सकेंगे कारोबार, प्रशासन करें लगातार लकड़ी टालों की मानिटरिंग : कलेक्टर 


सागर 23 मार्च, 2022। विगत दिनों तिलक गंज में हुई भीषण आगजनी की घटना के तत्काल पश्चात जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बुधवार को शहर के समस्त लकड़ी टाल संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में आम सहमति और चर्चा उपरांत स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि समस्त लकड़ी टालों को 3 माह के अंदर फर्नीचर क्लस्टर सिद्धगुवां में शिफ्ट किया जाए। विस्थापित नहीं होने पर वे पुरानी जगह कारोबार नहीं कर सकेंगे। शहरवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए और भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए यह निर्णय आवश्यक है।
राजस्व निरीक्षक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि, नये फर्नीचर क्लस्टर क्षेत्र में समस्त आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, डीएफओ श्री नवीन गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, उद्योग विभाग की महा प्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे, तहसीलदार श्री आदर्श जैन, सुश्री सोनम पांडे समस्त लकड़ी टाल संचालक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि विगत दिनों शहर में हुई भीषण आगजनी की घटना के पश्चात शहर के लकड़ी टाल सहित अन्य संवेदनशील संस्थानों को अन्यत्र विस्थापित किया जाना है। इस परिपेक्ष्य में आज लकड़ी टाल संचालकों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट नगर, मैकेनिक नगर और डेयरी विस्थापन भी प्रक्रियाधीन है। जिले वासियों के हित में किए जा रहे यह सभी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

 बैठक में निर्देश दिए गए कि, फर्नीचर क्लस्टर क्षेत्र सिद्धगुवां में 3 माह के अंदर समस्त लकड़ी टालों को विस्थापित किया जाए। यहां समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, सड़क, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी का प्रथम दायित्व है और इसके लिए हमें हर हाल में 3 माह के अंदर सिद्धगुवां क्षेत्र में
विस्थापित होना ही होगा। उन्होंने कहा कि जब तक समस्त टाल विस्थापित नहीं होते तब तक सिटी मजिस्ट्रेट, नगर पुलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार लगातार उक्त क्षेत्रों में कार्यों की मॉनिटरिंग करें। मॉनिटरिंग करते समय समस्त टालों में फायर सेफ्टी के उपकरण, फायर ब्रिगेड आने जाने के लिए सुगम रास्ता, विद्युत सप्लाई की उचित व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शहरवासियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो टाल व्यापारी विस्थापित नहीं होंगे वे कारोबार नहीं कर सकेंगे। अन्यथा की स्थिति में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सख्ती के साथ कारोबार को बंद किया जाएगा।

बैठक में श्री दिनेश पटेल, श्री विजय भूषण वर्मा, श्री नरेंद्र पाल सिंह, श्री संदीप अग्रवाल, श्री राजीव अग्रवाल, श्री दीनदयाल यादव, श्री विजय पटेल, श्री अंकित, श्री शिवकुमार, श्री धर्मेंद्र पटेल आदि लकड़ी टाल व्यापारी उपस्थित थे।
Share:

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन खजुराहों में 27-28 मार्च को, ★प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनील जैन को मिली आयोजन की जिम्मेदारी

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन खजुराहों में 27-28 मार्च को, 
★प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनील जैन को मिली आयोजन की जिम्मेदारी 
सागर। देश की आजादी के पूर्व गठित की गई जैन समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतवर्षीयदिगंबर जैन परिषद का इस वर्ष शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इस संस्था का गठन 1923 मेंहुआ था। इस अविस्मरणीय अवसर पर परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन मप्र शाखा द्वारा खजुराहो में आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह गौरव मप्र को लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है। अधिवेशन का मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करना है। 
यह जानकारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन ,महामंत्री कमलेश जैन, पदाधिकारी निधि जैन, शकुंतला जैन, विनीत जैन और प्रशांत जैन ने पत्रकारों से चर्चा में दी। इस अवसर पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया । 
प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनील जैन बताया कि परिषद समाज और धर्म सेवा के क्षेत्र में कई तरह के कार्य कर रही है। खजुराहो में 28 वाँ अधिवेशन है। यहां पर तैयारियां हो चुकी है। 




परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के चलते दो वर्ष तक परिषद की गतिविधियां एवं अधिवेशन आयोजित नहीं हो पाए। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवनलाल जैन का आकस्मिक निधन होने के कारण श्री चक्रेश जैन, दिल्ली को कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई
थी। परिषद के संविधान के अनुसार नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव खजुराहो में 27 एवं 28 मार्च होगा। आयोजन के पहले दिन यानी 27 मार्च को परिषद की महिला शाखा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। जबकि 28 मार्च को संस्था का चुनाव संपन्न कसया जाएगा। आयोजन के दौरान कोरोना काल में देशभर की जैन संस्थाओं के डॉक्टर्स, नर्सिग स्टाफ के अलावा अन्य सामाजिक व्यक्तियों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाजसेवा के माध्यम से जो भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके सम्मान का कार्यक्रम भी होगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

आयोजन का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार : 27 मार्च को सर्वप्रथम राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात दोपहर में महिला परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। 28 मार्च को परिषद की नव नियुक्त कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। खजुराहो में होने वाले इस वृहद अधिवेशन में देशभर
के लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारीपरिषद के मप्र शाखा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुनील जैन को सौंपी गई है। अधिवेशन में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चक्रेश जैन (दिल्ली), महामंत्री अनिल जैन (दिल्ली) ए.के. जैन महिला कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, विमला जैन जबलपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शकुंतला जैन
सागर, महिला परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष सरला समरिया इंदौर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थान, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतो के अध्यक्ष शामिल होंगे। हरियाणा से अशोक जैन, महाराष्ट्र से एसपी जैन, दिल्ली से सीपी जैन, उत्तरांचल से सतीश जैन समेत अन्य प्रांतों के अध्यक्ष शामिल होंगे। 



इस कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाने महिला परिषद की अनेक पदाधिकारी श्रीमती डॉ. आशा जैन, नूतन नाहर, ममता जैन, श्रीमती निधि जैन एवं मप्र परिषद के प्रदेश महामंत्री कमलेश जैन, प्रदेश प्रचार मंत्री विनीत जैन तालेवाले संभागीय अध्यक्ष अनिल जैन नैनधरा, महामंत्री अजित जैन नीटू, अंकित जैन हिन्नौद,  प्रदेश पदाधिकारी मनोज सेठ
जबलपुर, देवेन्द्र जैन, कपिल फौजदार होशंगाबाद, अशोक जैन भोपाल, राजीव जैन आरएस, संदीप बहेरिया, दिनेश सिंघई, जिला प्रचार मंत्री सुमेर जैन, संभागीय प्रचार मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, सागर जिलाध्यक्ष प्रशांत समैया, आशीष जैन, ऋषि जैन, समीर जैन ने परिषद के इस महत्वपूर्ण
अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है

Share:

Archive