बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

देवरी : विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेगी 21 हजार रुपये की राशि

देवरी : विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेगी 21 हजार रुपये की राशि

देवरीकलाँ। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय मण्डी प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के करकमलों से दीप प्रज्जवलन एवंफीता काटकर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे।
उद्घाटन सत्र के अवसर पर आयोजित प्रदर्शन मैचों में देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आई खेल प्रतिभाओं ने पूरे जोश के साथ अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित समुदाय को रोमांचित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने भी कबड्डी कोर्ट में उतरकर अपनादमखम दिख्या।

क्षेत्र में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से मण्डी परिसर में विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देवरी एवं केसली विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों सहित देवरी नगर की कबड्डी
टीमें भाग ले रही है। 24 मार्च से आरंभ होकर 29 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों के लिए पृथक पृथक पुरस्कार राशि का निर्धारण किया गया है। दोनो वर्गो में विजेता टीम के लिए 21000 रूपये एवं ट्राफी कप उपविजेता टीम के लिए 11000 एवं ट्राफी कप साथ में ही तृतीय स्थान प्राप्त
टीम के लिए 5100 रुपये एवं ट्राफी कप प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के लिए यह प्रतियोगिता निरूशुल्क है।

खेल प्रतिभाओं की जमावड़े में हुआ टूर्नामेंट का शुभारंभ

विगत 2 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में उत्साह व्याप्त है। युवा खेल प्रतिभाओं की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी प्रतियोगिता के आराध्य देव भगवान वीर बजरंग बली हनुमान जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजन अर्चन कर किया गया। इसके उपरान्त जिला क्रीडा अधिकारी व ब्लॉक खेल समन्वयक देवरी-केसली एवं अन्य उपस्थित अमले द्वारा
मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत फूलकृमालाओं से किया। अपने संबोधन में उपस्थित खेल प्रतिभाओं एवं जनसमुदाय को बधाई देते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने आयोजन में खिलपाड़ी भावना एवं आफसी भाईचारे की अपील की। बालक-बालिका वर्ग के उपस्थित खिलाडियों से परिचय उपरान्त उपस्थित सभी खिलाडियों को प्रतियोगिता के नियमकृनिर्देशों से अवगत कराया गया। प्रतियोगिता के मैच का शुभारंभ विधायक महादेय द्वारा रेड
डालकर किया गया, जिसमें सामने वाली टीम में शामिल कांग्रेस के जाबाज सिपाही रहे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, जनपद अध्यक्ष आंचल आठया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एव पदाधिकारियों ने शिरकत की।

प्रदर्शन मैचों में खिलाड़ियों ने दांव पेंच दिखाकर रोमांचित किया

उद्घाटन दिवस में आयोजित प्रदर्शन मैचों में खेल प्रतिभाओं ने अपने पेशेवर दांव पेंच और तकनीक का प्रदर्शन
करते हुए उपस्थित समुदाय को रोमाचिंत किया। बालिका एवं बालक वर्ग के प्रदर्शन मैचों के दौरान खिलाड़ियों
के जोश एवं अद्भुत प्रदर्शन ने उपस्थित समुदाय को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीण एवं नगरीय
क्षेत्र में लंबे समय से तैयारी कर रहे कबड्डी खिलाड़ियों के लिए इस आयोजन का लंबे समय से इंतजार था, आयोजन
के शुभारंभ के बाद अब क्षेत्र में खेल हलचल में इजाफा होगा।


 25 मार्च को आयोजित होगा क्वालीफायर राउंड
प्रतियोगिता के सभी क्वालीफायर मैच 25 मार्च को सुबह 10 से आयोजित होंगे जिसमें देवरी एवं केसली विकासखण्ड
के ग्रामीण क्षेत्रों सहित देवरी नगर की प्रतिभागी टीमों के मध्य मैच खेले जायेंगे। उपस्थित टीमों के मध्य प्रथम, द्वितीय व तृतीय
चक्र में मैच कराए जाएंगे। जिसमें सेमीफाइनल व फाइनल की टीम निकलकर आएगी। फाइनल मैच का आयोजन
निर्धारित दिनांक से पहले भी किया जा सकता है। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने खिलाडियों के उत्साह वर्धन हेतु
समस्त क्षेत्रवासियोें को आमंत्रित किया है। साथ ही समाचार पत्र के माध्यम से सभी को आमंत्रित होने का अनुरोध
किया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive