बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : शासकीय टेंकर का उपयोग निजी रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर, पंचायत सचिव निलंबित

SAGAR : शासकीय टेंकर का उपयोग निजी रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर,  पंचायत सचिव निलंबित


सागर ।जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल ने जनपद पंचायत रहली के ग्राम जरियाखिरिया के सचिव श्री महादेव प्रसाद पटेल को शासकीय टेंकर का उपयोग निजी रेस्टोरेंट एवं ढाबा में व्यवसायिक रूप से कराये जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलबंन अवधि में सचिव श्री पटेल का मुख्यालय जनपद पंचायत रहली रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

UP : सर्किट हाउस में मंत्री जी को काटा था चूहे ने , सांप का हुआ शक , प्रशासन रहा हलाकान


उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभाग रहली के प्रतिवेदन अनुसार श्री महादेव प्रसाद पटेल सचिव ग्राम पंचायत जरियाखिरिया जनपद पंचायत रहली को ग्राम पंचायत के शासकीय टेंकर जिसका उपयोग ग्राम पंचायत अंतर्गत पेयजल के उपयोग / परिवहन में होना चाहिये, जो न किया जाकर माँ शंभू भवानी निजी रेस्टोरेंट एवं ढाबा में व्यवसायिक रूप से कराये जाने के दोषी पाये गये थे।
Share:

UP : सर्किट हाउस में मंत्री जी को काटा था चूहे ने , सांप का हुआ शक , प्रशासन रहा हलाकान

UP : सर्किट हाउस में मंत्री जी को काटा था चूहे ने , सांप का हुआ शक , प्रशासन रहा हलाकान


बांदा। उत्तर प्रदेश के मंत्री गिरीश चंद्र यादव को बांदा में सर्किट हाउस में रहने के दौरान कथित तौर पर एक चूहे ने काट लिया। लेकिन मंत्री को संदेह था कि उन्हें सांप ने काटा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चूंकि सर्किट हाउस के आसपास घना जंगल है, मंत्री को लगा कि उन्हें सांप ने काट लिया है।डॉक्टरों ने जांच के बाद आखिरकार सोमवार सुबह मंत्री गिरीश चंद्र यादव को छुट्टी दे दी।खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री यादव निरीक्षण दौरे पर बांदा में थे ।


शनिवार रात बांदा का पूरा प्रशासनिक अमला परेशान घूूम रहा था। हर किसी के माथे पर पसीने की बूंद छलक रही थी। सभी भगवान से मना रहे थे कि सब ठीकठाक रहे। वजह जानेंगे तो आप भी कुछ परेशान होंगे। हुआ यह कि योगी सरकार के खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव को सर्किट हाउस में चूहे ने काट लिया। पर मंत्रीजी और सभी अफसर परेशान थे कि, कहीं चूहे की जगह सांप ने तो नहीं काट लिया है। बस इस उलझन बांद के सभी बड़े अफसर थे। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब ढाई घंटे के उपचार के बाद जब इस बात की तसल्ली हुई कि मंत्रीजी को सांप ने नहीं चूहे ने काटा है, तब जाकर सबने राहत की सांस ली और मंत्री जी सांस में सांस आई। इलाज के बाद मंत्री को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब इस हादसे के बारे में जो भी सुन रहा है, वो दुख प्रकट करते हुए मुस्कुरा रहा है।




फूले अफसरों के हाथ-पांव

जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने योगी सरकार के खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव बांदा में पहुंचे। वह मवई बाईपास स्थित सर्किट हाउस में रुके हुए थे, लेकिन यहां उन्हें एक चूहे ने काट लिया। सर्किट हाउस के आसपास घना जंगल है, इसलिए सांप के काटे जाने की आशंका के चलते प्रशासनिक अमले के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद मंत्री जी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना पर डीएम से लेकर एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी देर रात जिला अस्पताल में डेरा जमाए रहे। करीब ढाई घंटे बाद मंत्री जी को जिला अस्पताल से छुट्टी दी गई। प्रशासन ने एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था भी कर ली थी।


मंत्री जी की तबीयत बिल्कुल ठीक - सीएमएस

सीएमएस डॉ. एसएन मिश्र ने बताया, बीती रात मंत्री गिरीश चंद्र को किसी जानवर ने काट लिया। आसपास जंगल होने के चलते मंत्री जी को ऐसा लगा की सांप ने काट लिया। तुरंत देर रात 3 बजे के आसपास ही मंत्री जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब पुष्टि हुई कि सांप ने नहीं चूहे ने काटा है, तब जाकर सुबह 5 बजे के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। सुबह भी चेकअप कराया गया, मंत्री जी की तबीयत बिल्कुल ठीक है।

Share:

देवरी में चोरो का धावा, एक रात में छह प्रतिष्ठानों के ताले टूटे★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव की गैस एजेंसी के टूटे ताले★ एसपी तरुण नायक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया

देवरी में चोरो का धावा, एक रात में छह प्रतिष्ठानों के ताले टूटे
★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव की गैस एजेंसी के टूटे ताले

★ एसपी तरुण नायक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया


सागर।  देवरी नगर में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों का शोर और उत्पात जारी रहा, इस दौरान द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित 6 प्रतिष्ठानों के ताले तोड़े गये जिसमें क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव की गैस ऐजेन्सी भी शामिल है। वारदात में चोर दो दुकानों के गल्ले में रखे लगभग 1 लाख रूपये नगद सहित राजश्री पैकिट एवं कोल्ड ड्रिंक की बाटले अपने साथ ले गये। सुबह वारदात सामने आने के बाद हक्की बक्की पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षण तरूण नाकक ने पहुँचकर घटनास्थलों का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शनिवार रात्रि देवरी नगर के मुख्य मार्ग पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया, देर रात्रि जब लोग नींद के आहोश में थे उसी दौरान अज्ञात चोरो ने देवरी नगर के सहजपुर तिराहे एवं छीर में एक के बाद एक 6 प्रतिष्ठानों के ताले तोड़े दिये। वारदात में चोरो ने सहजपुर तिराहा स्थित बडकुल किराना के शटर के ताले तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। वही हाईस्कूल मार्ग पर स्थित नीलम आटो पार्टस के ताले तोड़कर उसके गल्ले में रखे 90 हजार, पूनावाला दूकान के ताले तोड़कर उससे 25 हजार रूपये चोरी कर लिया।


मुख्य मार्ग पर इंडेन गैस ऐजेंसी के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरे तोड़ दिये एवं ताले तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया बाद में उसी के सामने स्थित प्रभात जैन की किराना दुकान के शटर का ताला तोड़क्र उससे 2 राजश्री पैकिट एवं कोल्ड ड्रिंक की बाटले चोरी। बाद में उक्त चौर हाईस्कूल के ठीक सामने स्थित चनन हार्डवेयर के बाहर रखी मोटर साईकिल चोरी कर अपने साथ ले गये जो बाद में गीतांजली कालोनी के समीप खेत में पाई गई है। वारदात की स्थितियों का देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि चोरों की संख्या 2 या 3 हो सकती है। सुबह जब लोग नींद से जागे तो चोरी की वारदात की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को सूचना दी घटना को लेकर पुलिस सुबह से ही चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।



लोग सोते रहे चोरो ने दिया घटना को अंजाम

अज्ञात चोरों ने नगर के जिन स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया उसमें अधिकांश प्रतिष्ठान ऐसे है जिनमें परिवार निवास करते है, परंतु भीषण गर्मी के चलते कूलर पंखों में शोर में पीड़ित परिवारों को न तो चोरो की भनक लगी न ही वारदात में ताले टूटने की आहट सुनाई दी। जब लोग नींद में तल्लीन थे चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे। नगर के मुख्य मार्ग से जुड़े इस बाहरी हिस्से में पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जाती है परंतु घटना के दौरान उक्त चोर मेन रोड पर वारदात को अंजाम देते रहे ऐसे में पुलिस गस्त पर भी सवाल खड़े किये जाना लाजमी है।

पुलिस कप्तान ने किया घटनास्थलों का निरीक्षण ली जानकारी

वारदात की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस कप्तान तरूण नायक देवरी पहुँचे और घटना स्थलों पर पहुँचकर निरीक्षण किया एवं पीड़ितों से घटना की जानकारी लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वारदात को चोरो की खुली चुनौती मान रही पुलिस द्वारा मामले को लेकर सक्रियता से विवेचना आरंभ की गई है। मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।


Share:

सागर विकास योजना - 2035 का प्रारूप प्रकाशित★ जनसामान्य एवं संस्थाओं से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित



सागर विकास योजना - 2035 का  प्रारूप प्रकाशित
★ जनसामान्य एवं संस्थाओं से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित

सागर एक मई 2022। नगर का बहुआयामी केन्द्र के रूप में विकास करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये सागर विकास योजना 2035 ( प्रारूप ) 7 लाख की जनसंख्या हेतु तैयार की गई है । केन्द्र सरकार की अमृत योजना की उपयोजना के अंतर्गत सागर शहर की विकास योजना में सुदूर संवेदन तकनीक एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली तथा अमृत मानकों का उपयोग किया गया है ।

विकास योजना में आवासीय वाणिज्यिक , मिश्रित औद्योगिक , सार्वजनिक एवं अर्द्ध- सार्वजनिक , सार्वजनिक उपयोगितायें एवं सुविधायें आमोद - प्रमोद , यातायात एवं परिवहन एवं नगरीय अधोसंरचना के उन्नयन के प्रस्ताव दिये गये हैं सागर विकास योजना में कुल10070.40 हैक्टेयर भूमि विभिन्न उपयोगों हेतु प्रस्तावित की गई है । विकास योजना में आवासीय उपयोग हेतु 5460.75 हैक्टेयर वाणिज्यिक उपयोग हेतु 398.80 हैक्टेयर , मिश्रित उपयोग हेतु 227.40 हैक्टेयर औद्योगिक उपयोग हेतु 395.25 हैक्टेयर सार्वजनिक एवं अर्द्ध- सार्वजनिक उपयोग हेतु 997.95 हैक्टेयर सार्वजनिक उपयोगितायें एवं सुविधायें उपयोग हेतु 47.65 हैक्टेयर आमोद - प्रमोद हेतु 1051.60 हैक्टेयर एवं यातायात एवं परिवहन उपयोग हेतु 1491.00 हैक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई है ।
भाजपा सरकार मजदूरों की विरोधी, सागर में चल रहे निर्माण कार्यो में मजदूरों का शोषण : पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी
इस कार्य में नगर पालिक निगम , लोक निर्माण विभाग , पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी , स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं अन्य संबंधित विभागों के विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग रहा । विकास योजना में मध्य क्षेत्र एवं ए ० बी ० डी ० क्षेत्र ( स्मार्ट सिटी परियोजना क्षेत्र ) की सीमायें निर्धारित की गई हैं व जनसामान्य हेतु विकास नियमन में संशोधन किया गया है , जिससे की आम जनता को विकास अनुज्ञा आसानी से प्राप्त हो सकेगी ।

SAAAR : साढ़े चार करोड़ से अधिक मूल्य का खाद्य तेल और बीज जब्त★ निर्धारित सीमा से निकला अधिक स्टॉक, अनियमितता पर हुई कार्रवाई

 संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल की सूचना द्वारा सागर विकास योजना 2035 ( प्रारूप ) का प्रकाशन 29 अप्रेल 2022 को हुआ है । जिसकी प्रति संचालनालय की वेबसाईटhttp://mptownplan.gov.in/LU-panel/Sagar /Amrut/sgr2035.pdf  पर तथा संभागायुक्त कार्यालय सागर संभाग सागर कलेक्टर कार्यालय जिला सागर , नगर पालिक निगम कार्यालय सागर , संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय सागर में कार्यालयीन समय में उपलब्ध है । सागर विकास योजना 2035 ( प्रारूप ) पर जनसामान्य द्वारा आपत्ति एवं सुझाव लिखित रूप से संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय सागर या ई - मेल आई डीobjsugg-sagar@mp.gov.in में निर्धारित 30 दिन की अवधि में प्रस्तुत किये जा सकते हैं , जिन पर समुचित विचार किया जावेगा ।
Share:

SAGAR : प्रत्येक विकासखंड में परशुराम सामुदायिक भवन का निर्माण हो.: पंडित सुखदेव मिश्रा

SAGAR :  प्रत्येक विकासखंड में परशुराम सामुदायिक भवन का निर्माण हो.: पंडित सुखदेव मिश्रा


सागर।भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मप्र सर्व विप्र महासंगठन के तत्वाधान में रविवार को जिला युवा शक्ति संगठन के मकरोनिया स्थित कार्यालय से वाहन रैली शुरू हुई जो मकरोनिया, सिविल लाइन से तीन बत्ती, गौर मूर्ति स्थित पंडित मोतीलाल स्कूल प्रागंण में संपन्न हुई.समापन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुखदेव मिश्रा ने कहा कि हमारा अगला कदम है जिले के प्रत्येक विकासखंड में परशुराम सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाए. जिला युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष विजय गौतम ने आभार व्यक्त किया. रैली में नरयावली, जरूवाखेड़ा, खिमलासा, सुरखी, जैसीनगर, बंडा, खुरई, बांदरी, मालथौन सहित ग्रामीण क्षेत्रों से संगठन के सदस्य शामिल हुए. रैली गंभीरिया मकरोनिया होती हुई सिविल के रास्ते तीन मढिय़ा, गौर टॉवर, तीन बत्ती, गौर मूर्ति से यातायात थाना से वापस म्युनिस्पिल स्कूल प्रागंण पहुंची.वाहन रैली का अनेक स्थानों पर विभिन्न समाज के लोगों ने स्वागत किया।


 विधायक प्रदीप लारिया ने युवा शक्ति कार्यालय के सामने भगवान परशुराम का पूजन कर रैली का स्वागत किया गंभीरिया में भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मोनिका प्रजापति दीनदयाल नगर में क्षत्रिय समाज की ओर से शैलेंद्र सिंह गंभीरिया अभिषेक अमित कुशवाहा और उनके साथियों ने स्वागत किया मकरोनिया चौराहे पर राधा राठौर पूर्व एल्डरमैन मधुकर जाटव कटवा पुल के पास पंडित अरुण दुबे उमाकांत शिवकुमार तिवारी सिविल लाइन में शरद अग्रवाल संगम होटल की ओर से एसटी कोमल चंद पेट्रोल पंप की ओर से प्रदीप सन्देलीया बस स्टैंड पर चौरसिया समाज की ओर से लोकेश चौरसिया अमन चौरसिया आदि ने स्वागत किया परकोटा पर एडवोकेट हरिओम नामदेव ने नामदेव समाज की ओर से साथियों सहित स्वागत किया ।



वाहन रैली में संगठन के जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा नगर अध्यक्ष हरिओम पांडे दमोह जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा, कृपा शंकर चौबे,डीपी,चौबे,मकरोनिया अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष केदार शर्मा गोविंद दुबे राकेश गौतम पूर्व पार्षद राजा रिछारिया अंकित तिवारी राजू मिश्रा बृजेश उपाध्याय बाटू दुबे दिनेश पांडे ऋषि त्रिवेदी अमन चौबे अमन गौतम चंदू शुक्ला,डब्बू पाठक हेमंत पाठक बृजेश चौबे सुरेंद्र दुबे राकेश तिवारी मनोज दुबे पंडित राम कृष्ण गर्ग सुरेंद्र दुबे नवीन दुबे दिनेश पांडे टप्पू चौबे सिद्धार्थ पचौरी महिला शक्ति से आशा लता सिलाकारी संध्या दुबे श्रीमती रीता मिश्रा पुष्पा दुबे सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और विप्र बंधु शामिल रहे।


Share:

SAAAR : साढ़े चार करोड़ से अधिक मूल्य का खाद्य तेल और बीज जब्त★ निर्धारित सीमा से निकला अधिक स्टॉक, अनियमितता पर हुई कार्रवाई



SAAAR : साढ़े चार  करोड़ से अधिक मूल्य का खाद्य तेल और बीज जब्त

★ निर्धारित सीमा से निकला अधिक स्टॉक,   अनियमितता पर हुई कार्रवाई

सागर एक मई 2022।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर गठित जांच ने निर्धारित सीमा से अधिक स्टॉक, रिकॉर्ड्स की अनुपलब्धता, नियमों में लापरवाही और अनियमितताओं पर कार्रवाई करते हुए 4.5 करोड़ से अधिक मूल्य का खाद्य तेल और बीज जप्त किया हैं।

उल्लेखनीय है कि, मेसर्स गोपालदास रमेश कुमार तिलकगंज पर 976.11 क्विटल खाद्य तेल , मेसर्स बूंद मल्टीफूड प्राईवेट लिमिटेड पर 92.37 क्विटल खाद्य तेल एवं मेसर्स याशिका ऑईल मिल पथरिया हाट पर 240 क्विटल सरसों खाद्य तेल एवं 4,441 क्विंटल सरसों बीज जांच में संग्रहित होना पाया गया था।
SATNA : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर EOW का छापा, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा


जांच के दौरान फर्मों द्वारा खाद्य तेल / तिलहन का क्रय - विक्रय एवं संग्रहण के लिये सुसंगत लेखे संधारित किया जाना नहीं पाया गया। इन फर्मों द्वारा खाद्य तेल / तिलहन का स्टॉक वोर्ड भी देवनागरी लिपि में प्रदर्शित किया जाना नहीं पाया गया।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर  जिला आपूर्ति नियंत्रक, अनुविभागीय अधिकारी सागर , नायब तहसीलदार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों द्वारा तीन फर्मों की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि फर्मों द्वारा स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं किया जा रहा है। नियमानुसार स्टॉक की घोषणा भारत सरकार के पोर्टल पर प्रदर्शित भी नहीं की जा रही है। इसके अतिरिक्त फर्म के लिये निर्धारित खाद्य तेल / सरसों  बीज का सीमा से अधिक स्टॉक भौतिक सत्यापन में संग्रहित होना पाया गया।
सागर विकास योजना - 2035 का प्रारूप प्रकाशित★ जनसामान्य एवं संस्थाओं से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित



उक्त अनियमितताओं के कारण जांच दल द्वारा खाद्य तेल / सरसों बीज , स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य प्रस्तुत कागज जप्त किये गये । जांच में कुल 1,308.48 क्विंटल खाद्य तेल, जिसकी अनुमानित कीमत 2.17 करोड एवं 4,441 क्विंटल सरसों बीज जिसकी अनुमानित कीमत 2.67 करोड है, को जप्त किया गया है। उक्त फर्मों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम , 1955 के तहत कार्यवाही हेतु प्रकरण कलेक्टर  के न्यायालय में प्रस्तुत किये गए हैं।
Share:

Archive