बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मंत्री गोपाल भार्गव ने खुद को मुख्यमंत्री बनने को लेकर दिया बयान ...जब भाग्य भगवान ने बनाया है तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज है...

मंत्री गोपाल भार्गव ने खुद को मुख्यमंत्री बनने को लेकर दिया बयान ...जब भाग्य भगवान ने बनाया है तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज है...

सागर। शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री गोपाल भार्गव  मुख्यमंत्री बनने को लेकर जनता को संबोधित कर रहे हैं । वायरल हुआ यह वीडियो सागर जिले का है । जहां पर मंत्री गोपाल भार्गव मंच से संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि जब भाग्य भगवान ने प्रबल बनाया है तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज है देखेंगे जो होगा किसी बात के प्रति ज्यादा अशक्त नहीं होना चाहिए सब अपने आप हो जाता है इसके आगे उन्होंने कहा कि अभी हमारे मंत्री जो हैं और मध्य प्रदेश में जितने भी नेता हैं वह सब मुझसे राजनीति में बाद में आए सब जूनियर है । और इस कारण से आपको विश्वास होना चाहिए कि आपने अगर आत्मा की आवाज से कहा है आत्मा की आवाज निकली है तो पूरी हो जाएगी पूरी कर देंगे और क्या चाहते हो बनना होगा तो बन जाएंगे।




दरअसल यह वायरल वीडियो सागर जिले की रहली विधानसभा के रगोली गांव का है।  जहां पर वे कल सोमवार को  कृषि वितरण यंत्र और जन समस्या निवारण केंद्र में शामिल होने पहुंचे थे।  यहां पर उनके समर्थकों के द्वारा मुख्यमंत्री कैसा हो गोपाल भार्गव जैसा हो के नारे लगाए जा रहे थे इसके बाद जब  लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ग्रामीणों को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए नारे को लेकर यह बात कही की पहले भी उन्हें मुख्यमंत्री का दर्जा था क्योंकि वह लीडर आफ अपोजिशन थे। 



यह बता दे गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली –गढ़ाकोटा सीट से लगातार  आठवी दफा भाजपा  से विधायक है।  कांग्रेस की कमलनाथ  सरकार में नेता प्रतिपक्ष का पद भी संभाला था। 

Share:

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू


सागर।  ब्रिगेडियर अशोक मनोचा ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप सागर के निर्देशन मे   33 म0प्र0 एनसीसी बटालियन सागर द्वारा दिनांक 28.08.2022 से 04.09.2022 तक महार रेजीमेन्ट सेन्टर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। इसमें
भाग 3 में थल सेना केम्प नई दिल्ली में चयन हेतु म0प्र0 और छ0ग0 डारेक्ट्रेट भोपाल के अंतर्गत आने वाले 06 एनसीसी ग्रुप रायपुर भोपाल ग्वालियर इंदौर जबलपुर एवं सागर के 360 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं।



केम्प कमांडेण्ट कर्नल एन0एस0 धाकड़ द्वारा एनसीसी केडैट का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह केम्प उनके लिए स्वर्णिम अवसर है यह प्रशिक्षण के साथ-साथ भारतीय सेना कि विभिन्न विधाओं को बारीकी से समझने का अवसर प्रदान करता है। सभी प्रतिभागी कैडेट पूरी निष्ठा ईमानदारी और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी देते हुए अपना 100 प्रतिशत थल सेना कैम्प में चयन हेतु लगाये। डिप्टी केम्प कमांडेण्ट कर्नर जे एम देव द्वारा बताया गया कि उक्त केम्प में टेन्ट पिचिंग,फाररिंग, जेडीएफएस, हेल्थ एण्ड हाइजीन, ऑप्स्टिकल कोर्स, लाईन एरिया और मैप रीडिंग की विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है] जिसमें सफल एनसीसी कैडेट का चयन थल सेना केम्प नई दिल्ली हेतु किया जायेगा। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

श्रीकृष्ण प्रणामी स्वाध्याय पीठ और वनमाली सृजन केंद्र का हुआ संयुक्त आयोजन▪️महामति प्राणनाथ सर्वधर्म स्वतंत्रता के नैसर्गिक अग्रदूत थे : प्रो. बलवंतराय जानी

श्रीकृष्ण प्रणामी स्वाध्याय पीठ और वनमाली सृजन केंद्र का हुआ संयुक्त आयोजन

▪️महामति प्राणनाथ सर्वधर्म स्वतंत्रता के नैसर्गिक अग्रदूत थे : प्रो. बलवंतराय जानी

 
भारतीय प्रज्ञा और चेतना के श्रेष्ठतम मनीषियों में महामति प्राणनाथ का स्थान अग्रगण्य है. प्राणनाथ जी ने बुन्देलखण्ड को केंद्र बनाकर 17 वीं शताब्दी में धार्मिक समभाव और राष्ट्र की स्वतंत्रता की अलख जगाया था. उन्होंने अपने शिष्य महाराज छत्रसाल को माध्यम बनाकर सदियों की गुलामी के विरूद्ध भारतीय स्वत्व - बोध एवं स्वराज का एक नये मंत्र को जन - जन तक पहुँचाया. आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं ऐसे में महामति प्राणनाथ का प्रतिस्मरण एक जरुरी अकादमिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक कर्म है.
उक्त विचार आचार्य नन्द दुलारे बाजपेयी सभागार में श्रीकृष्ण प्रणामी स्वाध्याय पीठ और वनमाली सृजन केंद्र सागर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित व्याख्यानमाला में डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी ने व्यक्त किया.



महामति प्राणनाथ बुंदेलखंड के जागतिक गुरु हैं : आचार्य कृष्णमणि जी महाराज

श्री 5 नवतनपुरी धाम, जामनगर गुजरात के प्रमुख आचार्य कृष्णमणि जी महाराज ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से सभा का सम्बोधित करते हुए कहा कि महामति प्राणनाथ ने सभी धर्मों के बीच एक सेतु का कार्य  किया. धर्मों के बीच के मतभेद और छोटे-बड़े की भावना का समाहार कर उन्हें मनुष्यता की एक सर्वमान्य अवधारणा के रूप में प्रस्तुत किया. उन्होंने बुंदेलखंड की माटी को चन्दन बना दिया. वे सच्चे अर्थों में बुंदेलखंड का जागतिक गुरु हैं.

श्रीकृष्ण प्रणामी स्वाध्याय पीठ जल्दी ही धार्मिक समरसता का केंद्र बनेगा : प्रो. नीलिमा गुप्ता   

 

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने अध्यक्षीय उन्बोधन में कहा कि श्री 5 नवतनपुरी धाम, जामनगर गुजरात के सहयोग से स्थापित  श्रीकृष्ण प्रणामी स्वाध्याय पीठ महामति प्राणनाथ के विचारों और मूल्यों को अकादमिक स्वरूप देते हुए जल्दी ही पूरे देश और दुनिया के लिए धार्मिक समरसता का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.  महामति प्राणनाथ के विचार मानवता की जय यात्रा है.

अतिथियों का स्वागत और विषय प्रवर्तन प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा ने किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. नौ निहाल गौतम ने किया और आभार प्रो. ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने माना.
कार्यक्रम में प्रो. चंदा बैन, प्रो. जे.के. जैन, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. बेडरे, डॉ.पंकज तिवारी, डॉ. कालीनाथ झा, डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. आशुतोष, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. रामहेत गौतम, डॉ. प्रीति बागडे, डॉ. संजय कुमार, डॉ. हिमांशु, डॉ. अरविंद. डॉ. अफरोज बेगम के साथ ही अनेक विभागों के शिक्षक , विद्यार्थी, शोधार्थी उपस्थित रहे.




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

महिला जैन मिलन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

महिला जैन मिलन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न 

सागर। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 की शाखा महिला जैन मिलन गोपालगंज के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह तीर्थ क्षेत्र मंगलगिरी में सानंद संपन्न हुआ।
 जिसमें मुख्य अतिथि श्री अनिल जैन नैनधरा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर कमलेंद्र जैन, कार्यक्रम के अतिथि क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर अरुण चंदेरिया, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर संजय जैन शक्कर, चेयर पर्सन वीरांगना मंजू सतभैया जी एवं अति वीरांगना श्रीमती अनीता जैन जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना मंजू सतभैया एवं सचिव वीरांगना शिल्पा जैन चौधरी द्वारा किया गया।इसमें "गर्व से कहो हम जैन हैं" की गोष्टी का भी सफल आयोजन किया इसमें श्री कमलेंद्र जैन एवं एवं प्रमुख अतिथियों द्वारा बहुत ही सुंदर वक्तव्य दिया गया जिससे समस्त शाखा के सदस्यों को बहुत अधिक प्रोत्साहन एवं नए कार्य करने के लिए मार्गदर्शन मिला।




शपथ ग्रहण समारोह में शाखा अध्यक्ष श्रीमती वीरांगना अनुशासिता जैन,  सचिव वीरांगना शिल्पा जैन चौधरी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर वीरांगना ममता जैन को शपथ दिलवाई गई एवं समस्त सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम में वीरा शशी जैन, वीरां सुषमा जैन, वीरां विनीता, वीरां माया, वीरां अर्चना वीरां ज्योति, वीरां करुणा वीरां साधना वीरां समता, वीरां बबीता वीरां संगीता, वीरां श्वेता आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में आभार वीरा अनुशासिता नैनधरा द्वारा प्रकट किया गया तथा सभी ने सुस्वादु व्यंजनों का आनंद लिया । 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव मतदान से होंगे

श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव मतदान से होंगे

सागर।  श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव कब हो और कैसे हो इस संदर्भ में सकल दिगंबर जैन समाज सागर की प्रमुख लोगों की बैठक पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश बिलहरा की अध्यक्षता में मोराजी में संपन्न हुई । बैठक में शहर में स्थित सभी जैन मंदिरों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिगंबर जैन पंचायत सभा मैं चुनाव मनोनयन के बजाय सीधे मतदान के द्वारा होंगे मतदान में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियां वोट डालने के पात्र होंगे ।दशलक्षण पर्व के दौरान सभी जैन मंदिरों में सदस्यता फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे इन फार्मो में पूरे परिवारों की जानकारी भरकर पंचायत के कार्यालय में मंदिर के पदाधिकारी जमा कराएंगे इसी आधार पर वोटर लिस्ट तैयार होगी एवम शीघ्र ही चुनाव संचालन समिति के सदस्यों का चयन होगा और जल्दी ही चुनाव की तिथि की घोषणा होगी ।




बैठक में महेश बिलहरा, देवेंद्र जैना, राजाभैया जैन, प्रदीप राधेंलिया, चक्रेश सिंघई, मुकेश जैन ढाना, ऋषभ बांदरी, ऋषभ जैनप्रदीप समैया, इंद्र कुमार नायक, तरुण कोयला, इंजी  ऋषभ जैन, महेंद्र जैन बैंक,आदेश जैन, नीलेश भूसा, संजय पड़ा, राजकुमार मिनी, अशोक पटवारी, डॉ मुकेश जैन, नीलेश चौधरी, सपन जैन, सुकुमाल जैन, मनोज मोहित, विनीत जैन ताले, अजय जैन, मनोज पठा, अनिल बस, राजकुमार सतभैया, संजीव दिवाकर, संदीप बहेरिया, सचिन जैन आदि ने अपने विचार रखे। मीटिंग का संचालन अनिल जैन नैनधरा ने किया।
Share:

बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी।▪️मोके से विधुत मण्डल के अधिकारियों से की चर्चा।

बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी।
▪️मोके से विधुत मण्डल के अधिकारियों से की चर्चा।


 सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बड़कुआ में  बिजली के अनेकों ट्रांसफार्मर ( डी. पी ) खराब होने के कारण पिछले कई दिनों से अंधेरे में रह कर बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ग्राम बड़कुआ पहुंचे।जहां बिजली की समस्या से जूझ रहे दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी को बताया कि ग्राम के दर्जनों परिवार पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात के मौसम में बिजली न होने और घरों में अंधेरा होने से हमे व हमारे बच्चों को खतरा उत्पन्न हो गया हैं। जिसकी ओर किसी का भी ध्यान नही हैं। ग्रामीणों की समस्या को सुनकर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मौके से ही विधुत मण्डल के अधिकारियों को दूरभाष पर ग्रामीणों की बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए तीन दिन में ग्राम बड़कुआ की बिजली की समस्या का हल करने की बात कही। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने चेतावनी दी हैं कि यदि तीन दिन में बड़कुआ ग्राम की बिजली की समस्या का हल नही किया गया उग्र आंदोलन किया जावेंगा।

 जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विधुत मण्डल का होगा।इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजा सिंह बुन्देला, अनिल कुर्मी, रोहित वर्मा,रोहित अहिरवार, सौरभ कुमार,संदीप चौधरी,एम.आई. खान, किशोर सिंह आदि कांग्रेसजन एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
Share:

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों को दिया वर्चुअल मार्गदर्शन

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों को दिया वर्चुअल मार्गदर्शन

 
भोपाल। प्रशिक्षण निदेशालय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पी टी एस सागर द्वारा स्वापक एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम १९८५  पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया । आज प्रशिक्षण कार्यक्रम  बेवीनार का आयोजन  वेबेक्स मीटिंग एप्स के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किया गया।


 जिसमें व्याख्याता के रूप में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग में पदस्थ पुलिस अधिकारीयो को स्वापक एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम 1985संबंध  महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
Share:

खुरई क्षेत्र की 8 सड़कों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन

खुरई क्षेत्र की 8 सड़कों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन



सागर। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 8 सड़कों के प्रस्ताव पर प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन दिया है। 
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 8 सड़कों का निर्माण सीआरआईएफ निधि से कराये जाने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से किया था। जिस पर श्री गडकरी ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को भेजे पत्र में सूचित किया है कि सीआरआईएफ अधिनियम के तहत जारी दिशा निर्देश/मानदंडों के तहत मंत्रालय के संबंधित अधिकारी को आपके प्रस्ताव पर प्राथमिकता से विचार करने के लिए राज्य सरकार को अग्रेषित करने के निर्देश दिये गए हैं। 

 मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गत् जुलाई माह में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से खुरई विधानसभा क्षेत्र की खुरई पठारी मार्ग का उन्नयन, खुरई-रजवांस मार्ग (गोलनी)- नारधा- दुगाहा- झोलसी- बेसरा किशनगढ़ मार्ग, राहतगढ़- खुरई- खिमलासा- मालथौन मार्ग, सिलोधा- चांदपुर- बधैया- खाडाखेड़ी- ऐचनवारा- बरोदिया नौनागिर मार्ग, एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (बांदरी), एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (रजवांस), एनएच-26ए के छूटे हुए भाग (खुरई टाउन पोर्सन मार्ग), एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (बरोदिया) निर्माण सीआरआईएफ निधि से कराने का अनुरोध किया था। 


Share:

Archive