बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

आध्यात्मिक माहौल में सेवादल का सेवा अभियान जारी

आध्यात्मिक माहौल में सेवादल का सेवा अभियान जारी
सागर ।रथयात्रा के दिन बडे बाजार मे आध्यात्मिक माहौल में अपने अभियान के  88 वें दिन शहर सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये । 
तत्श्चात् शहर सेवादल ने बामनखेडी,भगतसिंह वार्ड और संतरविदास वार्ड के जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया।
राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे।

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की फोटो, निष्कासन की मांग

पढ़े: MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,
सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

सेवादल की मदद से आज जरूरतमंद महिलाएं भावुक हो गयी। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोदिया,अंकुर यादव ,आर्यन,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त


भोपाल:पुलिस विभाग में चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर  हुआ है। वही सागर के पुलिस अधीक्षक अमित  सांघी का तबादला निरस्त कर दिया गया  है। 
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की फोटो, निष्कासन की मांग

मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की फोटो, निष्कासन की मांग

सागर। सागर जिले में मंत्री गोविन्द राजपूत के समर्थकों के निष्कासन की मांग आये दिन उठती रहती है।सोशल मीडिया पर जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की भाजपा सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत के साथ फोटो  वायरल हुई। इस पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रहे देवेंद्र फुसकेले ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल उठाए हैं। उन्होंने निष्कासन की मांग की। फुसकेले का काँग्रेस से निष्कासन हो चुका है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z):

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता देवेन्द्र फुसकेले ने कहा है कि उनकी एक फोटो जब मंत्री गोविंद राजपूत के साथ आई तो जिला कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र गौर ने उन्हें निष्कासन का पत्र जारी किया था। आज जब गौर की फ़ोटो मंत्री गोविंद राजपूत के साथ आयी है तो कांग्रेस चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को इस पर भी संज्ञान लेना चाहिये क्योंकि फ़ोटो ही निष्कासन का आधार है तो इन्हें भी निष्कासित किया जाना चाहिये , निष्कासन के दो आधार नही हो सकते। फुसकेले की  पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ दिखी थी। इस पर फुसकेले को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ऐसा ही तरीका कमलेश बघेल सहित कुछ अन्य नेताओं के साथ अपनाया गया था। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फोरेंसिक जांच से न्यायिक प्रक्रिया को सहयोग मिलता है : डॉ जी के गोस्वामी, ज्वाईंट डायरेक्टर सीबीआई

फोरेंसिक जांच से न्यायिक प्रक्रिया को सहयोग मिलता है : डॉ जी के गोस्वामी, ज्वाईंट डायरेक्टर सीबीआई


सागर । अपराधशास्त्र एवं आपराधिक न्याय प्रशासन पर केन्द्रित ई-सिम्पोजियम के प्रथमचरण के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । पहले दिन सी बी आई के ज्वाइंट डायरेक्टर डाॅ जी के गोस्वामी ने "यौन अपराधों में फोरेंसिक अन्वेषण" विषय पर बेहतरीन व्याख्यान दिया । उन्होंने अपराधशास्त्र के ऐतिहासिक विकासक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा फोरेंसिक जांच से न्यायिक प्रक्रिया को सहयोग मिलता है ।
अध्यक्षीय उदबोधन में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति प्रो बलराज चौहान ने कहा कि कुशल प्रशिक्षित अधिकारियों से भूमिका अपराधिक न्याय प्रशासन बेहतर होता है ।

पढ़े : MP: 39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,कई जिलों के एसपी बदले
सागर एसपी अमित सांघी की जगह प्रशांत खरे होंगे नए एसपी

कार्यक्रम के संयोजक भारतीय अपराधशास्त्र परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि अपराधशास्त्र एवं आपराधिक न्याय प्रशासन विषय का ज्ञान आदर्श समाज के निर्माण में सहयोगी भूमिका का निर्वहन करता है । डी ए वी कॉलेज वाराणासी के उप-प्राचार्य डॉ ए के मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। सहसंयोजक डाॅ मधु सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया ।भारतीय अपराधशास्त्र परिषद् एवं डी ए वी कॉलेज वाराणासी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रो अरविंद तिवारी 
, प्रो आर एन मंगोली ,डॉ दीपकगुप्ता सहित देश के विभिन्न स्थानों से लोगों ने सहभागिता की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कल डीआईजी जेल छतीशगढ़ केके गुप्ता का होगा व्याख्यान

कल के व्याख्यान डाॅ के के गुप्ता डी आई जी जेल एवं श्री कल्याण एस पी पुलिस
भारतीय अपराधशास्त्र परिषद् एवं डी ए वी कॉलेज वाराणासी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कल दो व्याख्यान होंगे। पहला व्याख्यान  कल्याण एस पी आर्थिक अपराध विंग छत्तीसगढ़ और दूसरा व्याख्यान डाॅ के के गुप्ता डी आई जी जेल छत्तीसगढ़ का होगा । दोनों सिम्पोजियम की अध्यक्षता प्रो अरविंद तिवारी मुम्बई करेंगे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सांसद ने स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर की समीक्षा

सांसद ने स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर की समीक्षा

सागर।सांसद राजबहादुरसिंह ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की समीक्षा बैठक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की। सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम की जानकारी देते हुए तमाम तकनीकि जैसे डेसबोर्ड बना कर सभी कोरोना मरीजों की निगरानी, इनटू ट्रेक के माध्यम से होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की निगरानी, गूगल मेंप से कनेक्ट कर कंटेनमेंट एरिया की आॅनलाइन निगरानी, क्वारेंटाइन नियमों के उल्लंघन पर एसडीईआरएफ फोर्स की कड़ी कार्यवाही, सागर सुरक्षा एप से जिले के बाहर से आये लोगों की जानकारी, कोरोना काॅल सेंटर की कार्यप्रणाली, रैपिड रिस्पांस टीमों की कार्यप्रणाली, राज्य सरकार के सार्थक एप एवं अन्य नेशनल पोर्टलों पर डाटा फीडिंग आदि के बारे में बताया इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आईटीएमएस के माध्यम से शहर के चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने हेतु किये जा रहे कार्य एवं कचरा गाड़ी प्रबंधन में जीपीएस के माध्यम से गाड़ियों की निगरानी की भी जानकारी दी।

पढ़े : केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां
सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत
★ मन्त्री के सुरक्षाकर्मी  ने लिखाई FIR , दो  गिरफ्तार ,एक फरार ,5 कारतूस ,दो खाली खोखे एक और कट्टा बरामद


पढ़े : पीएम स्वनिधि योजना के  लिए 1 जुलाई तक तैयारियां करें पूरी: जेएस-एनयूएलएम संजय कुमार

इसके बाद सांसद ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की समीक्षा बैठक की। जिसमें अब तक संपन्न हुए कार्यों पर चर्चा कर आगामी प्रोजेक्टों के विषय में संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाये जाने वाले ड्रेनेज सिस्टम की विस्तार से समीक्षा की एवं स्मार्ट सिटी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उत्तम कार्य किया जा रहा है।बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता, इंजी गुलशन देशमुख, पीएमसी से आशीष डे, कंसलटेंट इंजी. बी जी भोसले, इंजी.राजीव कुमार विश्वकर्मा, इंजी.मनोज कुमार पाॅल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

ना थका ना रूका सेवा मे आगे ही बढता जा रहा है कांग्रेस सेवादल

ना थका ना रूका सेवा मे आगे ही बढता जा  रहा है कांग्रेस सेवादल

सागर। कोरोना संकट में कांग्रेस सेवादल एक सच्चे मददगार के रूप में उबरा है, आज लगातार 87 वें दिन राशन वितरण कर
 मानवता के पर्याय और सच्चे मददगार के रूप में सेवादल ने अपनी पहचान बरकरार रखी। 
वल्लभनगर वार्ड, संतकबीर वार्ड और विवेकानंद वार्ड के 15 परिवारों की महिलाओं को राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट वितरित किया,प्रशासन और सरकारों की अनदेखी से इन बेरोजगार परिवारों की तकलीफ को सेवादल ने कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया।

पढ़े : केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां
सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत
★ मन्त्री के सुरक्षाकर्मी  ने लिखाई FIR , दो  गिरफ्तार ,एक फरार ,5 कारतूस ,दो खाली खोखे एक और कट्टा बरामद


पढ़े : MP: 39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,कई जिलों के एसपी बदले
सागर एसपी अमित सांघी की जगह प्रशांत खरे होंगे नए एसपी

तत्पश्चात् लीलाधर अहिरवार संतकबीर वार्ड निवासी जो की ब्रेन हेमरेज के मरीज है और आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में असमर्थ था सेवादल को जैसे ही सूचना मिली तत्काल ही उनके उपचार का इतंजाम कर परोपकार धर्म का पालन किया। सोशल डिस्टेसिंग के नियम का विशेष रूप से पालन करते हुये सेवादल अध्यक्ष ने अन्य सावधानियो से भी इन महिलाओं को जागृत किया। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आकाश, हनी,आर्यन,आर्दश यादव,प्रवीण यादव,मोंटी साहू आदि सदस्य सहयोगी के रूप मे उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: 39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,कई जिलों के एसपी बदले

MP: 39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,कई जिलों के एसपी बदले

भोपाल। एमपी में आज बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल हुआ। 39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। सागर एसपी अमित सांघि की जगह प्रशांत खरे नए एसपी होंगे।
Share:

उपचुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव :भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृह मंत्री

उपचुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव :भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृह मंत्री

★भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा:- गोविंद सिंह राजपूत केबिनेट मंत्री 

सागर। आगामी समय में होने जा रहे सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुये चुनाव तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सुरखी एवं जैसीनगर मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ध कार्यालय में संपन्न हुयी । बैठक प्रारंभ के पहले भारतीय जनता पार्टी की सागर चंबल संभाग के संगठन मंत्री  केशव सिंह भदौरिया, पूर्व मन्त्री  भूपेन्द्र सिंह,  केबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत,  विधायक  प्रदीप लारिया, सांसद राजबहादुर सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष  प्रभुदयाल पटैल, पार्टी के जिले के महामंत्री शैलेष केशरवानी एवं बुंदेल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया ।

पढ़े : केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां
सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत
★ मन्त्री के सुरक्षाकर्मी  ने लिखाई FIR , दो  गिरफ्तार ,एक फरार ,5 कारतूस ,दो खाली खोखे एक और कट्टा बरामद



 पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी समय में होने जा रहे प्रदेश की 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव म.प्र. में स्थिर सरकार देंगे। यह चुनाव विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि प्रदेश में पूर्व मंे रही 15 माह की कांग्रेस सरकार ने किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों के साथ ही सभी वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया और कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार के मानक ध्वस्त कर प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग, अपहरण उद्योग, खनन उद्योग, अतिक्रमण उद्योग के साथ ही वसूली उद्योग संचालित करती रही।  इन सब विषयों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जनमानस के बीच ले जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं पूर्व में रही प्रदेश में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों से जन मानस को अवगत कराये ।
 केबिनेट मंत्री  गोविंद ंिसंह राजपूत ने  कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में नाम रोशन कर रहे है वहीं प्रदेश में शिवराज ंिसह चैहान प्रदेश के हर वर्ग के लोगों की चिंता कर उन्हें योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करा रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनतीय पार्टी में आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस में मैने लगभग 25 वर्ष तक लगातार काम किया मुझे वह सम्मान नहीं मिला जो आज भारतीय जनता पार्टी में 3 माह में मिला है ।भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता परिवार भाव के साथ रहकर कार्य करता है ।सुरखी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ता को सुरखी सहित पूरे प्रदेश में मान सम्मान दिलाकर रहूंगा।
 संभागीय संगठन मंत्री . केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आन्तरिक लोकतंत्र आज भी स्थापित है केवल भारतीय जनता पार्टी में ही यह संभव है कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को आत्मसात कर एवं अपने कठोर परिश्रम से पार्टी के निचले स्तर से शीर्ष स्तर तक के पदों पर पहुंचकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया ने  कहा कि प्रदेश में स्थिर सरकार एवं मध्यप्रदेश के विकास के लिये सुरखी विधानसा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिये भाजपा प्रत्याशी मध्यप्रदेश शासन के केन्द्रीय मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ कठोर परिश्रम के साथ कार्य करें।  सांसद  राजबहादुर ने कहा कि प्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने लोक हित की सभी योजनाओं को बंद कर प्रदेश के विकास को अवरूद्ध कर दिया था आज पुनः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा विकास के नये मानक स्थापित कर जन-जन को लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किय जा रहा है। 
 जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के आगामी समय में होने जा रहे कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर संपन्न करायें। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि 23 जून को पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व. श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के स्मृति दिवस को बूथ स्तर पर मनायेंगे एवं 25 जून को आपातकाल को काला दिवस के रूप में वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से मीसा बंदी के र. कैलाश सोनी  कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ।जिससे प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सुनना है एवं 28 तारीख को देश के प्रधानमंत्री मान.नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को हम सभी कार्यकर्ताओं को सुनना है।

पढ़े बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले
बैठक में प्रमुख रूप से जगदीश सिंह लोधी, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, महाराज सिंह ठाकुर, बुंदेल सिंह मानकी, हरनाम सिंह सागौनी, अनिल भार्गव, विजय सिंह, हरिशंकर साहू, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, अशोक मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, मनीष गर्ग, रमाकांत सोनी, महेन्द्र सिंह, डालचंद पाण्डेय, वीरेन्द्र तंतवाय, राकेश अहिरवार, हरिशचंद्र नामदेव, रामेश्वर लोधी, रामबाबू विश्वकर्मा, पप्पू पटैल, चंद्रभान सिंह राजपूत, कुंदन सिंह राजपूत, संजय गौतम, सूरज सिंह कुशवाहा, राजकुमार राय, लल्लाराम पटैल, दुर्गेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive