तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां,सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत


केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां,सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत


★ मन्त्री के सुरक्षाकर्मी  ने लिखाई FIR , दो  गिरफ्तार ,एक फरार ,5 कारतूस ,दो खाली खोखे एक और कट्टा बरामद

★मंत्री ने कहा जब मंत्री के बंगले पास घटना हुई है ,  सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करंगे, 

@विंनोद आर्य

सागर।(तीनबत्ती न्यूज़)  । शिवराज सरकार के सहकारिता मन्त्री गोविन्द राजपूत के सागर स्थित  बंगले के पास कुछ बदमाशों द्वारा गोली चलाये जाने की घटना से दहशत फैल गई।घटना बीती देर रात्रि की है। 
मंत्री  गोविन्द राजपूत रात में अपने ऑफिस घर लौट रहे थे। उस दौरान यह घटना हुई। मंत्री के गनर अजय पाल की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमे दो गिरफ्तार हो चुके है। एक फरार बताया जाता है। पुलिस ने 5 जिंदा कारतूस ,दो खाली खोखे और एक कट्टा भी बरामद किया है। इस घटना को लेकर राजनीतिक अफवाह भी सरगर्म है। लोग इसे उपचुनाव से जोड़कर देख रहे है। इसकी चर्चा करने के बाद मन्त्री राजपूत सुरखी क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेने चले गए । उनके क्रिश्चियन कालोनी स्थित बंगले पर पुलिस तैनात है। 

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/blog-post_503.html

पढ़े : सागर में टोटल लॉक डाऊन अभी लागू नही, आपदा प्रबंधन के इस सुझाव के  परीक्षण के  उपरांत लिया जाएगा निर्णय :कलेक्टर दीपक सिंह
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/blog-post_41.html


सागर में बीती रात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्रिश्चियन कालोनी स्थित बंगले से 150 मीटर दूर 3 -4 गोली चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । मन्त्री गोविन्द राजपूत के  मुताबिक जब वह वापिस लौट रहे थे तो  रास्ते मे ये बदमाश कार का दरवाजा खोल सड़क पर खःडे थे। गनर के टोकने पर दरवाजा बंद किया। घर पर आया तो और गनर गाड़ी से वापिस जा रहा था। इसी दौरान दूसरे गनर ने देखा कि हवाई  फायर हुए है।  जिसकी पुलिस को सूचना दी गई।  वाले उप चुनाव को लेकर उस घटना के बारे में  मन्त्री राजपूत का कहना है कि  एक मंत्री के बंगले के बाहर गोलियां चलाई है। मुख्यमंत्री  से इस सबन्ध में चर्चा करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

घटना के सभी पहलुओं की जांच होगी :एसपी अमित सांघी


सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने मौके से दो  चले हुए कारतूस, 5 जिंदा कारतूस और एक कट्टा बरामद किया है ।  इस मामले में दो आरोपियों विवेक ठाकुर और गौरव चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि  मूसा लिंकन  फ़रार हो गया।एक कार भी जब्त की है मूसा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । जब गनर वापिस लौट रहा था उस समय घटना हुई है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपियो से पूछताछ जारी है। 
उधर गोपाल गंज पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जिसमें धारा 308, 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । 

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
-

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive