बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

सागर।  रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का 36 वां अधिष्ठापन समारोह रोटरी गर्वनर डॉ गजेंद्र सिंह नारंग के मुख्य आतिथ्य एवं रो. श्रवण लड्डा असिस्टेंट गर्वनर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
  निवर्तमान अध्यक्ष रो. अमरेश सराफ ने अपनी कॉलर रो. दिलीप कोरी को पहनाकर पद अधिष्ठापन किया. वहीं सचिव आदेश जैन ने पिन बदलकर अपना कार्यभार नवागत सचिव शरदकांत सोनी को सौंपा. निर्वतमान अध्यक्ष और सचिव ने अपने कार्यकाल की रिर्पोटिंग रोटरी गर्वनर के समक्ष रखी. डॉ नारंग ने नए  पदाधिकारियों को चार्टर सौंपकर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सेवाभावी शपथ दिलाई.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब सागर सेंट्रल की शपथ रो. सार्थिका नारंग द्वारा अध्यक्ष एन राजकुमारी, सचिव एन शशि सोनी के साथ क्लब की बोर्ड की सदस्यों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर नए सदस्यों डॉ विनोद ठाकुर, विजय भूषण वर्मा, टीटू आहलूवलिया, श्रीमती सरोज निहालचंद जैन को डॉ नारंग ने पिन लगाकर रोटरियन सदस्य बनाया एवं शपथ दिलाई.
   समारोह में चिकित्सकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. जिनमें प्रो. एनके जैन, प्रो. एमएल खान, प्रो. अश्विनी कुमार, डॉ प्रवीण मूर्ति, डॉ अर्पणा मूर्ति, डॉ आजाद जैन को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रो. ऋषभ जैन, सुभाष कंड्या, जेठाभाई पटैल, चंद्रभान चांदवानी, प्रदीप रांधेलिया, अनिल चंदेरिया, प्रदीप महेश्वरी, फॉदर पॉल गोपाल महेश्वरी, सुनील महेश्वरी, राजेश मिश्रा, अभिनय जैन, रोहित जैन, अमित गुप्ता, अशोक सोनी, सुरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नेहा जैन व रोहित जैन ने किया. आभार नेहा गुप्ता ने व्यक्त किया.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मंडी बोर्ड का सब इंजीनियर 26 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

मंडी बोर्ड का सब इंजीनियर 26 हजार की  रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही


सागर । लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विपणन बोर्ड के उपयंत्री नारायण सिंह को आज उनके कार्यालय से 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह घूस वह फरियादी के जमा डिमांड ड्राफ्ट की राशि विड्रा कराने के नाम पर मांग रहे थे.
   लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपयंत्री नारायण सिंह द्वारा फरियादी राकेश मोहन राय निवासी बीना से रिश्वत की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत उन्होने लोकायुक्त पुलिस में की. आज विपणन बोर्ड के मकरोनिया स्थित कार्यालय में उपयंत्री नारायण सिंह को राकेश राय से 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि फरियादी राकेश राय द्वारा मंडी बोर्ड निधि से राहतगढ़ क्षेत्र में सडक़ निर्माण कराया गया था. जिसकी परफार्मेंस सिक्योरिटी की 2 लाख 57 हजार रूपए राशि की एफडी छुड़वाई जानी थी. यह राशि सुरक्षा के तौर पर 5 वर्ष जमा रहती है जिसका समय पूरा हो चुका था. और इसी एफडीआर को तुड़वाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बस स्टैंड पर किराया वसूली के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दिए जाएंगे नोटिस : कलेक्टर

बस स्टैंड पर किराया वसूली के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दिए जाएंगे नोटिस  : कलेक्टर 

सागर। बस स्टैंड पर किराया वसूली के लिए बस स्टैंड परिसर पर समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को किराया वसूली के लिए नोटिस जारी किए जाएं एवं बस स्टैंड परिसर पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को बस स्टैंड निगरानी समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक  संजय खरे, बस स्टैंड अध्यक्ष श्री संतोष पांडे,  अतुल दुबे,  विनय चौबे मौजूद थे।


बस स्टैंड निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर बरसों से व्यवसाय कर रहे समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को किराया वसूली के लिए 15 दिवस का कारण बताओ नोटिस दें एवं किराया वसूली करें अन्यथा उनकी बेदखली की जावे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बस स्टैंड परिसर में समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे और विशेषकर महिलाओं के लिए भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। जिसमें प्रमुख रुप से शौचालय पेयजल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए भी ऐसे पुलिस कर्मियों को तैनात करने की निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड परिसर में प्रत्येक बार आने जाने वाली प्रत्येक वर्ष का रिकार्ड संधारित किया जाए एवं बूम बैरियर लगाया जाए, जिसके माध्यम से बस स्टैंड निगरानी समिति की आय भी बढ़ेगी एवं उनका रिकॉर्ड भी संधारण किया जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने स्मार्ट सिटी के माध्यम से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।  उन्होंने बस स्टैंड परिसर में महिलाओं के लिए सी-लान्ज बनाने के भी निर्देश दिए एवं आश्रय स्थल में सर्व सुविधा युक्त सुविधाएं मुहैया कराई जावे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड परिसर में 24 घंटे में रुकने वाली एवं समय समय पर आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की  जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि 1 सप्ताह के अंदर बस स्टैंड परिसर का संपूर्ण अतिक्रमण हटाया जाए। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

16 जनवरी से लगेगी कोविड वैक्सीन, सागर सम्भाग में आएगी ग्वालियर से वैक्सीन ★ समझें वैक्सीनेशन की व्यवस्था



16 जनवरी से लगेगी कोविड वैक्सीन, सागर सम्भाग में आएगी ग्वालियर से वैक्सीन

★ समझें वैक्सीनेशन की व्यवस्था


★ आईडी कार्ड एवं आधार लिंक्ड मोबाइल पर आए ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ चाक चौबंद है वैक्सीननेशन की व्यवस्था

सागर ।  बहुप्रतीक्षित कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का सिलसिला 16 जनवरी 2021 से शुरू होने जा रहा है। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड टीकाकरण सबसे पहले किया जाएगा। संभाग कमिशनर श्री मुकेश शुक्ला ने बताया कि प्रथम चरण में पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया जा रहा है।

इन चरणों में समझें वैक्सीनेशन की व्यवस्था

1-सर्वप्रथम उचित आईडी कार्ड के माध्यम से कोविन - सिस्टम में लाभार्थी का पंजीकरण होगा।

2- पंजीकरण के बाद लाभार्थी को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होंगे। प्रथम एसएमएस पंजीकरण की पुष्टि के लिए आएगा तथा द्वितीय एसएमएस वैक्सीननेशन की तिथि,समय, स्थान बताने के लिए आएगा।

3- तीसरा एसएमएस प्रथम टीकाकरण के बाद आएगा जिसमें द्वितीय टीकाकरण की तिथि का उल्लेख होगा तथा चौथा एसएमएस द्वितीय टीकाकरण के पश्चात डिजिटल सर्टिफिकेट की लिंक के साथ भेजा जाएगा।

4- टीकाकरण के दिन वैक्सीसिनेटर ऑफिसर क्रमांक एक के द्वारा लाभार्थी के पंजीकरण का एसएमएस तथा फोटो आइडी की जाँच की जाएगी।

5- तत्पश्चात वैक्सीसिनेटर ऑफिसर क्रमांक-दो द्वारा कोविन-सिस्टम पर लाभार्थी के दस्तावेज को प्रमाणित किया जाएगा।

6- इसके बाद टीकाकरण अधिकारी द्वारा लाभार्थी को वैक्सीन लगायी जाएगी।

7- वैक्सीन लगने के बाद निर्धारित प्रतीक्षालय कक्ष में ऑब्जर्वेशन हेतु करीब आधे घंटे बैठना होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



संभाग के सभी जिलों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सागर,पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर कलेक्टर ने एनआईसी कक्ष से बैठक में भाग लिया।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने बताया कि सागर संभाग के विभिन्न जिलों में कोविड-19 बचाव की वैक्सीन ग्वालियर से आएगी। वैक्सीन को पूर्ण सुरक्षा के साथ लाया जाएगा। जिन वाहनों से वैक्सीन लाई जाएगी उनकी लोकेशन भी ट्रेक की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर तथा समस्त टीकाकरण अधिकारियों द्वारा कोविड-19 से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा। केंद्र पर सुरक्षा मापदंडों के साथ-साथ सभी प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आईएस ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस संबंध में समस्त जोनल ऑफिसर का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है।

36 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

सागर जिले में 36 केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन लगायी जाएगी। इन 36 केंद्रों में से 34 केंद्र शासकीय हैं तथा 2 केंद्र प्रायवेट हैं।
शहरी केंद्रों में तीन केंद्र मेडिकल कॉलेज में, तीन केंद्र जिला अस्पताल में, एक केन्द्र इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में, एक भाग्योदय अस्पताल में, एक सागरश्री अस्पताल में तथा एक मकरोनिया रजाखेड़ी शहरी सीएचसी में बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 26 (सीएचसी तथा पीएचसी में) वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर पहुँचेगा ओटीपी

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर दस्तावेज के प्रमाणीकरण हेतु लाभार्थी के आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी अर्थात वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। इसे कोविन सिस्टम में दर्ज किए जाने के पश्चात ही आगे टीकाकरण की प्रक्रिया की जाएगी। अतः समस्त पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह आवश्यक होगा कि वे आधार लिंक्ड मोबाइल लंबर उनके साथ रखें।

वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनिट तक प्रतीक्षालय में बैठना होगा अनिवार्य


कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के पश्चात संबंधित लाभार्थियों को प्रतीक्षालय में करीब 30 मिनट तक अंडर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद यदि किसी व्यक्ति को कोई शिकायत महसूस होती है तो मौक़े पर मौजूद डॉक्टर द्वारा त्वरित एक्शन लिया जाकर चिकित्सकीय कार्यवाही की जाएगी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति और मोर्चा अध्यक्षो की घोषणा

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति और मोर्चा अध्यक्षो की घोषणा


भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने प्रदेशा कार्यसमिति और मोर्चा अध्यक्षो की घोषणा कर दी है। 











Share:

MP: उपपुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले

MP: उपपुलिस अधीक्षक स्तर  के अधिकारियों के तबादले


भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने उपपुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। 














Share:

तीन पंचायत सचिव निलंबित, तीन रोजगार सहायको की सेवा समाप्त, लापरवाह उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहित 15 अधिकारियों पर हुुई कार्यवाई

तीन पंचायत सचिव निलंबित, तीन रोजगार सहायको की सेवा समाप्त, लापरवाह उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहित 15 अधिकारियों पर  हुुई कार्यवाई



सागर।  सागर जिले में सुशासन स्थापित करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ  श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा  बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा मनरेगा कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें लेबर बजट की कम प्रगति होने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत खुरई, देवरी, मालथौन, समय  सीमा में भुगतान न करने पर सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत केसली का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश जारी किये गये एवं फील्ड पर उपस्थित न होने के कारण श्री प्रभुदास चढ़ार उपयंत्री सागर, श्रीमति मनीषा गोस्वामी, उपयंत्री बंडा, श्री अशोक शुक्ला  उपयंत्री बीना, श्री बंसत तिवारी उपयंत्री रहली, श्री अभिलाष राय उपयंत्री सागर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये।
साथ ही लेबर नियोजन कम होने पर उपयंत्री श्री विवेक केशरवानी, श्री कमलेश डेहरिया उपयंत्री एवं श्री आर0 के0 धुर्वे उपयंत्री का एक दिवस का वेतन काटे जाने के आदेश जारी किये गये।
ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की ग्राम पंचायत मुख्यालय में नियत दो दिवसों पर अनिवार्यतः उपस्थिति के संबंध में म0प्र0 शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म0प्र0 भोपाल के पत्र क्रं. 617 दिनांक 05-12-2020 से जारी निर्देशों का पालन कराये जाने हेतु जिला स्तर से गठित दल द्वारा दिनांक 11.01.2021 को जनपद पंचायत बंडा की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत जेजटखेड़ा, खैजराभेड़ा एवं बमूराभेड़ा में पंचायत भवन बंद होने एवं संबंधित सचिव को मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाने के कारण श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वामी विवेकानंद वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के पोषक : दीपक तिवारी


स्वामी विवेकानंद वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के पोषक : दीपक तिवारी


बनारस। स्वामी विवेकानन्द अद्वैत वेदान्त और उपनिषद के सनातन संस्कार से प्रेरित थे और उन्होंने कहा कि स्वामीजी वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के पोषक थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व्यापक रुप से हमारे दैनिक व्यवहार को प्रभावित कर रहा है इसलिए इसका सार्थक उपयोग करने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को दूर रखने के लिए हमें स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक उदार चरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम से प्रेरणा लेनी होगी। उक्त उद्गार माखनलाल चतुर्वेदी राष्टीय पत्रकारिता वि.वि. भोपाल के पूर्व कुलपति और जोष होष मीडिया के प्रबंध संपादक सागर मूल के दीपक तिवारी ने काशी हिन्दू वि.वि. वाराणसी के मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र द्वारा आयोजित विवेकानंद जयंती राष्टीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आनलाईन व्यक्त किए।

अध्यक्षता करते हुए समन्वयक प्रो आशाराम त्रिपाठी ने कहा कि स्वमी जी से हमें करुणा सदाचरण प्रेम आदि मूल्यों की शिक्षा लेनी चाहिए। हमें अपने महापुरुषों से राष्ट्रहित के लिए समर्पण की शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हमारी संस्कृति के ध्वजवाहक थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इस अवसर पर सारस्वत अतिथि श्री संजीव कुमार राय संस्कृत भारती  ने कहा कि स्वामी जी ने गुरु के आदेश को. कि सनातन धर्म का प्रचार सम्पूर्ण विश्व में करेंगे. सर्वोपरि माना। अतः उन्होंने विभिन्न प्रकार के कष्टों को सहते हुए गुरु मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र का मान बढ़ाया इसलिए वे हम सभी के लिए श्रधेय हैं।
मुख्य वक्ता केन्द्र के उप समन्वयक प्रो गिरिजा शंकर शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वमी विवेकानन्द जी जैसे महापुरुषों का चरित्र हम सबके लिए प्रेरणा स्तम्भ है। स्वामी जी ने मनुष्य में मनुष्यत्व के विकास पर जोर दिया और धर्म मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। कार्यक्रम संचालन डा संजीव सर्राफ तथा धन्यवाद ज्ञापन डा उषा त्रिपाठी ने किया। 
इस अवसर पर डा रामकुमार दांगी डा धर्मजंग डा राजीव कुमार वर्मा डा अभिषेक त्रिपाठी डा प्रीति वर्माए डा वैभव डा लालबाबू जायसवाल, अंकित सिंह दांगी, शिवानी सिंह, रोशनी दांगी सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने असली हीरो सागर की श्रीबाई का किया सम्मान ,रेपिस्ट से बचाई थी पीड़िता की जान

मुख्यमंत्री  ने असली हीरो  सागर की  श्रीबाई का किया सम्मान ,रेपिस्ट से बचाई थी पीड़िता की जान 


सागर।  नारी सम्मान और सुरक्षा को एक नई पहचान दिलाने के संकल्प के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान अभियान आरंभ कर दिया है। नारी सुरक्षा तथा उसकी अस्मिता को क्रूर विचारों से बचाकर विकट परिस्थितियों में निडरता का परिचय देने वाली सागर की श्री बाई को आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल माध्यम से सम्मानित किया। इस दौरान सागर से संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने श्रीबाई को सम्मान पत्र भेंट किया।

मध्य प्रदेश में अब बेटियों, महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ सम्मान दिलाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा हर दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इसी दिशा में जिला प्रशासन भी नारी सुरक्षा से लेकर उनके सशक्तिकरण तक दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहा है।
आज के सभ्य, विकसित समाज में आज भी कई विसंगतियां हैं, महिलाएँ जिनका शिकार हो जाती है। इन विसंगतियों को समाज का कोई एक वर्ग दूर नहीं कर सकता। परंतु सभी को साथ मिलकर समन्वित प्रयासों से कदम बढ़ाने होंगे।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ किये गये सम्मान अभियान के तहत सोमवार को सागर की असली हीरो श्रीमती श्रीबाई बंसल को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया गया। श्री बाई द्वारा वह किस्सा भी सुनाया गया जिसके कारण आज उन्हें उनकी निडरता हेतु सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री बाई से कहा कि उनके साहस को वे दिल से सलाम करते हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उल्लेखनीय है कि, सम्मान अभियान के तहत सागर के आप चंद क्षेत्र की निवासी श्रीमती श्री बाई बंसल को रेपिस्ट से महिला की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चो को सुरक्षा हेतु जागरूक करना , आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सचेत कर हतोत्साहित करना एवं महिला एवं बच्चो की सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

कुछ कहो, कुछ करो समझदारी से

सम्मान अभियान के दो मुख्य नारे हैं- 'कुछ कहो कुछ करो समझदारी से ' एवं असली हीरो'। आज से शुरू हुए सम्मान अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उन नागरिकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने महिला अपराध रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता के समर्थन में सकारात्मक कार्य किये है। ऐसे व्यक्तियों को 'असली हीरो' के रूप में सम्मानित किया गया।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीड़ी उद्योग पर संकट गहराया ,कोटपा एक्ट में संशोधन को लेकर ,सख्त होगा कानून

बीड़ी उद्योग पर संकट गहराया ,कोटपा एक्ट में संशोधन को लेकर ,सख्त होगा कानून

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) ।   एमपी में बीड़ी के कारोबार का अपना इतिहास है।  बुंदेलखंड में सागर और जबलपुर के बीच लगभग दो सौ वर्ष पूर्व हुआ था। तेंदू पत्ते की भरपूर उपलब्धता के करण मध्य प्रदेश में यह उद्योग ८० के दशक में अपनी चरम सीमा पर था। तत्पश्चात् सरकारी रोक-टोक के चलते इस उद्योग का पलायन पश्चिम बंगाल और दक्षिण एवं पूर्व भारत के राज्यों की ओर होता चला गया। आज कई ऐसे क़ानून आ रहे हैं जो बीड़ी उद्योग को निश्चित रूप से ख़ाक में मिला देंगे। कोरोना काल में संकटो से जूझ रहे बीड़ी जैसे  कुटीर उधोग के सामने नए नए संकट पैदा 
हो रहे है। 

कोटपा की नई नियमावली, दुकानदार को कराना होगा रजिस्ट्रेशन 

कोटपा अर्थात् सिगरेट एंड अदर टबैको प्रॉडक्ट्स ऐक्ट क़ानून २००३ में हाल ही में संशोधन कर ३१-दिसम्बर-२०२० को नयी नियमावली ज़ारी की गयी ।  संशोधन अगले महीने फरवरी माह से लागू हो जाएंगे। इन पर चर्चा करने सरकार ने वक्त भी कम दिया है। 
जिसके नियम बीड़ी उद्योग के लिए पूर्णतः अव्यवहारिक हैं। नियमों के अनुसार बीड़ी निर्माता बीड़ी के बंडल पर अपने ब्रांड या लेबल का चित्र नहीं दर्शा सकते हैं। दुकानदार अपनी दुकान पर बीड़ी-बण्डलों को प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं। ऐसे में ग्राहक कैसे समझेगा कौनसा दुकानदार बीड़ी बेचता है और कौनसा नहीं? ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड की बीड़ी को भी नहीं पहचान पाएगा। खुली बीड़ियों का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। हर बंडल २५ बीड़ी का ही होना चाहिए। हर बंडल पर MRP और निर्माण की तारीख़ छपी होना अनिवार्य होगा। बीड़ी की पैकिंग की प्रक्रिया को रिलाई कहते हैं जो पूर्णतः हाथों से की जाती है न की मशीन से। उपरोक्त नियमों को रिलाई की प्रक्रिया में शामिल करना नामुमकिन है।  इसके अतिरिक्त हर बीड़ी निर्माता, ठेकेदार, व्यापारी, डीलर, डिस्ट्रिब्युटर, पनवाड़ी एवं दुकानदार को कोटपा के तहत पंजियन करवाना अनिवार्य होगा। ऐसा न होने पर लाखों के जुर्माने सहित जेल होगी। 

कोटपा क़ानून की नवीनतम नियमावली को ध्यान से पढ़ें तो कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर धूम्रपान नहीं कर सकता। ऐसा प्रतीत होता है कि बीड़ी को गाँजा या ड्रग्स की श्रेणी में रख दिया गया है। और तो और कोटपा के किसी भी नियम को तोड़ना एक दण्डनीय अपराध माना गया है और ऐसा होने पर सात वर्ष तक का कारावास और करोड़ों का जुर्माना भी लग सकता है। हैरत की बात यह है कि कोटपा के तहत यह नियमावली दिसम्बर में बनी और इसे फ़रवरी से लागू किया जाना है। इसके संदर्भ में बीड़ी मज़दूरों, निर्माताओं, रिलाईवालों, तेंदू-पत्ता संगों, रीटेलर-संगों, पनवाड़ियों, तम्बाकू किसानों इत्यादि को अपना पक्ष रखने का मौक़ा ही नहीं दिया गया। बजट में बीड़ी पर अत्यधिक टैक्स बढ़ने की ख़बर भी चल रही है। ऐसा हुआ तो निश्चित ही यह बीड़ी उद्योग का अंत होगा। यदि बीड़ी ही नहीं रही तो राज्य-सरकारों से टेंडरों में ख़रीदे गए तेंदू-पत्ते का क्या मूल्य रह जाएगा?! 
बीड़ी मूलतः ग्रामीण-कुटीर उद्योग है जो देश भर में २.६ करोड़ तम्बाकू किसानों, ८५ लाख बीड़ी श्रमिकों, ४० लाख से अधिक आदिवासी-तेंदू-पत्ता-संग्राहक परिवारों और ७५ लाख पनवाड़ियों के रोज़गार का माध्यम है। इस उद्योग को न तो बिजली और न ही पानी की आवश्यकता पड़ती है। अतः इसका कार्बन-उत्सर्जन और कार्बन-पदचिह्न बहुत कम है। लेकिन आज इस उद्योग को सिगरेट और गुटका जैसे उद्योगों के समतुल्य रख इसपर मशीन-निर्मित उत्पादों के नियम लगाए जा रहे हैं जो इसे धीरे-धीरे ख़त्म कर रहे हैं।


क्या बीड़ी उद्योग  बन्द हो जाएगा....

नियमों से चलने वाले निर्माता तो इस प्रश्न का उत्तर "हाँ" में देते हैं। मध्यप्रदेश बीड़ी उधोग संघ के अनिरुद्ध पिम्पलापुरे कहते है कि कोटपा के जो नए संशोधन होने वाले है । उसके अनुसार तो बीड़ी का कारोबार बंद होने की कगार पर आ जायेगा। कोरोना काल मे बड़ी मुश्किल हुई है। देखे तो बीड़ी बनाना आत्मनिर्भर जैसा काम है। घरों में बैठकर लोग अपनी सुविधानुसार बनाते है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



संशोधन अव्यवहारिक: कामरेड अजित जैन

बीडी कामगार यूनियन से जुड़े और एटक के राज्य महासचिव कामरेड अजित जैन कोटपा में होने जा रहे संशोधन को बिल्कुल अव्यावहारिक, अनुचित और कुटीर उद्योग को बंद करने वाला बताया है । जिसके दुष्परिणाम सामने आयेगे ।उन्होने कहा कि बीडी उधोग से देश भर में 15 करोड लोग जुडे हैं ।  जिससे रोजगार पर कुठाराघात होगा । संशोधन में जो बाते कही जा रही है वे सब समझ से परे है । कुटीर उद्योग को बंद करके मशीनीकृत उधोग को बढावा देने वाला है । एक बीडी के पांच लायसेंस लेने पडेगे ।

तेंदूपत्ता तुड़ाई के ठेको के बीच नए संसोधन

एमपी में तेंदूपत्ता संग्रहण के ठेके 2021 के हो चुके। सरकार को 11 सौ करोड़ से अधिक का लाभ मिलेगा। यहां सवाल उठता है कि यदि बीड़ी के कारोबार पर इन नए नियमो के चलते विपरीत असर पड़ा तो इस तेंदूपत्ते का सरकार क्या करेगी ? 

बीड़ी के अवैध कारोबारियों को इन नियमो का कोई असर नही पढ़ने वाला है।  वीराने में जंगल से तेंदू-पत्ता चुराकर अपने खेत की तम्बाकू से नगद में मज़दूरी देकर बिना चित्रात्मक चेतावनी के बीड़ी बनाकर नगद विक्रय करने वाले निर्माता को न ही कोटपा रोक पाएगा और न ही कर-चोरी का भय।  भविष्य में बीड़ी का धंधा नियम कानूनों से चलने वालों के लिए मुसीबत होगा। चोरों और अवैध कारोबारियों के हवाले हो जाएगा। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किया कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ★ युवा कांग्रेस ने मचाया हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किया कांग्रेस का  धरना प्रदर्शन 
★ युवा कांग्रेस ने मचाया हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी


सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर  किसान  विरोधी काले कानूनों के खिलाफ जिला ग्रामीण कांग्रेस के  विशाल धरना प्रदर्शन कर किसान विरोधी काले कानून वापिस लेने की  मांग उठायी और मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर घेरा। प्रदर्शन में जिले भर से आये 3113 कांगे्रस जन गिरफ्तारी देने के लिए जाने लगे तो प्रदर्शन स्थल पर मौजूद नगर दण्डाधिकारी के साथ सी0एस0पी0 एवं पुलिस प्रशासन ने मंच से धरना स्थल को ही खुली जेल घोषित कर 3113 कांगे्रस जन गिरफ्तार कर रिहा किया। गिरफ्तारी के बाद रिहा होने पर कांग्रेस जनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन नगरदण्डाधिकारी श्री सी0एल0 वर्मा को सौंपा। इस दौरान युवक कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला जलाया । इसमे एक कार्यकर्ता घायल हो गया। इस पदर्शन पर प्रभारी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने की टिप्पणी से नाराज कुछ युवा कांग्रेसियों ने  सुहाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन के दौरान  पुलिस प्रशसन द्वारा कांगे्रस कार्यकर्ताओं पर की गई कार्यवाही की जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कड़े शब्दों में निन्दा की। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा इस बात से उजागर होता है कि इस कडकडाती ठंड में अपनी जायज मांगों को लेकर आन्दोलनरत है किन्तु केन्द्र सरकार अपने अडियल रवैये पर उतारू रहकर किसानों के हित में फैसला नहीं ले रही है उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कांगे्रेस पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता पर दोषपूर्ण कार्यवाही की गयी तो जिला कांग्रेस शासन प्रशासन की ईट से ईट बजा देगी। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लाये गये काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन और आसमान छू रही महंगाई के साथ ही घरेलू गैस, डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दामों से किसानों व आमजनों का ध्यान भटकाने के लिये भाजपा सरकार नये नये हथकंडे अपनाना रही है। देवरी विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी काले कानूनों को वापिस लेने की बजाय किसानों को प्रताड़ित कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार किसान विराधी है। बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने कहा कि अन्न दाता किसानों को उनकी बर्वाद हुई फसलों का मुआवजा का वितरण करने की बजाय किसानों व आमजनों को आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे   नेे भाजपा सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे आन्दोलनों को दबाने भारतीय जनता पार्टी शासकीय मिसनरी का दुरूपयोग कर किसानों की आवाजों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे कांगे्रस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी जन विरोधी नीतियों की कांगे्रस पार्टी घोर निन्दा करती है। मांग करती है तत्काल किसान विरोधी काले कानून वापिस लिये जाये। शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र की मोदी सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने और किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ लगातार आन्दोलनरत रहेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से किसानों हित में किसान विरोधी काले कानून वापिस लेने की मांग की। उपाध्यक्ष  वीरेन्द्र गौर ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों को आंतकी व देश द्रोही कहने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा इस बात से उजागर होता है कि फसल बर्वादी की मार झेल रहे किसानों को मुआवजा, बीमा राशि का वितरण करने के बजाय उन्हंे आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक पारूल साहू, पुरूषोत्तम मुन्ना चैबे, कमलेश साहू रहली, प्रदेश कांगेस उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे, श्याम सराफ, मुकुल पुरोहित, गिरीश पटैरिया, जितेन्द्र रोहण, महेन्द्र यादव, डाॅ0 राजेन्द्र चैबे, सुरेन्द्र चौबे , निर्मला सप्रे, विजय सिंह लोधी, विजय साहू, नरेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मण पटेल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार  पचौरी
अंत में आभार असरफ खान ने माना। 

पुतला दहन पर हंगामा

कार्यक्रम के दौरान युवा काँग्रेस उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने पीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान एक कार्यकर्ता घायल भी हो गया। इस प्रदर्शन को लेकर प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने  से नाराज हुए युवा कांग्रेसियों ने जमकर सुहाने के खिलाफ नारे लगाए। सभी वरिष्ठ कांग्रेसी तमाशा देखते रहे।  निखिल चौकसे के अनुसार सेटिंग से आंदोलन प्रदर्शन कांग्रेस कर रही है। इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। 

 ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं. त्रिलोकीनाथ कटारे, जगदीश यादव, अखिलेश मोनी केशरवानी, बाबू सिंह लोधी, अवधेश तोमर, देवेन्द्र पटेल, संदीप सबलोक, राकेश राय, महेश तिवारी, गोर्वधन रैकवार, शौकत अली, चक्रेश सिंघई, महेश जाटव, राशिद खान, नीरज मुखारया, गुरजीत सिंह आहूवालिया, भावना रोहण, डाॅ0 सीमा चैधरी, सिंटू कटारे ,अशोक भारद्वाज, लाल मियां, मुन्ना चैधरी, आशीष ज्योतिषी, इल्ले सरदार, अतुल नेमा, डाॅ0 सी0बी0 तिवारी, आर0आर0 पारासर, देवेन्द्र गौर, लखन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, प्रहलाद पटेल, अनिल सोनी, दीनदयाल उपाध्याय, मदन दुबे, शिवराज सिंह, विजय गुरू, अशोक सिंह, शरद राजा सेन, अब्दुल रफीक गनी, प्रदीप पप्पू गुप्ता, प्रदीप सोनी, द्वारका यादव, संतोष सराफ, अशोक पापेट, मुकेश खटीक, सिंघई कोमल चंद्र, गौरव जैन, नंदकिशोर भारती, फईम कुरैशी, अनूप मिश्रा, इन्द्रराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह लोधी, रवीन्द्र राय, प्रदीप सोनी, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, अबरार सौदागर, संदीप चैधरी, देवेन्द्र नायक, निशिकांत चैबे, नाथूराम पटेल, चंदन सुहाने, संदर्भ कठल, नारायण साहू, शैलेन्द्र सिंह, याशीन खान, बलवंत सिंह, लोकराम विश्वकर्मा, गोलू चैबे, कपिल अहिरवार, उमेश तिवारी, के0पी0 चैधरी, आशाराम पटेल, नरेश दुबे, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र चैरसिया, संतोष ठेकेदार, अजीम नेता, शंकर सिंह, रघवीर सिंह, शुभम तिवारी, सुशील गुप्ता, विरधीचंद जैन, गौरव जैन, अशोक सिंह छापरी, श्रीकांत सराफ, बन्टी कोरी, हरलाल पटेल, इन्द्रभूषण तिवारी, द्वारका प्रसाद मिश्रा, राजा बुन्देला, निर्वाण सिंह, मोनू राजपूत, अंबुज चैहान, राजा सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, चेतन पाण्डेय, राजकिशोर दुबे, संतोष नामदेव, दीनदयाल तिवारी, प्रकाश गोस्वामी, भैरव आठिया, लल्ला राय, मजले नेता, बिल्ली रजक, नरेश बाल्मिकी, पंकज रावत, राजाराम अहिरवार, महेश यादव, विनोद तिवारी, त्रिलोक सिंह, चंदशेखर राज, राजाराम सरवैया, कुन्जी लड़िया, आदित्य शुक्ला, राहुल सेन, भारतीय सिंह राजपूत, शिवकुमार विश्वकर्मा, कृष्ण गोपाल प्यासी, सौरभ खटीक, जाहिद ठेकेदार, बलवंत सिंह बुन्देला, डाॅ0 मनोहर आठिया, राकेश सरवैया, नाथूराम चैधरी रशीद राईन, भूरे खटीक, मुकेश राजपूत, सरपराज पठान, प्रीतेश तिवारी, राहुल जैन, त्रिवेन्द्र जाट, शाजिद राईन, धर्मेन्द्र चैधरी, आकाश सराफ, मदन सेन, दिनेश कुर्मी, मनोज सोनवार, मनोज पवार, अभिषेक पाठक, प्रवीण भट्ट सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुई। 
                                          

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुत्री राजकुमारी का निधन

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुत्री राजकुमारी का निधन

सागर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुत्री  और ओलंपियन अशोक कुमार की बहिन श्रीमति राजकुमारी कुशवाहा पत्नी स्व डॉ महेंद्र सिंह कुशवाहा का शनिवार रात निधन हो गया वे 75 वर्ष की थीं। सागर के सिध्देश्वर मंदिर के पास कुशवाहा बंगला सदर बाजार निवासी श्रीमती राजकुमारी पूर्व ओलंपियन अशोक सिंह की बहन व मनीष कुशवाहा की माँ थीं।परिवार में चाचा  धीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा हैं। उनका अंतिम संस्कार आज द कपूरिया शमशान घाट पर हुआ
उनके बेटे मनीष मुताबिक  मां अपने  ध्यानचंद के सैनिक अनुशासन को बहुत मानती थी और उन सबका लालन-पालन कठोर अनुशासन के बीच हुआ । वे बहुत ही दयालू थी सभी की मदद के लिए तैयार रहती थी । वहीं उऩकी बहन उषा सिंह ने बताया कि 11 भाई-बहनों में राजकुमारी 5 वें नंबर की थीं । वे इंटरमीडियेट पास थी । देखने में सभी भाई बहनों में राजकुमारी ही सबसे सुंदर थी । वे कत्थक नृत्य भी जानती थी । वहीं उन्होंने अपने पिता मेजर ध्यानचंद के बारे में बताया कि वे हॉकी के जादूगर तो कहलाते हैं पर असल में वे बेहद सीधे सादे और सरल स्वभाव के थे । सेना में वे सिपाही के पद से मेजर के पद तक पहुंचे और खेल में भारत का नाम बुलंदियों तक पहुंचाया । वे 4 से 5 बार सागर भी आये । करीब 40 साल पहले अंतिम बार से एक विवाह समारोह में शामिल होने सागर आये थे और सदर के इसी मकान में रुके थे । यहां से वे खिरिया गए थे । वहीं राजकुमारी के भाई ओलंपियन अशोक ध्यानचंद कल या परसो शाम को सागर आयेंगे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

उषा जी ने  बताया कि ध्यानचंद तीन भाई और 4 बहनें थी । सबसे बड़े मूल सिंह फिर ध्यानचंद और तीसरे नंबर के भाई रुपसिंह थे । ध्यानचंद की पत्नी का नाम जानकी देवी था । राजकुमारी की बहन उषा सिंह ने बताया कि वे 11 भाई बहन हैं जिसमें सबसे बड़े ब्रजमोहन सिंह , फिर विद्या देवी , सोहन सिंह , राजकुमार , राजकुमारी , अशोक ध्यानंचद, आशा , उमेश ध्यानचंद , उषा सिंह , देवेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह हैं । पिता ध्यानंचद के सेना और हॉकी की वजह से बाहर के चलते मां जानकी देवी और ताऊ मूल सिंह ने बच्चों की परवरिश की । सभी बच्चे ध्यानचंद को बाबूजी कहकर बुलाते थे । वहीं स्व. राजकुमारी जी अपने पीछे एक बेटा मनीष कुशवाहा और दो बेटियां अलका सोलंक(इंदौर) और अनीता सिंह तोमर(ग्वालियर) सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गईं।

(इनपुट :ग्राउंड जीरो से )

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का शिलालेख तोड़ने का मामला, कांग्रेस ने मामला दर्ज करने की मांग की

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का शिलालेख तोड़ने का मामला, कांग्रेस ने मामला दर्ज करने की मांग की 

सागर। नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजोआ स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के शासकीय भवन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी के नाम का लगा शिलालेख तोड़ने के मामले में कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी, नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री पी. सी. शर्मा, सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सुहाने, शहर कांग्रेस  अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी के साथ बड़ी संख्या में थाना मोती नगर पहुंच कर नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति को शिलालेख के  टूटे टुकड़े  तथा आवेदन सौंपकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी के नाम का शासकीय भवन में लगा शिलालेख तोड़ने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। 

कांग्रेसियों ने  कहा कि शासकीय स्कूल भवन रजोआ थाना मोती नगर अंतर्गत  स्थित शासकीय भवन का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2020 को संपन्न कराया गया था । जिसमें जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह का भी उल्लेख था। दिनांक 9 जनवरी 2021 को श्री प्रदीप लारिया विधायक नरयावली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सागर, नायब तहसीलदार सागर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सागर, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रजोआ के साथ साथ पंचायत सचिव ने एक राय होकर शासकीय स्कूल भवन रजोआ में लगे श्री कमलनाथ जी एवं श्री बृजेंद्र सिंह जी के नाम का शिलालेख तोड़ दिया है जो कि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

कांग्रेसियों ने शिलालेख तोड़ने के दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन/  प्रशासन का होगा। इस दौरान मुख्य रूप से  उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर मुन्ना चौबे, अमित राम जी दुबे, राकेश राय, शौकत अली, गोवर्धन रैकवार, राशिद खान, संदीप सबलोक, सिंटू कटारे, अशरफ खान, राजा सेन,मुकेश खटीक, डॉ नरेश चौबे, मुन्ना विश्वकर्मा,डॉक्टर सी.बी. तिवारी, आशीष ज्योतिषी,अतुल नेमा, आशीष चौबे, महेश जाटव प्रदीप पांडे, सुरेंद्र करोसिया, फिरदोष कुरेशी,भैययन पटैल,रवि यादव,विवेक मिश्रा,बंटी कोरी,नितिन पचोरी,हेमराज रजक,संजय सिंह, नरेश संनकत,सुनील पावा, अनिल दक्ष, रसीद राइन,मजीद खान, रानू पठान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मसवासी ग्रंट स्थित एकीकृत ठोस अपशिस्ट प्रबन्धन इकाई और निगम के बड़े प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण सागर कमिश्नर ने


मसवासी ग्रंट स्थित एकीकृत ठोस अपशिस्ट प्रबन्धन इकाई और निगम के बड़े प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण सागर कमिश्नर ने
 


सागर।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की नगर  निगमों के प्रस्तावित भ्रमण के परिपेक्षय  में संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक मुकेश शुक्ला ने मसवासी ग्रंट स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का रविवार  को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए । निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत नगर निगम के ईई श्री विजय दुबे,  सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, प्रबंधन इकाई के मैनेजर श्री अमित दुबे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे ।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान 350 टीपीडी प्रतिदिन क्षमता वाला कचरे से खाद बनाने वाला प्लांट का निर्माण कार्य लगभग  पूर्ण हो चुका है जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर श्री शुक्ला ने कम्पोस्ट प्लांट, प्रसासनिक भवन, लैब, कैंटीन, अमबीपसम मेन्टेन्स शेड, एनिमल करकस, ग्रीन बेल्ट एरिया में वृक्षारोपण आदि कार्यों का भी अवलोकन किया। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त प्रबंधन इकाई जो लगभग लागत 70,54 करोड की लागत से तैयार की गई है उसका भी जानकारी प्राप्त की प्लांट मसवासी ग्रंट में है जिसका कुल एरिया 35 एकड़ में है।
प्रोजेक्ट मैनेजर अमित दुबे ने कमिश्नर श्री शुक्ला को जानकारी देते हुए बताया कि मसवासी प्लांट में टोटल क्षेत्रफल 36 एकड़ में चार ट्रोमाल साइज 75एमएम के दो और 25एमएम का एक 4एमएम का एक जिसमे दो ओवरहेड ट्रेवलिंग क्रेन जिनकी क्षमता 6.3 की है और एक मृत जानवरों के दाह संस्कार हेतु एनिमल करकस की सुविधा उपलब्ध है और ग्रीनबेल्ट में फलदार एवं फूल के छायादार फलदार वृक्ष से चारो और वृक्षारोपण किया जा रहा है।  
श्री शुक्ला ने किया वृक्षारोपण कमिश्नर श्री शुक्ला ने निरीक्षण के उपरांत मसवासी ग्रैंट स्थित प्लांट में नीम का पौधा लगाकर 1000 पौधे लगाने की शुरुआत भी की । नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार ने बताया कि उक्त प्रबंधन इकाई में परी क्षेत्र में 1000 फलदार पौधों का रोपण किया भी किया गया है।

बडे़ प्रोजेक्टों का स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली


संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक  मुकेश शुक्ल ने  मसवासी ग्रंट स्थित  एम.एस.डब्ल्यू.सयंत्र,  सीवरेज प्लांट, विद्युत शवदाह गृह आदि का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यो की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये।तत्पश्चात् उन्होने पथरिया हाट में बन रहे एच.टी.पी.प्लांट का निरीक्षण किया और संबंधित से प्लांट में शहर के सीवरेज लाईनों के माध्यम से जाने वाले गंदे पानी को साफ करने हेतु प्लांट में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली जिसके संबंध में प्लांट के अधिकारी के बताया कि शहर से आने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिये अलग अलग यूनिटे बनायी गई है जिसमें सबसे पहले गंदे पानी को इनलेट चेम्बर में भेजा जायेगा, इनलेट चेम्बर से होते हुये यह पानी सीटेक में जायेगा सीटेक से इसे क्लोरीन कान्टेक टेंक में भेजा जायेगा, क्लोरीन कान्टेक से इसे सी फ्यूल यूनिट में भेज दिया जायेगा। सी फ्यूल बेसिन टेंक से पानी सिलट टेंक में जायेगा,फिर सिलट टेंक से सी रिफयूड में भेजा जायेगा जहाॅ पानी अलग-अलग हो जायेगा और गाडा पदार्थ (केक) के रूप में टेंक में एकत्रित हो जायेगा। इस प्रकार इस प्लांट से निकलने वाला पानी वेक्टीरिया रहित होगा।
 कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने इस प्लांट के पश्चात् उन्होने पगारा रोड स्थित सीवरेज प्लांट के पम्प हाउस का भी निरीक्षण किया इस संबंध मंे निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बताया कि शहर के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को पाईप लाईनों से जोड़ा जायेगा वहाॅ से 3 स्थानों रामाश्रम होटल के पीछे, रेल्वे स्टेशन के सामने, मोतीनगर तिगड्डा के पास तक भेजा जायेगा। वहाॅ से इस गंदे पानी को पगारा रोड स्थित पम्प हाउस में लाया जायेगा। यहाॅ से इस गंदे पानी को एच.टी.पी.प्लांट में भेज दिया जायेगा जहाॅ इसके निष्पादन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
तत्पश्चात् उन्होने मोतीनगर रोड स्थित नरयावलीनाका मुक्तिधाम में स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 1 करोड 20 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे विद्युत शवदाह गृह का भी निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली जहाॅ संबंधित ठेकेदार ने बताया कि इस विद्युत शवदाह गृह में विद्युत गुल होेने पर गैस के माध्यम से भी शवदाह करने की व्यवस्था की गई है। इस शवदाह गृह में 30 से 45 मिनिट में शव का दाह हो जायेगा। इसके पश्चात् उन्होने पुराने राज्य परिवहन कार्यालय की भूमि जो स्मार्ट सिटी को दी गई है उसके विकास के संबंध में बनाये गये रोड मेप को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, श्री पूरनलाल अहिरवार, प्र.कार्यपालनय श्री रमेश चैधरी,उपयंत्री श्री महादेव सोनी, रेमकी के अधिकारी श्री अमित दुबे, सीवरेज के अधिकारी श्री विजय कटम्बार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विप्रजन आपसी निंदा से बचें, यही संकल्प ले तभी सार्थकता होगी समारोह की: मंत्री गोपाल भार्गव ★ वैवाहिक पुस्तिका का विमोचन एवं विप्रजनो का हुआ सम्मान

विप्रजन आपसी निंदा से बचें, यही संकल्प ले तभी सार्थकता होगी समारोह की: मंत्री गोपाल भार्गव
★ वैवाहिक पुस्तिका का विमोचन एवं विप्रजनो का हुआ सम्मान

सागर। सर्वब्राम्हण समाज संगठन की विप्र वैवाहिक पुस्तिका का सातवां संस्करण का विमोचन एवं उत्कृष्ठ कार्य के लिये विप्रजनों का सम्मान सर्वब्राम्हण समाज संगठन जिला सागर द्वारा रवीन्द्र भवन सागर में किया गया सर्वप्रथम भगवान परषुराम के चित्र पट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव, विषिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा प्रदेष अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष पं. देवीप्रसाद दुबे सहित मंत्र उच्चारणों के साथ कर्म काण्डी पंडितो ने पुजन कराया। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष पं. देवीप्रसाद दुबे ने दिया। 
समारोह मे कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने  कहां कि भगवान परषुराम भगवान विष्णु जी के छठवें अवतार हैं वहीं राम, कृष्ण हैं जब जब अपराध बडते हैं तब तब भगवान अवतार लेते हैं समाज संगठन लम्बे समय से ऐसे समाजिक आयोजन करता आ रहा है। आज बहुत बडी संख्या में विप्र जन उपस्थित हैं आप सभी लोग प्रदेष स्तरीय आयोजन करें ।  जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता हो इससे लोग एक-दूसरे से जोडेगें और एक-दूसरे की मदद कर सकेगें। और इस की शुरूआत सागर से हो। यह पुस्तिका निष्चित ही समाजजनों को घर बेठे सुयोग्य वर-वधु चयन करने में पुस्तिका सहायक होगी यह एक अच्छा प्रयास है। 
विषिष्ठ अतिथि पुर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि बडी संख्या में समाजजनों एवं मातृषक्ति ने सहभागिता की है निष्चित ही समाजजनों ने एक जुटता की मिशाल पेश की है। यही समय की मांग भी है और दूसरों को भी सही मार्ग दिखाएं। समाज सेवी डाॅ. अनिल तिवारी ने विस्तार से प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक पं. अनुराग प्यासी प्रवक्ता पं. अनिल दुबे ने किया। आभार जिला उपाध्यक्ष षिवषंकर मिश्रा, सचिव रवीन्द्र अवस्थी ने माना।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

लाकडाऊन में प्रवासी मजूदरो को भोजन एवं शहर में राषन, सामाग्री  सेनेटाईजर, मास्क वितरण करने वालो का हुआ सम्मान, जिनमें पं. अजय दुबे जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, कुलाधिपति एस.वी.एन.यु डाॅ. अजय तिवारी, अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे, राजकुमार पचौरी,  द्वितीय स्थान मणिषंकर मिश्रा एस.डी.ओ. (ढाना), रामश र्मा अपनत्व सेवा समिति, विवेक मिश्रा बडंा, के.के. तिवारी राहतगढ, भरत तिवारी, पंचागं प्रकाशन पर, कपिल स्वामी, अमर दुबे, निहिल मिश्रा, नितिन पचैरी, अभिषेक तिवारी(बोबई),  प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारें समस्त विप्रजनों, मातृषक्ति युवाजन का तिलक एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया। उद्बोधन देने वालो  में जे.पी. पाण्डे, सुखदेव प्रसाद तिवारी, संतोष पाण्डे पूर्व निगम अध्यक्ष, त्रिलोकीनाथ कटारे पूर्व निगम अध्यक्ष, रामअवतार पाण्डे, डाॅ. रामकुमार खम्फरिया, मुन्ना चैबे, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, पप्पु तिवारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बहुत बडी संख्या में जिले भर से पधारे विप्रजनों, मातृषक्ति ने उपस्थित दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में उपस्थित डाॅ. प्रदीप पाठक, एम. डी. त्रिपाठी, जयनारायण तिवारी बंडा, मनोज देवलिया दमोह, रामबाबु तिवारी बीना, मुकुल पुरोहित, हेमन्त बिलगैया बीना, भोलेष्वर तिवारी, विपिन बिहारी, राजु बडोनिया जैसीनगर, विकास वेलापुरकर, बृजेष महाराज, रामगोविन्द शास्त्री, गिरीषकान्त तिवारी, शषीकान्त परासर, रामेष्वर दुबे मैहर, मनीषा दुबे पथरिया, राजीव हजारी ढाना, हनुमान मिश्रा, बाटु दुबे, मुकेष नायक, सुरेन्द्र तिवारी, रीतेष पाण्डे, रामकृष्ण गर्ग, विनय मिश्रा, सुधीर तिवारी, पवन शर्मा, राजेष परासर, चन्दु शुक्ला, उदय मिश्रा, सोनु उपाध्याय, अमन तिवारी, सत्यनारायण उदेनीया नरयावली, श्रीकान्त अग्निहोत्री खेजरा, दीपक मिश्रा, रामअवतार शुक्ला, सौरभ दुबे, विकास तिवारी, विट्टु पहलवान, विनय पाण्डे, दीपक तिवारी महाकौषल, उदय मिश्रा, लीला शर्मा महिला अध्यक्ष, सु श्री मेघा दुबे, प्रतिभा चैबे, संध्या दुबे, निर्मला मिश्रा, सुधा शर्मा, अर्चना तिवारी, वन्दना दुबे देवरी, आषा सिलाकारी, ज्योति तिवारी, गीता दुबे, माया पाठक सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें ढाना, खेजरा, सुरखी, बंडा, देवरी, रहली, नरयावली, रजौआ, बीना सहित जिले भर से विप्रजन उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

मुख्यमंत्री करेंगे सागर की श्रीबाई को सम्मानित, रेपिस्ट से पीड़िता की बचाई थी जान

मुख्यमंत्री करेंगे सागर की श्रीबाई  को 
सम्मानित, रेपिस्ट से पीड़िता की  बचाई थी जान

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रारंभ की जा रही सम्मान अभियान योजना के तहत सोमवार को सागर की योद्धा श्रीमती श्रीबाई बंसल को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा एवं चर्चा भी करेंगे ।
महिला बाल विकास अधिकारी श्री भारत सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा महिलाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान अभियान योजना का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत सोमवार को मुख्यमंत्री श्री चैहान वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सागर के आब चंद निवासी श्रीमती श्री बाई बंसल को रेपिस्ट से महिला की जान को बचाने के लिए सम्मानित करेंगे । सानोधा थाना क्षेत्र की एक घटना में पीड़िता की जान बचाई थी। 


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सोमवार को दोपहर 1.30 बजे से आयोजित होगा जिसमें कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, एसपी श्री अतुल सिंह सहित महिला बाल विकास  पुलिस विभाग  नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे महिलाओं के सम्मान श् अभियान ( कुछ कहो , कुछ करो समझदारी से ) जागरुकता से सुरक्षा महिलाओं के विरूध्द घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केंद्र बिंदु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन - जागरूकता अभियान सम्मान श् का प्रारंभ किया जा रहा है । अभियान का शुभारंभ  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2021 को 13.30 बजे विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया जावेगा । सम्मान अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चो को सुरक्षा हेतु जागरूक करना , आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सचेत कर हतोत्साहित करना एवं महिला एवं बच्चो की सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है । इस अभियान के दो मुख्य नारे है श् कुछ कहो कुछ करो समझदारी से श् एवं असली हीरो श्  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अभियान के शुभारंभ में उन नागरिकों को जिन्होने महिला अपराध रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता के समर्थन में सकारात्मक कार्य किये है उन्हे असली हीरो श् के रूप में सम्मानित किया जावेगा । उन्होंने बताया कि " सम्मान श् अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों जैसे कम्युनिटी आउटरीच , महिला सुरक्षा ऑडिट , प्रतियोगिताओं का आयोजन , सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं  पुलिस अधीक्षक श्री अतुलसिंह के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा संपूर्ण जिले मे संचालित किया जाएगा । आमजन से अनुरोध है कि सम्मान श् अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें ताकि हम सब मिलकर महिलाओं को सुरक्षा का वातावरण दे सकें ।  इस कार्यक्रम को 

 पर भी देखा जा सकता है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 11जनवरी से से 17 जनवरी 2021 तक @पं. अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल : 11जनवरी से  से 17 जनवरी 2021 तक 

@पं. अनिल पांडेय

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077  पौष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से पौष शुक्ल  पक्ष के चतुर्थी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज  सबसे पहले हम आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण  के बारे में जानकारी देंगे। इसके उपरांत, आपको राशि वार राशिफल बताया जाएगा।
इस सप्ताह चंद्रमा 11 जनवरी के 8:32 दिन से धनु राशि का हो जाएगा । चंद्रमा 13 जनवरी को 12:28 दिन से मकर राशि का और 15 जनवरी को 6:24 शाम से कुंभ राशि का होगा । 17 जनवरी को 2:00 बज के रात से मीन राशि में गमन करेंगे ।। सूर्य प्रारंभ में धनु राशि के रहेंगे तथा 14 तारीख के 2: 45 दिन से मकर राशि में चले जाएंगे। पूरे सप्ताह  शुक्र  धनु राशि में , बुध ,गुरु और शनि मकर राशि में , मंगल मेष राशि में  तथा राहु वृष राशि  में गमन करेंगे ।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। अगर आप साढ़ेसाती के संबंध में टोटके जानना चाहते हो जिनसे साढ़ेसाती का असर कम हो जाता है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
 हम आप सभी को बताना चाहेंगे कि  किसान आंदोलन के बारे में बताने के लिए मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका शीर्षक है किसान आंदोलन कब समाप्त होगा।  इसी प्रकार कोरोनावायरस बीमारी की समाप्ति के बारे में भी मैंने एक अलग वीडियो बनाया है जिसका शीर्षक है कोरोनावायरस का रोग कब समाप्त होगा । इन दोनों वीडियो के लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिलेंगे  साथ ही वीडियो में भी  नीचे दिया गया है । आपसे अनुरोध है कि कृपया इसको देखें तथा कमेंट करें ।
 अब हम आपको इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए 11 12 और 13 तारीख के दोपहर तक का समय  ठीक है । 13 तारीख को दोपहर के  बाद से  तथा 14 और 15 तारीख  बहुत अच्छी है । 16 और 17 तारीख भी ठीक है । इस प्रकार मेष राशि के जातकों के लिए पूरा  सप्ताह अच्छा है।
मेष राशि के कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा । विशेषकर 13 जनवरी के दोपहर के बाद से 14 एवं 15 जनवरी तक। कर्मचारियों को उनके अधिकारियों से अच्छा सहयोग मिलेगा । विद्यार्थियों के लिए यह  सप्ताह सामान्य है । आपके पति , पत्नी या प्रेमी प्रेमिका को को मामूली कष्ट हो सकता है। आपके शत्रु भी आपसे हारेंगे ।परंतु वह पूर्णतया समाप्त नहीं होंगे।
भाग्य से आपको 13 तारीख की दोपहर तक अच्छा सहयोग मिलेगा । उसके बाद से भाग्य से आपको सामान्य सहयोग मिलेगा। आपको इस सप्ताह प्रातः काल तांबे के पात्र में पात्र से सूर्य देव को जल देना चाहिए।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृष राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है। 13 के दोपहर के बाद से 14 एवं 15 तारीख सामान्य है । 16 एवं 17 तारीख बहुत अच्छी है । इसका अर्थ है कि आपको अपने कार्यों को निपटाने के लिए 16 एवं 17 तारीख का सहारा लेना चाहिए । इन तारीखों में आपकी सफलता  की दर 90% से ऊपर रहेगी।  इसके विपरीत 11 12 एवं 13 की दोपहर तक का समय खराब है ।और इस दिन के कार्यों में  सफलता की मात्रा 40% के आसपास ही रहेगी । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ नहीं देगा आपको अपने कर्म पर विश्वास करना चाहिए। आपके पति या पत्नी को या आपके प्रेमी या प्रेमिका को शारीरिक कष्ट हो सकता है ।साथ ही किसी कारण बस आपस में मनमुटाव भी हो सकता है ।अतः आप अपनी पत्नी या प्रेमिका से बात करते समय संयम बरतें ।छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी ।अतः उनको पढ़ाई में पहले से ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी । इस सप्ताह आपके शत्रु आपके थोड़े से मेहनत से ही परास्त हो जाएंगे ।और वह पूरी तरह से आपके रास्ते से हट भी जाएंगे ।आपको चाहिए कि आप अपने पति या पत्नी से संबंध ठीक रखने के लिए काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल


मिथुन राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 तारीख की  दोपहर तक का समय अति उत्तम है। 13 तारीख के दोपहर के बाद से तथा 14 एवं 15 तारीख खराब है ।16 एवं 17 तारीख सामान्य है ।आप जिन कार्यों को 11 12 एवं 13 की दोपहर तक करने की योजना बनाएंगे उनमें से 90% से ज्यादा कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।परंतु इसके विपरीत 13 की दोपहर के बाद से 14 एवं 15 तारीख को आप जिन कार्यों को करने की योजना बनाएंगे उसमें से कुल 40% कार्यों में ही आप सफल हो पाएंगे । इस सप्ताह आपकी अपने जीवनसाथी या प्रेम करने वाले से अत्यंत मधुर संबंध रहेंगे । यह संभव है की आपका जीवन साथी या प्रेमी आपसे कुछ कठोर वार्तालाप करें । परंतु आपको इस पर ध्यान नहीं देना है । नया प्रेम संबंध बनाने के लिए या शादी की बात करने के लिए 11 12 एवं 13 की दोपहर तक का समय अति उत्तम है ।व्यापारी वर्ग को इस सप्ताह कम धन प्राप्त होगा ।कर्मचारियों का कार्य ठीक चलेगा ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य   गति से चलेगी ।भाग्य आपका सामान्य रहेगा। भाग्य को ठीक करने के लिए आपको चाहिए कि आप शुक्रवार  की रात में कटोरी में थोड़ा सा तिल का तेल डालकर रख लें । शनिवार की सुबह उठते ही सबसे पहले उस तेल में अपना चेहरा देखें । उसके उपरांत उस तेल को शनि भगवान को अर्पण कर दें । जिसको करने से आपके भाग्य में थोड़ा सुधार आएगा ।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कर्क राशि के जातकों के लिए 11 12 और 13 की दोपहर तक का समय बहुत खराब है 13 की दोपहर के बाद से 14 और 15 तारीख बहुत अच्छी है । 16 जनवरी और 17 जनवरी की तारीखें भी अच्छी नहीं है । अर्थात आप 11 12 और 13 जनवरी की दोपहर तक तथा 16 और 17 जनवरी को अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों में केवल 40% कार्यों में ही सफलता प्राप्त कर पाएंगे । जबकि 13 तारीख की दोपहर के बाद से 14 और 15 को आपको 90% से ऊपर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों के अपने पति या पत्नी प्रेमी या प्रेमिका से नरम गरम संबंध रहेंगे । राज्य पर आपका प्रभावशाली दबाव रहेगा ।अर्थात शासन प्रशासन में आप अपने हर कार्यों को सफलतापूर्वक करवा लेंगे । कर्मचारियों का अपने अधिकारियों के साथ अद्भुत तालमेल रहेगा ।खराब रास्तों से धन आने का भी योग है ।इस सप्ताह लोहे का कारोबार करने वाले कारोबारियों को लाभ होगा ।छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा। पति और पत्नी के संबंधों को ठीक रखने के लिए , पति या पत्नी के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करें करवाएं।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
सिंह राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 के दोपहर तक का समय ठीक है।  13 की दोपहर के बाद से 14 एवं 15 ठीक नहीं है । 16 एवं 17 तारीख बहुत अच्छी है ।सिंह राशि के कर्मचारियों का अपने कार्यालय में दबदबा रहेगा । भाग्य भी सिंह राशि वालों का इस सप्ताह बहुत साथ देगा । सिंह राशि के छात्रों की पढ़ाई बहुत अच्छी चलेगी ।सिंह राशि के जातकों के शत्रु इस सप्ताह परास्त नहीं होंगे एवं बने रहेंगे ।परंतु कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे । सिंह राशि के जातकों को चाहिए कि वे अपने शत्रुओं से  सावधान रहें ।आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य और आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । कुल मिलाकर सिंह राशि वालों की दबंगई इस सप्ताह बहुत तेज चलेगी । जिसके कारण उनको अपने कार्यालय में बाद में परेशानी आ सकती है ।अतः सिंह राशि के जातकों को इस तरह की परेशानी से बचने के लिए पूरे सप्ताह अपने घर की पहली रोटी गाय को खिलाना चाहिए।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कन्या राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 13 की दोपहर के बाद से एवं 14 एवं 15 तारीख भी ठीक है ।परंतु 16 एवं 17 तारीख ठीक नहीं है। सिंह राशि के जातकों का इस सप्ताह अपनी माताजी से संबंध भरपूर अच्छा रहेगा । माताजी का इनको बहुत स्नेह भी मिलेगा । सिंह राशि के जातकों की पढ़ाई नरम गरम रहेगी । सिंह राशि वालों का इस सप्ताह वाहन से बचकर रहने का योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा। अतः आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को इस सप्ताह रोटी खिलाएं।

तुला राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 की दोपहर तक का समय सामान्य है । 13 की दोपहर के बाद से 14 एवं 15 तारीख अच्छी है ।16 एवं 17 तारीख भी ठीक है। इस प्रकार तुला राशि के जातकों के लिए पूरा सप्ताह अच्छा है।परंतु 11 12 और 13 की दोपहर तक का समय विशेष रूप से अच्छा है ।तुला राशि वालों के जीवन साथी का स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है । धन प्राप्ति का योग है । तुला लग्न वाले कर्मचारियों को चाहिए कि कार्यालय में बहुत ज्यादा बहस बाजी ना करें तथा इस सप्ताह थोड़ा दबकर काम कर ले । अन्यथा उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है ।अच्छे कार्यों में पैसे खर्च होने का योग है ।अर्थात अगर आप प्रयास करें तो आप मकान खरीद सकते हैं वाहन खरीद सकते हैं या इसी प्रकार के कार्य में आपका धन व्यय हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई लिखाई सामान्य रूप से  चलेगी । कष्टों को दूर करने के लिए आप को गुरुवार का व्रत करना चाहिए । साथ ही गुरुवार को विष्णु भगवान, रामचंद्र जी या कृष्ण जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करना चाहिए।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 की दोपहर तक का समय ठीक है । 13 की दोपहर के बाद से 14 एवं 15 का दिन भी ठीक है ।जबकि 16 एवं 17 की तारीख बहुत अच्छी है । आपको इस सप्ताह भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए ।आपके सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त हो जाएंगे । आपको शत्रुओं को समाप्त करने के प्रयास करना चाहिए ।इस सप्ताह खराब रास्ते से भरपूर धन आने का योग  है । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी ।आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह सूर्य देव को जल अर्पण करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
धनु राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। इसके अलावा बाकी दिन सामान्य है । 11 12 13 की दोपहर तक आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसमें आप सफल रहेंगे।  आपको यह समय छोड़ना नहीं चाहिए ।आप और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । अगर आप जीवनसाथी  या प्रेमी प्रेमिका प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम है।आपके शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो सकते हैं । परंतु उसके लिए आपको काफी प्रयास करना पड़ेगा ।कार्यालय में आपका दबाव अत्यंत कम रहेगा ।छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।आपको चाहिए कि आप घर से निकलने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मकर  राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है ।13 तारीख के दोपहर के बाद से 14 एवं 15 तारीख बहुत अच्छी है ।16 एवं 17 तारीख भी ठीक है ।मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह खराब हो सकता है । आपके प्रेम प्रसंगों में अड़चन आ सकती है । वाहन प्राप्ति का योग है । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं रहेगी ।आपका अपने जीवनसाथी से लड़ाई हो सकती है । अतः अपने आप पर आप कंट्रोल रखें । कार्यालय में भी आपके संबंध बिगड़ सकते हैं ।अतः मुख्य रूप से आपको अपनी वाणी पर इस सप्ताह पूर्ण  कंट्रोल रखना है । आपको चाहिए कि आप प्रातः काल तांबे के पात्र में लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
कुंभ राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है । 13 तारीख के दोपहर के बाद से 14 एवं 15 तारीख ठीक नहीं है । 16 एवं 17 तारीख बहुत अच्छी है । इस सप्ताह आपको 13 तारीख तक धन प्राप्ति का योग है ।आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है ।भाई एवं बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे । आपकी अपने अधिकारीयों से संबंध खराब हो सकते हैं ।अतः इस मुद्दे पर सावधान रहें। आपको चाहिए कि आप इस शनिवार शनिदेव के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 11 12 एवं 13 के दोपहर  तक का समय बहुत अच्छा है ।13 की दोपहर के बाद से 14 एवं15 तारीख भी ठीक है ।परंतु 16 एवं 17 तारीख खराब है । कर्मचारियों की अपने अधिकारियों से इस सप्ताह संबंध अच्छे रहेंगे । भाग्य भी आपका साथ देगा ।धन प्राप्ति का योग है। बच्चों से इस सप्ताह आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा । अपने जीवन साथी से आपके संबंध ठीक रहेंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल तांबे के पात्र में लाल पुष्प डालकर सूर्य देव को जल अर्पण करें।

मित्रों मेरे पास शनि देव को शांत करने हेतु कुछ आसान उपाय हैं इनका वीडियो बनाकर मैं शीघ्र प्रस्तुत करूंगा।
मां शारदा की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।
जय मां शारदा।

पं. अनिल पांडेय, मकरोनिया सागर
Share:

सीएम हाउस के उस बदले से पंडाल में बदले हुए शिवराज @ब्रजेश राजपूत: ग्राउंड रिपोर्ट

सीएम हाउस के उस बदले से पंडाल में बदले हुए शिवराज 

@ब्रजेश राजपूत: ग्राउंड रिपोर्ट 

तकरीबन एक साल के अंतराल के बाद भोपाल के हम सारे पत्रकार इस पंडाल में एक बार फिर मिल रहे थे. भोपाल के श्यामला हिल्स के मुख्यमंत्री निवास में ये नये साल का स्नेह मिलन था, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के पत्रकारों को बुलाया था. पंडाल में कई सारी गोल टेबलों के चारों ओर लगी कुर्सियों पर पत्रकार हंसते मुस्कुराते नव वर्ष की शुभकामनाओं के आदान प्रदान में व्यस्त थे. मुख्यमंत्री तब तक आये नहीं थे और मेरी नजरें पंडाल के चारों तरफ दौड रहीं थीं. पंडाल में चौतरफा रौनक थी मगर एक कोना सन्नाटे में था और वो कोना था उस ओर जहां पर मंच था. मंच पर पर्दा डाल कर ढक दिया गया था. मगर मेरा मन तो पर्दे के पीछे की नौ महीने पुरानी कहानी में ही उलझा हुआ था. मुख्यमंत्री निवास के बाहरी तरफ लगे उस पंडाल के उस मंच पर पिछले कुछ सालों में हमने अनेक आयोजन देखे थे. जिनमें अलग अलग समाज की पंचायतों से लेकर सम्मान समारोह और मटकी फोड़ के कार्यक्रम इसी मंच पर हुये हैं. मगर मंच का पिछला आयोजन मेरी आंखों से हट नहीं पा रहा था ना जाने क्यों. शायद इसलिये कि उसे हुये अभी सिर्फ पूरे दस महीने भी नहीं हुये.

साल दो हजार बीस का वो 20 मार्च का दिन था. जब सुबह दस बजे हम यहां भागे भागे आये थे. इसी पंडाल में कुर्सियां लगी थीं, जिसमें एक ओर कांग्रेस के विधायक तो दूसरी और हम पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. पंडाल के मंच पर बड़ा सा फ्लेक्स लगा था जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो के साथ लिखा था तरक्की रंग लायी उम्मीदें मुस्कुरायीं. मगर उस दिन किसी के चेहरे पर दूर दूर तक मुस्कुराहट नहीं थी, सिवाय हम पत्रकारों को छोड़ कर जो उन दिनों रोज हर घड़ी मिल रही खबरों से उत्साहित थे. काम करते करते सुबह से देर रात भले ही हो रही हो मगर खबरें हमें आनंदित करतीं हैं ना जाने क्यों और वो भी बडी खबरें आह क्या बात है. उस पंडाल में हम जिस बड़ी खबर की आस में दौड़े दौड़े आये थे वो खबर थोडी देर बाद आ ही गयी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकार और अपने विधायकों के सामने बताया कि वो इस्तीफा देने जा रहे हैं, बस फिर क्या था पंद्रह साल की पुरानी बीजेपी सरकार को हटाकर आयी पंद्रह महीने पुरानी कांग्रेस की सरकार धराशायी हो गयी थी. सरकार क्यों गिरी और अब क्या होगा इस विषय पर हम पत्रकार उस पंडाल में अपने अपने संस्थानों को लाइव चैट और अपडेट कराने में लग गये. पंडाल के मंच पर सन्नाटा छा गया था. आप शायद नहीं जानते हम पत्रकार बेहद निष्ठुर और वीतरागी होते हैं, वो भी टीवी के हों तो निर्मम भी लिख सकते हैं. किसी भी बडे आदमी के चेहरे पर माइक लगाकर ही पूछते हैं बताइये कैसा लग रहा है. तो कैसा लग रहा है सवाल वहां आये विधायकों और कांग्रेस के नेताओ से लगातार हम टीवी के पत्रकारों की ओर से पूछा जा रहा था.

खैर कांग्रेस सरकार के गिरते ही बीजेपी की सत्ता में वापसी की सरगर्मियां राज्य में शुरू हो गयीं थीं. मगर एक बडी खबर और उस पंडाल में पक रही थी जिसकी जानकारी हमें कुछ दिन बाद मिली. हमारे एक साथी पत्रकार की बेटी लंदन से पढाई कर घर लौटी थी और वो पत्रकार मित्र भी उस पंडाल में हुये पत्रकार सम्मेलन में आये हुये थे. कुछ दिन बाद ही भोपाल की पहली कोरोना पाजिटिव फैमिली पिता पुत्री कोरोना पाजिटिव आये ओर संकट आया हम पंडाल में मौजूद बाकी पत्रकारों पर. कुछ के घर पुलिस तो कहीं प्रशासन पहुंचा घरों में हमें क्वारंटीन करने.

तो मजा ये देखिये कि नये मुख्यमंत्री की मेजबानी में हुये इस स्नेह सम्मेलन में वो पत्रकार साथी भी आये हुये थे और मित्रों से मिलकर पुरानी यादों को ताजा कर हंस रहे थे. ये बात जब हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बतायी कि नौ महीने पहले इस पंडाल में आये थे तो साल की सबसे बडी खबर और कोरोना की आशंका लेकर गये थे, और उसके बाद अब आये हैं इस पंडाल में. ऐसे में ठहाका लगाकर शिवराज बोले मैं गारंटी लेता हूं कि इस बार आप कोरोना लेकर नहीं जायेगे. इसलिये बेफिक्र रहें और मिठाई खाइये. ऐसे में हमने पूछ ही लिया कि आप इतनी मिठाई खिलाते हो, स्वयं भी मीठा खाने में परहेज नहीं करते फिर इन दिनों आपके भाषण तीखे क्यों हो गये हैं. जमीन में गाड दूंगा, छोडूंगा नहीं, उल्टा लटका दूंगा, ऐसा क्यों आपने मिठाई खानी कम कर दी क्या. इस जलेबी जैसे सवाल पर भी शिवराज ने सामने टेबल पर रखे गाजर के हलवे जैसा मीठा जबाव दिया. देखो मेरा तो एक सूत्र है सज्जनों के लिये फूल सा कोमल और दुष्टों के लिये वज्र सा कठोर यही मेरा राजधर्म है. प्रदेश से माफिया को भगाना है और भ्रष्टाचारियों को छोडना नहीं है. इसलिये इन बयानों से जिसको डर लगता है वो डरें और हम कह ही नहीं रहे कर भी रहे हैं. इसके बाद वो माफिया के खिलाफ किये गये अपनी सरकार के काम गिनाने लगे.

आप बदल गये हैं ये वो सवाल था जो हर थोडी देर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस पंडाल में देना पड़ रहा था, जिसका जबाव वो अपनी चिर परिचित मुस्कुराहट और कभी कभी ठहाकों के साथ दे रहे थे. इस बदलाव पर किसी को आपत्ति नहीं थी. क्योंकि सच में वक्त तेजी से बदल रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री अपनी कार्यशैली में बदलाव कर रहे हैं तो आश्चर्य नहीं करना चाहिये. हम तो यही कहेंगे कि इस बदलाव में आप अपना मूल चरित्र ना बदलें मुख्यमंत्री जी जिसने आपको देश के इस हदय प्रदेश का सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाला मुख्यमंत्री बनाया है.

ब्रजेश राजपूत, 
ABP Network.. भोपाल

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive