बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

वार्षिक राशिफल 2022 : कैसा रहेगा नया साल 2022 : धनु , मकर , कुम्भ और मीन राशि के जातकों का राशिफल ★ पण्डित अनिल पांडेय

वार्षिक राशिफल 2022 : कैसा रहेगा नया साल 2022 : धनु , मकर , कुम्भ और मीन  राशि के जातकों का  राशिफल

★ पण्डित अनिल पांडेय


नया साल शुरू हो रहा है। जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2022 । जाने पहले धनु , मकर , कुम्भ और मीन  राशि के जातकों का सालाना राशिफल।


धनु राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल



धनु राशि राशि चक्र की नवीं राशि है। मूल नक्षत्र के चारों चरण , पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चारों चरण तथा उत्तराषाढ़ा  नक्षत्र का  प्रथम चरण मिलकर धनु राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी गुरु है । इस राशि की आकृति ऊपरी भाग धनुष लिए मनुष्य एवं निचला हिस्सा घोड़े के समान होता है । । इसका स्वभाव स्थिर  है । धनु राशि की प्रकृति क्रूर है । इस राशि का तत्व अग्नि है ,गुण सात्विक  है जाति क्षत्रिय है । यह रात्रि में बली होता है  । यह पूर्व दिशा की स्वामी है ।  यह राशि पित्त प्रकृति की है।शरीर में जांघ और कमर पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के जातक दयालु, परोपकारी, ईश्वर भक्त ,अधिकार प्रिय एवं मर्यादित होते हैं । ये शूरवीर ,सत्य बुद्धि से युक्त , सात्विक , आनंद प्रदान करने वाले , शिल्प विज्ञान से संपन्न , धन से युक्त , सुंदर स्त्री वाले , चरित्रवान , सुंदर शब्दों को बोलने वाले तेजस्वी तथा मोटे शरीर वाले होते हैं।  इस राशि वालों के लिए शनि बाधक ग्रह होता है । कुंभ  राशि बाधक राशि होती है और सूर्य इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

धनु राशि के जातकों के लिए  यह वर्ष मिश्रित फलदाई है । कुछ क्षेत्रों में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे , कुछ में सामान्य और कुछ में खराब ।

धन उपार्जन-जनवरी से अप्रैल तक आपको बहुत सामान्य धन लाभ होगा । मई और जून के महीने में धन लाभ थोड़ा ज्यादा होने की संभावना है ।अक्टूबर और नवंबर के महीने में आपको  अच्छा धन लाभ होगा । पूरे अक्टूबर एवं नवंबर माह में अच्छा धन लाभ नहीं होगा ।  अक्टूबर और नवंबर दोनों महीनों के कुछ दिनों में अच्छा धन लाभ होगा। 
उपाय- आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें।

कैरियर-जनवरी फरवरी मार्चऔर अप्रैल के महीने आपके कैरियर की दृष्टि से सामान्य है। मई और जून के महीने में आपके कैरियर में एक उछाल या गिरावट आ सकती है । यह भी संभव है कि उस समय आपका स्थान हो या सीट बदली  जाए ।आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी । जुलाई अगस्त ,सितंबर और अक्टूबरके महीने में फिर आपका कैरियर स्थिर हो जाएगा । नवंबर और दिसंबर के महीने में फिर आपके कैरियर में उछाल या गिरावट आ सकती है। अच्छी या बुरी पोस्टिंग आपके दशा और अंतर्दशा पर निर्भर करती है।
उपाय-आपको विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना चाहिए।

भाग्य- वर्ष के प्रारंभ में आपका भाग्य आपका साथ देगा । और उसके बाद आपका भाग्य सामान्य हो जाएगा । अप्रैल के महीने से आपको भाग्य की मदद  बहुत कम मिलेगी ।अतः आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । आपको अपने  किए गए परिश्रम के अनुपात में ही फल की प्राप्ति होगी ।
उपाय- आपको शनिवार के दिन शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करनी चाहिए।

परिवार- अप्रैल के महीने के बाद आपको अपने माता जी से बहुत ज्यादा सहयोग प्राप्त होगा । जनता में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । पिताजी के साथ आपके संबंध सामान्य ही रहेंगे । भाई बहनों के साथ आपके संबंध कोई बहुत अच्छे नहीं रहेंगे । इस वर्ष  आपको अपनी संतान से बहुत सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।
उपाय-आपके प्रति गुरुवार राम रक्षा स्त्रोत का जाप करना चाहिए।

स्वास्थ्य-आपके स्वास्थ्य में इस वर्ष कुछ व्यवधान आ सकते हैं । यह संभव है की छोटे-मोटे ऑपरेशन भी हो । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी को चमड़ी संबंधी कोई परेशानी हो सकती है।
उपाय-हर बुधवार आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।

व्यापार-इस वर्ष मार्च-अप्रैल तथा सितंबर अक्टूबर मैं आपका व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा । जिसके कारण आपको धन की भी प्राप्ति होगी । जून और जुलाई महीने में भी आपके व्यापार में तेजी आएगी । इस प्रकार पूरा वर्ष आपके लिए व्यापार के संबंध में ठीक है । परंतु व्यापार में तरक्की तभी होगी जब आप पूरी तरह से उसमें ध्यान दें और कार्य करें।
उपाय-बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

विवाह-अविवाहित जातकों के लिए जनवरी से अप्रैल के बीच में विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आपको इन प्रस्तावों  पर अच्छे से कार्यवाही करनी है अन्यथा ये प्रस्ताव , प्रस्ताव भर ही रह जाएंगे। जनवरी फरवरी-मार्च तथा जुलाई और अगस्त में अगर आपकी दशा अंतर्दशा ठीक है तो विवाह तय हो कर होने की भी उम्मीद है।
उपाय-गुरुवार को राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें तथा रामचंद्र जी के मंदिर में जाकर भिखारियों को चावल का दान दें ।

मकान कार जमीन आदि खरीदना -मई और जून के महीने में इस बात की बहुत संभावना है कि आप मकान जमीन आदि खरीदें । इसके उपरांत नवंबर और दिसंबर के महीने में भी इस प्रकार के संयोग बनेंगे । उसके अलावा  पूरे वर्ष में इस बात के संयोग बन सकते हैं कि आप कुछ बड़ी खरीदारी करें या कुछ बड़ा खर्चा करें।
उपाय-अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको  अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलानी है ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष की सभी एकादशी को व्रत रखें और सुंदरकांड का पाठ करें । 


वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल

★ पण्डित अनिल पांडेय -

पढ़े : राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : सिंह , कन्या, तुला और  वृश्चिक राशि के जातकों का  राशि फल 

★ पण्डित अनिल पांडेय -




मकर राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल।



मकर राशि राशि चक्र की दसवीं राशि है। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतिम तीन चरण  चरण ,  श्रवण नक्षत्र के चारों चरण तथा धनिष्ठा  नक्षत्र का  प्रथम दो चरण मिलकर मकर राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी शनि है । इस राशि की आकृति मगर समान होती है । । इसका स्वभाव चर  है । धनु राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व पृथ्वी है ,गुण तमोगुणी  है जाति वैश्य है । यह रात्रि में बली होता है  । यह दक्षिण दिशा की स्वामी है ।  यह राशि वात प्रकृति की है।शरीर में जोड़ और घुटने पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातक विद्वान संगीतज्ञ सुंदर स्त्रियों का प्रिय पात्र पुत्रों से युक्त माता का पेड़ धनी त्यागी अच्छी नौकरी वाला दयालु बहुत भाइयों वाला और सुख लिए अधिक चिंतन करने वाला होता है ।   इस राशि वालों के लिए मंगल बाधक ग्रह होता है । वृश्चिक  राशि बाधक राशि होती है और बुध इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

वर्ष 2022 मकर राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलदाई है । वर्ष के प्रारंभ में स्थितियां कम अच्छी है । वर्ष के मध्य में स्थितियां बेहतर हो रही हैं तथा अंत में भी बेहतर रहेगी।

धन उपार्जन:-माह जनवरी ,मई और जून ,अगस्त और सितंबर ,नवंबर और दिसंबर में धन आने के अच्छे योग हैं । इन सभी महीनों में धन लाभ होना है कभी कम और कभी ज्यादा। आप को अधिकतर धन अच्छे रास्ते से ही आएगा । बुरे रास्ते से बहुत कम धन नाौऐ आने की संभावना है।
उपाय-हर महीने के लिए अलग-अलग उपाय हैं । परंतु आपको सूर्य भगवान को जल पूरे 12 महीने देना चाहिए ।


कैरियर:-कार्यालय के क्षेत्र में आपकी प्रगति अप्रैल माह तक कम रहेगी ।अप्रैल माह के उपरांत मई और जून में आपको उछाल मिल सकता है यह संभव है इस दौरान आपकी सीट बदल दी जाए या आपका आप कार्य अधिकारियों को अत्यंत पसंद आने लगे । कैरियर की दृष्टि से मई और जून बहुत अच्छे हैं । जुलाई-अगस्त जुलाई से लेकर के अक्टूबर तक का समय थोड़ा कम अनुकूल है । परंतु नवंबर और दिसंबर दोनों बहुत अच्छे हैं।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच चावल का दान दें।

भाग्य-अप्रैल तक आपको भाग्य से कोई मदद बड़ी मुश्किल से ही मिलेगी । अप्रैल के बाद आपका भाग्य आपका साथ देने लगेगा । इस समयावधि में आपके कई कार्य थोड़े परिश्रम से ही हो जाएंगे ।  मई और जून में आपका भाग्य आप की थोड़ी ज्यादा मदद करेगा । जुलाई अगस्त और सितंबर में इस मदद में थोड़ी कमी आएगी ।  नवंबर और दिसंबर के महीने में पुनः भाग्य आपका अच्छे से साथ देगा।
उपाय-हर बुधवार गाय को हरा चारा खिलाएं।

परिवार-आपको अपने भाई बहनों का सहयोग इस वर्ष कि कुछ विशेष महीनों में ही मिलेगा जैसे मई और जून के महीने में आपको अपने भाई बहनों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा जुलाई अगस्त  सितंबर और अक्टूबर के महीने में इस सहयोग में थोड़ी कमी आएगी नवंबर और दिसंबर के महीने में आपको अपने भाई बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। आपके माता पिता जी निरंतर आपसे प्रसन्न रहेंगे । जनवरी-फरवरी और मार्च के महीने में आपके पिता जी थोड़ा आप से रुष्ट हो सकते हैं। माता जी के स्वास्थ्य में अप्रैल महीने के बाद थोड़ी खराबी आ सकती है । वर्ष 2022 में अप्रैल तक  आपकी संतान आपकी कम मदद करेगी । यह भी संभव है कि आपको अपनी संतान से कष्ट भी हो।
उपाय-हर बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

स्वास्थ्य-अप्रैल तक आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है ।आप लोगों के गर्दन में या कमर में दर्द अक्टूबर नवंबर और दिसंबर के महीने में पुनः यह रोग बढ़ सकता है । छोटे-मोटे एक्सीडेंट होने का भी योग है। आपको चाहिए कि आप वसायुक्त भोजन से परहेज करें और स्वास्थ्य के संबंध में अपनी दिनचर्या में योगासन को महत्व दें।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनिदेव ,राहु और केतु की शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से जाप करवाएं।।

व्यापार-व्यापार के मामले में वर्ष 2022 मिश्रित फल देने वाला है । अधिकांश महीनों में आपको व्यापार से लाभ होगा और कुछ महीने जैसे फरवरी मार्च अप्रैल जुलाई और अक्टूबर में लाभ की मात्रा में काफी कमी आएगी। दिसंबर के महीने में व्यापार के बढ़ाने का  अवसर भी मिलेगा । इस बात की पूरी संभावना है कि आपको अपने व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए अत्यधिक मेहनत करना पड़े। जनवरी फरवरी और मार्च में तथा अक्टूबर नवंबर और दिसंबर में आपको अपने साझेदार के साथ कुछ तनाव युक्त समय भी बिताना पड़ सकता है।
उपाय-शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।

विवाह-अविवाहित जातकों की विवाह हेतु वर्ष 2022 में काफी उम्मीद है। जनवरी फरवरी-मार्च तथा अप्रैल एवं अगस्त के महीने में विवाह तय होने की अच्छी उम्मीद है । जून और अक्टूबर के महीने में विवाह के रिश्ते अच्छे आएंगे परंतु उसमें कुछ लोग बाधा खड़ी करेंगे । मई और जून के महीने में विवाह के बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । और अगर आप थोड़ा भी प्रयास करेंगे तो अप्रैल या मई और नवंबर दिसंबर के महीने में शादी तय होने की शत प्रतिशत उम्मीद है। वैवाहिक संबंध , अप्रैल के बाद उत्तम रहेंगे।

मकान कार आदि-मकान और जमीन या कार खरीदने के इस वर्ष कई अवसर आएंगे । किस बात की पूरी संभावना है कि आप 27 जून से लेकर 10 अगस्त के बीच में कोई सुख की वस्तु खरीद लें । नवंबर और दिसंबर के महीने में भी इस तरह के खरीदारी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इन सभी अवधि में आपको आसानी से ऋण मिल सकता है । पैतृक संपत्ति के विवाद का हल भी इसी अवधि में हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दें।


वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको चिड़ियों को दाना चुगाना है  । 
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष की सभी एकादशी को व्रत रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । 

कुंभ राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल




कुंभ राशि राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि है।। धनिष्ठा नक्षत्र के अंतिम दो चरण  चरण ,  शतभिषा नक्षत्र के चारों चरण तथा पूर्वाभाद्रपद  नक्षत्र का  प्रथम तीन चरण मिलकर कुंभ राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी शनि है । इस राशि की आकृति कंधे पर घड़ा लिए पुरुष की है । । इसका स्वभाव स्थिर  है । कुंभ राशि की प्रकृति क्रूर है । इस राशि का तत्व वायु है ,गुण तमोगुणी  है जाति शूद्र है । यह दिन में बली होता है  । यह पश्चिम दिशा की स्वामी है ।  यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है।शरीर में पिंडली एवं आंतों पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातकों में शिल्पचातुर्य  ,वैज्ञानिकता , अन्वेषणशीलता  आदि गुण होते हैं। यदि कुंभ राशि में जन्म हो तो मनुष्य दानी ,कृतज्ञ ,हाथी घोड़ा और धन का स्वामी ,शुभ दृष्टि एवं सदैव कोमल स्वभाव वाला, धन और विद्या हेतु प्रयत्नशील , पुत्र से युक्त , स्नेह युक्त ,यशस्वी अपनी शक्ति से धन का उपभोग करने वाला और निर्भीक होता है  ।   इस राशि वालों के लिए सूर्य बाधक ग्रह होता है । सिंह  राशि बाधक राशि होती है और शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहें ।

कुंभ राशि के जातकों का अप्रैल तक वार्षिक भविष्यफल सामान्य कहा जा सकता है अप्रैल महीने के बाद यह काफी अच्छा हो जाएगा।

धन उपार्जन:- जनवरी और दिसंबर के महीने में आपके पास  धन की आवक हो सकती है । इसके उपरांत मार्च और अप्रैल में आपके पास आने वाला धन सामान्य धन कहा जा सकता है । परंतु मई और जून के महीने में आपके पास धन की आवक काफी अच्छी हो जाएगी । जुलाई , अगस्त , सितंबर और अक्टूबर के महीने में यह सामान्य रहेगी । पुनः नवंबर और दिसंबर के महीने में आपके पास धन की आवक बहुत तेजी के साथ बढ़ेगी । वर्ष भर आपके खर्चों में कमी रहेगी । परंतु नवंबर और दिसंबर में आप के खर्चे विशेष रूप से कम हो जाएंगे । इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि धन धान्य के मामले में वर्ष 2022 आपके लिए अच्छा है।
उपाय-घर से निकलने के पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें।

कैरियर-बर्ष 2022 में अप्रैल महीने से आपके कैरियर में एक बड़ा उछाल आएगा । इस प्रकार अप्रैल मई-जून महीने में आपका कैरियर ठीक चलेगा जुलाई अगस्त और सितंबर के महीने में कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी इसके उपरांत अक्टूबर , नवंबर और दिसंबर आपके कैरियर का ग्राफ ऊंचाई की तरफ जाएगा।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें ।

भाग्य -वर्ष 2022 में कुंभ राशि के जातकों का भाग्य सामान्य ।  अक्टूबर और नवंबर माह में आपको अपने भाग्य से मदद मिलेगी। सेक्सी 12 साल के बाकी दिनों में आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा अर्थात आप जितना परिश्रम करेंगे उतना ही आपको फल प्राप्त होगा । ज्यादा रिस्क वाले कार्य आपको  एवाइड करना चाहिए ।
उपाय -हीरे या अमेरिकन डायमंड की अंगूठी पहने।

परिवार-इस वर्ष 9 अप्रैल तक आपके माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य भी नरम गरम रह सकता है। अप्रैल के बाद आपका अपने भाई बहनों से संबंध खराब हो सकता है । उनका सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा । जून और जुलाई के महीने में आप के संतान की उन्नति हो सकती है । पारिवारिक रूप से यह वर्ष आपके लिए कोई बहुत अच्छा नहीं है ।
उपाय-काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

स्वास्थ्य:- अप्रैल माह से आपका स्वास्थ्य पूरे वर्ष भर अच्छा रहेगा बीच-बीच में थोड़ा स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपको चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जून और जुलाई महीने में सतर्क रहें। अप्रैल माह के पहले आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अप्रैल-मई महीने में थोड़ा खराब हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

व्यापार:- जनवरी और दिसंबर के महीने में आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा ।  इसके अलावा जुलाई का महीना भी आपके व्यापार के लिए अच्छा है । मई और जून का महीना भी व्यापार की दृष्टि से ठीक प्रतीत होता है । इसके अलावा बाकी सभी महीने व्यापार की दृष्टि से सामान्य है । आप को बहुत सतर्क होकर के वर्ष 2022 में व्यापारिक कार्य करना चाहिए।
उपाय-आपको चाहिए क्या आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

विवाह:- इस वर्ष आपकी कुंडली के गोचर में विवाह के अच्छे योग नहीं है परंतु अप्रैल और सितंबर के महीने में अगर आपकी विंशोत्तरी दशा में विवाह के योग हैं तो विवाह तय हो सकता है । अप्रैल माह मे आपको विवाह मैं कोई व्यक्ति बाघा उत्पन्न कर सकता है।
उपाय-किसी विद्वान ब्राह्मण से शनि की शांति का उपाय करवाएं।

मकान कार जमीन आदि:- जून और जुलाई के महीने में तथा नवंबर के महीने में मकान का आदि खरीदने का योग है। इस वर्ष आपकी कुंडली में सुख की वस्तुएं खरीदने का बहुत अच्छा योग नहीं है। आपको इन वस्तुओं को खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
उपाय- आपको चाहिए कि आप गरीब लोगों को चावल का दान दें।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गरीबों के बीच में चावल का दान देना  है। 
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष  भगवान शिव का जल और दूध से महीने के प्रथम सोमवार को अभिषेक करें ।

वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल

★ पण्डित अनिल पांडेय -

पढ़े : राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : सिंह , कन्या, तुला और  वृश्चिक राशि के जातकों का  राशि फल 

★ पण्डित अनिल पांडेय -



मीन राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल



मीन राशि राशि चक्र की 12वीं राशि है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का अंतिम एक  चरण , उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के चारों चरण तथा  रेवती नक्षत्र के  चारों चरण मिलकर  मीन राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी गुरु है । इस राशि की आकृति मुंह एवं पूंछ से जुड़ी दो मछलियों जैसी होती है । इसका स्वभाव द्विस्वभाव है । मीन राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व जल है ,गुण सात्विक  है जाति ब्राम्हण है । यह दिन और रात्रि में बलि होती है । यह उत्तर दिशा की स्वामी है ।  यह राशि कफ प्रकृति की है।शरीर में पैर और एड़ी पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातक परोपकारी दयालु एवं दानी  होते हैं ।  । मीन राशि में उत्पन्न व्यक्ति गंभीर चेष्टा करने वाला , शक्तिशाली , बोलने में चतुर , मनुष्य में श्रेष्ठ , क्रोधी , कृपण , ज्ञान संपन्न , श्रेष्ठ गुणों से युक्त , कुल में प्रिय , नित्य सेवा भाव रखने वाला , शीघ्र गामी , नृत्य गीत आदि में कुशल , शिव दर्शन वाला तथा भाई बंधुओं का प्रेमी होता है ।    इस राशि वालों के लिए शुक्र बाधक ग्रह होता है । वृष राशि बाधक राशि होती है और चंद्रमा इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

धन उपार्जन:-जनवरी और फरवरी के महीने में आने का उत्तम योग है इसके उपरांत अप्रैल के बाद गलत रास्ते से धन आएगा । जुलाई और अगस्त में भी थोड़े धन आने की संभावना है।   सितंबर के महीने में धन आने में काफी कमी रहेगी । इस वर्ष आपको धन की कमी सदा ही महसूस होगी । जबकि अप्रैल के महीने तक आपके  द्वारा काफी रकम खर्च होगी।
उपाय-आपको प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करना चाहिए।

कैरियर:- अप्रैल के महीने से आपके कैरियर में बहुत तेजी से उछाल आएगा यह भी संभव है कि आपका प्रमोशन हो या आपको अतिरिक्त प्रभार मिल जाए इस दौरान आपके अधिकारी आप पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि रखेंगे आपको इस समय का अपने कैरियर को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए इसमें थोड़ा सा आपको जुलाई-अगस्त सितंबर और अक्टूबर के महीने में परेशानी महसूस हो सकती है परंतु यह परेशानी अस्थाई होगी। इसी दौरान आपके पास धन की अच्छी आवक हो सकती है जो कि खराब रास्ते से प्राप्त होगी।
उपाय-आपको गुरुवार को व्रत रखना चाहिए और उसी दिन सुंदरकांड का पाठ भी करना चाहिए।

भाग्य:-जनवरी माह में आपका भाग्य आपका बहुत साथ देगा । इसके उपरांत सितंबर और अक्टूबर के महीने में भी आपको भाग्य से काफी मदद मिलेगी अप्रैल मई-जून के महीने में भी आपको भाग्य से फायदा मिल सकता है । वर्ष के अंत में भी आपका भाग्य आपका काफी साथ देगा। अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी है तो मई जून-जुलाई में आपका भाग्य बहुत ही अच्छा रहेगा। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि आपको भाग्य से जनवरी अप्रैल मई-जून जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर के महीनों में मदद मिलेगी।
उपाय-मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें।

परिवार-परिवार का आशय व्यक्ति का अपना परिवार तथा उसके भाई बहन और माता-पिता होते हैं । आपका इस वर्ष के प्रारंभ में अपने भाई बहनों से संबंध ठीक नहीं रहेगा । वर्ष के मध्य में एवं अंत में इसमें थोड़ा सुधार होगा । आपका अपने संतान से अप्रैल के महीने के उपरांत अच्छा सहयोग मिलेगा । आपकी संतान को इस अवधि में प्रमोशन इत्यादि भी मिल सकता है । अगर  संतान अभी पढ़ रही है तो उसको परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे । आपके माता-पिता के लिए यह समय सामान्य है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर दे।

स्वास्थ्य-वर्ष के प्रारंभ में आपके पैर  या पेट में कोई रोग हो सकता है । वर्ष के मध्य और अंत में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। यह भी संभव है कि किसी कारण बस आपके शरीर से खून बाहर आए जैसे कि आपका कोई ऑपरेशन हो या कोई एक्सीडेंट हो आदि। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी पूरे वर्ष भर ठीक-ठाक रहेगा। इस प्रकार कह सकते हैं कि स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष आपके लिए सामान्य है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप विद्वान ब्राह्मणों से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं।

व्यापार-इस वर्ष व्यापार में आपको अच्छा लाभ होगा । कोई नया व्यापार भी प्रारंभ हो सकता है । व्यापार की दृष्टि से अप्रैल मई सितंबर अक्टूबर के महीने काफी अच्छे हैं इस वर्ष आपको सरकार से भी काफी मदद मिलेगी ।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को गरीब लोगों को कपड़ा या चावल का दान दें।

विवाह-वर्ष 2022 के अप्रैल माह से अविवाहित जातकों के विवाह के बहुत अच्छे अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होंगे । आपको चाहिए कि आप इन प्रस्तावों पर उचित कार्रवाई तत्काल करें । विशेषकर अप्रैल-मई तथा सितंबर अक्टूबर नवंबर और दिसंबर के महीने में इस तरह के प्रस्ताव भारी मात्रा में आएंगे । अगर आपकी विंशोत्तरी  दशा ठीक है तो विवाह तय भी हो जाएगा।
उपाय -आपको चाहिए कि घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

मकान-जुलाई और दिसंबर के महीने में आपके पास मकान जमीन कार आज खरीदने का अच्छा शुभ अवसर प्राप्त होगा । परंतु इस वर्ष इस तरह के बड़े खर्चे होने की उम्मीद कम है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलानी है। 
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ प्रतिदिन करें । 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

Share:

MP : कलेक्टर के निर्देश पर मिला 11.35 लाख रूपये का मुआवजा ★ जनसुनवाई में दिया आवेदन,उसी दिन हुआ भुगतान,ठेकेदार से वसूल कर श्रमिक को दिलाई मुआवजा राशि

MP : कलेक्टर के निर्देश पर मिला 11.35 लाख रूपये का मुआवजा

★ जनसुनवाई में दिया  आवेदन,उसी दिन हुआ भुगतान,ठेकेदार से वसूल कर श्रमिक को दिलाई मुआवजा राशि

नरसिंहपुर । निर्माण कार्य करने के दौरान स्थाई अपंगता हो जाने के मामले में एक श्रमिक को कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देश पर 11 लाख 35 हजार 744 रूपये की मुआवजा राशि का भुगतान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। यह राशि संबंधित ठेकेदार की लोक निर्माण विभाग में जमा राशि से वसूल कर श्रमिक श्री शिवकुमार उईके आत्मज श्री सुखदास उईके को भुगतान की गई है।

         उल्लेखनीय है कि बरमान- तेंदूखेड़ा मार्ग पर बरमान से डोभी के बीच निर्माणाधीन पुलिया के निर्माण कार्य के दौरान बिजली के तार के लोहे की छड़ के सम्पर्क में आने के कारण करंट लगने से गंभीर दुर्घटना हो जाने पर श्रमिक श्री शिवकुमार उईके को स्थाई अपंगता हो गई थी। इस पर श्री उईके ने मंगलवार 28 दिसम्बर को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया था। इस आवेदन पर कलेक्टर श्री सिंह ने कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम 1923 के प्रावधानों के अनुसार 11 लाख 35 हजार 744 रूपये की मुआवजा राशि ठेकेदार से वसूल कर श्रमिक श्री शिवकुमार उईके को भुगतान करने का आदेश दिया था। इस आदेश के परिपालन में ईई पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार से वसूली कर मुआवजा राशि का भुगतान श्रमिक को किया है।
Share:

स्मार्ट सिटी के समस्त कार्यों की प्रत्येक सप्ताह व्यक्तिगत होगी समीक्षा, प्रगति के फोटो और वीडियो प्रतिदिन प्रस्तुत करें : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ निर्माण कार्य में देरी पर एई को तत्काल हटाने के निर्देश ★स्मार्ट सिटी सागर के कार्यों की समीक्षा

स्मार्ट सिटी के समस्त कार्यों की प्रत्येक सप्ताह व्यक्तिगत होगी समीक्षा, प्रगति के फोटो और वीडियो प्रतिदिन प्रस्तुत करें : मंत्री भूपेंद्र सिंह


★ निर्माण कार्य में देरी पर एई को तत्काल हटाने के निर्देश
★स्मार्ट सिटी सागर के कार्यों की समीक्षा 



सागर ।स्मार्ट सिटी के समस्त प्रोजेक्ट कार्यों की समीक्षा मैं व्यक्तिगत रूप से करूंगा एवं समस्त कार्यों की प्रगति के फोटो एवं वीडियो प्रतिदिन मेरे व्हाट्सएप नंबर पर प्रस्तुत करें। साथ ही काम के अनुसार भुगतान सुनिश्चित किए जाएं। समस्त कार्यों की प्रगति न मिलने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीओ श्री राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी और इंजीनियर तथा स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य में लगे निर्माण एजेंसियों की पदाधिकारी मौजूद थे। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की समीक्षा में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि अब किसी भी स्थिति में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक दिन की प्रगति के वीडियो एवं फोटो मेरे व्हाट्सएप नंबर पर प्रस्तुत करें। जिससे मैं व्यक्तिगत उनकी समीक्षा कर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके।

  उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक सप्ताह समस्त निर्माण कार्यों स्थल पर जाकर कार्यों की प्रगति भी देखूंगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यों के लिए आवश्यक स्वीकृतियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं और 24 घंटे कार्य किए जाएं।

  स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि सागर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 940 करोड रुपए की परियोजनाएं के तहत निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें 100 करोड़ रुपए की 15 कार्य पूर्णता की स्थिति में है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 450 करोड रुपए के कार्य चल रहै हैं एवं 200 करोड रुपए के कार्य निविदा स्तर पर हैं, साथ ही सौ करोड रुपए के कार्य डीपीआर स्तर पर लंबित हैं। विष्वविद्यालय रोड और कामकाजी महिला छात्रावास का काम लगभग पूरा होने वाला है। एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेज गति से चल रहा है।

लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना के कार्यों की समीक्षा की

इसके बाद मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना के एक-एक काम की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी काम में कोई दिक्कत आ रही हो तो मुझे बताएं, मैं समस्या दूर करूंगा, लेकिन काम में देरी नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देष दिए कि अधिकारी इन कार्यों की रोज प्रगति देखें। उन्होंने कहा कि मेरा ऑफिस भी इस कार्य की डेली मॉनिटरिंग करेगा।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि झील में नाला टेपिंग का काम इसी माह पूरा करें। इसके बाद 15 जनवरी तक वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी शुरू कर दें। स्मार्ट रोड परियोजना की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल लाइन में पाइप लाइन बदले जाने के कारण देरी हो रही है इसके लिए मैं स्वयं एमपीयूडीसी से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि पीलीकोठी की घाटी का स्लोप कम करने का प्रयास भी किया जाए।

मंत्री श्री सिंह ने संजय ड्राइव सडक निर्माण में देरी पर नाराजगी जाहिर की और संविदा पर तैनात एई को हटाने के निर्देष कलेक्टर श्री दीपक आर्य को दिए। उन्होंने सिटी स्टेडियम का काम अगस्त और खेल परिसर का काम मई माह तक पूरा करने के निर्देष दिए।

ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रेमकी ने तीन माह के अंदर यहां पडा कचरा हटाने का आष्वासन दिया था, लेकिन डेढ साल बाद भी कचरा नहीं हटाया गया। उन्होंने रेमकी के अन्य कार्यों पर भी नाराजगी जताई और भोपाल स्तर से जांच कराने के निर्देष दिए।
Share:

SAGAR : हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी खरीददारी के साथ मनोरंजन सैर सपाटे का बना केंद्र

SAGAR :  हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी खरीददारी के साथ मनोरंजन सैर सपाटे का बना केंद्र                
सागर । सागर में खेलपरिसर के समीप दैनिक अतुल्य भास्कर हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी लोगो के लिए घूमने मनोरंजन एवं खरीददारी करने का सबसे लोकप्रिय केंद्र बना हुआ है 25 नवम्बर से प्रारंभ हुई इस प्रदर्शनी  मे घर गृहस्थी के सामान से लेकर गरम कपड़े क्रॉकरी , चूड़ी कंगन , किताबें ,खेल खिलौना , कालीन , सहित अनेक प्रकार के स्टालों पर बच्चों महिलाओं से लेकर हर वर्ग के लोग खरीददारी कर रहे है वही सागर शहर में झूलों का क्रेज सभी उम्र के लोगो विशेष कर युवाओं के सबसे अधिक देखा जा रहा है अतुल्यभास्कर सागर प्रदर्शनी में नाव झूला , ब्रेकडान्स ,क्रॉस झूला , हवाई झूला , ट्रैन गाड़ी , में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है झूलों का आनंद लेने लंबी लंबी लाइन लग रही है तो बच्चों के मिक्की माउस , कार चक्र , बौंसीय ,पानी वोटिंग ,सहित मनोरंजन के अनेक साधन दोपहर से ही बुक कराये जा रहे है इसके अलावा इस प्रदर्शनी में खाने पीने के अनेक स्टाल लगे हुए है जिनमे चाइनीस आइटम से लेकर सागर की चाट व अमेरिकन भुट्टे , भेलपुड़ी  ,बुंदेली पुलाव , पॉपकॉर्न , रेसिपी जूस सहित कई स्टाल लगे है  इस तरह सागर के लोगो के लिए घूमने ,मनोरंजन करने , खरीददारी करने का एक बड़ा अवसर दैनिक अतुल्य भास्कर समूह ने उपलब्ध कराया है । प्रबधंन कमेटी के चेयरमेन अतुल मिश्रा बताते है कि कोरोना संक्रमण काल के बाद सागर के लोगो को पहली बार एक ऐसा स्थान मिला है जंहा वह अपने परिवार के साथ ,  दोस्तों के साथ मनोरंजन कर सकते है , और घूमने फिरने का आनंद भी ले सकते है ,  मेला प्रबंधक जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अतुल्य भास्कर समूह अपने सामाजिक सरोकार अभियान के तहत इस तरह की प्रदर्शनी पूरे प्रदेश में लगाकर हस्तशिल्प कला से जुडे लोगो को एक मंच प्रदान कर स्थानीय कला को बढ़ावा देने प्रयास कर रहा है । इस अभियान में प्रदेश के हस्तशिल्प कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव का सबसे बड़ा योगदान है उनके मार्गदर्शन में ही सागर मेला महोत्सव का यह लगातार तीसरा आयोजन खेल परिसर के बाजू बाले मैदान में किया गया है जो मकर संक्रांति तक चलेगा । प्रबंधक जितेंद्र चौहान कहते है कि बुंदेली संस्कृति को कला को सहेजने में यह महोत्सय प्रदेश के हर जिले में शुरू किया जा रहा है सागर बुंदेलखंड के केंद्र विंदु है जंहा आयोजन को अपार लोकप्रियता मिली है अंकित मिश्रा रानू चौहान इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार है ।
Share:

SAGAR : लहसुन की बोरियों के बीच ला रहे थे देशी अवैध शराब, 5 लाख की शराब जप्त

SAGAR : लहसुन की बोरियों के बीच ला रहे थे देशी अवैध शराब, 5 लाख की शराब जप्त


सागर । सागर जिले के   बहेरिया थाना पुलिस ने एक पिकप वाहन से कार में अवैध शराब की पलटी करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ी। पुलिस ने 5 लाख की शराब और दो वाहनों को जब्त किया। आरोपी लहसुन की बोरियो के बीच शारब छिपाए थे। 
पुलिस के अनुसार  पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा जिले के समस्‍त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट़टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्‍य मे थाना  बहेरिया पुलिस को मुखबिर द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि द्वारा सूचना मिली की सत्यम ढाबा फोर लाईन चौराहा से बडकुआ रोड पर एक सफेद रंग की पिकप से अल्टो कार में अवैध शराब पलटी की जा रही है। तत्‍काल पुलिस द्वारा रवाना होकर सत्यम चौराहा फोर लाईन से बडकुआ रोड मुखविर के बताये स्थान पर पहुचे देखे कि पिकप गाडी फोर लाईन तरफ मुह किये हुये एवं उसके पीछे अल्टो कार की डिगी खुली खड़ी हुई थी पिकप से अल्टो कार में अवैध शराब कुछ लोग पलटी कर रहे थे घेराबदी कर रेड किया जो पलटी करने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले जिन्हे पकड़ने का प्रयास किया परंतु पकडे नही जा सके अंधेरे का फायदा उठा कर खेतों की ओर दौड लगाकर भाग निकले, वाहनो के पास पहचकर देखा तो अल्टो गाडी क्र एमपी 15 सीसी 6172 की डिग्गी मे 22 पेटी खाकी कार्टम मे जो प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव लाल मसाला देशी शील बंद शराब कीमती करीब 110000 रु की पाई गयी एवं अल्टो पुरानी इस्तमाली 200000 रु की एवं 1 पिकप क्र एम 30 जी 1220 की तलासी लेने पर 80 पेटी खाकी कार्टन मे जो प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव लाल मसाला देशी शील बंद शराब कीमती करीबन 400000 रु की मिली एवं 25 वोरी लहसुन कीमती करीव 35000 रु का जो पिकप पुरानी इस्तमाली कीमत करीब 150000 रु., अवैध शराब का परिवहन लहशुन की बोरियो से ढक कर करना पाये जाने पर अल्टो कार क MP15 CC 6172 एवं पिकप क्र MP 30 G 1220 के चालक एवं अन्‍य साथियो के द्वारा अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट एक्ट के तहत दण्दनीय पाये जाने से अवैध शराब कुल 102 पेटी एवं दोनो वाहन कुल कीमती 895000 रू का जप्‍त कर कब्‍जा पुलिस लिया गया प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्‍त रेड कार्यवाही में उनि0 दिव्‍य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि बी पी अहिरवार, प्रआर रविन्‍द्र, प्रआर0 राजेश तिवारी, आर0 दिनेश राजपूत, दिनेश कुर्मी, का सराहनीय योगदान रहा।
Share:

काम की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा कोई समझौताः मंत्री गोविंद राजपूत ★ राहतगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण



काम की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा कोई समझौताः मंत्री गोविंद  राजपूत

★ राहतगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण


सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी द्वारा राहतगढ़ ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता भी शामिल रहे।  गौरतलब है कि राहतगढ़ क्षेत्र में जनहित के लिए करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं जो राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी द्वारा स्वीकृत कराये गए थे। नवीन स्वीकृत कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को श्री गोविंद सिंह राजपूत जी पहुंचे जहां उन्होंने विभागों के इंजीनियरों ठेकेदारों तथा क्षेत्र की जनता से बात की तथा उन्होंने क्षेत्रवासियों सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य जनता के लिए है, इसकी निगरानी का दायित्व भी आप सभी का है। राहतगढ़ क्षेत्र का विकास मेरा संकल्प है, विकास कार्यो में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा क्योंकि ऐसे बड़े काम बार-बार नही होते इसलिए अच्छे से अच्छा काम हमें करवाना है। 
अस्पताल के लिए 10 करोड़ स्वीकृत
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी द्वारा राहतगढ़ में सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अच्छे से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा महुैया कराने के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। अस्पताल के निर्माण हो जाने से क्षेत्रवासियों के लिए अच्छे इलाज की सुविधा राहतगढ़ में ही उपलब्ध हो सकेगी यहां के लोगों को अब इलाज के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा अस्पताल में मुहैया कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने मंगल भवन बनाने के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत की जिससे क्षेत्रवासियों को अपने सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन मिल सके। 
न्यायालय शुरू करने करेंगें बात
जल्द ही राहतगढ़ में न्यायालय की शुरुआत की जाएगी श्री राजपूत ने कहा कि न्यायालय शुरू करने के लिए व कलेक्टर तथा विभाग संबंधित अधिकारियों से जल्द ही बात करेंगे ताकि राहतगढ़ में भी न्यायालय खुल सके।
जल्द कराएं काम ताकि जनता ना हो परेशान
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा राहतगढ़ ब्लॉक में विदिशा तिराहे पर प्रस्तावित गेट, मार्गों, नवीन स्वीकृत सिविल अस्पताल भवन, एस.डी.एम. कार्यालय भवन के निर्माण स्थल, बस स्टैंड पर हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित कार्यों, स्टेडियम की बाउंड्री वॉल, कुक्कुट भवन, बायपास मार्ग, बड़े पुल एवं कॉलेज के स्वीकृत निर्माण कार्य एवं न्यायलय हेतु प्रस्तावित भवन का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होंने बनेनीघाट पहुंचकर मंदिर में दर्शन उपरांत छोटे पुल, डैम तथा नगर में वाटर सप्लाई (24 घंटे जल प्रदाय योजना) के कार्यों एवं ओपन जिम स्थल का अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। 
कार्यक्रम के दौरान समस्त विभाग के अधिकारी, नगर परिषद् के अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अमित राय, पूर्व नपा अध्यक्ष नीरज शर्मा, पप्पू तिवारी, विनोद कपूर, डेनी जैन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

भजन करोगे तो अब लहर नहीं, मेहर आएगी: कमल किशोर नागर जी ★श्रीमद् ज्ञानगंगा भागवत कथा उत्सव श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

भजन करोगे तो अब लहर नहीं, मेहर आएगी: कमल किशोर नागर जी 
★श्रीमद् ज्ञानगंगा भागवत कथा उत्सव श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब






सागर । जिस परिवार को संभालने के लिए हम सारा जीवन लगा देते हैं| जिनका साथ सहयोग पाने के लिए हम समर्पण का सबसे बड़ा सट्टा खेलते हैं वह साथ निभाएंगे,नहीं निभाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है| विगत डेढ़ वर्ष ने तो हमें यह बता भी दिया है कि कईयों को कंधे भी नहीं मिले| कौन सी गाड़ी कहां ले गई,कहां जलाया, कहां बहाया कुछ पता ही नहीं चला और हम सपना देख रहे थे यह हाथ लगाएगा, वह पानी  देगा तो हम तर जाएंगे| हालात यह रहे कि बेटा बाप के पास, भाई बहन के पास, पति पत्नी के पास नहीं जा सके| हम संक्रमित हुए, संक्रमित होने से डरे और अपनों का साथ छोड़ा, लेकिन ईश्वर संक्रमित नहीं हुआ| उसने हमारा दामन थाम कर रखा| उसकी ही कृपा रही तो हम आज यहां है| भजन करोगे तो ईश्वर कभी साथ नहीं छोड़ेगा और लहर नहीं उसकी मेहर आएगी| उक्त आशीर्वचन संत श्री कमल किशोर नागर जी ने पटकुई बरारू वृंदावन धाम में तृतीय दिवस श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराते हुए व्यक्त किए|
 कथा पंडाल में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराते हुए संत कमल किशोर नागर जी ने कहा कि चार बांस, चार कंधे और  40 कंडे के लिए हमने जिंदगी गिरवी रख दी है| जिंदगी में यही रोना चल रहा है यह संभालेंगे, वह संभालेंगे| जिन से कंधे की आस कर रहे हो उनका भरोसा नहीं है| इस जिंदगी को भगवान की भक्ति में लगाओगे तो वह सब संभालेगा| अपने आप को उसके भरोसे छोड़ दो| नागर जी ने कहा कि दुनिया धन दौलत के पीछे भाग रही है और भगवान से दूर हो रही है| सीता जी ने भगवान राम के पास होते हुए भी सोने का हिरण मांग लिया, जबकि राम ने स्वयं समझाया कि मैं हूं तुम्हारे पास| हिरण को पाने के चक्कर में सीता ने राम को गवाया जो बहुत महंगा पड़ा| इसलिए जीवन में ध्यान रखना कि धन गवा दो तो कोई बात नहीं, लेकिन ठाकुर जी को मत गवा देना, क्योंकि यही तुम्हारा जीवन भवसागर से पार लगाने वाले हैं |नागर जी ने कहा कि पेट की चिंता बाद में, पहले परमात्मा की चिंता करो| एक बार भोजन करना रह जाएगा तो कोई बात नहीं, लेकिन भजन जरूर कर लेना| भारत पुण्य भूमि है यहां पेट की चिंता कम है इसलिए इतने व्रत-त्योहार बने | सब कुछ होते हुए भी लोग व्रत करते हैं, तो प्रभु की कृपा अवश्य होती है| दुनिया में अच्छे लोगों की कदर नहीं होती| अच्छों की कदर होती तो आज देश में करोड़ों मीरा, प्रहलाद, ध्रुव होते,लेकिन फिर भी अच्छे बनो और अच्छों की कद्र करो|संत नागर जी ने कहा कि जहां भी अपना जीवन लगाओ या कमाया हुआ एक कण  लगाओ तो वही लगाना जहां उपयोगिता हो| जहां महत्ता हो वहां कुछ मत लगाना| बच्चा जब बड़ा होता है तो मां-बाप सोचते हैं कि बेटा पालेगा| वह पाले या ना पाले पर, आपके द्वारा फैली हुई माला यानी ब्रह्म आपको कभी धोखा नहीं देगा| जिस प्रकार एक बच्चा मां से इच्छा रखता है वैसा भगवान भक्तों से इच्छा रखता है| जिस समय हम ठाकुर जी की पूजा करते हैं ,श्रंगार करते तो उन्हें गोदी में रख लेते हैं, जिसकी गोदी में गोविंद आ जाए तो उसको और किसी के सहारे की जरूरत नहीं है| नागर जी ने कहा कि 3:30 करोड़ जाप करने से ब्रह्म खड़ा हो जाता है |और 13 करोड़ जाप कर ले तो प्रभु के साक्षात दर्शन पा सकते है| कलयुग में कीर्तन करने और सुनने से पुण्य मिलता है| जिसने हमें सब कुछ दे रखा है, हम उसे एक घंटा भी देने को तैयार नहीं है| उन्होंने कहा कि अच्छे घर में बैठे हो तो अच्छे बनो|  सड़क पर मत चले जाना, नहीं तो दो कौड़ी के हो जाओगे| मुख्य रोड पर बने मकान की कीमत करोड़ों की हो जाती है, लेकिन आदमी सड़क पर आ जाए तो कीमत का अंदाजा आप लगा सकते| इसलिए ऐसे सत्कर्म करो कि घर में ही बनी रहो| 
संत श्री ने कहा कि जब भी भोजन करने बैठो तो जल आंखों से गिरना चाहिए| वह इसलिए कि प्रभु मैंने कितना भी गलत किया, फिर भी तूने भोजन दिया |जब हम पूजा करते हैं तो आंखों से आंसू टपकना चाहिए, लेकिन होता उल्टा है| जिसने हमें सब कुछ दीया उसको चढ़ाने में हम संकोच करते हैं| जिनको जरूरत है उनको देते नहीं हो, जिनको जरूरत नहीं है उनके आगे पीछे लगे हैं |यह प्रकृति त्यागना होगी| हमें राधा वाली भक्ति करना चाहिए, ताकि कृष्ण मिल सके|





मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुचे कथा सुनने

कथा अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री, श्याम केशरवानी, सुशील तिवारी ,राकेश राय बेगमगंज, खनिज विकास निगम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, मदन सिंह राजपूत,राजेश केशरवानी, सुमन केशरवानी, मोहन केशरवानी, पूर्व पार्षद नरेश यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|
Share:

31 दिसम्बर को मौके पर देखेंगे बीना, हनौता सिंचाई परियोजनाओं के कार्यः भूपेन्द्र सिंह ★ बीना, हनौता, बंडा परियोजनाओं की समीक्षा

31 दिसम्बर को मौके पर देखेंगे बीना, हनौता सिंचाई परियोजनाओं के कार्यः भूपेन्द्र सिंह

★ बीना, हनौता, बंडा परियोजनाओं की समीक्षा

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर कलेक्टर सभाकक्ष में सागर जिले में चल रही बीना सिंचाई परियोजना, हनौता परियोजना एवं बंडा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में खुरई तहसील के डूब क्षेत्र में आ रहे कुछ ग्रामों के प्रभावित कृषक भी उपस्थित रहे जिनकी विस्थापन, मुआवजा एवं भू-अर्जन संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष विमर्श कर निराकरण पर सहमति बनाई गई। मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि हनौता परियोजना के विस्थपितों की मांग पर विदिशा कलेक्टर से चर्चा कर वहां के मापदंडों पर ही सागर जिले के प्रभावित कृषकों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि बीना नदी परियोजना के बांधों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के लिए वे स्वयं 31 दिसम्बर, 21 को बीना व हनौता परियोजनाओं की साइटों का दौरा कर कार्य की प्रगति देखेंगे।_
 
बैठक में जलसंसाधन विभाग के परियोजना से संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी कि जलजीवन मिशन के तहत खुरई विकासखंड के ग्रामों को मढ़िया व चकरपुर बांधों से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। कार्य की समयावधि बताते हुए जानकारी दी गई कि वर्ष 2022 के अंत तक 14239 हेक्टेयर, नवम्बर 2023 तक 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की पाइप लाईन का कार्य पूर्ण होगा। मालथौन के 17450 हेक्टेयर तथा खुरई के 14319 हेक्टेयर कृषि भूमि तक समय सीमा में पाइपलाईन पहुंच जाएगी। नहरें बनाने का कार्य नवम्बर 2023 में पूर्ण कर लिया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों से पाईपलाइन की शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 
     उल्लेखनीय है कि 2018 में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था। बंडा वृहद सिंचाई परियोजना की प्रगति भी समीक्षा बैठक में रखी गई। इस परियोजना से मालथौन व सागर ब्लाक के 174 गांवों में पेयजल की भी आपूर्ति होगी। 
     उल्लेखनीय है कि हनौता परियोजना 1392 करोड़ रूपए लागत की योजना है। जिसका कार्य प्रारंभ हो गया है। इस परियोजना से 40 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। चकरपुर एवं मढ़िया दोनों परियोजनाओं की लागत 3255 करोड़ रूपए है। चकरपुर बांध में 73 एमसीएम जल संग्रहण होगा तथा मढ़िया बांध में 268 एमसीएम जल संग्रहण होगा। बीना नदी परियोजना से 305 ग्राम की 90 हजार हेक्टयर भूमि सिंचित होगी। मई 2022 तक बांध का कार्य कम्पलीट होगा, सिर्फ गेट का कार्य रह जाएगा। इससे खुरई विकासखण्ड के 214 गांव की 61769 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसकी कनेाल की पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। 
     बण्डा नदी परियोजना में 1300 करोड़ रूपए की लागत से जून 2023 तक बांध कम्पलीट हो जाएगा। इससे मालथौन ब्लाक के 62 गांव में 15 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। जिसमें अभी तक 8 हजार हेक्टेयर में केनाल की लाईन बिछाई जा चुकी है। 
     बीना नदी परियोजना से खुरई विकासखण्ड के 174 गांव में घर-घर नल से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी लागत 456 करोड़ रूपए है। इसी तरह बण्डा वृहद परियोजना से मालथौन विकासखण्ड के 174 ग्रामों में 365 करोड़ की लागत से घर-घर पेयजल सप्लाई होगा। 
 इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, सागर, खुरई बंडा के अनुविभागीय अधिकारी, समस्त परियोजनाओं के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share:

पंचायत चुनाव निरस्त: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया, मुख्यमंत्री का आभार माना

पंचायत चुनाव निरस्त:  मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया, मुख्यमंत्री का आभार माना

 सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव निरस्त करने के फैसले का स्वागत करते हुए आयोग को इस निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। मंत्री श्री सिंह ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने केबिनेट की बैठक में अध्यादेश वापस लेने का निर्णय लिया जिसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव निरस्त किया जाना संभव हो सका। 





मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां जारी बयान में कहा है कि सरकार का लक्ष्य ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ चुनाव कराने का है। इसके लिए सरकार सुप्रीमकोर्ट गई है। हमने समय मांगा है ताकि सारी बाधाओं को शीघ्रता से दूर किए जाने पर कार्य हो सके। जितनी भी संवैधानिक प्रक्रियाएं  हैं उन्हें पूरा करते हुए शीघ्र चुनाव कराने की कोशिश होगी जिसमें ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ जनप्रतिनिधित्व मिल सकेगा।
Share:

ब्राउस में सीडीएस जनरल विपिन रावत पर शोध पीठ की स्थापना ★ राष्ट्र सर्वोपरि का जज्बा लिए हमेशा जीवंत रहेंगे सीडीएस विपिन रावत: प्रो. आशा शुक्ला, कुलपति

ब्राउस में सीडीएस जनरल विपिन रावत पर शोध पीठ की स्थापना

★ राष्ट्र सर्वोपरि का जज्बा लिए हमेशा जीवंत रहेंगे सीडीएस विपिन रावत: प्रो. आशा शुक्ला, कुलपति

महू।  प्रथम सीडीएस विपिन रावत के असामयिक निधन पर सम्पूर्ण देश स्तब्ध है। वे हमेशा अपने कार्यों, निष्ठा और राष्ट्र समर्पण से जीवंत रहेंगे। हमें उनके कार्यों, नीतियों, युद्ध कौशल को बार-बार समझने की जरुरत है। विश्वविद्यालय ने अपनी सामाजिक एवं राष्ट्रीय भूमिकाओं का निर्वहन करते हुए पीठ को उच्च प्राथमिकता में शामिल किया। विश्वविद्यालय ने स्कूल ऑफ डिफेंस स्टडीज के अंतर्गत आर्मी वॉर कालेज तथा इन्फेंट्री स्कूल से अकादमिक अनुबंध भी किये हैं ताकि देश के योद्धाओं के योगदान को राष्ट्र और समाज के सामने पल्लवित किया जा सके। इस पीठ की स्थापना उच्च निष्ठा और समर्पण के साथ राष्ट्रीय हित के बिन्दुओं को तलाशना है। उक्त बातें डॉ. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय तथा फ्री प्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि तथा उनके नाम पर शोध पीठ के  शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर में ब्राउस कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बतौर अध्यक्ष कही। 
श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महू के कमान्डेंट ले. जनरल वीएस श्रीनिवास ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत ने वीरता के साथ चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर, नागालैंड सहित देश के विभिन्न स्थानों पर वीरतापूर्ण कार्यों को अंजाम दिया। तमाम चुनौतियों के बावजूद वे देश हित के फैसलों पर अडिग रहे। उनके नाम पर पीठ की स्थापना सैन्य योद्धाओं का सम्मान है।स्मरण एवं आदरांजलि उद्बोधन में महू के कमांडेट (सेवानिवृत) ले. जनरल दुष्यंत सिंह ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत एक उर्जावान योद्धा रहे हैं। वे देश हित के कार्यों को चुनौतीपूर्ण लेकर आगे बढ़कर करते थे। वे एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे जिन्होंने जीवन में रुकना नहीं सीखा। संभवतः ब्राउस में स्थापित यह पीठ सीडीएस पर पीठ है जो उनके कार्यों  को सामाजिक उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने देश को सॉफ्ट पॉवर से हार्ड पॉवर बनाया है। उन्होंने सेना में अनेक नवाचारी आधुनिक प्रयोग किये जिसमें राष्ट्रहित को बढ़ावा दिया गया।
भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए महू के वीएसएम (सेवानिवृत) ले. जर्नल एम.जी. दातार ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत ने 1971 की लड़ाई में शहीद को वीरता सम्मान लेने आई उनकी पत्नी को पैर छूकर प्रणाम किया यह अपने आप में निष्ठा और समर्पण का अनुपम उदहारण है। उन्होंने देश की सेना को एकजुट करने का प्रयास किया ताकि सैन्य बल विकसित हो सके। सत्यवादी और राष्ट्र प्रेम का जज्बा लिए विपिन रावत प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। 
सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर के ब्रिगेडियर बंसल के पंवार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सीडीएस विपिन रावत ने बर्लिंगटन जाकर देश की सुरक्षा के लिए प्रेरित का भाषण दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम का जज्बा लिए विपिन रावत हमेशा जीवंत रहेंगे। सामाजिक कार्यों से जुडी पद्मश्री जनक पलटा तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रो. पी. एन. मिश्र तथा प्रो. आर. के. शुक्ल वरिष्ठ प्राध्यापक, डीए.विवि, इंदौर ने  उनसे जुडी स्मृतियों को ताजा कर याद किया। संचालन डॉ. बिंदिया तातेड ने किया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम तथा देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत शोध पीठ के शुभारम्भ अवसर पर ब्राउस के संकायाध्यक्ष प्रो. डी.के. वर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रो. देवाशीष देवनाथ, प्रो. सुरेन्द्र पाठक, डॉ. मनीषा सक्सेना, कुलसचिव डॉ. अजय वर्मा, संध्या मालवीय, डॉ. दीपक कारभारी फ्री प्रेस के संपादक अर्सित गौतम तथा अतुल गौतम, ब्राउस के डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. रामशंकर, देर. कौशलेंद्र वर्मा,  डॉ. अरुण कुमार, डॉ. पीसी बंसल, डॉ. धनराज डोंगरे, प्रदीप कुमार, डॉ. कृष्णा सिन्हा, लव चावडीकर, एवं आर्मी परिवार सहित सभी शिक्षक, अधिकारी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
Share:

SAGAR : हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्करों का प्रिकॉशन डोज, 60 प्लस को बूस्टर डोज भी 10 जनवरी से ★ 2 लाख 43 हजार से अधिक का होगा वेक्सीनेशन


SAGAR : हेल्थ केयर एवं  फ्रंटलाइन वर्करों का प्रिकॉशन डोज, 60 प्लस को बूस्टर डोज भी 10 जनवरी से
★ 2 लाख 43 हजार से अधिक का होगा वेक्सीनेशन

सागर 28 दिसम्बर 2021
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी परिपेक्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हेल्थ केयर एवं  फ्रंटलाइन वर्करों को प्रिकॉशन डोज एवं 60 प्लस व्यक्तियों को बूस्टर डोज के साथ-साथ 15 से 18 वर्ष की बालक-बालिकाओं के लिए भी वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सागर जिले की फ्रंट लाइन एवं हेल्थ एयर वर्कर के साथ-साथ 60 प्लस व्यक्तियों को प्रिकॉशन वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज लगाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसआर रोशन द्वारा कार्रवाई करते हुए बताया कि फ्रंटलाइन एवं हेल्थ केयर वर्करों के साथ 60 प्लस व्यक्तियों का वैक्सीनेशन 10 जनवरी 2022 सोमवार से प्रारंभ किया जाना है ।

उन्होंने बताया कि सागर जिले में 12 हजार 695 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर चिन्हित किए गए हैं। इसी प्रकार 15 हजार 400 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर को चयनित किया गया है जिनको 10 जनवरी 2022 से प्रिकॉशन वैक्सीनेशन कराने हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोशन ने बताया कि इसी प्रकार 2 लाख 15 हजार 900 से अधिक 60 प्लस व्यक्तियों को बूस्टर डोज  हेतु चयनित किया गया है। यह बूस्टर डोज भी 10 जनवरी 2022 से प्रारंभ होगा ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ने बताया कि लगाने के लिए 60 प्लस व्यक्तियों को डॉक्टर का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर के साथ-साथ 60 प्लस व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए 10 जनवरी 2022 के 2 दिन पूर्व से पंजीकरण की व्यवस्था प्रारंभ होगी जिसमें संबंधित व्यक्ति अपना पंजीकरण कराकर वैक्सीनेशन करा सकेगा।
 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोशन ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन भरकर के साथ-साथ 60 प्लस व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जो कि जिले में 2 लाख 43 हजार से अधिक है जिनका वैक्सीनेशन कराया  
Share:

यह करुणा का सागर है तो बरसात होगी ही: नागर जी ★श्रीमद् ज्ञानगंगा भागवत कथा का आयोजन

यह करुणा का सागर है तो बरसात होगी ही: नागर जी

★श्रीमद् ज्ञानगंगा भागवत कथा का आयोजन

सागर ।  ग्राम पटकुई बरारू वृंदावन धाम परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा सप्ताह के द्वितीय दिवस संत कमल किशोर नागर जी ने कहा कि यह सागर करुणा का सागर है जहां कथा शुरू होते ही बरसात हो गई |आपने कथा को समय दिया तो दूसरे दिन ही प्रभु ने बरसात के रूप  में लौटा दिया |  बरसात किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाए तो यह प्रभु की कृपा ही है| उन्होंने कहा कि संसार में सब कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन कभी सुख नहीं |इसी तरह दुख को बेचा नहीं जा सकता| जिनके कर्म अच्छे हैं तो सुख उनके पुण्य रूपी भंडार में जमा हो जाता है | हरि गुण गाने से ही पाप  घटता है| वृंदावन धाम के भव्य पंडाल में बड़ी संख्या में कथा श्रवण के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराते हुए पंडित कमल किशोर नागर जी ने कहा कि जब हमारा शरीर अच्छा है| सत्ता अच्छी है तो खाने का समय नहीं है |जब बुढ़ापा है, तब इच्छा अनुसार मिल नहीं रहा| यदि  बेटा बहू है तो दे नहीं रही या डॉक्टर ने मना कर दीया| इसलिए भोजन और भजन का मजा भी नई उम्र में ले लेना चाहिए |बाद के लिए मत छोड़ो| जवानी में भजन पुण्य किया तो पुण्य हमेशा जवान रहेगा, बुढ़ापे में किया तो पुण्य कमजोर ही रहेगा| पाप सब जवानी में कर डालें और पुण्य बुढ़ापे में किया तो गंतव्य तक नहीं पहुंचा  सकेगा| नागर जी ने कहा कि अपने जीवन में गाय की सेवा करके, सत्संग करके, ध्यान करके, माला जपके देखो कभी ब्लड प्रेशर नहीं होगा| ब्लड प्रेशर पहले नापना और यह सब करके नापना, अंतर समझ में आए तो यही करना और इसे प्रभु की कृपा समझना|
उन्होंने कहा कि जीवन में यह बात ध्यान रखें कि गाय पशु नहीं है, तुलसी वृक्ष नहीं है ,श्रीमद् भागवत कोई कहानी नहीं है और भारतवर्ष कोई मिट्टी का ढेला नहीं है| इन सबमें परमात्मा का वास है इनके प्रति श्रद्धा,भक्ति और विश्वास होना जरूरी है| संत ने कहा कि लोग रोटी की व्यवस्था तो कर लेते हैं लेकिन मुक्ति की व्यवस्था में पीछे रह जाते हैं| पेट खाली है इसकी चिंता है लेकिन हृदय  खाली है  उसका भी ध्यान करो|हृदय में भगवान का वास हो तो यह जीवन तर जाता है| संत श्री ने कहा कि वचन गुरु के और मानव तन यह दोनों अनमोल होते हैं| इन्हें बर्बाद मत करो| भगवान को पाने के लिए ह्रदय में भाव होना चाहिए| अपना भाव इतना बड़ा दो कि आसमान छुए, लेकिन भाव भागवत प्राप्ति के लिए होना चाहिए ना की सांसारिक वस्तुओं के लिए| संत श्री  ने कहा कि राम से राम का नाम बड़ा है, नारी से उसका सुहाग बड़ा है, पृथ्वी से आकाश बड़ा है, कृष्ण से उनकी कथा बड़ी है और मारने वाले से बचाने वाला सबसे बड़ा है|उन्होंने कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि उद्धव जी जब गोकुल गए तो लौटने में 2 महीने लगा दिए| कृष्ण जी ने जब कारण पूछा तो उद्धव जी ने कहा कि भगवन जो आनंद आपके भजन में है वह आनंद आप में नहीं है | यह बात गोपियों ने साबित कर दी|  भगवान आपसे बड़ी तो आप की कथा है| जो कथा को अवतार समझता है वह  अवसर है और इस अवसर को खोना नहीं चाहिए| संत श्री ने कहा कि मंदिर की मूर्ति को कभी पाषाण न समझे|मूर्ति बोलती नहीं है लेकिन भगवत दर्शन कराती है और कथा दर्शन नहीं देती लेकिन मोक्ष का मार्ग बताती है, इसलिए जीवन में दोनों को अपनाएं| उन्होंने कहा कि संसार में सुख की आशा मत करो जीवन में कष्ट ही कष्ट है| यह शरीर साथ नहीं जाएगा पर उससे किया भजन साथ जाएगा |पैसा साथ नहीं जाएगा लेकिन उससे किया गया पुण्य साथ जाएगा| इंसान आधा जीवन इकट्ठा करने में लगा देता है, फिर भी आधा जीवन उसका दाता की तरह नहीं बल्कि भिखारी  की तरह ही कटता है क्योंकि जिसके लिए कमाया अब वह उसके अधीन हो गया|  इसलिए हमेशा पुण्य कमाओ जो हमेशा साथ रहे|
कथा अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री, श्याम केशरवानी, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, सुशील तिवारी, मदन सिंह राजपूत, पृथ्वी सिंह ठाकुर, जगदीश गुरु, विनोद  गुरु, राजेश केसरवानी, सोहन केशरवानी, मोहन केशरवानी, राकेश राय बेगमगंज,राजेंद्र बरकोटी,नितिन राय सिलवानी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|


 प्रतिदिन प्रभात फेरी भजन कीर्तन भी
संत श्री कमल किशोर नागर जी द्वारा की जा रही श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर प्रतिदिन 24 घंटे ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप किया जा रहा है|इंदौर से आए बाबूलाल जाट ने बताया कि इंदौर, शाजापुर, शुजालपुर आदि जगहों से 200 से अधिक श्रद्धालु आए हुए हैं| श्रीमद्भागवत प्रभात फेरी मंडल द्वारा प्रतिदिन सुबह भजन कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जा रही है| कथा समय को छोड़कर शाम 5:00 बजे से सुबह 11:30 बजे तक प्रतिदिन जाप किया जा रहा है| जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं|


Share:

सपन्नता के साथ सद्बुद्धि होना ही मगवत कृपा : नागरजी, ★ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

सपन्नता के साथ सद्बुद्धि होना ही मगवत कृपा : नागरजी, 
★ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन






सागर | संपन्नता के साथ सद्बुद्धि यदि हो तो यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि दोनों का साथ कम ही होता है । सम्पन्नता के साथ यदि सद्‌बुद्धि है तो समझो यह प्रभु की कृपा है। धनी, सञ्चन्न लोग यदि धर्मीक्षा और जो हुआ में आगे आएं तो कागजकी गाय भी नहीं करेगी। उक्त अमृत वचन संत श्री कमल किशोर नागर ने ग्राम पटकई बाराए में श्रीम भागवत कथा के प्रथम डिवस श्रद्धालुओं के समझ व्यक्त किए। कथा के प्रारंभ से पूर्व मध्य कलश यात्रा पर निकाली गई।
श्रीमद भागवत कथा का श्रद्धालुओं को रसास्वादन कराते हुए संत कमल किशोर नागर ने कहा कि यदिगाय कर रही हैं तो इसका सारा पाप उन घनवानों को लगेगा जो इन्हें बचाने का कार्य कर सकते हैं। श्री नागरजी ने कहा कि अपनी संपूर्ण जीविका चलाते हुए मी ठाकुरजी को थोड़ा समय अवश्य देना। अगर ठाकुरजी को समय दोगे तो तुम्हें हाथों हाथ वापस भी मिलेगा। भगवान को जब घाव हुआ तो दोपडी ने अपनी साड़ी फाड़कर पट्टी बांधी और समय पर भगवान ने इतनी बड़ी साठी लोटाई कि दुःशासन स्वीचते थक गया। भगवान पर हमेशा मरोसा रखो। रखीचते संत श्री नागर जी ने कहा कि जीवन में तीन जगह समय अवश्य दो प्रथम जिसका समय खराब चल रहा तो इससे आपका खराब, दुखी समय से परिचय हो जाएगा दूसरा जो बीमार हो, उसका हालचाल जारा पूछना इससे आपका बीमारी से परिचय हो जाएगा, तीसरा घर में यदि कोई बुजुर्ग पलंग पर पड़ा हो तो उसे समय अवश्य देना तो आपका कभी बुढ़ापा नहीं बिगड़ेगा।

संत श्री ने कहा कि पुगवान बनने पर लोग पुड को सौभाग्य शाली मानते है लेकिन पहले इसका अनुभव तो लो । पुत्रवान तो बन सकते हो लेकिन पुण्यवान बनो । एकाघ पुत्रही अच्छा हो सकता है। यदि पुत्र अच्छा है तो आपका पुण्य अच्छा है। क्योंकि आज के हालात ऐसे है कि पिता वाकर पकड़कर चल रहा है और पुत्र कुत्ते की सोकल पकड़कर चल रहा है। जिस संतान के लिए हम जीवन लगा देते हैं और जब हम थक जाते हैं हमें उनके सहारे वी जायत होती है तब कहा जाता है अपना देख लो। यह ध्यान रखो जिसको समय दे रहे हो वह अलग हो जाएंगे और जिसे यानि भगवन को समय नहीं दे रहे वहीं साथ निभाएंगे | अतः‌भगवत को समय दें।




संत श्री नागर जी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा मोस का ग्रंथ है। इसको सुनने धुंधकाटी जैसे दुष्ट, अत्याचारी को मोक्ष प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सुख डाव, धन के पीछे भागने की बजाए भगवान के पीछे भागो उसी से मोक्ष मार्ग मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत विद्वानों को देश है बुद्धिमानों का नहीं। विद्वानों को परमपिता की कृपा प्राप्त होती है और बुद्धिमानों को सबकुछ पैसा है! उन्होंने हम दुधमनों को तो बार्डर पर रोक रहे हैं लेकिन फैशन तेजी से भारत में घुस रहा है और संस्कृति कोनष्टकर रहा है। इसे रोकना होगा।

 कलश यात्रा -

श्री मङ् भागवत कथा के पूर्व पटवुई स्थित हरिहर मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री एवं श्याम बाबू केशरवानी सिरदर श्रीमद भागवत जी लेकर चल रहे थे। पीताम्बर बस्त्रों में सजी महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगल गान करती चल रही थी। इस अवसर पर राजेश के शरवानी, सोहन मोहन केशरवानी, विधायक प्रदीप लारिया, राजकुमार धनौरा, मदनसिंह राजपूत, राकेशराय बेगमगंज, कृष्ण मोहन माहेश्वरी, राजेन्द्र बाकोरी, इंद्रजीत सिंह, जगदीश गुर, मोनू यादव, अनिल साहू, सौटम केशरवानी, रवीन्द्र चौरसिया, ओम प्रकाश केशरवानी, योगेन्द्र केशरवानी, कपिल केशरवानी, नितिन राय, प्रवीण आदि उपस्थित थे।




Share:

गोवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पूर्व मीसाबंदी,RSS के स्वयंसेवक व केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के पिताजी श्री अमर सिंह जी का निधन ★ सीएम शिवराज सिंह ,पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने दी श्र्द्धांजलि

गोवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पूर्व मीसाबंदी,RSS के स्वयंसेवक व  केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के पिताजी श्री अमर सिंह जी का निधन

★ सीएम शिवराज सिंह ,पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने दी श्र्द्धांजलि

सागर। गोवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पूर्व मीसाबंदी,आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक व जनसंघ के संस्थापक सदस्य और केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के पिताजी श्री अमर सिंह जी ,95 वर्ष का आज सागर में  दुखद निधन हो गया ।नरयावली नाका मुक्तिधाम में आज अंतिम संस्कार हुआ। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार डॉ वीरेंद्र कुमार(केंद्रीय मंत्री),श्रीमती कमल वीरेंद्र, राजेंद्र-श्रीमती सुमन (पुत्र-पुत्रवधु), डॉ.किरण-डॉ.गौरीशंकर शेजवार(पूर्व
मंत्री)पुत्री दामाद, डॉ.शशि ठाकुर-पुत्री, डॉ.अखिलेश-निवेदिता रत्नाकर ,विकी-अंकिता खस (नत दामाद नातिन) मुदित शेजवार,केशरी नंदन,हँसा,पीहू (नाती
नातिन)मनोहर,ललित-भाई छोड़ गए। 
श्री अमर सिंह के निधन पर सीएम शिवराज सिंह ,पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल, एमपी के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और राजनीतिक दलों के लोगो ने शोक व्यक्त किया। 
श्री अमर सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 1942 से स्वयंसेवक थे और जनसंघ, जनता पार्टी, भाजपा के लिए उन्होंने पूरे जीवन कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। 1952 से जनसंघ से जुड़े थे 1972 में सागर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और कांग्रेस से पराजित हुए थे। आपातकाल के दौरान 19 माह तक वह जेल में रहे।



उनकी अंतिम यात्रा में विधायक शैलेंद्र जैन, टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी, पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार, पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व विधायक डॉ भानु राणा, नारायण कबीरपंथी, हरबंस सिंह राठौर, कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक तरुण नायक नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया डॉ जीएस चौबे हीरा सिंह ,विष्णु आर्य,
डा प्रदीप चौहान, डा आनंद सिंघई, सुनील देव,डी आई जी विवेकराज सिंह ,सुभाष कंड्या मुकेश जैन ढाना अभय दरें प्रदीप पाठक विनोद तिवारी वैभव कुकरेले राकेश जौहरी,  राजेंद्र कुकरेले, ललित मोहन ,नीतू अजमानी खुरई, सुशील भार्गव, राजकुमार सुमरेडी, दिलीप गढोला, आनंद कुमार अवधेश तोमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और खटीक समाज के लोग शामिल हुए। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी उनके शव को तिरंगे में लपेटकर ले जाया गया । 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री अमर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के पिता श्री अमर सिंह जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजन को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

पूर्व सीएम कमलनाथ 
केंद्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार के पिता श्री अमर सिंह जी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल
केंद्रीय मंत्री @Drvirendrakum13 जी
 के पूज्य पिताजी श्री अमर सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार मिला।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। ॐ
 शांति।

मंत्री गोपाल भार्गव

केंद्रीय मंत्री @Drvirendrakum13 खटीक जी के पूज्य पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मीसाबंदी, जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्री अमर सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें ।

मंत्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार के पिता दादा अमर सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रृद्धांजलि दी है। 
 श्री सिंह ने कहा कि दादा अमर सिंह जी संघ के समर्पित स्वयंसेवक व लोकतंत्र के लिए इमरजेंसी में जेल की सजा काटने वाले मीसाबंदी थे, स्वतंत्रता सेनानी एवं जनसंघ के संस्थापक सदस्य के रूप में दादा अमर सिंह जी के अनुकरणीय कार्याें को सदैव श्रृद्धा के साथ रखा जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करे।  

मंत्री गोविंद राजपूत

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के पूज्य पिताजी श्री अमर सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। 

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें।


भाजपा जिला अध्यक्षगौरव सिरोठिया

भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने केन्द्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार के पिता दादा अमर सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रृद्धांजलि दी है। श्री सिरोठिया ने कहा कि दादा अमर सिंह जी स्वतंत्रता सेनानी एवं जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहें है दादा अमर सिंह जी मृदुभाषी जमीनी नेता और सादगी के प्रतीक थे उनका निधन भाजपा सहित समूचे जिले की क्षति है जिसे पूरा करना संभव नही है दादा को सदैव जनसमर्पित नेता के रूप में याद किया जाएगा!

Share:

वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : सिंह , कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों का राशि फल ★ पण्डित अनिल पांडेय

वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : सिंह , कन्या, तुला और  वृश्चिक राशि के जातकों का  राशि फल 
★ पण्डित अनिल पांडेय



नया साल शुरू हो रहा है। जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2022 । जाने पहले सिंह , कन्या, तुला और  वृश्चिक राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल कैसा रहेगा



सिंह राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल 




सिंह राशि राशि चक्र की पांचवी राशि है। मघा नक्षत्र के चारों चरण , पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के चारों चरण तथा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का प्रथम चरण मिलकर सिंह राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी सूर्य है । इसका स्वभाव स्थिर स्वभाव है । सिंह राशि की प्रकृति क्रूर है । इस राशि का तत्व अग्नि है ,गुण तमोगुणी  है जाति क्षत्रिय है । यह दिन में बलि होती है । यह पूर्व दिशा की स्वामी है ।  यह राशि पित्त प्रकृति की है।शरीर में उदर ,पीठ और रीढ पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के लोग उदार स्वभाव के एवं स्वतंत्रता प्रिय होते हैं । इस राशि के जातक क्षमाशील , कार्य में समर्थ , मद्य मांस को पसंद करने वाले ,देश में भ्रमण करने वाले, शीत से भयभीत ,अच्छे मित्रों वाले ,विनय शील, शीघ्र कार्य करने वाले ,माता-पिता को प्रिय ,व्यसनी और संसार में प्रख्यात होते हैं ।  इस राशि वालों के लिए शनि बाधक ग्रह होता है । कुंभ राशि बाधक राशि होती है और मंगल इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिलाजुला प्रभाव लेकर आएगा । जैसे वर्ष के प्रारंभ में विवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। 

धन-संपत्ति-अप्रैल के माह तक आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग है । अप्रैल के बाद आप के खर्चे में बहुत वृद्धि होगी । हो सकता है कि घर में कोई वैवाहिक कार्यक्रम हो जाए या आप मकान जमीन से  आदि खरीदें। हम सभी जानते हैं वैवाहिक कार्यक्रम में जब मकान बनाने में  काफी खर्च होता है । जून-जुलाई एवं सितंबर अक्टूबर में आपके पास सामान्य से अधिक धन राशि आएगी।
उपाय-आपको चाहिए क्या आप गुरु की शांति हेतु उपाय करवाएं

कैरियर-अप्रैल के बाद आपके ट्रांसफर का योग बन सकता है या संभव है कि आपका प्रमोशन भी हो। अप्रैल महीने तक कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी परंतु मई और जून के महीने में कार्यालय के मामले में आप थोड़ा परेशान रहेंगे आपकी यह परेशानी नवंबर के महीने में जुलाई के महीने से समाप्त हो जाएगी और कार्यालय में आपकी स्थिति पूर्ववत अच्छी होगी।
उपाय-आपको चाहिए कि आप मई और जून के महीने में गुरुवार का व्रत करें और मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल

★ पण्डित अनिल पांडेय -
 https://www.teenbattinews.com/2021/12/2022.html

भाग्य-वर्ष के प्रारंभिक दिनों में आपका भाग्य सामान्य रहेगा । परंतु उसके उपरांत भाग्य से आपको मदद मिलना अत्यंत कम हो जाएगा । भाग्य की इस कमी की पूर्ति आप अपने परिश्रम से कर सकते हैं।
उपाय -आपको वर्ष में दो बार राहु और केतु के शांति का उपाय करवाना चाहिए।

परिवार-पारिवारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए अच्छा है । आपको समय-समय पर पिताजी का स्नेह मिलेगा और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाई बहनों के साथ कोई विशेष अच्छे संबंध नहीं रहेंगे संतान की मदद भी आपको कम मिलेगी । यह भी संभव है कि आपकी संतान किसी परेशानी में फस जाए।
उपाय-राहु और केतु की शांति का उपाय किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं।

स्वास्थ्य-वर्ष 2022 में आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है कमर और गर्दन में इस वर्ष दर्द की संभावना है अगर आपके जीवनसाथी स्प्लेंडलाइटिस बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस वर्ष आपको अपने जीवनसाथी के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उपाय-शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजन करें।

व्यापार-व्यापार में इस वर्ष उन्नति का योग है । व्यापार में आप के खर्चे बढ़ेंगे । अप्रैल महीने के बाद भाग्य से मदद लेने का प्रयास ना करें । जून जुलाई और सितंबर अक्टूबर में आपके पास धन की आवक बढ़ेगी । व्यापार में उस समय तेजी से उन्नति होगी। मई और जून के महीने में पार्टनर से आपका वाद विवाद हो सकता है । सावधान रहें।
उपाय-चीटियों को शक्कर खिलाएं।

विवाह-अविवाहित जातकों के लिए जनवरी से अप्रैल के बीच में विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । सितंबर महीने में भी अच्छे प्रस्ताव आने की उम्मीद है । अगर आपके दशा और अंतर्दशा ठीक है तो विवाह तय भी हो जाएगा । विश्वोन्तरी  दशा अगर ठीक नहीं है अर्थात दशा और अंतर्दशा ठीक नहीं है तो किसी अच्छे विद्वान ब्राह्मण से बात कर आवश्यक उपाय करें। 
उपाय-घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

मकान-मकान वाहन और जमीन आदि खरीदने के लिए यह वर्ष आपके लिए अति उत्तम है । अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक वाहन खरीदने की संभावना अधिक है।  मकान और जमीन खरीदने की संभावना पूरे वर्ष भर है परंतु इसके लिए आपकी इच्छा शक्ति भी आवश्यक है।
उपाय-आपको मंगलवार का व्रत करना चाहिए और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करना चाहिए।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मंगलवार का व्रत रखना चाहिए
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से हर एकादशी और पूर्णमासी को गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

कन्या राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल 




कन्या राशि राशि चक्र की छठी राशि है। उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतिम तीन चरण , हस्त नक्षत्र के चारों चरण तथा चित्रा नक्षत्र के  प्रथम दो चरण मिलकर कन्या राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी बुध है । इसका स्वभाव द्वि स्वभाव है । कन्या राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व पृथ्वी है ,गुण तमोगुणी  है जाति वैश्य है । यह दिन में बलि होती है । यह दक्षिण दिशा की स्वामी है ।  यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है।शरीर में कमर , पेट और लीवर पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के लोग उन्नति करने वाले और स्वाभिमानी होते हैं । इस राशि के जातक विलासी सज्जनों को प्रिय, सुंदर ,धर्म से परिपूर्ण , दानी  ,निपुण कवि , वैदिक मार्ग के अनुगामी ,सभी लोगों को प्रिय , नाटक नृत्य और गीत की धुन में आसक्त और प्रवासी होते हैं।   इस राशि वालों के लिए मंगल बाधक ग्रह होता है । वृश्चिक राशि बाधक राशि होती है और शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

वर्ष 2022 कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष के प्रारंभिक काल खंड में ठीक नहीं रहेगा परंतु बाकी पूरा वर्ष अत्यंत अच्छा रहने वाला है।

धन उपार्जन-जनवरी 2022 से अप्रैल 2022 तक आपके खर्चों में काफी बढ़ोतरी होगी। जनवरी एवं फरवरी 2022 तथा मई  2022 से अगस्त 2022 तक धन का उपार्जन काफी अच्छा रहेगा। इसके उपरांत नवंबर एवं दिसंबर का महीना भी धन प्राप्ति के लिए अच्छा रहेगा।
उपाय - किसी विद्वान ब्राह्मण को कुंडली दिखाकर  आपको पुखराज धारण करना चाहिए । इसके अलावा आपको पुस्तकों का दान देना चाहिए ।

कैरियर-जनवरी से अप्रैल के बीच में आप का ट्रांसफर का योग है। इसके अलावा अगर आप कर्मचारी हैं तो इसी अवधि में आपको कार्यालय में परेशान भी किया जा सकता है । परंतु मई 2022  से कार्यालय में आपकी स्थिति में काफी परिवर्तन होगा और आपको उचित प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। आपको अपने कार्यालय में अपने शत्रुओं से जुलाई से अक्टूबर तक सावधान रहना चाहिए।
उपाय -आपको प्रतिदिन घर से निकलने के पहले अपने  पिता जी का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

भाग्य-जनवरी से अप्रैल 2022 तक भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी । आपका पुरुषार्थ ही आपके कार्यों की सिद्धि का कारण बनेगा। मई महीने  से आपके भाग्य से थोड़ी थोड़ी मदद मिलना प्रारंभ हो जावेगी और समय-समय पर मदद मिलेगी । संक्षिप्त में आपको वर्ष 2022 में भाग्य पर यकीन नहीं करना चाहिए तथा परिश्रम कर सफलताएं प्राप्त करना चाहिए।
उपाय-आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए

परिवार-वर्ष 2022 में आपको अपने परिवार से विशेष मदद नहीं मिलेगी । परंतु यह भी सत्य है कि आपके माता पिता अपने ताकत भर आपका साथ देंगे । भाई बहनों का अल्प सहयोग आपको प्राप्त होगा। आपको अपने संतान का भी अत्यंत कम सहयोग प्राप्त होगा। संतान को अपनी सफलताओं में कमी दिखेगी।
उपाय-शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

स्वास्थ-वर्ष 2022 में आप नसों के रोग जैसे कमर और गर्दन में दर्द आदि से पीड़ित रहेंगे । इसके अलावा यह भी संभव है कि अप्रैल महीने के बाद आपके साथ छोटा-मोटा एक्सीडेंट हो। स्वास्थ्य सामान्य रहने की उम्मीद है ।जनवरी से अप्रैल के बीच में आपके पेट में भी पीड़ा हो सकती है या पेट के अंदर के किसी अंग में कोई व्यवधान हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप इस तरह की कोई पीड़ा महसूस करने पर भगवान शिव का अभिषेक करवाएं।

व्यापार-अप्रैल के बाद से आपके व्यापार में उन्नति का योग है । अगर आप ध्यान देंगे और योजनाएं ठीक से बनाएंगे और इन योजनाओं पर अमल करेंगे तो निश्चित रूप से आपका व्यापार बड़ी तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर होगा ।अगर आप कोचिंग सेंटर चला रहे हैं तो आपका कोचिंग सेंटर बच्चों से भरपूर हो जाएगा।
उपाय-चिड़ियों को दाना दें।

विवाह-अगर आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष विवाह होने  की संभावना 90 प्रतिशत है । अप्रैल-मई तथा सितंबर अक्टूबर में विवाह होने की संभावना ज्यादा है। आपका जीवन साथी आपकी उम्मीदों से ज्यादा अच्छा होगा।
उपाय-सप्ताह में एक बार मंदिर में जाकर गरीबों को चावल  का दान दें। इसी प्रकार स्कूल में जाकर गरीब बच्चों को पुस्तक का दान दें ।

मकान जमीन कार आदि खरीदना-जनवरी से अप्रैल के बीच में इस तरह की सामग्री खरीदने का एक संयोग बन रहा है। इसके अलावा पूरे वर्ष में आप द्वारा मकान आदि खरीदे जाने का  संयोग बहुत कमजोर है। परंतु आपको इससे निराशा होने की आवश्यकता नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस समय का सदुपयोग धनराशि इकट्ठा करने मैं करें।
उपाय-गुरुवार के दिन व्रत रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गुरुवार का व्रत रखना चाहिए ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से महीने के प्रथम सोमवार को तथा सोमवती अमावस्या को भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

तुला राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल



तुला राशि राशि चक्र की सातवीं राशि है। चित्रा नक्षत्र के अंतिम दो चरण , स्वाति नक्षत्र के चारों चरण तथा विशाखा नक्षत्र के  प्रथम तीन चरण मिलकर तुला राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी शुक्र है । इस राशि की आकृति तराजू लिए पुरुष जैसी होती है । इसका स्वभाव चर है । तुला राशि की प्रकृति क्रूर है । इस राशि का तत्व वायु है ,गुण राजसी  है जाति शुद्र है । यह दिन में बलि होती है । यह पश्चिम दिशा की स्वामी है ।  यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है।शरीर में वस्ति और चर्म पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातक विचारशील पढ़ने की रुचि वाले जिज्ञासु राजनीति में कुशल तथा अपना कार्य सिद्ध करने में दक्ष होते हैं।  ये अकारण क्रोध करने वाले , मधुर भाषी , दयालु , चंचल नेत्रों वाले , व्यापार में चतुर , देवताओं का पूजन करने वाले , परदेश वासी तथा मित्रों के प्रिय पात्र होते हैं ।    इस राशि वालों के लिए सूर्य बाधक ग्रह होता है । सिंह राशि बाधक राशि होती है और शनि इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

 राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल* 

★ पण्डित अनिल पांडेय -
 https://www.teenbattinews.com/2021/12/2022.html

तुला राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि है उनके लिए अप्रैल 2022 तक का समय अत्यंत उत्तम है यह शब्द में इस अवधि में कोई भी इलेक्शन जीत सकते हैं। अप्रैल 2022 के बाद 29 शब्दों की मात्रा बढ़ जाएगी तथा मई और जून के महीने में उनको थोड़ी परेशानी आ सकती है अक्टूबर माह के उपरांत जनता में उनकी मान मर्यादा बढ़ेगी।

धन उपार्जन -जनवरी से अप्रैल तक तुला राशि के जातकों को लगातार धन मिलता रहेगा । अप्रैल के उपरांत उनके खर्चों में भारी वृद्धि होगी । इस समय अगर वह कर्मचारी हैं तो ऐसा कार्य मिल सकता है जिसमें धन आने की संभावना अल्प हो। मई के महीने से गलत रास्ते से अल्प धन आने की संभावना है । अगस्त और सितंबर के महीने में आपको धन लाभ होगा।
उपाय - आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

कैरियर-अप्रैल जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच तक आपका कैरियर स्थिर रहेगा । अर्थात आप जैसे स्थान पर हैं वैसे ही स्थान पर रहेंगे। अगर आप किसी कार्यालय में कर्मचारी हैं तो अप्रैल के बाद आपकी सीट बदल सकती है या स्थान बदल सकता है। समय आपको सावधान रहना चाहिए और  किसी अधिकारी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए।
उपाय - आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें।

भाग्य- इस वर्ष भाग्य आपका बहुत साथ नहीं देगा । आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना होगा । अप्रैल के महीने तक भाग्य के कारण आपका कोई नुकसान नहीं होगा । परंतु उसके बाद अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो भाग्य का के कारण नुकसान संभव है । जुलाई और दिसंबर के महीने में आपको भाग्य से थोड़ी मदद मिलेगी।
उपाय 7- आपको पन्ना पहनना चाहिए।

परिवार- आपकी और आपके जीवनसाथी के संबंध  वर्ष के प्रारंभिक दिनों में बहुत अच्छे रहेंगे ।वर्ष के मध्य में और आखिर में स्वास्थ्य के कारण आप दोनों के संबंधों में तनाव हो सकता है ।भाई बहनों के साथ वर्ष के मध्य में और अंत में संबंधों में खटास आएगी । आप जितना चाहते होंगे आपके भाई-बहन उतना सपोर्ट नहीं करेंगे या बिल्कुल ही सपोर्ट नहीं करेंगे। आपकी संतान पूरे वर्ष भर आपके साथ सहयोग करेगी और आप के आशीर्वाद से संतान की उन्नति भी होगी।
उपाय -राहु और केतु की शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से उपाय करवाएं।

स्वास्थ्य-आपका या आपके जीवन साथी का वर्ष के प्रारंभ को छोड़कर मध्य और अंत  में स्वास्थ्य में खराबी आएगी । इस बात की पूरी संभावना है कि गले और कमर में पीड़ा हो । इसके अलावा पेट में भी परेशानी हो सकती है । यहां पर पेट मे भी का अर्थ है पेट और पेट के अंदर के अंग।
उपाय -आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में शनिवार को जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

व्यापार-व्यापार और कारोबार की स्थिति सामान्य रहेगी अगस्त और सितंबर में जनवरी और फरवरी में व्यापार काफी अच्छा चलेगा इसके अलावा जनवरी से अप्रैल तक भी व्यापार ठीक-ठाक रहेगा लोहे के व्यापारियों को मार्च के बाद फायदे में थोड़ी बढ़ोतरी होगी आपको अपने पार्टनर से इस वर्ष सतर्क रहना चाहिए किसी से पार्टनरशिप में काम करते समय आपको चाहिए कि आप पार्टनर की पूरी तरह से जांच परख कर ले।
उपाय-बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। इसके अलावा किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे वर्ष पाठ करवाएं।

विवाह-इस वर्ष मई-जून तथा अक्टूबर-नवंबर में  अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे संयोग बनेंगे । इसके अलावा बाकी महीनों में भी प्रस्ताव आएंगे । परंतु प्रस्ताव में कोई न कोई व्यक्ति कैंची मारने में के कार्य में लगा रहेगा । अतः ऐसे लोगों से आपको सावधान रहना चाहिए ।अन्यथा ये लोग विवाह नहीं होने देंगे।
उपाय-राहु और केतु की शांति का उपाय करवाएं।

मकान - वर्ष 2022 में आपके लिए कई बार मकान आज खरीदने के अच्छे संयोग आएंगे । इनका अगर आप उपयोग करें तो आप मकान जमीन कार एसी इतिहास सुख सामग्री की वस्तुएं खरीद सकेंगे ।  आपके लिए सबसे अधिक संभावना कार खरीदने की है । अगर आप कार खरीदना चाहेते है तो आप निश्चित रूप से इस वर्ष कार को खरीद लेंगे साथ ही यह भी तय है कि कार अत्यंत उत्कृष्ट कोटि की होगी।
उपाय-शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें।
वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको शनिदेव का पूजन करना चाहिए ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से महीने के प्रथम सोमवार को तथा सोमवती अमावस्या को भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं । 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

वृश्चिक राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल





वृश्चिक राशि राशि चक्र की आठवीं राशि है। विशाखा नक्षत्र का अंतिम एक  चरण , अनुराधा नक्षत्र के चारों चरण तथा ज्येष्ठा नक्षत्र के  चारों चरण मिलकर  वृश्चिक राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी मंगल है । इस राशि की आकृति बिच्छू जैसी होती है । इसका स्वभाव स्थिर है । वृश्चिक राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व जल है ,गुण राजसी  है जाति ब्राम्हण है । यह दिन में बलि होती है । यह उत्तर दिशा की स्वामी है ।  यह राशि कफ प्रकृति की है।शरीर में गुप्तांग और गुदा पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातक दृढ़ निश्चयी तीक्ष्ण वाणी युक्त एवं स्पष्ट वक्ता होते हैं । शरीर की लंबाई एवं जननेन्द्रिय का विचार भी इस राशि से किया जाता है । वृश्चिक राशि में उत्पन्न व्यक्ति बाल्यावस्था से ही परदेश में रहने वाला , शूरवीर,  अभिमानी और साहस से धन प्राप्त करने वाला होता है। ।    इस राशि वालों के लिए शुक्र बाधक ग्रह होता है । वृष राशि बाधक राशि होती है और चंद्रमा इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

वृश्चिक राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि है उनके लिए अप्रैल 2022 के बाद का समय अत्यंत उत्तम है ।ये इस अवधि में कोई भी इलेक्शन जीत सकते हैं। तथा जून जुलाई-अगस्त सितंबर और अक्टूबर के महीने में उनको थोड़ी परेशानी आ सकती है ।अक्टूबर माह के उपरांत जनता में उनकी मान मर्यादा बढ़ेगी।

धन उपार्जन - वर्ष 2022 के प्रारंभ में धन उपार्जन थोड़ा कम होगा परंतु मध्य और अंत में उचित मात्रा में धन प्राप्त होगा। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भारी मात्रा में धन आएगा। इसके अलावा मार्च-अप्रैल में भी  धन आएगा । आपको चाहिए कि आप इस अवधि में पर्याप्त परिश्रम करें जिससे समय अनुसार आपको अधिक धन मिल सके।
उपाय- आपको चाहिए कि आप स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर तथा उसमें लाल पुष्प और अक्षत डालकर  भगवान सूर्य को सूर्य के मंत्रों के साथ अर्पण करें।, 

कैरियर-आपका कैरियर पूरे वर्ष भर सामान्य रहेगा । अप्रैल माह के बाद आपको एक ऐसे व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा जो कार्यालय में आपकी हर तरह से मदद करें करेगा ।जुलाई और अगस्त के महीने में कार्यालय में आपका रूतबा बढ़ेगा। परंतु इस समय आपको चाहिए कि आप अधिकारियों से व्यर्थ का वाद विवाद ना करें।
उपाय-आपको चाहिए कि आप   शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे आटे  दीपक में दीया जलाकर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें।

भाग्य-वर्ष 2022 के पूर्वार्ध में आपका भाग्य सामान्य रूप से कार्य करेगा । परंतु वर्ष के मध्य में और अंत में आपको भाग्य से आपको बहुत मदद मिलेगी विशेषकर मई ,जून और नवंबर दिसंबर के महीने में । भाग्य की वजह से आप के अधिकांश कार्य हो सकते हैं। परंतु इसका अर्थ यह नहीं है किया पुरुषार्थ ना करें केवल भाग्य के सहारे ही बैठ जाएं।
उपाय-गुरुवार का व्रत रखें और गुरु का जाप करें।

परिवार-वर्ष के प्रारंभ में आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। वर्ष के मध्य एवं अंत में आपके स्वास्थ्य खराब रहने की संभावना ज्यादा है । इस समय आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अप्रैल महीने के बाद से आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी आएगी जो कि जून महीने तक चलेगी । जून महीने से आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक होने लगेगा । आपका अपने भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेगा ।आपके संतान को फरवरी महीने के बाद से प्रमोशन इत्यादि मिल सकता है।
उपाय -घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें.

स्वास्थ्य-वर्ष के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। । वर्ष के मध्य एवं अंत में आपके स्वास्थ्य खराब रहने की संभावना ज्यादा है । वर्ष के मध्य एवं अंत में छोटे-मोटे एक्सीडेंट हो सकते हैं।
उपाय-आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं।

व्यापार-वर्ष 2022 में आपका व्यापार ठीक चलेगा इसमें समय-समय पर तेजी आएगी मार्च-अप्रैल और सितंबर अक्टूबर में आपके व्यापार में विशेष रुप से तेजी आएगी। आपको इस समय का विशेष रूप से उपयोग करना चाहिए। व्यापार में तेजी के लिए भाग्य का भी योगदान होता है ।आपका व्यापार विशेष रुप से अप्रैल के महीने के बाद तेजी से सफल होगा।
उपाय-आपको चाहिए कि आप  महीने में एक बार सत्यनारायण भगवान  की कथा सुनें।

विवाह-अविवाहित जातकों के लिए वर्ष के प्रारंभ में विवाह में बहुत बाधाएं आएंगी। आपको चाहिए कि आप इन बाधाओं से पूर्व से ही सतर्क रहें। जून-जुलाई तथा नवंबर और दिसंबर के महीने में आपके पास शादी के कई प्रस्ताव आएंगे जिनका उपयोग आपको करना चाहिए।
उपाय-किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु के शांति का उपाय करवाएं तथा  पुखराज  धारण करें।

मकान कार जमीन आदि -आपकी कुंडली के गोचर में सुखेश अपने भाव में अप्रैल के अंत में पहुंचेगा जिसके बाद से इस बात की पूरी संभावना होगी कि आप अगर प्रयास करें तो मकान कार जमीन आज खरीद सकते हैं।  इसी समय से आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार आपके खर्चे में भी वृद्धि हो रही है ।अतः इस बात की पूरी संभावना है कि खर्चे में यह  वृद्धि मकान कार आदि खरीदने के कारण हो। 
उपाय-आपको हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको वर्ष के हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप  करना है ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से महीने के पूर्णमासी और एकादशी को सुंदरकांड का पाठ कराना चाहिए। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

Share:

रमेश दत्त दुबे जी की कविताओं में मन‌ की पीड़ा झलकती है , वे समाजवादी साहित्यकार थे- रघु ठाकुर

रमेश दत्त दुबे जी की कविताओं में मन‌ की पीड़ा झलकती है , वे समाजवादी साहित्यकार थे- रघु ठाकुर
★ दुबे जी की रचनाएं देशकाल से ऊपर गरीबों पर केंद्रित रहती थीं - जवाहर अग्निहोत्री
★ दुबे जी के अप्रकाशित साहित्य को प्रकाशित किया जाना चाहिए - महेंद्र सिंह

सागर।  देश के साहित्य जगत में अपनी प्रखर‌ लेखनी ‌के लिए ख्यात ‌रहे कवि, साहित्यकार,पत्रकार स्व. रमेश दत्त दुबे का आठवां स्मृति आयोजन रविवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार महेंद्र सिंह, भोपाल को शाल,श्रीफल, पुष्पमाला, सम्मान - पत्र भेंट कर "रमेश दत्त दुबे स्मृति साहित्य सम्मान 2021" से सम्मानित किया गया। रमाकांत शास्त्री ने महेंद्र सिंह के जीवन- परिचय और कपिल बैसाखिया ने सम्मान - पत्र का वाचन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट जवाहर‌ अग्निहोत्री ने समाजवादी आंदोलन में स्व.दुबे की भूमिका का‌ उल्लेख करते हुए कहा कि वे फकीर टाइप लोहिया वादी थे। उनकी रचना देशकाल से ऊपर गरीबों पर केंद्रित रहती थी। दुबे जी यथार्थ के रचनाकार थे और सच्चे समाजवादी। उन जैसे सादा जीवन बिताने वालों को देश और समाज में वह स्थान नहीं मिला जिसके वे अधिकारी थे। "कहनात" और "टोला" शीर्षक उनकी किताबों ने बहुत ख्याति अर्जित की। जनसत्ता में वे निरंतर लिखते रहते थे और उनके विषय हमेशा आम आदमी से जुड़े रहते थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रघु ठाकुर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि रमेश दत्त दुबे समाजवादी साहित्यकार थे। समाजवादी साहित्यकार होने से तात्पर्य यह है कि जो व्यक्ति समाज की चुनौतियां और उनकी  पीड़ा व अनुभूतियों के साथ जीकर लेखन कार्य कर सकें वही समाजवादी साहित्यकार हो सकता है ।उन्होंने कहा कि दुबे जी में साहित्य के प्रति समर्पण था और गरीब की, कमजोर की और जरूरतमंद की आवाज को अपने साहित्य में उन्होंने समाहित किया ।उन्होंने कहा कि वही सच्चा साहित्य लिख सकता है जिसके अंदर समाज को देने की लालसा हो न कि लेने की। दुबे जी के साहित्य में समानता और बराबरी का समाज बनाने की प्रेरणा रही है। 
उन्होंने कहा कि आज पूंजीवाद का हमला समूचे समाज पर हो रहा है ।यह एक बहुत बड़ी चुनौती है ।इससे हमें निपटना होगा उन्होंने भारतीय संसद की हाल ही की एक रपट का जिक्र करते हुए कहा कि एक आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार एक आम आदमी को ₹4500 महीने में पूरे परिवार का गुजारा करना होता है और दूसरी तरफ एक पूंजीवाद का ऐसा महल खड़ा हो रहा है जिसमें दुनिया के 10% लोगों के पास  86% दुनिया की सम्पत्ति  है ।ऐसे विषमता के समाज का  निर्माण  पूंजीवादी कार्पोरेट कर रहे हैं। हम सबको इस पर सोचना होगा। 
आजादी के आंदोलन के विषय में उन्होंने कहा कि पहले के साहित्यकार,पत्रकार और समाजसेवी राजनेता अपना योगदान देश की आजादी के लिए लिए दे रहे थे तभी देश  आजाद हो पाया।और आज हर वर्ग समाज से और देश से लेने की अपेक्षा कर रहा है इसलिए हम आज अघोषित गुलामी की ओर बढ़ रहे
 हैं।हमारे इस नजरिए को भी हमें बदलने की आवश्यकता है। दुबे जी के साहित्य की और स्मृतियों को बनाए रखना तभी सार्थक होगा जब हम समाज को बराबरी का समाज बनाने की दिशा में सोचें।
अपने सम्मान पर‌ धन्यवाद वक्तव्य देते हुए साहित्यकार महेंद्र सिंह ने कहा कि स्व. दुबे पर केंद्रित एक बड़ा कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए साथ ही उनकी अप्रकाशित पुस्तकों को भी प्रकाशित किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए उन्होंने अपने ‌पूर्ण सहयोग
देने की बात कही।  दुबे जी के साहित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी‌ कुछ कविताओं का उन्होंने
वाचन किया। अशोक गोपीचंद रायकवार और शिक्षक राजेंद्र सेन ने उन्हें काव्य‌ रचना के माध्यम से स्मृत किया। अतिथियों तथा स्व.दुबे के परिजनों द्वारा मां सरस्वती एवं स्व.दुबे के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने लोक कवि ‌ईसुरी की रचनाओं ‌का मधुर गायन किया। असीम दत्त,अभिनव दत्त एवं डॉ.गायत्री यादव ने अतिथि स्वागत किया। दुबे जी की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा ‌दुबे ने ‌स्वागत भाषण‌ दिया। 
आशीष ज्योतिषी ने कार्यक्रम का सुंदर और प्रभावी संचालन किया। श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने आभार व्यक्त किया। श्री रमेश दत्त दुबे पर केंद्रित इस कार्यक्रम में वक्ताओं और श्रोताओं के बीच चलने वाले सवाल जवाबों ने लोगों को ठहाके मारने को विवश कर दिया।
   ‌‌ कार्यक्रम में पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, डॉ. सुरेश आचार्य, हेमचंद जैन, हंसराज नामदेव, सुधीर यादव, राम कुमार पचौरी, मुन्ना चौबे, डॉ सुश्री शरद सिंह, डॉ. चंचला दवे, डॉ. कविता शुक्ला, डॉ. वंदना मिश्र,ट्विंकल राय,हरगोविंद विश्व,गजाधर सागर,मुन्ना शुक्ला, राजेश शास्त्री, हरीसिंह ठाकुर, अरुण मिश्र गोटू, डॉ विनोद तिवारी, आर के तिवारी, डॉ जी एल दुबे, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ. अवधेश कुमार,डॉ. आर आर पांडे, डॉ नलिन जैन,करामत खान, सुल्तान कुरैशी,असरार अहमद, एम शरीफ, मुकेश तिवारी, हरी शुक्ला, डॉ बी पी उपाध्याय, वीरेंद्र प्रधान, अरविंद मिश्र,अरुण दुबे, विश्वनाथ चौबे, अरुण सोनी, जगदीश गौर, रवीन्द्र दुबे कक्का, देवीसिंह राजपूत,कोमल यादव, प्रभात कटारे,राजू प्रजापति एडवोकेट, संतोष पाठक, पूरनसिंह राजपूत, जगदीश लारिया, अमित आठिया, डॉ ऋषभ भारद्वाज, मनोज श्रीवास्तव, सोमेंद्र शुक्ल, अखिलेश शर्मा, अश्विनी सागर,के एल तिवारी, मुस्तरी बेगम खान, प्रदीप वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में लोगों ‌की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Share:

प्रख्यात संत कमलकिशोर नागर की कथा 27 दिसम्बर से , ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी मे ★ पूरी हुई तैयारियां 5 एकड़ भूमि पर बना पंडाल पार्किंग की भी करी गई व्यवस्था

प्रख्यात संत कमलकिशोर नागर की कथा 27 दिसम्बर से , ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी मे

★ पूरी हुई तैयारियां 5 एकड़ भूमि पर बना पंडाल पार्किंग की भी करी गई व्यवस्था

सागर | शहर से लगे ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी में  27 दिसम्बर से संत पं . कमल किशोर नागर  की श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है । कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी । कथा आयोजन समिति  सदस्य राजेश केशरवानी एवं मोहन केशरवानी ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस 27 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे कलश यात्रा हरिहर रेस्टोरेंट मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पटकई के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी । कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री एवं श्याम बाबू केशरवानी श्रीमद भागवत जी की पोथी एवं महिलाएं कलश लेकर चलेंगी । तत्पश्चात संत कमल किशोर नागर  की कथा का शुभारंभ होगा । 
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को बैठने के लिए लगभग पांच एकड़ में  पंडाल बनाया गया है। साथ ही आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है । ग्राम बाछलोन रोड , ग्राम जिंदा रोड एवं पटफुई रोड पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई । संत नागर जी के लिए मंच के पास ही आकर्षक कुटिया का निर्माण किया गया है । कथा स्थल पर कोराना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा । श्रद्धालुओं से भी मास्क लगाकर आने की अपील की गई है । संत श्री नागर  के श्रीमुख से कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील राजेश केशरवानी , मोहन , सोहन , अभिनेष , स्वपनिल आकाश केशरवानी , कृष्ण मोहन माहेश्वरी खुरई , मदन यादव बीना , जगदीश गुरु , प्रकाश गुरु , कलेक्टर सिंह केरबना , सुशील तिवारी , आनंद चौहान , कमलेश सोनी आदि ने की है ।
Share:

शहर कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

शहर कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न 

सागर । साल के अंतिम सप्ताह को कांग्रेस सेवादल दल-दिवस के रूप में मनाता है इस अभियान के द्वितीय दिवस में जिला शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक झंडारोहण और झंडावंदन कार्यक्रम महर्षि दयानंद वार्ड में अमर शहीद स्व.सुनीत कुमार लारिया के स्मारक पर जिला शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे जी के कर-कमलों द्वारा  संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अमर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अमर शहीद स्मारक से लच्छू चौराहे तक समस्त कांग्रेस जनों ने प्रभात फेरी निकालकर मंहगाई,भष्ट्राचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जन साधारण को जागृत किया। 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने शहर कांग्रेस सेवादल की प्रशंसा करते हुये कहा कि हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल जो झंडावंदन कार्यक्रम शहर के विभिन्न चौराहे-तिराहे पर आयोजित करता है उससे जनसाधारण में देशभक्ति की भावना का संचार होता है और हमें आजादी कितने कठिन परिश्रम से मिली यह भी स्मरण करते रहना जरूरी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक सिंटू कटारे ने कहा कि इस भष्ट्र और आपस मे लडाने वाली इस सरकार के खिलाफ लडने तैयार रहे और संकल्प लें कि इस सरकार को हम सब मिलकर अपने संघर्ष से उखाड़ फकेंगें। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार,भैय्यन पटैल, महेश जाटव,राहुल चौबे,रजिया खान,हरिश्चंद्र सोनवार,शरद पुरोहित, हेमराज रजक ऋषभ जैन, रविशंकर केशरी,श्रीमति सूरज रैकवार, मुमताज बेगम, ब्लाकाध्यक्ष कल्लू पटैल, आनंद हैला,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, रामगोपाल यादव,मिथुन घारू, श्रीराम करोसिया,सोनू,संभव जैन,अंकुर यादव, निक्की यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

Archive