बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ओबीसी की खातिर सरकार को दो बार दाॅव पर लगायाः भूपेन्द्र सिंह ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह पिछड़ा वर्ग गौरव सम्मान से सम्मानित

ओबीसी की खातिर सरकार को दो बार दाॅव पर लगायाः भूपेन्द्र सिंह

★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह पिछड़ा वर्ग गौरव सम्मान से सम्मानित

सागर। धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पिछड़ा वर्ग प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि केबीनेट मंत्री मान. भूपेन्द्र सिंह जी रहे एवं सांसद श्री राजबहादुर ंिसंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, कुशाभाउ ठाकरे जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। 
तत्पश्चात् पिछड़ा वर्ग प्रबुद्धजनों द्वारा पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत कैबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी को पिछड़ा वर्ग गौरव सम्मान से सम्मानित किया। संगोष्ठी में विचार रखते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि मान. प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी एवं मुख्यमंत्री मान. शिवराज सिंह चैहान जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कल्याण के लिये संकल्पित है भाजपा कभी भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देगी। 
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेताओं की नकारात्मक भूमिका ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से पिछड़ा वर्ग समाज के विरुद्ध षड्यंत्र कर रही है। पहले नौकरियों में आरक्षण को लेकर और अब पंचायत चुनाव के बहाने आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक पटल पर पिछड़ा वर्ग को नुकसान पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया है। 
मुख्य अतिथि केबीनेट मंत्री मान.भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग की प्रबुद्धजन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि न्यायापालिका का पूरा सम्मान करते हुए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने ओबीसी की खातिर दो बार स्वयं को दाव पर लगाया है। प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए तीन विषयों को अलग रखकर शेष सरकारी भर्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। इसी तरह पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेष का पालन पंच किया। साथ ही ओबीसी को पंचायत चुनाव में प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार ने अपना अध्यादेश ही वापस ले लिया।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, आज की संगोष्ठी में मुख्य रूप से 2 विषय हैं, एक विषय यह है कि, चाहे पंचायत चुनाव हों या नगरीय निकाय चुनाव हों इनमें पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले। दूसरा यह है कि, पिछड़ा वर्ग के जो छात्र-छात्राएं है इनको शासकीय नौकरियों, परीक्षाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण मिले। हम सब इस बात को भी जानते हैं कि, भारतीय जनता पार्टी सामाजिक समरसता के साथ चलने वाली पार्टी है। सबके साथ न्याय हो, सबका साथ हो सबका विकास हो, सबका विश्वास हो इस सबको ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी काम करती है। 
देश में पहली बार जो सामान्य वर्ग में जो गरीब हैं, उन गरीबों को देश में पहली बार 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम अगर किसी ने किया तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कानून बनाकर किया है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, नीट की परीक्षा में हमारे ई.डब्ल्यू.एस. या सामान्य वर्ग के निर्धन लोग हैं उनको 10 प्रतिशत का आरक्षण और ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण देने का निर्णय हमारी केन्द्र सरकार ने लिया था। उस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने सही माना है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, इन दोनों विषय को लेकर कांग्रेस ने एक भ्रम का वातावरण फैलाने का प्रयास मध्यप्रदेश में किया है।  चार दिसम्बर को ओबीसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ और 14 दिसम्बर से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई। और उसमें ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण था। इसी बीच कांगे्रस ने यह प्रयास किया, षड़यंत्र किया कि, किसी भी तरह से पंचायत के चुनाव न हो पाएं।  कांग्रेस ने हाईकोर्ट में रिट लगाई कि पंचायत चुनाव स्थगित किए जाएं। हाईकोर्ट ने इनकी याचिका को अमान्य कर दिया। हाईकोर्ट ने इस पर कहा कि पंचायत के चुनाव नियमानुसार हो रहे हैं। उसके बाद इन लोगों ने फिर याचिका लगाई और इस तरह से 5 बार हाईकोर्ट में याचिका लगाई। और पांचों बार हाईकोर्ट ने इनकी याचिका को निरस्त किया। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, जब पांचों बार इनकी याचिका निरस्त किया गया तो ये सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, यह हाईकोर्ट का क्षेत्राधिकार है, और हाईकोर्ट इसकी सुनवाई करके जल्दी निराकरण करे। ये फिर हाईकोर्ट गए और हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 दिन की डेट बढ़ा दी। इनको लगा कि जब तक पंचायत के चुनाव हो जाएंगे। काफी कुछ प्रक्रिया पूरी हा जाएगी। ये फिर सुप्रीम कोर्ट गए और जब दोबारा सुप्रीम कोर्ट गए तो जब सुप्रीम कोर्ट नहीं माना तो अधिवक्ता श्री विवेक तनखा ने सुप्रीम कोर्ट में ये दलील दी कि, महाराष्ट्र के गवली केस में ये निर्णय हुआ है, इसलिए गवली केस को उदाहरण मानकर मध्यप्रदेश में भी ओबीसी को आरक्षण न दिया जाए और इसको स्टे कर दिया जाए। 
तब श्री विवेक तनखा की दलील मानते हुए, को मानते हुए महाराष्ट्र को आधार बनाकर पिछड़ा वर्ग का आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने समाप्त कर दिया। अब अगर इन परिस्थतियों में चुनाव होते तो पिछड़ा वर्ग के सारे लोग पंचायत चुनाव से वंचित हो जाते। और यही प्रक्रिया अगर नगर पालिका के चुनाव मे होती न पंचायत के चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिल पाता और न ही नगरीय निकाय के चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिल पाता। 

     तब सरकार ने रास्ता निकाला और हम मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करेंगे कि, केबिनेट से हम लोगों ने वो आर्डिनेंस वापिस लिया, जिस आर्डिनेंस के आधार पर चुनाव हो रहे थे। चुनाव रोकने का एक ही तरीका था कि सरकार आपना आर्डिनेंस विड्रा कर ले तो चुनाव रूक जाएंगे। और चुनाव रूक जाएंगे तो ओबीसी को आगे चलके आरक्षण का लाभ मिल जाएगा। चुनाव निरस्त होने के बाद हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए हमने याचिका दायर की है कि मध्यप्रदेश में चूंकि ओबीसी के आबादी 52 से 60 प्रतिशत के बीच है। ओबीसी समाज हमारा आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए ये मध्यप्रदेश सरकार का मत है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारी याचिका का स्वीकार किया है और आने वाली 17 जनवरी को इस पर सुनवाई होगी। 

     मध्यप्रदेश के एक अभिभावक के रूप में सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार ने भी इस बात को कहा है कि मध्यप्रदेश में ओबीसी की जनसंख्या ज्यादा है, और इसलिए ओबीसी का अध्ययन करने के लिए ओबीसी की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति का पता करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ओबीसी का आयोग भी बनाया है। जिसको संवैधानिक आयोग का दर्जा है। केन्द्र सरकार ने कहा है, जिसमें हम सुप्रीम कोर्ट में ये सारे तथ्य रख सकें इसके लिए हमे समय दिया जाए। ऐसी यचिका सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार की तरफ से लगाई गई है। उस पर भी 17 जनवरी को सुनवाई होगी। और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से सरकार, पार्टी ने प्रयास किया है उस तरह से हमारे ओबीसी वर्ग को न्याय मिलेगा। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, सरकारी नौकरियों में ओबीसी आरक्षण का विधेयक कांग्रेस के लोग इतनी जल्दबाजी में लेके आए कि, विधेयक में यह लिख दिया कि मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत आबादी ओबीसी की है, जबकि यह आबादी 52 से 70 फीसदी तक है। कांग्रेस की इस चूक से यह स्पष्ट हो गया कि उनकी मंशा ओबीसी को आरक्षण देने की नहीं है बल्कि मामले को कोर्ट में उल्झाने की है। हाईकोर्ट में जब याचिका लगी तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपने एव्होकेट जनरल को हाईकोर्ट में खड़ा नहीं किया। पेशियों पर उनके अधिवक्ता उपस्थित नहीं होते थे। 

     श्री सिंह ने कहा कि, हमारी सरकार जैसे ही बनी तब इस मामले में पहली ही पेशी में सरकार के एडव्होकेट जनरल पुष्पेन्द्र कौरव ने हाईकोर्ट में यह कहा कि हमारी सरकार ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना चाहती है। केन्द्र सरकार के सालिसिटर जनरल तुषार मेहता जी को इस प्रकरण में वर्चुअली हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया। जिन्होंने पैरवी की कि, 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए। इस पर भी हाईकोर्ट ने स्टे खत्म नहीं किया तब हमारी सरकार ने अधिवक्ताओं से मिलकर एक रास्ता निकाला कि, यह स्टे सिर्फ तीन परीक्षाओं के मामले में ही है, अन्य सभी सरकारी नौकरियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का रास्ता अब भी निकाला जा सकता है। सरकार ने रिस्क उठाकर यह रास्ता निकाला और तीन परीक्षाओं को छोड़कर सरकारी नौकरियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम जारी रखा। दूसरा बड़ी रिस्क मध्यप्रदेश सरकार ने तब उठाई जब पंचायत चुनाव संबंधी अध्यादेश को ही वापस ले लिया। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ओबीसी समाज को बांटने का काम कर रही है और समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। भोपाल में पिछले दिनों जिस तरह से ओबीसी समाज के नाम पर कांग्रेस ने कुछ संगठनों को इकट्ठा किया उनमें भीम आर्मी सेना और जयस जैसे संगठन भी शामिल थे। एस.टी और एस.सी. की राजनीति करने वाले इन संगठनों का ओबीसी आरक्षण के जमावड़े में आखिर क्या भूमिका थी ! साफ है कि, कांग्रेस कुछ संगठनों को आगे करके अपना कुत्सित राजनैतिक खेल खेल रही है। जिसके तहत समाज को बांटा जा रहा है और जहर घोला जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने संगोष्ठी में उपस्थित प्रबुद्धजनों को आगाह किया कि कांग्रेस के ये डमी ओबीसी संगठन हमारे सामने हमारे जैसी बात करते हैं, और फिर वैसा ही करते हैं जैसा कांग्रेस उन्हें कहती है। उन्होंने कहा कि हमारा ओबीसी वर्ग कांग्रेस का मोहरा बनने से बचे यह वर्ग भाजपा का प्रतिबद्ध मतदाता वर्ग रहा है। भाजपा के साथ मिलकर हम ओबीसी के लिए न्याय के लिए आगे बढ़ेंगे। जरूरत होगी तो हम अपने ओबीसी संगठन बनाएंगे, लेकिन उन 15-20 संगठनों से दूरी बनाकर रखेंगे जो कांग्रेस के राजनैतिक एजेंडे पर अपना खेल खेल रहे हैं।
सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन  ने कहा कि पिछड़ा वर्ग सदैव भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है एवं आगे भी रहेगा। भारतीय जनता पार्टी सदैव से ही पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण के लिये संकल्पित है। लगातार ही कांग्रेस विभिन्न षड़यंत्रो के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के कल्याण एवं विकास में अवरोध उत्पन्न कर रही है। परंतु भाजपा पिछड़ा वर्ग के सर्वांगीढ़ विकास के लिये संकल्पित है और आज हम सभी संगोष्ठी का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह ने किया एवं आभार पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सिलारपुर ने व्यक्त किया।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से नारायण प्रसाद कबीरपंथी, लालू घोषी, बसंत घोषी, हरिराम सिंह, प्रेम यादव, इ्र्र्रश्वर प्रसाद साहू, माखनलाल सोनी, राजकुमार नामदेव, गौरीशंकर दक्ष, तृप्ति लोधी, अशोक रैकवार, वीरेन्द्र पटैल, कैलाश चैरसिया, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, सुषमा यादव, सविता साहू, विक्रम सोनी, बालकृष्ण सोनी, राजेश्वर सेन, आनंद विश्वकर्मा, राहुल साहू, नरेश यादव, याकृति जड़िया, बलराम घोषी, प्रभुदयाल साहू, जुगल प्रजापति, राजेश ठाकुर, निमिष जड़िया, ईश्वर साहू, बेनीप्रसाद साहू, नितिन साहू, कैलाश चैरसिया, संजीव चैरसिया, राजेन्द्र नामदेव, विनोद रैकवार, दीप्ति रैकवार, मनोज रैकवार, सुनीता रैकवार, रज्जू रैकवार, विनोद प्रजापति, उमेश दक्ष, अर्जुन पटैल, राजकुमार पटैल, दुर्गा पटैल, मक्खन साहू, सोनू सोनी, जय सोनी, अंकित विश्वकर्मा, नीरज चैरसिया, श्रीकांत सेन, बसंत सोनी, राजेन्द्र घोषी, अरविंद घोषी, दशरथ मालवीय, सुरेश जाट, प्रेमनारायण यादव, आबिद पठान सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन एवं भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

OBC व आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के साथ भाजपा कभी भी अन्याय नहीं होने देगी: मंत्री भूपेन्द्र सिंह

OBC व आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के साथ भाजपा कभी भी अन्याय नहीं होने देगी: मंत्री भूपेन्द्र सिंह 

सागर। धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये केबीनेट मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 10 प्रतिशत आरक्षण के कोटे को बरकरार रखकर इन वर्गों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सोच और नीति पर मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नीट के ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को 27 प्रतिशत तथा सामान्य गरीब वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया था। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नीट के ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को 27 प्रतिशत तथा सामान्य गरीब वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया था। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है। कोर्ट का यह निर्णय उन सभी के मुंह पर तमाचा है, जो ओबीसी तथा सामान्य निर्धन वर्ग की विरोधी पार्टी बता कर उसके खिलाफ गलत प्रचार करते आये हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित हैं। पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के साथ भाजपा कभी भी अन्याय नहीं होने देगी। केंद्र सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27रू आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10रू आरक्षण सुनिश्चित किया था, लेकिन ओबीसी तथा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के विरोधी इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चले गए। 
श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पूरी ताकत तथा तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखा। इस निर्णय के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की इस दलील को और बल मिला है कि राज्य में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। पंचायत चुनाव में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के लिए केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार ने अलग-अलग रिव्यू पिटीशन पहले ही दायर की हैं। इस आरक्षण के पक्ष में दोनों ही सरकार पूरी ताकत से अपना पक्ष वहा रख रही हैं।
रोटेशन की प्रक्रिया थी उसका पालन करते हुये हमारी सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि चुनाव कराये जायें, हमने इस पर अध्यादेश भी जारी किया, अध्यादेश जारी करने का अधिकार सरकार को है। जब आपकी सरकार थी तब आपने भी 1200 नई पंचायतें बनाई 500 पुरानी पंचायतें आपने खत्म कर दीं, रोटेशन भी आपने अपने मनमाने तरीके से किया, हम चाहते तो यह सब हम भी कर सकते थे।
मंत्री ने कहा कि हम चाहते थे चुनाव जल्दी हो और इसलिये हमने रास्ता निकाला और रास्ता निकालकर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत की प्रक्रिया आरंभ की चुनाव शुरू हो गये और जैसे ही चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई वैसे ही पहले दिन से कांग्रेस ने यह प्रयास करना शुरू कर दिया कि किसी भी तरह से पंचायत के चुनाव रोके जायें और पंचायत के चुनाव रोके जायें इसके लिये कांग्रेस पार्टी के लोग 5 बार उच्च न्यायालय जबलपुर गये, मैं पांचों बार के नाम आपको पढ़ देता हूं।

ये नाम पढ़े मंत्री ने

यह माननीय अध्यक्ष महोदय, कांग्रेस पार्टी की तरफ से...  ओबीसी आरक्षण के विरोध में जितनी भी याचिकायें प्रस्तुत की गई सारे के सारे कांग्रेस पार्टी के लोग हैं। पहली याचिका कमांक है डब्ल्यू.पी.सी.-13512021 कांग्रेस की नेत्री, जया ठाकुर, पत्नी वरूण ठाकुर निवासी छिन्दवाड़ा। दूसरे जो याचिकाकर्ता है जबर सैय्यद तनय मुन्ना खान, दिनांक 11.12. 2021, इन्होंने पंचायत चुनाव के लिये जो कांग्रेस के प्रवक्ता हैं, इन्होंने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ चुनौती दी।
जो कांग्रेस से राज्यसभा के माननीय सांसद हैं और वरिष्ठ अधिवक्ता हैं श्री विवेक तन्खा जी. तन्खा जी ने दिनांक 29.11.2021 को हाई कोर्ट जबलपुर में ओबीसी आरक्षण के विरोध में यात्रिका कमांक डब्ल्यू.पी.सी.-26440
याचिका क्रमांक 26440221 दाखिल की गई, जिसकी सुनवाई होईकोर्ट में दिनांक 09.12.2021 को विस्तृत सुनवाई हुई। माननीय हाईकोर्ट जबलपुर ने पंचायतों के आरक्षण एवं निर्वाचन प्रक्रिया में दखल देने से साफ इंकार कर दिया।
दिनांक 09.12.2021 को आदेश हाईकोर्ट द्वारा याचिका कमांक 2644821 से संबद्ध अन्य 25 याचिकाएं जो लगी थीं उनके भी लागू किया गया। यह सारी याचिकाएं हाईकोर्ट ने निरस्त कर दी। हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा किसी भी याचिका में पंचायत निर्वाचन में आरक्षण के बिंदु पर दखल देने से साफ इंकार कर दिया था। उसके आगे देखिये, जब जबलपुर हाईकोर्ट ने इसमें इंकार कर दिया तो फिर जबरपुर हाईकोर्ट के दिनोंक 09.12.2021 के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई और एस.एल.पी.सी. 2734ध्2021 दाखिल की गई। जिसमें सुनवाई दिनांक 15.12.2021 को करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि प्रकरण में कोई अजेंसी हो तो हाईकोर्ट जबलपुर में दिनांक 26.12.2021 को अनुरोध कर सकते हैं, आप जबलपुर हाईकोर्ट जा सकते हैं, हाईकोर्ट अंतरित आदेश के राहत के बिंदु पर सुनवाई कर सकती है। यह सुप्रीम कोर्ट ने कहा और यह भी कहा कि यह जबलपुर में विचाराधीन है, परंतु उसके बाद दिनांक 1 को श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी और उनके सहायक श्री शशांक शेखर जी ने हाईकोर्ट में उक्त प्रकरण की त्वरित सुनवाई हेतु निवेदन किया। हाईकोर्ट की मुख्य पीठ ने अस्वीकार करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण में कोई अर्जेंसी प्रतीत नहीं होती है। शीतकालीन अवकाश के बाद सुनवाई करेंगे। तब कांग्रेस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका कमांक एस.एल.पी 2734ध्2021 में आवेदन क्रमांक 31495 ध् 2021 दाखिल करके दिनांक 17.12.2021 को अर्जेंट सुनवाई करवाई गई और कांग्रेस के सांसद श्री तन्खा जी ने यह जानते हुए कि महाराष्ट्र राज्य के प्रकरणों से मध्यप्रदेश के प्रकरण समान नहीं है फिर भी उन्होंने पूर्व पारित निर्णयों का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के गवली केस का हवाला दिया।
चुनाव में ओबीसी का जो आरक्षण समाप्त कराया है इसके लिए 100 प्रतिशत कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है और यह तन्खा जी हम लोगों को धमकी दे रहे हैं. कांग्रेस के लोग कि 10 करोड़ का नोटिस देंगे। अरे आपने 10 पीढ़ियां बर्बाद कर दी 10 करोड़ के उस नोटिस से उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।
सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका इसी संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है। मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में कहा था कि बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने ऐसा ही किया।
        विधानसभा में ही मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा था कि इस आरक्षण के लिए केंद्र सरकार की सहायता से न्यायालय में और मजबूती के साथ पक्ष रखा जाएगा। अब यह भी कर दिया गया है। कांग्रेस सांसद विवेक तनखा ने सुप्रीम कोर्ट में इस आरक्षण का विरोध किया था, तब कांग्रेस ने उन्हें ऐसा करने से क्यों नहीं रोका? तनखा जी ने बैवजह सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के गवली प्रकरण का हवाला दिया। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में ओबीसी के आरक्षण पर रोक लगा दी। कांग्रेस ने क्यों नहीं इसके लिए रिव्यू पिटीशन दायर की।
पत्रकारवार्ता का संचालन संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने किया एवं आभारी श्रीकांत जैन ने व्यक्त किया।पत्रकारवार्ता में सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी, संभागीय मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप राजौरिया जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री श्रीकांत जैन उपस्थित रहे।
Share:

डॉ संजीव सराफ अध्ययन मंडल में नामित

डॉ संजीव सराफ अध्ययन मंडल में नामित

सागर। सागर मूल के डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय के पूरा छात्र और  काशी हिन्दू विश्विद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ  संजीव सराफ को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्विद्यालय महू इंदौर मध्य प्रदेश की अहिंसा, सोहाद्र और जैन विरासत पीठ के अध्ययन मंडल का सदस्य नामित किया गया हैं। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। जीवन मूल्यों के लिए देश भर की एकमात्र इस पीठ द्वारा प्रस्तावित पाठ्क्रम के निर्माण मे आप विषय विशेषज्ञ के रूप में अपनी सहभागिता निभाएगें। डॉ सराफ जैन धर्म के शोध के लिए समर्पित तीर्थंकर ऋषभ देव जैन विदत महासंघ के प्रचार मंत्री भी हैं। आपने जैन लाइब्रेरीज़ के लिए अंतरराष्ट्रीय डी डी सी को आधार बनाकर  क्लासिफिकेशन स्कीम भी बनाई हैं।
Share:

पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

सागर।पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के तत्वाधान में जबलपुर मंडल का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम रेलवे स्टेशन परिसर के तरंग समुदाय भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सागर सांसद राज बहादुर सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष रूप में विधायक शैलेंद्र  जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया तथा भारतीय मजदूर संघ के मध्य प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष किशोरी लाल रैकवार उपस्थित रहे सागर में यह परिषद का प्रथम वार्षिक अधिवेशन था जिसमें परिषद के महामंत्री पीआर सिंह भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद में और लोगों को जोड़ना है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होना बहुत आवश्यक है केंद्रीय सरकार के अधीन रेलवे एवं डाक विभाग हमारे दो महत्वपूर्ण विभाग हैं यहां आज भी कम्युनिस्ट विचारधारा के कुछ लोग कार्य करते हैं इस तरह के आयोजन से हम अपनी विचारधारा अपने लोगों तक पहुंचाएं और उन्हें अपनी विचारधारा से जुड़े ।
 विधायक  शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम के आयोजन पर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा किआप सभी के द्वारा एक अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे सबसे बड़े संस्थान रेलवे के कर्मचारियों को अपनी विचारधारा से जोड़ना है उन्हें उनके हितों और लाभ को दिलाना है ताकि होने वाली परेशानियों से बचा जा सके उन्होंने कहा कि एक लंबे समय तक विभिन्न संगठनों ने रेलवे पर अपना अधिकार जमा कर रखा है इनकी मानसिकता कम्युनिस्ट वादी है और वह कर्मचारियों के हितों की नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष के हितों की बात करते हैं हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों का हित है।विधायक प्रदीप लारिया ने भी अपने विचार रखे। 

इस मौके पर  लंबित मांगों- मान्यता प्राप्त संगठन द्वारा मिलीभगत कर लागू हुआ एनपीएस कानून रद्द किया जाए, कोरोना काल में फ्रीज हुए डीए एरियर का भुगतान किया जाए, नाइट ड्यूटी एलाउंस की सीलिंग खत्म की जाए, एलडीसी में सभी कर्मचारियों की पात्रता सुनिश्चित की जाए, रेलवे आवास और रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाए एवं रेलवे में असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन एवं साप्ताहिक विश्राम सुनिश्चित किया जाए सहित अन्य मांगें प्रस्तुत कर शीघ्र निराकरण कराने का अनुरोध किया गया ।कार्यक्रम का संचालन एसके तिवारी ने किया।
इस अवसर पर घनश्याम यादव (जोनल कार्यकारी अध्यक्ष), व्ही.आर.सिंह (महामंत्री), उमेश शर्मा (मंडल अध्यक्ष भोपाल), शिशिर रिछारिया (मंडल सचिव भोपाल), ए.के. तिवारी, जी.पी. चौरसिया, एस.एस. बुंदेला, के.आर.साहू, डीके तिवारी, लखन सिंह गुर्जर, आदित्य पाठक, सुनील यादव,राकेश शुक्ला, दिनेश सिंह, गणेश पांडे, कुंदन चंद्रवंशी, के.के.दुबे,एस.पी.सिंह, शैलेंद्र सिंह गौर, पवन श्रीवास, राहुल तिवारी, बसंत गोरे,आई.एस.चतुर्वेदी, एस.के.चौबे, आर.पी.सिंह,नेमीचंद त्यागी, सुरेंद्र त्रिपाठी, अल्पना जैन, प्रदीप जैन एवं समस्त कार्यकर्ता जबलपुर मंडल पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद उपस्थित रहे ।


Share:

SAGAR : राजस्व अमला किसानों के बीच फसलों के नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचा

SAGAR :  राजस्व अमला किसानों के बीच फसलों के नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचा


सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के पश्चात जिले में हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि की सर्वे के लिए जिले का राजस्व अमले ने किसानों के साथ उनके खेतों पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।
 
 विगत दिवस रात्रि में तेज बारिश एवं भारी ओलावृष्टि श्री सागर जिले में फसलों के खराब होने की सूचना पर प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देश पर राजस्व, कृषि दल अमले के साथ खेतो में पहुंचा। जिले के अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा, श्री प्रकाश नायक, सुश्री शशि मिश्रा, श्री सीएल वर्मा के साथ तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, श्री सतीश वर्मा, राजस्व निरीक्षक , पटवारी ,ग्राम सेवक सहित मौके पर बारिश और ओला वृष्टी से किसानों के खेतों में खड़ी फसल खराब होने का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है।

प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस जिले में हुई ओलावृष्टि के कारण जिले की 5 तहसीलें क्रमशः सागर ग्रामीण, सागर नगर, जैसीनगर,बंडा एवं बीना में ओलावृष्टि की लगभग 50 ग्राम में प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई।जिसके संबंध में कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के तहत नुकसान का विस्तृत सर्वे कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश राजस्व, पंचायत एवं कृषि विभाग को दिए हैं। फिलहाल रवि की फसलें मुख्यतः गेहूं,चना एवं मसूर हैं। जिनमें इस ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।

भू अभिलेख विभाग अधीक्षक श्री राकेश अहिरवार के द्वारा प्रारंभिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार जिले में पशुहानि में 2 बैल, 2 गाये एवं 1 भैस की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम नारायणपुर, तहसील केसली में हुई।

इसके अलावा एक गाय के बछड़े की मृत्यु ग्राम कजरावन तहसील शाहगढ़ में भी हुई। जबकि जनहानि में श्री बबलू पिता सुम्मी ग्राम रामगढा तहसील केसली की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।

इसी प्रकार मकानक्षति में 3 मकान कच्चे (सामान्य) ग्राम दरारिया तहसील रहली में ,2 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त 1 ग्राम जमुनिया एवं 1 ग्राम गनियारी तहसील बंडा में एवं 1 मकान कच्चा आंशिक क्षतिग्रस्त ग्राम बेला तहसील शाहगढ़ में हुआ है। 
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम।  समय की गति के कारण प्रतिदिन कुछ न कुछ नया होता है । और मै आप लोगों के साथ इस आने वाले सप्ताह 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022  अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुआ हूं ।
इस सप्ताह 10 जनवरी को प्रातः चंद्रमा मीन राशि में रहेगा।  फिर वह 10 तारीख को ही मीन राशि से मेष राशि में गमन करेगा एवं वृष राशि से होते हुए मिथुन राशि मैं 15 तारीख को पहुंचेगा और 16 तारीख को मिथुन राशि में ही रहेगा । सूर्य प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा एवं 14 तारीख की रात से मकर राशि में गोचर करेगा । मंगल प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा तथा 16 तारीख को सायंकाल धनु राशि मैं पहुंचेगा । बुध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा एवं 14 तारीख को मकर राशि में ही वक्री हो जाएगा । पूरे सप्ताह गुरु कुंभ राशि में ,शनि मकर राशि में ,राहु वृष राशि में और शुक्र धनु राशि वक्री होकर गमन करेंगे।
आइए अब हम सभी राशियों के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो इस सप्ताह आप की कार्यालय की जिंदगी  अच्छी होगी । 14 के बाद आपके व्यापार में परेशानियां आएंगी। 14 तक आपका भाग्य अच्छा सा देगा ।15 और 16 तारीख को भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी । धन की आवक पहले जैसी ही रहेगी । आपको अपनी संतान से इस सप्ताह मदद मिलेगी । पिता और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो इस बात की थोड़ी  संभावना है कि आपके पास शादी के प्रस्ताव आए । इस सप्ताह 10 11 और 12 जनवरी आपके लिए उपयुक्त हैं । सप्ताह के  अन्य दिन सामान्य है ।  10 ,11 और 12 को आप रिस्क वाले कार्य जैसे शेयर खरीदना आदि कर सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह वृष  राशि के जातक अपने शत्रुओं को आसानी से परास्त कर सकेंगें। इस सप्ताह आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आप को कोरोनावायरस से बचने का उपाय करना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका कभी साथ देगा और कभी नहीं देगा । कुल मिलाकर भाग्य ठीक-ठाक रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति पहले जैसी ही रहेगी । अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव में बाधा आएगी । आपके माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । आपको इस सप्ताह अपने संतान का सहयोग नहीं प्राप्त होगा ।‌छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख उत्तम हैं । इस दिन आप अपने वे कार्य जो बहुत दिनों से नहीं हो रहे हैं उनको करने का प्रयास करना चाहिए ।  10 11 और 12 जनवरी को आप को कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । रिस्क वाले कार्य आपको यह सप्ताह बहुत सावधानी के साथ ही करना चाहिए । इस सप्ताह आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के  अविवाहित जातकों के विवाह का अच्छा संयोग बन रहा है । परंतु इसमें बहुत सारी बाधाएं आएंगी । कचहरी के कामों में आप इस सप्ताह सफल रहेंगे । इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । आपके माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम और लाभदायक है। वे सभी कार्य जिनको आप अभी तक नहीं कर पा रहे थे उनको इन दोनों तारीखों में करने का प्रयास करना चाहिए । 13 और 14 को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना  चाहिए । रिस्क वाले कार्य आपको इस सप्ताह नहीं करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह पूरा सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है। आपको इस सप्ताह शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन पर दर्द हो सकता है । व्यापार सप्ताह के प्रारंभ में अच्छा चलेगा परंतु बाद में थोड़ी परेशानी आ सकती है । भाग्य से इस सप्ताह कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा । आपके खर्चे में बढ़ोतरी होगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपका कार्य बदला जा सकता है । लंबी यात्रा का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 तारीख शुभ और लाभदायक है । इस तारीख को आपको अपने पुराने लंबित कार्यों को करना चाहिए । 15 और 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । रिस्क वाले कामों से इस सप्ताह आपको बचना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
अगर आप कर्मचारी हैं तो इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय पर अच्छा दबाव रहेगा । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं जनता में आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी । आपको अपने संतान से इस सप्ताह अच्छा सहयोग मिलेगा । अविवाहित जातकों के विवाह संबंधों में बाधा आ सकती है । विवाह के प्रस्ताव आएंगे । आपको इस सप्ताह अपने भाई बहनों का कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपके पिताजी और माताजी को कष्ट हो सकता है । अगर पिताजी कि आयु ज्यादा है तो आप को उनकी विशेष सेवा करनी चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख श्रेष्ठ है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक है । आप रिस्क वाले कार्य 10 11 और 12 को कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य देव के मंत्रों के साथ जल अर्पण करें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए अच्छा समय नजदीक आ रहा है। इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग और असहयोग दोनों प्राप्त होगा ।  गुप्त शत्रुओं की वृद्धि होगी । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ बहुत कम देगा । आपको परिश्रम से ही सभी कार्य संपन्न करना होगा । आप को इस सप्ताह शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम है। रिस्क वाले कार्य इस सप्ताह बिल्कुल न करें । 10, 11 और 12 जनवरी को कोई भी कार्य पूरी सतर्कता से करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और पूरे सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके पास धन आने का  योग है ।  आपको अपने भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है । जनता ने आप की प्रसिद्धि  फैलेगी ।  व्यापार ठीक चलेगा । संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 10 11 और 12 तारीख उत्तम है । 14 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । परंतु बाद में उसमें थोड़ी गिरावट आ सकती है । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी तकलीफ आ सकती है । खराब रास्ते से धन आने का योग है । आपका अपने भाई बहनों से विवाद संभव है । व्यापार में गिरावट आने की संभावना है । आपको आपको अपने कार्य अपने परिश्रम से ही संपन्न कराने होंगे । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख शुभ है । 10 11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभल कर सावधानीपूर्वक करना चाहिए । अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी भिखारी को अपने पुराने कपड़े का दान दें । इस बात का ध्यान रखें कि भिखारी आपके सामने ही  आपके कपड़े पहन ले। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
धनु राशि के अविवाहित जातकों के विवाह हेतु इस सप्ताह अच्छे प्रस्ताव आएंगे। अगर आप की दशा अंतर्दशा ठीक हैं तो विवाह तय भी हो जाएगा । इस सप्ताह धन आने का अच्छा योग है । आपके शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो जाएंगे । कार्यालय में आप का दबदबा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख अच्छी है । इस तारीख को आप अपने पुराने लंबित कार्यों को निपटा सकते हैं । भाग्य इस सप्ताह आपका थोड़ा साथ देगा । 15 और 16 तारीख को ही आपको रिस्क वाले कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है। 

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है । इस सप्ताह आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपके जीवन साथी को भी मामूली कष्ट हो सकता है । धन आने का सामान्य योग है । मकर संक्रांति के बाद से स्वास्थ्य में गिरावट आएगी । पेट के विकार बढ़ेंगे । कार्यालय में आप की स्थिति जैसी चल रही थी वैसी ही रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी लाभप्रद है । आपको इन तारीखों का लाभ उठाना चाहिए । आप के जितने भी लंबित कार्य हैं जो नहीं हो पा रहे हैं उनको करने का प्रयास करना चाहिए । 15 और 16 तारीख को आपको सभी कार्य  सावधानीपूर्वक करना चाहिए । रिस्क वाले कार्यों को इस सप्ताह आपको नहीं करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी विद्वान ब्राह्मण से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपके शत्रुओं की मात्रा इस सप्ताह बढ़ेगी । आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । अगर वे काफी वृद्ध है तो आपको उन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । भाई बहनों से आपके संबंध सामान्य रहेंगे । उनसे आपको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा । आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त होगा । आपको इस सप्ताह अपने सभी कार्य अपने पुरुषार्थ से ही संपन्न करने पड़ेंगे । भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि सप्ताह आप घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आप के खर्चे में वृद्धि होगी हो सकती है । घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है।  यह भी संभव है की आप मकान इत्यादि कोई बड़ी चीज खरीद लें । धन आने का योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । भाई बहनों से दूरी बढ़ेगी । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख अच्छे हैं । इस दिन आप के अधिकांश कार्य संपन्न हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको भाग्य से सहयोग मिलेगा । इस सप्ताह 15 और 16 तारीख को आप रिस्क वाले कार्य जैसे शेयर आदि खरीदना कर सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव को प्रातः काल स्नान के उपरांत जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

इस सप्ताह सूर्य 14 तारीख को मकर राशि में जा रहा है । मकर राशि का स्वामी शनि है जो कि सूर्य की शत्रु राशि है । अतः सूर्य का यह गोचर किसी भी राशि वालों के लिए विशेष लाभकारी नहीं होगा।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ संपन्न और ज्ञानवान हों । जय मां शारदा।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

Archive