बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रामेश्वर पाण्डेय बने बण्डा पटवारी संघ अध्यक्ष, सचिव बने प्रमोद जैन

रामेश्वर पाण्डेय बने बण्डा पटवारी संघ अध्यक्ष, सचिव बने प्रमोद जैन

सागर। बण्डा तहसील पटवारी संघ के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो गई है।पटवारी संघ के हुए चुनाव में रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय के अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई है।संघ के निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि   संविधान की धारा -15 के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 23 मई  को दोपहर 2.50  तक एक मात्र नाम निर्देशन पत्र रामेश्वर  प्रसाद पाण्डेय का प्राप्त होने से 25 मई  को  पटवारी संघ तहसील शाखा बण्डा के अध्यक्ष पद पर  रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय को निर्वाचित घोषित किया गया । 
पटवारी संघ अध्यक्ष  रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि बण्डा पटवारी संघ  तहसील शाखा की कार्य कारिणी का गठन किया गया है।जिसमे कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना लाल सेन , उपाध्यक्ष दीना प्रसाद अहिरवार , कोषाध्यक्ष  कमलेश कुमार जैन ,सचिव प्रमोद कुमार जैन ,संरक्षक  राम नारायण बिल्यरे को बनाया गया।नव नियुक्त पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी है।

Share:

SAGAR : पत्नी की आँखों के सामने पति की हत्या, बुजुर्ग आदिवासी की मौत, पत्नी भी मारपीट में घायल

SAGAR : पत्नी की आँखों के सामने पति की हत्या,  बुजुर्ग आदिवासी की मौत, पत्नी भी मारपीट में घायल


सागर ।  सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में एक आदिवासी बुजुर्ग और उसकी पत्नी को कुछ लोगो ने डंडों से पीटा इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की इस बात पर पिटाई कर दी कि उसने गांव के लोगो को अपने घर के पास लकड़ी काटने से रोका था। 

मालथौन थाना क्षेत्र के बेसरा गांव में पत्नी की आँखो के सामने जालिमो ने उसका सुहाग उजाड़ दिया। घटना की वजह वृद्ध और आरोपियों के बीच जंगल की लकड़ी काटने को लेकर हुई कहा सुनी बताई जा रही है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है,। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 60 वर्षीय सोमत आदिवसी की जान ली गई है।

मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामणिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी से तीन किलोमीटर दूर बेसरा गांव सोमत आदिवासी अपनी पत्नी के साथ टपरे में रहता था । सोमत ने जंगल में उसके टपरे के पास से लकड़ी काटने के लिए गांव के लोगों को रोका था। इस दौरान उनके बीच विवाद हुआ लेकिन आरोपी वहां से चले गए ।रात में जब पति पत्नी अपने घर में थे तो आरोपी वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से तब तक पिटाई करने लगे। पत्नी ने जब रोका तो उसके साथ भी मारपीट की। पत्नी की आँखों के सामने पति के निकल गए ।वही पत्नी रूपरानी भी घायल है।जिसेइलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां से सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ  धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे है।
Share:

एमपी में ओबीसी आरक्षण बढा, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताए आंकड़े

एमपी में ओबीसी आरक्षण बढा, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताए आंकड़े


भोपाल : पूर्व  सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा किये आरक्षण को लेकर जमकर हमला बोला और आंकड़ो के जरिये आरोप लगाए।  इसका पलटवार करते हुए भाजपा के ओबीसी वर्ग के नेता और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आंकड़ो से ही इसका जवाब दिया। 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के दृढ़ संकल्प और कोशिशों से ही नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण मिलना संभव हुआ है। यहां जारी बयान में मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस बार संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया के बाद तथ्य बताते हैं कि इस बार ओबीसी वर्ग के लिए विभिन्न पदों पर आरक्षण देने में सफलता मिली है।  माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश और पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों में तय की गई सीमाओं का ध्यान रखते हुए भी पिछली बार की आरक्षण प्रक्रिया से ज्यादा ओबीसी आरक्षण मिला।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिए गये हैं, कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का कुल आरक्षण प्रत्येक निकाय में 50 प्रतिशत की सीमा में रहे। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश पूर्व के आदेश के माडिफिकेशन हेतु लगाए गए प्रार्थना पत्र पर जारी किया गया जिससे ओबीसी आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हुआ।  



ये  है शिवराज सरकार के आंकड़े


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र मुरैना, नीमच, भोपाल, निवाड़ी में 30 प्रतिशत और मंदसौर में 29 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षित किए गए हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष के पद निवाड़ी व भोपाल में 50 प्रतिशत तथा अगर मालवा, अशोकनगर, शाजापुर, छतरपुर, टीकमगढ़, में 25 प्रतिशत पद अन्य पिछड़ा वर्ग को प्राप्त हुए हैं। मुरैना जिले में जनपद सदस्यों के 26 प्रतिशत पद तथा भिंड में जनपद पंचायत सदस्यों के 25 प्रतिशत पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। सरपंच पदों पर मुरैना व भिंड जिलों में 27 प्रतिशत तथा राजगढ़ वह मंदसौर जिलों में 26 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त हुआ है।



नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सच्चाई है कि ओबीसी वर्ग आरक्षण के लिए किए जा रहे सारे संघर्षों को तथ्यवार देख समझ रहा है। ओबीसी वर्ग  ने कांग्रेस द्वारा विभिन्न न्यायालयों में रोड़े अटकाने की साजिशों को भी देखा है और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराए जाने के आदेश के बाद कांग्रेस द्वारा किए गए उपहास को भी देखा है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि विगत आरक्षण प्रक्रिया में प्रदेश की 16 नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पार्षदों के कुल 221 पद आरक्षित हुए थे जबकि इस बार ओबीसी के लिए आरक्षित पदों की संख्या 13 बढ़ कर कुल 234 हो गई है। ग्वालियर, बुरहानपुर, खंडवा तथा रतलाम नगर निगमों में तो पार्षद पदों पर ओबीसी आरक्षण का प्रतिशत 30 से 35 प्रतिशत तक हुआ है।


दिसम्बर 2021 के आरक्षण के मुकाबले बढा ओबीसी आरक्षण


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त तथ्य बताते हैं कि 9 दिसंबर, 2021 को संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया की तुलना में ओबीसी आरक्षण के पदों में वृद्धि हुई है। नगर निगम भोपाल में आरक्षित वार्डो की संख्या 21 से बढ़कर 23 (27.06ः), ग्वालियर में 17 से बढ़कर 20      (30.30ः), जबलपुर में 20 से बढ़कर 21 (26.58ः) , बुरहानपुर में 12 से बढ़कर 17 (35ः), सिंगरौली में 11 से बढ़कर 12 (26.67ः), खंडवा में 13 से बढ़कर 16 (32ः), रतलाम में 12 से बढ़कर 15 (30.61ः), उज्जैन में 14 से बढ़कर 15 (27.78ः) एवं सागर में 12 से बढ़कर 13 (27.08ः) पद हो गए है। इसी तरह रीवा, कटनी और देवास में पूर्व में भी 11 पद ओबीसी पार्षदो के लिए आरक्षित थे और वर्तमान में भी 11 पद आरक्षित है। वही मुरैना व छिंदवाड़ा में 12 के स्थान पर 11 एवं इंदौर नगर निगम में 21 के स्थान पर 18 व सतना में 11 के स्थान पर 9 पद ओबीसी पार्षदों के लिए आरक्षित हुए है। नगरनिगम महापौर के पिछली बार 4 पद ओबीसी हेतु आरक्षित थे। इस बार भी 4 पद ही आरक्षित हैं।


इस प्रकार श्री सिंह ने कहा कि निगम, पालिकाओं व परिषदों में ओबीसी वर्ग के लिए वार्ड वार आरक्षित पदों के विस्तृत आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि वहां भी आरक्षण का प्रतिशत 25 से 30 प्रतिशत तक रहा है। इस तरह से हमने लगभग 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग को देने में सफलता प्राप्त की है जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार ने लगातार अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी।


Share:

सागर राइफल शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद एजाज खान ने बने A ग्रेड कोच★ इंदौर में हुआ ट्रेनिग केम्प


सागर राइफल शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद एजाज खान ने बने  A ग्रेड कोच

★ इंदौर में हुआ ट्रेनिग केम्प


सागर। मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल मैं देश का पहला बेसिक राइफल एवं पिस्टल शूटिंग  ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 20 से 25 मई तक किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय शूटिंग टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता दीपक दुबे ने  राइफल शूटिंग की बारीकियों से अवगत कराया एवं अंतराष्ट्रीय पदक विजेता पिस्टल शूटर ओम प्रकाश ने पिस्टल शूटिंग की बारिकियों से अवगत कराया। मध्य प्रदेश के 22 राइफल शूटिंग प्रशिक्षकों  का चयन इस प्रशिक्षण कैंप के लिए हुआ था ।सागर डिस्टिक राइफल एसोसिएशन के सचिव एवं सागर राइफल शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद एजाज खान ने इसमें भाग लिया। ऐजाज़ खान ने यह प्रशिक्षण प्रथम श्रेणी में पास कर A ग्रेड कोच का सर्टिफिकेट प्राप्त किया।  इनके निर्देशन में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी सागर में तैयार किए गए  हैं । 
प्रशिक्षण उपरांत समापन अवसर पर एमपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मंडोला, स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष डी के शुक्ला, प्रदेश की एकमात्र इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन की ज्यूरी मेंबर कुमारी प्रियांशी गुप्ता, नॅशनल टीम कोच दीपक दुबे ने उत्तीर्ण प्रशिक्षकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस उप्लब्शि पर संसद राजबदुर सिंह, सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अखिलेश्वर प्रसाद दुबे, डॉ नईम खान, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिदरा, डॉ राजेन्द्र यादव,  डॉ गणेश चौबे, सौरभ सिरौठिया, नीरज यादव, संजय दादर, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Share:

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा 3 जून से सागर में ,तैयारियां चालू

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा 3 जून से सागर में ,तैयारियां चालू


सागर । राष्ट्रीय राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के श्री मुख से सागर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु जनों को अब श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
पटकुई बरारू सागर में हरिहर रेस्टोरेंट के पास स्थित वृंदावन धाम परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों  की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 जून दिन शुक्रवार से 9 जून गुरुवार तक किया गया है।  कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा । कथा स्थल पर आयोजन हेतु व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

आयोजक राजेश केशरवानी एवं सोहन केशरवानी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की शिव पुराण कथा श्री ओम नाम से होगी। आयोजन की तैयारियों के संबंध में उन्होंने  बताया की कथा स्थल वृंदावन धाम परिसर में 350 स्क्वायर फीट में भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है । इसके अलावा 75 से 80 हजार स्क्वायर फीट में भव्य  डोम पंडाल बनाया जा रहा है।  जिसमें पंखा, कूलर भी लगाए जा रहे हैं  । इसके अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए और भी पंडाल लगाए जाएंगे । 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।  कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था रहेगी।  यदि कोई श्रद्धालु बीमार होता है तो  आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सागर श्री हॉस्पिटल एवं सुकृति हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सक एवं एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए कथा स्थल के चारों ओर पर्याप्त व्यवस्था रहेगी, वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है।  



शिव महापुराण कथा आयोजन के मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री- श्याम बाबू केशरवानी,श्रीमती सरोज- राजेश केशरवानी, श्रीमती काजल- मोहन केशरवानी, श्रीमती शिल्पी- सोहन केशरवानी, श्रीमती स्वप्निल- अभिषेक केशरवानी, श्रीमती शिवानी- आकाश केशरवानी है। कथा स्थल पर भव्य आयोजन को देखते हुए  व्यापक रूप  से तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।  



चरण सेवक डॉक्टर आयुष, इंजीनियर अमन, आर्यमन, आशी, विनायक, सिद्धार्थ, शिवराज, अनुभवी, धैर्य, कात्यानी, आरभ्य एवं केशरवानी परिवार ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। गौरतलब है कि केशरवानी परिवार ने कुछ माह पूर्व पंडित कमल किशोर नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया था । अब सागर की जनता को श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा।







इसके अलावा आयोजन को सफल बनाने मैं विनोद गुरू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, जगदीश गुरु, आनंद चौहान, संतोष पाठक, पप्पू नागिन, विवेक केशरवानी, जय नारायण केशरवानी, अनिल गुप्ता, विनायक, सिद्धार्थ, अनूप जैन, पीयूष जैन, राजेश जैन आदि सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं।
Share:

SAGAR : लाकडाऊन में छूटा काम धन्धा तो चुराने लगे हाथ ठेला, दो ठेलाचोरो से आठ हाथ ठेला बरामद

SAGAR : लाकडाऊन में छूटा काम धन्धा तो चुराने लगे हाथ ठेला, दो ठेलाचोरो से आठ हाथ ठेला बरामद


सागर। आमतौर पर सोनेचांदी और रुपया वाहनों को चुराने की खूब खबरे  है।पुलिस पकड़ती रहती है ।  लेकिन सागर  पुलिस के  ने हाथ ठेला चुराने वाले पकड़े है। इनके पास से 8 हाथठेला  चोरी के बरामद भी किये है। चुराए हाथठेला को ये आसपास के कस्बो में बेचा करते थे। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र निवासी नरेश राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मकरोनिया में फल सब्जी का ठेला लगाता है । उसने रात में लोहे की जंजीर से  दो हाथठेला  गोदाम के पास बांधकर रखे। सुबह देखा तो ठेला गायब थे। बहुत तलाशा लेकिन नही मिले। 

मकरोनिया क्षेत्र में हाथ ठेला चोरी हिने की शिकायतें तेजी से बढ़ने लगी। पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद ली और उनके आधार पर सर्चिंग की।कैमरे के फुटेजों में दो सन्दिग्ध लोग दिखे ।  पुलिस ने रहली निवासी गोपाल प्रजापति और पप्पू प्रजापति को हिरासत में लिया   और पूछतांछ की। जिसमे उन्हीने चोरी की वारदांत करना स्वीकारा। पुलिस ने आठ हाथठेला बरामद किए है।आरोपी हाथठेला चुराकर मालवाहक लोडिंग वाहन में ले जाते थे। पुलिस ने इसे भी जब्त किया है। 


मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र सिंह जगेत ने बताया कि दोनो चोर रात में इन हाथठेला को चुराते थे। आरोपियो ने बताया की लाकडाऊंन में काम धंधा बन्द हो जाने के कारण हाथठेला चुराने का काम शुरू किया। इनको चुराने में आसानी होती थी। वही इनको बेचने में भी । 
Share:

Archive