बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पेयजल योजना: टाटा कम्पनी के कामकाज से नाराज विधायक शेलेन्द्र जैन★ जांच हेतु भोपाल से आई टीम ने किया निरीक्षण


पेयजल योजना: टाटा कम्पनी के कामकाज से नाराज विधायक शेलेन्द्र जैन

★ जांच हेतु भोपाल से आई  टीम ने किया निरीक्षण

सागर।एमपीयूडीसी के ई एन सी दीपक रत्नावत और उनकी टीम ने सागर आकर टाटा कंपनी द्वारा शहर में पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन ने विगत भोपाल प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह से मुलाकात कर टाटा कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए इनके कार्यों की जांच की मांग की थी आज टीम ने सागर आकर राजघाट पंपिंग स्टेशन और साइड का  निरीक्षण किया, उसके बाद विधायक जैन से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की विधायक जैन ने अधिकारियों से चर्चा की और कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और अपना अभिमत उनके सामने रखा ।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि कंपनी की कार्यप्रणाली से मैं काफी असंतुष्ट हूं जिस तरह का नाम कंपनी का है उससे हमें ऐसा लग रहा था कि शहर को एक अच्छी एजेंसी प्राप्त हुई है और पेयजल सप्लाई का काम अच्छे से अच्छे से संपन्न होगा,परंतु हमें निराशा प्राप्त हुई है, कंपनी के कार्यों से जनता त्रस्त हो चुकी है सबसे पहले जहां पर खुदा गया है उसका रीस्टोरेशन किया जाए उसके बाद ही किसी नए स्थान पर खुदाई प्रारंभ की जाए,सारे कार्यों की समय अवधि तय करें चाहे पाइप लेइंग का काम हो टंकियों का निर्माण कार्य हो घरेलू कनेक्शन है या राजघाट पंपिंग स्टेशन पर मोटर का इंस्टॉलेशन हो तथा बाकी कार्य हो ताकि कार्य समय सीमा में संपन्न हो, विधायक जैन ने कहा कि शहर में अभी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं यहां पर पाइपलाइन का कार्य बाकी है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां पर भी पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाए, अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी द्वारा पूरा कार्य पूर्ण कर के हैंड ओवर कर दिया जाएगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive