बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विकास यात्रा में विकास कार्यों के भूमिपूजन का रिकॉर्ड बनाया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने▪️खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ से अधिक के भूमिपूजन हुए

विकास यात्रा में विकास कार्यों के भूमिपूजन का रिकॉर्ड बनाया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

▪️खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ से अधिक के भूमिपूजन हुए


#विकास_यात्रा_MP
खुरई/मालथौन। विकास यात्रा के साथ ही खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास का महायज्ञ शुरू हो गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने आज यहां एक ही दिन में एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। इसमें सभी गांवों के प्रत्येक घर में टोंटी से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की 515 करोड़ की खुरई ग्रामीण नल जल योजना, 464 करोड़ की मालथौन ग्रामीण नल जल योजना और बांदरी में 38 करोड़ लागत के सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन के साथ दर्जनों बड़े छोटे विकास कार्य शामिल हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र में 49000 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भूस्वामित्व अधिकार पत्र भी वितरित किए जाने का शुभारंभ आज से कर दिया गया।

     महाकाली प्रांगण खुरई में संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज विकास यात्रा अन्तर्गत खुरई में ग्रामीण जल समूह योजना का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ है। इसके पहले बांदरी में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल और मालथौन में 464 करोड़ की जल समूह योजना का भूमिपूजन हुआ है। शायद ही एक दिन में एक हजार करोड़ से अधिक कार्य का भूमिपूजन किसी विधानसभा क्षेत्र में हुआ हो। इसके साथ ही खुरई नगर पालिका क्षेत्र में लोकार्पण हुए है। आज 944 आवास भी यहां स्वीकृत कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कलेक्टर सागर ने समय पर तमाम स्वीकृति प्रदान की हैं, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि खुरई ब्लाक के ग्रामों के लिए जल समूह योजना बेहद महत्वपूर्ण है। गांवों में हमेशा के लिए पेयजल की समस्या हल हो जाएगी। हर घर में नल से शुद्ध पानी पहुंचेगा। 
      मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि 464 करोड़ व 515 करोड़ की लागत से शुरू हो रही नल जल योजनाओं से क्रमशः मालथौन ब्लाक के 234 ग्रामों तथा खुरई-बीना ब्लाक के 323 ग्रामों के सभी घरों में टोंटी से फिल्टर किया हुआ शुद्ध जल सप्लाई होगा। मालथौन क्षेत्र के 57000 परिवारों की  लाख 80 हजार आबादी को इस योजना से शद्ध पेयजल मिलेगा तथा खुरई-बीना क्षेत्र के 3230 ग्रामों के 5875 परिवारों की 428280 आबादी के घरों में टोंटी से नल का पानी पहुंचेगा। 

      मंत्री श्री सिंह ने बताया कि दोनों समूह जलप्रदाय योजनाओं का कार्य आज से ही शुरू हो जाएगा और दिसंबर, 2024 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा, हमारी कोशिश है कि यह काम साल भर में पूरा हो जाये। उन्होंने बताया कि बंडा के उल्दन बांध से बांदरी के निकट इमलिया खुर्द  इंटकवेल तक पानी पहुंचेगा और एनडीआर से टंकियों के माध्यम से गुरुत्व प्रणाली से पहाड़ी के पार से पानी लाया जाएगा ताकि कम से कम पंपिंग कराना पड़े। खुरई-बीना समूह योजना का पानी राहतगढ़ के पास बीना नदी पर बने चकरपुर बांध से कचनौदा में अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट तक पहुंचेगा जहां से शुद्ध रूप में नलों से प्रत्येक घर तक पहुंचेगा। प्रति व्यक्ति को कम से कम 55 लीटर प्रतिदिन मान से शुद्ध जल दिया जाएगा। जल सप्लाई प्रबंधन के लिए महिलाओं की ग्राम समितियां बनाई जाएंगी जिनसे किसी प्रकार का विद्युत बिल नहीं लिया जाएगा। योजना का मेंटेनेंस दस वर्षों तक कांट्रेक्टर कंपनी करेगी जो किसी भी प्रकार की खराबी आने पर 48 घंटे के भीतर सुधार कार्य करेगी।


     उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में जन प्रतिनिधि और अधिकारी पहुंच रहे हैं। सरकार के निर्देश है कि योजनाओं का लाभ गांवों में मौके पर ही देना है। समस्याओं का निराकरण भी करना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जन कल्याण के इस महायज्ञ में सबको शामिल होना है। अपने संबोधन में श्री सिंह ने लाड़ली बहिना और निःशुल्क राशन योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुरई ब्लाक में 31500 भूस्वामित्व अधिकार स्वीकृत किए गए हैं। अब तक ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 30 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं। शहर में भी सभी को पट्टे देकर प्रधानमंत्री आवास की व्यवस्था की जाएगी। 

मालथौन पहुंची विकास यात्रा

मालथौन स्थित बस स्टेण्ड परिसर में विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्रा चल रही है। जिसमें सभी विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे। विकास यात्रा से एक महायज्ञ शुरू हुआ है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज मालथौन में ग्रामीण नल जल योजना का भूमिपूजन हुआ है। हर गांव में जीने के पानी की समस्या है। जिसका हल करने का स्थाई साधन नहीं था। इसलिए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने हर घर नल से पहुंचाने की योजनाएं क्रियान्वित की है। मालथौन ब्लाक में 464 करोड़ की लागत से परियोजना शुरू की गई है। 

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गावों के हर घर में फिल्टर पानी मिलेगा। ानी की समस्या का हल तो होगा ही, उल्दन परियोजना से सिंचाई को भी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गये, मगर गांव में पेयजल नहीं पहुंचा। यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया कि गांव के हर घर को पानी की व्यवस्था की जा रही है। विकास यात्रा के तहत बांदरी, मालथौन और खुरई में एक दिन में एक हजार करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अकेले मालथौन नगर परिषद क्षेत्र में 5200 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए है। जिनके निर्माण के लिए अब तक 130 करोड़ रूपए खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। आज 2 करोड़ रूपए और ट्रांसफर किए हैं। उन्होंने कहा कि मालथौन ब्लाक में अब तक 30 हजार आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। हमारा संकल्प है कि क्षेत्र में एक भी परिवार पक्के मकान के बगैर नहीं रहे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हर परिवार को भू स्वामित्व अधिकार पत्र दिये जा रहे हैं। आज के कार्यक्रम में 17500 अधिकार-पत्र दिये जा रहे हैं। इसके माध्यम से आपको मालिकाना हक देने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। विकास यात्रा में अधिकारी आपके गांव में जाकर अधिकार-पत्र सौंपेगे। उन्होंने कहा कि जिनके पास पट्टे नहीं हैं, सबको अगले माह तक पट्टे दिये जाएंगे। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगर कहीं बड़ी जमीन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाकर गरीबों को जमीन दी जाएगी। सरकार ने सभी को निःशुल्क राशन देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने लाड़ली बहिना योजना शुरू की है, जिसके तहत हर माह खाते में एक हजार रूपए जमा होंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय बंद कर दी गई योजनाओं को प्रदेश की भाजपा सरकार ने फिर से शुरू किया है। किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक किसान को साल भर में दस हजार रुपये दिये जा रहे हैं। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बीना और उल्दन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। अपना खुरई विधान क्षेत्र सौ फीसदी सिंचित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला स्व सहायता समूहों को अब बिना ब्याज के पैसा देने का निर्णय लिया है। सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की है। सभी पात्र परिवार अपने आयुष्मान कार्ड बनवा ले। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में जिनकी दुकानें दुर्घटना से बचाव के कारण हटाई गई हैं, उन्हें व्यवस्थित तरीके से दुकानें दी जाएंगी, किसी का भी रोजगार नहीं छिनेगा। उन्होंने मालथौन में चल रहे विकास कार्यां की जानकारी दी। कार्यक्रम में हितग्राही मूलक योजनाओं के परिवारों को राशियां प्रदान की। 

बांदरी में 38 करोड़ के सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन*l

 बांदरी।विद्यार्थी मन लगा कर पढ़ाई करें और मेधावी बनें। मेडीकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसी ऊंची पढ़ाई के लिए आपकी फीस मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार जमा करेगी। यह आह्वान प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी में विकास यात्रा के दौरान 38 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से किया। मंत्री श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में 4 करोड़ की लागत के सीसी रोड व अन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया।

     विकास यात्रा अन्तर्गत बांदरी में 38 करोड़ रूपए लागत के सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण एवं नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यां का भूमिपूजन करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य के टेंडर हो चुके हैं, सीएम राइज स्कूल का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। मुझे मालथौन ब्लाक में एक सीएम राइज स्कूल तय करना था। मुझे लगा कि छात्र संख्या को देखते हुए बांदरी में ही इसकी जरूरत है। ग्यारह एकड़ क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल बनेगा, जहां सभी विषय होंगे, प्रयोगशाला होगी, शिक्षकों का अलग से चयन होगा। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य बच्चों को अच्छछी शिक्षा दिलाना है। बांदरी के आसपास 15 किलोमीटर एरिया के गांव के बच्चों का एडमीशन होगा। बच्चों को लाने के लिए बस की व्यवस्था रहेगी, जिसका खर्चा सरकार देगी। आने वाले वर्षों में मालथौन ब्लाक के अन्य बड़े कस्बों में भी सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सीएम राइज स्कूल से बच्चों की नींव मजबूत होगी। बांदरी में शासकीय कॉलेज पहले ही खुल चुका है, जहां सभी जरूरी विषय को स्वीकृत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल गढ़ौला जागीर में भी सीएम राइज स्कूल शुरू की गई है। छात्र-छात्राओं की बारहवीं की पढ़ाई के बाद मेडिकल कालेज और इंजीनिरिंग की पढ़ाई हिन्दी में शुरू कर दी गई। प्रदेश की भाजपा सरकार ने फिर से मेधावी छात्र योजना शुरू कर दी है। उच्च अध्ययन की फीस मध्यप्रदेश सरकार भर रही है। छात्रवृत्ति राशि में भी वृद्धि कर दी है। अतः बच्चों का काम सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहिना योजना शुरू की है, जिसके तहत महिला दिवस से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बहनों के खातों में सरकार हर माह एक हजार रूपए जमा करेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने सभी गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न देने का फैसला किया है। 
     विकास यात्रा के मालथौन व खुरई दोनों कार्यक्रमों में कलेक्टर दीपक आर्य, मध्यप्रदेश जल निगम के महाप्रबंधक डीके जैन, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीएम रोहित बम्होरे, जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका एवं दोनों परिषदों के सीएमओ और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण, जनपद अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, बांदरी की स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 


Share:

SAGAR : जिले में विकास यात्रा एक मार्च तक निकलेगी, आठों विधानसभा क्षेत्रों में

SAGAR : जिले में विकास यात्रा एक मार्च तक निकलेगी, आठों विधानसभा क्षेत्रों में



सागर 10 फरवरी 2023।
सागर जिले में दिनांक 9 फरवरी से दिनांक 1 मार्च  तक विकास यात्राएं आयोजित की जाएंगी। विकास यात्राओं का संचालन विधानसभा क्षेत्रवार किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विकास यात्रा निकाली जाएगी। इस प्रकार सागर जिले में कुल 08 विकास यात्राओं का आयोजन होगा। जिला सागर अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा का रूट चार्ट तैयार कर यात्रा प्रारंभ की जा रही हैं। यह जानकारी जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज यहां दी। श्री दीपक आर्य ने बताया कि विकास यात्रा में सबसे आगे “विकास पताका ध्वज के रूप में रहेगी । इसका उद्देश्य दसों दिशाओं में विकास ही एकमात्र लक्ष्य है। ध्वज के साथ ही विधानसभा क्षेत्र की सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बैनर, फ्लेक्स रहेंगें, जिन्हें ग्राम, शहरी वार्डवासी, कार्यकर्ता लेकर चलेंगें।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि विकास यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण “विकास रथ“ होगा । इस रथ के चारों ओर विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े फ्लेक्स लगे होंगें । रथ में माइक सिस्टम, ऑडियो-विजुअल सुविधाएं, मुख्यमंत्री के रिकार्डेड सन्देश आदि रहेंगें। विकास यात्राओं में स्थानीय गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वालिंटियर्स, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही एवं आम नागरिक सम्मिलित होंगे। विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलन्यास अथवा सरकार की उपलब्धियों एवं किसी विशेष पहल, नवाचार विकास यात्रा में प्रमुख रूप से रहेंगें।
उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 250 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास विकास यात्रायों में किया जाना है। जिले में विकास यात्राओं में स्वास्थ सेवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। वृक्षारोपण करना, नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता कार्य, श्रमदान विकास यात्राओं में किये जाएंगे । प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का पंजीयन एवं उनका समय-सीमा में निराकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जाएगा ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/लोकतंत्र सेनानियों/ वरिष्ठताम नागरिकों एवं वार्ड/ग्राम की प्रगति में उल्लेखनीय भागीदारी करने वाले नागरिकों का सम्मान भी होगा। प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण, ग्राम के शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा ।
श्री आर्य के अनुसार एक जिला एक उत्पाद के तहत उत्पादों का प्रदर्शन, नागरिकों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, स्व- सहायता समूहों आदि द्वारा की गयी अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा, फ्लैगशिप योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एवं प्रचार किया जायेगा। विकास यात्रा के दौरान स्व-सहायता समूह, शिक्षक पालक संघ के सदस्यों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, ग्राम सभाओं के सदस्य, जल जीवन मिशन की समितियों के प्रतिनिधियों, जल उपभोक्ता संस्थाओं के प्रतिनिधि, पेसा नियमों के अंतर्गत निर्मित समितियों के सदस्य आदि विभिन्न समूहों को भी विकास यात्रा में सम्मिलित किया जाएगा







विकास यात्राओ में जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी रहे मोजूद : कलेक्टर दीपक आर्य



विकास यात्रा में समस्त विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ पूरे समय उपस्थित रहे एवं विकास कार्यों की जानकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत भवन की दीवाल पर जानकारी अंकित कराएं एवं विकास यात्राओं में जनप्रतिनिधियों से पौधारोपण भी कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विकास यात्राओं की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विकास यात्रा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त विकास यात्राओं में समस्त विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराएं, जिससे कि शासन के द्वारा दिए जाने वाले हितलाभ सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यों की जानकारी प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रदर्शित कराएं जिससे कि ग्राम वासियों को जानकारी हो सकेगी कौन-कौन से विकास कार्य हुए हैं एवं कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अनेक विकास कार्य एवं लोक कल्याणकारी योजनाएं जारी की गई है जिनका लाभ हमें जिलेवासियों को प्रदान विकास यात्रा के माध्यम से करना है उन्होंने कहा कि विकास यात्राओं में दानदाताओं का भी सहयोग प्राप्त करें जिससे कि पौधारोपण एवं अन्य कार्य दानदाताओं के सहयोग से किया जा सके।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि समस्त विकास यात्राओं में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष रूप से षिविर लगाए जाएं एवं अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएं । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि यह सभी अधिकारी एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विकास यात्रा में उपस्थित कराएं। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार विकास यात्राओं में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं ।

कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि विकास यात्रा में समस्त विभागीय अधिकारियों की जानकारी विकास यात्रा में लगने वाले पंडाल के समक्ष लगाएं जिससे कि ग्रामवासियों को किस विभाग अधिकारी के पास जाना है इसकी जानकारी हो सके ।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि समाज विकास यात्राओं में आरबीएसके की द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं एवं बच्चों की जांच की जावे ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि सागर जिले में लाभान्वित होने वाली हितग्राहियों की जानकारी जनसंपर्क विभाग को प्रस्तुत की जाए जिससे कि उनकी जानकारी सफलता की कहानी एवं खुशियों की दास्तां के रूप में प्रदर्शित की जा सके । कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि समस्त विकास यात्राओं में किए जाने वाले भूमिपूजन लोकार्पण की जानकारी भी प्रतिदिन प्रस्तुत करें।                    
Share:

विकास यात्रा : मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे शाहपुर, दी करोड़ों की सौगात

विकास यात्रा :  मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे शाहपुर, दी करोड़ों की सौगात


सागर 10 फरवरी 2023।विकास यात्रा आज रहली विधानसभा के शाहपुर, धुरा, गिरवर गांव में पहुंची। विकास यात्रा के दौरान  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव का शाहपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा निराले अंदाज में स्वागत किया गया। इसके बाद विकास यात्रा निकालते हुए ग्रामीणों के बीच वे पहुंचे। यह अंदाज ग्रामीणों को खूब भाया। मंत्री श्री  भार्गव का जगह-जगह स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने विकास यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। गैरतलब है कि जिले में इन दिनों विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा के दौरान रहली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जाकर भूमिपूजन व शिलान्यास भी किए गए।
विकास यात्रा को संबोधित करते हुए श्री गोपाल भार्गव ने 116 लाख रुपए की लागत से शाहपुर से भदभदो बड़ी खेरमाई मार्ग, 60 लाख से शाहपुर के विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क, 17 लाख से  वार्ड 13 में मुख्य मार्ग से सपेरा बस्ती तक  सीसी सड़क,30 लाख रुपए शाहपुर के वार्ड 6 एवं वार्ड 5 में सीसी सड़क और नाली निर्माण, 50 लाख से नगर परिषद शाहपुर भवन के उन्नयन नवीनीकरण कार्य, 91 लाख की लागत से शाहपुर में पार्क का निर्माण, 50 लाख से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों, सहित अन्य  विकास कार्यों से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया।


 श्री भार्गव ने कहा कि विकास यात्रा का मकसद शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना हैं। उन्होंने कहा कि विकास यात्राओं में लोकार्पण, शिलान्यास और हितलाभ का वितरण भी किया गया है। इसी के साथ शासन की योजनाओं से छूटे हुए व्यक्तियों के नाम जोड़कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अपनी बहनों की जिंदगी को आसान बनाने के  सरकार ने पूर्व से संचालित योजनाओं के साथ अब लाड़ली बहना योजना में बहनों को हर माह एक हजार रूपये और साल में 12 हजार रूपये और 5 साल में 60 हजार रूपये देने की व्यवस्था की  है।  जो कहीं नहीं हुआ, वह मध्यप्रदेश में हुआ है। जो किसी ने नहीं किया वह आपकी सरकार कर रही है।महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। महिला दिवस से इस योजना के फार्म भरने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि सभी योजनाओं का लाभ लें। सरकार प्रति माह  खातों में राशि डालेगी।

उन्होंने कहा कि विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री गोपाल भार्गव ने सभी से कहा कि योजनाओं का लाभ अवश्य लें। उन्होंने संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, प्रधानमंत्री आवास, नल जल योजनाओं की जानकारी देते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए और कहा सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी।
 श्री भार्गव ने बताया कि जब यह क्षेत्र शाहपुर  रहली विधानसभा में जोड़ा गया तो  शाहपुर में तरक्की के द्वार खुले। आप कल्पना नहीं कर सकते इतनी तेजी से  रहली विधानसभा क्षेत्र  के शाहपुर का  विकास हुआ है ।
बरेठा बाबा के यहां से चनौआ, जूना छपरा 5 मील होते हुए रानगिर फोरलेन तक सीसी सड़क ,50 किलोमीटर लंबी सीमेंट सड़क, 30 साल की गारंटी वाली सड़क बन रही है।विकास यात्रा में वरिष्ठजनों का पगड़ी साफा बांधकर सम्मान किया गया।
इसी तरह ग्राम धुरा में मनरेगा योजना अंतर्गत 4.70 लाख से निर्मल नीर कूप  और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 3.60 लाख रुपए से स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, 206 लाख रूपए लागत धुरा से डांगीडहर रेलवे स्टेशन तक पक्की सड़क का भूमिपूजन भी किया गया।
गिरवर गांव में 196 लाख की लागत से गिरवर से घौंची मार्ग लागत भूमिपूजन,निर्मल नीर कूप लागत 4 लाख72 हजार , पौंण्ड तालाब  लागत 3.80लाख का भूमि पूजन भी  किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम  सपना त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राघवेंद्र पटेल, एसडीओ साहित्य तिवारी, शाहपुर नपा अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी, उपाध्यक्ष राजा यादव, उपयंत्री दिनेश रावत, अनिल श्रीवास्तव, पार्षद मनोज जैन, कीर्ति जैन, आमीन अली, सीएमओ धनंजय गुमास्ता,  जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतेश सोनी,  धुरा सचिव बलराम अहिरवार,   गिरवर सरपंच रमेश गौर, जनपद सीईओ अजय वर्मा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग व जनप्रतिनिधि,  अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
 मंच संचालन विक्की जैन एवं आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनंजय गुमास्ता ने व्यक्त किया।
Share:

खेलो इंडिया : सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने जीता गोल्ड


खेलो इंडिया : सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने जीता गोल्ड

सागर।  खेलों इण्डिया के तहत सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने दिल्ली के रोहित पहलवान को हराकर गोल्ड जीता और मध्यप्रदेश की झोली में एक और गोल्ड मेडल बढ़ाया। इस उपलब्धि पर सागर वासियों ने खुशियां जताई है। 
सागर के कबुलापुल स्थित श्रीराम अखाड़ा के सुरेन्द्र पहलवान के शिष्य अभिषेक सिंह यादव, (गगन पहलवान) ने खेलो इंडिया में 51 किलो में जीता गोल्ड मेडल जीता। 


सागर में खुशियां ,दी। बधाईयां

सागर जिले के लिए आज गौरव का‌ दिन था।  यह दिन कुश्ती संघ ,गुरुजन के साथ माता पिता और अखाड़ा परिवार और सागर जिले के उभरते हुए पहलवानों के लिए नयी प्रेरणा लेकर आया है।  जिसमें पहलवान की‌ कड़ी मेहनत और लगन ने नये अवसर दिए हैं। सदर केन्ट क्षेत्र में निवासी संजय यादव पिता वरिष्ठ पहलवान है और उनसे प्रेरणा लेकर अभिषेक यादव उर्फ गगन पहलवान ने श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल से कुश्ती सीखकर भोपाल अकादमी में अभी ट्रेनिंग ले रहा है । पहलवान की इस उपलब्धि पर सागर जिला कुश्ती संघ सागर,सभी खलीफा, उस्तादों सहित वरिष्ठ पहलवानों के साथ क्रीड़ा भारती परिवार की ओर  बधाई दी। बधाई देने वालो मे राजकमल केशरवानी खलीफा, सुरेन्द्र पहलवान उस्ताद, आनंद विश्वकर्मा कुश्ती संघ अध्यक्ष, मनीष यादव क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख, जितेंद्र यादव अध्यक्ष,नरेंद्र सोनी मंत्री, मंगल यादव, श्याम लाल पाल, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेंद्र तिवारी क्रीड़ा भारती सागर, दुलारे उस्ताद,रौशन पहलवान, परसोत्तम पहलवान, गुड्डू पहलवान,शंकर पहलवान, कन्हैया पहलवान, हीरा पहलवान,हेमंत सिंह,बदन पहलवान , केशव सोनी,पप्पू पंडा, सभी उपाध्यक्ष, संजय यादव, महेन्द्र यादव, सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना, अंकित दिक्षित, सुरेश सोनी,विनोद यादव खलीफा,राजू पहलवान, डब्बू पहलवान,जय श्री राठौर महिला कुश्ती कोच, हरिशंकर पहलवान, प्रकाश भाऊ, सूरेश पहलवान, नीरज पहलवान, सभी ने बधाई दी

कुश्ती संघ देगा पुरस्कार

खेलों इण्डिया में सागर के अभिषेक यादव ने दिल्ली के रोहित पहलवान को हराकर गोल्ड जीता इस उपलब्धि में भारतीय कुश्ती संघ प्रदपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कपिल मलैया, प्रदेश सह सचिव कौशल पहलवान एवं अन्य सदस्य रामराजा यादव, श्याम पहलवान, रज्जन पहलवान, रज्जन चंदेल, अशोक तिवारी, भरत, विनय, नीलेश, अभिषेक, कमल, कृष्ण, कुलदीप, रमन आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी  और भारतीय कुश्ती संघ के वरिष्ठ सदस्य सीनियर एड. सुरेश सोनी, मगन सोनी, ज द्वारा इस उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से 5 किलो, बादाम दी जायेगी और साथ ही अन्य पुरुस्कार भी दिए जायेंगे l


Share:

कांग्रेस महासचिव शारदा खटीक ने की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की

कांग्रेस महासचिव शारदा खटीक ने की  हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की

सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ङुगासरा पड़रिया चांदबरभौहारी मैं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं हमारी कांग्रेस पार्टी की 15 माह की सरकार की उपलब्धियां ग्रामीणों को बताएं कि किस तरीके से हमारे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने 15 माह की सरकार में ₹100 में 100 यूनिट बिजली दी किसानों के कर्ज माफ किए कन्याओं की विवाह की राशि बढ़ाई गौशाला खुलवाएं शुद्ध के खिलाफ युद्ध छेङा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया ऐसी अनेक जन हितेषी योजनाएं चलाकर अपनी नीति और नियत का परिचय कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार ने दिया था  ।हम सभी लोगों को मिलकर  2023 में कांग्रेस की सरकार बनाना है। एवं कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाना है ।जिससे हमारे नरयावली विधानसभा क्षेत्र सागर जिला और मध्य प्रदेश का संपूर्ण विकास हो सके।
कार्यक्रम में जनसंपर्क के दौरान शारदा खटीक के साथ  अमोल सिंह राजपूत राकेश रजक किशोरी लाल खटीक साहब सिंह दीपक सिंह जब्बार खान गब्बर कुर्मी अरविंद यादव सचिन यादव संजय यादव चंदन सिंह श्याम संजीवन चौबे भगवान सिंह जाहर सिंह तरबर बाबा चांदनी अहिरवार सीमा अहिरवार रविंद्र अहिरवार अरविंद अहिरवार रोहित अहिरवार आदि शामिल हुए

श्रीमती शारदा खटीक सदस्य जिला पंचायत सागर
Share:

विकास यात्रा : सागर में 5 करोड़ रुपए के लोकार्पण और भूमिपूजन से शुरुआत की सांसद विधायक , महापौर ने


विकास यात्रा : सागर में 5 करोड़ रुपए के लोकार्पण और भूमिपूजन से शुरुआत की सांसद विधायक , महापौर ने

सागर।  हितग्राही मूलक योजनाओं एवं विकास कार्यो को जन-जन तक पहुॅचाने के लिये नगर निगम क्षेत्र की विकास यात्रा शुभारंभ अम्बेडकर वार्ड स्थित अम्बेडकर पार्क से सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगमायुक्त  चंद्रषेखर षुक्ला सहित वार्ड पार्शदों, जनप्रतिनिधियों, नगर निगम के अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के षुभारंभ अवसर पर सांसद श्री राजबहादुरसिंह ने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो कभी रूकता नहीं है लेकिन हमें जनता को यह बताना होगा कि 2003 के पहिले की स्थिति एवं वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मान.श्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा किये जा रहे देष एवं प्रदेष में कराये जा रहे विकास कार्यो में क्या अंतर है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनसेवा अभियान के तहत् पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिये पिछले माह जो कार्य किया था उसमें जो पात्र व्यक्ति किसी कारण से वे छूट गये थे उनको भी इस विकास यात्रा के माध्यम से लाभ दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि डेयरी व्यवस्थापन इस षहर के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा क्योंकि षहर में घूमने वाले जानवरों के कारण आये-दिन दुर्घटनायें होती है और यातायात भी बाधित होता है यह कार्य मार्च माह तक पूर्ण हो जायेगा।


 जनकल्याण के कार्यो में सागर के नागरिक आगे ही नहीं बल्कि सहयोग प्रदान कर रहे है जो एक षुभ संकेत है। इस विकास यात्रा के माध्यम से छूटे हुये कार्य भी पूर्ण किये जायेंगे और जनता द्वारा जो समस्यायें बतायी जायेंगी उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।


विधायक श्री षैलेन्द्र जैन ने कहा कि षहर में विकास के अनेकों काम हुये है लेकिन यह विकास की यात्रा निरंतर जारी रहेगी। षहर के लोगों को महानगरों की भांति सुख सुविधायें मिल सकें जिसके लिये मान.सासंद, मान.महापौर एवं संपूर्ण निगम परिशद प्रयासरत है और सभी मिलकर काम कर रहे है ताकि अधिक से अधिक सुविधायें जनता को उपलब्ध करायी जा सकें विकास यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर जनता से उनकी समस्यायें सुनेंगे और उनके उचित निराकरण की कार्यवाही की जायेगी इस प्रकार यह विकास यात्रा आपसे मिलने और आपकी समस्याओं को दूर करने का बड़ा माध्यम है।


महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि .प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन सबका साथ-सबका विकास और सबका विष्वास है उसी प्रकार मान.मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान का विजन है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के कल्याण और विकास हो इसी उद्देष्य को लेकर मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीबों के कल्न्याण की अनेकों योजनायें चलायी गई है और उन योजनाओं के लाभ से जो भी व्यक्ति वंचित है उनको घर-घर जाकर लाभ दिलाने हेतु विकास यात्रा निकाली जा रही है इस दौरान वार्डो में जो विकास कार्य षेश रह गये है उनका भमिपूजन भी किया जा रहा है।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिवार ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देष्य केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है और जो विकास कार्य किये गये है व किये जा रहे है उनसे नागरिकेां को अवगत कराना इस यात्रा का उद्देष्य है साथ ही जो व्यक्ति योजनाओं के लाभ से किसी कारणवष छूट गये है उनको वह लाभ दिलाने हेतु विकास यात्रा निकाली गई है ताकि कोई भी व्यक्ति हितलाभ से वंचित ना रहें।

महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि इस विकास यात्रा को उपयोगी बताते हुये कहा कि अभी 53 लाख नये वोटर जुडे है, जिन्हें 2003 के म.प्र.की स्थिति के बारे में मालूम नहीं होगा कि उस वक्त म.प्र.में सड़को की स्थिति कितनी खराब थी। बिजली की कितनी समस्या थी लेकिन जबसे म.प्र.में भाजपा की सरकार आयी है तब से बिजली की समस्या पूरे प्रदेष में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके साथ सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिये अनेकों योजनायें चलायी जा रही है जिनका लाभ जन-जन को पहुॅचे और जो लोग हितलाभ से वंचित रह गये है उनको इस विकास यात्रा के माध्यम से लाभ दिलाया जायेगा। प्रदेष में जो विकास कार्य मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा कराये गये है उनसे जनता को अवगत कराने और जनता की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निराकरण करने हेतु यह विकास यात्रा निकाली जा रही है। उन्होने कहा कि डेयरी व्यवस्थापन का कार्य मार्च माह के अंत तक पूरा हो जायेगा जो आजादी के बाद से अब तक नहीं हो पाया था उसी प्रकार षहर में एलीवेटेड काॅरीडोर का निर्माण, विष्वविद्यालय, तहसीली रोड़ का निर्माण किया गया है इनको देखकर हमें लग रहा है कि हम किसी बडे षहर में आ गये है। उन्होने कहा कि जो कार्य षेश बचे है वे 6 माह में पूर्ण हो जायेंगे तब षहर की तस्वीर बलद जायेगी जिसके लिये सागर के तीनों .मंत्री, भाजपा के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक ,.महापौर, मान.निगमाध्यक्ष सभी मिलकर लगातार प्रयास कर रहे है।


विकास यात्रा अम्बेडकर वार्ड से प्रारंभ हुई जिसमें सांसद, विधायक, महापौर, महापौर प्रतिनिधि, निगमाध्यक्ष, निगमायुक्त, पार्शद एवं जनप्रतिनिधिगणों ने अम्बेडकर वार्ड, पंतनगर एवं काकागंज वार्ड के घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिये। विकास यात्रा के दौरान लोगों ने विकास यात्रा में चल रहे सभी जनप्रतिनिधिगणों का पुश्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हनुमान मंदिर में महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कन्या पूजन कर कन्याओं को उपहार दिया। 

यात्रा का समापन पंडापुरा में किया गया जिसमें पदम्श्री ं श्री रामसहाय पांडेय षामिल हुये और यात्रा के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के दो हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस यात्रा के दौरान अम्बेडकर वार्ड में 72 लाख की लागत से बने अम्बेडकर वार्ड का लोकार्पण, पंतनगर वार्ड में वेंदाती में 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगलभवन का भूमिपूजन, काकगंज गोलाकुआं से काकागंज मुक्तिधाम तक 62 लाख की लागत से बनने वाली सी.सी.रोड का भूमिपूजन, 3 करोड की लागत से कनेरादेव अम्बेडकर वार्ड में बीडी अस्पताल से मझानझिरी तक सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य का षिलान्यास किया गया। इसी प्रकार संबल योजना के 9 हितग्राहियों को अनुग्रह राषि 2 एवं 4 लाख रूपये की प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे ऐसे वृद्वावस्था पेंषन के कुल 62 प्रकरण स्वीकृत कर हितग्राहियों को मौके पर हितलाभ प्रदान किया गया इसी प्रकार कुल 40 हितग्राहियों राषन पर्ची का मौके पर वितरण किया गया तथा 14 पथविक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पंजीयन प्रमाण पत्र मौके पर वितरित किये गये साथ ही 265 हितग्राहियों को निःषुल्क दवा का वितरण किया गया। विकास यात्रा में लगभग 2 हजार से अधिक नागरिकों ने भाग लिया।


इस अवसर पर अम्बेडकर वार्ड पार्शद श्रीमति सरिता विषाल खटीक, श्री भरतकुमार अहिरवार, श्री नीरज गोलू कोरी, श्री रूपेष यादव, श्रीमति अनु जैन, मेघा दुबे, प्रतिभा चैबे, विक्रम सोनी, देवेन्द्र फुसकेले, प्रभूदयाल पटैल, ष्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, निकेष गुप्ता, सूरज घोशी, कनई पटैल, सोमेष जड़िया, अमित बेशाखिया,कपिल नाहर सहित भाजपा कार्यकर्ता, नोडल अधिकारी श्री राजेषसिंह राजपूत, सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरू तथा बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।



 

Share:

कांग्रेस ने नरयावली के विभिन्न ग्रामों में चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

कांग्रेस ने नरयावली के विभिन्न ग्रामों में चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 जनवरी से प्रारंभ किए गए महत्वपूर्ण कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में चलाया गया। जहां कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई,बढ़ती बेरोजगारी तथा डीजल, पेट्रोल,रसोई गैस के दामों में लगातार की मूल्य वृद्धि के साथ ही प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया गया। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर माफियाओं और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आमजनों का विकास तो नहीं हुआ अपितु जुआ,सट्टा और अवैध शराब के कारोबार करने वालों का विकास हुआ है और इस सरकार में माफियाओं के साथ-साथ अवैध कारोबारियों, अपराधियों का ही बोलबाला है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि विगत दिनों मकरोनिया कोरेगांव निवासी स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव की गाड़ी से रौंदकर भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा की गई हत्या के फरार आरोपियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। 

ये रहे मोजूद
 अभियान में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, शिवपाल यादव,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान, युकां.ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रावत, कोमल सोनी,राघवेंद्र सिंह,राजपाल सिंह, कदम सिंह,अरवल सिंह,मोहन अहिरवार, आनंद सोनी,ऊदल चढ़ार, विश्वनाथ सिंह,सुजीत अहिरवार,माखन अहिरवार, हरदयाल, शिवलाल, राजेन्द्र प्रसाद,शंकर लाल आदि हनी को कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Share:

विकास यात्रा : पन्ना कलेक्टर की अपील पर बवाल, 25 साल तक जुड़े रहे बीजेपी से, कांग्रेस ने की हटाने की मांग▪️हाईकोर्ट ने भी पन्ना कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट कहा था

विकास यात्रा : पन्ना कलेक्टर की अपील पर बवाल, 25 साल तक जुड़े रहे बीजेपी से, कांग्रेस ने की हटाने की मांग

▪️हाईकोर्ट ने भी पन्ना कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट कहा था

पन्ना,10 फरवरी 2023: मध्यप्रदेश में विकास यात्राओं के दौरान कई घटनाक्रम सामने आ रहे है। जिनकी खूब चर्चा हो रही है।यात्रा से जुड़े एक वायरल वीडियो में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को लोगों से अगले 25 वर्षों तक भाजपा से जुड़े रहने का आग्रह करते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में वह कहते हैं कि वर्तमान सरकार आजादी की शताब्दी मनाने के लिए सत्ता में रहना चाहती है.पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा पंचायत चुनाव के दौरान भी चर्चा में आए थे। जब मध्यप्रदेश  हाईकोर्ट ने एक मामले में फटकार लगाई और बीजेपी का एजेंट बताया। 


ताजा वायरल वीडियो में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को लोगों से अगले 25 वर्षों तक भाजपा से जुड़े रहने की अपील करते हुए दिखाया गया है.l।
मध्य प्रदेश में सरकार  विकास यात्रा का आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य राज्य सरकार के विकास मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना और राज्य भर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करना है, मगर एक बार फिर यह विचित्र कारणों से चर्चा में है. 8 फरवरी को, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अमनगंज के दौरे पर थे. वहां उन्होंने दावा किया कि अगले 25 वर्षों तक राज्य में भाजपा सरकार सत्ता में रहेगी.
                 वायरल वीडियो





एक वायरल वीडियो में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को लोगों से अगले 25 वर्षों तक भाजपा से जुड़े रहने की अपील करते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में वह कहते हैं कि वर्तमान सरकार आजादी की शताब्दी मनाने के लिए सत्ता में रहना चाहती है.


 कांग्रेस ने पन्ना कलेक्टर की अपील पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन करने और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. पिछले साल जबलपुर हाईकोर्ट ने कलेक्टर के खिलाफ एक कड़ी टिप्पणी की थी, जब उन्होंने पंचायत में चुनाव हारने वाले व्यक्ति को विजेता घोषित किया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि वह 'कलेक्टर बनने के अयोग्य' हैं और 'राजनीतिक एजेंट' के रूप में कार्य कर रहे हैं. 


पन्ना कलेक्टर को हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार फटकार, कहा- बीजेपी का एंजेट बनकर काम कर रहे हो, इसे हटा देना चाहिए


पिछले साल अगस्त माह में  पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा पर बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगा था। । इसके बाद कोर्ट ने उन्हें लताड़ा है।


ये था मामला

दरअसल, पन्ना के गुनौर से जनपद उपाध्यक्ष परमानंद शर्मा को जीत के बाद हारा हुआ प्रत्याशी घोषित कर दिया था और बीजेपी समर्थित अवध बिहारी मिश्रा को हार के बाद भी जीत का प्रमाणपत्र दे दिया था।
हाईकोर्ट ने कलेक्टर के चुनाव रद्द करने के फैसले पर रोक लगाई है। मामले में 17 अगस्त को अगली सुनवाई होगी। इस बार की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा सत्ताधारी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। केस की सारी सुनवाई जस्टिस विवेक अग्रवाल की बैंच में हुई। एजेंट के रूप में कलेक्टर ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी परमानद शर्मा की जीत निरस्त कर दी थी




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive