तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

खेलो इंडिया : सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने जीता गोल्ड


खेलो इंडिया : सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने जीता गोल्ड

सागर।  खेलों इण्डिया के तहत सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने दिल्ली के रोहित पहलवान को हराकर गोल्ड जीता और मध्यप्रदेश की झोली में एक और गोल्ड मेडल बढ़ाया। इस उपलब्धि पर सागर वासियों ने खुशियां जताई है। 
सागर के कबुलापुल स्थित श्रीराम अखाड़ा के सुरेन्द्र पहलवान के शिष्य अभिषेक सिंह यादव, (गगन पहलवान) ने खेलो इंडिया में 51 किलो में जीता गोल्ड मेडल जीता। 


सागर में खुशियां ,दी। बधाईयां

सागर जिले के लिए आज गौरव का‌ दिन था।  यह दिन कुश्ती संघ ,गुरुजन के साथ माता पिता और अखाड़ा परिवार और सागर जिले के उभरते हुए पहलवानों के लिए नयी प्रेरणा लेकर आया है।  जिसमें पहलवान की‌ कड़ी मेहनत और लगन ने नये अवसर दिए हैं। सदर केन्ट क्षेत्र में निवासी संजय यादव पिता वरिष्ठ पहलवान है और उनसे प्रेरणा लेकर अभिषेक यादव उर्फ गगन पहलवान ने श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल से कुश्ती सीखकर भोपाल अकादमी में अभी ट्रेनिंग ले रहा है । पहलवान की इस उपलब्धि पर सागर जिला कुश्ती संघ सागर,सभी खलीफा, उस्तादों सहित वरिष्ठ पहलवानों के साथ क्रीड़ा भारती परिवार की ओर  बधाई दी। बधाई देने वालो मे राजकमल केशरवानी खलीफा, सुरेन्द्र पहलवान उस्ताद, आनंद विश्वकर्मा कुश्ती संघ अध्यक्ष, मनीष यादव क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख, जितेंद्र यादव अध्यक्ष,नरेंद्र सोनी मंत्री, मंगल यादव, श्याम लाल पाल, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेंद्र तिवारी क्रीड़ा भारती सागर, दुलारे उस्ताद,रौशन पहलवान, परसोत्तम पहलवान, गुड्डू पहलवान,शंकर पहलवान, कन्हैया पहलवान, हीरा पहलवान,हेमंत सिंह,बदन पहलवान , केशव सोनी,पप्पू पंडा, सभी उपाध्यक्ष, संजय यादव, महेन्द्र यादव, सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना, अंकित दिक्षित, सुरेश सोनी,विनोद यादव खलीफा,राजू पहलवान, डब्बू पहलवान,जय श्री राठौर महिला कुश्ती कोच, हरिशंकर पहलवान, प्रकाश भाऊ, सूरेश पहलवान, नीरज पहलवान, सभी ने बधाई दी

कुश्ती संघ देगा पुरस्कार

खेलों इण्डिया में सागर के अभिषेक यादव ने दिल्ली के रोहित पहलवान को हराकर गोल्ड जीता इस उपलब्धि में भारतीय कुश्ती संघ प्रदपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कपिल मलैया, प्रदेश सह सचिव कौशल पहलवान एवं अन्य सदस्य रामराजा यादव, श्याम पहलवान, रज्जन पहलवान, रज्जन चंदेल, अशोक तिवारी, भरत, विनय, नीलेश, अभिषेक, कमल, कृष्ण, कुलदीप, रमन आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी  और भारतीय कुश्ती संघ के वरिष्ठ सदस्य सीनियर एड. सुरेश सोनी, मगन सोनी, ज द्वारा इस उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से 5 किलो, बादाम दी जायेगी और साथ ही अन्य पुरुस्कार भी दिए जायेंगे l


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive