बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

दुनिया में किसी की ताकत नहीं है रामचरितमानस पर टिप्पणी करने की▪️श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बोले

 दुनिया में किसी की ताकत नहीं है रामचरितमानस पर टिप्पणी करने की

▪️श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बोले


सागर। अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज सागर आए हैं। वे बड़ा बाजार स्थित सुदामा खुरई वालों के निवास पर रुके हैं। जहां उनके दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा की। 


रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी किए जाने के सवाल पर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि दुनिया में किसी की ताकत नहीं है रामचरितमानस पर टिप्पणी करने की। अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर पर कहा कि जल्द ही दिव्य व भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर का उद्धाटन संतों के हाथ से होना चाहिए।

भजन कीर्तन में रमे भक्त, दर्शनों के लिए लग रही भीड़
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज अयोध्या से सागर पहुंचे हैं। वे 11 फरवरी तक सागर में ही रहेंगे। बड़ा बाजार स्थित सुदामा खुरई वालों के निवास पर उनके दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है। सुबह और शाम के समय भजन-कीर्तन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।
Share:

स्मार्टफोन ने छीन ली महिला की आंखों की रोशनी▪️रात में अंधेरे में मोबाइल फोन चलाने की थी आदत

स्मार्टफोन ने छीन ली महिला की आंखों की रोशनी
▪️रात में अंधेरे में मोबाइल फोन चलाने की थी आदत


क्या आप भी रात में सोने से पहले अंधेरे कमरे में स्मार्टफोन चलाते रहते हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है. हैदराबाद की एक महिला को भी रात में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की लत थी और इसी आदत ने उसकी आंखों की रोशनी छीन ली. हैदराबाद के एक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया. महिला स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम (SVS) से पीड़ित थी, जिससे अंधेपन समेत आंखों से संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं.


डॉ सुधीर कुमार ने लिखा, "सामान्य आदत के कारण एक युवा महिला को गंभीर दृष्टि दोष हो गया है। 30 वर्षीय मंजू को डेढ़ साल से गंभीर दृष्टि अक्षमता के लक्षण थे। इसमें फ्लोटर्स देखना, प्रकाश की तेज चमक, डार्क जिग जैग लाइने और कभी-कभी वस्तुओं को देखने या ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होना शामिल है।"


कई सेकेंड के लिए देख नहीं पाती थीं मंजू
ऐसे कई बार होता है जब मंजू कई सेकंड के लिए कुछ भी नहीं देख पाती थीं। इस तरह की घटना ज्यादातर रात में होती थी जब वह वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए उठती थी। नेत्र विशेषज्ञ द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया और विस्तृत मूल्यांकन सामान्य पाया गया।


डॉ सुधीर कुमार ने की जांच
डॉ सुधीर ने इस विषय के बारे में जानने की कोशिश की। मंजू को इस तरह के लक्ष्ण तब शुरू हुए थे जब उसने देखभाल के लिए ब्यूटीशियन की नौकरी छोड़ दी थी। मंजू को स्मार्टफोन को कई घंटों तक ब्राउज़ करने की आदत लग गई जिसमें रात में 2 घंटे लाइट बंद करने फोन यूज करना भी शामिल था।मंजू स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम (एसवीएस) से पीड़ित थी। कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे उपकरणों का लंबे समय तक उपयोग करने से आंखों से संबंधित अक्षमता के कई लक्षण हो सकते हैं जिन्हें कंप्यूटर विजन सिंड्रोम या डिजिटल विजन सिंड्रोम कहा जाता है। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें फोन कम चलाने की सलाही दी।


ऐसे हुईं ठीक

1 महीने के रिव्यू में मंजू बिल्कुल ठीक थीं। उसकी दृष्टि अब सामान्य थी। उसे कोई फ्लोटर्स या प्रकाश की चमक दिखाई नहीं दे रही थी। इसके अलावा रात में उसकी दृष्टि की क्षणिक हानि भी बंद हो गई।


आप कैसे बचें
डिजिटल उपकरणों की स्क्रीन को लंबे समय तक देखने से बचें, क्योंकि इससे दृष्टि संबंधी गंभीर और अक्षम करने वाली समस्याएं हो सकती हैं।डिजिटल स्क्रीन (20-20-20 नियम) का उपयोग करते हुए, 20 फीट दूर किसी चीज़ को देखने के लिए, हर 20 मिनट में 20 सेकंड का ब्रेक लें।
Share:

गढ़ौला जागीर को एक दिन में मिली 50 करोड़ की सौगातें▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया विकास यात्रा का शुभारंभ▪️श्रीमती सरोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर यात्रा का किया शुभारंभ

गढ़ौला जागीर को एक दिन में मिली 50 करोड़ की सौगातें
▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया विकास यात्रा का शुभारंभ
▪️श्रीमती सरोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर यात्रा का  किया शुभारंभ


गढ़ौला जागीर, (खुरई)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां खुरई विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए गढ़ौला जागीर ग्राम में 50 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि संभवतः यह प्रदेश का अनूठा गांव होगा जिसे एक ही दिन में 50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। मौके पर हुई निराकरण कार्यवाहियों में मंत्री श्री सिंह ने सुमेरी ग्राम के निवासियों की मांग पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते के भीतर का अतिक्रमण हटा कर एक बंद पड़ी सड़क को खोलने, श्मशानघाट और कब्रिस्तान के अतिक्रमण हटाने और अवैध शराब बेचने वालों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के आदेश दिए।


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामजनों से कहा कि सरकार के विकास कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ देने शासन प्रशासन स्वयं विकास यात्रा लेकर आपके बीच आया है ताकि आपको सरकारी कार्यालयों तक दौड़ धूप न करना पड़े।  मौके पर ही जनता की समस्याओं को सुन कर हल किया जाए और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाए। मंत्री श्री सिंह ने गढ़ौला जागीर में 35.93 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया और तब तक के लिए वर्तमान भवन में ही फीता काट कर सीएम राइज स्कूल का औपचारिक शुभारंभ किया। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा सीएम राइज स्कूल के लिए गढ़ौला ग्राम का चयन इसलिए किया गया क्योंकि इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति/जनजाति के गरीब और पिछड़े लोगों की संख्या अधिक है, इन परिवारों के बच्चों को भी शहर के सुविधा संपन्न लोगों की तरह अत्याधुनिक शिक्षा हासिल करने का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने सीएम राइज स्कूलों में तैयार की जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शहरों के बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूल भी इतनी उत्कृष्ट शिक्षा व सुविधाओं वाले नहीं होते जैसी सुविधाएं सीएम राइज स्कूलों में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामों से भी बच्चों को सीएम राइज स्कूल में एडमीशन मिलेगा और उन्हें घरों से लाने-छोड़ने के लिए निः शुल्क बसों की व्यवस्था स्कूल की ओर से ही रहेगी। 


     मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर 6.54 करोड़ की लागत से 7.2 किमी लंबे ग्राम प्यासी-बनखिरिया-बडौली-गढ़ौला जागीर मार्ग निर्माण का भूमिपूजन किया। गढ़ौला जागीर से मेहमूदपुरा तक के 2.22 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 2 किमी लंबे मार्ग का भूमिपूजन किया। जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम के घर घर तक टोंटी से नल जल पहुंचाने के लिए 2.14 करोड़ लागत से पेयजल योजना का भूमिपूजन किया, 3.7 करोड़ की लागत से ग्राम भीलोन में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और ग्राम गढ़ौला जागीर में 15 लाख की लागत से अमृत सरोवर योजना तालाब के कार्य का लोकार्पण किया। 


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण करने के पूर्व योजनाओं की विस्तार से जानकारी जनता को दी। उन्होंने ग्राम गढ़ौला जागीर में स्वामित्व योजना के तहत 601हितग्राहियों को, ग्राम सुमरेरी में 177, ग्राम कनऊन में 157 तथा ग्राम चांदपुर में  103 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के मालिकाना हक के प्रमाण पत्र वितरित किए। मंत्री श्री सिंह ने हितग्राहियों को बताया कि अब आपको अपने आवासीय पट्टों के मालिकाना हक के खसरा, नक्शा मिल सकेंगे।

      विकास यात्रा के आगमन पर 5 हितग्राहियों को गरीबी की रेखा बीपीएल सूची में नाम दर्ज किए जाने के प्रमाणपत्र दिए गये और यह भी बताया गया कि 25 हितग्राहियों के नाम प्रक्रिया गत लंबित हैं जिनका निराकरण चार दिन के भीतर हो जाएगा। दुर्घटना सहायता के 51 हितग्राहियों को, सामाजिक सहायता के 366, कर्मकार योजना के 324 विवाह सहायता के 349 हितग्राहियों को राशि वितरण किया गया है। पीएम आवास योजना के तहत ग्राम गढ़ौला के 634 पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत हो चुके हैं और आवास प्लस के तहत 500 पात्र  हितग्राहियों को नया लक्ष्य आने पर पीएम आवास स्वीकृत हो जाएगा।


      विकास यात्रा मंच से घोषणा की गई कि जनपद पंचायत में 1500 शौचालयों का लक्ष्य उपलब्ध है। गढ़ौला में 509 शौचालय बन चुके हैं 50 निर्माणाधीन हैं और जो हितग्राही इच्छुक हैं वे अपने आवेदन तुरंत स्वीकृत कराए सकते हैं। बताया गया कि ग्राम गढ़ौला जागीर में 788 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। मंत्री श्री सिंह निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए ग्राम में पुनः शिविर लगाया जाए। 
      मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह को दो नई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री जी ने अब लाडली बहना योजना आरंभ की है जिसके तहत सभी बहिनों के बैंक खातों में 1000 रु प्रतिमाह के मान से वर्ष में 12000 रु डाले जाएंगे। अब सभी हितग्राहियों को मिलने वाला अनाज पूरी तरह मुफ्त होगा, उसका कोई शुल्क देय नहीं होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ग्रामजन  सभी काम सरपंच और सरकारी अमले पर न छोड़ें बल्कि स्वयं जाकर देखें कि आंगनबाड़ी खुल रही है या नहीं, स्कूल में मध्याह्न भोजन कैसा मिल रहा है, शिक्षक आ रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ 12 महिला स्वसहायता समूह बने हैं, और महिलाएं आगे आएं और इसके लिए शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर परिवार के लिए अतिरिक्त आमदनी के जरिए निर्मित करें। मंत्री श्री सिंह ने अर्जुन पिता मर्दन सिंह और अरुणा रामशंकर को परिवार में मृत्यु हो जाने पर 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्चियां, बीपीएल पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए। विकास यात्रा में एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, तहसीलदार इसरार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


भूमिपूजन और लोकार्पण सम्पन्न

 गुरूवार को आयोजित विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गढ़ौलाजागीर में 35 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल, 6.54 करोड़ की लागत से 7.2 कि.मी. लम्बे प्यासी-वनखिरिया, बाड़ोली-गढ़ौलाजागीर मार्ग व 2.22 करोड़ लागत के 2 कि.मी. लम्बे गढ़ौलाजागीर से मेहमूदपुरा मार्ग का भूमिपूजन, 2.14 करोड़ लागत की नलजल योजना का लोकार्पण, भीलोन में 3.7 करोड़ लागत के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन एवं गढ़ौला जागीर में 15 लाख लागत के अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण किया। 

सीएम राईज स्कूल में रहेंगी ये सुविधाएं

गढ़ौलाजागीर के सीएम राइज स्कूल की निविदा प्रक्रिया प्रगतिरत है आगामी मार्च-अप्रैल से स्कूल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं सीएम राइज स्कूल में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से निःशुल्क शिक्षा, संगीत, नृत्य, गायन एवं वादन शिक्षा, स्मार्ट क्लास रूम, योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षण, बस द्वारा विद्यार्थियों को परिवहन सुविधा, आधुनिक पुस्तकालय, विकसित खेल मैदान, मेस एवं केन्टीन की सुविधा, बालक बालिका छात्रावास, शिक्षक आवासीय परिसर, शाला का प्रिंट रिच वातावरण, सर्वसुविधायुक्त विद्यालय परिसर एवं मनोरम वातावरण, आउटसोर्स के माध्यम से सुरक्षाकर्मी एवं सफाईकर्मी की व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरों से सुरक्षित परिसर सहित अनेक जरूरी सुविधाएं रहेंगी। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा खुरई विधानसभा के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के लिए 1 करोड़ 76 लाख की राशि भी स्वीकृत की गई है। 


कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मूरत सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह ठाकुर मासाब, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नगदा, मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, विशाल अवस्थी, दिलीप सिंह राजपूत, इन्द्राज सिंह, रामभरोस अवस्थी, शत्रुघन सिंह सरपंच, मुन्ना अहिरवार, गन्नूलाल अहिरवार, शेवलाल आदिवासी, रामगुलाम सोनी, अविनाश सिंह जनपद सदस्य, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, भाजपा युमो अध्यक्ष अंकित ठाकुर, रघुराज सिंह बाहरपुर, अनिल सेंगर कुमरोल, जितेन्द्र सिंह धनौरा, माधव सिंह सिलोधा, चंदन सिंह मासाब बसिया, सुरेश दुबे गढ़ौला, ब्रजेन्द्र सिंह नरोदा, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, राहुल चौधरी, नीतिराज पटैल, चन्द्रहास सिंह, नीटू अजमानी, कुवर सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, बदन सिंह, बखत सिंह, विक्रम सिंह, महादेव सिंह, श्रीराम सिंह, शिवराज सिंह, प्रताप सिंह, देवी सिंह, हनुमत सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, रामराजा सिंह, सोनू सिंह, बादल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नीरज शर्मा, अशोक यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 

छह ग्रामों में हुए 41.76 करोड़ के विकास कार्यां का दिया व्यौरा
▪️श्रीमती सरोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया


 मालथौन। गुरूवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम बरोदिया गुसाई में विकास यात्रा प्रारंभ कराई। श्रीमती सरोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जगह जगह विकास यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का शुभारंभ आज बरोदिया गुसाई से किया जा रहा है। 



श्रीमती सरोज सिंह ने विकास यात्रा के लाभ को गिनाते हुए कहा कि गांव-गांव विकास यात्रा निकाले जाने से आपको शासन की योजनाओं का लाभ आपके ग्राम में ही मिल सकेगा। विकास यात्रा में समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, आप अपने कार्य उन्हें बताएं, आपके कार्य व समस्याएं एक ही स्थान पर निराकृत की जाएंगी। 


     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि, मंत्री श्री सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पहले सड़क, पानी, स्कूल, आवास सहित गई उपलब्धियां क्षेत्र को दीं है। ज्ञातव्य है कि बरोदिया गुसाई में अब तक 2 करोड़ 83 लाख से अधिक के विकास कार्य किए गए हैं। 150 प्रधानमंत्री आवास, सीसी सड़कें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम, आंगनवाड़ी भवन, नाली निर्माण, चबूतरा निर्माण, पेयजल आपूर्ति, किचिन शेड, टीनशेड निर्माण, विद्युतीकरण, संबल योजना के कार्ड, आयुष्मान कार्ड, भू-अधिकार पत्रों के निर्माण कार्य सहित अनेक विकास कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम भेलैया में 2 करोड़ 47 लाख, परसोन में 11 करोड़ 32 लाख, मड़ैयामाफी में 7 करोड़ 17 लाख, मड़ावनगौरी में 12 करोड़ 54 लाख, मड़ावन पायक में 5 करोड़ 41 लाख के विकास कार्य किए गए हैं। 

     बरोदियागुसांई के बाद श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम भेलैया, परसोन, मड़ैयामाफी, मड़ावनगौरी व मड़ावन पायक में भी उपस्थित हितग्राहियों एवं आमजन को संबोधित करते हुए क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बरोदिया गुसाई, भेलैया, परसोन, मड़ैयामाफी, मड़ावनगौरी व मड़ावन पायक के वरिष्ठ भाजपा नेता, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शासन के अधिकारी, कर्मचारी, लाभान्वित हितग्राही एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

महाराजा छत्रसाल नगर कॉलोनी : अवैध तरीके से रहने वालो की होगी जांच, कमेटी की हुई बैठक

महाराजा छत्रसाल नगर कॉलोनी : अवैध तरीके से रहने वालो की होगी जांच,  कमेटी की हुई बैठक

 
सागर। मेयर-इन-काउंसिल के निर्णय अनुसार बाघराज वार्ड स्थित महाराजा छत्रसाल नगर कॉलोनी में आवंटित आवासों में रहने वाले परिवारों की जांच करने हेतु नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा गठित की गई 4 सदस्यीय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर निगम द्वारा बनवाए गए 1248 आवासों में निवासरत हितग्राहियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के सत्यापन हेतु चर्चा की गई।


एम.आई.सी सदस्य श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेश केशरवानी, सुश्री मेघा दुबे की उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक में चर्चा की गई। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा महाराजा छत्रसाल नगर कालोनी में वर्तमान में 1248 आवासों में कितने व्यक्ति निवास कर रहे है और क्या वही व्यक्ति है, जिन्हें वह आवास आवंटन हुआ है। कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई अनाधिकृत रूप से आवास में निवास कर रहा है इन समस्त बिंदुओं की जांच कर समिति अपना प्रतिवेदन एम आई सी में प्रस्तुत करेगी।


एम.आई.सी.सदस्य श्री षैलेश केषरवानी ने कहा कि ऐसे जिनको आवास आवंटित हुआ है और उन्होने किसी अन्य व्यक्ति को आवास का स्वामित्व दे दिया है वे अपना स्वामित्व वापिस ले लें अन्यथा उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


बैठक में सभी समिति सदस्यों ने निगम अधिकारियों को निर्देष कि निगम द्वारा आवंटित आवासों के हितग्राहियों की जांच एवं आवासों में रहने वाले व्यक्तियों की जांचकर रिर्पेाट समिति के समक्ष षीघ्र प्रस्तुत करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे ,सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री श्री महादेव सोनी, राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी श्री शिवनाराण रैकवार, श्री एहफाज हुसैन उपस्थित थे।



Share:

SAGAR: विकास यात्रा: बीना : महिलाओं का गुस्सा : न परमिट मिला, न ही कुटीर और शौचालय का पैसा भी नही मिला..... देखे वीडियो

SAGAR: विकास यात्रा: बीना : महिलाओं का गुस्सा : न परमिट मिला, न ही कुटीर और शौचालय का पैसा भी नही मिला..... 



सागर, 9 फरवरी 2023.  बीजेपी सरकार की विकास यात्राएं शुरू हो गई है। इनमे दिलचस्प नजारे भी लोगो की समस्यायों को लेकर देखने मिल रहे है।  बीना विधानसभा के बेलई गांव से गुरुवार को भाजपा की विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक महेश राय ने किया। बेलई गांव से शुरू हुई विकास यात्रा में ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ जमकर शिकायत की।


 विधायक ने मंच से ही ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की घोषणा कर दी और कलेक्टर से बात करने के लिए कॉल लगा दिया। विधायक ने बेलई गांव में 17 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान बिजली भी गुल रही । महिलाओ ने कहा कि न परमिट मिला, न। ही कुटीर और शौचालय का पैसा और  पानी भी नहीं आ रहा है। 


ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक पर उतारी भड़ास

बेलई गांव में विधायक महेश राय की उपस्थिति में विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सचिव करन कुशवाहा, रोजगार सहायक भगवत सिंह लोधी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। ग्रामीणों का कहना था कि किसी भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला। जब भी सचिव और रोजगार सहायक से बात करो तो वह बात भी नहीं करते है और कई बार आवेदन देने के बाद शासन की योजना का लाभ नहीं मिलता है। इस पर विधायक महेश राय ने सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ नाराजगी जताई। इसके बाद विधायक ने इनको हटाने के लिए मंच से घोषणा की ओर कलेक्टर से बात करने के लिए कॉल भी कर डाला। 


           एमएलए महेश राय




कई समस्याओं से परेशान है ग्रामीण

बेलई गांव में विकास यात्रा के दौरान मंच से विधायक सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान लीलाबाई विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है तीन लड़कियां है उनकी शादी हो चुकी है। घर की हालत खराब है। कई बार सचिव और रोजगार सहायक को आवेदन दिया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। ऐसे ही अर्चना रजक, सुखवती अहिरवार ने बताया की कुटीर के लिए कई बार आवेदन दिया है लेकिन कुछ नहीं हुआ और नाली भी नहीं बन रही है। हेमंत रजक ने बताया कि राशन की पर्ची के लिए कई बार सचिव और रोजगार सहायक के चक्कर काटे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।  विकास यात्रा में पहुंचे थे। 


      सुने महिलाओ ने क्या कहा




 महिलाओं का गुस्सा : न परमिट मिला, न ही कुटीर और शौचालय का पैसा और  पानी भी नहीं आ रहा है। 

जब विकास यात्रा में महिलाओं की समस्याओं को सुना नहीं गया तो उनका गुस्सा सामने देखने को मिला। महिला सुनीता अहिरवार चिल्लाते हुए कहती हुई दिख रही थी कि उनकी समस्याओं को सुना तक नहीं गया। महिला ने बताया कि पानी की समस्या है कुटीर नहीं आ रही है ऐसे में कैसे जीवन यापन करे। कोई सुनने वाला तक नहीं है। एक अन्य महिला लक्ष्मी बाई ने बताया कि खुद के रुपयों से शौचालय बनाया है कुटीर नहीं मिल रही है। नाली की समस्या है कई बार आवेदन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ। यहां पर भी उनकी समस्या को सुना नहीं गया और माइक पर बोलने तक नहीं दिया गया। 
इस दौरान पूर्व विधायक  डॉ विनोद पंथी ने डायरी निकालकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अपनी डायरी में उन समस्याओं को नोट भी किया।

विकास यात्रा में ग्राम पंचायत बेलई में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया

बीना विधायक श्री महेश राय ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत बेलई में मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत 13.77 लाख रू. लागत के अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत बीना की अध्यक्ष श्रीमती उषा राय ने की। उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत श्री अमर प्रताप सिंह कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे।


श्री महेश राय ने विकास यात्रा के तहत मनरेगा के अंतर्गत 3.30 लाख रू. लागत के तालाब जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा राय और उपाध्यक्ष श्री अमर प्रताप सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में सरपंच श्री हरनाम सिंह अहिरवार सहित जनपद सदस्य, सरपंच और पंच तथा गा्रमीण भी उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आमजन की जिंदगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा: मंत्री गोविंद राजपूत▪️करोड़ो के विकास कार्योें का भूमिपूजन किया

आमजन की जिंदगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा: मंत्री गोविंद  राजपूत
▪️करोड़ो के विकास कार्योें का भूमिपूजन किया

सागर दिनांक 09 फरवरी  2023: विकास यात्रा आमजन के जीवन को शसक्त और समृद्ध बनाते हुये उनकी जिन्दगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ते हुये उनके जीवन स्तर को उठाना सरकार मुख्य उद्देश्य है। विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित रहे लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का यह महत्वपूर्ण अभियान है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निकाली गई विकास यात्रा के दौरान अपने संबोधन में कही। श्री राजपूत द्वारा नये वोटरों का स्वागत किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया तथा विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।




श्री राजपूत ने गुरूवार को विकास यात्रा के दौरान ग्राम तालचिरी, हनौतासागर, लखनी, सोठिया तथा सलैयागाजी पहुंचे थे जहां उन्होंने करोड़ो के विकास कार्योें का भूमिपूजन करते हुये क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार हर वर्ग, हर समाज के लिये समानता से काम करने वाली सरकार है जिसमें प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, निःशुल्क खाद्यान वितरण, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना जैसी कई योजनायें है जो हर वर्ग, हर समाज के लोगों को बिना भेदभाव के चलाईं जा रहीं है जिनसे लोग लाभांवित हो रहे है। प्रदेशभर में विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजना से जोड़ना है जो किसी भी कारणवश अबतक नहीं जुड़ पाये हैं।


 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने  पंचायत भवन, मंदिर निर्माण, स्कूल की बाऊंड्रीबाल निर्माण कार्य, सीसी रोड एवं आईटी सेंटर, स्ट्रीट लाईट, रविदास मंदिर, सुदुर सड़क मार्ग सोठिया से वीरपुरा तक, प्राथमिक शाला की बाऊंड्रीबाल, हाई माक्श लाईट, मंगल भवन सहित कई विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुये ग्रामवासियों को शुभकामनायें दी।



इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह, बाला प्रसाद तिवारी, भोले यादव, गोविंद यादव, रोशन कुर्मी, जगन्नाथ कुर्मी, चैनसिंह चढ़ार, शोभाराम चढ़ार, मुन्नालाल, भगवानदास, रघुवीर सिंह, पप्पू जैन, रामसींग ठाकुर सहित एस.डी.एम तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, जनपद सीईओ, सरपंच, सचिव सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


▪️

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : एल्डरमैन की नियुक्तियां, खुरई नगरपालिका, बांदरी, मालथोंन और बरोदिया कला नगर परिषद में

SAGAR : एल्डरमैन की  नियुक्तियां, खुरई नगरपालिका, बांदरी, मालथोंन और बरोदिया कला नगर परिषद में

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों में एल्डरमैन की नियुक्तियां शुरू हो गई है। नगरीय विकासमंत्री भूपेंद्र सिंहके विधानसभा क्षेत्र की  एक नगरपालिका और तीन नगर परिषद से इसकी शुरुआत हुई आई।
राजपत्र के मुताबिक खुरई में छह और बरोदिया कला, मालथोंन और बांदरी नगर परिषद में चार चार एल्डरमैन की नियुक्तियां की गई है। 


खुरई नगर पालिका के एल्डरमेन 


बरोदिया कला, मालथोंन और बांदरी नगर परिषद के एल्डरमैन

यह भी पढ़े...क्लिक करे


▪️

▪️

▪️

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: अपर कलेक्टर के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा ▪️रिटायर्ड पटवारी से लिए 5 हजार

MP:  अपर कलेक्टर के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा 
▪️रिटायर्ड पटवारी से लिए 5 हजार

कटनी, 9 फरवरी 2023.  मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एमडीएम के रीडर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एडीएम रोमोनुस टोप्पो के रीडर दिनेश खरे को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 


रीडर दिनेश खरे ने किसी सेवानिवृत्त पटवारी के प्रकरण को निराकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रीडर दिनेश खरे ने जैसे ही पटवारी से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।


लोकायुक्त की टीम ने अपर कलेक्टर के बाबू को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाबू दिनेश खरे को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। बरही निवासी रोहणी प्रसाद पटेल से जमीन संबंधी काम को लेकर मांग की थी। 10 हजार में सौदा तय हुआ था।


रिटायर्ड पटवारी रोहणी प्रसाद की पत्नी उमा देवी ने एक एकड़ जमीन खरीदी थी जिस की चौहद्दी नक्शा सुधा एसडीओ न्यायालय के आदेश के विरुद्ध न्यायालय एडिशनल कलेक्टर के यहां अपील की थी जिसका निराकरण करने के लिए रीडर ने ₹5000 की मांग की थी। आज रुपये सह आरोपित गणेशन पिल्लई पिल्लई चपरासी को दिलवा दिया था।


 उक्त दोनों को मौके पर पकड़कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े, निरीक्षक रेखा प्रजापति, स्वप्निल दास एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
Share:

Archive