बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज पहुंची श्री गायत्री धाम योग निकेतन में

साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज पहुंची श्री गायत्री धाम योग निकेतन में


तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
सागर  । नवरात्रि पर योग निकेतन  स्थित श्री गायत्री धाम में अयोध्या धाम से पधारी साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज (दीदी जी) ने योग साधकों को आशीर्वाद दिया।  इस मौके पर उन्होंने योगाचार्य विष्णु आर्य से योग साधना पर चर्चा की। 
साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज (दीदी जी) द्वारा श्री रामबाग मंदिर में “सिया से राम” विषय पर कथा की जा रही है। साध्वी जी ने कहा कि जीवन में योग साधना से ही तपस्वी जीवन बनाया जाता है। योग साधु संतो से लेकर गृहस्थ जीवन तक में अपनाते है। 

नवरात्रि पर गायत्री धाम में हवन पूजन नियमित किया जा रहा है। इस मौके परयोगाचार्य विष्णु आर्य जिलाध्यक्ष जिला योग आयोग सागर , योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, रामकृष्ण कोष्टी, लाल जी ददरया, कमलेश नामदेव, संजय पाठक,ब्रजेश माहेश्वरी, अशोक सोनी, अमित गुप्ता महामंत्री, मनोहर लाल सोनी,महेश साहू,पी, एल  सोनी,राजेश जादिया,, बाला नेमा,महेश साहू, पुरषोत्तम सोनी,अशोक सोनी,कोरी ,रीतेश साहू, बी, डी, साहू ,सदस्य जिला योग आयोग , संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी ,मुन्ना लाल जैन बहुवली किराना, प्रकाश चौधरी, वकीलसाहब,राजेश जडिया, रामनारायण यादव,आकाश पटेल, अमित गुप्ता महामंत्री, सुबोध आर्य उपाध्यक्ष, अनुराग दुबे , बसंत यादव, केशव देव गुप्ता परकोटा,डालचंद साहू योग शिक्षक, आरती ताम्रकार योग टीचर आई ,पी , एस, स्कूल, रूबी सोनी, कल्पना जाडिया शिवानी सोनी, मिथलेश सोनी, शारदा सोनी, ज्योति शर्मा टीचर सहित योग परिवार के सदस्य मोजूद रहे।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________







Share:

यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है : गुड्डू राजा बुंदेला,कांग्रेस प्रत्याशी सागर लोकसभा▪️कांग्रेस की बैठक

यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है : गुड्डू राजा बुंदेला,कांग्रेस प्रत्याशी सागर लोकसभा
▪️कांग्रेस की बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल,2024
सागर : जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के तत्वाधान में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सुर्खी,नरयावली, खुरई एवं बीना विधानसभा क्षेत्र के नगर एवं ब्लॉक अध्यक्ष मंडलम सेक्टर प्रभारियों की  एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन लोकसभा चुनाव प्रभारी अविनाश भार्गव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आयोजित की गईअध्यक्षता जिला कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व सांसद डॉ.आनंद अहिरवार ने की। 

लोकसभा प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कहा कि यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है।कांग्रेस की ताकत उसका कार्यकर्ता है। आप कार्यकर्ताओं की समस्याओ के लिए में आपके साथ हूँ।आप सभी मेरा परिवार है।बूथ लेवल पर कांग्रेस के सिपाही तैयार करें, तभी इस चुनावी युद्ध में विजय प्राप्त होग।बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार साझा करते हुए बूथ लेवल से लेकर  4 जून चुनाव परिणाम की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण होने तक पिछले विधानसभा की समीक्षा करते हुए सजगता एवं निडरता के साथ जनसंपर्क में जुटजाने जताने का आवाहन किया। 
पं.बालकृष्ण नायक राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर चुनाव का सामना तीन चरण में होता है पहला चरण राष्ट्रीय जन जागरण का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन, दूसरा बुद्धि और विवेक,जन सहयोग के साथ बूथ मैनेजमेंट,तीसरा जन विश्वास और उनके भरोसे को जितना जरूरी है चौथा है अपने परिणामों को कांग्रेस के पक्ष में विजय श्री दिलाना।अन्य सिद्धांतों का पालन करते हुए कार्यकर्ता चुनाव कार्य में आज से ही जुट जाएं।


लोकसभा चुनाव प्रभारी अविनाश भार्गव  ने कहा कि मंडलम सेक्टर की बैठक में पूर्ण सक्रियता दिखाते हुए निरंतरता बनाए रखें क्षेत्र में कार्यक्रम तय करें।कार्यकर्ता हरिजन आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों को साथ लेकर कार्य की रूपरेखा तैयार करें। आपसी सामंजस्य बनाए रखें। 
 पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि राम राज्य में राम राजा इसलिए बने थे कि वह प्रजा का कल्याण कर सकें।परंतु वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजा बनकर देश के खजाने और जनता को लूटने का काम कर रहे हैं ऐसे भ्रष्ट और जानवरों की सत्ता को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।पं.मुकुल पुरोहित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता गरीबों की धोती उतार कर पगड़ी बांधने का काम कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के नेता संजय रोहिदास ने कहा कि सागर जिले का युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है। । बैठक को श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, निरंजन प्रसाद सिहोरा,पुष्पेंद्र सिंह यादव, नगर अध्यक्ष मंडी बामोरा कमलेश सिंघई खिमलासा,शैलेंद्र दीक्षित,फिरोज खान,डब्बू,निशांत रिछारिया बंादरी, संदीप रजक गौरझामर,मलखान सिंह लोधी,प्रथम मंडल मुन्नालाल अहिरवार बिलहरा, जमुना अहिरवार,देवेंद्र कुर्मी मकरोनिया, इंदर सिंह यादव,भूपेंद्र सिंह राजपूत,बबल अरविंद सिंह लोधी बजौआ, प्रभु दयाल मिश्रा,ठाकुर लगन सिंह नरयावली शहर, सहित अनेक पदाधिकारियो ने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेलसिंह बुंदेला भूपेंद्र सिंह मुहासा प्रवक्ता गण पं लक्ष्मी नारायण सोनकिया, आशीष ज्योतिषी,अभिषेक गौर,नितिन पचौरी, हीरालाल चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  मनोज पवार नाथूराम चौधरी टीकाराम दीवान शंकर लाल  भोजपुर भूपेंद्र सिंह राजपूत नरेश अहिरवार सुरेश रैकवार बबलू पवार घनश्याम शाह राजपूत हुकुम सिंह जाट केदार मार साहब सुदामा लड़िया नंदकिशोर अहिरवार विनय अहिरवार संजय बिजोलिया राकेश सरवटेआदि उपस्थित रहे।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________


Share:

डा गौर विवि: विभागीय संग्रहालयों की होगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान: संग्रहालय विज्ञान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला तथा नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम के साथ समझौता

डा गौर विवि: विभागीय संग्रहालयों की होगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान:  संग्रहालय विज्ञान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला तथा नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम के साथ समझौता

तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल ,2024
सागर : डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में कुलपति सम्मेलन कक्ष में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक, संग्रहालय - जिसमें विश्वविद्यालय की प्रो. श्वेता यादव, विभागाध्यक्ष, प्राणीविज्ञान विभाग, प्रो. एच. थामस, विभागाध्यक्ष, भूगर्भशास्त्र विभाग, प्रो. अजीतकुमार जैसवाल, विभागाध्यक्ष, मानव विज्ञान विभाग, प्रो. ममता पटेल, प्रभारी विभागाध्यक्ष, अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग तथा प्रो. नागेश दुबे, विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के साथ संबंधित विभागों के समन्वयक बैठक में सम्मिलित हुये। कुलपति ने बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के पांच शैक्षणिक विभागों में संचालित संग्रहालय अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान रखते हैं तथा इन संग्रहालयों का आधुनिकीकरण कर इन्हें पूरे देश का आकर्षण बनाया जायेगा। इन विभागों के ये संग्रहालय विषय विशेषज्ञों के साथ-साथ शोधार्थियों एवं नव अध्ययन के लिए आने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा का एक जीवंत स्रोत है। इसके लिए विश्वविद्यालय संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं अन्य अनुषांगिक मंत्रालयों के सहयोग से संग्रहालयों का आधुनिकीकरण करने के लिए कटिबद्ध है। तकनीकी के दौर में हमारे विश्वविद्यालय के इन संग्रहालयों के अभिलेखों का डिजीटाईजेशन किया जायेगा, जिससे कि संग्रहालयों से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध हो सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुपालन में विश्वविद्यालय अपने-अपने विभागों में कौशल विकास से संबद्ध पाठ्यक्रमों का समावेश कर रहे हैं। इस दिशा में विश्वविद्यालय अपने संग्रहालयों से संबंधित कौशल विकास के अंतर्गत 06 माह का प्रमाण पत्र के साथ-साथ एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम तैयार करेगा, जिससे इस प्रकार के डिप्लोमा को पूर्ण करने के उपरांत यहां के विद्यार्थियों के लिए देश के विभिन्न संग्रहालयों में निकलने वाली भर्तियों में रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्राप्त हो सकें। इसके लिए उक्त विभागों के विभागाध्यक्ष संयुक्त रूप से एक कार्य योजना तैयार करेंगे तथा यह पाठ्यक्रम 2024-25 सत्र से प्रारंभ करने की योजना है। संग्रहालयों के बारे में पर्याप्त जानकारी एवं प्रचार-प्रसार के साथ-साथ विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों, संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा अन्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 27 एवं 28 जून 2024 को विश्वविद्यालय में किया जायेगा। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के ख्यातनाम विषय विशेषज्ञों के साथ विश्वविद्यालय के रिसोर्स पर्सन प्रायोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे कि सभी प्रतिभागी लाभान्वित होंगे। इसी कार्यशाला में नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम के साथ विश्वविद्यालय एक समझौता अनुबंध करेगा, जो कि विश्वविद्यालय में अकादमिक एवं शैक्षणिक प्रगति के लिए लाभकारी रहेगा।


▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________

Share:

सागर लोकसभा चुनाव : पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन दाखिल

सागर लोकसभा चुनाव :  पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन दाखिल



तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल ,2024
सागर: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण में संपन्न होने वाले संसदीय क्षेत्र सागर के लिये 12 अप्रैल शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। नाम-निर्देशन दाखिल करने के पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ . लोकसभा निर्वाचन 2024 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि  12 अप्रैल 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे, नाम निर्देशन की संवीक्षा की तिथि 20 अप्रैल 2024 है जबकि नाम निर्देशन वापसी की तिथि 22 अप्रैल 2024 है। उन्होंने बताया कि मतदान 7 मई को होगा तथा मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।
     जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी से निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर नाम निर्देशन पत्र तथा दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रारूप-2 ख तथा प्रारूप-26 में शपथ पत्र देना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दौरान अधिकतम तीन वाहनों को कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर आने की अनुमति होगी। 


नामांकन के समय कलेक्टर न्यायालय में रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति है। कलेक्टर ने बताया कि प्रवेश द्वार पर प्रवेश के वास्तविक समय को रिकॉर्ड करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। नाम निर्देशन के समय जनसमूह एवं वाहनों की संख्या पर नियंत्रण और कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही कार्यालय परिसर के प्रवेश द्वारों में सुरक्षा बलों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________

Share:

चार हजार की रिश्वत लेने वाले पटवारी को सजा : कृषि भूमि को कम्प्यूटर में चढ़वाने की ऐवज में ली रिश्वत

चार हजार की रिश्वत लेने वाले पटवारी को सजा :   कृषि भूमि को कम्प्यूटर में चढ़वाने की ऐवज में ली रिश्वत 



तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल ,2024
सागर । क्रय की गई कृषि भूमि को कम्प्यूटर में चढ़वाने की ऐवज में रिष्वत लेने वाले पटवारी आरोपी राजीव तिवारी को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की। 
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 12.09.2018 को आवेदक प्रमेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि उसकी चाची ने कुछ वर्ष पूर्व कृषि भूमि क्रय की थी, जिसे कम्प्यूटर में चढ़वाना था अपनी चाची के कहने पर वह ततकालीन पटवारी अभियुक्त राजीव तिवारी से मिला, जिसने जमीन फीड कराने के ऐवज् में उससे 4,000/-रु. (चार हजार रुपये) की मांग की, यह बात उसने अपनी चाची को बतायी तो उसने रिश्वत देने से मना किया व अभियुक्त को रिष्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाने के लिए लोकायुक्त पुलिस में शिकायत करने को कहा, अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. लोकायुक्त कार्यालय, सागर ने उक्त शिकायत आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निरीक्षक संतोष कुमार जामरा को अधिकृत किया। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉगवार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई। टेªप हेतु नियत दिनॉक को टेªपदल लोकायुक्त कार्यालय सागर से रवाना हुआ एवं आवेदक को वॉयस रिकार्डर देकर अभियुक्त के किराये के ऑफिस के अंदर भेजा गया तथा ट्रेेपदल के सभी सदस्य नजरी लगाव रखते हुए वहीं आस-पास खड़े हो गये, थोड़ी देर बाद आवेदक ने निर्धारित इशारा किया तो ट्रेेपदल के सदस्य अभियुक्त के किराये के ऑफिस के अंदर प्रवेश कर अभियुक्त को घेर लिया। निरीक्षक संतोष कुमार जामरा ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, अभियुक्त से रिश्वत राशि केे संबंध में पूछा, तो उसने आवेदक से रिश्वत राशि हाथ में लेकर फुलपेंट की दाहिनी जेब में रखे पर्स में रख लेना बताया। तत्पश्चात् घोल आदि की अग्रिम कार्यवाही की गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीवद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये , घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया उन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7, 13(1)(बी) सहपठित धारा 13(2)का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।


▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________

                                                                                 
Share:

पूर्व विधायक पारूल साहू एवं छिंदवाड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सहित अनेक बीजेपी में शामिल

पूर्व विधायक पारूल साहू एवं छिंदवाड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष  अमित सक्सेना सहित अनेक बीजेपी में शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल, 2024
भोपाल :: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री व न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा प्रदेश कार्यालय में सागर जिले के सुरखी से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विधायक श्रीमती पारूल साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष छिंदवाड़ा  अमित सक्सेना, यादव महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शेर सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार  कृष्णा यादव बिट्टू, डॉ. प्रतीभा राजगोपाल, जनपद सदस्य गैरतगंज  रिजवान खान, जनपद सदस्य बेगमगंज  वीरेन्द्र सिंह यादव, जनपद सदस्य गैरतगंज  दीपक धाकड़, जनपद सदस्य बेगमगंज, सुरेश, देवेंद्र, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी  वीरेंद्र सिंह यादव, मध्यप्रदेश पुलिस कर्माचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री बल्लू यादव, रायसेन पसमांदा मुस्लिम समाज जिलाध्यक्ष श्री अफरोज अली, बेगमगंज युवा कांग्रेस ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष श्री संदीप यादव, शासकीय महाविद्यालय छिंदवाड़ा पूर्व अध्यक्ष श्री शाहिद खान सहित 500 से अधिक सरपंच, सरपंच प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया।
राजगढ़ में 400 लोगों को इकट्ठा कर रहे दिग्विजय सिंह
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल से दिग्विजय सिंह मैदान छोड़कर राजगढ़ चले गए। वहां भी वह चुनाव जीतने के लिए 400 लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं,लेकिन वहां भी वह हार जाएंगे। प्रदेश की खस्ता हालत बनाने में मिस्टर बंटाधार दिग्वजिय सिंह का हाथ रहा है। श्री शिवराज सिंह ने सत्ता संभालने के बाद प्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाया। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ.यादव ने कहा कि पुरानी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा और प्रदेश के विकास के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।



छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नहीं समस्या है
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नहीं समस्या बन गई है। यहां केवल एक ही परिवार चुनाव लड़ता रहा,लेकिन इस बार छिंदवाड़ा की जनता ने तय कर लिया है कि बाहरी को बाहर करेंगे और स्थानीय को चुनाव जिताएंगे। डॉ.यादव ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का हमेशा विरोध किया, भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया, अब जीत के लिए दुआ मांग रहे है। कहते हैं कि राम मंदिर में हमने भी चंदा दिया। चंदे का धंधा कांग्रेस का रहा है। कांग्रेस का पतन कोई नहीं कर रहा,बल्कि कांग्रेस खुद अपने पतन के लिए जिम्मेदार है।


हमारी पार्टी में बुद्धिजीवी लोग आ रहे हैं
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हमारी पार्टी में राजनीतिक सुचिता अहम है। पार्टी में बुद्धिजीवी और अच्छे लोग आकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश का विकास करना चाहते हैं। जिन्होंने आज पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकास की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है उन सभी के अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के सपने को पूरा किया जाएगा। हम सब मिलकर लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करेंगे, ताकि सन 2047 तक भारत विश्व गुरू बन सके।

कोई योजना बंद नहीं हुई और नई योजनाओं से मिलेगा लोगों को फायदा :  शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है। कोई योजना बंद नहीं हुई और नई योजनाओं के आने के बाद लोगों को पहले से ज्यादा फायदा मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में राष्ट्र का पुननिर्माण हो रहा है। भारत 2047 तक विश्व गुरू बन जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में हर क्षेत्र में विकास ही विकास हुआ है।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, प्रभुराम चौधरी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश सह संयोजक श्री संजय वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू उपस्थित थे। 
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया भाजपा में पारुल साहू का स्वागत

 मंत्री गोविंद  राजपूत ने पारुल साहू का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा परिवार बढ़ रहा है विकास के लिए हम सब संकल्पित हैं। पूर्व विधायक पारुल साहू की भाजपा में घर वापसी हुई है इसका लोकसभा चुनाव में अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के पूर्व विधायक पारुल साहू मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कार्यालय पहुंची थी जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुनः भाजपा की सदस्यता ली। इसी तारतम्य में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकित हिन्नोद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।

 पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया

पूर्व गृहमंत्री, ग्वालियर-चंबल क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू केशरी के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का स्वागत किया है। 
पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा है कि श्रीमती पारुल साहू की भाजपा में घर वापसी हो रही है। वे प्रतिभावान नेता हैं और भाजपा में उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________


Share:

Archive