बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मालथौन क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रदान किये 9.80 करोड़ के स्वीकृति पत्र


मालथौन क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रदान किये 9.80 करोड़ के स्वीकृति पत्र

सागर। । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की 9.80 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किये।
मालथौन के बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मुख्य मंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत 33 हितग्राहियों को 72 लाख रूपए के वितरण पत्र तथा 14 हितग्राहियों को 30 लाख रूपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 596 हितग्राहियों को 8.16 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। श्रीमती सरोज सिंह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 5 कन्याओं को 6 लाख रूपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 11 हितग्राहियों को 6600 रूपए तथा कल्याणी विवाह योजना अंतर्गत एक हितग्राही को 2 लाख रूपए का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही कृषि विभाग की ओर से 7 लाख रूपए के विभिन्न उपकरण वितरित किये गये। मालथौन जनपद पंचायत एवं नगर परिषद् के अंतर्गत उपरोक्त हितग्राहियों को कुल 9.80 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र एवं राशि वितरण पत्र श्रीमती सरोज सिंह द्वारा प्रदान किये गए।
उक्त कार्यक्रम में रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, नीलकमल राजपूत, रावराजा राजपूत, लल्लू राजा इटवा, शंभूदयाल मिश्रा, प्रहलाद सिंह राजपूत, सीमा राय, विवेक चौहान, गोलू राय, शंकर सिंह बेसरा,जाहर सिंह अंडेला, राजेन्द्र सिंह रामछायरी उपस्थित थे।
 
Share:

ओबीसी के समस्त संगठनों सहित चयनित शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित ★ ओबीसी के 27 फीसदी के मान से होगी भर्ती: मंत्री भूपेंद्र सिंह

ओबीसी के समस्त संगठनों सहित चयनित शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित
★ ओबीसी के 27 फीसदी के मान से होगी भर्ती: मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल।  पिछड़ा वर्ग के चयनित शिक्षकों के 5 विषयों में होल्ड 13% के विरोध में तथा शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में कई गई धांधली तथा ओबीसी की जातिगत जनगणना के तथा ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के मुद्दे पर  गांधी भवन में महापंचायत का आयोजन किया गया ।मध्य प्रदेश शासन की ओर से कैविनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंच से चयनित शिक्षकों को संवंधित करते हुए स्पष्ट कहा कि ओबीसी के 6 विषयो में  होल्ड किए गए 13% पदों की नियुक्ति के सम्वन्ध में मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर शीघ्र नियुक्ति करने का प्रयास किया जाएगा  तथा आगे से मध्यप्रदेश राज्य में ओबीसी को 27% के मान से समस्त भर्तीया की जाएगी । पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  जेपी धनोपिया ने कहा अब तक ओबीसी को जो भी आरक्षण दिया गया है उसे कांग्रेस पार्टी द्वारा ही दिया गया है भाजापा ने ओबीसी को कभी भी कोई आरक्षण नही दिया तथा चुनाव पूर्व किए गए वायदे को श्री कामनलनाथ जी ने ओबीसी को 27% आरक्षण का कानून बनाकर पूर्ण किया गया है भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी ओबीसी के आरक्षण को लागू करने पूरी ताकत से हर स्तर पर  मदद करेगी ।कार्यकृम का संचालन अदिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने किया मुख्य  संयोजक  महेंद्र सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर , पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री जेपी धनोपिया, प्रकाश सिंह धाकड़, केपी कुरमवंशी, पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल तथा चयनित शिक्षक संघ की ओर से  भारत यादव, विद्या विशेन, श्रीमती शरद, मीना  आदि ने संबोधित किया गया तथा कार्यकृम में प्रदेश के चयनित शिक्षण , जातीय संगठनों के प्रमुख तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए सभी ने एकजुटता से संघर्ष करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनायक शाह एड. उदय साहू कार्यकृम में प्रमुख संगठनों में पिछड़ा वर्ग अधिकार मोर्चा,ओबीसी एडवीकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि संगठन प्रमुखों ने भाग लिया ।
Share:

पपीते के पत्तों का रस नहीं कारगर डेंगू में : डॉ पोफली ★ आईएमए का शपथ ग्रहण समारोह

पपीते के पत्तों का रस नहीं कारगर डेंगू में : डॉ पोफली

★ आईएमए का शपथ ग्रहण समारोह
 
सागर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।पूर्व अध्यक्ष डॉ एस एस खन्ना ने सभी सदस्यों को वर्षभर किए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं कोरोना जैसे विकट समय में आई एम ए द्वारा किए गए कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चउदा ने आई एम ए की भविष्य की कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही हमारा लक्ष्य है इस के तहत हम सभी सदस्य मिलकर बुंदेलखंड क्षेत्र से बच्चों में कुपोषण को खत्म करने के लिए प्रयासरत रहेंगे एवं उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगे साथ ही जिले के सभी  कुष्ठ रोगियों को आई एम ए गोद लेगी और उनको निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी, साथ ही संगठन चिकित्सा शिक्षा एवं जनहित के कार्यों में सलंग रहेगा।

सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम के तहत सेमिनार में नागपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ विशेषज्ञ डॉ अविनाश पोफली ने कैंसर रोग एवं प्लेटलेट्स की कमी से जुड़े रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चिकित्सकों को दी साथ ही बताया की डेंगू में होने वाली प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने के लिए बाजार में उपलब्ध पपीता से बने उत्पाद कारगर नहीं है एवं प्लेटलेट्स का काउंट 30,000 से कम  होने पर ही प्लेटलेट्स डेंगू मरीज को दी जानी चाहिए एवं  अनावश्यक दवाइयों के प्रयोग से भी बचना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चउदा ने की चेयरपर्सन के रूप में डॉ हर्ष मिश्रा एवं डॉ अमर गंगवानी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन क्लीनिकल सचिव डॉ पिंकेश गेहलोत ने किया।कार्यक्रम में डॉ अशोक बमोरिया, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ एस एम सिरोठिया, डॉ नीना गिडियन, डॉ अमिताभ जैन, डॉ संज्योत माहेश्वरी, डॉ ईशान दुबे, डॉ सुमित रावत, डॉ डी के पिप्पल, डॉ प्रवीण खरे, डॉ अरविंद गोस्वामी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

पाठ्यक्रमों में हो भारतीय संस्कृति और मूल्यों का समावेश : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

.
पाठ्यक्रमों में हो भारतीय संस्कृति और मूल्यों का समावेश : कुलपति  प्रो. नीलिमा गुप्ता 

सागर.।  भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित उच्च-शिक्षा: कोरोना के साथ और कोरोना के बाद शीर्षक से आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित किया गया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र प्रधान, शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुलभाई कोठारी, भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल की उपस्थिति रही. कार्यक्रम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित हुआ. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव की अध्यक्षता में प्रथम संवाद सत्र आयोजित हुआ जिसमें डॉ. हरीसिंह विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना काल में हम सभी को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने का काम करना पड़ा जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार नहीं थे. कोरोना काल में हमें इस बात पर विचार करने को विवश होना पड़ा कि हमें पाठ्यक्रमों को इस तरह बनाना पड़ेगा जिससे इस तरह की किसी भी परिस्थिति में हम विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने में कोई भी कठिनाई न हो. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के अनुसार समन्वित पाठ्यक्रम बनाना होगा. हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रमों में भारतीय संस्कृति के तत्त्वों का समावेश करते हुए समाजोपयोगी पाठ्यक्रम बनाने होंगे. डिग्री देने के साथ-साथ हमें यह कोशिश करनी होगी कि विद्यार्थी ऐसे पाठ्यक्रम को पढ़कर रोजगार भी पा सकें. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रमों को बनाने और उनके क्रियान्वयन के लिए एक यूनीवर्सल संरचना और प्रारूप तैयार किये जाने की बात कही जिसमें क्रेडिट ट्रांसफर जैसी लचीली व्यवस्था भी शामिल हो. उन्होंने कहा कि कौशल आधारित और मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के स्वयं के प्रयासों  से शुरू किये जा सकते हैं. कोविड महामारी जैसे अनुभवों के बाद विश्वविद्यालयों को आपदा प्रबंधन से जुड़े हुए पाठ्यक्रम संचालित करने की तरफ बढ़ना चाहिए. स्थानीय समुदाय और वृहत्तर स्तर पर समाज के हितों को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम को बनाया जाना चाहिए जिससे विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक भूमिका भी निभा सके. इस अवसर पर देश के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और शिक्षाविद् उपस्थित थे. 
 
Share:

डॉ गौर विवि : ★ प्रो. त्रिवेदी गौर जयन्ती समारोह के समन्वयक बनाए गये ★ प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य नियुक्त ★ पीजी और पीएचडी छात्रों के लिए हॉस्टल प्रवेश फॉर्म जारी


डॉ गौर विवि :
★ प्रो. त्रिवेदी गौर जयन्ती समारोह के समन्वयक बनाए गये
★ प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य नियुक्त

★ पीजी और पीएचडी छात्रों के लिए हॉस्टल प्रवेश फॉर्म जारी

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के हॉस्टल में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि प्रथम चरण में दिनांक 25 अक्टूबर से पीजी और पीएचडी के छात्र विश्वविद्यालय आ सकेंगे और उनकी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी भी किये गये हैं. हॉस्टल में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए गूगल फॉर्म जारी कर दिए गये हैं जिसकी लिंक और अन्य सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं.    
 

प्रो. त्रिवेदी गौर जयन्ती समारोह के समन्वयक बनाए गये  

 डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर की जयन्ती समारोह के आयोजन हेतु भूगर्भ विज्ञान के प्रो. आर. के त्रिवेदी को चैयरमैन बनाया गया है. गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 26 नवंबर को डॉक्टर हरीसिंह गौर की जयन्ती मनाई जाती है और इस अवसर पर कई कार्यक्रमों के आयोजन किये जाते हैं. 
 
प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य नियुक्त

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के दर्शन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर अम्बिकादत्त शर्मा को विश्वविद्यालय कार्यपरिषद का सदस्य नामित किया गया है. प्रो. शर्मा वर्तमान में दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष, मानविकी और समाजविज्ञान संकाय के अधिष्ठाता और विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता हैं. वे भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आइसीपीआर) के गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी हैं. हाल ही में उन्हें आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा आचार्य शंकर की अद्वैत सभ्यता दर्शन पर शोध-अध्ययन के लिए आचार्य शंकर फेलोशिप प्रदान की गई है

Share:

लोकायुक्‍त पुलिस ने बीआरसी को 6 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार ★ जनपद शिक्षा केंद के लेखापाल से मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्‍त पुलिस ने बीआरसी को 6 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार
★ जनपद शिक्षा केंद के लेखापाल से मांगी थी रिश्वत


जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, लोकायुक्त की टीम ने विकास स्त्रोत समन्वयक ठाकुर प्रसाद पटेल को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीआरसी ठाकुर प्रसाद पटेल आफिस के एकाउटेंट से ही रिश्वत ले रहा था। 
कार्यालय में विभिन्न मदों के बिल का नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान तथा कारण बताओ नोटिस के निराकरण के एवज में ठाकुर प्रसाद पटेल फरियादी विक्रम सिंह से रिश्वत में मांग की थी। विक्रम ने लोकायुक्त पुलिस से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण जबलपुर के लेखापाल विक्रम की शिकायत पर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक BRC  ठाकुर प्रसाद पटेल को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की ट्रैप टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक आस्कर किंडो, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट, जीत सिंह आदि शामिल रहे।
Share:

भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह के कार्यालय में चोरी, दरवाजा तोड़कर घुसा चोर

भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह के कार्यालय में चोरी, दरवाजा तोड़कर घुसा चोर


सागर। मध्यप्रदेश के सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद सांसद राजबहादुर सिंह के गोपालगंज थाना क्षेत्र में काली तिगड्डा स्थित कार्यालय में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने त्रिशूल से सांसद कार्यालय के ताले तोड़े थे। वारदात सामने आने पर गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। सागर नगर में सांसद राजबहादुर सिंह के निज निवास से चंद कदम की दूरी पर चौराहे पर उनका कार्यालय बना हुआ है। गौर तलब यह है कि शहर का यह व्यस्तम इलाका है। लोगो की आवाजाही लगी रहती है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सांसद कार्यालय में ही घुस गए। 

गोपालगंज थाना क्षेत्र स्थित काली तिगड्डा पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह का कार्यालय है। सांसद कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाई । बदमाश अपने साथ त्रिशूललेकर पहुंचे। त्रिशूल की मदद से सांसद कार्यालय के ताले तोड़े । कार्यलय के अंदर रखी अलमारी को भी तोड़कर कीमती सामान तलाशा। लेकिन चोरों के हाथ कुछ नही लगा। वारदात सामने आने पर गोपालगांज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से आरोपी से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले है। कैमरे में एक संदिग्ध कैद हुआ है।जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि ताले तोड़कर अज्ञात आरोपी सांसद कार्यालय में चोरी के लिए घुसा था। हालांकि कार्यालय से कोई भी सामान नहीं गया है। सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस चोर का पता लगा रही है। 





Share:

बांग्लादेश निर्माण के 50 वर्ष पूरे, कांग्रेस ने किया योद्धाओं का सम्मान

बांग्लादेश निर्माण के 50 वर्ष पूरे,  कांग्रेस ने किया योद्धाओं का सम्मान

सागर।  बांग्लादेश निर्माण तथा पाकिस्तान पर विजय के 50 साल पूरे होने पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण द्वारा विजय दिवस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बांग्लादेश के निर्माण में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना के योगदान पर चर्चा कर 1971 के युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिकों का जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी तथा स्वदेश जैन ने सम्मान भी किया गया।
 कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी तथा स्वदेश जैन समेत आमंत्रित अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और इंदिरा जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर युद्ध में शामिल रहे सैन्य अधिकारियों और सैनिकों का सूत की माला से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश के निर्माण और पाकिस्तान पर जीत के 50 साल पूरे होने का समय प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा और देश के भीतर आज हालात बेहद चिंताजनक हैं। केंद्र में बैठी सत्ता की कमजोरी का फायदा चीन और पाक जैसे पड़ोसी देश उठाकर देश के सैनिकों और आम जनता के मनोबल पर लगातार चोट कर रहे हैं। 
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ राकेश शर्मा ने 1971 के युद्ध की परिस्थितियों और उसके बाद हासिल हुई जीत पर चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण करना और इस दुनिया की भूगोल को बदलने का काम सिर्फ इंदिरा जी जैसी ताकत ही कर सकती थी यही वजह है कि उनके धुर विरोधी भी उन्हें रणचंडी और दुर्गा के रूप में स्वीकार करने में गर्व महसूस करते हैं। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन ने कहा कि उनके लिए यह गौरव का क्षण है कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों का उन्हें सम्मान करने का अवसर मिला है। कार्यक्रम का संचालन आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन प्रदीप पांडे ने किया।
 
ये हुए सम्मानित 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युद्ध में शामिल रहे सैन्य अधिकारियों और सेनानियों कर्नल राम सिंह, मेजर एससी शर्मा ,सूबेदार मेजर पीएन सिंह ऑनरेरी कैप्टन मोहनलाल समुद्रे सैनिक सौदागर सिंह सैनिक बजरंग सिंह नायक हरिशंकर सूबेदार नायक राजेश कुमार बरार वारंट आफिसर आरपी मिश्रा लांस नायक देवकीनंदन कश्यप ईएमई नायक स्व बख्शीश सिंह कंग की पत्नी श्रीमती दलबीर कौर कंग  का जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व स्वदेश जैन ने  शाल श्रीफल पुष्पहार और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया।
कर्नल राम सिंह मेजर एससी शर्मा ऑनरेरी कैप्टन मोहनलाल समुद्रे नायक हरिशंकर मेजर पीएन सिंह वारंट आफिसर आरपी मिश्रा ने युद्ध के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे देश की सेनाएं किसी भी मुकाबले के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि स्व इंदिरा जी के समय देश ने जिस कूटनीति और विदेश नीति को अपनाया उसका ही परिणाम है कि आज हम विश्व के सामने महाशक्ति बने हुए हैं। 
 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांधीवादी नेता शुकदेव प्रसाद तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र रावत वरिष्ठ नेता भोलेश्वर तिवारी साहित्यकार टीआर त्रिपाठी रुद्र अनिल कोठारी, पूर्व विधायक सुनील जैन, महामंत्री भूपेंद्र सिंह मुहासा पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे विमल जैन राधाकृष्ण व्यास शौकत अली कुसुम सुरभि विजय साहू ऋषभ जैन गोवर्धन रैकवार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी महिला ब्रिगेड अध्यक्ष रजिया खान एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक शिवरानी कोरी दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित लीलाधर सूर्यवंशी पार्षद रूपनारायण तोता यादव भैयन पटेल महेश जाटव डॉ सीबी तिवारी डॉ दिनेश पटेरिया जतिन चौकसे गणेश पटेल अजय अहिरवार रामगोपाल यादव अमोल सिंह ठाकुर बलराम साहू विश्वनाथ चौबे नाथूराम चौधरी सुनील पावा धर्मेंद्र चौधरी अनिल दक्ष कल्लू पटेल प्रदीप जैन मनोज पवार राकेश सरवैया श्रीदास रैकवार प्रियंक तिवारी राहुल व्यास नितिन पचौरी आनंद हेला आदिल राइन विनोद कोरी साजिद राइन कुंजी लड़िया ताहिर खान पवन केसरवानी कुंदन जाट रूपम उमाहिया रोहित मांडले बंटी कोरी जीशान खान अमित चौरसिया शुभम कुशवाहा रोहित सिंघई तरुण कोरी गौरव घोषी दीपेंद्र सकवार अंकित ठाकुर हरिश्चंद्र सोनवार शुभम उपाध्याय सुधीर जैन वीरु चौधरी रवि केसरी अनिल तिवारी गोपीलाल यादव चमन अंसारी सुधीर तिवारी अभिषेक तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी वर्ग की उपस्थिति रही।                          
              
             
                 
Share:

मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न, दिनेश भाई पटेल बने नए अध्यक्ष

मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न, दिनेश भाई पटेल बने नए अध्यक्ष


सागर। मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन होटल दीपाली में संपन्न हुआ। अधिवेशन में  मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ के नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें दिनेश भाई प्रदेश के अध्यक्ष चुने गये। अधिवेशन में टिम्बर व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके निराकरण हेतु चर्चा की गई।संगठन का प्रधान कार्यालय अगले दो वर्ष के लिए सागर मैं स्थापित किया गया । जो पूरे प्रदेश में व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेगा।  सागर के दिनेश भाई पटेल मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए ।  इस मौके पर दिनेश भाई  ने अपनी कार्यकारणी घोषित की।
उन्होंने टिंबर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि टिंबर व्यापार पर आज शासन द्वारा लगातार टैक्स मैं वृद्धि की जा रही है। यह हमारी बड़ी समस्या है। लकड़ी लाने ले जाने से लेकर हर स्तर पर कई गुणा टेक्स लिया जा रहा है। वही सरकारी डिपो से लकड़ी के वजन में ज्यादा अंतर आ रहा है। जो वजन बताया जाता है उससे कही कम लकड़ी निकलती। शासन स्तर पर समस्याएं रखी है। 



नव नियुक्त अध्यक्ष दिनेश भाई ने बताया कि 
प्रांतीय अधिवेशन में सागर छतरपुर जबलपुर हरदा विदिशा सहित कई जिलों के टिंबर व्यापारी शामिल  हुए है। संगठन हमारे चारों झोन  इंदौर ,जबलपुर, सागर और नर्मदा झोन के सभी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन शासन स्तर तक अपनी बात पहुंचाएगा । दस हजार से अधिक व्यापारी इससे जुड़े है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ की नई प्रदेश कार्यकारिणी



अधिवेशन में मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित हुई ।जिसमे अध्यक्ष श्री दिनेश भाई पटेल सागर ,महामंत्री श्री विजय भूषण वर्मा सागर कोषाध्यक्ष श्री हीराबाई पटेल सागर
उपाध्यक्ष श्री बदर आलम भोपाल
उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे सागर
मंत्री उदय गुप्ता छतरपुर ,मंत्री श्री महेश राय सागर ,जोनल अध्यक्ष श्री रवि लाल पटेल हरदा ,जोनल सचिव श्री महेंद्र पटेल हरदा कार्यकारिणी सदस्य श्री राजकुमार कोरी सागर ,श्री सुरेंद्र चावला विदिशा
श्री ईश्वर भाई पटेल सागर ,श्री पंकज चंदूमल सागर श्री नरेंद्र पाल सिंह अजमानी सागर श्री शिवकुमार भीमसरिया सागर बनाए गये । 
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 
★ पण्डित अनिल पांडेय 

जय श्री राम। मैं अनिल पांडे आपका अपना ज्योतिषी एवं एस्ट्रो साइंटिस्ट आपके सामने आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हो रहा हूं। यह राशिफल 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के अश्वनी शुक्ल पक्ष के त्रयोदशी से कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तक का है। इस सप्ताह पूर्व में बक्री ग्रह बुध और गुरु मार्गी हो जाएंगे जिसके कारण इनके प्रभाव में परिवर्तन आएगा। राशिफल बनाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। आपसे एक बार पुनः अनुरोध है कि हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से यह बताने का कष्ट करें यह राशिफल आप कि भविष्य  पर कितना सही उतर रहा है। एक बात मैं और बता दूं कि बगैर परिश्रम के भाग्य का कोई महत्व नहीं है।
आइए  अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मेष राशि के जातक जो विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ है । कार्यालय में उनके मान-सम्मान में निरंतर वृद्धि होगी । उनका दबदबा अपने अधीनस्थों पर पर लगातार  बना रहेगा । आपके खर्चे में कमी आएगी । 22 तारीख के बाद गुप्त शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी । आपका और आपके जीवनसाथी के बीच में  संबंधों में थोड़ी खटास आएगी। व्यापार ठीक ठाक चलेगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख के दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख अत्यंत शुभ और लाभदायक है ।आपको अपने बहुत सारे कार्य इसी अवधि में करने की योजना बनाना चाहिए । 18 और 19 तारीख को आपके कार्य कम सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप रिस्क वाले कार्य 18 और 19 अक्टूबर को न करें। आपकी चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें एवं मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार जाप करना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

बृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के समस्त शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं मगर इसके लिए उनको थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा । आपके संतान को कोई बड़ा कार्य मिल सकता है । आपको आपकी संतान का सहयोग प्राप्त होगा। अविवाहित जातकों के लिए इस बात की पूरी संभावना है कि शादी के नए प्रस्ताव आए । प्रेम संबंध भी प्रारंभ हो सकते हैं । भाग्य एकाएक इस सप्ताह आपका साथ देगा । लोहा और जमीन के नीचे के कार्यों से धन प्राप्ति का योग है । अगर आप यह कार्य कर रहे हैं तो आपको धन प्राप्त हो सकता है ।आपको या आपके जीवन साथी को कष्ट होने की संभावना है । आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह सामान्य आपके लिए सामान्य रहेगा। इस सप्ताह 23 और 24 तारीख आपके   लिए उत्तम है। 21 और 22 को  कुछ ही कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। आपको चाहिए क्या आप इस सकता काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

यह सप्ताह आपके लिए फलदायक है । आपकी ख्याति लोगों के बीच में तेजी से  फैलेगी । शत्रु बनेंगे। ईमानदारी से आप कार्य करेंगे तो आप सफल रहेंगे। आपको चाहिए कि आप अपना पूरा कार्य ईमानदारी से कार्यालय के अंदर करें। भाग्य इस सप्ताह आपका थोड़ा बहुत साथ देगा। बच्चों को कष्ट हो सकता है । कृपया उनका ध्यान रखें । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । खर्चे बढ़ने का योग है। आपके लिए अट्ठारह 19 और 20 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है। इस समयावधि में आपके कार्य सफल होने की संभावना ज्यादा है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को बुधवार को हरा चारा खिलाएं। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातक जो अभी अविवाहित हैं उनके लिए शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध बनेंगे । आपको अपने जीवन साथी से लाभ प्राप्त होगा । व्यापार में उन्नति का योग है । जनता में आप की लोकप्रियता में कमी आयेगी । कार्यालय में आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी । आपको जो कुछ प्राप्त होगा वह आपके परिश्रम से ही आपको प्राप्त होगा । भाग्य से कुछ भी प्राप्त करने की उम्मीद ना करें । इस सप्ताह आपके लिए 20 के दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख अत्यंत उत्तम और लाभदायक है । आप द्वारा 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख में किए गए कार्य सफल होंगे । यह पूरा सप्ताह ही आपके लिए सफलता का सप्ताह है । आपको चाहिए कि आप अपने पेंडिंग कार्य इस सप्ताह निपटा लें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव को प्रातः काल तांबे के पात्र में चावल और लालपुष्प  डालकर जल अर्पण करें । आपके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह व्यापार में लाभ होगा और धन की प्राप्ति होगी । उनके पराक्रम में थोड़ी कमी आएगी । भाई बहनों से इस सप्ताह आपको सहयोग नहीं प्राप्त हो पाएगा ‌। जनता में आपकी प्रसिद्धि में कमी आएगी । गुप्त शत्रु पैदा होंगे । कार्यालय में आप का दबदबा  पूर्व के अनुसार ही रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख से श्रेष्ठ है । अट्ठारह 19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए।। इस सप्ताह आपसे जलने वालों की संख्या में वृद्धि होगी । माता पिता जी से संबंध सामान्य रहेंगे । आपको अपना  आचरण संयमित एवं ठीक-ठाक रखना चाहिए । इस सप्ताह आपको मित्रों से लाभ होने की संभावना कम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव की पूजा करें और शनिवार का व्रत  रहे। इस सप्ताह आपके लिए रविवार का दिन उत्तम है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा । व्यापार में लाभ होने की संभावना है। आपको नया व्यापार इस समय नहीं प्रारंभ करना चाहिए । आपके पराक्रम में कमी आएगी । आपको अपने परिश्रम पर हीं विश्वास करना पड़ेगा ।भाग्य से आपको कोई उम्मीद नहीं है । आप की शिक्षा दीक्षा उत्तम चलेगी । संतान आपका साथ देगी । आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । इस सप्ताह अट्ठारह 19 और 20 तारीख की दोपहर तक का समय आपके लिए उचित और फलदाई है । 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान महादेव का अभिषेक करें। इस सप्ताह आपके लिए बुधवार का दिन उत्तम है ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

तुला राशि के जातक जो कि जनप्रतिनिधि भी हैं उनका जनता में मान सम्मान बढ़ेगा । आपका कैरियर सामान्य गति से चलेगा । आपकी कुंडली के गोचर में गुरु नीच भंग राजयोग बना रहा है । इसके कारण समाज में आपके मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । कार्यालय में भी आपकी इज्जत बढ़ेगी । अगर आपका प्रमोशन ड्यू है तो वह भी हो सकता है । आपके घर में कोई खुशी की खबर जैसे शादी मकान का खरीदा जाना वाहन का खरीदा जाना  आदि हो सकता है , जिसके कारण आप के खर्चे में वृद्धि हो गी। आपके लिए 20 के दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख उत्तम है । 18 19 और 20 के  दोपहर तक आपको संभल कर रहना चाहिए । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । जिसके लिए आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए  कि आप इस सप्ताह सूर्य भगवान की संतुष्टि के हेतु उनका जाप किसी अच्छे ब्राह्मण से कराएं। इस सप्ताह आपके लिए शुक्रवार का दिन श्रेष्ठ है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के पराक्रम में अति वृद्धि होगी। भाई बहनों से अच्छा सहयोग मिलेगा । आपका की संतान से थोड़ा विवाद हो सकता है। छात्रों की पढ़ाई थोड़ी कमजोर चलेगी। आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। वृश्चिक राशि के जातकों के शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं । प्रेम संबंध भी अच्छे चलेंगे। व्यापार में उन्नति का योग है। धन भरपूर मात्रा में आएगा। इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख अति उत्तम है। 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को आप रिस्क वाले कार्य न करें । कार्यालय में अपने अधिकारी से आप को थोड़ा सावधान रहना चाहिए । आप अपने शत्रुओं को इस सप्ताह थोड़े परिश्रम से ही समाप्त कर सकते हो। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों का व्यवसाय इस सप्ताह बहुत अच्छा चलेगा कार्यालय में उनको प्रतिष्ठा मिलेगी । धन प्राप्ति का भी योग है । आपको  एकाएक धन की प्राप्ति होगी। जनता में भी आप का प्रभुत्व बढ़ेगा। पेट में पीड़ा होने की संभावना है। इस सप्ताह आपके लिए 18 19 और 20 के दोपहर तक का समय श्रेष्ठ है। 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए। यह महीना आपके लिए काफी भागदौड़ का रहेगा। आपको इस सप्ताह अपने कार्य क्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए क्या आप प्रतिदिन चीटियों आटा डालें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। सट्टा का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन इस सप्ताह  सुखमय रहेगा । परिवार जनों का  सहयोग मिलेगा । कार्यालय में अधिकारियों का आपको सहयोग कम मिलेगा परंतु कार्यालय में आप अन्य लोगों से अच्छी स्थिति में रहेंगे। नीच का गुरु आपको नीच भंग राजयोग के कारण हर जगह सफलता दिलाएगा । आपकी संतान इस सप्ताह काफी सुखी  रहेगी । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा प्रेम संबंध बनाने के लिए अच्छा समय है भाग्य आपका इस सप्ताह बहुत अच्छा साथ देगा आपको अपने सभी पेंडिंग कार्य को इस सप्ताह निपटाने का प्रयास करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख अत्यंत शुभ और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप समय का सदुपयोग करें और लाभ प्राप्त करें । इस सप्ताह आपको सूर्य देव की आराधना करना चाहिए । सूर्य देव को प्रातः काल विधिवत जल अर्पण करना चाहिए । इस सप्ताह आपको स्वयं या किसी अच्छे ब्राह्मण से श्री देव को प्रसन्न करने के लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करवाना चाहिए। आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गुरु और सूर्य दोनों ग्रह नीच के है ।परंतु यह दोनों ग्रह नीच भंग राजयोग बना रहे हैं। इसके कारण आपको इस सप्ताह कई सफलताएं मिलेंगी। भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । कचहरी के कार्यों में आप सफल रहेंगे । जनप्रतिनिधियों को जनता में सम्मान मिलेगा । कार्यालय में काम करने वालों के सभी कार्य हो जाएंगे । व्यापार में उन्नति होगी । कैरियर की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा  ऊंचा नीचा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 अक्टूबर लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। गुरु और सूर्य दोनों आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह नीच भंग राजयोग बना रहे हैं । जिसके कारण आपको कई प्रकार की सफलताएं मिलेंगी । आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा । धन प्राप्ति योग भी है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपको अपने संतान का सहयोग मिलेगा । आपके भाई बहन भी आपका सहयोग करेंगे । जिन जातकों की अभी शादी नहीं हुई है उनके लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं । प्रेम संबंध बनेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 18 19 और 20 की दोपहर तक का समय अत्यंत शुभ और लाभदायक है । यह पूरा सप्ताह ही आपके लिए लाभदायक रहेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । इस सप्ताह आपका शुभ दिन सोमवार और मंगलवार है।
साथियों इस सप्ताह गुरु और सूर्य अपनी नीच के स्थान पर हैं । जिसके कारण इनके प्रभाव में काफी अंतर आएगा । गुरु ग्रह हर राशि के साथ में नीच भंग राजयोग बना रहा है । इस नीच भंग राजयोग के कारण गुरु अपने प्रभाव के क्षेत्र में सभी राशि वालों को अच्छे परिणाम देगा। सूर्य ग्रह बृष, सिंह ,वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि के जातकों  के गोचर में नीच भंग राजयोग बना रहा है और यह इन राशियों के जातकों को अच्छे परिणाम देगा ।
आपसे मेरा अनुरोध है कि आप इस राशिफल के बारे में अपने कमेंट करें । इसे शेयर करें और लोगों को सब्सक्राइब करने हेतु प्रेरित करें । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शकों को वे अपना आशीर्वाद निरंतर प्रदान करती रहें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive