बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ओबीसी के समस्त संगठनों सहित चयनित शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित ★ ओबीसी के 27 फीसदी के मान से होगी भर्ती: मंत्री भूपेंद्र सिंह

ओबीसी के समस्त संगठनों सहित चयनित शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित
★ ओबीसी के 27 फीसदी के मान से होगी भर्ती: मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल।  पिछड़ा वर्ग के चयनित शिक्षकों के 5 विषयों में होल्ड 13% के विरोध में तथा शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में कई गई धांधली तथा ओबीसी की जातिगत जनगणना के तथा ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के मुद्दे पर  गांधी भवन में महापंचायत का आयोजन किया गया ।मध्य प्रदेश शासन की ओर से कैविनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंच से चयनित शिक्षकों को संवंधित करते हुए स्पष्ट कहा कि ओबीसी के 6 विषयो में  होल्ड किए गए 13% पदों की नियुक्ति के सम्वन्ध में मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर शीघ्र नियुक्ति करने का प्रयास किया जाएगा  तथा आगे से मध्यप्रदेश राज्य में ओबीसी को 27% के मान से समस्त भर्तीया की जाएगी । पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  जेपी धनोपिया ने कहा अब तक ओबीसी को जो भी आरक्षण दिया गया है उसे कांग्रेस पार्टी द्वारा ही दिया गया है भाजापा ने ओबीसी को कभी भी कोई आरक्षण नही दिया तथा चुनाव पूर्व किए गए वायदे को श्री कामनलनाथ जी ने ओबीसी को 27% आरक्षण का कानून बनाकर पूर्ण किया गया है भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी ओबीसी के आरक्षण को लागू करने पूरी ताकत से हर स्तर पर  मदद करेगी ।कार्यकृम का संचालन अदिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने किया मुख्य  संयोजक  महेंद्र सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर , पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री जेपी धनोपिया, प्रकाश सिंह धाकड़, केपी कुरमवंशी, पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल तथा चयनित शिक्षक संघ की ओर से  भारत यादव, विद्या विशेन, श्रीमती शरद, मीना  आदि ने संबोधित किया गया तथा कार्यकृम में प्रदेश के चयनित शिक्षण , जातीय संगठनों के प्रमुख तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए सभी ने एकजुटता से संघर्ष करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनायक शाह एड. उदय साहू कार्यकृम में प्रमुख संगठनों में पिछड़ा वर्ग अधिकार मोर्चा,ओबीसी एडवीकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि संगठन प्रमुखों ने भाग लिया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive