बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जन्मभूमि का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकतेः भूपेन्द्र सिंह★ बांदरी में गौरव दिवस का आयोजन*★प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव के आनंदमयी भजनों से सजा बांदरी, भव्य आतिशबाजी हुई

जन्मभूमि का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकतेः भूपेन्द्र सिंह
★ बांदरी में गौरव दिवस का आयोजन*
★प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव के आनंदमयी भजनों से सजा बांदरी, भव्य आतिशबाजी हुई

बांदरी। बांदरी नगर का गौरव दिवस मेरे लिए संकल्प का दिवस है। आज मैं ये संकल्प लेता हूँ कि बांदरी में सभी गरीब परिवारों का खुद का पक्का मकान होगा, यहां के हर घर में नल की टोंटी से पानी पहुंचेगा, यहां का एक भी खेत ऐसा नहीं होगा जो सिंचाई योजना से न जुड़ा हो, यहां कोई भी भूखा नहीं सोएगा, हर युवा को रोजगार मिलेगा और पूरे क्षेत्र का चहुँमुखी विकास होगा। यह संकल्प नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां बांदरी के गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए लिया है।समारोह नगर परिषद के गौरवशाली व्यक्तिवों के सम्मान, भव्य आतिशबाजी और राजस्थान से आईं प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव के आनंदमयी भजनों से सजा था।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बांदरी का गौरव दिवस आज हम इसलिए मना रहे हैं क्योंकि हर किसी का एक इतिहास होता है। हम अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह, बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं। पर बांदरी जो हमारी जन्मभूमि है, जिस बांदरी में हमने जन्म लिया, जिस बांदरी में हम पले बढ़े, वह बांदरी हमारे लिए गौरव है। इसलिए यह बांदरी गौरव दिवस आज मनाने का निर्णय लिया गया।
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी जो जन्मभूमि होती है वो हमारा गौरव होता है, दुनिया में आदमी कहीं पर भी चला जाए पर जन्मभूमि का कर्ज कभी हम चुका नहीं सकते। इसलिए इस गौरव दिवस का मतलब ये है कि हमारे क्षेत्र के ऐसे वरिष्ठ जिन्होंने अपने जीवन में परिश्रम करके आज बांदरी शहर का एक नया स्वरूप प्रदान किया है। इसलिए बांदरी में गौरव दिवस हर वर्ष मनाया जाएगा क्योंकि ये हमारी जन्मभूमि है। श्री सिंह ने कहा कि हम बांदरी को हरा भरा बनाएंगे और वृक्ष लगाने का काम करेंगें। 


बांदरी गौरव दिवस समारोह के मंच से मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगर परिषद के गौरवशाली व्यक्तित्वों को शाल श्रीफल और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया। इन गौरवशाली सम्मानितों में तुलसीराम लोधी आगासिर्स, हीरा सिंह बांदरी, राजाराम सिंह बांदरी, राम सिंह बमनोरा, पं. धनप्रसाद तिवारी बांदरी, रतिराम यादव आगासिर्स, हल्काई जी सादपुर, अमर सिंह आगासिर्स, रूप सिंह ठाकुर बांदरी, रूप सिंह लोधी बांदरी, राधेश्याम जी आगासिर्स, खूब सिंह जी आगासिर्स, धन सिंह जी बांदरी, बहादुर सिंह बांदरी, सीताराम जी बांदरी, नंदराम
 कुशवाहा सादपुर, दशरथ कुशवाहा सादपुर, दिलीप सिंह बांदरी, पूर्व सरपंच बांदरी यादव जी, रमेश अहिरवार बांदरी, निर्भय अहिरवार बांदरी, प्रीतम सिंह जी, दयाराम सेन पिथौली, कीरत सिंह परासरी, हरीसिंह पिथौली, रामप्रसाद आदिवासी अटाटीला, जालम सिंह अटाटीला, रामकिशन अहिरवार बांदरी, केशरी सिंह लोधी पिथौली, बालमुकुंद सेन बांदरी, राजू सिंह परासरी, अजुद्दी कुशवाहा पिठोरिया, जनक सिंह पहरगुंवा, बिहारी विश्वकर्मा पहरगुवां, हुकुम सिंह नेतना, गुमानचंद अहिरवार बांदरी, राजेन्द्र सिंह इमलिया, राजेन्द्र सिंह इमलिया, नारायण यादव बांदरी, हीरा सिंह लोधी बांदरी, बहादुर खान बांदरी, ललता आठिया जी, मुन्नालाल जी पूर्व नगर अध्यक्ष बांदरी, भीकम सिंह राजपूत, परासरी, श्रीराम रिछारिया बांदरी, बीएल तिवारी बांदरी, फूल सिंह ठाकुर बांदरी, गंगाराम यादव मूड़री, डीआर रोहित, बालमुकुंद साहू ललोई एवं मेधावी छात्र सुश्री श्रृद्धा शुक्ला, हेमराज सिंह, सरिता यादव, सुश्री रीना साहू, सुश्री शिखा यादव, सुश्री मोहनी जोशी शामिल रहे।


Share:

SAGAR : दो गांवों में जातीय संघर्ष की स्थिति कलेक्टर और एसपी पहुंचे इन गांवो में★ ग्रामवासी अपने घरों में निश्चिंत होकर रहे, प्रशासन उनके साथ : कलेक्टर ★अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई होगी स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में : पुलिस अधीक्षक

 
SAGAR : दो गांवों में जातीय संघर्ष की स्थिति  कलेक्टर और  एसपी पहुंचे इन गांवो में
★ ग्रामवासी अपने घरों में निश्चिंत होकर रहे, प्रशासन उनके साथ : कलेक्टर 

★अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई होगी स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में : 
पुलिस अधीक्षक 


सागर । सागर जिले के बीना क्षेत्र के गांव दौलतपुर और कंजिया में लोधी और यादव समाज के बीच उपजे विवाद को निपटाने और हालातों का जायजा लेने कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक जिले के  बीना विकासखण्ड के दौलतपुर ग्राम पहुचे। उन्होंने  गत रात्रि में हुई आगजनी के घटनास्थल पर पहुंचे । जहां उन्होंने घटना की जानकारी ग्राम वासियों से ली । 



कलेक्टर श्री दीपक आर्य  ने  ग्रामवासियों से कहा कि वे अपने ग्राम में अपने घरों में रहे, डरने की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने दौलतपुर ग्राम के   लोधी परिवारों से घटना के सम्बंध में  चर्चा भी की ।
कलेक्टर श्री आर्य ने मौके पर मौजूद वन विभाग के रेंजर बीट गार्ड से जमीन संबंधी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मौके पर ही  अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री शैलेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि रविवार को ही पूरी जमीन का सीमांकन कराया जाए। सीमांकन कराने के पश्चात संपूर्ण प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत करें।


पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा ।उन्होंने बताया कि दौलतपुर ग्राम में स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है । ग्राम में पुलिस बल तैनात कराया गया है, जो  लगातार ग्राम में पेट्रोलिंग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने समस्त ग्रामवासियों  को समझाइश देते हुए शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की  उल्लेखनीय हैं कि गत रात्रि  दौलतपुर 
ग्राम में लोधी परिवारों के खेत पर पड़े प्लास्टिक के पाइपों में  अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई थी।


कलेक्टर ,एसपी ने बीना के कंजिया चौकी में लगाई चौपाल
अधिकारीद्वय ने यादव- लोधी समाज के लोगों से चर्चा की


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने  बीना विकासखंड के ग्राम कंजिया पहुंचकर ग्राम पुलिस चौकी में चौपाल लगाकर कंजिया एवं दौलतपुर  ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और उन्हें समझाइश दी ।कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने लोधी एवं यादव परिवारों के सदस्यों से  विस्तृत चर्चा की  । दोनों समाज के लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है । जिला प्रशासन एवं पुलिस उनके साथ है।

Share:

आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट के गेस्ट RJ बनेंगें अभय रजक


आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट  के  गेस्ट RJ बनेंगें अभय रजक

सागर। बीएससी नर्सिंग के छात्र अभय रजक आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट को  रविवार शाम 7.30 बजे होस्ट करेंगें। अभय रजक को आकाशवाणी पर गेस्ट RJ बनने का मौक़ा एक टैलेंट हंट के माध्यम से मिला है। आकाशवाणी द्वारा पूरे देश भर में आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत टैलेंट हंट का आयोजन करके कॉलेज और विश्वविद्यालयों से युवा प्रतिभाओं को अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर दिया जा रहा है।

इसी क्रम में गत दिनों ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज में टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था, जिसमे अभय रजक को ये मौक़ा मिला।
कार्यक्रम में अभय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर अपनी बात रखने के साथ साथ आज़ादी के महान वीर वीरांगनाओं को भी याद किया जाएगा और इसके साथ ही वो अपने पसंद के गाने भी श्रोताओं को सुनवाएंगें।


 कार्यक्रम की अवधि 7.30 से 8.00 रात्रि तक रहेगी और ये कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम को सागर आकाशवाणी 102.6 Mhz के साथ साथ न्यूज़ ऑन एयर एप पर भी सुना जा सकता है।
Share:

SAGAR : तपिस की पढाई के लिए तपस्या★ दोनो हाथ नही है ,मुह से पकड़ता है पेन ,लिखता है फटाफट★ कक्षा सातवी की परीक्षा दे रहा दिव्यांग तपिस बनना चाहता टीचर

SAGAR : तपिस की पढाई के लिए  तपस्या

★ दोनो हाथ नही है ,मुह से पकड़ता है पेन ,लिखता है फटाफट

★ कक्षा सातवी की परीक्षा दे रहा दिव्यांग तपिस बनना चाहता टीचर

● आदेश अग्निहोत्री, रहली

सागर। यदि मन मे कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो असम्भव को भी सम्भव बनाया जा सकता है।आत्मबल,चाहत और लगन के दम पर एक दिव्यांग बच्चे ने न मुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है।दोनों हाथ नही होने के वाद भी दिव्यांग छात्र मुंह से कलम पकड़ कर फटाफट लिखता है।प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर दिव्यांग छात्र साबित कर दिया है कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है।

पढ़े एबीपी न्यूज़ पर

 

जी हां हम बात कर रहे है एमपी के  सागर जिले के रहली के ग्राम सलैया के रहने वाले छात्र तपिस घोषी की। 12 साल के तपिस के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं है फिर भी उसने पढ़ने की ऐसी ललक है कि उसने मुँह में पेन फंसा कर लिखना सीख लिया। वह आम लोगो की तरह लिखने पढ़ने में माहिर है।  तपिस सातवी कक्षा का छात्र है ।जो गढ़ाकोटा के दिव्यांग छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है। तपिस इस समय शासकीय प्राथमिक शाला छिरारी में परीक्षा दे रहे है और  हाथों से दिव्यांग होने के कारण वह मुंह में पेन फंसाकर परीक्षा में पेपर हल करता है।

छात्र तपिस ने बताया कि उसके जन्म से ही उसके दोनों हाथ नहीं है और शिक्षकों ने मुंह से लिखना सिखाया है। पढ़ाई के प्रति जुनून रखने वाला शिक्षक बनना चाहता है ताकि वो अपने जैसे दिव्यांग बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके और उनका भविष्य बेहतर बना सके। 

★ तपिस घोषी


ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत



                ★ शिक्षिका दुर्गा  गोवा

छिरारी स्कूल की शाला प्रभारी श्रीमती दुर्गा गोवा ने बताया कि तपिस जन्म से विकलांग है एवं छिरारी के समीपस्थ ग्राम सलैया का रहने वाला है चूँकि दिव्यांग बच्चों को पास के स्कूल में परीक्षा देने का नियम है इस कारण हमारे स्कूल में परीक्षा देने आया है।




Share:

SAGAR : नकाबपोश बदमाशो ने घर मे घुसकर की लाखो की लूट,★ पुलिस चौकी के सामने हुई घटना, MPEB की रिटायर्ड महिला के साथ हुईघटना

SAGAR : नकाबपोश बदमाशो ने घर मे घुसकर की लाखो की लूट,
★ पुलिस चौकी के सामने हुई घटना, MPEB की  रिटायर्ड महिला के साथ हुई
घटना

सागर।  सागर शहर में पुलिस सहायता केंद्र के सामने रात में घर मे घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशो ने लूट को अंजाम दिया। आज तड़के तीन बजे  हुई वारदात में बदमाश  एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी के घर 5 से 7 लाख रुपये के कीमती गहनों और  रुपयों  लूट ले गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैली है। खबर लगते ही मौके पर एसपी सहित पुलिस बल पहुचा। 



सागर  के गोपालगंज थाना अंतर्गत शनिचरी चौकी के पास चंद कदम दूरी पर एमपीईबी की रिटायर्ड कर्मचारी शमीम बानो अपने घर पर अकेली रहती थीं।  देर रात तीन बजे इनको अपने घर मे कुछ आहट सुनाई दी तो देखा के तीन से पाँच लोग घर में घुसे हुये है। जब इन शमीम बानो ने विरोध किया तो इन लुटरों ने इनके साथ मारपीट की ओर अपने साथ कीमतीआभूषण और नगदी अपने साथ ले गये   जंहा इस लूट की वारदात होने पर पुलिस की गश्त पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए क्योंकि रात तीन बजे वो भी शनिचरी पुलिस चौकी से चंद कदम रात लुटेरे एक रिटायर्ड महिला के साथ मारपीट और उसके कीमती आभूषण और नगद रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं।


घटना की गंभीरता देख खुद सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक घटना स्थल पर पहुच कर बारीकी से जाँच की।  पुलिस अधीक्षक से पूछा गया कि पुलिस चौकी के चंद कदम हुई घटना को किस प्रकार देखते हैं तो कहा की ये घटना वाकई गंभीर है इस चौकी के नाक के नीचे ग्घटना घटी ।इस घटना पर ठोस कदम उठाएंगे । पुलिस अधीक्षक ने बताया की सीसीटीवी कैमरे और क्लू मिले हैं तो पुलिस जल्द ही इस लूट के लुटेरों को पकड़ने में कामयाब होगी ।


ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

खुरई विधानसभा क्षेत्र की पांच आदिवासी बस्तियों में सामुदायिक भवनों के लिए 50 लाख रूपये राशि आवंटित

खुरई विधानसभा क्षेत्र की पांच आदिवासी बस्तियों में सामुदायिक भवनों के लिए 50 लाख रूपये राशि आवंटित

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अनुशंसा पर खुरई व मालथौन विकासखंडों की अनुसूचित जनजाति बाहुल्य वाली 5 बस्तियों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की राशि का आवंटन हुआ है। मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य आयुक्त कार्यालय द्वारा 21 अप्रैल को सागर कलेक्टर को प्रेषित किए गये पत्र के अनुसार पांच सामुदायिक भवनों में प्रत्येक की निर्माण लागत दस-दस लाख रुपए के मान से कुल 50 लाख रूपए आवंटित किए गये हैं ।




     जनजातीय कार्य आयुक्त के पत्र अनुसार जिन सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु राशि आवंटित की गई है उनमें खुरई विकासखंड के बसिया गौड़, मालथौन विकासखंड के खैरा, ग्राम इमलिया खुर्द, ग्राम समसपुर तथा मालथौन की आदिवासी बस्ती के लिए सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। यह आवंटन राशि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जारी की गई है और इसमें मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास एवं विद्युतीकरण योजना नियम 2018 में दिए गये निर्देशों का पालन किया जाएगा। 


 मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखते हुए उनकी बसाहटों में यथोचित जनसुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से ये सामुदायिक भवन निर्मित किए जा रहे हैं। हमारे संसाधनों पर  जनजातीय समुदायों का अग्रणी अधिकार है और उन्हें विकासयात्रा में सदैव प्राथमिकता दी जाएगी। हमारे जनजातीय समुदायों के समग्र विकास के लिए यही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की परिकल्पना है जिसे खुरई विधानसभा क्षेत्र में सभी शासकीय योजनाओं में मूर्त रूप दिया जा रहा है।


Share:

23 अप्रैल को मनेगा बांदरी गौरव दिवस★ भव्य समारोह व साँस्कृतिक संध्या का आयोजन, गायिका आशा वैष्णव की होगी प्रस्तुति

23 अप्रैल को मनेगा बांदरी गौरव दिवस

★ भव्य समारोह व साँस्कृतिक संध्या का आयोजन, गायिका आशा वैष्णव की होगी प्रस्तुति

★ मंत्री भूपेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे

सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर पंचायत अंतर्गत बांदरी नगर 23 अप्रैल, 2022 की संध्या 6 बजे से अपना प्रथम गौरव दिवस भव्य समारोह के साथ मनाएगा। बांदरी नगरवासी अपने लोकप्रिय नेता मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भव्य आतिषबाजी के साथ अपने नगर का गौरव दिवस मनाएंगे। 



मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी गौरव दिवस पर समस्त नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सांस्कृतिक संध्या में सम्मिलित होने का आव्हान किया है। मंत्री श्री सिंह का कहना है कि चाहे वह नगर हो अथवा ग्राम हमारी मातृभूमि सिर्फ एक भूभाग नहीं है बल्कि एक जीवंत इकाई है जिससे मिले पंचतत्व हमारी देह की कोशिकाओं व अस्थिमज्जा में समाहित हैं। जिस तरह से माता के दूध का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता उसी प्रकार हमारे अस्तित्व को पोषित करने वाली मातृभूमि का ऋण भी चुकाया नहीं जा सकता। अतः हमें वर्ष में एक बार अपनी मातृभूमि का गौरव दिवस मना कर उसका गौरवगान व आराधना करना चाहिए। 


     उन्होंने कहा कि बांदरी को नगर परिषद बना कर हम सभी ने जिस ऊंचाई को छुआ है उस विकास यात्रा को हम अपनी पूरे श्रम व लगन से निरंतर जारी रखते हुए शीर्ष तक ले जाएंगे और बांदरी को एक सशक्त आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों से परिपूर्ण शहर बनाएंगे। गौरव दिवस समारोह में सभी नगरवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं एवं विस्तार के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक★ सांसद राजबहादुर सिंह ने रखे सुझाव

सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं एवं विस्तार के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक

★ सांसद राजबहादुर सिंह ने रखे सुझाव

सागर ।  सागर रेलवे गेस्ट हाउस में सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा की गई आवश्यक मांग एवं सुझाव के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है । 

बैठक में मुख्य रूप से सागर सांसद राजबहादुर सिंह, संजय विश्वास, डीआरएम जबलपुर, जे.पी. सिंह, सीनियर डीएन, गौरव मिश्रा, सीनियर डीएन भोपाल,कलेक्टर दीपक आर्य,नरेंद्रजी सागर स्टेशन मास्टर, दीपक दुबे, अशोक परिहार, अवधेश परिहार सहित रेलवे के कमर्शियल, सीपीआई एवं टेलीफोन विभाग से संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे ।



प्रगति समन्वय बैठक में मुख्य रूप से सांसद सिंह द्वारा संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं और विस्तार के संबंध में उठाऐ गए मुद्दे रेलवे स्टेशनों का विस्तार, नवीन निर्माण, मेमू ट्रेन, ट्रेनों के स्टॉपेज, ओवरब्रिज निर्माण, विद्युतीकरण, स्टेशन पहुंच जर्जर मार्गों का संधारण एवं साधारण टिकट पर पुनः यात्री सुविधा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभाग द्वारा किये गये निराकरण पर विशेष परिचर्चा हुई । 
Share:

बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में डॉ गौर पर परिचर्चा ★ डॉ गौर विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता हुई सम्मानित

बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में डॉ गौर पर परिचर्चा 

★ डॉ गौर विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता हुई सम्मानित


सागर। बनारस हिन्दू विश्विद्यालय गौर परिवार और मालवीय मूल्य अनुसीलन केंद्र के तत्वावधान में डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय के संस्थापक डॉ सर् हरीसिंह गौर को नमन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता में अपने उदबोधन में कहा कि सागर और बनारस दोनों ही विश्विद्यालयो का विशाल
स्वरूप है। इनकी जड़ें भी उतनी ही गहरी हैं। आपने कहा कि वे डॉ गौर म्यूज़ियम और गौर चेयर के लिये प्रयासरत है ताकि डॉ गौर के विचारों को जन जन तक पहुँचाया जा सके। आपने डॉ गौर के संविधान निर्माण में योगदान की भी चर्चा की। अपने कहा कि सागर विश्विद्यालय के पूर्व छात्र सागर से दूर रहकर भी डॉ गौर को अपने दिलों में बसाये है। यह बहुत ही अनुपम बात हैं।
अध्यक्षता केंद्र के समन्वयक प्रो आशाराम त्रिपाठी ने करते हुए कहा कि शिक्षा जगत के इतिहास में महामना मदन मोहन मालवीय और डॉ गौर ऐसी विभूतिया थी जिनके प्रयासों से आजादी के पूर्व भारत मे विश्विद्यालय स्थापित हुए।  



कार्यक्रम संयोजक डॉ संजीव सराफ ने डा गौर को भारत रत्न दिलाने की मुहिम में सबसे सहयोग की अपील की। परिचर्चा में प्रो सुशांत श्रीवास्तव, प्रो धर्मेंद्र मिश्र, डॉ विवेकानंद जैन, डॉ चंदा बैन, कुलसचिव डॉ संतोष सहगोरा, डॉ रामकुमार दांगी, प्रो नीरज खरे, ने अपने विचार रखे। स्वागत भाषण प्रो ए पी सिंह के दिया। इस अवसर पर प्रो संजय श्रीवास्तव, प्रो हेमंत मालवीय डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ सुरेंद्र जैन भदैनी, डॉ विवेकानंद तिवारी, डॉ मनीष मीना, डॉ दुर्गेश सिंह,अभय चौरसिया, संयुक्तकुलसचिव डॉ अजय कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ वी एस विद्यार्थी, डॉ रमेश निर्मेश, डॉ सुमिल तिवारी, डॉ रमेश लाल, डॉ धर्मजंग, डॉ राजीव वर्मा, अरविंद कुमार, छोटे लाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को गौर परिवार द्वारा  शाल, श्रीफल, मोमेंटो, और डॉ मालवीय पर पुस्तक लेकर सम्मानित किया गया।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

SAGAR : पंचायतों को विगत 10 वर्षों में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें : कलेक्टर

SAGAR : पंचायतों को विगत 10 वर्षों में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें : कलेक्टर

सागर 22 अपै्रल 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदाय किये गये टेंकरों के संबंध में निर्देष दिए है। उन्होंने निर्देष दिए हैं कि आपके क्षेत्रांतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायतों को विभिन्न योजनाओं के तहत टेंकर प्रदाय किये गये है जो कि छोटी-छोटी कमियों के कारण अनुपयोगी हो गये है । वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का मौसम चल रहा है जिस कारण विगत सप्ताह से सागर जिले का पारा 42-43 डिग्री सेंल्सियस के आस पास पहुंच रहा है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति में कमी आ रही है ।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत


उन्होंने निर्देष दिए हैं कि समस्त पंचायतों को विगत 10 वर्षो में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें तथा उन्हें उपयोग हेतु तैयार करावें। जिससे पेयजल आपूर्ति व अन्य स्थिति निर्मित होने पर उनका उपयोग जनहित में कराया जा सकें ।
Share:

Archive